Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3509 articles
Browse latest View live

पा लिया है प्यार - Paa Liya Hai Pyar (Alka Yagnik, Udit Narayan, Kyo Kii Main Jhuth Nahin Bolta)

0
0
Movie/Album: क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता (2001)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

पा लिया है प्यार तेरा अब नहीं खोना
ओ मेरे सोना, तुम मेरे हो ना
पा लिया है प्यार तेरा अब नहीं खोना
ओ मेरी सोना, तुम मेरी हो ना

बड़ी हसरतों से तुझे देखती हूँ
तेरे दिल में अपनी जगह ढूँढती हूँ
मेरा प्यार तुझसे सदा ये कहेगा
मेरा दिल है तेरा, तेरा ही रहेगा
अच्छा लगता है जानू, फिर से कहो ना
ओ मेरे सोना...

दीवानी हूँ तेरी, तू अपना बना ले
इन आँखों में मेरा, सपना सजा ले
मैं तय कर चुका हूँ, तुझे ही चुनूँगा
कसम है तेरी, तेरा दूल्हा बनूँगा
कब ले के आओगे बारात ये कहो ना
ओ मेरे सोना...

बाबू राव मस्त है - Baabu Rao Mast Hai (Mika Singh, Once Upon a Time in Mumbaai)

0
0
Movie/Album: वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई (2010)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: मीका सिंह

अक्खा ये शहर बड़ा, अपनी जेब में पड़ा
खुल्ला राज है बस क्या
उंगली ये ट्रिग्गर पे है, डेरिंग भी जिग़र में है
अपनी ठाठ है बस क्या
ओ अपना टाइम है, ऐश-कैश भी ज़बरदस्त है
अंडरग्राउंड हर चीज़ का, यहाँ बंदोबस्त है
बाबू राव मस्त है मस्त है
मस्त मस्त है...

ओ कल तक तो चार सिक्के ही जेब में खनखना रहे थे
नोटों के बिस्तर आज है
काले धंधे के बाज़ार में जो बिकता कभी नहीं है
अपने सर पे वो ताज़ है
रोके जो कोई अगर, सीधा ठोक दे उधर
छः फुट गाड़ दे बस क्या
उंगली ये ट्रिग्गर पे है, डेरिंग भी जिग़र में है
अपनी ठाठ है बस क्या
ऐ ब्लैक वाइट में, रॉंग राईट सब, एडजस्ट है
अंडरग्राउंड हर चीज़ का यहाँ बंदोबस्त है
बाबू राव मस्त है...

ओ दुनिया ये मतलबी है, बड़ी कमीनी जगह है यारों
माँगे कुछ मिलता है कहाँ
जो चाहे ये वो कॉलर पकड़ के, हम तो निकालते हैं
वट अपना चलता है यहाँ
ओ अपने पैर के तले, सिस्टम सारा ये चले
जी ले फाड़ के बस क्या
उंगली ये ट्रिग्गर पे है, डेरिंग भी जिग़र में है
अपनी ठाठ है बस क्या
पीछे लाइन में है सब खड़े, अपन फर्स्ट है
अंडरग्राउंड हर चीज़ का यहाँ बंदोबस्त है
बाबू राव मस्त है...

इश्क़ बरसे - Ishq Barse (Swanand Kirkire, Hamsika Iyer, Pronob Biswas, Raajneeti)

0
0
Movie/Album: राजनीति (2010)
Music By: शांतनु मोईत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: स्वानंद किरकिरे, हंसिका अय्यर, प्रोनोब बिस्वास

अटकन मटकन दही चटाक
छोर पिजन्वा फूर हुई जा
आ रे आ रे कारे कागा
चुन चुन मोती खा रे खा
बूंढन बूंढन बरसे बरसे
धुआँ धुआँ हुई जा रे जा
अटकन मटकन दही...

इश्क़ बरसे बूंदन बूंदन
चढ़े हैं चंपई चंपई रंग
रंगी पायल, रंगा आँचल
रंगी मैं पूरी तेरे रंग
डोले मन ता रा रा रा रा
धिनक धिन ता रा रा रा रा
के अब तो आजा यारा
आजा आजा लागे नहीं मन
अटकन मटकन दही...

हवायें गाती हैं सरगम
घटाएँ बोले ज्यूँ मृदंग
बूँद भी बाजे मंजीरे
धीरे धीरे चमक छमक छम छम
डोले मन ता ना...

साँस चलती रेशम रेशम
आस बढ़ती मद्धम मद्धम
नशे में घूम रही हूँ, झूम रही हूँ
मैं बिजली के संग
डोले मन ता रा...

चल चलें ऐ दिल - Chal Chalein Ae Dil (Lata Mangeshkar, Jheel Ke Us Paar)

0
0
Movie/Album: झील के उस पार (1973)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

चल चलें ऐ दिल, करें चल कर
किसी का इन्तज़ार, इन्तज़ार
झील के उस पार
चल चलें ऐ दिल...

शायद कोई परदेसी आ जाए सूने देस में
मिल जाए भगवान मुझको आदमी के भेस में
क्या हो जाए क्या है ऐतबार, झील के उस पार
चल चलें ऐ दिल...

जो इस पार नहीं कोई क्या जाने वो उस पार हो
परबत के पीछे इक सुंदर सपनों का संसार हो
आई हो बहारों पे बहार, झील के उस पार
चल चलें ऐ दिल...

हाय बिछुआ डस गयो रे - Haay Bichhua Dass Gayo Re (Asha Bhosle, Jheel Ke Us Paar)

0
0
Movie/Album: झील के उस पार (1973)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले

हाय बिछुआ डस गयो रे
मीठी मीठी होने लगी
मेरे तन-मन में जलन
मुझको बचा ले मेरे सजन
जल्दी से कर तू कोई जतन
हाय, मेरी माँ, मेरी माँ

मैं तो यूँ ही बनी दीवानी
तूने मेरी कदर नहीं की
कभी भूले से भी दिलजानी
तूने मेरी ख़बर नहीं ली
नस-नस में सजन, हुई ऐसी चुभन
लगी ऐसी लगन, टूटे मेरा बदन
मैं मर गई दर्द से
के मेरा बचना मुश्किल है मितवा
हाय बिछुआ डस...

ना तो मारा, ना ज़िंदा छोड़ा
डंक ऐसा लगाया है
प्यार तेरे पे थोड़ा-थोड़ा
मुझे ग़ुस्सा भी आया है
अरे ओ बेवफ़ा, आँखें ना चुरा
कर कोई दवा या कोई दुआ
पछताएगा बाद में
के मेरा बचना मुश्किल है मितवा
हाय बिछुआ डस...

कह ना सकूँ - Keh Na Sakoon (Shail Hada, Guzaarish)

0
0
Movie/Album: गुज़ारिश (2010)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: विभू पुरी
Performed By: शैल हदा

कह ना सकूँ मैं, इतना प्यार
अरे सहना सकूँ मैं, इतना प्यार
कह ना सकूँ मैं इतना प्यार
इतना प्यार, करता हूँ

सजनी
तेरे उठने पे रूकती है, तकने पे थमती है
मेरी साँसें तेरे ही इशारों पे चलती है
एक पल भी रह ना सकूँ
इतना प्यार करता हूँ
कह ना सकूँ...
सजनी

पर्दा - Parda (Sunidhi Chauhan, Rana Mazumdar, Once Upon a Time in Mumbaai)

0
0
Movie/Album: वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई (2010)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सुनिधि चौहान, राणा मजूमदार

दुनिया में, लोगों को
धोखा कभी हो जाता है
आँखों ही, आँखों में
यारों का दिल खो जाता है
दुनिया में...

दो दिल दोनो जवां, आँखों का है ये बयाँ
दोनों के दरमियाँ, कोई भी हो ना यहाँ
पर्दा पर्दा हाँ, पर्दा पर्दा हाँ
अपनों से कैसा पर्दा
मोनिका ओ माय डार्लिंग
मोनिका ओ माय डार्लिंग

दिलबर की, फ़ितरत में, धोखा भी है और चाहत भी
जाँ जाए, तो जाए, सोचूँ क्यूँ जब मैंने उलफत की
जाए भी तो कहाँ, दुश्मन है सारा जहां
जिसपे भी हो गुमाँ, कहना तू उसका यहाँ
पर्दा पर्दा हाँ पर्दा...

हलचल सी, हर पल है, बेदाग़ अपनी जवानी है
बेकल मैं, बेकल तू, बेदर्द दिल की कहानी है
उठता दिल से धुआँ, ये दिल है तेरा पता
आजा रह ले यहाँ, जाएगा अब तू कहाँ
पर्दा पर्दा हाँ पर्दा...
मोनिका ओ माय डार्लिंग

देवा श्री गणेशा - Deva Shree Ganesha (Ajay Gogavale, Agneepath)

0
0
Movie/Album: अग्नीपथ (2012)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अजय गोगावले

देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

ज्वाला सी जलती है आँखों में जिसके भी
दिल में तेरा नाम है
परवाह ही क्या उसका आरंभ कैसा है
और कैसा परिणाम है
धरती अंबर सितारे, उसकी नज़रें उतारें
डर भी उससे डरा रे, जिसकी रखवालिया रे
करता साया तेरा
हे देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा...

तेरी भक्ति तो वरदान है, जो कमाए वो धनवान है
बिन किनारे की कश्ती है वो, देवा तुझसे जो अन्जान है
यूँ तो मूषक सवारी तेरी, सब पे है पहरेदारी तेरी
पाप की आँधियाँ लाख हों, कभी ज्योती ना हारी तेरी
अपनी तकदीर का वो, खुद सिकंदर हुआ रे
भूल के ये जहां रे, जिस किसी ने यहाँ रे
साथ पाया तेरा
हे देवा श्री गणेशा...

तेरी धूली का टीका किए, देवा जो भक्त तेरा जिए
उसे अमृत का है मोह क्या, हँस के विष का वो प्याला पिए
तेरी महिमा की छाया तले, काल के रथ का पहिया चले
एक चिंगारी प्रतिशोध से, खड़ी रावण की लंका जले
शत्रुओं की कतारें, इक अकेले से हारे
कण भी परबत हुआ रे, श्लोक बन के जहाँ रे
नाम आया तेरा
हे देवा श्री गणेशा...

गणपति बप्पा मोर्या

असलम भाई - Aslam Bhai (Sonu Nigam, Love Ke Liye Kuch Bhi Karega)

0
0
Movie/Album: लव के लिए कुछ भी करेगा (2001)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: अब्बास टायरवाला
Performed By: सोनू निगम

असलम भाई, मेरे असलम भाई
असलम भाई, असलम भाई, असलम भाई
दुबई का चश्मा, चीन की चड्डी
और ईरानी चाय
असलम भाई...

कच्चा पक्का, ३२०
उधार की बीड़ी हाय

तेरा चेहरा क़यामत है
बॉलीवुड की शामत है
ना तू नंगा, ना तू हकला
ना तू गंजा असलम भाई
हाथ में बस पाँच ऊंगली
हीरो बन जा असलम भाई
माधुरी पछतायेगी, ऐश्वर्या करेगी हाय
असलम भाई...

आँख में तेरी मैजिक है
चेहरा कितना ट्रैजिक है
हाउस फुल के बोट पर तू
मुस्कुराना असलम भाई
माफिया से पंगा लेना
ना कभी ना असलम भाई
आप के बिन सूनी होगी, फ़िल्मी दुनिया हाय
असलम भाई...

मुझे साजन के घर - Mujhe Saajan Ke Ghar (Alka Yagnik, Richa Sharma, Sonu Nigam, Lajja)

0
0
Movie/Album: लज्जा (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, ऋचा शर्मा, सोनू निगम

जे मैं होणा सी पराई
दस तू ऐ नी पीत क्यूँ पाई, माए

मेहँदी लगा के आई
बिंदिया सजा के आई
चूड़ी खनका के आई
पायल छनका के आई
हो अब गीत मिलन के गाना है
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है...

गुडिया पटोले ऐथे
मेरिया निशानियाँ
यादां रह जाणियाँ

बचपन बीता जवानी आई
साजन का संदेसा लायी
सैयां जी की सेज को जा के
फूलों से महकाना है
मुझे साजन के...

जम्दिया माँ पे आं तो
परायियाँ हो जान्दिया
पिया मर जाणियाँ
पल में नाता तोड़ चली मैं
बाबुल का घर छोड़ चली मैं
अब तो पिया के देस में सारा
जीवन मुझे बिताना है
मुझे साजन के...

बेटी की तक़दीर का लेखा
पढ़ के ममता रोई
किसी ने इसको जनम दिया
और ले जाए इसे कोई

हो सजधज के आये बाराती
लाये घोड़े हाथी
ओ तेरी शादी के मौके पे
मिल के सेहरा गायेंगे
सदा सुहागन रहे तू बन्नो
तुझे दुआएँ दे जायेंगे
आज की रैना, हम लोगों को
झूम-झूम के गाना है
मुझे साजन के...

सदका हुआ - Sadka Hua (Suraj Jagan, Mahalaksmi Iyer, I Hate Luv Storys)

0
0
Movie/Album: आई हेट लव स्टोरीज़ (2010)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी
Performed By: सूरज जगन, महालक्ष्मी अय्यर

कुछ ख्वाब देखे हैं, कुछ रंग सोचे हैं
अब मैंने कल अपने, तेरे संग सोचे हैं
इस राह में जब भी, तू साथ होती है
किस्सों के पन्नों सी, हर बात होती है
रूह जो हुई मेरी फ़िदा
तो पल में उठी कोई सदा
के दिल से हुआ जुदा जुदा
टूटा मैं इस तरह
सदका किया, यूँ इश्क का
के सर झुका जहाँ, दीदार हुआ
सदका किया...

तेरे मुड़ने से सूरज उड़ गया
तेरी रोशनी के साये में, मैं धूप सी खिली
मेरा आसमाँ भी छोटा पड़ गया
मुझे जब से है बाहों में, तेरी पनाह मिली
वो ठहरी तेरी अदा-अदा
के रुक भी गया मेरा खुदा
तो मुझ पे ये असर हुआ
टूटा मैं इस तरह
सदका किया...

तेरी खुशबु में भीगे ख़त मिले
तेरे रंग की स्याही से लिखे, पढ़े-सुने
तेरी बातों के वो सारे सिलसिले
मेरे दिल की कहानी सी सुने, कहें-बुने
मैं कर ना सकूँ बयां-बयां
के चुप सी हुई मेरी जुबां
ये दिल मेहमान हुआ हुआ
टूटा मैं इस तरह
सदका किया...

जब मिला तू - Jab Mila Tu (Vishal Dadlani, I Hate Luv Storys)

0
0
Movie/Album: आई हेट लव स्टोरी (2010)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: अन्विता दत्त गुप्तन
Performed By: विशाल ददलानी

जैसे घड़ी की गिरह से, वक़्त कहीं पे गिरा हो
जैसे रोशनी सुबह से, हो जाये जुदा
जैसे गाने और नज़म से, सुर कोई चुरा ले
वैसे आधा-अधूरा, मैं हूँ तेरे बिना
जब मिला तू रु तुरु तू रु तुरु तू
ना थी कमी, ना जुस्तुजू रु तुरु तू
और आधे आधे पल हुए फिर पूरे यूँ
जब मिला तू रु...

खाली जो रात हो
मैं ख्वाब चाँद तारों से वो पूरी भर दूँ
तेरी जो बात हो
मैं बिन कहे ही आधी-पौनी पूरी कर दूँ
जो आधे से हम हैं, वो पूरे हो तुमसे
ना जाने ये सौदा भी कब तय हुआ
अधूरे से किस्से, बराबर के हिस्से
तू दिल तो मैं दुआ
जब मिला तू रु...

गर तू जो खोई हो
तो गुमशुदा ये ज़िन्दगी बसर कर दूँ
मंजिल जो सोयी हो
तो ख्वाब सारे तेरे ही नज़र कर दूँ
तू आधे से दिल को, जो लाएगी भी तो
मैं सौ ख्वाइशों से ही भर दूँगा वो
करे ना यकीं तू, अभी के अभी तू
तो आ के आज़मा
जब मिला तू रु...

दायें बायें - Daayein Baayein (K.K., Guzaarish)

0
0
Movie/Album: गुज़ारिश (2010)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: ए.एम.तुराज़
Performed By: के.के.

दायें बायें चाहत छाई, फिर से
भूली बिसरी यादें आईं, घिर के
किसने चाहत ये बरसाई
नीला अम्बर सरका जैसे
सर से, फिर से
तारें टूटे गिर के
दायें बायें चाहत छाई...

मौसम का एहसान है
तू मेरा मेहमान है
खिदमत में बोलो जान रख दूँ
तुमसे मिल के जिया ऐसे
जैसे, फिर से
जी उठा हूँ मर के
दायें बायें चाहत छाई...

सौ ग्राम ज़िन्दगी - Sau Gram Zindagi (Kunal Ganjawala, Guzaarish)

0
0
Movie/Album: गुज़ारिश (2010)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: विभू पुरी
Performed By: कुणाल गांजावाला

थोड़ी सी मीठी है, ज़रा सी मिर्ची है
सौ ग्राम ज़िन्दगी ये, संभाल के खर्ची है
असली है, झूठी है, खालिस है, फर्जी है
सौ ग्राम ज़िन्दगी ये...

देर तक उबाली है, कप में डाली है
कड़वी है नसीब सी, ये कॉफी गाढ़ी काली है
चम्मच भर चीनी हो, इतनी सी मर्ज़ी है
सौ ग्राम ज़िन्दगी ये...

खरी है, खोटी है, रोने को छोटी है
धागे से खुशियों को, सिलती है, दर्ज़ी है
सौ ग्राम ज़िन्दगी ये...

चाँद की कटोरी - Chaand Ki Katori (Harshdeep Kaur, Guzaarish)

0
0
Movie/Album: गुज़ारिश (2010)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: विभू पुरी
Performed By: हर्षदीप कौर

चाँद की कटोरी है, रात ये चटोरी है
सारे तारे एक तरफ, ज़िन्दगी बटोरी, बटोरी है
चाँद की कटोरी...

रिश्ते झीने मलमल के
ठंड में ठिठुर के, सिकुड़ के, बिखर जाते हैं
मोहब्बत का स्वेटर, किस के लिए बुनते हैं
सारे तारे एक तरफ...

ख़्वाब ये रोज़ाना की, बारिश में गल जाते हैं
गरीबी के मारे हम, हाथों का छाता बनाते हैं
सारे तारे एक तरफ...

ओ मितवा - O Mitwa (Udit Narayan, Alka Yagnik, Sukhwinder Singh, Srinivas, Lagaan)

0
0
Movie/Album: लगान (2001)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: उदित नारायण, अल्का याग्निक, सुखविंदर सिंह, श्रीनिवास

हर संत कहे साधू कहे
सच और साहस है जिसके मन में
अंत में जीत उसी की रहे

आजा रे आजा रे
भले कितने लम्बे हो रस्ते हो
थके ना तेरा ये तन हो
आजा रे आजा रे
सुन ले पुकार डगरिया
रहे ना ये रस्ते तरसते हो तू आजा रे
इस धरती का है राजा तू
ये बात जान ले तू
कठिनाई से टकरा जा तू
नहीं हार मान ले तू
ओ मितवा सुन मितवा, तुझको क्या डर है रे
ये धरती अपनी है, अपना अम्बर है रे
ओ मितवा सुन मितवा...
तू आजा रे

सुन लो रे मितवा
जो है तुम्हरे मन में, वो ही हमरे मन में
जो सपना है तुम्हरा, सपना वो ही हमरा है
जीवन में
हाँ, चले हम लिए, आसा के दीये नैनन में
दीये हमरी आसाओं के कभी बुझ ना पाएँ
कभी आंधियाँ जो आ के इनको बुझाये
ओ मितवा सुन मितवा...

सुन लो रे मितवा
पुरवा भी गाएगी, मस्ती भी छाएगी
मिल के पुकारो तो, फूलों वाली जो रुत है
आयेगी
हाँ, सुख भरे दिन दुःख के बिन लाएगी
हम तुम सजाये आओ रंगों के मेले
रहते हो बोलो काहे तुम यूँ अकेले
ओ मितवा सुन मितवा...
हर संत कहे साधू कहे...

जहाँ पे सवेरा - Jahan Pe Savera (Lata Mangeshkar, Baseraa)

0
0
Movie/Album: बसेरा (1981)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: लता मंगेशकर

कभी पास बैठो, किसी फूल के पास
सुनो जब महकता है, बहुत कुछ ये कहता है
ओ कभी गुनगुना के, कभी मुस्कुरा के
कभी चुपके-चुपके, कभी खिलखिला के
जहाँ पे सवेरा हो बसेरा वहीं है
जहाँ पे सवेरा हो बसेरा वहीं है...

ओ कभी छोटे छोटे शबनम के कतरे
देखे तो होंगे सुबह सवेरे
ये नन्हीं सी आँखे, जागी हैं शब भर
बहुत कुछ है दिल में, बस इतना है लब पर
जहाँ पे सवेरा हो...

ना मिट्टी ना गारा, ना सोना सजाना
जहाँ प्यार देखो वहीं घर बनाना
ये दिल की इमारत बनती है दिल से
दिलासों को छू के, उम्मीदों से मिल के
जहाँ पे सवेरा हो
जहाँ पे बसेरा हो, सवेरा वहीं है

अब मुझे कोई - Ab Mujhe Koi (Rekha Bhardwaj, Ishqiya)

0
0
Movie/Album: इश्किया (2010)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: रेखा भारद्वाज

अब मुझे कोई इंतज़ार कहाँ
वो जो बहते थे आबशार कहाँ
अब मुझे कोई इंतज़ार...

आँख के एक गाँव में, रात को ख्वाब आते थे
छूने से बहते थे, बोले तो कहते थे
उड़ते ख़्वाबों का एतबार कहाँ
अब मुझे कोई इंतज़ार...

जिन दिनों आप थे, आँख में धूप थी
जिन दिनों आप रहते थे, आँख में धूप रहती थी
अब तो जाले ही जाले हैं, ये भी जाने ही वाले हैं
वो जो था दर्द का करार कहाँ
अब मुझे कोई इंतज़ार...

नानी माँ - Nani Maa (Dominique Cerejo, Mahalakhsmi Iyer, Moksha)

0
0
Movie/Album: मोक्ष (2001)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: डोमिनिक सेरेजो, महालक्ष्मी अय्यर

हसीन प्यारी भोली, शहद के जैसी मीठी
है नर्म जैसे रुई, नानी माँ
कहानियाँ सुनाती, पहेलियाँ बुझाती
थपक-थपक सुलाती, नानी माँ
तुम्हीं हो मेरी लोरी, तुम्हीं मेरी कहानी
तुम्हारा प्यार बचपन की एक हसीं निशानी
तुम्हीं ने दी थी गुड़िया, जो थी मेरी सहेली
तुम्हारा ही था आँगन, मैं कल थी जिसमें खेली

तुम्हीं ने था बताया है रंग कितने सारे
तुम्हीं ने था बताया है फूल कितने प्यारे
तुम्हीं ने सिखाया बड़ों से कैसे बोलूँ
तुम्हीं ने था सिखाया दुपट्टा कैसे ओढूँ
वो प्यार से बुलाती, वो प्यार से सिखाती
वो कुछ ना कुछ बताती, नानी माँ
तुम्हीं हो मेरी लोरी...

तुम्हीं ने मेरे दिल में, मोहब्बतें हैं घोली
तुम्हीं से तो सुनी थी, जो बोलती हूँ बोली
तुम्हीं ने तो कहा था, जो भूलता नहीं है
हमेशा याद रखना, कि ज़िन्दगी हसीं है
हसीन प्यारी भोली...

मुझसे भला ये - Mujhse Bhala Ye (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, The Train)

0
0
Movie/Album: द ट्रेन (1970)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर

मुझसे भला ये काजल तेरा
नैन बसे दिन-रैन
नि सोनिए, नि सोनिए
ओ छोड़ बेदर्दी आँचल मेरा
हो गई मैं बेचैन
वे सोनेया, वे सोनेया

नाम की तू है मेरी सजनिया, नाम का मैं हूँ तेरा पिया
रेशमी लट से खेले ये गजरा, दूर से तरसे मेरा जिया
ना ना, हाँ हाँ
तौबा, तौबा कैसी
नाम है प्रेमी पागल तेरा, तो संग लागे नैन
वे सोनेया, वे सोनेया
मुझसे भला ये...

प्रेम-गली में होगा न बलमा, तुझसा दीवाना और कोई
चैन उड़ाना, नींद चुराना, सीखे ये तुझसे चोर कोई
ना ना, हाँ हाँ
गोरी, क्या है सैंया
हाँ, आप हूँ मैं तो घायल तेरा, तड़पूँ सारी रैन
नि सोनिए, नि सोनिए
छोड़ बेदर्दी आँचल...

चाहे पवन हो, चाहे किरण हो, छूने न दूँगा तेरा बदन
जलता है मन तो, मन में छुपा के, रख ले मुझे तू मेरे सजन
ना ना, हाँ हाँ
रानी, क्या है राजा
हाँ रूप, बरसता बादल तेरा, प्यासे मेरे नैन
नि सोनिए, नि सोनिए
छोड़ बेदर्दी आँचल...
Viewing all 3509 articles
Browse latest View live




Latest Images