Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

आवारगी हमारी - Aawargi Hamari (Talat Aziz, Yeh Nazdeekiyan)

$
0
0
Movie/Album: ये नज़दीकियाँ (1982)
Music By: रघुनाथ सेठ
Lyrics By: विनोद पांडे
Performed By: तलत अज़ीज़

आवारगी हमारी प्यारी सी थी कभी जो
वही आज हमको रुलाने लगी है
जो भरती थी दिल में तरंगे हमेशा
वही आज जी को जलाने लगी है
आवारगी हमारी...

न कोई ग़म न गिला, न कोई शुबह के निशाँ
पायी थी हर खुशी हर सुकूँ हमको था
नग़मे थे, बहारों के तरन्नुम हर कहीं
फिर भी क्यों हम भटका किये
ये तू ही बता, आवारगी, आवारगी
आवारगी हमारी...

खामोशियाँ हैं हर तरफ़, तन्हाईयाँ हैं हर तरफ़
यादों के भँवर से अब कैसे निकलें
साथी न रहा कोई न कोई हमसफ़र
ज़िंदगी के सफ़े पर लिखने को
है अब तो बस आवारगी, आवारगी
आवारगी हमारी...

बहुत खूबसूरत गज़ल - Bahut Khoobsurat Ghazal (Kumar Sanu, Shikari)

$
0
0
Movie/Album: शिकारी (2000)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू

बहुत खूबसूरत ग़ज़ल लिख रहा हूँ
तुम्हें देख कर आजकल लिख रहा हूँ
बहुत खूबसूरत ग़ज़ल...

मिले कब कहाँ, कितने लम्हें गुज़ारे
मैं गिन-गिन के वो सारे पल लिख रहा हूँ
बहुत खूबसूरत गज़ल...

तुम्हारे जवाँ खूबसूरत बदन को
तराशा हुआ एक महल लिख रहा हूँ
बहुत खूबसूरत गज़ल...

ना पूछो मेरी बेक़रारी का आलम
मैं रातों को करवट बदल लिख रहा हूँ
बहुत खूबसूरत गज़ल...

ऐ ज़िन्दगी हुई कहाँ भूल - Aye Zindagi Hui Kahan Bhool (Kishore Kumar, Anuradha Paudwal, Naamumkin)

$
0
0
Movie/Album: नामुमकिन (1988)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: अनजान
Performed By: किशोर कुमार, अनुराधा पौडवाल

ऐ ज़िंदगी हुई कहाँ भूल, जिसकी हमें मिली ये सज़ा
कहाँ से कहाँ लाई तू हमें, हमसे है क्यूँ इतनी ख़फ़ा
ऐ ज़िंदगी...

कहाँ गए दिन वो सुहाने, कहाँ खोया प्यार हमारा
कहाँ उड़ी क्या चिंगारी, जल गया वो सुख सारा
हो अपना कहीं कोई नहीं, ला के कहाँ हमें मारा
(हो अपना कहीं कोई नहीं, दिल ने यहाँ सब हारा)
ऐ ज़िंदगी हुई कहाँ भूल...

बीते जो दिल पे हमारे, जा के कहाँ किसको सुनाएँ
छलके जो आँखों से दिल के, आँसू ये किसको दिखाएँ
हो कौन सुने दिल का ये ग़म, दुश्मन है जग सारा
ऐ ज़िन्दगी हुई कहाँ भूल...

जाएँ तो हम कहाँ जाएँ, सूझे न कोई किनारा
भर गया जी यहाँ जी के, छोड़ दे पीछा हमारा
हो तेरी क़सम दुनिया में हम, आएँगे ना दोबारा
ऐ ज़िन्दगी हुई कहाँ भूल...

ऐ ज़िंदगी क्या हैं तेरे खेल, तेरे सिवा किसको पता
किस मोड़ पे क्या दे हमें, किस मोड़ पे छीन ले क्या

भेजा है इक गुलाब - Bheja Hai Ik Gulaab (Kumar Sanu, Asha Bhosle, Shikari)

$
0
0
Movie/Album: शिकारी (2000)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: मदन पाल
Performed By: कुमार सानू, आशा भोंसले

भेजा है इक गुलाब, किसी ने किताब में
जी चाहता है भेज दूँ मैं, दिल जवाब में
भेजा है इक गुलाब...

महका हुआ है सुबह-ओ-तलक हाँ तन बदन मेरा
हो कल रात आप मिल गए थे मुझको ख़्वाब में
भेजा है इक गुलाब...

ढलने लगी है ज़िन्दगी उसके ही रंग में
ऐसी कशिश ना देखी कभी किसी गुलाब में
भेजा है इक गुलाब...

धड़का है दिल तो इसमें नहीं हाँ आपका कसूर
हो अरमाँ मचल ही जाते हैं अक्सर शबाब में
भेजा है इक गुलाब...

गूँजा रे चंदन - Gunja Re Chandan (Suresh Wadkar, Hemlata, Nadiya Ke Paar)

$
0
0
Movie/Album: नदिया के पार (1982)
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: रविन्द्र जैन
Performed By: सुरेश वाडकर, हेमलता

गूँजा रे, चन्दन चन्दन चन्दन
हम दोनों में दोनों खो गए
देखो एक दूसरे के हो गए
राम जाने वो घड़ी कब आएगी
जब होगा हमार गठबँधन
गूँजा रे...

हो सोना नदी के पानी हिलोर मारे
प्रीत मनवा मा हमरे जोर मारे
है ऐसन कइसन होई गवा रे, राम जाने
राम जाने वो घड़ी...

तेरे सपनों में डूबी रहे आँखें
तेरी खुशबू से महक रही साँसें
रंग तेरे पाँव का लग के मेरे पाँव में
कहे दिन काटेंगे रँगों की छाँव में
हो, बूढ़े बरगद की माटी को सीस धर ले
दीपा सत्ती को सौ-सौ परनाम कर ले
ओ देगी आसीस तो जल्दी बियाहेगी, राम जाने
राम जाने वो घड़ी...

एक दौर वो भी - Ek Daur Woh Bhi (Anuradha Paudwal, Yeh Nazdeekiyan)

$
0
0
Movie/Album: ये नज़दीकियाँ (1982)
Music By: रघुनाथ सेठ
Lyrics By: जे पी दीक्षित
Performed By: अनुराधा पौडवाल

एक दौर वो भी था
एक दौर ये भी है
एक दौर वो भी...

एक दौर वो भी था
हम जो कह न पाते थे, आप वो भी सुनते थे
काँटों को परे करके, एक फूल चुनते थे
एक ख़्वाब बुनते थे
एक दौर वो भी था

एक दौर ये भी है
जो भी कहना सुनना है, ख़ुद से कहते सुनते हैं
फूल हो कि काँटे हों, अपने आप ही चुनते हैं
जितने सपने टूटे हैं, उतने सपने बुनते हैं
एक दौर ये भी है
ये भी है, ये भी है

एक दौर वो भी था
हम जहाँ भी जाते थे, साथ-साथ जाते थे
साथ लड़खड़ाते थे
साथ लड़खड़ाते तो, हम सँभल भी जाते थे
हम सँभल भी जाते थे
एक दौर वो भी था

एक दौर ये भी है
अब जहाँ भी जाते हैं, पूछते हैं रस्ते भी
क्यों अकेले फिरते हो
इस तरह सँभलना क्या, लगता है के गिरते हो
लगता है के गिरते हो
एक दौर ये भी है
एक दौर ये भी है
ये भी है, ये भी है

एक दौर वो भी था, जब बहुत थी नज़दीकी
एक दौर ये भी है, जब है उतनी ही दूरी
किसको दोष दे कोई, वक़्त की ये मजबूरी
रात बाक़ी है लेकिन, नींद हो चुकी पूरी
एक दौर वो भी था...

मेरे संग संग आया - Mere Sang Sang Aaya (Kishore Kumar, Rajput)

$
0
0
Movie/Album: राजपूत (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

अकेला गया था मैं हाँ मैं
न आया अकेला
मेरे संग-संग संग-संग संग
आया तेरी यादों का मेला
अकेला गया था...

तेरी गली से मैं जब निकला
सब कुछ देखा बदला बदला
जैसा अब है, ऐसा कब था
ये मौसम अलबेला
मेरे संग-संग आया...

जी करता है वापस जाऊँ
जाकर तुझको साथ ले आऊँ
मैं यादों के इस मेले में
कैसे रहूँ अकेला
मेरे संग-संग आया...

Sad
अकेला गया था मैं हाँ मैं
और आया भी अकेला
कहीं पीछे छूटा तेरी
यादों का मेला
अकेला गया था...

जब भी जी चाहे - Jab Bhi Jee Chahe (Lata Mangeshkar, Daag)

$
0
0
Movie/Album: दाग (1973)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: लता मंगेशकर

जब भी जी चाहे, नई दुनिया बसा लेते हैं लोग
एक चेहरे पे कई चेहरे, लगा लेते हैं लोग
जब भी जी चाहे...

याद रहता है किसे गुज़रे ज़माने का चलन
सर्द पड़ जाती है चाहत, हार जाती है लगन
अब मुहब्बत भी है क्या, इक तिजारत के सिवा
हम ही नादाँ थे जो ओढ़ा बीती यादों का कफ़न
वर्ना जीने के लिए सब कुछ भुला लेते हैं लोग
एक चेहरे पे कई...

जाने वो क्या लोग थे, जिनको वफ़ा का पास था
दूसरे के दिल पे क्या गुज़रेगी ये एहसास था
अब हैं पत्थर के सनम, जिनको एहसास ना ग़म
वो ज़माना अब कहाँ, जो अहल-ए-दिल को रास था
अब तो मतलब के लिए नाम-ए-वफ़ा लेते हैं लोग
जब भी जी चाहे...

दिल की बात कहीं - Dil Ki Baat Kahin (Amit Kumar, Teri Kasam)

$
0
0
Movie/Album: तेरी कसम (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अमित कुमार

दिल की बात कहीं लब पे ना आ जाये
हँसते-हँसते आँख कहीं न भर आये
याद रहे, याद रहे, क्या
दिल की बात कहीं...

चेहरे पे चेहरा लगा लो, अपनी सूरत छुपा लो
कैसे दीवानों को कोई समझाये
दिल की बात कहीं...

जब हाल दिल का सुनाना, ये बात ना भूल जाना
अपने हैं ग़म लोग पराये
दिल की बात कहीं...

दिल में चुभे लाख काँटे, पतझड़ में भी फूल बाँटे
हमने बहारों के ही गीत गाये
दिल की बात कहीं...

दिल की ये आरज़ू - Dil Ki Ye Aarzoo (Mahendra Kapoor, Salma Agha, Nikaah)

$
0
0
Movie/Album: निकाह (1982)
Music By: रवि
Lyrics By: हसन कमाल
Performed By: महेंद्र कपूर, सलमा आग़ा

दिल की ये आरज़ू थी कोई दिलरुबा मिले
लो बन गया नसीब के तुम हमसे आ मिले
दिल की ये आरज़ू...

देखें हमें नसीब से अब, अपने क्या मिले
अब तक तो जो भी दोस्त मिले, बेवफ़ा मिले

आँखों को एक इशारे की ज़हमत तो दीजिये
कदमों में दिल बिछा दूँ इजाज़त तो दीजिये
ग़म को गले लगा लूँ जो ग़म आपका मिले
दिल की ये आरज़ू...

हमने उदासियों में गुज़ारी है ज़िन्दगी
लगता है डर फ़रेब-ए-वफ़ा से कभी-कभी
ऐसा न हो के ज़ख़्म कोई फिर नया मिले
अब तक तो जो...

कल तुम जुदा हुए थे जहाँ साथ छोड़ कर
हम आज तक खड़े हैं उसी दिल के मोड़ पर
हम को इस इन्तज़ार का कुछ तो सिला मिले
दिल की ये आरज़ू...

ये ज़मीं गा रही है - Ye Zameen Gaa Rahi Hai (Amit Kumar, Teri Kasam)

$
0
0
Movie/Album: तेरी कसम (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अमित कुमार

ये ज़मीं गा रही है, आसमाँ गा रहा है
साथ मेरे ये सारा जहां गा रहा है
ये ज़मीं गा रही है...

शोख कलियों के घूँघट सरकने लगे हैं
मस्त फूलों के दिल भी धड़कने लगे हैं
ये बहारों का दिलकश समा गा रहा है
साथ मेरे ये सारा...

झूमकर पर्बतों पे घटा छा रही है
प्यार की उम्र शायद करीब आ रही है
मेरा दिल प्यार की ये दास्ताँ गा रहा है
साथ मेरे ये सारा...

भूल कर राह कोई हसीं आ न जाए
इस जगह कोई परदा नशीं आ न जाए
इस जगह आज एक नौजवाँ गा रहा है
साथ मेरे ये सारा...

बड़ी देर से मेघा - Badi Der Se Megha (Asha Bhosle, Namkeen)

$
0
0
Movie/Album: नमकीन (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले

बड़ी देर से मेघा बरसा हो रामा
जली कितनी रतियाँ
बड़ी देर से मेघा...

इस पहलू झुलसी तो उस पहलू सोई
सारी रात सुलगी मैं आया न कोई
हाँ, बैठी रही रख के हथेली पे दो अँखियाँ
जली कितनी रतियाँ
बड़ी देर से मेघा...

थोड़ा सा तेज कभी थोड़ा सा हल्का
रोका ना जाये मुई अँखियों का टपका
जागी रही ले के हथेली पे भीगी लड़ियाँ
जली कितनी रतियाँ
बड़ी देर से मेघा...

हम जिस रस्ते पे चले - Hum Jis Raste Pe Chale (Lata Mangeshkar, Amit Kumar, Teri Kasam)

$
0
0
Movie/Album: तेरी कसम (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेश्कर, अमित कुमार

हम जिस रस्ते पे चले, उस रस्ते पे थी प्रीत खड़ी
प्रीत ने हमको पहना दी, अरमानों की हथकड़ी
तू जहाँ चले, मैं वहाँ चलूँ
तू जहाँ रुके, मैं वहाँ रुकूँ
हम जिस रस्ते पे चले...

हम अन्जाने इक दूजे की जान बने
पहले दो दिल थे अब सौ अरमान बने
अरे जान के देखो, हम कैसे अनजान बने
जाने कब दिल टकराए, जाने कब आँख से आँख लड़ी
प्रीत ने हमको...

मौसम है या प्यार का एक पैग़ाम है
इसीलिए ये प्यार बड़ा बदनाम है
भूल गए हम दुनिया किसका नाम है
याद रहेंगे हमें हमेशा ये दिन, ये रुत, ये घड़ी
प्रीत ने हमको...

देखो अभी सुबह थी, हो गई शाम अभी
दिल फिर तड़पा आया था, आराम अभी
अरे अपने दिल पर लिख लो मेरा नाम अभी
ओ छोटे से साजना, तू बातें करता है बड़ी
प्रीत ने हमको...

हमराही जब हो मस्ताना - Humraahi Jab Ho Mastana (Hema Sardesai, Udit Narayan, Pukar)

$
0
0
Movie/Album: पुकार (2000)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: हेमा सरदेसाई, उदित नारायण

हमराही जब हो मस्ताना
मौज में हो दिल दीवाना
फिर चलने वाले रुकते हैं कहाँ
ये ख़ुमार, ये नशा, जवाँ बेख़ुदी
अब ना कोई नगर, ना कोई गली
दिन वहाँ रात यहाँ
हमराही जब हो मस्ताना...

डगमग चलना शहरों में बाज़ारों में
महके-महके फिरना गुलज़ारों में
हम दिलवाले चंचल ऐसे तौबा
हलचल सी पड़ जाये दिलदारों में
इस मस्ती में सब चलता है
अब कोई क्या सोच रहा है
हम मतवाले क्या जाने
हमराही जब हो मस्ताना...

चढ़ती जवानी तेरी-मेरी
मिल जाने में काहे की है देरी
जोश में आ के चल निकले हैं हम यारा
होने दे धड़कन की हेरा-फेरी
प्यार की रस्में फिर सोचेंगे
ठीक है क्या और गलती क्या है
हम मतवाले क्या जाने
हमराही जब हो मस्ताना...

सुनता है मेरा ख़ुदा - Sunta Hai Mera Khuda (Kavita Krishnamurthy, Swarnalatha, Udit Narayan, Pukar)

$
0
0
Movie/Album: पुकार (2000)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति, स्वर्णलता, उदित नारायण

सुनता है मेरा ख़ुदा
दिल-ओ-जान से चाहूँ तुझको
यारा दिलरुबा
ये ज़िन्दगी तेरे लिए, तेरे लिए
और तू मेरे लिए दिल की सदा है
सुनता है मेरा ख़ुदा...

सजन सुन तू भी इतना, कि तू है मेरा सपना
तू ही तो है मेरी आरज़ू
सनम ये बातें कैसी, कहाँ मेरी किस्मत ऐसी
कि बन जाऊँ तेरी आरज़ू
कहो तो मैं तेरे आगे, कमर बीच गजरा बांधें
डोलूँ नशीली चाल से
अदा हाय ऐसी कातिल, सहेगा तो कैसे ये दिल
तरस खाओ मेरे हाल पे
सुनता है मेरा ख़ुदा...

ये गुल-बूटे भी दिल है, यहाँ काँटे सब गुल हैं
ये रास्ते हैं अपने प्यार के
कहूँगा पर मैं इतना, कदम देख कर ही रखना
कहीं कोई ठोकर ना लगे
जो मिल गए दो दिल ऐसे, जुदा ये फिर होंगे कैसे
हमारी कहानी है यही
मुझे भी अब क्या करना है, तुझी पे जीना-मरना है
के अब ज़िन्दगानी है यही
सुनता है मेरा ख़ुदा...

किस्मत से तुम हमको - Kismat Se Tum Humko (Anuradha Paudwal, Sonu Nigam, Pukar)

$
0
0
Movie/Album: पुकार (2000)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम

किस्मत से तुम हमको मिले हो
कैसे छोड़ेंगे, ये हाथ हम ना छोड़ेंगे
फिर से बनती तकदीरों को
अरमानों की ज़ंजीरों को, जानम अब ना तोड़ेंगे
किस्मत से तुम हमको...

क्या कहूँ कैसे, लगते हैं दिल पे, ज़ुल्फों के साये
कोई भूला राही जैसे मंज़िल पा जाये
या कोई दिल तूफ़ान का मारा
दर्द की लहरों में आवारा
कोई प्यारा प्यार का साहिल पा जाये
किस्मत से तुम हमको मिले हो
कैसे छोड़ेंगे, ये हाथ हम ना छोड़ेंगे
टुकड़े दिल के हम-तुम मिल के
फिर से जोड़ेंगे, ये शीशा फिर से जोड़ेंगे
फिर से बनती...

यूँ शर्माती, यूँ घबराती, ऐसे सिमटी-सिमटाई
ओ मेरे बालम, यूँ ही नहीं मैं, जाते-जाते लौट आई
वो प्रीत मेरी पहचानी तूने
मेरी कदर तो जानी तूने
अब दिल जागा, होश में चाहत अब आई
किस्मत से तुम...

दुपट्टे का पल्लू - Dupatte Ka Palloo (Richa Sharma, Tarkieb)

$
0
0
Movie/Album: तरकीब (2000)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: ऋचा शर्मा

जवानी का आलम बड़ा बेख़बर है
दुपट्टे का पल्लू किधर का किधर है
कहीं है चुनरिया, कहीं पे कमर है
वो थोड़ी इधर है, वो थोड़ी उधर है
अरे ये जिधर है, ज़माना उधर है
जवानी का आलम...

सुलगती ये साँसें, धड़कती जवानी
जिस भी ये छू ले, उसे कर दे पानी
ये कैसी कसक है, ये कैसी चुभन है
ये नयी उमर है, ये नयी लगन है
अरे ये जिधर है...

ये चंचल अदायें, नशीली निगाहें
खुले आम चोरी करे, दिल चुराए
लचकता बदन है, फिसलती कमर है
जवानी का आलम बड़ा बेखबर है
अरे ये जिधर है...

तन जले मन जलता रहे - Tan Jale Man Jalta Rahe (Dwijen Mukhopadhyay, Madhumati)

$
0
0
Movie/Album: मधुमती (1958)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: द्विजेन मुखोपाध्याय

तन जले मन जलता रहे
हाँ, खून पसीना ढलता रहे
जीवन का आरा चलता रहे
तन जले मन जलता रहे...

ओ हो ये है ज़िन्दगी प्यारे
काँटों में दिन गुजारे
फिर भी ना हारे
तन जले मन जलता रहे...

सुनो सैया कहानी कटी बन में
जवानी लट सुलझी बिखर गयी रे
उमरिया सारी यूँ ही गुज़र गयी रे
गोरी तुझको संभलना होगा
मेरे संग-संग चलना होगा
जाने कब तक जलना होगा
तन जले मन जलता रहे...

हम हाल-ए-दिल सुनायेंगे - Hum Haal-e-Dil Sunayenge (Mubarak Begum, Madhumati)

$
0
0
Movie/Album: मधुमती (1958 )
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुबारक बेगम

तुम्हारा दिल मेरे दिल के, बराबर हो नहीं सकता
वो शीशा हो नहीं सकता, ये पत्थर हो नहीं सकता

हम हाल-ए-दिल सुनायेंगे, सुनिये कि न सुनिये
सौ बार मुस्कुरायेंगे, सुनिये कि न सुनिये
हम हाल-ए-दिल सुनायेंगे...

रहेगा इश्क़ तेरा, ख़ाक़ में मिला के मुझे
हुए हैं इब्तदा मीरन के इंतहा के मुझे
हम हाल-ए-दिल सुनायेंगे...

अजब है आह मेरी, नाम दाग है मेरा
तमाम शहर जला दोगे, क्या जला के मुझे
हम हाल-ए-दिल सुनायेंगे...

चाहे पास हो चाहे दूर हो - Chahe Paas Ho Chahe Door Ho (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Samrat Chandragupta)

$
0
0
Movie/Album: सम्राट चन्द्रगुप्त (1958)
Music By: कल्याणजी वीरजी शाह
Lyrics By: भरत व्यास
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर

चाहे पास हो, चाहे दूर हो
मेरे सपनों की, तुम तस्वीर हो
चाहे पास हो, चाहे दूर हो
मेरे जीवन की, तुम तकदीर हो
चाहे पास हो...

ओ परदेसी भूल न जाना
हमने किया तुझे दिल नज़राना
दिल ये हमारा तुने न जाना
सीखा है हमने भी वादा निभाना
चाहे पास हो...

जब तक चमके चाँद सितारे
हम हैं तुम्हारे तुम हो हमारे
सागर की दो लहर पुकारे
मिल के रहेंगे दोनों किनारे
चाहे पास हो...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live


Latest Images