Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

एक बात सुनी है - Ek Baat Suni Hai (Shatrughan Sinha, Sushma Shreshtha, Naram Garam)

$
0
0
Movie/Album: नरम गरम (1981)
Music By: आर डी बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: शत्रुघ्न सिन्हा, सुषमा श्रेष्ठ

एक बात सुनी है चाचाजी, बतलाने वाली है
अरे घर में एक अनोखी चीज़ आने वाली है
हाँ रे भैया ने फिर कोई लड़की देखी है
तेरी चाची बुलडोज़र, आने वाली है
एक बात सुनी है...

दिन और रात की खिटपिट होगी, हॉर्न बजायेगी
अच्छे ख़ासे घर को वो गराज बनायेगी
अरे आपको ऐंवई चाची से खतरा लगता है
शादी हो जाये तो देखें कैसा लगता है
अरे आयेगी ही अब तो, वो जो आने वाली है
एक बात सुनी है...

जाने अब क्या होगा वो क्या हाल बनायेगी
मुँह से खाता था वो नाकों चने चबाएगी
गोभी आलू बने तो कहना आलू गोभी दे
हार न खाना, मार न खाना, बाकी जो भी दे
अरे आयेगी ही अब...

ज़िन्दगी दर्द का दूसरा नाम - Zindagi Dard Ka Doosra Naam (Amit Kumar, Saaransh)

$
0
0
Movie/Album: सारांश (1984)
Music By: अजीत वर्मन
Lyrics By: वसंत देव
Performed By: अमित कुमार

हर घड़ी ढल रही शाम है ज़िन्दगी
दर्द का दूसरा नाम है ज़िन्दगी
हर घड़ी ढल रही...

आसमाँ है वही, और वही है ज़मीं
है मकाँ ग़ैर का, ग़ैर है या हमीं
अजनबी आँख सी आज है ज़िन्दगी
दर्द का दूसरा...

क्यूँ खड़े राह में, राह भी सो गई
अपनी तो छाँह भी, अपने से खो गई
भटके हुए पंछी की रात है ज़िन्दगी
दर्द का दूसरा...

प्यार इश्क़ और मोहब्बत - Pyaar Ishq Aur Mohabbat (Alka Yagnik, Udit Narayan, Title)

$
0
0
Movie/Album: प्यार इश्क़ और मोहब्बत (2001)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

प्यार इश्क़ और मोहब्बत
जो भी इनका नाम ले
पहले दिल को थाम ले
नाम लेने से ही क़यामत हो जाती है
प्यार इश्क़ और मोहब्बत...

हमको भी रोग ये लग जाये अगर
ऐसा हो तो हो क्या, ऐसा क्यों हो मगर
जिसने भी ये दिल दिया
जिसने भी ये ग़म लिया
कुछ ना पूछो उसकी बातें
लम्बी-लम्बी काली रातें
उसकी आँखों से नींद रुख़सत हो जाती है
प्यार इश्क़ और मोहब्बत...

इस जगह हम मिले, फूल दिल में खिले
क्या ख़बर, क्या पता, हम में तुममे हो क्या
बातों-बातों में कभी, आँखों-आँखों में कभी
चार दिन की दोस्ती में
इक ज़रा-सी दिल्लगी में
बस किसी एक दिन शरारत हो जाती है
प्यार इश्क़ और मोहब्बत...

अपनी यादों को छोड़ - Apni Yaadon Ko Chhod (Shaan, Pyaar Ishq Aur Mohabbat)

$
0
0
Movie/Album: प्यार इश्क़ और मोहब्बत (2001)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: शान

अपनी यादों को छोड़ न जाना
अपने वादों को तोड़ न जाना
जाना मैं हूँ तेरा दीवाना, दीवाना
आशिक़ पहला पुराना
अपनी यादों को छोड़...

जैसे तूने तोड़ा मेरा दिल, तेरा दिल टूटेगा
तेरे हाथों से भी किसी का दामन छूटेगा
याद रखना ओ बेक़दर बेख़बर बेवफ़ा
सारी रस्मों को छोड़ न जाना
अपनी कसमों को तोड़ न जाना
जाना मैं हूँ तेरा...

मेरे बाद अब किसको बरबाद करेगी
मेरी तरह तू भी इक दिन फरियाद करेगी
याद रखना ओ बेअदब बेसमझ बेईमाँ
ऐसे अपनों को छोड़ न जाना
मेरे सपनों को तोड़ न जाना
जाना मैं हूँ तेरा...

जब तुझे मैंने देखा नहीं - Jab Tujhe Maine Dekha Nahin (Sadhana Sargam, Udit Narayan, Pyaar Ishq Aur Mohabbat)

$
0
0
Movie/Album: प्यार इश्क़ और मोहब्बत (2001)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: साधना सरगम, उदित नारायण

जब तुझे मैंने देखा नहीं था
इस तरह मैंने सोचा नहीं था
कोई भी कुछ भी ऐसा नहीं था
कोई भी तेरे जैसा नहीं था
जब तुझे मैंने देखा तो जाना
खूबसूरत है कितना ज़माना
जब तुझे मैंने देखा...

ये ही शहर था गुलसितां था
ये ही फूल थे ये समां था
कई बार गुज़रा मैं यहाँ से
पर मेरा दिल न जाने कहाँ था
जब तुझे मैंने देखा तो जाना
उफ़ ये मौसम है कितना सुहाना

ज़िन्दगी थी या कोई पहेली
हाँ ये राहें थी कितनी अकेली
मैं यूँ ही चली जा रही थी
दूर मंज़िल नज़र आ रही थी
जब तुझे मैंने देखा तो जाना
बस कहीं अब नहीं मुझको जाना
जब तुझे मैंने देखा...

मैं बेवफ़ा - Main Bewafa (Kumar Sanu, Pyaar Ishq Aur Mohabbat)

$
0
0
Movie/Album: प्यार इश्क़ और मोहब्बत (2001)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: कुमार सानू

मैं बेवफ़ा, मैं बेक़दर
मैंने तेरा दिल तोड़ा
मेरा भी दिल टूटा मगर
तुझको नहीं इसकी ख़बर
तेरी याद में दिल थाम कर
तड़पूँगा मैं सारी उमर
मैं बेवफ़ा, मैं बेक़दर..

दुनिया के सब आशिक़ों की
तोड़ी है सब मैंने रस्में
बेचे हैं सब अपने वादे
बेची हैं सब अपनी कसमें
मैं बेवफा, मैं बेक़दर...

ये प्यार इश्क़ और मोहब्बत
क्या है ये अब मैंने जाना
वापस मगर कैसे आये
गुज़रा हुआ वो ज़माना
मैं बेवफ़ा, मैं बेक़दर...

ओह मामा मामा - Oh Mama Mama (Sonu Nigam, Rehna Hai Tere Dil Mein)

$
0
0
Movie/Album: रहना है तेरे दिल में (2001)
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम

हम तो हैं दीवाने, मस्ताने मुम्बईया
ओ मामा मामा मामा, हम सारे हैं मुम्बईया
हम बेताले भी मिल के ताल में नाचे ता-थैया
ऊ लाला ऊ लाला हम पीते मस्ती का प्याला
गोपाला-गोपाला खुल जाये किस्मत का ताला
पीछे मुड़ के देख रहा क्यूँ
कह देना काय झाला
ओ मामा मामा...

कैसा घोटाला है, कैसी ये मिक्सिंग है
परदे के पीछे है क्या ड्रामा
कैसा तहलका है, क्या मैच फिक्सिंग है
ये क्या मचा है रोज़ हंगामा
ना वो गाँधी रहे, ना वो गौतम रहे
ना वो पब्लिक रही, ना वो मौसम रहे
ओ मामा मामा...

चाहे हम तो चाहे
आँखों में टेलिस्कोप हम चाहें
पैरों में राकेट स्पीड हम चाहें
कुड़ियों के साथ डेट हम चाहें
डिस्को में रहना लेट हम चाहें
आजू से देखो या बाजू से देखो तुम
चारों तरफ से लगती सुंदरी
यारों इस्टाइल से बोले मोबाइल से
रहती कहाँ है पूछो ये परी
चश्मा आँखों पे है, हाथों में है घड़ी
गुस्से में है खड़ी, क्यों गुलाबी छड़ी
ओ मामा मामा...

बोलो बोलो क्या बात - Bolo Bolo Kya Baat (Shaan, Rehna Hai Tere Dil Mein)

$
0
0
Movie/Album: रहना है तेरे दिल में (2001)
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: समीर
Performed By: शान

बोलो बोलो क्या बात हुई है
क्यों है दीवाने इस दिल में हलचल हलचल
फिरता हूँ मैं तो गलियों में पागल पागल
(तेरे) दिल तेरा दिल कोई ले के गया
ऐसा पहले तो ना हुआ
कम ऑन बेबी, डोंट डू दिस बेबी
छाया है ये कैसा नशा
तू ना जाने हाल मेरा
डोंट यू एवर डू दिस

दिलरुबा मेरी जानेमन
कैसा है ये दीवानापन
तुमसे नज़र जब मिली मैंने ये जाना
जान-ए-वफ़ा प्यार होता है क्या
तुझे इश्क़ हो गया यारा
मारा गया तू बेचाराz
दिल आ गया है तेरा किसी पे
मुश्किल है तुझको समझाना
बेचैन तुझको करता है
वो अनजाना दर्द चाहत का
वो नाज़नीन लड़की हसीन
कर के गई है क्या मैं ना जानूँ
बोलो बोलो...

देखा जो चोरी-चोरी मैंने तुझे मेरी जान
दिल जाना गोरी-गोरी, तुझको दिया दिल जवां

वो बसी मेरी आँखों में
वो छुपी मेरी साँसों में
आती है रातों को वो मेरे ख़्वाबों में
माने ना दिल अब तो उसके बिना
तेरी नींद ले गई वो तो
तुझे दर्द दे गई वो तो
उस दिल-नशीं के होंठों पे लिख दे
बेताबियों का अफ़साना
है आरज़ू यही परवाने
तेरी जवां धड़कन की
वो अप्सरा है या हूर कोई
लगती मगर मुझे वो दीवानी
ओ बोलो बोलो...

ले जाएँगे ले जाएँगे - Le Jaayenge Le Jaayenge (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Chor Machaye Shor)

$
0
0
Movie/Album: चोर मचाये शोर (1974)
Music By: रविंद्र जैन
Lyrics By: इंद्रजीत सिंह तुलसी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले, वृंद

ले जाएँगे, ले जाएँगे
दिल वाले दुल्हनिया ले जाएँगे
अरे, रह जाएँगे, रह जाएँगे
पैसे वाले देखते रह जाएँगे
ले जाएँगे, ले जाएँगे...

तुम हो कली तो गुलाब हम हैं
(हो गुलाब हम हैं)
होंठों से लगा लो तो शराब हम हैं
(जी, शराब हम हैं)
कहते हैं लोग कि ख़राब हम हैं
तेरी हर बात का जवाब हम हैं
लाजवाब हम हैं
हो हो हो हो
अपने दो हाथों से कमाया हुआ खाने वाले
हक़ न पराया कभी खाएँगे, ससुरजी
ले जाएँगे, ले जाएँगे
तेरी सोन-मछरिया ले जाएँगे
ले जाएँगे, ले जाएँगे...

मैं भी तेरे साथ हूँ, दिल भी तेरे साथ
(सजना, दिल भी तेरे साथ)
चाहे जब आजा चन्ना ले के बारात
(छेती-छेती आजा चन्ना ले के बारात)
मेरे पास कोठी है न कार सजनी
(न कार सजनी)
कड़का है तेरा दिलदार सजनी
(हो दिलदार सजनी)
कोठी बंगला न मुझे कार चाहिए
दिल चाहिए, दिलदार चाहिए
(हो दिलदार चाहिए)
हो हो हो हो
चल, फिर चलिए, सोणिए नी बलिए
दिल की ही दुनिया बसाएँगे, हो बुलबुल
ले जाएँगे, ले जाएँगे
तेरे बाग़ की बुलबुल ले जाएँगे
ले जाएँगे, ले जाएँगे...

दर पे खड़े हैं, कल्याण कर दो
(कल्याण कर दो)
काम कोई एक तो महान कर दो
(हो, महान कर दो)
खर्चा दहेज़ का भी बच जाएगा
लगे हाथों कन्या का दान कर दो
(कन्यादान कर दो)
हो हो हो हो
कभी कभी तेरे घर तीर्थ समझ कर
दर्शन को हम आएँगे, ससुरजी
ले जाएँगे, ले जाएँगे
तेरी बाँकी किरणिया ले जाएँगे
ले जाएँगे, ले जाएँगे...

एक डाल पर तोता बोले - Ek Daal Par Tota Bole (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Chor Machaye Shor)

$
0
0
Movie/Album: चोर मचाये शोर (1974)
Music By: रविंद्र जैन
Lyrics By: इंद्रजीत सिंह तुलसी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर

एक डाल पर तोता बोले, एक डाल पर मैना
दूर-दूर बैठे हैं, लेकिन प्यार तो फिर भी है ना
बोलो है ना, है ना, है ना

एक डाल पर तोता बोले, एक डाल पर मैना
मैं तेरे नैनों की निंदिया, तू मेरे दिल का चैना
बोलो है ना, है ना, है ना
एक डाल पर तोता बोले

ये क्या मुझको हो गया साजन, कभी रोऊँ कभी गाऊँ
पेड़ से लिपटी बेल जो देखूँ, लाज से मर-मर जाऊँ
ये पागलपन कैसा, कब से हो गया ऐसा
बिन बतलाए समझो साजन, आज नहीं कुछ कहना
बोलो है ना, है ना, है ना
एक डाल पर तोता बोले

आंधी आए, तूफ़ाँ आए या बरसे बरसातें
इक दूजे में खो जाएँ हम, ख़त्म न हो दिन-रातें
ख़त्म न हो दिन-रातें, मीठी प्यार की बातें
होंठ अगर ख़ामोश रहे तो बोल उठेंगे नैना
बोलो है ना, है ना, है ना
एक डाल पर तोता बोले

जनम जनम की प्यास, रे साजन, पल में बुझेगी कैसे
जीवन भर ये संग न छूटे, अंग लगा लो ऐसे
आ मिल जाएँ ऐसे, सागर-नदिया जैसे
सीख लिया है प्यार में हमने मिट कर ज़िंदा रहना
बोलो है ना, है ना, है ना
एक डाल पर तोता बोले...

ये बता दे मुझे - Ye Bata De Mujhe (Jagjit Singh, Chitra Singh, Saath Saath)

$
0
0
Movie/Album: साथ साथ (1982)
Music By: कुलदीप सिंह
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह

ये बता दे मुझे ज़िन्दगी
प्यार की राह के हमसफ़र, किस तरह बन गये अजनबी
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी
फूल क्यों सारे मुरझा गये, किस लिये बुझ गयी चाँदनी
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी...

कल जो बाहों में थी और निगाहों में थी
अब वो गर्मी कहाँ खो गयी
ना वो अंदाज़ है, ना वो आवाज़ है
अब वो नर्मी कहाँ खो गयी
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी...

बेवफ़ा तुम नहीं, बेवफ़ा हम नहीं
फिर वो जज़बात क्यूँ सो गये
प्यार तुमको भी है, प्यार हमको भी है
फ़ासले फिर ये क्यों हो गये
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी...

देख लो आवाज़ देकर - Dekh Lo Aawaz Dekar (Anuradha Paudwal, Prem Geet)

$
0
0
Movie/Album: प्रेम गीत (1981)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: अनुराधा पौडवाल

देख लो आवाज़ दे कर, पास अपने पाओगे
आओगे तनहा मगर तनहा नहीं तुम जाओगे
देख लो आवाज़ देकर...

दूर रहकर भी तुम्हीं पर, रहती है अपनी नज़र
बाहों में हम थाम लेंगे, जब भी ठोकर खाओगे
देख लो आवाज़ देकर...

लें ना बदले में तुम्हारे गर खुदाई भी मिले
छोड़ देंगे दो जहां को, जब भी तुम फ़रमाओगे
देख लो आवाज़ देकर...

बेवफ़ाई भी करो तो माफ़ कर देंगे तुम्हें
हम ना वादों से फिरेंगे, तुम अगर फिर जाओगे
देख लो आवाज़ देकर...

ओए हिचकी - Oye Hichki (Harshdeep Kaur, Hichki)

$
0
0
Movie/Album: हिचकी (2018)
Music By: जसलीन रॉयल
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: हर्षदीप कौर

ओए हिचकी ओए हिचकी
ओए हिचकी...

सांसें तो चलती हैं, पर कोई गलती है
कोई लागे हिचकी, कोई लागे हिचकी
दो तोले दिल वाली, दो माशे ज़िद वाली
कोई लागे हिचकी, कोई लागे हिचकी
ओए हिचकी...

हिचकी हीच, हिचकी हीच
थामे से न थमनी रंगनी रंगनी
रोके से न रुकनी रंगनी रंगनी
ज़िद की चुनरिया रंगनी रंगनी
रंग रंग के साजी, साजी ये हिचकी
शहनाई मन से, बाजी ये हिचकी
दम हिचकी हम हिचकी
तुम हिचकी हम हिचकी
ओए हिचकी...

खोल दे पर - Khol De Par (Arijit Singh, Hichki)

$
0
0
Movie/Album: हिचकी (2018)
Music By: जसलीन रॉयल
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: अरिजीत सिंह

आठ समंदर अपना अम्बर
खोज ले अब तू अपने दम पर
फूँक मार के धूल झाड़ ले
छोड़ छाड़ के सारे छप्पर
खोल दे पर, खोल दे पर
खोल दे पर, खोल दे पर
खोल दे पर...

रटी रटाई सारी छोड़ो भी दुनियादारी
बागी तेवर जो तेरे बोलेंगे सब अनाड़ी
सबको मनाने की तेरी नहीं ज़िम्मेदारी
ऊँचे आसमानों पे लिख दे तू हिस्सेदारी
खोल दे पर..

बंद घड़ी की भी रुकी हुयी सुई
होती सही दो दफा
चुप क्यों है रहना
मन का तू कह ना
रोके चाहे हिचकियाँ
आठ समंदर अपना...

फिर क्या है ग़म - Phir Kya Hai Gham (Shilpa Rao, Hichki)

$
0
0
Movie/Album: हिचकी (2018)
Music By: जसलीन रॉयल
Lyrics By: आदित्य शर्मा, नीरज राजावत
Performed By: शिल्पा राव

फुर फुर फुर फुर से उड़ी
आँखों को ना खबर पड़ी
ज़िद्दी बेसबर बड़ी
फिरती ये गली वो गली
हौले हौले सब होगा
फिर क्यूँ झुके हौसला
मंज़िल लेगी खुद ही बुला
फिर क्या है ग़म
हौले हौले सब होगा...

धुप्प धुप्प धुप्प धड़के दिल
पूछे होगा क्या सब हासिल
थप्प थप्प थप्प थपकी दे
राही न हो बेदिल
हौले हौले सब होगा...

पैरों में गाते तराने
सफ़र के मांगे ये बहाने
कोना-कोना चप्पा-चप्पा
मीलों तक आहट पहचाने
आधे पे ना सबर गँवाना
डगर वो बाकी तुझे पुकारे
जादूगर तो ये रस्ता है
एक बंद दूजा खुलता है
फिर क्या है ग़म...

तब भी तू - Tab Bhi Tu (Rahat Fateh Ali Khan, October)

$
0
0
Movie/Album: ऑक्टोबर (2018)
Music By: अनुपम रॉय
Lyrics By: तनवीर गाज़ी
Performed By: राहत फतह अली खान

मेरी रूह करेगी फ़रियाद
मेरी साँसें कहीं खो जायेंगी
तब भी तू मेरे संग रहना
तब भी तू...

जब राख बनेगा ये सूरज
और धूप धुआं हो जायेगी
तब भी तू...

सजदे की तरह फिर आँखें झुकी
फिर पलकें नमाज़ी हुई
तेरे ज़िक्र में थी कुछ ऐसी नमी
सूखी साँसें भी ताज़ी हुईं
जब उम्र की आवारा बारिश
सब रंग मेरे धो जायेगी
तब भी तू...

तावीज़ है मेरी मुट्ठी में
तावीज़ में है तस्वीर तेरी
उलझी सी लकीरें हाथ में है
तू सुलझाये तकदीर मेरी
जब वक़्त करेगा छल मुझसे
तक़दीर खफ़ा हो जाएगी
तब भी तू...

मनवा रुआं सा - Manwa Ruaan Sa (Sunidhi Chauhan, October)

$
0
0
Movie/Album: ऑक्टोबर (2018)
Music By: शान्तनु मोईत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: सुनिधि चौहान

मनवा रुआं सा, बेकल हवा सा
मनवा रुआं सा, बेकल हवा सा
जलता जियरा, चुभती बिरहा
सजनवा आजा, नैना रो रो थके
मनवा रुआं सा..

धीमे धीमे चले कहो ना, कोई रात से
हौले हौले ढले कहो ना, मेरे चाँद से
सोयी सोयी एक कहानी, रूठी ख्वाब से
जागी जागी आस सयानी, लड़ी साँस से
साँवरे साँवरे, याद में बावरे
नैना, नैना रो रो थके
मनवा रुआं सा...

चल छोटी छोटी - Chal Chhoti Chhoti (Monali Thakur, October)

$
0
0
Movie/Album: ऑक्टोबर (2018)
Music By: शान्तनु मोईत्रा
Lyrics By: तनवीर गाज़ी
Performed By: मोनाली ठाकुर

चल, छोटी-छोटी सिली-सिली शामें जी लें चल
चल, आधी-आधी थोड़ी झूठी चाय पी ले चल
चल, थोड़ी सी हैं मेरी साँसें दोनों जी लें चल
चल, छोटी छोटी...

अभी तू है, मैं हूँ
ये खुशबू रहेगी ना कल
यही महक हवा में बहेगी ना कल

चल, भीगी-भीगी हवाओं के साथी हो ले चल
चल, हथेली पे बारिशों की बूँदें तोलें चल
चल, थोड़ी सी हैं...

वहाँ रहूँगी मैं
ये मौसम ना होंगे जहाँ
कोई सड़क नहीं आ सकेगी वहाँ
चल, ठंडे-ठंडे पानियों में पाँव डालें चल
चल, साहिलों पे माझी वाला गाना गा लें चल
चल थोड़ी सी हैं...
चल आधी आधी...

बच्चे की जान - Bachche Ki Jaan (Arijit Singh, 102 Not Out)

$
0
0
Movie/Album: 102 नॉट आउट (2018)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: हीरल ब्रह्मभट्ट
Performed By: अरिजीत सिंह

कैसी ये हलचल कैसा भूचाल है
साँसें फूली हैं और ये दिल बेहाल है
धड़कन रुक जाए ना ये डर लगता है मुझे
फँसता ही जाता हूँ ये ऐसा जाल है
आँखों पे पट्टी बाँध के
मेरे सर पे निशाना लोगे क्या
बच्चे की जान लोगे क्या
ओ बच्चे की जान...

उड़ता ही जा रहा ये चेहरे का रंग है
बढ़ती बेताबियाँ और मामला तंग है
बचना मुमकिन नहीं अब कोशिश बेकार है
ऐसा क्यूँ लग रहा है जैसे कोई जंग है
पैरों से छीन ली ज़मीं
अब उसपे लगान लोगे क्या
बच्चे की जान...

दिल की बंजर ज़मीन पे फूल कैसे खिले
सेहरा में बारिशों की बूँद कैसे मिले
एहसासों की कभी नहीं होती है उमर
इस बात से भी तुम भला क्यूँ हो बेख़बर
हाँ मैं नादाँ हूँ, ना मुझको कुछ ख़बर
फिर मुझपे मनमानी करते हो क्यूँ मगर
मुझपे तलवार तान के मेरा इमतहान लोगे क्या
बच्चे की जान...

यादों की तितलियाँ जो इतनी संभाली है
ये जो उड़ जाए तो दिल पूरा ख़ाली है
नए पल को खुल के आज तू जी ले तो ज़रा
कभी यूँ बेवजह भी तू खुल के मुस्कुरा
सूखा सूखा सा हूँ, ना हूँ शौक़ीन मैं
थोड़ा सा संगीन भी हूँ, ना हूँ रंगीन मैं
मेरी नींदें उड़ा के
ख़ुद चैन की साँसें लोगे क्या
बच्चे की जान...

कुछ अनोखे रूल्स - Kuchh Anokhe Rules (Armaan Malik, 102 Not Out)

$
0
0
Movie/Album: 102 नॉट आउट (2018)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: सौम्या जोशी
Performed By: अरमान मलिक

कुछ अनोखे रूल्स हैं इस अनोखी जंग के
हो बाल हैं सफ़ेद और ख्वाब आसमानी रंग के
कुछ अनोखे रूल्स...

ज़िन्दगी के पन्नों पे झुर्रियों की सियाही से
ऐसा कुछ लिखेंगे हम, सब के होश उड़ायेंगे हम
हो रहे नए-नए उसी पुराने ढंग से
हो बाल हैं सफ़ेद...

बरसों से टक्कल को धूप ने छुआ नहीं
बरसों से इस दिल में कुछ भी हुआ नहीं
उठ खड़ा हुआ हूँ मैं, इक उधार की उमंग से
हो बाल हैं सफ़ेद...

बूढ़ी ज़िन्दगी से आँख भी लड़ाई है
वक़्त के मसलों में टाँग भी अड़ाई है
उलझी सी हवा में भी हम मस्त हैं पतंग से
हो बाल हैं सफ़ेद...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live


Latest Images