Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3514 articles
Browse latest View live

जहाँ बिन हवा के - Jahan Bin Hawa Ke (Asha Bhosle, Jhutha Sach)

0
0
Movie/Album: झूठा सच (1984)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

जहाँ बिन हवा के पर्दा हिले
आजा मैं वहीं हूँ, लग जा गले
आ जा मचलता है दिल
हाय कैसा जलता है दिल
जहाँ बिन हवा के...

रात जाने से पहले ऐ सनम आइये
इन लबों के निशाँ छोड़ते जाइये
हम से नहीं अब सँभलता है दिल
हाय कैसा जलता है...

ऐसे खो जायें मिल के, आज ऐ जानेमन
होश में ना रहें, दो सुलगते बदन
शम्में बुझा दो मचलता है दिल
हाय कैसा जलता है...

अभी तो मोहब्बत का - Abhi To Mohabbat Ka (Alka Yagnik, Udit Narayan, Hum Ho Gaye Aap Ke)

0
0
Movie/Album: हम हो गये आपके (2001)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

अभी तो मोहब्बत का आग़ाज़ है
अभी तो मोहब्बत का अंजाम होगा
बड़ा दिलनशीं तेरा अंदाज़ है
बड़ा खुबसूरत तेरा नाम होगा
अभी तो मोहब्बत...

ये आँखें, ये पलकें, ये बिंदिया, ये काजल
ये चूड़ी, ये कँगना, ये झुमके, ये पायल
बड़ी ही सुरीली ये आवाज़ है
इसे सुन के दिल को भी आराम होगा
अभी तो मोहब्बत...

ये मस्ती अदा की, ये ज़ुल्फों की खुशबू
ये होंठों की लाली, ये बातों का जादू
दीवाने सभी तेरे मोहताज हैं
कोई ना कोई तेरा गुलफाम होगा
अभी तो मोहब्बत...

प्यार हुआ ना रे मामा - Pyaar Hua Na Re Mama (Sunidhi Chauhan, Hum Ho Gaye Aap Ke)

0
0
Movie/Album: हम हो गये आप के (2001)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: सुनिधि चौहान

देखो ये दीवाना मारा गया
शीशे में दिल के उतारा गया
किसकी निग़ाहों में ये बस गया
जा के बेचारा कहाँ फँस गया
प्यार हुआ ना ए ए रे मामा
दिल तो गया ना हाँ हाँ रे मामा
प्यार हुआ ना रे मामा..

नादाँ है तू ना तुझको ख़बर है
आसाँ नहीं ये दिल का सफ़र है
मुश्किल बड़ी है चाहत की राहें
जीने न देंगी ये कमसिन अदायें
ज़ुल्फों के साये से बच के निकल
पागल अनाड़ी मेरे साथ चल
दिलबर नहीं काम है ये तेरा
तू मान ले अब तो कहना मेरा
प्यार हुआ ना रे मामा..

मेरे लबों पे है तेरी कहानी
तेरे लिए है ये मेरी जवानी
क्या कह रही है ये रंगीन रातें
आजा करें मिल के चाहत की बातें
यूँ मुझसे दामन छुड़ा के ना जा
ऐसे तू नज़रें बचा के ना जा
तौबा मेरी तू कहाँ खो गया
मेरे सनम तुझको क्या हो गया
प्यार हुआ ना रे मामा..

देर से हुआ - Der Se Hua (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Hum Ho Gaye Aap Ke)

0
0
Movie/Album: हम हो गये आपके (2001)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक

देर से हुआ, पर प्यार तो हुआ रे
ओ दिलरुबा, तूने दिल ले लिया रे हो
देर से हुआ...

क्या है मोहब्बत ये मुझको बताया
इन धड़कनों को धड़कना सिखाया
बेचैनियाँ दी मेरे प्यासे दिन को
रातों को तूने तड़पना सिखाया
मुश्किल बड़ा इंतज़ार हुआ रे
ओ दिलरुबा तूने...

आँखों से नींदें चुराता नहीं था
दर्द-ए-जिगर को बढ़ाता नहीं था
तनहा अकेली थी ये ज़िन्दगानी
कोई ख्यालों में आता नहीं था
ये हाल तो पहली बार हुआ रे
ओ दिलरुबा तूने...

मेरे ख्यालों में आवारगी थी
चाहत में ना कोई दीवानगी थी
कागज़ के फूलों में खुशबू नहीं थी
वीराना ख़्वाबों सी ये ज़िन्दगी थी
मुझको तेरा ऐतबार हुआ रे
ओ दिलरुबा तूने...

हम हो गये आपके (शीर्षक) - Hum Ho Gaye Aap Ke (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Title)

0
0
Movie/Album: हम हो गये आपके (2001)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू

क्यों बेख़ुदी सी छाई है
क्यों आग सी लगाई है आपने
ओ हम हो गए आप के
मेरा होश भी उड़ाया है
मेरी नींद भी चुराई है आपने
हो हम हो गए आप के...

पहले ऐसे कभी दिल धड़कता न था
बेवजह इस तरह से ये तड़पता न था
दर्द ऐसा कभी भी मुझको होता न था
हर घड़ी यूँ मेरा चैन खोता ना था
मेरी जान पे बन आई है
हालत ये क्या बनाई है आपने
हो हम हो गए...

चोरी-चोरी मचलने से क्या फायदा
राज़-ए-दिल खोल देने का अपना मज़ा
मुझको है मेरी इन धड़कनों की कसम
आपको भी है मुझसे मोहब्बत सनम
इसमें नहीं बुराई है
ये बात क्यों छुपाई है आपने
हो हम हो गए...

दीवाना मैं ना था - Diwana Main Na Tha (Alka Yagnik, Shaan, Indian)

0
0
Movie/Album: इंडियन (2001)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अल्का याग्निक, शान

दीवाना मैं ना था दीवाना बन गया
कब कैसे और क्या अफ़साना बन गया
ना तुझे है ख़बर, ना मुझे है मगर
जाने कब दिल से दिल मिल गया
दीवानी मैं हो गई, दीवाना मैं हो गया
दीवाना तू ना था, दीवाना बन गया
कब कैसे और क्या अफ़साना बन गया

जादू निग़ाहों का तेरी, मुझपे असर कर गया है
दिल दीवाना तुम्हारा, वादा कोई कर गया है
मैंने माना मेरी जाँ मैंने माना
दिल जो बोला वही कर दिया
दीवानी मैं हो गई...

धड़कने सुन रही हैं, धड़कनों की ज़ुबाँ को
ऐसा हसीं हो नज़ारा तो, कैसे ना अरमां जवाँ हो
तेरे बिन एक पल नहीं जीना
मैंने ये फ़ैसला कर लिया
दीवानी मैं हो गई...

जनम जनम का - Janam Janam Ka (Asha Bhosle, Amar Jyoti)

0
0
Movie/Album: अमर ज्योति (1984)
Music By: जयदेव
Lyrics By: नक्श ल्यालपुरी
Performed By: आशा भोंसले

जनम जनम का है ये नाता, तेरा मेरा साजना
साथ कभी न छूटे, प्यार कभी न टूटे बालमा
जनम जनम का है...

बन के शर्मीली दुल्हनें, सज-धज के बहारें आएँगी
मीठी-मीठी सी ख़ुशबू से, मन की बगिया महकाएँगी
बस गीत यही दोहराएँगी, अमर रहेगा प्यार अपना
जनम जनम का है...

मैं सरिता तू सागर है, मैं बदरी तू सावन है
मैं छबि हूँ सुंदर सपनों की, तू आशाओं का दर्पण है
तू माझी मैं नैया तेरी, ये प्यार बना पतवार अपना
जनम जनम का है...

है प्रीत मधुर सी रागिनी, जीवन बीना के तार की
जो देखी तेरे नैनों में, है अमर वो ज्योति प्यार की
इस पार कभी उस पार कभी, हुआ मिलन सौ बार अपना
जनम जनम का है...

उलझन सुलझे ना - Uljhan Suljhe Na (Asha Bhosle, Dhund)

0
0
Movie/Album: धुन्द (1973)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: आशा भोंसले

उलझन सुलझे ना, रस्ता सूझे ना
जाऊँ कहाँ मैं, जाऊँ कहाँ
उलझन सुलझे ना...

मेरे दिल का अँधेरा, हुआ और घनेरा
कुछ समझ न पाऊँ, क्या होना है मेरा
खड़ी दो राहे पर, ये पूछूँ घबरा कर
जाऊँ कहाँ मैं, जाऊँ कहाँ
उलझन सुलझे ना...

जो साँस भी आए, तन चीर के जाए
इस हाल से कोई, किस तरह निभाए
न मरना रास आया, न जीना मन भाया
जाऊँ कहाँ मैं, जाऊँ कहाँ
उलझन सुलझे ना...

रुत ग़म की गले ना, कोई आस फले ना
तक़दीर के आगे, मेरी पेश चले ना
बहुत की तदबीरें, न टूटी ज़ंजीरें
जाऊँ कहाँ मैं, जाऊँ कहाँ
उलझन सुलझे ना...

झलक दिखा के कर गई - Jhalak Dikha Ke Kar Gayi (Shailendra Singh, Manzil Manzil)

0
0
Movie/Album: मंज़िल मंज़िल (1984)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: शैलेंद्र सिंह

झलक दिखा के कर गई दीवाना
मगर थी कौन, यही नहीं जाना
झलक दिखा के...

शोला था बिजली थी
या कोई टूटा तारा थी वो
जो भी थी मेरे ही
प्यार का नज़ारा थी वो
यहीं थी वो तस्वीरें जाना ना
मगर थी कौन, यही नहीं जाना
झलक दिखा के...

कुछ भी हो मेरे दिल
फिर भी उसको पाना तो है
गुलशन से सेहरा से
ढूँढकर उसे लाना तो है
वो ही नहीं तो दुनिया वीराना
मगर थी कौन, यही नहीं जाना
झलक दिखा के...

बस एक सोच - Bas Ek Soch (Ali Zafar, Tere Bin Laden)

0
0
Movie/Album: तेरे बिन लादेन (2010)
Music By: अली ज़फ़र
Lyrics By: अली ज़फ़र
Performed By: अली ज़फ़र

बस एक सोच से, बन जाए पूरी कहानी
दुनिया चाहे जो बोले, हमको तो है ये सुनानी
क्या गलत है क्या सही, हमने ये सोचा ना कभी
सपने हो पूरे, रह जाए ना कोई कमी
तो बस एक सोच...

ख्वाब है तो रंगीं ये जहां
ज़िन्दगी हँसती है
आज हैं तो कल होंगे कहाँ
अपनी ख़ुशी सस्ती है
हम भी कभी मशहूर हों
थोड़े से मग़रूर हों
पाने को जाँ तरसती है
सपने हो पूरे, रह जाए न कोई कमी
तो बस एक सोच...

सोचा जो वही तो पाना है
कुछ तो कर के दिखाना है
क्या हैं हम कहाँ अपने कदम
कहाँ अपना ठिकाना है
अब तलक जो ना देखी हो
अपने मन की हैं मंज़िल वो
हमको उस पार जाना है
सपने हो पूरे, रह जाए ना कोई कमी
हाँ, बस एक सोच...

अंडे का फंडा - Ande Ka Funda (Pratik Joseph, Jodi No.1)

0
0
Movie/Album: जोड़ी नं.1 (2001)
Music By: आनंद राज आनंद, हिमेश रेशमिया
Lyrics By: प्रतीक जोसफ
Performed By: प्रतीक जोसफ

अंडा हम सबने देखा है कई बार देखा
पर क्या कभी सोचा है
इस अंडे का क्या फंडा है
ये कितना गहरा है
इस टकले सर के अंदर एक ब्रेन सुनहरा है
ये कुछ समझाता है, ये कुछ सिखलाता है
ज़रा गौर से सुनियेगा, हम गा के सुनाता है

अंडा अंडा अंडा
आओ सिखाऊँ तुम्हें अंडे का फंडा
ये नहीं प्यारे कोई मामूली बंदा
इसमें छिपा है जीवन का फलसफ़ा
अंडे में अंडा, अंडा
फंडे में फंडा, फंडा
अंडे का अंडा, अंडा
फंडे का फंडा, फंडा
आओ सिखाऊँ तुम्हें...

अंडा अगर ना होता तो मुर्गियाँ ना होती
ना होती ना होती ना होती
मुर्गियों के बिन मज़े की पार्टियाँ ना होती
ना होती ना होती ना होती
अगर पार्टियाँ ना होती, तो आशिक़ी ना होती
जो आशिकी ना होती, तो ज़िन्दगी ना होती
अंडे से मिलती मुर्गी, मुर्गी से मिलता अंडा
पटना हो या भटिंडा, घर-घर में मिलता अंडा
इसमें छुपा है जीवन...

ज़ीरो भी एक अंडा, हीरो भी एक अंडा
अंडा रे अंडा रे अंडा
गुंडा भी खाये अंडा, मुंडा भी खाये अंडा
अंडा रे अंडा रे अंडा
काला भी खाये अंडा, गोरा भी खाये अंडा
टी.वी. पे भी दिखाए के रोज़ खाओ अंडा
सूरज भी एक अंडा, चंदा भी एक अंडा
अंडे के जैसी दुनिया, दुनिया के जैसा अंडा
इसमें छुपा है जीवन...

ऑमलेट के ओ में अंडा, चोकलेट के चो में अंडा
तौहफा के तो में अंडा, कोका के को में अंडा
टॉयलेट के टो में अंडा, वोइलेट के वो में अंडा
होटल के हो में अंडा, बोटल के बो में अंडा
फैशन के शो में अंडा, राशन की के रो में अंडा
एरो में बो में अंडा, कम एंड गो में अंडा
किंग कोंग में भी अंडा, पिंग-पोंग में भी अंडा
डिंग डाँग में भी अंडा, सिंग सॉंग में भी अंडा
इसमें छुपा है जीवन...

तेरी बिंदिया उड़ा के - Teri Bindiya Uda Ke (Sunidhi Chauhan, Abhijeet, Jodi No.1)

0
0
Movie/Album: जोड़ी नं.1 (2001)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: सुनिधि चौहान, अभिजीत

तेरी बिंदिया उड़ा के ले गई मेरी निंदिया
मैं जाग रहा हूँ, सो गया सारा इंडिया
मेरी बिंदिया उड़ा के ले गई तेरी निंदिया
तू जाग रहा है, सो गया सारा इंडिया
तेरी बिंदिया उड़ा...

मेरी जान किसी की जान को जाते देखा है
मैं जान लुटा दूँगा तुझपे ये सोचा है
तू एक लुटेरा है, दिल तूने लूटा है
मैं क्या जानूँ तू सच्चा है कि झूठा है
तूने कर लिया काबू, जादू मुझपे किया किया
मैं जाग रहा हूँ...

मैंने जब से दिया है जानेमन ये दिल तुझको
मुझे तेरी कसम है चैन नहीं इक पल मुझको
हालत मेरी भी कुछ-कुछ तेरे जैसी है
बेचैन बड़ा करती है मोहब्बत कैसी है
अब क्या डरना, जब प्यार किया तो किया किया
मैं जाग रहा हूँ...

से शावा शावा - Say Shava Shava (Kabhi Khushi Kabhie Gham)

0
0
Movie/Album: कभी ख़ुशी कभी ग़म (2001)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: समीर
Performed By: आदेश श्रीवास्तव, अल्का याग्निक, अमित कुमार, अमिताभ बच्चन, सुदेश भोंसले, सुनिधि चौहान, उदित नारायण

से शावा शावा...
रूप है तेरा सोणा सोणा
सोणी तेरी पायल
छन छना छन ऐसे छनके
कर दे सबको घायल
कह रहा आँखों का काजल
इश्क़ में जीना मरना
एव्रीबॉडी से शावा शावा माहिया
से शावा शावा...

रूप है मेरा सोणा सोणा
सोणी मेरी पायल
छन छना छन ऐसे छनके
कर दे सबको घायल
कह रहा आँखों का काजल
इश्क़ में जीना मरना
एव्रीबॉडी से शावा शावा माहिया
से शावा शावा...

माहिया वे आजा माही
माहिया वे आजा...

आजा गोरी नच ले, हे शावा
नच ले वे नच ले, हे शावा
आजा गोरी नच ले...

देखा तैनूँ पहली-पहली बार वे
होने लगा दिल बेक़रार वे
रब्बा मैनूँ की हो गया, दिल जाणिये
हाय मैनूँ की हो गया
सुन के तेरी बातें सोणे यार वे
माही मैनूँ तेरे नाल प्यार वे
हाय मैं मर जावाँ दिल जाणिये
हाय मैं मर जावाँ
से शावा शावा माहिया...
ते शावा शावा भंगड़ा...

इन क़दमों में साँसें वार दे
रब से ज़्यादा तुझे प्यार दे
रब मैनूँ माफ़ करे, रब्बा खैरिया
हाय मैनूँ माफ़ करे
तुम तो मेरी जिन्द मेरी जान वे
मेरी तू जमीं है, आसमान वे
तुझ बिन मैं की कराँ, रब्बा खैरिया
हाय वे मैं की कराँ
से शावा शावा माहिया...
रूप है तेरा सोणा...

कभी ख़ुशी कभी ग़म (शीर्षक) - Kabhi Khushi Kabhie Gham - Title (Lata Mangeshkar, Sonu Nigam)

0
0
Movie/Album: कभी ख़ुशी कभी ग़म (2001)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: लता मंगेशकर, सोनू निगम

भाग - १
मेरी साँसों में तू है समाया
मेरा जीवन तो है तेरा साया
तेरी पूजा करूँ मैं तो हर दम
ये हैं तेरे करम, कभी ख़ुशी कभी ग़म
ना जुदा होंगे हम, कभी ख़ुशी कभी ग़म

सुबह-ओ-शाम चरणों में दीये हम जलायें
देखे जहाँ भी देखें, तुझको ही पायें
इन लबों पे तेरा बस तेरा नाम हो
प्यार दिल से कभी भी ना हो कम
ये हैं तेरे करम...

ये घर नहीं है, मंदिर है तेरा
इसमें सदा रहे तेरा बसेरा
खुशबुओं से तेरी ये महकता रहे
आये-जाये भले कोई मौसम
ये हैं तेरे करम...

भाग - २
तेरे साथ होंगी मेरी दुआएँ
आये कभी ना तुझपे कोई बलाएँ
मेरा दिल ये कहे, तू जहाँ भी रहे
हर घड़ी, हर ख़ुशी चूमे तेरे कदम
ये हैं तेरे करम...

भाग - ३
क्या बेबसी है ये, क्या मजबूरियाँ
हम पास हैं फिर भी कितनी हैं दूरियाँ
जिस्म तू जान मैं, तेरी पहचान मैं
मिल के भी ना मिले, ये है कैसा भरम
ये हैं तेरे करम...

लड़की सयानी हो गई - Ladki Sayaani Ho Gayi (Rani, Jonita, Yashika, Yashita, Padman)

0
0
Movie/Album: पैडमैन (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: रानी कौर, जोनिता गाँधी, यशिका सिक्का, यशिता शर्मा

देखो देखो तितली बदल रही रंग
होते होते होते होते हो रही पतंग
नयी नयी सी उठे रे मन में उमंग
हो, उड़ उड़ जाये हाय सखियों के संग

लाली लगाई के रंगीली हो गयी
बिंदिया सजाई के चमकीली हो गयी
यानी यानी यानी यानी
लड़की सयानी हो गयी
हाय लगता है लगता है
लड़की सयानी हो गयी

ओरे बिटिया चोटी को कसके आ बाँध ले तेरी
बालों में तेरे अब बेल लगेगी
बहने ना देंगे अब नाक ये तेरी
चांदी की इसमें नकेल लगेगी
छूटेंगे कंचे अब, टूटेंगे शीशे अब
कल तक थी गुल अब गुलेल लगेगी

हो माटी की गुड़िया रे, सोने की हो गयी
जादू की पुड़िया रे, तोती सी हो गयी
यानी यानी...

आजा नज़र में बसा लूँ
आजा नज़र से बचा लूँ
चेहरे के संग संग किस्मत भी चमके
बिटिया री छम छम रानी सी ठुमके
काला मैं टीका लगा दूँ
हो लाली लगाई के...

लड़की सयानी, गुड़िया सयानी
हाय हाय सयानी...

साले सपने - Saale Sapne (Mohit Chauhan, Padman)

0
0
Movie/Album: पैडमैन (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: मोहित चौहान

उड़े उड़े बादल का एक टुकड़ा, कैसे मैं तोडूँ
डूबे डूबे दरिया का एक कोना, कैसे निचोडूँ
कैसे बताओ ना रात दिन, काटूँ मैं धूप की डोरियाँ
बाँधूँ मैं छाँव की बोरियाँ, जानूँ ना ना ना ना

ओ साले सपने मैं तेरे सदके
बस गया है तू मेरी नस में
अब जहाँ तू, आ रहा हूँ, मैं वहाँ
ओ साले सपने...

हाँ मैंने चाँद को चुरा के, मैंने लोरियाँ सुना के
मैंने खुद को था सुलाया, सो जा सो जा सो जा
पर तूने बत्तियाँ जला दीं, तूने धज्जियाँ उड़ा दीं
तूने नींद से उठाया, अबे साले सपने
अब तो जागूँगा मैं रात दिन, होश उड़ा दूँगा मैं तेरा
पीछा न छोडूँगा मैं तेरा, छोडूँगा ना ना ना
ओ साले सपने...

तू भी है बड़ा कमीना, मैं भी कम नहीं दीवाना
दोनों का है एक गाना, ऐ हे ओ हो आ हा
आजा छोड़ दे बगावत, आजा ओढ़ ले मोहब्बत
आजा तुझसे क्या छुपाना, अबे साले सपने
मुझको भी लत है तेरी, तुझको भी चसका मेरा
एक ही रस्ता तेरा मेरा, आओ ना ना ना ना
ओ साले सपने...

पैडमैन शीर्षक गीत - Padman Title Track (Mika Singh)

0
0
Movie/Album: पैडमैन (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: मीका सिंह

सुपर हीरो सुपर हीरो सुपर हीरो
हाय हाय हाय हाय

हो ठाँय ठाँय ना गोली मारे
ढाएँ ढाएँ ना एंट्री मारे
स्लो मोशन में हड्डी तोड़े ना
अरे बिल्डिंग से हाई जम्प ना मारे
नीचे से डायलॉग्स ना मारे
हाई स्पीड में नाचे गाये ना

हो ना कोई मल्टी स्टोरी बंगला
ना है कोई उड़न खटोला
पर सुपर हीरो है ये पगला
ओ वाह रे वाह रे वाह रे वाह रे
पैडमैन पैडमैन ओ पैडमैन
ओ ये है मैड मैड मैड मैड
मैड मैड मैड मैड पैडमैन

ओ काली कलकत्ते वाली
भाभी दीदी बीवी साली
पूरी या आधी घर वाली
या हो मैया
आइटम हो या लाज की मूरत
हर नारी को इसकी ज़रुरत
धन्नो हो या मुन्नी हो या शीला लैला

हरकतें रिस्की, रिस्की
फिकर इसे किसकी, किसकी
है ये नमूना नंबर वन जिद्दी
कहे जो कोई कुछ भी कुछ भी
राह चले सच की, सच की
लगता है ये कुदरत की गलती
हाँ भाड़ में जाए रे अंग्रेजी
नहीं चाहिए इम्पोर्टेड डिग्री
मेड इन इंडिया है ये जिगरी
ओ वाह रे वाह...

याद है - Yaad Hai (Palak Muchhal, Ankit Tiwari, Aiyaary)

0
0
Movie/Album: अय्यारी (2018)
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: अंकित तिवारी, पलक मुच्छल

तेरी मेरी आँखों ने, मिल के जो ख्वाब बुने
वो बड़े प्यारे थे
तेरे-मेरे पाँव चले, मिल के के दो पैरों तले
तारे ही तारे थे
सारी बातें मुझे याद हैं, वो चाँद रातें मुझे याद हैं
मुझे भी तेरे हाथों की नर्मियाँ याद है
वो मासूम प्यारी सी बेशर्मियाँ याद है
याद है सब मुझे याद है, सारी बातें मुझे याद हैं...

याद है तुमको वो बरसातें, जब मिल के हम भीगे थे
क्यूँ अन्दर से आँच उठी, जब बाहर से हम गीले थे
कैसी थी वो बेफिक्री, गुज़री, फिर भी ना गुज़री
ऐसी शामें मुझे याद है, ऐसी बातें मुझे याद है
कोई जान के जान से तो गुज़रता नहीं
कभी अपनी मर्ज़ी से कोई बिछड़ता नहीं
याद है सब...

काँधे पे सर रख के तेरे, सोयी थी मैं कितनी देर
ढूँढ रही थी दुनिया मुझको, खोयी थी मैं कितनी देर
कैसी थी वो बेफिक्री, गुज़री, फिर भी ना गुज़री
सारी शामें मुझे याद है, सारी बातें मुझे याद है
जो होठों से ना कह सका, हर्फ़ वो भी तो है
जो आँखों से ना बह सका, दर्द वो भी तो है
याद है सब...

वतन वालों - Watan Waalon (Roop Kumar Rathod, Indian)

0
0
Movie/Album: इंडियन (2001)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: रूप कुमार राठोड़

वतन वालों वतन ना बेच देना
ये धरती, ये गगन ना बेच देना
शहीदों ने जान दी है, वतन के वास्ते
शहीदों के कफ़न ना बेच देना

दोस्तों, साथियों, हम चले दे चले
अपना दिल अपनी जाँ
ताकि जीता रहे अपना हिन्दोस्ताँ
हम जीये, हम मरे, इस वतन के लिए
इस चमन के लिए
ताकि खिलते रहें गुल हमेशा यहाँ
दोस्तों, साथियों

दोस्तों से मिलो दोस्तों की तरह
दुश्मनों से मिलो दुश्मनों की तरह
जीना क्या, मरना क्या, बुज़दिलों की तरह
कह रहा ये वतन, ये ज़मीं आसमां

माँओं ने अपने बेटे दिए नौजवाँ
सोचकर और क्या
ताकि जीता रहे अपना हिन्दोस्ताँ

मातृ-भूमि का दिल, तू नहीं तोड़ना
देश के दुश्मनों को नहीं छोड़ना
मरना जीना तुझे, इस वतन के लिए
फ़र्ज़ अपना निभा दे अमन के लिए
नाज़ तुमपे करे, ये ज़मीं-आसमां
देते हैं ये दुआ
ताकि जीता रहे अपना हिन्दोस्ताँ

देश के नाम अपनी जवानी लिखी
ये जवानी है क्या ज़िन्दगानी लिखी
बस यहाँ तक की हमने कहानी लिखी
अब लिखो इसके आगे की तुम दास्तां
फ़र्ज़ कर दो अदा
ताकि जीता रहे अपना हिन्दोस्ताँ
दोस्तों, साथियों, हम चले दे चले...

तू चांद नगर की - Tu Chand Nagar Ki (Kishore Kumar, Duniya)

0
0
Movie/Album: दुनिया (1984)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: किशोर कुमार

तू चाँद नगर की शहज़ादी
मैं इस धरती का बंजारा
तू महलों में रहने वाली
मैं गलियों-गलियों आवारा
तू चाँद नगर की...

मैं इक हवा का झोंका, तू फूल है
इतना तुझको चाहूँ, फज़ूल है
मैं आज यहाँ और कल हूँ वहाँ
तुझे अपना गुलशन ही प्यारा
तू महलों में रहने वाली...

तेरा मेरा दो पल का साथ है
सच है ये सब किस्मत की बात है
हर दिल में यहाँ तू है मेहमाँ
मैं बेघर बेदर बेचारा
तू महलों में रहने वाली...

लब ना हिले तो आँखों से काम ले
जाने वाली मेरा सलाम ले
मेरे पिछले जनम के भले थे करम
तो मिल जाऊँगा दोबारा
तू महलों में रहने वाली...
Viewing all 3514 articles
Browse latest View live




Latest Images