Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

बन्देया - Bandeya (Arijit Singh, Dil Juunglee)

$
0
0
Movie/Album: दिल जंगली (2018)
Music By: शारिब-तोशी
Lyrics By: देवेंद्र काफिर
Performed By: अरिजीत सिंह

चल, चल वे तू बंदेया उस गलिए
जहाँ कोई किसी को ना जाने
क्या रहना वहाँ पर सुण बंदेया
जहाँ अपने ही ना पहचाने
रह गये हैं जो तुझमें
मेरे लम्हें लौटा दे
मेरी आँखों में आ के
मुझे थोड़ा रुला दे
चल, चल वे तू बंदेया...

ख्वाब जो हुए हैं खंडर
ख्वाब ही नहीं थे
इक नींद थी नींद सी हाये
खो दिया है तूने जिसको
तेरा ही नहीं था
इक हार थी जीत सी
कितना रुलाएगा ये तो बता
रब्बा वे तुझे है तेरे रब दा वास्ता
चल, चल वे तू बंदेया...

दिलबरो - Dilbaro (Harshdeep Kaur, Shankar Mahadevan, Raazi)

$
0
0
Movie/Album: राज़ी (2018)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: हर्षदीप कौर, शंकर महादेवन

ब छसे खान मज कूर
द्यु म रुखसात म्यान बोय जानो
ब छसे खान मज कूर
द्यु म रुखसात म्यान बोय जानो

ब छसे खान मज कूर

उंगली पकड़ के तूने
चलना सिखाया था ना
दहलीज़ ऊँची है ये पार करा दे
बाबा मैं तेरी मलिका
टुकड़ा हूँ तेरे दिल का
इक बार फिर से दहलीज़ पार करा दे
मुड़ के ना देखो दिलबरो दिलबरो
मुड़ के ना देखो दिलबरो
मुड़ के ना देखो...

फसलें जो काटी जायें, उगती नहीं हैं
बेटियाँ जो ब्याही जाएँ, मुड़ती नहीं हैं
ऐसी बिदाई हो तो, लंबी जुदाई हो तो
दहलीज़ दर्द की भी पार करा दे
बाबा मैं तेरी मलिका...

मेरे दिलबरो
बर्फें गलेंगी फिर से
मेरे दिलबरो
फसलें पकेंगी फिर से
तेरे पाँव के तले
मेरी दुआ चले
दुआ मेरी चले
उंगली पकड़ के तूने...

सटासट गुनाह - Sataasat Gunah (Amit Trivedi, Blackmail)

$
0
0
Movie/Album: ब्लैकमेल (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अमित त्रिवेदी

दिल दीवाने बंदोबस्त कर ले
तू स्वयं ही खुद को मस्त कर ले
सोच मत कर ले
सटासट गुनाह

ए इस जहां से मिलती बेबसी है
अपनी मुट्ठियों में ही खुशी है
ये खुशी अपनी, फटाफट मना
कर ले गुनाह, सटासट

कहते हैं कि
दीवारों के भी कान होते हैं जी
बिना आवाज़ के
तू हो जा, तू हो जा, तू हो जा
शुरू शुरू
हो जा, तू हो जा शुरू
किसी की ज़रूरत नहीं है तुझे
तू खुद ही है अपना गुरूर

मिनटों के लिए तू लुप्त हो जा
राज़ की तरह तू गुप्त हो जा
कार्यक्रम अपना खटाखट बना
दिल दीवाने बंदोबस्त कर...

निंदराँ दियाँ - Nindaraan Diyaan (Amit Trivedi, Blackmail)

$
0
0
Movie/Album: ब्लैकमेल (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अमित त्रिवेदी

दिल का खिलौना, तुझको दिया है
भूल से, भी कभी नहीं तोड़ना
प्रीत जो तेरी, मुझसे जुड़ी है
वो किसी, और से नहीं जोड़ना, जोड़ना
निंदरां दियाँ, तैनू निंदरां दियाँ
तैनू निंदरां दियाँ
निंदराँ दियाँ, तैनू निंदराँ दियाँ
सौ पिया

कहने को मेरा, जो आशियाँ था
वो ईंट गारे, का इक मकाँ था
तेरे कदम जो पड़े तो घर बन गया
सौंधी सी तेरी, खुश्बू मिली तो
कानों में तेरी, बोली घुली तो
सीने का ये खंडहर शहर बन गया
जन्मों का है, अपना सफ़र
आधे में नही छोड़ना
निंदराँ दियाँ...
दिल का खिलौना...

बदला - Badla (Amit Trivedi, Divine, Blackmail)

$
0
0
Movie/Album: ब्लैकमेल (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अमित त्रिवेदी, डिवाईन

किसका फ़ायदा किसका लॉस
सिक्का ले के कर ले टॉस
कुत्ती चीज़ है दुनिया फिर तू
क्यों बनता है सेंटा क्लॉज़
इसका भजिया तेरा सॉस
क्रॉस पे कर दे डबल क्रॉस
कुत्ती चीज़ है दुनिया इससे
लेना तो बनता है बॉस
लेना तो बनता है बॉस
लेना तो बनता है बॉस
बदला...

ज़िंदगी जो तेरी मारती
पतलून को उतारती
बजाती ये सितार सी
कहानी विविध भारती
बदले की भुलैया में
जब पानी तेरी नैया में
शैतान भी दिखता सैंया में
बचने का एक ज़रिया है
इसकी टोपी उसके सर
इसकी खुशी उसका डर
सबकी छोड़ तू अपनी कर
अपनी लाइफ है अपने पर
ज़िंदगी तो मारेगी ही
छे फुट अंदर डालेगी ही
तेरी फाड़ेगी ही, तैयार रह
दुनियादारी का चकरा
क्या समझेगा अगला
चमकता है कौवा
और मैना है बगला
पैसा ही तगड़ा
भेजे में जकड़ा
ये जंगल है ख़तरा
जो छोड़ा वो पकड़ा

अब मत बन तू लालची
क्या कीमत आटे दाल की
बुद्धि है कमाल की
जो मगझ से निकाल दी
चीटर आगे पीछे जैसे तीतर
दिखने में ये सज्जन
पर दुर्जन होते भीतर
कर दे सबका हाल बुरा
अंदर ले ले माल पूरा
डाल छुरा

ये ज़िंदगी की नयी रीत
अपनों को करो चीट
अपनों को करो बीट
बदले से मिली जीत
गेम ऑन बेबी
आ गेम ऑन
बदला

किसका फायदा किसका लॉस...

ये रास्ते हैं प्यार के - Yeh Raaste Hain Pyar Ke (Shaan, Jaspinder Narula, Title)

$
0
0
Movie/Album: ये रास्ते हैं प्यार के (2001)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: शान, जसपिंदर नरूला

एक दिल से निकलते हैं ये
(ये रास्ते हैं प्यार के)
एक दिल को पहुँचते हैं ये
(ये रास्ते हैं प्यार के)
आगे भूल भुलैया, जाने काँटे हैं या फूल
सैयां थाम लो बैयां, हम रस्ता ना जाये भूल
ये रास्ते हैं प्यार के...

रोशनी खो जाएगी, रात भी तो आयेगी
क्या करेंगे रात को, नींद भी तो आयेगी
रात जब आ जाएगी, आग-सी लग जाएगी
प्यार की बातें करेंगे, नींद किसको आयेगी
आगे भूल-भुलैया...

सुन ओ मेरे हमसफ़र, है बहुत लम्बा सफ़र
आज तुम हम साथ हैं, कल हो क्या किसको ख़बर
कुछ नहीं होगा मगर, हो गया जो कुछ अगर
इस जहां को छोड़ के भी, साथ होंगे हमसफ़र
अरे आगे भूल-भुलैया...

ये दिल मोहब्बत में - Ye Dil Mohabbat Mein (Udit Narayan, Alka Yagnik, Yeh Raaste Hain Pyaar Ke)

$
0
0
Movie/Album: ये रास्ते हैं प्यार के (2001)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, अल्का याग्निक

ये दिल मोहब्बत में हार दूँ
ये जान भी तुझपे वार दूँ
आँचल में तेरे समा ना सके
दामन में तेरे समा ना सके
मैं तुझको इतना प्यार दूँ
ये दिल मोहब्बत...

सारे ज़माने की दौलतें
अपनी मोहब्बत की जन्नतें
रख दूँ मैं क़दमों में तेरे
खुशियाँ तुझे बेशुमार दूँ
ये दिल मोहब्बत...

हम किस कदर खुशनसीब हैं
इक दूसरे के करीब हैं
दिल चाहे इस इक पल में सनम
मैं उम्र सारी गुज़ार दूँ
तेरी मोहब्बत का शुक्रिया
तुझको दुआएं हज़ार दूँ
सौ बार ये ज़िन्दगी मिले
सौ बार तुझपे मैं वार दूँ
तू मेरी आँखों को नींद दे
मैं तेरे दिल को करार दूँ
ये फूल क्या तेरे सामने
आ तुझको सारी बहार दूँ
पूछे ख़ुदा कुछ मांग ले
मैं नाम तेरा पुकार दूँ
विकी हे हे हे
साक्षी आ हा हा

ये तेरा घर ये मेरा - Yeh Teara Ghar Yeh Meraa Ghar (Sonu Nigam, Title)

$
0
0
Movie/Album: ये तेरा घर ये मेरा घर (2001)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: इब्राहीम अश्क
Performed By: सोनू निगम

सरस्वती ये तेरा घर है मेरा घर
नहीं नहीं ये तेरा घर है मेरा घर
किसने घर ये दिया दिया है
किसने कब्ज़ा किया किया
ऐसा कैसे हुआ हुआ है
सब कुछ तुझको पता पता
मैं भी जानूँ तू भी जाने जान-ए-जाना
फिर भी तू ना मेरी माने जान-ए-जाना
सरस्वती ये तेरा घर...

कैसे ये भोले-भाले अन्दर से काले हैं
हमने तो साँप जैसे घर ही में पाले हैं
दिन-रात ये तो हमको डसते ही रहते हैं
फिर भी शरीफ ये तो अपने को कहते हैं
मैं भी जानूँ तू भी...

जिसपे भरोसा कीजिये धोखा वो देता है
जागीर हम जैसों की वो दाब लेता है
दया दिखाने वाले ठोकर ही खाते हैं
सीधे को दुनिया वाले उल्लू बनाते हैं
मैं भी जानूं तू भी...

हँसाते हो रुलाते हो - Hansaate Ho Rulaate Ho (Alka yagnik, Abhijeet, Yeh Teraa Ghar Yeh Meraa Ghar)

$
0
0
Movie/Album: ये तेरा घर ये मेरा घर (2001)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: इब्राहीम अश्क
Performed By: अल्का याग्निक, अभिजीत

हँसाते हो रुलाते हो, हमेशा तुम सताते हो
जो रूठे तो मनाते हो, मना कर दिल दुखाते हो
दीवाने हो, हमें भी तुम, दीवाना क्यों बनाते हो
हँसाते हो रुलाते हो...

देखो जी कर के बहाना, राहों में मेरी ना आना
कहता हैं तुमसे दीवाना, हँस के ना मुझको बुलाना
छोड़ो ना छोड़ो ना, बाहें ये छोड़ो ना
बोलो ना बोलो ना, दिलबर से बोलो ना
थोड़ा-सा हँस के दिखाओ
हँसाते हो रुलाते हो...

कैसी ये लड़की दीवानी, मांगे है दिल की निशानी
इतनी है मेरी कहानी, बातें तुम्हारी ही मानी
आओ ना आओ ना, बाहों में आओ ना
चाहो ना चाहो ना, तुम दिल से चाहो ना
चाहत है क्या ये दिखाओ
हँसाते हो रुलाते हो...

हँसता हुआ ये प्यारा - Hansta Hua Ye Pyara (M.G. Sreekumar, Yeh Teraa Ghar Yeh Meraa Ghar)

$
0
0
Movie/Album: ये तेरा घर ये मेरा घर (2001)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: इब्राहीम अश्क
Performed By: एम.जी.श्रीकुमार

हँसता हुआ ये प्यारा चेहरा तेरा
देखा जो मैंने तुझको पागल हुआ
ले ले दिल ले ले
अरे दे दे दिल दे दे
मैं हूँ दीवाना तेरा मैं तो हूँ दीवाना
तूने ना जाना हाय तूने ये ना जाना
हँसता हुआ ये प्यारा...

तेरी अदा है प्यारी-प्यारी
कर ली है मैंने तुझसे यारी
दिल मैंने हारा, सब तुझपे वारा
जीना मरना तेरे लिए
हँसता हुआ ये प्यारा...

आँखें ये तेरी काली-काली
गालों पे तेरे छाई लाली
सुन ले हसीना, तू है नगीना
आजा आ मेरी बाहों में
हँसता हुआ ये प्यारा...

मितवा बोले मीठे बैन - Mitwa Bole Meethe Bain (Bhupinder Singh, Parichay)

$
0
0
Movie/Album: परिचय (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: भूपिंदर सिंह

मितवा मितवा बोले मीठे बैन
साँवरे कजरारे नैन
मितवा बोले मीठे बैन

सोएँ तो साँझ बुलाये
जागें तो भोर करें
साँसे लेते नैन
मितवा तेरे नैन
मितवा बोले मीठे बैन

प्यासा आज भी तरसे
बरसों सावन बरसे
छलके तेरे नैन
मितवा बोले मीठे बैन...

बेवफा ब्यूटी - Bewafa Beauty (Pawni Pandey, Blackmail)

$
0
0
Movie/Album: ब्लैकमेल (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: पावनी पांडेय

रामपूरी, एक चाकू, जिगर के पार गयी
सूमड़ी में, भोले बालम का बंटा धार कर गयी
गैर की बाहों में, रात काली कर गयी
और जाते जाते तेरी, तिजोरी खाली कर गयी
बेवफा ब्यूटी, आए हाए
इश्क़ में चीटिंग कर गयी
बेवफा ब्यूटी, आए हाए
इश्क़ में चीटिंग कर गयी
दिलरुबा झूठी, हाए हाए
इश्क़ में चीटिंग कर गयी

कुल मिला के सैयाँ जी के, अच्छे संस्कार थे
सजनिया के लक्षण लेकिन, थोड़े तड़ीपार थे
आदमी था, काम का तू, तुझे बेकार कर गयी
खामखा में, तुझे ब्लड प्रेशर का बीमार कर गयी
गैर की बाहों में...

तुझे इन गृहस्थी वाले, झमेलों में बांध के
गई दूसरे के घर मे, बाउंड्री वॉल फांद के
क्या वो पहले, से ही कम था, जैसा कांड कर गई
और ऊपर, से हरे नोटों की डिमांड कर गई
गैर की बाहों में...

हैप्पी हैप्पी - Happy Happy (Badshah, Aastha Gill, Blackmail)

$
0
0
Movie/Album: ब्लैकमेल (2018)
Music By: बादशाह
Lyrics By: बादशाह
Performed By: बादशाह, आस्था गिल

विंटर का महीना
उस पर तुझ जैसी हसीना
बोलो फिर मेरा दिल
क्यूँ ना हो स्लिप बेबी
आया जो पसीना
तुझे छूटा है पसीना
मेरा जाने कैसी देदी तूने
ट्रिप ट्रिप ट्रिप

मैं उड़ने लगी हूँ, हाय हाय हाय
हुआ तुझसे कनेक्शन जैसे फ्री का वाय फाय
सबको कर दिया मैंने बाय बाय बाय
आज तुझसे मिल के
क्यूँ टेल मी व्हाय व्हाय व्हाय
मैं हैप्पी हैप्पी हूँ...

प्यार में क्या पड़ गया
दुनिया से मैं लड़ गया
तुझको था फसाना जानम
मैं खुद ही फँस गया
अब सीन थोड़ा सैड है
लिटिल बिट ये बैड है
कोई न किसी का बेबी
टाइम सबका डैड है
एक दूजे के पीछे बाबू
घूमे राउंड एंड राउंड हम
फट गये अंडरवेयर बेबी
हो गये अंडरग्राउंड हम
फैला देखो रायता, ना कोई सहायता
फिर भी मुँह पे स्माइल रख के
बेबी गाए जा
मैं हैप्पी हैप्पी हूँ...

जब करता ऐसी बातें तू हाय फाय फाय
लगे मुझे बड़ा क्यूटि पाय पाय पाय
सच्ची मुच्ची बेबी नो लाय लाय लाय
मुझे नहीं पता
टेल मी व्हाय व्हाय व्हाय
बट मैं हैप्पी हैप्पी हूँ...

एक पहेली है तू - Ek Paheli Hai Tu (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Heera Panna)

$
0
0
Movie/Album: हीरा पन्ना (1973)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

एक पहेली है तू (हाँ?)
नार नवेली है तू (हाँ, कुछ कहा?)
जितना मैँ सुलझाऊँ
और उलझती जाए (सच?)
एक पहेली है तू...
(यहाँ आओ ना)
एक पहेली है तू...

(ओहो, दीवाने)
दीवाना होने लगा हूँ (तार रा रम)
मैं इनमें खोने लगा हूँ (तार रा रम)
ओ नैना तेरे ऐसे-जैसे भूल-भुलैया
बड़ी अलबेली है तू, नार नवेली है तू
जितना मैं सुलझाऊँ
और उलझती जाए

(ओ हो, कब तक पीछा करोगे?)
ये प्रेमी आँखों को मिचे (ते रे रम)
चलता जाए तेरे पीछे (ला ला ला ला)
ए, खिंचा चला जाए कच्चे धागे से सैयाँ
खेल वो खेली है तू, (जा) नार नवेली है तू
जितना मैं सुलझाऊँ और उलझती जाए

जादू कोई है के धोखा (तार रा रम)
क़दमों को जाए न रोका (तार रा रम)
जाने कहाँ ले के चली थाम के बैयाँ (आते जाइए)
आज अकेली है तू, नार नवेली है तू
जितना मैं सुलझाऊँ और उलझती जाए
एक पहेली है तू

पन्ना की तमन्ना है - Panna Ki Tamanna Hai (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Heera Panna)

$
0
0
Movie/Album: हीरा पन्ना (1973)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए
चाहे मेरी जान जाए, चाहे मेरा दिल जाए
पन्ना की तमन्ना है...

हीरा तो पहले ही किसी और का हो चुका
किसी की, मदभरी, आँखों में खो चुका
यादों की, बस धूल, बन चुका दिल का फूल
सीने पे मैं रख दूँ जो हाथ फिर खिल जाए
चाहे मेरी जान जाए, चाहे मेरा दिल जाए
पन्ना की तमन्ना है कि...

दिल तो देते हैं, लेते हैं लोग कई बार
हुआ क्या, किसी से, किया था, तुमने प्यार
यादों को, छोड़ दे, वादों को तोड़ दे
अपनी जगह से कैसे परबत हिल जाए
चाहे मेरी जान जाए, चाहे मेरा दिल जाए
पन्ना की तमन्ना है कि...

भूला ना मेरे दिल को कभी जिस का ख़याल
हो सके, तो उसे, मेरे दिल से तू निकाल
ना करूँ, मैं ये काम, तो नहीं मेरा नाम
बातों से ये ज़ख़्म-ए-जिगर कैसे सिल जाए
चाहे मेरी जान जाए, चाहे मेरा दिल जाए
पन्ना की तमन्ना है कि...

मैं तस्वीर उतारता हूँ - Main Tasveer Utaarta Hoon (Kishore Kumar, Heera Panna)

$
0
0
Movie/Album: हीरा पन्ना (1973)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

(हाँ, ज़रा हँस के
ज़रा और खिलखिला के
स्टेडी प्लीज़)

मैं तस्वीर उतारता हूँ
बिखरी हुई हसीनों की
ज़ुल्फ़ें सँवारता हूँ
फिर ज़ुल्फ़ों के साये में
मैं रातें गुज़ारता हूँ
मैं तस्वीर उतारता हूँ...

कोई हसीना कितनी भी मग़रूर हो
हुस्न की दुनिया में कितनी मशहूर हो
मस्ती में चूर हो, पास हो के दूर हो
दौड़ी चली आती है
मैं जिसको पुकारता हूँ
मैं तस्वीर उतारता हूँ...

चाँद की भी ना पड़ी जिन पे किरण
मैंने देखे उन हसीनों के बदन
मेरा ऐसा है चलन
जान-ए-जाँ, ओ जान-ए -मन
तोड़ के सारे परदे
मैं सब को निहारता हूँ
मैं तस्वीर उतारता हूँ...

थक के साहिल पे समन्दर सो गया
याद तेरी आ गयी मैं खो गया
ये गया, मैं वो गया
ये मुझे क्या हो गया
नाम तेरा लेता हूँ
मैं जिसको पुकारता हूँ

चढ़ गई है - Chad Gayi Hai (Vishal Dadlani, Sachin-Jigar, Gold)

$
0
0
Movie/Album: गोल्ड (2018)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: वायु
Performed By: विशाल ददलानी, सचिन-जिगर

हो पेग पहला यार के नाम का, करे दूजा काम दवा का
तीजे ने किया धमाका, हमने ताल पकड़ ली
जग करता चें चें चें चें, हम दारू खेचें खेचें
और भीग्या छें छें छें छें, चौबीस हो गयी
हो मेरा होश हुआ गुब्बारा, हम नाचें तारा रा रा
कोई दे दो अब तो सहारा, होये होये होये होये होये
के चढ़ गयी है, हो मुझको चढ़ गयी है
के चढ़ गयी है, हो मुझको चढ़ गयी है

के थोड़ी लपक के चढ़ गयी
लपक के चढ़ गयी
लपक के चढ़ गयी है
हो मुझको लपक के चढ़ गयी
लपक के चढ़ गयी
चढ़ गयी, चढ़ गयी है

हो आज तो जलसा करना हमको
ना हो कोई अड़ंगा रे
चक-लक चक-लक नाचें गाओ
नाच करो बेढंगा
ओहो पीने का मिला बहाना
ना होश का रहा ठिकाना
गिर जाऊँ तो मुझे उठाना
चढ़ गयी है
हो मुझको चढ़ गयी
चढ़ गई है...

पहली बार है - Pehli Baar Hai (Ajay Gogavale, Dhadak)

$
0
0
Movie/Album: धड़क (2018)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अजय गोगावाले

पहली बार है जी, पहली बार है जी
इस क़दर किसी की धुन सवार है जी
जिसकी आस में हुई सुबह से दोपहर
शाम को उसी का इंतज़ार है जी
होश है ज़रा
ज़रा ज़रा खुमार है जी
छेड़ के गया
वो ऐसे दिल के तार है जी
पहली बार है जी...

हड़बड़ी में, हर घड़ी है
धड़कने हुई बावरी
सारा दिन उसे, ढूँढते रहें
नैनों की लगी नौकरी
दिख गयी तो, है उसी में
आज की कमाई मेरी
मुस्कुरा भी दे, तो मुझे लगे
जीत ली कोई लॉटरी
दिल की हरकतें
मेरी समझ के पार हैं जी
हे इश्क है इसे
या मौसमी बुखार है जी
पहली बार है जी...

सारी सारी, रात जागूँ
रेडियो पे गाने सुनूँ
छत पे लेट के
गिन चुका हूँ जो
रोज़ वो सितारे गिनूँ
क्यों ना जाने, दोस्तों की
दोस्ती में दिल ना लगे
सबसे वास्ता, तोड़-ताड़ के
चाहता हूँ तेरा बनूँ
अपने फ़ैसले, पे मुझको ऐतबार है जी
ओहो तू भी बोल दे
कि तेरा क्या विचार है जी

कमरिया - Kamariya (Aastha Gill, Divya Kumar, Sachin Sanghvi, Jigar Saraiya, Stree)

$
0
0
Movie/Album: स्त्री (2018)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: वायु
Performed By: आस्था गिल, सचिन सांघवी, जिगर सरैया, दिव्या कुमार

हो सिली सिली बातें, वो बलम तोड़ दे भरम
छोड़ दे घबराना
बजाए तू ये दूर से हॉर्न क्या
दिल के सारे बटन खोल दे
खुल के बोल दे, सहमे रहियो ना
बता दे तेरा आज है प्लान क्या

आज बिजली भी गिरवानी है
फायर भी लगवानी है
जो तू आ के बेबी हमरे साथ मा
आ, आ, आ, के
कमरिया
हिला दे, हिला दे, हिला दे
नजरिया
मिला ले, मिला ले, मिला ले
कमरिया...

हो हाए रे मेरा दिल ले ले
हाए रे मेरी जाँ ले ले
बदले में तू थोड़ी सी
हाँ थोड़ी सी तू कमरिया हिला दे
हाए रे मेरा दिल ले ले
हाए रे मेरी जाँ ले ले
बदले में तू थोड़ी सी
हाँ थोड़ी सी
कमरिया...

ये नज़ारे तेरे
ये सितारे तेरे
ये बहारे तेरे
ले ले मेरी जाँ
निगाहें ले ले
सदायें ले ले
आ जो चाहे ले ले
दे दे थोड़ा प्यार
बिजली भी गिरवानी है...

दवा भी वही - Davaa Bhi Wahi (Saberi Bhattacharya, Saheb Biwi Aur Gangster 3)

$
0
0
Movie/Album: साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 (2018)
Music By: राणा मजूमदार
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: सबेरी भट्टाचार्य

इश्क की आज भी, फ़ितरत वही
दर्द भी वो, दवा भी वही
इश्क की आज भी...

पहलू में खंजर, होता रे वही
हँस के फिर मरहम, लगाए वही
पहलू में खंजर...

इश्क की आज भी, किस्मत वही
कातिल भी वो, दवा भी वही
इश्क की आज भी...
दवा भी वही...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images