Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

हे गंगा मैय्या - Hey Ganga Maiyya (Sonu Nigam, Bas Itna Sa Khwaab Hai)

$
0
0
Movie/Album: बस इतना सा ख्वाब है (2001)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: सोनू निगम

हे गंगा मैय्या
तू जाना हमें नाही रे
हे गंगा मैय्या

सारी धरती सारा अम्बर
गंगा जी के नाम
दिल में मेरे मेरे राम
सबको मेरा सलाम

चाँद मेरी रातों का सपना
सूरज दिन का यार
मेरा सफ़र या मेरा इरादा
हर सीमा के पार
एक ही रूप के नाम कई
राम कहो या श्याम
दिल में मेरे मेरे राम...

आगे मेरे सपनों का मेला
पीछे मेरे बहार
हरे-भरे पेड़ों के नीचे
हर मौसम मल्हार
मेरे ही सपनों की पूजा
मेरे सुबह-ओ-शाम
दिल में मेरे मेरे राम...

दूर भले हो मंज़िल मेरी
पास है लेकिन ख़्वाब
आने वाले कल की लगन में
हर पल है बेताब
रस्ता चाहे जैसा हो
चलना मेरा काम
दिल में मेरे मेरे राम...
बस इतना सा ख़्वाब है...

ये हवाएँ ज़ुल्फों में तेरी - Ye Hawaayein Zulfon Mein Teri (Alka Yagnik, Shaan, Bas Itna Sa Khwaab Hai)

$
0
0
Movie/Album: बस इतना सा ख्वाब है (2001)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: गोल्डी बहल
Performed By: अल्का याग्निक, शान

ये हवाएँ ज़ुल्फों में तेरी गुम हो जायें
चूमे निग़ाहों से चेहरा तेरा
होंठों से छू ले फिर दामन तेरा
अपनी पनाहों में तुझको भरे
मेरी आरज़ू को परेशाँ करे
ये हवाएँ ज़ुल्फों में तेरी...

छोड़ो भी अब दिल्लगी
ख़्वाबों की ये ज़िन्दगी
देखो मेरी आँखों में
चाहत की दीवानगी
महकी उमंगें, जागी तरंगें
दिल में मेरे
ये हवाएँ ज़ुल्फों में तेरी...

छू कर तुझको ही आई है
दिल पे जो लहराई है
चंचल नटखट ये हवा
खुशबू तेरी ही लायी है
रंगों के मेले, बाहों में खेले
संग-संग तेरे
ये हवाएँ ज़ुल्फों में तेरी...

कुछ ऐसा जहां हम बनाये - Kuch Aisa Jahaan Hum Banaye (Alka Yagnik, Shaan, Bas Itna Sa Khwaab Hai)

$
0
0
Movie/Album: बस इतना सा ख्वाब है (2001)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: गोल्डी बहल
Performed By: अल्का याग्निक, शान

कुछ ऐसा जहां हम बनाये
जहाँ पहला हो हर वो नज़ारा
पहला सावन का बादल
पहला लहराता आँचल
पहला भँवरा वो पागल
जहाँ पहला प्यार हो
कुछ ऐसा जहां...

पहली कली ने, पहली घटा से
क्या कहा है सुन ज़रा
बारिश की पहली बूँदें तुम
सूरज की पहली किरणें तुम
और मेरा पहला-पहला प्यार तुम
कुछ ऐसा जहां...

पहली तमन्ना, पहली वो ख्वाहिश
तू ही तू है जाँ मेरी
प्यार का पहला वादा तुम
आँखों का पहला सपना तुम
और ख़ुशी का पहला-पहला आँसू तुम
कुछ ऐसा जहां...

क्या हुआ कहो ना - Kya Hua Kaho Na (Alka Yagnik, Shaan, Bas Itna Sa Khwaab Hai)

$
0
0
Movie/Album: बस इतना सा ख्वाब है (2001)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: गोल्डी बहल
Performed By: अल्का याग्निक, शान

ये क्या हो गया है
ये क्यों हो गया
अब तक ये मेरा था
अब दिल खो गया
किसे कहूँ ना कहूँ, किसको पता
कैसे कहूँ ना कहूँ, ये तू ही बता
क्या हुआ कहो ना कहो
तुझे क्या हुआ मेरे यार
हमें बता कुछ ना छुपा
अब हमें बता मेरे यार

उसने पास आ के, कुछ भी ना कहा
फिर भी सुन सका मैं, हर वो दास्ताँ
क्या उसने भी वो सुन लिया
जो मैंने भी तो न कहा
उसके पास जा के, मुझको यूँ लगा
जैसे वो मेरा है, कब से जानूँ ना
क्या उसने भी कुछ ऐसा कहा
के तू मेरी है ओ जान-ए-जाँ
क्या हुआ कहो ना...

या वो एक परी है, या है मेरा ख़्वाब
पलकें बंद करके, देखूँ बार-बार
पहली बार मुझको ये क्या हो गया
हर पल अब मेरा ये उसका हो गया
क्या मैं करूँ ना करूँ मैं बेक़रार
रातें जागूँ ना सोऊँ, ना आये करार
प्यार हुआ तुझे तो प्यार हुआ
प्यार हुआ मेरे यार
ये क्या हो गया...

मेला दिलों का आता है - Mela Dilon Ka Aata Hai (Title Track)

$
0
0
Movie/Album: मेला (2000)
Music By: अनु मलिक, राजेश रोशन
Lyrics By: धर्मेश दर्शन, समीर
Performed By: अल्का याग्निक, जसपिंदर नरूला, रूप कुमार राठोड़, शंकर महादेवन, सोनू निगम, उदित नारायण, साधना सरगम, अभिजीत

मेला दिलों का - थीम
मेला दिलों का आता है
इक बार आ के चला जाता है
आते हैं मुसाफ़िर, जाते हैं मुसाफ़िर
जाना ही है उनको, क्यों आते है मुसाफ़िर
मेला दिलों का...

हँस ले गा ले, ये दिन ना मिलेंगे कल
थोड़ी खुशियाँ, हैं थोड़े से ये पल
एक बार चली गयी जो ये बहारें
लौट के ना आएँगी, गुज़री बहारें
मेला बहारों का आता है
इक बार आ के चला जाता है
आती हैं बहारें, जाती हैं बहारें
जाना ही है इनको, क्यों आती हैं बहारें
मेला दिलों का...

साजन मेरे, एक तुझ पे भरोसा है
इस भीड़ में, बस तू ही तो मेरा है
मौसम बदले, बदले ज़माना
वादा किया जो वादा निभाना
मेला वफाओं का आता है
इक बार आ के चला जाता है
हाथों की लकीरें, गायें ये तराना
मर के भी ये रिश्ता, हमको है निभाना
मेला दिलों का...

मेला दिलों का - सेलिब्रेशन
इस दुनिया में देश कई
देश कई में देश है एक
और उस देश का नाम है
भारत भारत भारत भारत भारत
हमारा भारत, तुम्हारा भारत
प्यारा भारत, प्यारा भारत

भारत देश में गाँव कई
गाँव कई में गाँव है एक
अपने गाँव के लोग हैं नेक
लोगों के सीने में रहता है दिल
और दिल कहता है कहता है
कहता है कहता है कहता है
कहता है दिल
क्या कहता है दिल राम जी

मेला दिलों का आता है
एक बार आ के चला जाता है
आते हैं मुसाफ़िर, जाते हैं मुसाफ़िर
जाना ही है सबको, क्यों आते हैं मुसाफ़िर
मेला दिलों का...

हँस ले गा ले, ये दिन ना मिलेंगे कल
थोड़ी खुशियाँ, हैं थोड़े से ये पल
एक बार चली गयी जो ये बहारें
लौट के ना आएँगी गुज़री बहारें
मेला बहारों का आता है
एक बार आ के चला जाता है
आती हैं बहारें, जाती हैं बहारें
जाना ही है उनको, क्यों आती हैं बहारें
मेला दिलों का...

सात अजूबे इस दुनिया में
आठवाँ है रूप तेरा रूपा
ओ रूपा ओ मेरी रूपा
मुझसे दूर तू न जाना मेरी रूपा
रूपा रूपा रूपा रूपा

आई रे जवानी, जैसे रुत तूफानी
पगली ये दीवानी, उफ़ मैं क्या करूँ
मैं भई सयानी, सबको परेशानी
उम्र ये सुहानी, तो मैं क्या करूँ
देख री दीवानी, ना कर तू नादानी
बार-बार नहीं आनी, ये पल भर की जवानी
मेला जवानी का आता है
एक बार आ के चला जाता है
आती है जवानी, जाती है जवानी
जाना ही है इसको, क्यों आती है जवानी
मेला दिलों का...

बलिये बलिये
कुछ दिल की सुन बलिये
बस लौट ना फिर बलिये
दुनिया के इस मेले में
धन दौलत का है खेल
धन पास नहीं हो जिसके
वो क्या देखेगा मेला
वो क्या देखेगा मेला

दुःख दूर करूँ मैं उसका
इस गाँव में हो जो दुखिया
हर दुःख की दवा रखता हूँ
कहते हैं मुझको मुखिया
कहते हैं मुझको मुखिया

मैं उड़ती हुई तितली हूँ
हाथों में नहीं आऊँगी
मुझे कैसे पकड़ पाओगे
हर पल मैं उड़ जाऊँगी
तू चलेगी आगे-आगे
हम चलेंगे पीछे-पीछे
दिल रख देंगे हम अपना
तेरे क़दमों के नीचे
मेला मोहब्बत का आता है
एक बार आ के चला जाता है
आते भी हैं आशिक, जाते भी हैं आशिक
जाना ही है इनको, क्यों आते हैं ये आशिक
मेला दिलों को...

बुलबुल बुलबुल
मेरी सखी सहेली बुलबुल
इस गाँव की मैं बुलबुल हूँ
मैं उड़ने की हूँ आदी
मैं सब कुछ कर सकती हूँ
पर करुँगी ना मैं शादी
खेला है यहाँ मेरा बचपन, ना छोडूँगी ये आँगन
सुन भाई मेरे, सुन गाँव मेरे, ना बांधों कोई बंधन
यही रस्म है इस दुनिया की, बेटी तो धन है पराया
दूजे का धन घर अपने, कोई भी ना रख पाया
मेला बिदाई का आता है
एक बार आ के चला जाता है
बन के बहना गुड़िया, मेरे घर में आई
दुल्हन बन के जाना था, क्यों गुड़िया बन के आई
मेला दिलों का...

मेला दिलों का - ग्रैंड फिनाले
मेला दिलों का आता है
इक बार आ के चला जाता है
हम नहीं डरेंगे, दुश्मन से लड़ेंगे
कर्म जो है अपना, हम कर के ही रहेंगे
मेला दिलों का...

सात अजूबे इस दुनिया में
आठवाँ है रूप तेरा रूपा
ओ रूपा ओ मेरी रूपा
मुझसे दूर तू न जाना मेरी रूपा
रूपा रूपा रूपा रूपा

हँस ले गा ले, ये दिन ना मिलेंगे कल
थोड़ी खुशियाँ, हैं थोड़े से ये पल
एक बार चली गयी जो ये बहारें
लौट के ना आएँगी गुज़री बहारें
मेला बहारों का आता है
एक बार आ के चला जाता है
लौटेंगी बहारें, बहारों से कहेंगे
कर्म जो है अपना, हम कर के ही रहेंगे
मेला दिलों का...

कन्हैया, कन्हैया
काहे चुप है तू कन्हैया
कुछ बोल ना तू कृष्णा
लब खोल ना तू कृष्णा

लब कुछ ना कहें तो अच्छा है
ये चुप ही रहें तो अच्छा है
मतलब की भरी इस दुनिया में
ना जाने कौन सच्चा है
हमने भी देखे सपने थे
हमने भी चाहे अपने थे
पर वक़्त ने हमें सिखला ही दिया
हर धागा यहाँ पर कच्चा है

कच्चे धागों से मीत बना
और मीत से अपनी जीत मना
और जीत से ऐसी प्रीत बना
तू प्रीत को जीवन गीत बना...

ख्वाब बन कर कोई - Khwaab Ban Kar Koi (Lata Mangeshkar, Razia Sultan)

$
0
0
Movie/Album: रज़िया सुल्तान (1983)
Music By: खय्याम
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: लता मंगेशकर

चूम कर रात सुलाएगी, तो नींद आएगी
ख़्वाब बन कर कोई आएगा, तो नींद आएगी
अब वही आ के सुलाएगा, तो नींद आएगी
ख़्वाब बन कर...

बात जो सिर्फ़ निगाहों से कही जाती है
कोई होंठों से सुनाएगा, तो नींद आएगी
ख़्वाब बन कर....

नर्म ज़ुल्फ़ों की महक, गर्म बदन की खुशबू
चुपके चुपके वो चुराएगा, तो नींद आएगी
ख़्वाब बन कर....

जिस्म हाथों की हरारत से पिघल जाएगा
आग रग-रग में लगाएगा, तो नींद आएगी
ख़्वाब बन कर...

कोई तड़पाएगा, हर आन तो चैन आएगा
कोई हर रात सताएगा, तो नींद आएगी
ख़्वाब बन कर...

ढूंढें जशोदा - Dhoondhe Jashoda (Asha Bhosle, Kissi Se Na Kehna)

$
0
0
Movie/Album: किसी से न कहना (1983)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: योगेश
Performed By: आशा भोंसले

ढूँढ़े जशोदा चहूँ ओर, छुप गये नंद किशोर
मैया बोले आ रे, अब न सता रे चितचोर
कन्हैया ढूँढ़े जशोदा...

बोली गुजरिया बात कहूँ मैं, क्या उस नटखट की
भागा किसी की ले के गगरिया, तोड़ी किसी की मटकी
वो ना माना मैं तो, कितना मचाती रही शोर
कन्हैया ढूँढ़े जशोदा...

जब मन आए बंसी बजाए, देखे ना वो दिन-रैन
मोह में बांधे वो निर्मोही, लूटे जिया का चैन
हम क्या, सारे हारे, उसपे चले ना कोई ज़ोर
कन्हैया ढूँढ़े जशोदा...

कान्हाँ कहत है, सगरा बिरज ये, मेरा हुआ बैरी
तू भी मुझपर दोष लगाए, कैसी तू माँ है मेरी
मुझको अब तो तू भी, कहती है माखन चोर
कन्हैया ढूँढ़े जशोदा...

जीवन बना जीवन - Jeevan Bana Jeevan (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Jaani Dost)

$
0
0
Movie/Album: जानी दोस्त (1983)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

जीवन बना जीवन, मिल गया तेरा दामन
आ के मुझे ऐसे मिला तू, पतझड़ को
जैसे सावन, जैसे सावन
सहरा हुआ गुलशन, खिल गया मेरा तन मन
मिलने से तेरे डूबते दिल को, मिल गई है
नई धड़कन, नई धड़कन
जीवन बना जीवन...

तेरे बिना सूना सूना आँगन था
तेरे बिन तन्हा तन्हा जीवन था
देखते ही तुझे, मिला खुद का पता
दिल में जीने की जागी लगन
सहरा हुआ गुलशन...

तू है पारस तुझको, पा के खो गई मैं
तूने छुआ कंचन कंचन हो गई मैं
रूप की तू सुधा, मन का प्याला भरा
फिर भी भरते नहीं हैं नयन
जीवन बना जीवन...

छोटा सा भैया - Chhota Sa Bhaiya (Lata Mangeshkar, Rishta Kagaz Ka)

$
0
0
Movie/Album: रिश्ता कागज़ का (1983)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

छोटा सा भैया हमारा
बहना के दिल का दुलारा
सूरज ने देखा चन्दा ने देखा
सबको लगे कितना प्यारा
छोटा सा भैया हमारा...

तू ही तो है मेरी दुनिया, कैसे ये छूटेगी
भाई बहन के मिलन की, डोरी न टूटेगी
जग में कहीं रहे तू, दूँगी मैं तुझको सहारा
छोटा सा भैया हमारा...

होगा बड़ा जिस दिन तू, लेकर दुआ मेरी
प्यार से चर्चा करेगा, सारा ज़माना तेरी
कदमों के नीचे होगा, दुनिया का दूजा किनारा
छोटा सा भैया हमारा...

कोई परदेसी आया - Koi Pardesi Aaya (Anwar Hussain, Hum Hain Lajwaab)

$
0
0
Movie/Album: हम हैं लाजवाब (1984)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अनवर हुसैन

कोई परदेसी आया परदेस में
देस बनाया परदेस में
कोई परदेसी आया...

सारी ज़मीं से, सारे आसमाँ से
प्यार बड़ा है दोनों जहां से
सारे संदेसे इक संदेस में
कोई परदेसी आया...

हम सब मुसाफ़िर दुनिया सफ़र है
इस रस्ते में किसको खबर है
कौन कहाँ मिल जाए किस भेस में
कोई परदेसी आया...

अपना है यारों ये सारा ज़माना
बेगानों को भी न ठुकराना
दर्द हज़ारों दिल की इक ठेस में
कोई परदेसी आया...

मुझे देख चाँद शरमाये - Mujhe Dekh Chand Sharmaye (Lata Mangeshkar, Samrat Chandragupt)

$
0
0
Movie/Album: सम्राट चन्द्रगुप्त (1958)
Music By: कल्याणजी वीरजी शाह
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: लता मंगेशकर

मुझे देख चाँद शरमाये
घटा थम जाये
मैं निकलूँ तो कहे हाय
ज़माना कहे हाय
मुझे देख चाँद शरमाये...

दुनिया मेरे नाज़ उठाये
झुक झुक जाये, मेरे पीछे-पीछे आये
मेरा दिल लुभाने को
कोई गाये, कोई मुस्कुराये
मुझे देख चाँद शरमाये...

छलियों की गलियों से घबराऊँ
रुक-रुक जाऊँ मैं तो, छुप छुप जाऊँ
मेरा मीत कहाँ है
वो जो आये, आ के नहीं जाये
मुझे देख चाँद शरमाये...

ये समां है मेरा दिल - Ye Sama Hai Mera Dil (Lata Mangeshkar, Manna Dey, Samrat Chandragupt)

$
0
0
Movie/Album: सम्राट चन्द्रगुप्त (1958)
Music By: कल्याणजी वीरजी शाह
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, मन्ना डे

ये समां है मेरा दिल जवां
प्यार भरा है देखो ये जहां
मैं घटा हूँ तू है आसमाँ
झूम-झ्होम के आयी बहार
ये समां है मेरा दिल जवां...

बादल से बरसे नशा, छाने लेगी बेखुदी
जाने हमें किस जगह, ले के चली ज़िन्दगी
चलते चलें हम कोई नहीं गम
मौज करें हम मतवाली
ये समां है मेरा दिल जवां...

पानी पे किरणें नही, रूप की ये आग है
लहरों के संगीत में, चाहत का एक राग है
मैं भी यहाँ हूँ, तुम भी यहाँ हो
झूम के अब तो लहरा ले
ये समां है मेरा दिल जवां...

हाथ से मेरे ले ले जाम - Haath Se Mere Le Le Jaam (Lata Mangeshkar, Samrat Chandragupt)

$
0
0
Movie/Album: सम्राट चन्द्रगुप्त (1958)
Music By: कल्याणजी वीरजी शाह
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

ऐ दिलबर आजा, आजा
ऐ दिलबर आजा
हाथ से मेरे ले ले जाम
बहके अगर मैं लूँगी थाम
पी ले ओ रंगीले, मस्ती में जी ले
गम को भुलाए जा
हाथ से मेरे ले ले जाम...

सामने तेरे मैं हूँ खड़ी
इक मीठी उलझन में पड़ी
है प्यास बहुत और उम्र है कम
ला हाथ सनम तुझे मेरी कसम
हाथ से मेरे ले ले जाम...

घोल दी मैंने अपनी अदा
बन गयी ये हर गम की दवा
आँचल की लचक, ज़ुल्फों की महक
होठों की हँसी, प्याले में बसी
हाथ से मेरे ले ले जाम...

चँदा मामा मेरे द्वार - Chanda Mama Mere Dwaar (Asha Bhosle, Manna Dey, Lajwanti)

$
0
0
Movie/Album: लाजवन्ती (1958)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, मन्ना डे

चँदा मामा मेरे द्वार आना
आना रे, आना रे, आना रे
ले के किरणों के हार आना
आना रे, आना रे, आना रे
चँदा मामा मेरे द्वार...

तुम गगन के हो प्यारे
मामाजी, मामाजी, मामाजी
हम धरती के हैं तारे
मामाजी, मामाजी, मामाजी
आओ चँदा तारा खेलें हम, आओ
आओ खेल एक न्यारा खेलें हम, आओ
आना आना आना चँदा मामा मेरे द्वार...

एलो बच्चों आन मिले हम, धूप में जैसे मिलती है शबनम
तुम हो हमारे हम हैं तुम्हारे, कैसे न मिलते चाँद सितारें
माफ़ हमें मामाजी करना, तुमको पड़ा है नीचे उतरना
अरि मेरे प्यारे प्यारे बच्चों, ये तुमने क्या पूछा
जो तुमसे झुककर मिलता है, वो है सबसे ऊँचा
तुमसे है मिट्टी का आँगन, तारों की फुलवारी
तुम हो तो लगती है धरती, अम्बर से भी प्यारी
हमको इतने प्यार से तुम हो, अपने पास बुलाते
बोलों नन्हें मुन्ने बच्चों, हम कैसे ना आते
आहा फूल सी खिल गयी जी
आहा जी, आहा जी, आहा जी
बिछड़ी हुई मिल गयी जी
आहा जी, आहा जी, आहा जी, मामाजी
कोई गीत अनोखा गाना जी
हम सबसे मिले है मामाजी
आना आना आना चँदा मामा मेरे द्वार...

मामाजी एक बात बताना, सच-सच कहना कुछ न छुपाना
हम तो तुम्हें थे रोज़ बुलाते, रोज़ तुम्हारे गीत थे गाते
और कभी तो तुम न आये, आज तुम्हें हम कैसे भाये
अच्छा अच्छा बतलाता हूँ, बिल्कुल सच्ची सच्ची
ठहरो पीछे बतलाता हूँ, पहले दो एक पप्पी
ये तो सुना होगा तुमने भी, मेरे भोले भाले
मुझ पर डोरे डाल रहे हैं, कब से दुनिया वाले
मुझको उनसे बैर नहीं है, शौक से आएँ जाएँ
उनसे कहना जंग और नफरत, अपने साथ न लाये
क्रोध का पद चतुराई, आने वालों से ले लेना
थोड़ा थोड़ा उनको, अपना भोलापन दे देना

मामाजी नज़दीक तो आओ, ये बुढ़िया है कौन बताओ
टुक टुक हमको ताक रही है, बैठी चरखा कात रही है
ना ना यूँ ताना मत मारो, ये तो मेरी माँ है प्यारों
मेरी माँ भी मामा प्यारे, रहती है अब देश तुम्हारे
उससे तुम एक बार मिला दो, उसको मेरे पास बुला दो
हाँ हाँ मुन्नी दूर नहीं अब, तुझसे तेरी माता
तुझ पर तो उसकी ममता का, साया है लहराता
एक तू ही क्या मुझको भी, अब होगी ना मजबूरी
बच्चा माता मामा सबकी, मिट जायेगी दूरी
समय बदलने की है देरी, फिर हम मिल जायेंगे
अच्छा बच्चों देर हुई, जाते है फिर आयेंगे
आना आना आना चँदा मामा मेरे द्वार...

लोग कहे मेरे नैन बावरे - Log Kahe Mere Nain Baawre (Lata Mangeshkar, Chandan)

$
0
0
Movie/Album: चंदन (1958)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजेन्द्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर

ये खुले खुले से गेसू
ये उड़ी उड़ी सी रंगत
मेरी सुबह कह रही है
मेरी रात का फसाना

लोग कहे मेरे नैन बावरे
इन पागल नैनों में एक दिन
बसते थे पिया सँवारे, हाय राम
लोग कहे मेरे नैन बावरे...

वो भी क्या दिन थे जब सावन
प्रीतम के संग आता था
जीवन का एक-एक सवेरा
एक नया रंग लाता था
नज़र लगी बैरन दुनिया की
भोर गयी और हुई शाम रे
लोग कहे मेरे नैन बावरे...

कब देख सकी दुनिया, हाय प्यार किसी का
बिछड़े न कभी मिलकर, दिलदार किसी का
दिवाना ज़माना क्यों, हँसता है मोहब्बत पर
ऐ काश कि ये होता, बीमार किसी का
कब देख सकी दुनिया, हाय प्यार किसी का
लोग कहे मेरे नैन बावरे...

आँख मिलाने के लिये - Aankh Milane Ke Liye (Geeta Dutt, Chandan)

$
0
0
Movie/Album: चंदन (1958)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजेन्द्र कृष्ण
Performed By: गीता दत्त

आँख मिलाने के लिये, दिल है लगाने के लिये
ये जहां मेहरबां, मौज मनाने के लिये
आँख मिलाने के लिये...

चाँदनी जब तलक, है जवां झूम ले
डाली डाली घूम ले, मुँह कलियों का चूम ले
देख बहारों का समा, नहीं गँवाने के लिये
ये जहां मेहरबां...

ज़िन्दगी, क्या खबर, आज है कल न हो
प्यार की ये महफिल न हो, दिल में ये हलचल न हो
कोई मिले या न मिले, नाज़ उठाने के लिये
ये जहां मेहरबां...

दो घड़ी प्यार कर, मुस्कुरा गाये जा
काँटों को ठुकराये जा, फूलों को अपनाए जा
एक बहाना ढूँढ़ ले, रंग जमाने के लिये
ये जहां मेहरबां...

देखने वालों ने - Dekhne Waalon Ne (Alka Yagnik, Udit Narayan, Chori Chori Chupke Chupke)

$
0
0
Movie/Album: चोरी चोरी चुपके चुपके (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

देखने वालों ने क्या-क्या नहीं देखा होगा
मेरा दावा है के तुझसा नहीं देखा होगा
जिस तरह मैंने तेरी राह तकी है बरसों
यूँ किसी ने तेरा रस्ता नहीं देखा होगा
देखने वालों ने...

दिन हो चाहे रात हो, हम दोनों का साथ हो
होंठों पे मेरे सनम, बस तेरी ही बात हो
बस तुझे प्यार दूँ, बस तेरा नाम लूँ
बहके जो कभी, तुझको थाम लूँ
इस तरह से तुझे पलकों में छुपा लूँगा मैं
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही चेहरा होगा
देखने वालों ने...

छाई है क्या बेख़ुदी, ये दिल भी बेताब है
खुशबू बिखरे फूल से, बस इतना-सा ख़्वाब है
जब तक छाँव हो, जब तक धूप हो
ऐसा ही खिला, तेरा ये रूप हो
जिस तरह मैंने दुआओं में तुझे माँगा है
ऐसे रब से ना किसी ने तुझे माँगा होगा
देखने वालों ने...

ओ ज़ालिमा चला कहाँ - O Zalima Chala Kahan (Md.Rafi, Zimbo)

$
0
0
Movie/Album: जिम्बो (1958)
Music By: चित्रगुप्त
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

ओ ज़ालिमा, चला कहाँ
बेरुखी का वक्त ये नहीं है, मेरी जाँ
ओ ज़ालिमा चला कहाँ...

हाय रे ये हुस्न, ये उभार, ये जवानी
दिल है खून खून, और जिगर है पानी पानी
कर के खून पानी, अरे क्या मिलेगा जानी
आ पलट के आ यहीं है, प्यार का समां
ओ ज़ालिमा चला कहाँ...

नाज़ का, अदा का, यूँ ना मार यार फंदा
इस तरह न चल के, चाल भूल जाये बंदा
हाय हाय हाय अरे दिल कुचल न जाये
इक ज़रा संभल के निकली निकली मेरी जाँ
ओ ज़ालिमा चला कहाँ...

क्या करूँ बुज़ुर्ग कह गए हैं बात ऐसी
दिल लगा गधी से तो परी की बात कैसी
कोई तुझको परखे, अरे इस मेरी नज़र से
तु मुझे पसंद है तो जलता है जहां
ओ ज़ालिमा चला कहाँ...

कभी कुछ पल - Kabhi Kuch Pal (Anuradha Paudwal, Aarti Mukherji, Rang Birangi)

$
0
0
Movie/Album: रंग बिरंगी (1983)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: योगेश
Performed By: अनुराधा पौडवाल, आरती मुखर्जी

कभी कुछ पल जीवन के
लगता है के चलते-चलते
कुछ देर ठहर जाते हैं
कभी कुछ पल...

हर दिन की हलचल से आज मिली ख़ामोशी
छलकी है तन-मन में प्यार भरी मदहोशी
बदले-बदले मौसम के मुझे रंग नज़र आते हैं
कभी कुछ पल...

ये घड़ियाँ फ़ुरसत की रोज़ कहाँ मिलती हैं
अब ख़ुशियाँ हाथ मेरा थामे हुए चलती हैं
मेरे साथ गगन ये धरती, मेरा गीत मधुर गाते हैं
कभी कुछ पल...

कितना भला लगता है, सूरज का ये ढलना
दुनिया से दूर छुप के यहाँ, तेरा-मेरा यूँ मिलना
कभी-कभी दीवानेपन की, हम हद से गुज़र जाते हैं
कभी कुछ पल...

रग रग में इस तरह - Rag Rag Mein Is Tarah (Chori Chori Chupke Chupke Title Track)

$
0
0
Movie/Album: चोरी चोरी चुपके चुपके (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, बाबुल सुप्रियो

रग रग में इस तरह तू समाने लगा
जैसे मुझी को मुझसे चुराने लगा
दिल मेरा ले गया लूट के
चोरी-चोरी चुपके-चुपके...

रग रग में इस तरह तू समाने लगी
जैसे मुझी को मुझसे चुराने लगी
दिल मेरा ले गयी लूट के
चोरी-चोरी चुपके-चुपके...

तूने दिल को धड़कना सिखाया सनम
प्यार क्या है मुझे ये बताया सनम
सारी रस्मों को, कसमों को मैं तोड़ दूँ
तू कहे तो ये दुनिया भी मैं छोड़ दूँ
हो, अब ना जाना कभी रूठ के
चोरी-चोरी चुपके-चुपके...

मैंने सब कुछ तेरे प्यार को दे दिया
तुझपे रब से भी ज़्यादा भरोसा किया
तुझको पलकों में अपनी सजा के रखूँ
तेरे सपनों का मोती छुपा के रखूँ
मैं करुँगी वफ़ा टूट के
चोरी-चोरी चुपके-चुपके...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images