Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

रंगीले मोरे राजा - Rangeele More Raja (Lata Mangeshkar, Samrat Chandragupta)

$
0
0
Movie/Album: सम्राट चन्द्रगुप्त (1958)
Music By: कल्याणजी वीरजी शाह
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: लता मंगेशकर

रंगीले मोरे राजा, तू दिल में समा जा
फिर आये न आए समां
रंगीले मोरे राजा...

दम भर की ज़िंदगानी
उस पे भी कम जवानी
ले ले मज़े ज़िन्दगी के
कलियों को चूम ले, मस्ती में झूम ले
आने दे आये दरकों को
फिर आये न आए समां...

तीरों को छेड़ तू, मौजों से खेल तू
थोड़े से दिन हैं ख़ुशी के
बीतेगा जो पल, आये न वो कल
ऐसी बहारें फिर कहाँ
फिर आये न आए समां...

जा तोसे नहीं बोलूँ - Ja Tose Nahin Bolun (Lata Mangeshkar, Md.Rafi, Samrat Chandragupta)

$
0
0
Movie/Album: सम्राट चन्द्रगुप्त (1958)
Music By: कल्याणजी वीरजी शाह
Lyrics By: भरत व्यास
Performed By: लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी

जा तोसे नहीं बोलूँ, घूँघट नहीं खोलूँ
क्यों चोरी-चोरी मुझसे, यूँ नज़रें मिलाये
जा तोसे नही बोलूँ...

रूठों न यूँ अलबेली, हमने तो की अटखेली
क्यों गोरी-गोरी सूरत, घूँघट में छुपाये
जा तोसे नही बोलूँ...

तुम तो सजन मन के, चितचोर बड़े हो
मुँहज़ोर बड़े हो, जी कठोर बड़े हो
अजी तीर नज़र के जी, जिगर पार गये हैं
जीत गये तुम, और हम हार गये हैं
पकड़ो न मोरी बैयां, सैयां मैं पडूँ पैयाँ
क्यों चोरी चोरी मुझसे...

रूठने की अच्छी, ये रीत नहीं है
फेर लिया मुखड़ा, तो प्रीत नहीं है
अजी हमसे बनाओ ना पिया झूठी ये बातें
जान गये हम तेरी, नज़रों की ये घातें
नजरों की ये घातें, जी पिया झूठ ये बातें
मुड़-मुड़ के न यूँ ताको, घूँघट से न यूँ झाँको
क्यों गोरी-गोरी सूरत...

हम और तुम - Hum Aur Tum (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Daag)

$
0
0
Movie/Album: दाग (1973)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

हम और तुम, तुम और हम
ख़ुश हैं यूँ आज मिल के
जैसे किसी संगम पर, मिल जाए दो नदियाँ
तन्हाँ बहते-बहते
हम और तुम...

मुड़ के क्यूँ देखें, पीछे चाहे कुछ भी हो
चलते ही जाएँ, नई मंज़िलों को
रस्ते आसाँ हैं, नहीं आज हम दो
तू मेरी बाहों में, मैं तेरी बाहों में
लहराएँ राहों में, चलें झूमते
हम और तुम...

ज़ुल्फ़ों को खिलने दो, साँसों को घुलने दो
दिल से दिल तुलने दो
दीवाने हो जाएँ, कोहरे में खो जाएँ
मिल के यूँ सो जाएँ
जैसे किसी परबत पर, मिल जाएँ दो बादल
तन्हाँ उड़ते-उड़ते
हम और तुम...

देर लगी लेकिन - Der Lagi Lekin (Shankar Mahadevan, Zindagi Na Milegi Dobara)

$
0
0
Movie/Album: ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा (2011)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शंकर महादेवन

देर लगी लेकिन
मैंने अब है जीना सीख लिया
जैसे भी हो दिन
मैंने अब है जीना सीख लिया
अब मैंने
ये जाना है, खुशी है क्या, गम क्या
दोनों ही, दो पल की हैं रुतें
ना ये ठहरे ना रुके
ज़िन्दगी दो रंगों से बने
अब रूठे, अब मने
यही तो है, यही तो है, यहाँ

देर लगी लेकिन
मैंने अब है जीना सीख लिया
आँसुओं के बिन
मैंने अब है जीना सीख लिया
है कोई, जो ये मुझसे कह गया
ये कहाँ तू रह गया
ज़िन्दगी तो है जैसे कारवाँ
तू है तनहा कब यहाँ
सभी तो है, सभी तो है यहाँ

कोई सुनाए जो हँसती मुस्कुराती कहानी
कहता है दिल, मैं भी सुनूँ
आँसू में मोती हो, जो किसी की निशानी
कहता है दिल, मैं भी चुनूँ
बाहें दिल की हो बाहों में
चलता चलूँ  यूँ ही राहों में
बस यूँ ही, अब यहाँ, अब वहाँ
देर लगी लेकिन...

कैसे मुझे तुम मिल गयी - Kaise Mujhe Tum Mil Gayi (Benny Dayal, Shreya Ghoshal, Ghajini)

$
0
0
Movie/Album: गजनी (2008)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: बेनी दयाल, श्रेया घोषाल

कैसे मुझे तुम मिल गयी
किस्मत पे आये ना यकीं
उतर आई झील में
जैसे चाँद उतरता है कभी
हौले हौले, धीरे से

गुनगुनी धूप की तरह से
तरन्नुम में तुम
छू के मुझे गुज़री हो यूँ
देखूँ तुम्हें या मैं सुनूँ
तुम हो सुकूँ, तुम हो जुनूँ
क्यों पहले ना आई तुम
कैसे मुझे तुम मिल गयी
किस्मत पे आये ना यकीं

मैं तो ये सोचता था, के आजकल
उपरवाले को फ़ुर्सत नहीं
फिर भी तुम्हें बना के वो
मेरी नज़र में चढ़ गया
रुतबे में वो और बढ़ गया

बदले रास्ते झरने और नदी
बदले दीप की टिमटिम
छेड़े ज़िंदगी धुन कोई नयी
बदली बरखा की रिमझिम
बदलेंगी ऋतुयें अदा, पर मैं रहूँगी सदा
उसी तरह तेरी बाहों में बाहें डाल के
हर लम्हा, हर पल

ज़िन्दगी सितार हो गई
रिमझिम मल्हार हो गई
मुझे आता नहीं किस्मत पे अपनी यकीं
कैसे मुझको मिल गयी तुम

ऐ चाँद तेरी चांदनी - Aye Chaand Teri Chandni (Alka Yagnik, Sonu Nigam, Tera Jadoo Chal Gayaa)

$
0
0
Movie/Album: तेरा जादू चल गया (2000)
Music By: इस्माईल दरबार
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, सोनू निगम

ऐ चाँद तेरी चांदनी की कसम
मेरे पास भी एक चाँद है
तुझमें तो फिर भी दाग है
मेरा चाँद तो बेदाग़ है
तेरी दूरियों की कसम
मेरा चाँद मेरे पास है
ऐ चाँद तेरी...

किरणों से भरी सुबह हो
तारों से भरी शाम
मौजों में तेरा चेहरा
फूलों में तेरा नाम
मेरे महबूब सनम
तू मेरा एहसास है
ऐ चाँद तेरी...

तारीफ़ करो ना इतनी तुम
साँसें हैं रुकी जाती
आती है शर्म-सी मुझको
आँखें हैं झुकी जाती
मेरी धड़कनों में सनम
हर घड़ी तेरी प्यास है
ऐ चाँद तेरी...

मुझे प्यार करो - Mujhe Pyaar Karo (Alka Yagnik, Sonu Nigam, Tera Jadoo Chal Gayaa)

$
0
0
Movie/Album: तेरा जादू चल गया (2000)
Music By: इस्माईल दरबार
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, सोनू निगम

मैंने तो कहा सौ बार सनम
तुम भी तो कभी इज़हार करो
झूठा ही सही, झूठा ही सही, झूठा ही सही
मुझे प्यार करो, मुझे प्यार करो
मुझे प्यार प्यार प्यार करो

एक दर्द-सा दिल में रहता है
एक बार ये हालत होती है
मैंने तो सुना है दुनिया में
एक बार मोहब्बत होती है
मैंने तो तुम्हें अपना माना
तुम भी तो कभी इकरार करो
झूठा ही सही...

बेचैन किया तूने मुझको
दिन रात मैं आहें भरती हूँ
किसी और की ना चाहत मुझको
दिलबर मैं तुझपे मरती हूँ
मैंने तो हामी भर ली है
तुम चाहो तो इंकार करो
झूठा हो सही...

तेरा जादू चल गया - Tera Jadoo Chal Gayaa (Sonu Nigam, Chitra, Title Track)

$
0
0
Movie/Album: तेरा जादू चल गया (2000)
Music By: इस्माईल दरबार
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, चित्रा

ये चाहत, ये बेताबी
नाकाम नहीं है
अब मेरे बिना उनको भी
आराम नहीं है
सीने से ये दिल गया, दिल गया
सीने से ये दिल गया
तेरा जादू चल गया
तू मुझको मिल गया
सीने से ये दिल...

हमको अपने हाथों की
लकीरों में बसा लो
तुम ही नसीब अपना
अब हमको बना लो
हम तुम जुदा हो जायें
आसान नहीं है
सीने से ये दिल...

अब तुम मेरी बाहों में
निगाहों में रहोगे
तुम जान बन कर मेरी
साँसों में रहोगे
एक तेरे सिवा होंठों पे
कोई नाम नहीं है
सीने से ये दिल...

चोरी चोरी चुपके चुपके - Chori Chori Chupke Chupke (Babul Supriyo, Tera Jadoo Chal Gayaa)

$
0
0
Movie/Album: तेरा जादू चल गया (2000)
Music By: इस्माईल दरबार
Lyrics By: समीर
Performed By: बाबुल सुप्रियो

मैं सच कह रहा हूँ, जान-ए-जाना

चोरी-चोरी चुपके-चुपके
पहले ना ऐसे धड़कता था
ना कोई बेचैनी थी
ना तो ऐसे तड़पता था
तुझे देखा दिल मचल गया
तेरा जादू चल गया

तेरी निगाहें मस्तानी हैं
तेरी अदा भी क़ातिल है
सामने जब तू आ जाये
होश में रहना मुश्किल है
तेरे गोरे रंगों पे दीवाना फिसल गया
तेरा जादू चल गया...

जान-ए-तमन्ना महफ़िल महफ़िल
मैं तेरे नगमें गाता हूँ
प्रेम तराने गा-गा के
लोगों का दिल बहलाता हूँ
बस तेरे एक आ जाने से, आलम बदल गया
तेरा जादू चल गया...

वो इश्क़ का मतलब - Wo Ishq Ka Matlab (Shankar Mahadevan, Tera Jadoo Chal Gayaa)

$
0
0
Movie/Album: तेरा जादू चल गया (2000)
Music By: इस्माईल दरबार
Lyrics By: समीर
Performed By: शंकर महादेवन

कोई इश्क़ में पागल होता है
कोई इश्क़ में बनता है दीवाना
ये इश्क़ जूनून है चाहत है
मुश्किल है इसको समझाना

वो इश्क़ को मतलब समझेगा
यहाँ इश्क़ जिसे हो जायेगा
महसूस नहीं होने देगा
दिल चुपके से खो जायेगा
वो इश्क़ का मतलब...

ये इश्क़ तो ऐसा जादू है
जो किसी पे भी चल जाता है
कोई इश्क़ में सूली चढ़ता है
कोई ताजमहल बनवाता है
ये इश्क़ है झोंका खुशबू का
सबकी साँसें महकाएगा
वो इश्क़ का मतलब...

ना इश्क़ की कोई बोली है
ना इश्क़ की कोई भाषा है
ना पढ़ा किसी ने भी इसको
फिर भी ये सबको आता है
कैसे करते हैं इश्क़ यहाँ
ये इश्क़ को इश्क़ सिखाएगा
वो इश्क़ का मतलब...

मुत्तकोरी कव्वारीहड़ा - Muttukodi Kavaarihada (Asha Bhosle, Mehmood, Do Phool)

$
0
0
Movie/Album: दो फूल (1973)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: महमूद, आशा भोंसले

मुत्तकोरी कव्वारीहड़ा
मुत्तकोरी कव्वारीहड़ा
अय्यो रे, प्यार में जो ना करना चाहा
वो भी मुझे करना पड़ा
मुत्तकोरी कव्वारीहड़ा...

कहता था, चाहूँ तुझको जी से
तू तो घबराता है अभी से
गले लग जा रे, फिर दिखा दूँ
धरती ऊपर है, स्वर्ग नीचे
उई माँ, थोड़ा तो दुनिया से डर ले
यंडे कर ले, यंडे कर ले
ना माने, बेदर्दी अय्योड़ा
अय्योड़ा अय्यो अय्यो
मुत्तकोरी कव्वारीहड़ा...

कर देता है मुझे बेकल-कल-कल-कल
सीने से गिर के तेरा आँचल
डगमग चल के ना गिर पडूँ मैं
मतवाले, मुझको थाम के चल
सीना ताने, बाँहें खोले, ऐसे ये मस्तानी डोले
बोले, जैसे दारु का घडा
अय्यो अम्मा
मुत्तकोरी कव्वारीहड़ा...

एक रोज़ मैं - Ek Roz Main (Kishore Kumar, Bemisal)

$
0
0
Movie/Album: बेमिसाल (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

एक रोज़ मैं तड़प कर
इस दिल को थाम लूँगा
मेरे हसीन कातिल, मैं तेरा नाम लूँगा
हाँ तेरा नाम लूँगा, मैं तेरा नाम लूँगा
इक रोज़ मैं...

तुने मुझे जगाया, सोने ना दूँगा तुझको
हँसने ना दूँगा तुझको, रोने ना दूँगा तुझको
कोई पयाम दूँगा, कोई पयाम लूँगा
मेरे हसीन कातिल...

तेरी कसम ना कुछ भी तुझसे छुपाऊँगा मैं
हर बात अपने दिल की तुझको सुनाऊँगा मैं
लेकिन ज़ुबाँ के बदले, आँखों से काम लूँगा
मेरे हसीन कातिल...

हासिल ना होगी तुझको, ऐसे मेरी मोहब्बत
चाहत की यार तुझको, देनी पड़ेगी कीमत
सौदा ना मुफ़्त होगा, मैं दिल के दाम लूँगा
मेरे हसीन कातिल...

जब भी कोई कंगना - Jab Bhi Koi Kangna (Kishore Kumar, Shaukeen)

$
0
0
Movie/Album: शौकीन (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

जब भी कोई कंगना बोले, पायल छनक जाये
सोयी सोयी दिल की धड़कन, सुलग सुलग जाये
करूँ जतन लाख मगर मन, मचल मचल जाये
मचल मचल जाये
जब भी कोई कंगना...

छलक गये रंग जहाँ पर, उलझ गये नैना रे नैना
उलझ गये नैना
पाये नहीं मन बंजारा, कहीं भी ये चैना रे चैना
कहीं भी ये चैना
मेरे मन की प्यास अधूरी, मुझे भटकाए
जब भी कोई कंगना...

कली कली झूमे रे भँवरा, अगन पे जल जाये पतंगा
अगन पे जल जाये
चंदा को चकोर निहारे, इसी में सुख पाये रे पाये
इसी में सुख पाये
जीवन से ये रस का बंधन, तोड़ा नहीं जाये
जब भी कोई कंगना...

जब तक पूरे न हो - Jab Tak Poore Na Ho (Hemlata, Nadiya Ke Paar)

$
0
0
Movie/Album: नदिया के पार (1982)
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: रविन्द्र जैन
Performed By: हेमलता

बबुवा हो बबुवा, पहुना हो पहुना
जब तक पूरे ना हों फेरे सात
तब तक दुलहिन नहीं दुलहा की
रे तब तक बबुनी नहीं बबुवा की
ना, जब तक पूरे...

अबहीं तो बबुवा पहली भँवर पड़ी है
अबहीं तो पाहुना दिल्ली ही दूर बड़ी है
हो पहली भँवर पड़ी है, दिल्ली दूर बड़ी है
करनी होगी तपस्या सारी रात
जब तक पूरे ना हों फेरे सात
जब तक पूरे...

जैसे जैसे भँवर पड़े, मन अँगना को छोड़े
एक-एक भाँवर नाता अनजानों से जोड़े
मन घर अँगना को छोड़े, अनजानों से नाता जोड़े
सुख की बदरी आँसू की बरसात
जब तक पूरे ना हों...

सात फेरे धरो, बबुवा भरो, सात वचन भी
ऐसे कन्या कैसे अर्पण कर दे, तन भी मन भी
उठो उठो बबुनी देखो देखो ध्रुव तारा
ध्रुव तारे सा हो अमर सुहाग तिहारा
हो देखो देखो ध्रुव तारा, अमर सुहाग तिहारा
सातों फेरे सात जन्मों का साथ
जब तक पूरे ना हों...

कभी कभी बेज़ुबान - Kabhi Kabhi Bezubaan (Lata Mangeshkar, Johny I Love You)

$
0
0
Movie/Album: जॉनी आई लव यू (1982)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

कभी-कभी बेज़ुबान पर्वत बोलते हैं
पर्वतों के बोलने से दिल डोलते हैं
कभी-कभी बेज़ुबान...

सर से मेरे आँचल सरकता है ऐसे
हाथों में ये कंगन खनकता है ऐसे
सीने में मेरा दिल धड़कता है ऐसे
जैसे उड़ने को पंछी पर तोलते हैं
कभी-कभी बेज़ुबान...

अपने ख़यालों से मैं शरमा रही हूँ
मदहोश हूँ होश में नहीं आ रही हूँ
बैठी हूँ डोली में कहीं जा रही हूँ
रस्ते में मेरा घूँघट वो खोलते हैं
कभी-कभी बेज़ुबान...

होंठों पे आ जाएँ अगर दिल की बातें
कैसे छुपाए ये नज़र दिल की बातें
दिल में ही रहती हैं मगर दिल की बातें
लोग प्रेमियों के मन को टटोलते हैं
कभी-कभी बेज़ुबान...

हम हैं तो चाँद और तारे - Hum Hain To Chand Aur Taare (Mukesh, Main Nashe Mein Hoon)

$
0
0
Movie/Album: मैं नशे में हूँ (1959)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मुकेश

हम हैं तो चाँद और तारे
जहां के ये रंगीं नज़ारे
हाय रे हाय ओ दुनिया
हम तेरी नज़र में आवारे
हम हैं तो चाँद और तारे...

जीवन के ये लम्बे रस्ते
काटेंगे गाते हँसते
मिल जाएगी हमको मंज़िल
इक रोज़ तो चलते-चलते
अरमान जवान हैं हमारे
छूने को चले हैं सितारे
हाय रे हाय...
हम हैं तो चाँद और तारे...

एक जोश है अपने दिल में
घबराएँ न हम मुश्किल में
सीखा ही नहीं रुक जाना
बढ़ते ही चले महफ़िल में
करते हैं गगन से इशारे
बिजली पे क़दम हैं हमारे
हाय रे हाय...
हम हैं तो चाँद और तारे...

राहों में कोई जो आए
वो धूल बने रह जाएँ
ये मौज हमारे दिल की
अब जाने कहाँ ले जाए
हम प्यार के राजदुलारे
और हुस्न के दिल के सहारे
हाय रे हाय...

मेरी नींदों में तुम - Meri Neendon Mein Tum (Kishore Kumar, Shamshad Begum, Naya Andaz)

$
0
0
Movie/Album: नया अंदाज़ (1956)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: किशोर कुमार, शमशाद बेगम

मेरी नींदों में तुम, मेरे ख़्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम
मेरी नींदों में तुम...

मन की बीना की धुन, तू बालम आज सुन
मेरी नज़रों ने तुझको लिया आज चुन
मन की बीना की धुन...

मेरी दिल की लगी तू, मेरी ज़िंदगी तू
मेरी हर नज़र है तेरी दास्तां
मेरे दिल की बहारें, तुम्हीं को पुकारें
तुम्हीं से है आबाद मेरा जहां
तू मेरा नाज़ है, मेरा अंदाज़ है, दिल की आवाज़ है
मेरी नींदों में तुम...

दिल पे छायी खुशी है, लबों पर हँसी है
खिली है तेरे प्यार की चाँदनी
घूमती हैं निगाहें, नशा छा रहा है
के दिल गा रहा है तेरी रागिनी
होले होले सजन, मेरा कहता है मन, अब तो लागी लगन
मेरी नींदों में तुम...

तुम मेरे हो गये हो, तो ये चाँद तारे
ये सारे नज़ारे मेरे हो गये
दिल हुआ है दीवाना, समा है सुहाना
कहें क्या तेरे प्यार में खो गये
रात गाने लगी, गुनगुनाने लगी, नींद छाने लगी
मेरी नींदों में तुम...

लो चले हम बहके कदम - Lo Chale Hum Bahke Kadam (Asha Bhosle, Zimbo)

$
0
0
Movie/Album: ज़िम्बो (1958)
Music By: चित्रगुप्त श्रीवास्तव
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

लो चले हम बहके कदम आज खुशी से
हो गया हो गया, प्यार किसी से
लो चले हम...

हमने तो भूल के, देखा उधर
जादू सा कर गई, उनकी नज़र
आने लगा दिल, जाने लगा दिल
खो गए खो गए, हम तो अभी से
लो चले हम...

उल्फत के नाम की, खाकर कसम
चुपके से पी गए, आँखों से हम
प्यार में क्या है, कैसा नशा है
क्या कहें क्या कहें, हम ये किसी के
लो चले हम...

लहरा के ये समां, कहता है सुन
चाहत की साज़ पे, धड़कन की धुन
बन में खिला गुल, गाती है बुलबुल
ये समाँ, है जवाँ, दिल की लगी से
लो चले हम...

ये किया तुने कैसा जादू - Ye Kiya Toone Kaisa Jaadu (Asha Bhosle, Zimbo)

$
0
0
Movie/Album: ज़िम्बो (1958)
Music By: चित्रगुप्त श्रीवास्तव
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

ये किया तुने कैसा जादू
दिल पे नहीं है मुझे काबू
ये किया तुने कैसा जादू...

उड़ने लगा दिल मेरा, चाहत की हवाओं में
छाने लगी मस्ती सी, मतवाली घटाओं में
हम जो चले, फूल खिले, आयी अजब खुशबू
ये किया तुने कैसा जादू...

बढ़ने लगी थी हद से, कुछ प्यास निगाहों की
मिल ही गई जुल्फों से, मौजें तेरी बाहों की
आया मज़ा, एक नशा, छाने लगा हर सू
ये किया तुने कैसा जादू...

कहानियाँ सुनाती है - Kahaniya Sunaati Hai (Md.Rafi, Rajput)

$
0
0
Movie/Album: राजपूत (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मोहम्मद रफी

कहानियाँ सुनाती है
पवन आती जाती
एक था दीया, एक बाती
कहानियाँ सुनाती है...

बहुत दिनों की है ये बात, बड़ी सुहानी थी वो रात
दीया और बाती मिले, मिल के जले एक साथ
ये चाँद ये सितारे बने सारे बाराती
एक था दीया...

उठाई दोनों ने क़सम, जले बुझेंगे साथ हम
उन्हें ख़बर ना थी मगर, ख़ुशी के साथ भी है ग़म
मिलन के साथ-साथ ही जुदाई भी है आती
एक था दीया...

एक दिन गली गली, ऐसी कुछ हवा चली
आया एक झोंका, दे गया जो धोखा
ज्योत को चुरा के, ले गया उठा के
दिल दीये का बुझ गया, हो गयी बाती जुदा
हो गयी बाती जुदा
फिर भी उसने ये कहा, ज्योत को दी ये दुआ
तुझको कोई गम न हो, तुझको कोई गम न हो
रौशनी ये कम न हो, रौशनी ये कम न हो
तू किसी के घर जले, खुश रहे फूले फले
कहानियाँ सुनाती है...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images