Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

चैन से हमको कभी - Chain Se Humko Kabhi (Asha Bhosle, Pran Jaye Par Vachan Na Jaye)

$
0
0
Movie/Album: प्राण जाए पर वचन न जाए (1974)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: एस.एच.बिहारी
Performed By: आशा भोंसले

चैन से हमको कभी आपने जीने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर, पीना, तो पीने ना दिया
चैन से हमको कभी

चांद के रथ में रात की दुल्हन जब-जब आएगी
याद हमारी आपके दिल को तड़पा जाएगी
आपने जो है दिया, वो तो किसी ने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर, पीना, तो पीने ना दिया
चैन से हमको कभी...

आपका ग़म जो इस दिल में, दिन-रात अगर होगा
सोच के ये दम घुटता है, फिर कैसे गुज़र होगा
काश ना आती अपनी जुदाई, मौत ही आ जाती
कोई बहाने चैन हमारी, रूह तो पा जाती
इक पल हँसना कभी, दिल की लगी ने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर, पीना, तो पीने ना दिया
चैन से हमको कभी...

जीना क्या अजी - Jeena Kya Aji (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Dhan Daulat)

$
0
0
Movie/Album: धन दौलत (1980)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

जीना क्या अजी प्यार बिना
जीवन के यही चार दिना
धन-दौलत बिना चले मगर
ज़िन्दगी ना चले यार बिना
मिली दुनिया तो मज़ा, है कि मिले दिल भी
बिन्दिया भी चमके, जो बजे पायल भी
जीना क्या अजी...

सपने पूरे हुए आज, दिन फिरते नहीं देरी
सुन ओ मेरे हसीं, आज इक तू ही नहीं
सारी दुनिया है मेरी
मिली दुनिया तो...

सोने चाँदी का वो दिल क्या
जो ना दिल के काम आए
यहाँ तो तेरी क़सम, प्यार वालों में सनम
अपना पहला नाम आए
सोने चांदी का वो...

दुपट्टा मेरा - Dupatta Mera (Anuradha Sriram, Mujhe Kucch Kehna Hai)

$
0
0
Movie/Album: मुझे कुछ कहना है (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अनुराधा श्रीराम

ना पीला, ना नीला, ना काला, ना गोरा
अभी है दुपट्टा मेरा कोरा-कोरा

मेरा मन डोले, मेरा तन डोले
मेरा तन डोले, मेरा मन डोले
अगर करे दिल तेरा
आ रंग दे दुपट्टा मेरा
मेरा मन डोले...

इसके आशिक़ देखो लोग हज़ार हैं
इसपे जीने मरने को तैयार हैं
और कोई ले जाये, बाद में तू पछताए
अभी तो सारे बेबस हैं, लाचार हैं
अगर करे दिल तेरा...

गोरे तन पे पंद्रह सोलह साल से
मैंने इसको रखा है संभाल के
तू चाहे मुझको पाना, तो घर मेरे आ जाना
ले जाना मुझपे लाल चुनरिया डाल के
अगर करे दिल तेरा...

मैंने कोई जादू नहीं किया - Maine Koi Jaadu Nahi Kiya (Preeti, Pinky, Babul Supriyo, Mujhe Kucch Kehna Hai)

$
0
0
Movie/Album: मुझे कुछ कहना है (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: प्रीति, पिंकी, बाबुल सुप्रियो

अँखियों ने रात क्या जादू किया
क्या जादू किया, क्या जादू किया
मैंने कोई जादू नहीं किया
तू ही मेरे पीछे आया पिया
अँखियाँ मिला के तूने दिल को चुराया
लूटा, लूटा, लूटा मेरा जिया
मैंने कोई जादू...

शोख़ हसीना खुशबू वाला चाँद भी तुझपे मरता
इतनी हसीं हूँ चाँद बेचारा, और भला क्या करता
चाँद की बातें चाँद पे छोड़ो, अपनी बात बताओ
बिन बोले हर बात समझ लो, यूँ ना पहेली बुझाओ
सोना सोना मैं हूँ सोना
इतना कह दो मेरी हो ना
अँखियाँ मिला के तूने...

इस महफ़िल में, मेरे दिल में, किसने आग लगायी
आग लगाने वाली, तुझे तड़पाने वाली, मुझको नज़र न आई
छम-छम पायल क्यों बजती है, मुझको ज़रा समझाओ
बात समझनी है जो तुमको, पास मेरे आ जाओ
छू ना छू ना बैयाँ गोरी
दिल तू दे दे चोरी-चोरी
अँखियाँ मिला के तूने...

जबसे देखा है तेरे - Jabse Dekha Hai Tere (Alka Yagnik, Babul Supriyo, Mujhe Kucch Kehna Hai)

$
0
0
Movie/Album: मुझे कुछ कहना है (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, बाबुल सुप्रियो

जब से देखा है तेरे हाथ का चाँद
मैंने देखा नहीं रात का चाँद
दिल मेरा खो गया, बेखबर हो गया
ऐसा था पहली मुलाकात का चाँद
जबसे देखा है...

नज़र में तू है, जिगर में तू है
दुआ में तू है, असर में तू है
मेरे सीने में धड़कता है तू
मेरी साँसों में महकता है तू
वक्त है शबनमी, बस तेरी है कमी
मेरी आहों में, बाहों में, रहता दीवाना मेरा
जबसे देखा है...

हमेशा मुझको तेरी याद आई
तुझे ही चाहे मेरी तन्हाई
तुझे मैं सोचूँ अकेलेपन में
तेरी धड़कन है, मेरी धड़कन में
रात भर जागती, ये दुआ माँगती
मेरे महबूब जल्दी से अब सामना हो तेरा
जबसे देखा है...

खुली खिड़की से हवा जो आये
तेरे आँचल की वो खुशबू लाये
चलाया जादू ये तूने कैसा
के हाल है मेरा दीवानों जैसा
आसमाँ झुक गया, पल वहीं रुक गया
कोई आहट हुई तो धड़कने लगा दिल मेरा
जबसे देखा है...

कभी बाहों में, कभी पहलू में
कभी राहों में, कभी गलियों में
कभी ग़ैरों में, कभी अपनों में
कभी यादों में, कभी सपनों में
ढूँढता हूँ तुझे, देखता हूँ तुझे
है मेरी ये तमन्ना कि जल्दी मिटे फ़ासला
जबसे देखा है...

दिल माँगे प्यार रे - Dil Maange Pyaar Re (K.K., Mujhe Kucch Kehna Hai)

$
0
0
Movie/Album: मुझे कुछ कहना है (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: के.के.

प्यार रे, दिल माँगे प्यार रे
प्यार रे, दिल चाहे प्यार रे
देखो चार दिन की है ज़िन्दगानी
राजा ढूँढे अपनी रानी
कोई हसीना मिले जिससे आँखें हो चार रे
प्यार रे दिल माँगे...

आशिक़ बन जाता है, दीवाना एक दिन में
ये तो धड़कता है, कॉलेज में, कैन्टीन में
महबूबा दिखती है, इसको तो किताबों में
ये खोया-खोया रहता है, अनदेखे से ख़्वाबों में
ये तो किसी की आँखों पे मरने को है तैयार रे
प्यार रे दिल माँगे ...

दुनिया जब सोती है, ये तनहा जागता है
अनजाने-से चेहरों के, पीछे ये भागता है
दिल धक-धक करता है, ये चाहत का मारा है
पागलपन करता है, ये पागल आवारा है
ना जाने कब कर बैठे, किससे कहाँ इकरार रे
प्यार रे दिल माँगे ...

राम करे अल्लाह करे - Ram Kare Allah Kare (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Amit Kumar, Aap Ke Deewane)

$
0
0
Movie/Album: आप के दीवाने (1980)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर, अमित कुमार

अपीनी ना ना बैन्तो

राम करे अल्लाह करे
तेरी मेरी दोस्ती बनी रहे
राम करे अल्लाह करे...
आगे-आगे तुम दोनों, पीछे-पीछे हम
हमको नहीं कोई दुनिया का ग़म
अरे रुत आए रुत जाए
कोई हँसे कोई गाए
महफ़िल सजी रहे
अपीनी ना ना बैन्तो...

अपनी ख़ुशियाँ तुझको दे दूँ
तेरे आँसू ले लूँ
अरे मर जाऊँ मैं तेरी ख़ातिर
अपनी जाँ पे खेलूँ
तेरे बिना कौन मेरा, सुन मेरे यार
मेरा सब कुछ बस, तू तेरा प्यार
हो ग़म नहीं, हम ना हों
चर्चे ये कम ना हों, रौनक लगी रहे
अपीनी ना ना बैन्तो...

हम सब साथी एक दूजे के
नाम को याद रखेंगे
इस मस्तानी इस दीवानी
शाम को याद रखेंगे
कभी कहीं ऐसा मज़ा आया ही नहीं
कभी कहीं ऐसा समां छाया ही नहीं
ये हसीं यादों की प्यार भरे वादों की
दुनिया सजी रहे
हे राम करे...

गाओ मेरे मन - Gaao Mere Mann (Yesudas, Asha Bhosle, Apne Paraye)

$
0
0
Movie/Album: अपने पराए (1980)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: योगेश
Performed By: येसुदास, आशा भोंसले

गाओ मेरे मन
चाहे सूरज चमके रे
चाहे लगा हो ग्रहण
गाओ मेरे मन...

जो भी मिले यहाँ, जितना मिले
उसी में खुश हो ले
पूरा नहीं होता किसी का
यहाँ हर सपन
गाओ मेरे मन...

मिले जो गम तो क्या हुआ
बहारों के गीत सजा ले
बुझे कोई आशा का दीया
तो फिर से जला ले
दुखों से तू हार न राही
किए जा जतन
गाओ मेरे मन...

रो कर चल चाहे, हँस के तू चल
चलना तुझे होगा
रुकेंगे ना तेरे लिए ये समय के तरंग
गाओ मेरे मन...

लैला ओ लैला - Laila O Laila (Kanchan, Amit Kumar, Qurbani)

$
0
0
Movie/Album: क़ुर्बानी (1980)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: कंचन, अमित कुमार

लैला मैं लैला, ऐसी हूँ लैला
हर कोई चाहे मुझसे मिलना अकेला
जिसको भी देखूँ, दुनिया भुला दूँ
मजनू बना दूँ, ऐसी मैं लैला

लैला ओ लैला लैला, ऐसी तू लैला
हर कोई चाहे तुझसे मिलना अकेला

ओ मोहब्बत का जिसको तरीक़ा ना आया
उसे ज़िन्दगी का सलीक़ा न आया
राह-ए-वफ़ा में, जाँ पर जो खेला
उसके लिये है ये, हसीनों का मेला
लैला मैं लैला...

मुझे देखकर जो, न देखे किसी को
मेरे वास्ते जो मिटा दे खुदी को
उसी दीवाने की बनूँगी मैं लैला
उसे प्यार दूँगी मैं पहला-पहला
लैला मैं लैला...

तुमको खुश देख कर - Tumko Khush Dekh Kar (Md.Rafi, Kishore Kumar, Aap Ke Deewane)

$
0
0
Movie/Album: आप के दीवाने (1980)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, किशोर कुमार

तुमको ख़ुश देखकर, मैं बहुत ख़ुश हुआ
ये आँख भर आई, तो फिर क्या हुआ
तुमको ख़ुश देखकर...

कौन सी शाख़ पर, कौन सा गुल खिले
यारों ये तो नसीबों के हैं फ़ैसले
किसलिए फिर करे, कोई शिकवा गिला
तुमको ख़ुश देखकर...

तुमने क्या कह दिया, हमने क्या सुन लिया
उलझनें मिट गईं, आ गया चैन सा
दर्द को मिल गई, जैसे कोई दवा
तुमको ख़ुश देखकर...

सारी दुनिया से ये ज़िन्दगी है बड़ी
ज़िन्दगी से मगर दोस्ती है बड़ी
दोस्तों दोस्ती के लिए शुक्रिया
तुमको ख़ुश देखकर...

क्या देखते हो - Kya Dekhte Ho (Md.Rafi, Asha Bhosle, Qurbani)

$
0
0
Movie/Album: क़ुर्बानी (1980)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: मोहम्मद रफी, आशा भोंसले

क्या देखते हो, सूरत तुम्हारी
क्या चाहते हो, चाहत तुम्हारी
ना हम जो कह दें, कह ना सकोगी
लगती नहीं ठीक नीयत तुम्हारी
क्या देखते हो...

रोज़ रोज़ देखूँ तुझे, नई-नई लगे मुझे
(तेरे) अंगों में अमृत की धारा
दिल लेने के ढंग तेरे, सीखे कोई रंग तेरे
(तेरी) बातों का अन्दाज़ प्यारा
शरारत से चेहरा चमकने लगा क्यों
ये रंग लाई है संगत तुम्हारी
क्या देखते हो...

सोचो ज़रा जान-ए-जिगर, बीतेगी क्या तुम पे अगर
(तुमसे) हमको जो कोई चुरा ले
किसी ने जो तुम्हें छीना, नामुमकिन है उसका जीना
(तुम पे) कैसे नज़र कोई डाले
प्यार पे अपने इतना भरोसा
जितना मोहब्बत में फितरत हमारी
क्या देखते हो…

खामोशियाँ गुनगुनाने लगी - Khamoshiyaan Gungunane Lagi (Lata Mangeshkar, Sonu Nigam, One 2 Ka 4)

$
0
0
Movie/Album: वन २ का ४ (2001)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: महबूब
Performed By: लता मंगेशकर, सोनू निगम

खामोशियाँ गुनगुनाने लगी
तनहाईयाँ मुस्कुराने लगी
सरगोशी करे हवा, चुपके से मुझे कहा
दिल का हाल बता, दिलबर से ना छुपा
सुन के बात ये, शर्म से मेरी
आँखें झुक जाने लगी
खामोशियाँ गुनगुनाने लगी...

जाग उठा है सपना, किसका मेरी इन आँखों में
एक नयी ज़िन्दगी, शामिल हो रही साँसों में
किसी की आती है, सदा हवाओं में
किसी की बातें हैं, दबी-सी होंठों में
रात-दिन मेरी आँखों में कोई
परछाई लहराने लगी
खामोशियाँ गुनगुनाने लगी...

खामोशियाँ गुनगुनाने लगी
तनहाईयाँ मुस्कुराने लगी
दिल का ये कारवाँ, यूँ ही था रवाँ-रवाँ
मंज़िल न हमसफ़र, लेकिन नये मेहरबां
तेरी वो एक नज़र कर गई असर
दुनिया संवर जाने लगी
खामोशियाँ गुनगुनाने लगी...

बेखयाली में भी, आता है ख्याल तेरा
बेकरारी मेरी, करती है सवाल तेरा
तेरी वफाओं की, उम्मीदें है मुझको
तेरी निगाहों की, पनाह दे मुझको
सुन ऐ हमनशीं, आस ये तेरी
मुझको तड़पाने लगी
खामोशियाँ गुनगुनाने लगी...

शर्म-ओ-हया से कह दो, ख़ुदा-हाफिज़ ओ मेरी जाना
है घड़ी मिलन की, खुदारा लौट के ना आना
रात का पर्दा हमारी ही ख़ातिर
सजे हैं हम भी तो तुम्हारी ही ख़ातिर
जैसे-जैसे तुम पास आते हो
साँसें रुक जाने लगी
खामोशियाँ गुनगुनाने लगी...

रब्बा मेरे रब्बा - Rabba Mere Rabba (Sonu Nigam, Mujhe Kucch Kehna Hai)

$
0
0
Movie/Album: मुझे कुछ कहना है (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम

रब्बा मेरे रब्बा रब्बा, रब्बा मेरे रब्बा

इस प्यार को मैं क्या नाम दूँ
बेचैन दिल को कैसे आराम दूँ
इस प्यार को मैं...

तनहाई बेताबी, तेरी सौगातें हैं
मेरे इन होंठों पे, बस तेरी ही बातें हैं
कुछ ना कह पाने की, ये क्या मज़बूरी है
नजदीक रह के भी, ये कैसी दूरी है
ख़ामोश होंठों से क्या पैगाम दूँ
बेचैन दिल को कैसे...

हद से ज़्यादा तेरी, चाहत मैं करता हूँ
ये पता नहीं तुझको, मैं तुझ पे मरता हूँ
ये इन्तेहाँ तो देखो, मेरे दीवानेपन की
आवाजें सुनता हूँ मैं, तेरी धड़कन की
इस आगाज़ को क्या अंजाम दूँ
बेचैन दिल को कैसे...

मुझे कुछ कहना है (शीर्षक) - Mujhe Kuchh Kehna Hai (K.K., Title)

$
0
0
Movie/Album: मुझे कुछ कहना है (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: के.के.

ओ जानेमन जानेजाना, ढूँढे तुझे दिल दीवाना
चाहत की बेचैनियों को, मुश्किल है दिल में छुपाना
इतने दिन चुपचाप रहा, अब और नहीं चुप रहना है
मुझे कुछ कहना है, मुझे कुछ कहना है
मुझे कुछ कहना है...

मौसम बदलता रहा, ये दिल मचलता रहा
तेरे ख़यालों में मैं, दिन-रात जलता रहा
दर्द-ए-जुदाई का ग़म मुझको और नहीं अब सहना है
मुझे कुछ कहना है...

हद से गुज़र जाऊँ ना, पल में ठहर जाऊँ ना
यूँ ही तड़पते हुए, बिन तेरे मर जाऊँ ना
दे के लहू अपने इस दिल का, तेरी रगों में बहना है
मुझे कुछ कहना है...

धीरे धीरे सुबह हुई - Dheere Dheere Subah Hui (Yesudas, Vani Jairam, Haisiyat)

$
0
0
Movie/Album: हैसियत (1984)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: येसुदास, वाणी जयराम

धीरे-धीरे सुबह हुई जाग उठी ज़िन्दगी
पंछी चले अम्बर को, अम्बर को, अम्बर को
माझी चले सागर को, सागर को, सागर को
प्यार का नाम जीवन है
मंज़िल है प्रीतम की गली
धीरे-धीरे सुबह हुई...

डूब के सूरज फिर निकला
सारे जहां को नूर मिला
दिल के द्वारे तुमको पुकारे
एक नई ज़िन्दगी
प्यार का नाम जीवन...

किरणों से दामन भर लो
प्रीत से तुम तन-मन भर लो
जिसमें जितनी प्यास जगी
उतनी ही प्रीत मिली
प्यार का नाम जीवन...

ताकी ओ ताकी - Taki O Taki (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Himmatwala)

$
0
0
Movie/Album: हिम्मतवाला (1983)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

हे ताकी हो ताकी हो ताकी ताकी ताकी रे
जबसे तू आँखों में झाँकी
ताकी हो ताकी हो ताकी ताकी ताकी रे
जबसे मैं आँखों में झाँकी
अरे आपस में ताकधिन ताकधिन हो गया
अब क्या रह गया बाकी
ताकी हो ताकी...

कैसी ये लगन है, कैसी ये अगन है
मिल के मन भरे नहीं, कैसा ये मिलन है
खिला खिला बदन है, गालों में चमन है
नए नए प्यार की, नैनों में किरण है
अरे आपस में ताकधिन...

मेरा दिलदार तू, मुझे इकरार है
सारा जग जान गया, तेरा-मेरा प्यार है
हो के बदनाम और, हुए मशहूर हम
अब सारी ज़िन्दगी, होंगे नहीं दूर हम
अरे आपस में ताकधिन...

परदेस जा के परदेसिया - Pardes Jaa Ke Pardesiya (Lata Mangeshkar, Arpan)

$
0
0
Movie/Album: अर्पण (1983)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

परदेस जा के परदेसिया
भूल न जाना पिया
तन-मन किसी ने तुझे अर्पण किया
परदेस जा के परदेसिया...

इक तेरी ख़ुशी के कारण
लाख सहे दुख हमने ओ साजन
हँस के जुदाई का ज़हर पिया
परदेस जा के परदेसिया...

दिल में तेरा प्यार बसाया
दिल को जैसे रोग लगाया
सारी उमर का दर्द लिया
परदेस जा के परदेसिया...

अब जाओगे कब आओगे
जब आओगे तब आओगे
इतने दिन है कौन जीया
परदेस जा के परदेसिया...

कौन दिसा में - Kaun Disa Mein (Hemlata, Jaspal Singh, Nadiya Ke Paar)

$
0
0
Movie/Album: नदिया के पार (1982)
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: रविन्द्र जैन
Performed By: हेमलता, जसपाल सिंह

कौन दिसा में ले के चला रे बटुहिया
ए ठहर-ठहर, ये सुहानी सी डगर
जरा देखन दे, देखन दे
मन भरमाये नयना बाँधे ये डगरिया
कहीं गए जो ठहर, दिन जाएगा गुजर
गाड़ी हाँकन दे, हाँकन दे
कौन दिसा में...

पहली बार हम निकले हैं घर से
किसी अंजाने के संग हो
अनजाने से पहचान बढ़ेगी तो
महक उठेगा तोरा अंग हो
महक से तू कहीं बहक न जाना
न करना मोहे तंग हो
तंग करने का तोसे नाता है गुजरिया
हे ठहर ठहर...

कितनी दूर अभी कितनी दूर है
ए चंदन तोरा गाँव हो
कितना अपना लगने लगे
जब कोई बुलाये ले के नाम हो
नाम न ले तो क्या कह के बुलायें
कैसे चरायें काम हो
साथी मितवा या अनाड़ी कहो गोरिया
कहीं गये जो ठहर...

ए गुंजा, उस दिन तोरी सखियाँ
करती थीं क्या बात हो
कहतीं थीं तोरे साथ चलन कोसो
आ गए हम तोरे साथ हो
साथ अधूरा तब तक जब तक
पूरे ना हो फ़ेरे सात हो
अबही तो हमरी है बाली रे उमरिया
ठहर ठहर...

जनम जनम का साथ - Janam Janam Ka Saath (Md Rafi, Lata Mangeshkar, Bheegi Palkein)

$
0
0
Movie/Album: भीगी पलकें (1982)
Music By: तिलक राज
Lyrics By: एम जी हशमत
Performed By: मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर

मो.रफ़ी, लता मंगेशकर
जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा
तुम्हारा हमारा
अगर न मिलते इस जीवन में
लेते जनम दुबारा
जनम जनम का साथ...

जबसे घूमे धरती सूरज चाँद सितारे
तबसे मेरी निगाहें समझें तेरे इशारे
रूप बदल कर साजन
मैंने फिर से तुम्हें पुकारा
जनम जनम का साथ...

प्यार के पँख लगा के दूर कहीं उड़ जायें
जहाँ हवायें ग़म की हम तक पहुँच न पायें
ख़ुशियों की ख़ुश्बू से महके
घर संसार हमारा
जनम जनम का साथ...

लता मंगेशकर
जनम जनम का साथ था तुम्हारा हमारा
जीवन साथी बन के तूने हमसे किया किनारा
जनम जनम का साथ...

ये रस्मों के बंधन, कसमों की दीवारें
इनको तोड़ के कैसे, बाकी उम्र गुज़ारें
इस उलझन में उलझ रहा है
मन क्यों आस का मारा
जनम जनम का साथ...

सारी दुनिया सोए, नींद मुझे न आए
रात के सूनेपन में, नैन मेरे भर आए
आँसूँ बन के क्यों आँखों से
छलके प्यार तुम्हारा
जनम जनम का साथ...

प्रीतम आन मिलो - Pritam Aan Milo (Sapan Chakraborty, Angoor)

$
0
0
Movie/Album: अंगूर (1982)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: सपन चक्रवर्ती

प्रीतम आन मिलो, प्रीतम आन मिलो
हो दुखिया जीवन कैसे बिताऊँ
प्रीतम आन मिलो

रात अकेले डर लगता है
जंगल जैसा घर लगता है
चलती हैं जब तेज़ हवाएँ
लहराता हंटर लगता है
कितने हंटर खाऊँ
प्रीतम आन मिलो...

बिरहा में कोई बोल रहा है
पीड़ा का रस घोल रहा है
फिर से जान लबों पर आयी
फिर कोई घूँघट खोल रहा है
मुखड़ा कैसे छुपाऊँ
प्रीतम आन मिलो...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images