Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

इश्क़ दी बाजियाँ - Ishq Di Baajiyaan (Diljit Dosanjh, Soorma)

$
0
0
Movie/Album: सूरमा (2018)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: दिलजीत दोसांझ

कभी उसे नूर नूर कहता हूँ
कभी मैं हूर हूर कहता हूँ
इश्क़ में चूर चूर रहता हूँ
दूर ना जा
ना जा, आँखों आँखों में ही रहना
आँखों आँखों में...

इश्क़ दी बाजियाँ, जीतियाँ न हारियाँ
जान से लग गयीं, जान की यारियाँ
गिन के देख बदन पे, नील दिए हैं इश्क़ ने
पड़े जो हाथ पे छाले, छील दिए हैं इश्क़ ने
वे मैं सारे दुख सहणा, तेनु नई दसणा
हो लागियाँ, इश्क़ दी बाजियाँ...
कभी उसे नूर...

तेरे बिन, बिन तेरे सूफियों के डेरे
देख मैंने कितने लगाये फेरे अड़िये
हो छोड़ के भी जाना हो तो
हरी-भरी बैरी तल्ले
छल्ला छड जाई नी कुड़िये
याद आ जाये तो
तेरा नाम लेके झूम लूँ
शाम आ जाए तो उठ के
चाँद का माथा चूम लूँ
वे मैं सारे दुःख सहणा...

एक्सक्यूज़ मी, क्या रे - Excuse Me, Kya Re (Nitin Raikwar, Nisha, Simmie, Style)

$
0
0
Movie/Album: स्टाइल (2001)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: नितिन रैकवार
Performed By: नितिन रैकवार, निशा

एक्सक्यूज़ मी, क्या रे
मेरा दिल तेरे पे फ़िदा रे
बस स्टॉप पे देखा तुझे पहली बार
झटके में हो गया तेरे से प्यार
बोलता हूँ मैं सच्ची बात
समझ मत इसको बकवास क्या
एक्सक्यूस मी, हाँ बोल ना
मैं पहले से शादी-शुदा रे

एक्सक्यूज़ मी, क्या रे
मेरा दिल तेरे पे फ़िदा रे
एअरपोर्ट पे देखा तुझे पहली बार
फ्लाइट में हो गया तेरे से प्यार
बोलता हूँ मैं सच्ची बात
प्लीज़ ट्राय टू अंडरस्टैंड मी यार
एक्सक्यूज़ मी, क्या रे
मैं दो बच्चों की माँ रे

अभी तो हूँ साला रोड़पति
लड़की चाहूँ करोड़पति
जिसके दस-बारह बंगले हो
बनना चाहूँ मैं उसका पति
उसके पास फरारी हो
जिसमें मेरी सवारी हो
फोरेन वोरेन मैं घूमूँ
एन.आर.आई. की वो छोरी हो
होगी कहाँ ऐसी लड़कियाँ, ढूँढूं कहाँ उनको

एक्सक्यूज़ मी, क्या रे
मेरा दिल तेरे पे फ़िदा रे
रेस कोर्स में देखा तुझे पहली बार
काउंटर पे हो गया तेरे से प्यार
बोलता हूँ मैं सच्ची बात
समझ मत बकवास यार
एक्सक्यूज़ मी, क्या रे
पुलिस में है मेरा मियाँ रे

रंग से क्या लेना है, पैसे वाली पाना है
क्या करूँ मैं भी यारों, महंगा बड़ा ज़माना है
घर जमाई बन जाऊँ, बैठ कर मेवा खाऊँ
उसके बाप के पैसों को, अपनी जेब से लुटवाऊँ
होगी कहाँ ऐसी तितलियाँ, ढूँढूं कहाँ उनको

एक्सक्यूज़ मी, क्या रे
मेरा दिल तेरे पे फ़िदा रे
बरसात में देखा तुझे पहली बार
छाते में हो गया तेरे से प्यार
बोलता हूँ मैं सच्ची बात
कभी तो समझा कर यार
एक्सक्यूज़ मी, बोल रे
देखे है मेरा पिया रे

एक्सक्यूज़ मी, क्या रे
मेरा दिल तेरे पे फ़िदा रे
थिएटर में देखा तुझे पहली बार
इंटरवल में हो गया तेरे से प्यार
बोलता हूँ मैं सच्ची बात
अरे तू तो मान जा
एक्सक्यूज़ मी, यस प्लीज़
बन जा मेरा भैया रे

एक्सक्यूज़ मी, क्या रे
मेरा दिल तेरे पे फ़िदा रे
सलवार में देखा तुझे पहली बार
सोमवार को हो गया तेरे से प्यार
बोलता हूँ मैं सच्ची बात
मेरे ख्याल से तू समझ गई

मोहब्बत हो ना जाये - Mohabbat Ho Na Jaye (Hema Sardesai, Abhijeet, Style)

$
0
0
Movie/Album: स्टाइल (2001)
Music By: संजीव दर्शन
Lyrics By: अब्बास कटका
Performed By: हेमा सरदेसाई, अभिजीत

तू क्या मिल गई, ये समां रंगीन हो गया
सेहरा में जैसे खिल गया हो गुल नया
ऐ मेरी जान-ए-जाँ है तुझे क्या पता
तेरे हुस्न का मुझ पे नशा छा गया
मोहब्बत मोहब्बत मोहब्बत हो ना जाये
क़यामत क़यामत क़यामत आ ना जाये

आज कल क्या बताऊँ मदहोश हो गई हूँ
महसूस हो रहा है, मैं कहीं खो गई हूँ
खोया मेरा भी दिल है, बेचैन ये धड़कन है
क्या यही है मोहब्बत, कैसा दीवानापन है
ऐ मेरी जान-ए-जाँ, है तुझे क्या पता
हाल मेरे भी दिल का है कुछ आप-सा
मोहब्बत मोहब्बत...

तूने जो छू लिया तो, खिल गई दिल की कलियाँ
तेरी आँखों में मुझको, मिल गई मेरी दुनिया
यूँ तो लाखों हसीं है, तुझसा कोई नहीं है
जिसकी ख्वाहिश थी मुझको, जान-ए-जाँ तू वही है
ऐ मेरे जान-ए-जाँ सुन तेरा शुक्रिया
मिल गया तेरे दिल में मुझे आशियाँ
ऐ मेरी जान-ए-जाँ, आ गले से लगा
ताकि मिल जाये मुझको ज़मीं आसमां
मोहब्बत मोहब्बत...

ये है स्टाइल - Ye Hai Style (K.K, Abhijeet, Style)

$
0
0
Movie/Album: स्टाइल (2001)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: तेजपाल कौर
Performed By: के.के, अभिजीत

ये है स्टाइल, ये है स्टाइल
लाइफ है क्या, एक स्टाइल
स्टाइल है स्टाइल, सब कुछ स्टाइल
लाइफ है क्या एक स्टाइल
चाल में मेरी गज़ब का स्टाइल है
बालों का भी क्या अजब-सा स्टाइल है
लब पे जो स्माइल है, ये मेरा स्टाइल है
ये है स्टाइल...

स्पीड में बाइक है, क्या स्टाइल है
काला ये चश्मा, हाथ में मोबाइल है
आँख मार के फिर सीटी बजाना
स्टाइल से तू जानी लड़की पटाना
यही तो ओ ब्रदर स्टाइल के खेल हैं
स्टाइल से तू खा ले यारा बॉम्बे भेल है
ये है स्टाइल...

मोटी को पसंद देखो मिनी फ्रॉक है
पतली का ये पैरेलल हाय क्या जोक है
माथे की लटों को ये अदा से हटाना
चुम्मा देने की स्टाइल में लिपस्टिक लगाना
सीने से ये लिपटी रहे क्या फाइल है
बतख के जैसे चलने का ये क्या स्टाइल है
ये है स्टाइल...

कूल-कूल कूल बेबी लेट इट बी कूल
दिस इज़ माय स्टाइल, बडी आई वाना रूल

मरती हैं लड़कियाँ मेरे पे प्यार से
लेना ना दुश्मनी तू मेरे यार से
ये मेरी मसल देख साइड पोज़ से
दस किलो का मुक्का है ये देख क्लोज़ से
ये है स्टाइल...

हाथों की लकीरों में - Haathon Ki Lakeeron Mein (Udit Narayan, Alka Yagnik, Tera Mera Saath Rahe)

$
0
0
Movie/Album: तेरा मेरा साथ रहे (2001)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अल्का याग्निक

उदित नारायण, अल्का याग्निक

हाथों की लकीरों में लिखा है
तेरा-मेरा दिल का रिश्ता है
हर धड़कन यही बात कहे
तेरा मेरा साथ रहे
हाथों की लकीरों...

तूने जो देखा पलकें झुका के
होने लगा मैं बेक़रार
दीवाने दिल को अब तो हमेशा
रहता है तेरा इंतज़ार
चाहे दिन हो चाहे रात रहे
हर धड़कन यही...

मेरी नज़र में चेहरा है तेरा
साँसों में तेरी मैं बसी
सारे जहां से मैं बेखबर हूँ
ऐसी है तेरी आशिक़ी
इन हाथों में तेरा हाथ रहे
हर धड़कन यही...

तुमसे मिला तो मैंने ये जाना
कितना हसीं ये प्यार है
बाहों में आ के मैंने भी समझा
कितना दीवाना यार है
यूँ ही अपनी मुलाकात रहे
हर धड़कन यही...

उदित नारायण

हाथों की लकीरों में लिखा है
तेरा मेरा दिल का रिश्ता है
हर धड़कन यही बात कहे
तेरा मेरा साथ रहे
हाथों की लकीरों...

तू मेरी दुनिया तू मेरा अपना
तेरे बिना क्या है मेरा यार
तू मेरा जीवन तू मेरा सपना
तुझपे लुटा दूँ सारा प्यार
चाहे दिन हो चाहे रात रहे
हर धड़कन यही...

तुझसे बिछड़ के मर जाऊँगा मैं
होंगे कभी हम ना जुदा
कुछ भी करूँगा तेरे लिए मैं
चाहे मुझसे रूठे ख़ुदा
इन हाथों में तेरा हाथ रहे
हर धड़कन यही...

मुझको पता है तू मेरा क्या है
कैसे मैं बताऊँ ये तुझे
जब चोट कोई लगती है तुझको
यहाँ दर्द होता है मुझे
तू हमेशा मेरे पास रहे
हर धड़कन यही...

पानियों सा - Paaniyon Sa (Atif Aslam, Tulsi Kumar, Satyamev Jayate)

$
0
0
Movie/Album: सत्यमेव जयते (2018)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: कुमार
Performed By: आतिफ असलम, तुलसी कुमार

जो तेरे संग लागी, प्रीत मोहे
रूह बार बार तेरा नाम ले
की रब से है मांगी, ये ही दुआ
तू हाथों की लकीरें थाम ले
चुप हैं, बातें
दिल कैसे बयाँ मैंकरूँ
तू ही, कह दे
वो जो बात मैं कह नासकूँ
कि संग तेरे पानियों सा, पानियों सा
पानियों सा बहता रहूँ
तू सुनती रहे मैं कहानियाँ सी कहता रहूँ
कि संग तेरे बादलों सा, बादलों सा
बादलों सा उड़ता रहूँ
तेरे एक इशारे पे तेरी ओर मुड़ता रहूँ

आधी ज़मीं, आधा आसमां था
आधी मंज़िलें, आधा रास्ता था
इक तेरे आने से, मुकम्मल हुआ सब ये
बिन तेरे जहां भी बेवजह था
तेरा दिल, बन के मैं साथ तेरे धड़कूँ
खुद को, तुझसे अब दूर ना जाने दूँ
कि संग तेरे पानियों सा...

ताजदार-ए-हरम - Tajdar-e-Haram (Wajid, Satyamev Jayate)

$
0
0
Movie/Album: सत्यमेव जयते (2018)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: दानिश साबरी
Performed By: वाजिद

नूर-ए-ख़ुदा, करम की नज़र हो
मौला मेरी, दुआ में असर हो
ये मोजिज़ा, दिखाए खुदाया
मेरी तड़प की उनको खबर हो
हाल-ए-दिल या नबी आपके सामने
सर झुका कर कहेंगे हम
ताजदार-ए-हरम, ताजदार-ए-हरम
हो निगाहें करम हो करम
ताजदार-ए-हरम...

हम गरीबों के दिन भी संवर जायेंगे
हामी ये बेकसां क्या कहेगा जहां
आपके दर से ख़ाली अगर जाएँगे
ताजदार-ए-हरम...

नूर-ए-दिल है सुकूँ
सुन लो अरज़, नबी ये खुदारा
कोई नहीं, जहां में हमारा
खामोशियों की सुन लो सदाएँ
दिल ने मेरे, है तुमको पुकारा
आपने भी अगर ना हमारी सुनी
ये बताओ कहाँ जाएँ हम
ताजदार-ए-हरम...

अब तो चेहरे से पर्दा हटा दीजिए
दर्द-ए-दिल की हमारे दवा कीजिए
आपके हाथ में है मेरी ज़िंदगी
अब मिटा दीजिए या बना दीजिए
उसको कैसे सतायेंगे दुनिया के ग़म
आप जैसा मिला हो जिसे मोहतरम
मेरी सुन लो सदा ऐ मेरे मुस्तफ़ा
होने से पहले अब आँख नम
ताजदार-ए-हरम...

तेरे जैसा मुझको - Tere Jaisa Mujhko (Tulsi Kumar, Arko, Satyamev Jayate)

$
0
0
Movie/Album: सत्यमेव जयते (2018)
Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Performed By: आर्को, तुलसी कुमार

तेरे जैसा मुझको बना दे
मेरा ना दूजा कोई
संत और पीर हुए सब रब के
मैं तो तेरी होई
तेरे जैसा मुझको...

मुझे बस यार या,र इक बार-बार
रब तू है तो दिला दे
सब वार वार, हर बार बार
मेरे यार यार से मिला दे
मुझे बस यार...

मैं जहाँ जहाँ गया वहाँ, बसर फ़िज़ूल था
बस एक तेरी उन्हीं निगाहों को, हमेशा ढूँढता
मेरे रात की सुबह, मेरे दर्द की दवा
ना ज़मीं ना आसमां, हो हमारे दरमियाँ
तेरे जैसा मुझको...

मुझको वजूद दे, या कोई नाम दे
चाहे तू दे दे सज़ा भी
मेरा हक़ मैं तुझ में खोयी
दर्द हुआ न ज़रा भी
तेरे जैसा मुझको...

दिलबर - Dilbar (Neha Kakkar, Dhwani Bhanushali, Ikka, Satyamev Jayate)

$
0
0
Movie/Album: सत्यमेव जयते (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: शब्बीर अहमद, इक्का
Performed By: नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुशाली, इक्का

दिलबर दिलबर
दिलबर दिलबर

चढ़ा जो मुझपे सूरूर है
असर तेरा ये ज़रूर है
तेरी नज़र का क़सूर है
दिलबर दिलबर
आ पास आ तू क्यों दूर है
ये इश्क़ का जो फितूर है
नशे में दिल तेरे चूर है
दिलबर दिलबर

अब तो होश ना ख़बर है
ये कैसा असर है
होश ना ख़बर है
ये कैसा असर है
तुमसे मिलने के बाद दिलबर
दिलबर दिलबर, दिलबर दिलबर

करती क़तल ना ऐसे तू चल
पहेली का इस निकालो कोई हल
हुसन का पिटारा खिलता कमाल
कर लूँगा सबर क्योंकि मीठा है फल

तू मेरा, ख़्वाब है
तू मेरे दिल का क़रार
देख ले, जान-ए-मन
देख ले, बस एक बार
चैन खो गया है
कुछ तो हो गया है
तुमसे मिलने के बाद दिलबर
दिलबर दिलबर...
अब तो होश न...

नैनों ने बाँधी - Naino Ne Baandhi (Yasser Desai, Gold)

$
0
0
Movie/Album: गोल्ड (2018)
Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Performed By: यासेर देसाई

दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ
जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ
दिल से सुन पिया ये दिल की दास्ताँ
जो लफ़्ज़ों में नहीं हो बयाँ

अब जैसा भी रास्ता, टूटेगा ना वास्ता
ना रहेगा फासला दरमियाँ

नैनों ने बाँधी कैसी डोर रे
हो मुनसिफ ही मेरा, मेरा चोर रे
दिल पे चले ना कोई ज़ोर रे
हाँ दिल पे चले ना कोई ज़ोर रे
हो खिंचा चला जाये तेरी ओर रे

ओ आजा तेरा दरश दिखा दे माही
मुझे मेरा अक्स दिखा दे माही
तुझसे जुड़ी हैं सब कहानियाँ
चाहे सौ गर्दिशें हो
पर कोई बैर नहीं
हम दुनिया से लड़ लेंगे
पर तेरे बगैर नहीं
दिल से सुन पिया...

हमसफ़र हमराज़ तू
जिस्म मैं और साँस तू
रहना मेरे पास तू, यूँ सदा
नैनों ने बांधी...

घर लाएँगे गोल्ड - Ghar Layenge Gold (Daler Mehndi, Sachin-Jigar, Gold)

$
0
0
Movie/Album: गोल्ड (2018)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: दलेर मेहंदी, सचिन-जिगर

जब चले जिया ले झूम झूम
तब जग में होगी धूम धूम
देखेगी दुनिया घूम घूम
हम सबको हरा के घर लायेंगे गोल्ड
घर लायेंगे गोल्ड

चले राही ले के जोश जोश
है लक्ष्य का इनको होश होश
कभी इनको ना देना दोष दोष
हम सबको हरा के...

है जो नया ये सफ़र इनका
देखो कहाँ तक ले जाए
किसको है पता इनको ये रास्ता
मंज़िल दिखाए ना दिखाए
हम घर लाएँगे गोल्ड गोल्ड
हम घर लाएँगे गोल्ड गोल्ड
हम घर लाएँगे गोल्ड गोल्ड
हम सबको हरा के घर लायेंगे
घर लायेंगे गोल्ड गोल्ड
हम घर लाएँगे गोल्ड...

कोई रुत हो कोई मौसम
चलते ही जायेंगे हम
रुक सकते ही नहीं जो
हम वो दीवाने, हम वो दीवाने
अब हाँथों में जो हाथ है
सब साथी सबके साथ है
तो जीत के फिर क्यूँ ना
गूंजे तराने, गूंजे तराने
है जो नया ये सफ़र...

पहली नज़र मिली - Pehli Nazar Mili (Udit Narayan, Alka Yagnik, Tera Mera Saath Rahe)

$
0
0
Movie/Album: तेरा मेरा साथ रहे (2001)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अल्का याग्निक

पहली नज़र मिली तुमसे
तो थोड़ा सा घबरा से गए हम
दूसरी नज़र मिली तुमसे
तो थोड़ा सा शरमा से गए हम
हो तीसरी नज़र मिली हमसे तो
चल गया रे वो जादू, हो गयी मैं बेकाबू
मिल गया रे हमदम
प्यार हो गया है मुझे क्या, प्यार हो गया क्या
पहली नज़र मिली...

ना तो कोई तलाश थी, ना तो कोई ख़याल था
ना तो कोई जवाब था, ना ही कोई सवाल था
सच कह रहा है दिल मेरा, पहले ना ऐसा हाल था
हाय मुझे ही ख़बर नहीं मुझको
ना जाने कब कैसे, चोरी से
छुप-छुपके छेड़ गया मौसम
प्यार हो गया है...

थोड़ा-थोड़ा ख़ुमार है, पतझड़ में भी बहार है
दिन में लगता है रात है, कैसा ये तेरा साथ है
कैसे बताऊँ मैं तुझे, दिल में दिल की बात है
ओ छाई है ये कैसी मदहोशी
होंठों पे सजती हैं, साँसों में बजती हैं
चाहत की सरगम
प्यार हो गया है...

जवाँ है मोहब्बत - Jawaan Hai Mohabbat (Sunidhi Chauhan, Fanney Khan)

$
0
0
Movie/Album: फन्ने खाँ (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सुनिधि चौहान

हाज़िर है, हुस्न
इश्क की महफ़िल में
आज फिर, हाज़िर है हुस्न

आओ यहाँ शरीफों ज़रा
तुम्हें मैं शराफत भुला दूँ
सारी शरम मिटा दोगे तुम
अगर मैं शरारत पिला दूँ
हाज़िर हुस्न खज़ाना सारा
ज़ाहिर इश्क इरादा, करूँ दोबारा
जवां है मोहब्बत समझ लो इशारा
अकेले अकेले ना होगा गुज़ारा
जवाँ है मोहब्बत...

हुस्न है पहली मंज़िल
इश्क जो करता हासिल
कोई न जाने आगे जाना कहाँ
रूह को छूना मुश्किल
छू के भी क्या है हासिल
रूहें दो बाहों में ना आती यहाँ
आख़िर, गले लगा ले यारा
ऐसा कहाँ मिलेगा, तुम्हें नज़ारा
जवां है मोहब्बत...

रात होने से पहले
आजा हम दोनों बह लें
दो चार दिन की तो है, ये ज़िंदगी
प्यार का देख नतीजा
घोल के मुझको पी जा
होने दे सोची समझी आवारगी
देखूँ, कहाँ-कहाँ से मीठा
है तू कहाँ-कहाँ से, लगे तू खारा
जवाँ है मोहब्बत...

हल्का हल्का - Halka Halka (Sunidhi Chauhan, Divya Kumar, Fanney Khan)

$
0
0
Movie/Album: फन्ने खाँ (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सुनिधि चौहान, दिव्या कुमार

मैं देखूँ, जो तुझको, तो प्यास बढ़े
तू रोज़, तू रोज़, दो घूँट चढ़े
मुझसे, तू ना मुझसे, कभी बिछड़े
तू रोज़, तू रोज़, दो घूँट चढ़े

ये जो हल्का हल्का सूरूर है
ये जो पहला पहला सूरूर है
मेरा इश्क मेरा फ़ितूर है
तेरा इश्क है या फ़ितूर है
मैंने ख़ुद को तुझपे लुटा दिया
तेरा हो के खुद को मिटा दिया
ये जो हल्का हल्का सूरूर है
ये जो पहला पहला सूरूर है
तेरे हुस्न को ये ग़ुरूर है
मेरे हुस्न का ये क़ुसूर है
मैंने खुद को तुझपे...

तू हर, एक पहलू सी ख़ास लगे
तू पास है आज तो प्यास लगे
महकी सी तू कोई मिठास लगे
तू पास है आज तो प्यास लगे
ये जो हल्का हल्का...

तेरी चाह में तेरी राह में
तेरी बहकी बहकी निगाह में
मैंने खुद को तुझपे लुटा दिया

अच्छे दिन - Achche Din (Amit Trivedi, Fanney Khan)

$
0
0
Movie/Album: फन्ने खाँ (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अमित त्रिवेदी

खुदा तुम्हें, परणाम है सादर
पर तूने दी, बस एक ही चादर
क्या ओढ़ें क्या बिछाएँगे
मेरे अच्छे दिन कब आएँगे
मेरे अच्छे दिन कब आएँगे

दो रोटी, और एक लंगोटी
एक लंगोटी, और वो भी छोटी
इसमें क्या बदन छुपाएँगे
मेरे अच्छे दिन...

मैं खाली खाली था, मैं खाली खाली हूँ
मैं खाली खाली खोया, खोया सा
मेरे अच्छे दिन...

हो, गीत नहीं ये मेरा दर्द है, दर्द है
कैसे ये रोज़ाना ही गाता जाऊँ मैं
खाली खाली जेबों में ख्वाब है, ख्वाब है
पूरे जो होते नहीं
वक़्त हुआ, नाख़ून के जैसा
बेदर्दी से, जिसको मैं काटूँ
रोज़ ज़रूरत, और ख्वाहिश के
बीच में खुद को, कैसे मैं बाटूँ
मेरे टुकड़े हो जाएँगे
मेरे अच्छे दिन...
मैं खाली खाली था...

अच्छे दिन अच्छे दिन
ना जाने ये कब आएँगे

तेरे जैसा तू है - Tere Jaisa Tu Hai (Monali Thakur, Fanney Khan)

$
0
0
Movie/Album: फन्ने खाँ (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: मोनाली ठाकुर

पगलाई पगलाई दुनिया ये लोगों को
पढ़ती है अखबारों की ही तरह
देखे वो जिस्मों से आगे भी थोड़ा सा
बातों के पीछे भी झाँके ज़रा
जो है छुपा, जो ना पढ़ा
कितना, कुछ है ऐसा लिखा
नज़रों में जो, आया नहीं
दुनिया, वालों को ना दिखा

तेरे जैसा तू है, मेरे जैसी मैं हूँ
तेरे जैसा तू है, मेरे जैसी मैं हूँ
तेरे मेरे जैसा, कोई होगा क्यूँ
तेरे जैसा तू है,मेरे जैसी मैं हूँ

चमकीले, कागज़ सी
मुस्कानें हैं, इन होंठों पे
बेईमानी, साँवर हम
जैसे हो, इन चोंटों पे
सच में कभी, हँस ना सके
घुल के, रो भी पाते नहीं
क्या रोग है, हम क्यूँ भला
जो है वो हो जाते नहीं
तेरे जैसा तू है...

सपनों से, तू ज़िंदा
सपनों से ही, मैं ज़िंदा हूँ
झूठी सी, दुनिया की
परवाह हमने, करनी ही क्यूँ
कुछ खास है, कुछ खूब है
तुझमें, तुझको है ये खबर
एक दोस्ती, सच से करीब
दूजा, साथी तेरा सबर
तेरे जैसा तू है...

कुछ भी कर लो - Kuchh Bhi Kar Lo (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Joshila)

$
0
0
Movie/Album: जोशीला (1973)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

कुछ भी कर लो
एक दिन तुम को मेरी होना होगा
हमारा-तुम्हारा, ओ दिलबर-दिलारा
न होगा गुज़ारा (अरे होगा)
कुछ भी कर लो...

बालों की महक मेरे लिए है
अरेरे, गालों की चमक मेरे लिए है
ला, हाथ ला
ऐसे न बहक, मैं न मिलूँगी
तारारम, और कोई तक, मैं न मिलूँगी
पीछे न आ
हमारा-तुम्हारा...

होना है तुझे यूँ भी किसी की
अरेरे, ऐसी भी है क्या मेरे में कमी
ये तो बता
होना होगा जब, मुझे किसी की
तारारम, सोच लूँगी तब तेरे लिए भी
जल्दी है क्या
हमारा-तुम्हारा...

दिल में जो बातें - Dil Mein Jo Baatein (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Joshila)

$
0
0
Movie/Album: जोशीला (1973)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोसले

दिल में जो बातें हैं, आज चलो हम कह दें
कल का भरोसा क्या, आओ इसी दम कह दें
हाँ, थोड़ी हमें मोहलत दो, ऐसे कैसे हम कह दें
पूरी ही समझ लेना, चाहे ज़रा कम कह दें

आँखों ने चाहा, दिल ने सराहा
पर मैं ज़ुबाँ से नहीं कह पाई
दिल की कहानी दिल में रही तो
मिट ना सकेगी कभी तन्हाई
हो, ख़्वाबों में तुमको हर बात कह दी
ऐसे बताते हुए शरमाई
दिल में जो बातें हैं...

जी ना जलाओ, नज़दीक आओ
हम चाहते हैं तुम्हें अपनाना
बढ़ने लगी है, सीने की धड़कन
आगे न आना, वहीं रूक जाना
हो, ना तुम परायी, ना हम पराये
अपनों से कैसा भला, शर्माना
मिलते ही मुझको अपने लगे तुम
कब मैंने जाना तुम्हें बेगाना
दिल में जो बातें हैं...

तेरा फ़ितूर - Tera Fitoor (Arijit Singh, Genius)

$
0
0
Movie/Album: जीनियस (2018)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह

तेरा फ़ितूर, जब से चढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर, जब से चढ़ गया रे
इश्क़ जो ज़रा सा था, वो बढ़ गया रे
तेरा फ़ितूर...

तू जो मेरे संग चलने लगे
तो मेरी राहें धड़कने लगे
देखूँ जो ना इक पल मैं तुम्हें
तो मेरी बाहें तड़पने लगे
इश्क़ जो ज़रा सा...

हाथों से, लकीरें यही कहती हैं
के ज़िन्दगी जो है मेरी
तुझी में अब रहती है
लबों पे लिखी है मेरे दिल की ख़्वाहिश
लफ़्ज़ों में कैसे मैं बताऊँ
इक तुझको ही पाने की ख़ातिर
सबसे जुदा मैं हो जाऊँ
कल तक मैंने जो भी ख़्वाब थे देखे
तुझमें वो दिखने लगे
इश्क़ जो ज़रा सा...

साँसों के, किनारे बड़े तनहा थे
तू आ के इन्हें छू ले बस
यही तो मेरे अरमाँ थे
सारी दुनिया से मुझे क्या लेना है
बस तुझको ही पहचानूँ
मुझको ना मेरी अब ख़बर हो कोई
तुझसे ही खुद को मैं जानूँ
रातें नहीं कटती बेचैन से हो के
दिन भी गुज़रने लगे
इश्क़ जो ज़रा सा...

दिल मेरी ना सुने - Dil Meri Na Sune (Atif Aslam, Payal Dev, Genius)

$
0
0
Movie/Album: जीनियस (2018)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: आतिफ़ असलम, पायल देव

मैंने छानी इश्क की गली
बस तेरी आहटें मिली
मैंने चाहा चाहूँ ना तुझे
पर मेरी एक ना चली
इश्क में निगाहों को, मिलती है बारिशें
फिर भी क्यूँ कर रहा, दिल तेरी ख़्वाहिशें
दिल मेरी ना सुने
दिल की मैं ना सुनूँ
दिल मेरी ना सुने
दिल का मैं क्या करूँ
दिल मेरी ना सुने...

लाया कहाँ मुझको, ये मोह तेरा
रातें ना अब मेरी, ना मेरा सवेरा
जान लेगा मेरी, ये इश्क मेरा
इश्क में निगाहों को...

दिल तो है दिल का क्या, गुस्ताख़ है ये
डरता नहीं पागल, बेबाक़ है ये
है रकीब ख़ुद का ही, इत्तेफ़ाक है ये
इश्क में निगाहों को...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images