Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

दीवाना है ये मन - Deewana Hai Ye Mann (Alka Yagnik, Sonu Nigam, Chori Chori Chupke Chupke)

$
0
0
Movie/Album: चोरी चोरी चुपके चुपके (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, सोनू निगम

दीवाना है ये मन, क्यूँ पागल है धड़कन
क्यूँ तुझपे मुझे प्यार आया है
ये मौसम क्यों सजे, ये पायल क्यों बजे
ये कैसा ख़ुमार छाया है
कोई बता दे, कोई बता दे, कोई बताये ना
ये मैं जानूँ या तू जाने
इस बात को, कोई क्या जाने
दिल, तेरा-मेरा दिल, झूमे रे झूमे
दिल, तेरा-मेरा दिल, झूमे रे झूमे

मैंने तेरी धड़कनों पे सनम
अपनी वफ़ा की कहानी लिखी
मैंने तेरे नाम जान-ए-जिगर
अपनी हसीं ज़िन्दगानी लिखी
ये काजल क्यूँ हँसे
ये नैना क्यों झुके
ये कैसा निखार मुझपे आया है
कोई बता दे...

ओ मेरे रब्बा तेरा शुक्रिया
जो मैंने माँगा मुझे मिल गया
मेरी मोहब्बत असर कर गई
ख़्वाबों का महका चमन खिल गया
ये बंधन क्यों बंधे
ये रिश्ते क्यों जुड़े
ये मौसम क्या संदेसा लाया है
कोई बता दे...

टूट के डाली से - Toot Ke Daali Se (Jaspinder Narula, Chori Chori Chupke Chupke)

$
0
0
Movie/Album: चोरी चोरी चुपके चुपके (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: जसपिंदर नरूला

बंद मुट्ठी में दिल को छुपाये बैठे हैं
है बहाना के मेहँदी लगाये बैठे हैं
मेहँदी हाँ हाँ मेहँदी...

टूट के डाली से हाथों पे बिखर जाती है
ये तो मेहँदी है, मेहँदी तो रंग लाती है

लोग बागों से इसे तोड़ के ले आते हैं
और पत्थर पे इसे शौक से पिसवाते हैं
फिर भी होंठों से इसके उफ़ तलक ना आती है
ये तो मेहँदी है...

अपने रस रंग से इस दुनिया को सजाना है
काम मेहँदी का तो ग़ैरों के काम आना है
अपनी खुशबू से ये सेहराओं को महकाती है
ये तो मेहँदी है...

ये चाँद कोई दीवाना है - Ye Chand Koi Deewana Hai (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Chhupa Rustam)

$
0
0
Movie/Album: छुपा रुस्तम (2001)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू

ये चाँद कोई दीवाना है
कोई आशिक़ बड़ा पुराना है
पीछे किसके ये भागे
सारी रात ये जागे
ये शमा है या परवाना है, दीवाना है
ये चाँद कोई...

मेरे नैन कंवारे कजरारे
मेरी बिंदिया मारे लश्कारे
मेरे सपनों में आये
मुझे गीत सुनाये
पंछी परदेसी बंजारे, हाँ बंजारे

मन मस्त मगन हो जाये ना
रंग रूप रतन खो जाये ना
मन मेरा अकेला
ये पूनम का मेला
मेले में मिलन हो जाये ना, हो जाये ना

मेरे दिल में छुपा है चोर कोई
मेरा दर्द ना जाने और कोई
इसे दिल से निकालूँ
दिल कैसे संभालूँ
मेरे दिल पे नहीं है ज़ोर कोई, हाय ज़ोर कोई

जिस दिन से तुझको देखा है
उस दिन से ये मैंने जाना है
तू मेरे लिए है
मैं तेरे लिए हूँ
ये सच बाकी अफ़साना है, अफ़साना है
ये चाँद कोई दीवाना...

तुमसे मिलकर हुआ है - Tumse Milkar Hua Hai (K.K., Bela Shende, Ehsaas)

$
0
0
Movie/Album: एहसास (2001)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: प्रवीण भारद्वाज
Performed By: के.के., बेला शेंडे

तुमसे मिलकर हुआ है
एहसास इक नया-नया
तुम अगर जान लो
तुम भी ये मान लो
हो ना हो ये प्यार है
तुमसे मिलकर हुआ...

जाने क्यों ऐसा लगता है
कल जो कल आने वाला है
वो बहारों का मौसम है
रोशनी है, उजाला है
ऐ हसीं हमसफ़र
थोड़ा-सा सोचकर
तुम कहो क्या ये प्यार है
तुमसे मिलकर हुआ...

मंज़िलें हमने खोयी है
रास्ते फिर से पाये हैं
आज हमने भी पलकों पे
सपनों के घर बनाये हैं
कह रहा आसमां
ऐ मेरे राज़दा
तुम कहो क्या ये प्यार है
तुमसे मिलकर हुआ...

ये दिन बचपन के - Ye Din Bachpan Ke (Aditya Narayan, Ehsaas)

$
0
0
Movie/Album: एहसास (2001)
Music By: प्रज्वल आनंद
Lyrics By: प्रतीक जोसफ
Performed By: आदित्य नारायण

ये दिन बचपन के, धूम मचाने के
सबको सताने के, शोर मचाने के
और देखने के टी.वी. पे कार्टून
ये दिन बचपन के...

कभी करें हम मस्ती, कभी लड़ें हम कुश्ती
जैकी चैन जैसी, पायी है हमने चुस्ती
और बड़ा होकर बनना है शक्तिमान
दुश्मन से करनी धा-धा ढिशुम-ढिशुम
बूम बूम शाक...

जिप्पी जिप्पी जिप जिप ज़िप ज़ैप ज़ूम
आओ चलो हल्ला गुल्ला, हल्ला गुल्ला करे

रोको ना हमको, टोको ना हमको
हम मौज मनाएँगे, धमाल मचायेंगे
वेलकम लेट्स एन्जॉय दिस आफ्टरनून
और मस्ती में गायें झूम-झूम

आ गए डिज़नी लैंड
मिकी माउस के हम सब फैन
हो जाये जॉय राइड ज़ूम बैंग
हे कम लेट्स डांस डोनाल्ड डक के संग
और मस्ती में गाये झूम-झूम, वन टू थ्री फोर
ये बचपन के दिन...

प्यार करने वाले - Pyar Karne Waale (Lata Mangeshkar, Manhar Udhas, Hero)

$
0
0
Movie/Album: हीरो (1983)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, मनहर उदास

लोगों से सुना है किताबों में लिखा है
सबने यही कहा है, सबने यही कहा है
प्यार करने वाले कभी डरते नहीं, डरते नहीं
जो डरते हैं वो, प्यार करते नहीं
प्यार करने वाले...

लम्बी दीवारें चुनवा दो, लाख बिठा दो पहरे
रस्ते में बिछा दो, ऊँचे पर्वत सागर गहरे
तूफ़ाँ कब रुकते हैं, बादल जब झुकते हैं
सारे कह उठते हैं, सारे कह उठते हैं
प्यार करने वाले...

प्यार छुपे न खुशबू, ये एलान कहो तो कर दूँ
चुटकी भर सिन्दूर मँगा दे, माँग मैं तेरी भर दूँ
दुनिया क्या कर लेगी, दुनिया से कहेगी
बस कहती ही रहेगी, बस कहती ही रहेगी
प्यार करने वाले...

लहरों की तरह - Lahron Ki Tarah (Kishore Kumar, Nishaan)

$
0
0
Movie/Album: निशान (1983)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार

लहरों की तरह यादें, दिल से टकराती हैं
तूफान उठाती हैं, लहरों की तरह यादें
दिल से टकराती हैं तूफान उठाती हैं
लहरों की तरह...

किस्मत में है घोर अंधेरे
रातें सुलगती, धुंधले सवेरे
लहरों की तरह...

तकते-तकते सूनी राहें
पथरा गयी हैं, अब तो निगाहें
लहरों की तरह...

बरसों से दिल पे बोझ उठाये
ढूँढ रहा हूँ, प्यार के साये
लहरों की तरह...

महँगाई मार गई - Mehngai Maar Gayi (Mukesh, Lata , Chanchal, Jani, Roti Kapada Aur Makaan)

$
0
0
Movie/Album: रोटी कपडा और मकान (1974)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: वर्मा मलिक
Performed By: मुकेश, लता मंगेशकर, नरेंद्र चंचल, जानी बाबू क़व्वाल

उसने कहा, तू कौन है
मैंने कहा, उल्फ़त तेरी
उसने कहा, तकता है क्या
मैंने कहा, सूरत तेरी
उसने कहा, चाहता है क्या
मैंने कहा, चाहत तेरी
मैंने कहा, समझा नहीं
उसने कहा क़िस्मत तेरी

एक हमें आपकी लड़ाई मार गई
दूसरी ये यार की जुदाई मार गई
तीसरी हमेशा की तन्हाई मार गई
चौथी ये ख़ुदा की ख़ुदाई मार गई
बाक़ी कुछ बचा, तो महँगाई मार गई
महँगाई मार गई
एक हमें आपकी...

तबियत ठीक थी
और दिल भी बेक़रार न था
ये तब की बात है, हाँ बात है
जब किसी से प्यार न था
जबसे प्रीत सपनों में समाई, मार गई
मन के मीत, दर्द की गहराई मार गई
नैनों से ये नैनों की सगाई मार गई
सोच-सोच में जो सोच आई, मार गई
बाक़ी कुछ बचा...

कैसे वक़्त में आ के दिल को
दिल की लगी बिमारी
महँगाई के दौर में हो गई
महॅंगी यार की यारी
दिल की लगी दिल को जब लगाई, मार गई
दिल ने की जो प्यार तो, दुहाई मार गई
दिल की बात दुनिया को बताई, मार गई
और दिल की बात दिल में जो छुपाई, मार गई
बाक़ी कुछ बचा...

पहले मुट्ठी विच पैसे लेकर
पहले मुट्ठी में पैसे लेकर, थैला भर शक्कर लाते थे
अब थैले में पैसे जाते हैं, मुट्ठी में शक्कर आती है

हाय महँगाई, महँगाई महँगाई
दुहाई है दुहाई, दुहाई है दुहाई
तू कहाँ से आई, तुझे क्यूँ मौत न आई
हाय महँगाई, महँगाई महँगाई

शक्कर में ये आटे की मिलाई मार गई
पाउडर वाले दूध दी मलाई मार गई
राशन वाले लैन की लम्बाई मार गई
जनता जो चीखी, चिल्लाई मार गई
बाक़ी कुछ बचया महँगाई मार गई

ग़रीब को तो बच्चे की पढ़ाई मार गई
बेटी की शादी और सगाई मार गई
किसी को तो रोटी की कमाई मार गई
कपडे की किसी को सिलाई मार गई
किसी को मकान की बनवाई मार गई
जीवन दे बस तीन निशान
रोटी कपड़ा और मकान
ढूंढ-ढूंढ के हर इंसान
खो बैठा है अपनी जान

जो सच सच बोला, तो सच्चाई मार गई
और बाक़ी कुछ बचा, तो महँगाई मार गई
महँगाई मार गई

गुमसुम गुमसुम - Gumsum Gumsum (Bhupen Hazarika, Kavita Krishnamurthy, Daman)

$
0
0
Movie/Album: दमन (2001)
Music By: भूपेन हज़ारिका
Lyrics By: माया गोविन्द
Performed By: भूपेन हज़ारिका, कविता कृष्णामूर्ति

गुमसुम गुमसुम निशा आई
मौन की धागों से बुन-बुन कर
चादर नीली लायी
चादर के कोमल सिलवट में
साँसों की गरमाई
प्रीत जीवंत-जीवंत छाई

कामना के रंग में रंगें
आज के गहरे गर्भ में
नीरव मर्म वर्षा लेकर
सावन भादो बरसे
बादल की भीगी आँचल में
साँसों की गरमाई...

प्रेम भरे स्वर तेरे, अस्फुट इक गूँज लिए
झरते हैं झरझर प्रिये, झरते हैं झरझर
परिधी विहीन संगम को तत्पर ये अधर
काँपे हैं थरथर प्रिये, काँपे है थरथर
नियम तोड़ने का नियम
आकांक्षा का पथ है
कोमल आघात, प्रति आघात
नाटक नीली निशा का

दूर आर्तनाद की नदी
घाट का क्रंदन स्वर
कौन सुने जब पाया
आलिंगन का सागर, आलिंगन का सागर
जिसके आलिंगन में पाई
साँसों की गरमाई...

आपके सुझावों की आवश्यकता (ऐप और वेबसाइट के लिए)

$
0
0
दोस्तों,

लफ़्ज़ों का खेल वेबसाइट को अगले महीने पूरे १० वर्ष हो जाएँगे। आपके सहयोग से ही इतनी लम्बी यात्रा तक पहुँच रहे हैं और आपके सहयोग की आवश्यकता अब और है।

आप में से कईयों ने एंड्रॉयड फोन पर हमारे ऐप का प्रयोग किया होगा।
अगले संस्करण में आप क्या सुधार या कोई नई चीज़ चाहते हैं, वो बताएँ और हम उन्हें अपने अगले संस्करण में ज़रूर शामिल करेंगे।

अगर आपने प्रयोग नहीं किया है तो आज ही डाउनलोड (https://play.google.com/store/apps/details…) करें और फिर उपयोग कर के हमें जल्द बताएँ।

इसी तरह वेबसाइट पर भी क्या सुधार आप देखना चाहेंगे, वो बताएँ।

इन सभी प्रतिक्रियाओं को एक महीने के अन्दर ही लागू करने का प्रयास रहेगा और आपको और भी बेहतर ढंग से गीत देखने/पढ़ने को मिलेंगे।

आशा है आप अपने विचार हमारे साथ साझा ज़रूर करेंगे।
(ऐप पर 'Contact Us'पर जा कर लिखें और वेबसाइट पर टिप्पणी करें)

-लफ़्ज़ों का खेल मंडली

तेरा हिज्र मेरा - Tera Hijr Mera (Kabban Mirza, Razia Sultan)

$
0
0
Movie/Album: रज़िया सुल्तान (1983)
Music By: खय्याम
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: कब्बन मिर्ज़ा

तेरा हिज्र मेरा नसीब है
तेरा ग़म ही मेरी हयात है
मुझे तेरी दूरी का ग़म हो क्यों
तू कहीं भी हो मेरे साथ है
तेरा हिज्र मेरा...

मेरे वास्ते तेरे नाम पर
कोई हर्फ़ आए नहीं नहीं
मुझे ख़ौफ़-ए-दुनिया नहीं
मगर मेरे रूबरू तेरी ज़ात है
तेरा हिज्र मेरा...

तेरा वस्ल ऐ मेरी दिलरुबा
नहीं मेरी किस्मत तो क्या हुआ
मेरी महजबीं यही कम है क्या
तेरी हसरतों का तो साथ है
तेरा हिज्र मेरा...

तेरा इश्क़ मुझपे है मेहरबाँ
मेरे दिल को हासिल है दो जहां
मेरी जान-ए-जाँ इसी बात पर
मेरी जान जाए तो बात है
तेरा हिज्र मेरा...

तेरी तस्वीर मिल गई - Teri Tasveer Mil Gayi (Shabbir Kumar, Betaab)

$
0
0
Movie/Album: बेताब (1983)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: शब्बीर कुमार

ये मेरी ज़िंदगी बेजान लाश थी
बरसों से प्यार को तेरी तलाश थी
बस आज मेरी खोई तक़दीर मिल गयी
तेरी तस्वीर मिल गई, तेरी तस्वीर मिल गई
मिल गई, मिल गई, तेरी तस्वीर मिल गई

अब के बहार में इस इंतज़ार में
दिल का वो हाल था, मुशकिल ये साल था
दीवाने के लिये इक ज़ंजीर मिल गयी
तेरी तस्वीर मिल गयी...

तस्वीर में मगर ये कौन है बता
इसको ज़रा उठा, मुझको यहाँ बिठा
क्या काम इसका राँझे को हीर मिल गयी
तेरी तस्वीर मिल गयी...

आई है टूट कर, तुझ पर जवानियाँ
बचपन की है मगर, सारी निशानियाँ
मेरे हसीन ख़्वाबों की ताबीर मिल गयी
तेरी तस्वीर मिल गयी...

हम खुश हुए - Hum Khush Huye (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Sarika Kapoor, Mohd. Aziz, Ek Rishta)

$
0
0
Movie/Album: एक रिश्ता (2001)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक, सारिका कपूर, मो. अज़ीज़

आपके आने से घर में कितनी रौनक है
आपको देखें कभी अपने घर को देखें हम
आपके आने से...
हम खुश हुए, हम खुश हुए, हम खुश हुए
हम खुश हुए, हम खुश हुए, हम खुश हुए

कितनी सूनी-सूनी थी वो मेरी रातें
कितने सूने-सूने थे दिन
कैसे मैं बताऊँ कैसे हैं गुज़ारे
मैंने वो जुदाई के दिन
तेरे लौट आने से, घर में कितनी रौनक है
आपको देखें कभी...

तूने जो बुलाया, मैं तो चली आई
खोयी ज़िन्दगी मिल गई
ऐसा लगता है, साथी तुझे पा के
मुझको हर ख़ुशी मिल गई
फ़ासले मिटाने से, घर में कितनी रौनक है
आपको देखें कभी...

आँखों में ख़ुशी के आँसू भर आये
रोके न रुके बह गए
बोलूँ मैं क्या बोलूँ कहना जो मुझे था
आँसू मेरे वो कह गए
देखो मुस्कुराने से, घर में कितनी रौनक है
आपको देखें कभी...

मेरे ख्यालों की रहगुज़र - Mere Khayalon Ki Rehguzar (Anwar Hussain, Yeh Ishq Nahin Aasaan)

$
0
0
Movie/Album: ये इश्क़ नहीं आसाँ (1984)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अनवर हुसैन

मेरे ख़यालों की रहगुज़र से
वो देखिए वो गुज़र रहे हैं
मेरी निगाहों के आसमाँ से
ज़मीन-ए-दिल पर उतर रहे हैं
मेरे ख्यालों की...

ये कैसे मुमकिन है हमनशीनों
के दिल को दिल की ख़बर न पहुँचे
उन्हें भी हम याद आते होंगे
के जिनको हम याद कर रहे हैं
मेरे ख्यालों की...

तुम्हारे ही दम क़दम से थी
जिनकी मौत और ज़िंदगी अबारत
बिछड़ के तुम से वो नामुराद अब
न जी रहे हैं, न मर रहे हैं
मेरे ख्यालों की...

इसी मोहब्बत की रोज़-ओ-शब हम
सुनाया करते थे दास्तानें
इसी मोहब्बत का नाम लेते
हुए भी हम आज डर रहे हैं
मेरे ख्यालों की...

चले हैं थोड़े ही दूर तक बस
वो साथ मेरे सलीम फिर भी
ये बात कैसे मैं भूल जाऊँ
कि हम कभी हमसफ़र रहे हैं
मेरे निगाहों के...

मोहब्बत अब तिजारत - Mohabbat Ab Tijarat (Anwar Hussain, Arpan)

$
0
0
Movie/Album: अर्पण (1983)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अनवर हुसैन

मोहब्बत अब तिजारत बन गई है
तिजारत अब मोहब्बत बन गई है
मोहब्बत अब तिजारत...

किसी से खेलना फिर छोड़ देना
खिलौनों की तरह दिल तोड़ देना
हसीनों की ये आदत बन गई है
मोहब्बत अब तिजारत...

कभी था नाम इसका बेवफ़ाई
मगर अब आजकल ये बेहयाई
शरीफ़ों की शराफ़त बन गई है
मोहब्बत अब तिजारत...

किसी मंदिर की मूरत थी कभी ये
बड़ी ही खूबसूरत थी कभी ये
मगर क्या इसकी सूरत बन गई है
मोहब्बत अब तिजारत...

पंडितजी मेरे मरने के बाद - Panditji Mere Marne Ke Baad (Lata Mangeshkar, Roti Kapada Aur Makaan)

$
0
0
Movie/Album: रोटी कपड़ा और मकान (1974)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: वर्मा मलिक
Performed By: लता मंगेशकर

ना धरम बुरा, ना करम बुरा
ना गंगा बुरी, ना जल बुरा

पर पीने वालों को पंडितजी
ना करना कभी नसीहत
पीनेवाला मरते-मरते
बस करता यही वसीयत

ओ पंडितजी मेरे मरने के बाद बस
इतना कष्ट उठा लेना
मेरे मुँह में गंगाजल की जगह
थोड़ी मदिरा टपका देना
पंडितजी मेरे मरने के...

सदियों पुराने मयख़ाने से
थोड़ी मिट्टी मँगवा लेना
उस मिट्टी को समझ के चन्दन
मेरे माथे तिलक लगा देना
पंडितजी मेरे मरने के बाद...

मौत पे मेरी, ओ पीनेवाले
आँख जो तेरी भर आए
पी जाना तू आँख के आँसू
पर कुछ जाम बहा देना
पंडितजी मेरे मरने के बाद...

सफ़र आखिरी लंबा है
कोई साथ में साथी तो चाहिए
झूमती पहुँचूँ जन्नत तक
इक बोतल साथ टिका देना
पंडितजी मेरे मरने के बाद...

चाहे लाख ज़माना रोके - Chaahe Lakh Zamana Roke (Asha Bhosle, Chandan)

$
0
0
Movie/Album: चंदन (1958)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजेन्द्र कृष्ण
Performed By: आशा भोंसले

चाहे लाख ज़माना रोके
ज़माना रोके, ये दुनिया टोके
दिल रहेगा किसी का हो के...

दिल आयेगा आखिर दिल है
समझाना इसे मुश्किल है
ये जवानी दीवानी, करे मनमानी
ये हँस हँस के खाए धोखे
चाहे लाख ज़माना रोके...

सबसे अच्छी दिल की दुनिया
प्यार का है ये डेरा
इस दुनिया में दिल का वाली
प्रीतम करे बसेरा
ये दिलवाले प्यार के बंदे
बैठे हुये हैं दिल खो के (सुनो जी सुनो)
बैठे हुये हैं दिल खो के (देखो जी देखो)
बैठे हुये हैं दिल खो के
चाहे लाख ज़माना रोके...

तेरे बिना मैं कुछ भी - Tere Bina Main Kuch Bhi (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Jaane Jaan)

$
0
0
Movie/Album: जाने जाँ (1983)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूँ
मेरे बिना तू कुछ भी नहीं
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूँ
मेरे बिना तू कुछ भी नहीं
हो तेरे बिना मैं...

चलते चलते मिल जाये
धारा से ज्यूँ धारा
मिलते मिलते वैसे ही
मिल जाये दिल यारा
तेरे बिना मैं कुछ...

दिल से बदला अपने दिल में प्यार बसा
हो जा किसी का तू, या फिर अपना कोई बना
उसका जीना भी क्या है, जीवन से जो हारा
तेरे बिना मैं कुछ...

दुनिया ये दुनिया अपनी नहीं है
हम तो चले हैं और कहीं

होगी बड़ी हसीं, दुनिया अपने लिये नहीं
हो, दिया जो दुनिया ने, वो हम छोड़ के चले यहीं
अपना हाल तो ऐसा है, बदली में हो तारा
दुनिया ये दुनिया...

एक दिल है - Ek Dil Hai (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Ek Rishtaa)

$
0
0
Movie/Album: एक रिश्ता (2001)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक

मैं टूट के सनम ऐसे ही तुझे चाहूँगी
तेरी आँखों से कभी दूर नहीं जाऊँगी
कसम है तुझको मेरे साजना मोहब्बत की
मैं सात फेरों के सातों वचन निभाऊँगी

तुझे प्यार से देखने वाला
तुझे अपना समझने वाला
एक दिल है, एक दिल है
एक दिल ही तो है
मेरा दिल है, मेरा दिल है
मेरा दिल ही तो है
तुझे प्यार से...

तेरे लिए सबको मैं आज, दिलबर छोड़ के आई
रस्मों के कसमों के सारे बंधन, तोड़ के आई
देखूँ मैं तो देखूँ सोणे यार को जब पलके उठाऊँ
ज़िन्दगी बना के मेरी जान को मैं साँसों में बसाऊँ
तेरे इश्क़ में डूबने वाला
तुझे हर पल ढूँढने वाला
एक दिल है...

आजा तेरी सूनी-सूनी मांग को मैं तारों से भर दूँ
सजनी दीवानी सारी उम्र अब मैं तेरे नाम कर दूँ
सारी दुनिया को मैं तो भूल बैठी बाहों में आ के
ऐसा लगा सब कुछ पा लिया है तेरा प्यार पा के
तेरे ख़्वाब सजाने वाला
तेरी दुनिया बसाने वाला
एक दिल है...

मोहब्बत ने मोहब्बत को - Mohabbat Ne Mohabbat Ko (Udit Narayan, Alka Yagnik, Ek Rishtaa)

$
0
0
Movie/Album: एक रिश्ता (2001)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अल्का याग्निक

हवा कह रही है, घटा कह रही है
हसीं ये नज़ारा है
दिल ही ये समझेगा, दिल ही ये जानेगा
दिल का इशारा है
मोहब्बत ने, मोहब्बत को
मोहब्बत से पुकारा है
हवा कह रही...

मोहब्बत से मेरी जो आँखें मिली तो
मोहब्बत मैं करने लगा
जो देखी मोहब्बत की दीवानगी तो
मोहब्बत पे मरने लगा
मोहब्बत को तो चैन आये मेरी जाँ
मोहब्बत के आग़ोश में
मोहब्बत से मिल के दीवाने रहे ना
मोहब्बत कभी होश में
मेरा दिल मेरी जाँ, तू मेरा अरमां
मुझे तो तेरी खुबसूरत जवाँ
इन अदाओं ने मारा है
ज़रा पूछ मैंने बिना तेरे कैसे
ये लम्हा गुज़ारा है
मोहब्बत ने मोहब्बत को...

मोहब्बत मोहब्बत तेरे दिल पे लिख दूँ
मोहब्बत मेरा नाम है
मोहब्बत से बढ़ के नहीं काम कोई
मोहब्बत मेरा काम है
मोहब्बत को देखो, मोहब्बत को चाहूँ
मोहब्बत से बातें करूँ
मोहब्बत कभी दूर जाये जो मुझसे
मोहब्बत में आहें भरूँ
ये वादा टूटे ना, ये दामन छूटे ना
तेरा प्यार मुझको ऐ जान-ए-जहां
ज़िन्दगी से भी प्यारा है
तेरे रूप को मैंने ओ जान-ए-तमन्ना
जिगर में उतारा है
मोहब्बत ने मोहब्बत को...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images