Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

काहे छेड़ मोहे - Kaahe Chhed Mohe (Madhuri Dixit, Pt Birju Maharaj, Kavita Krishnamurthy, Devdas)

$
0
0
Movie/Album: देवदास (2002)
Music By: इस्माइल दरबार
Lyrics By: बिरजू महाराज
Performed By: माधुरी दीक्षित, बिरजू महाराज, कविता कृष्णामूर्ति

मालती गुन्धाय केश प्यारे घुघुवारे
मुख दामिनी-सी दमकत चाल मतवारी

ढाई श्याम रोक लई, रोक लई, रोक लई
ढाई श्याम रोक लई, और चक मुख चूम लई
सर से मोरी चुनरी गयी, गयी गयी
सर से मोरी चुनरी गयी सरक सरक सरक
सरक सरक सरक, सरक सरक सरक

काहे छेड़ छेड़ मोहे गरवा लगाई
काहे छेड़ छेड़ मोहे
नन्द को लाल ऐसो ढीठ
बरबस मोरी लाज लीन्ही, लाज लीन्ही
बिंदा शाम मानत नाही
कासे कहूँ मैं अपने जिया की सुनत नाही माई
काहे छेड़ छेड़ मोहे

दध की भरी मटकी, दध की भरी मटकी
दध की भरी मटकी, लई जात रही डगर बीच
आहट सुन, आहट सुन, आहट सुन
जियरा गयो धड़क धड़क धड़क धड़क
धड़क धड़क धड़क, धड़क धड़क धड़क
काहे छेड़ छेड़ छेड़ छेड़ मोहे

कर पकड़त चुड़ियाँ सब करकीं, करकीं, करकीं
बिंदा शाम मानत नाही...

हमेशा तुमको चाहा - Hamesha Tumko Chaha (Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan, Devdas)

$
0
0
Movie/Album: देवदास (2002)
Music By: इस्माइल दरबार
Lyrics By: नुसरत बद्र
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति, उदित नारायण

आई ख़ुशी की है ये रात आई
सज-धज के बारात है आई
धीरे-धीरे ग़म का सागर
थम गया आँखों में आ कर
गूंज उठी है जो शहनाई
तो आँखों ने ये बात बताई

हमेशा तुमको चाहा, और चाहा
और चाहा चाहा चाहा
हमेशा तुमको चाहा
और चाहा कुछ भी नहीं
तुम्हें दिल ने है पूजा, पूजा, पूजा
और पूजा कुछ भी नहीं
ना ना नहीं, ना ना नहीं
नहीं नहीं नहीं नहीं
कुछ भी नहीं, हो कुछ भी नहीं...

खुशियों में भी छाई उदासी
दर्द की छाया में वो लिपटी
कहने पिया से बस ये आई
कहने पिया से बस ये आई

जो दाग तुमने मुझको दिया
उस दाग से मेरा चेहरा खिला
रखूँगी इसको निशानी बना कर
माथे पे इसको हमेशा सजाकर
ओ प्रीतम, ओ प्रीतम
बिन तेरे मेरे इस जीवन में
कुछ भी नहीं, नहीं नहीं नहीं नहीं
कुछ भी नहीं

बीते लम्हों की यादें लेकर
बोझल क़दमों से वो चल कर
दिल भी रोया और आँख भर आई
मन से ये आवाज़ है आई

वो बचपन की यादें
वो रिश्ते वो नाते, वो सावन के झूले
वो हँसना वो हँसाना, वो रूठ के फिर मनाना
वो हर एक पल
मैं दिल में समाये, दीये में जलाये
ले जा रही हूँ, मैं ले जा रही हूँ
मैं ले जा रही हूँ
ओ प्रीतम, ओ प्रीतम
बिन तेरे मेरे इस...

ऐ हुज़ूर - Aye Huzoor (Sunidhi Chauhan, Shaan, Saheb Biwi Aur Gangster 3)

$
0
0
Movie/Album: साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 (2018)
Music By: राणा मजूमदार
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: सुनिधि चौहान, शान

सदियों से दिल को थामे
सदियों से दिल को हारे
तुम तक सफ़र किया है
ऐ हुज़ूर

अब जा के राह निकली
अब जा के आह निकली
तुम तक पहुँच के दिल को
मिल गया है सुकूँ
बसने दे, तेरी बाहों में
मुझको सोने दे
ऐ हुज़ूर
हँसने दे, तेरी बाहों में
मुझको रोने दे
ऐ हुज़ूर

कह रही, है चाँद की बाली
ये तारों की जाली, झूम रे
हाँ कह रहा, ये आँखों का प्याला
होंठों की प्याली, चूम ले
डबडबाती नज़र, का है ऐसा असर
तुम तक पहुँच के दिल को
मिल गया अपना घर
बसने दे, तेरी बाहों में...

शुक्रिया, करूँ मैं खुदा का
दिखाया तुम्हारा, रास्ता
भूल के, कहानी पुरानी
बनाएँ सुहानी, दास्ताँ
गोद में रख के सर
मैं बिता दूँ उमर
तुम तक पहुँच के...

दिल का परिन्दा - Dil Ka Parinda (Rana Mazumder, Usha Uthup, Saheb Biwi Aur Gangster 3)

$
0
0
Movie/Album: साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 (2018)
Music By: राणा मजूमदार
Lyrics By: संदीप नाथ
Performed By: राणा मजूमदार, ऊषा उत्थुप

हाँ नज़र में तो आने दे
हाँ जिगर में समाने दे
तुम साथ हो, क्या बात हो
खोना नहीं सवालों में
जो दिल में है कहो
दिल का परिंदा
दिल का परिंदा
दिल का परिंदा
पिंजरे से उड़ने दो
हाँ नज़र में तो आने दे...

हर शख्स वो दे जो दग़ा
मेरी नज़र से गिरा
जो भी हो जैसे हो
हो ना कभी बेवफा
वादा करो, जो पूरा हो
खोना नहीं सवालों में...

ये इश्क़ ही वो आग है
जिसमें हर आशिक़ जला
जल कर भी, ज़िंदा है
जिस पे ये जादू चला
अंजाम से, तुम ना डरो
खोना नहीं सवालों में...

बाबा थीम - Baba Theme (Revant Shergill, Saheb Biwi Aur Gangster 3)

$
0
0
Movie/Album: साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 (2018)
Music By: सिद्धार्थ पंडित
Lyrics By: रेवन्त शेरगिल
Performed By: रेवन्त शेरगिल

जाली-जाली इस धंधे में
कौन बना बकरा
खाली-खाली बंदूकों में
भर दे तू जिगरा
बारी-बारी तेरी बारी
चल बे दाँव लगा
हो इस धंधे का यही सिकंदर
तू इसका मोहरा

दुआ सलाम कमाया है मैंने
हाँ ये मुकाम बनाया है मैंने
बड़े-बड़ों को रुलाया है मैंने
खेल ये जिगरे का
देखो देखो देखो देखो...
ही इज़ द बाबा
ही इज़ द बाबा
ही इज़ द बाबा
ले आया तेरा बाप
तेरा करेगा रे, करेगा रे
भरना पड़ेगा रे, पड़ेगा रे
तेरा करेगा रे, करेगा हिसाब
ले आया तेरा बाप

क्या माँगता है
क्या, हाँ बोल बोल

छोटे किस्मत पे भरोसा है ना
(क्या) भेजा है खराब
फिर भी टेबल पे परोसा है ना
घोड़ा तुझे धोखा दे, तो लोचा है ना
(बोल) टेंशन मे लगता है, तू सोता है ना
लालच की आदत गंदी
बंदूक की नल्ली ठंडी है
मौत से दोस्ती ना कर
यमराज बड़ा घमंडी है
खेल में ही ख़ौफ़ है
डर का बटन ऑफ है
मौत का दरवाज़ा
बारी-बारी करते नॉक है
रिवॉल्वर को खोपड़ी पे डालकर सवाल कर
जान से बचेगा तो साल भर बवाल कर
साया भी खराब
देखो आया है नक़ाब में
जो भी पाया जो भी खोया
उड़ाया शराब में
धुआँ हटा
देख कितना दम मेरी बात में
मौत की सज़ा छोटी
तू कम में ही काट ले
मेरा पैसा तेरा भेजा
उड़ेगा रुबाब में
झुक के प्रणाम कर
आया तेरा बाप है

दुआ सलाम कमाया है...

अँधेरों में रिश्ते - Andheron Mein Rishtey (Arijit Singh, Saheb Biwi Aur Gangster 3)

$
0
0
Movie/Album: साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 (2018)
Music By: राणा मजूमदार
Lyrics By: संदीप नाथ
Performed By: अरिजीत सिंह

उबलते हैं ख्वाब बन के साज़िशें
चेहरे पे दोस्ती दिल में रंजिशें
आँखों की क़ैद में, रहती हसरतें
अँधेरों में रिश्ते चल रहे

हर शख्स पौधा ज़हर का बो रहा
हाथों को अपने लहू से धो रहा
नफ़रत का शोला दिलों में सो रहा
हाँ फिर भी प्यार कैसे हो रहा
माने ना कोई, कोई बंदिशें
अँधेरों में रिश्ते चल रहे

मीठी हँसी में छुपी है एक दग़ा
धोखे में लिपटी हुई है हर अदा
क्यूँ ढूँढते हो शहर में तुम वफ़ा
हाँ फिर भी है उम्मीदें क्यूँ जवा
उलझती हर घड़ी, सबकी ख्वाहिशें
अँधेरों में रिश्ते चल रहे
उबलते हैं ख्वाब बन के...

ठेंगे से - Thenge Se (Sunidhi Chauhan, Swanand Kirkire, Suvarna Tiwari, Mulk)

$
0
0
Movie/Album: मुल्क (2018)
Music By: प्रसाद साश्ते
Lyrics By: शकील आज़मी
Performed By: सुनिधि चौहान, स्वानंद किरकिरे, सुवर्णा तिवारी

सैयाँ ने प्यार माँगा, दिल का करार माँगा
सौतन को नकदी दी, हमसे उधार माँगा

चोर की दाढ़ी थी, दाढ़ी में तिनका था
सैयाँ बेदर्दी तो, घोड़े सा हिनका था
पकड़ी कलाई थी, अँखियाँ दबाई थी
सैयाँ मियाँ हमरे लगते थे
भेंगे से, भेंगे से, भेंगे भेंगे भेंगे से
मैं बोली ठेंगे से...

सैयाँ ने हाथ माँगा, दो पल का साथ माँगा
हम थोड़े शरमाये, कु्छ ऐसा रात माँगा

देखन में भोले थे, पर मन के डोले थे
थे मुगल-ए-आज़म ओ, तो हम भी शोले थे
उन्ने जो छेड़ा था, हमने खदेड़ा था
चिपकी थी उनकी नज़रें हमरे
लहंगे से, लहंगे से, लहंगे लहंगे लहंगे से
मैं बोली ठेंगे से...

बेगम से हमने जो, थोड़ा सा प्यार माँगा
बदले में बेगम ने, मीना बाज़ार माँगा

सोने का बाला हो, मोतियन की माला हो
हीरे की झून्नी हो, चाँदी का झाला हो
तारे दुपट्टे पे, सब कुछ था बट्‍टे पे
यूँ शौक बेगम बोला के थे
महँगे से, महँगे से, महँगे महँगे महँगे से
मैं बोला ठेंगे से...

पिया समाए - Piya Samaye (Arshad Hussain, Shafqat Amanat Ali, Mulk)

$
0
0
Movie/Album: मुल्क (2018)
Music By: अनुराग सैकिया
Lyrics By: शकील आज़मी
Performed By: अरशद हुसैन, शफ़क़त अमानत अली खान

मोरे पिया, मोरे पिया
मोरे पिया रे पिया
मोरे पिया मोरे
मोरे पिया, मोरे पिया
हो मोरे पिया
मोरे पिया

सब सखियों का पिया पियारा
सब में है और सब सों न्यारा
सब सखियों का पिया...

भा गिया मुझे ये भा
जागी है मिलने की चाह
सब सखियों का पिया...

हो, पिया समाए, पिया समाए
जिया में मोरे, पिया समाए
पिया समाए, पिया समाए...

हो, सात रंग हैं सातों पिया के
देख सखी कभी तू भी लगा के
सातों से मिल के
सातों से मिल के, भई मैं उजली
कोई हरा कोई गेरुआ बताए
पिया समाए, पिया समाए...

हो, काशी भी मुझमें, काबा भी मुझमें
गी मोरा दर, मोरी चौखट
इश्क़ है मोरे पिया का मज़हब
केहू से मोरा काहे का झंझट
काहे का झंझट
मंदिर के छज्जे की मैं गौरैया
पीपल है मोरा रैन बसेरा
मस्जिद के गुंबज की मैं कबूतर
मैं जो उड़ूँ तो होवे सवेरा

तू है ऐसी रंगानी
भायी ना पुरानी
इंद्रधनुष है मोरी चुनरिया
पिया को मोरे महू ना देखूँ
देखे मगर मोरे मन की नजरिया
मोरे मन की नजरिया
सात रंग हैं सातों पिया के
देख सखी कभी तू भी लगा के
सात रंग हैं सातों पिया के...

खुदारा - Khudara (Vishal Dadlani, Mulk)

$
0
0
Movie/Album: मुल्क (2018)
Music By: प्रसाद साश्ते
Lyrics By: शकील आज़मी
Performed By: विशाल ददलानी

वतरहमना वक्तुबलेना वअला सेरातिम मुस्तकीम
वतरहमना वक्तुबलेना...

मुझे बख्श दे, मुझे बख्श दे
या मेरे गफूर-उर-रहीम

मैं रेज़ा-रेज़ा बिखर रहा हूँ
संभाल मुझे
अंधेरा मुझमें उतर रहा है
उजाल मुझे
मैं रेज़ा रेज़ा...

मैं खुद से बिछड़ गया हूँ
जैसे आग से धुआँ
ना ज़मीं ना आसमाँ है
ये मैं आ गया कहाँ
मुझे मेरा पता दे खुदारा
कोई रस्ता बता दे खुदारा
वतरहमना वक्तुबलेना...

आया कहाँ से इतना ज़हर लहू में
गंगा का पानी बहता था मेरे वज़ू में
जो दिखता है वो मेरा वजूद नहीं
आज मैं अपने आप में क्यों मौजूद नहीं
वो नहीं था जब हमारा
तो उसका ग़म है क्यों
दिल जल रहा है लेकिन
ये आँख नम है क्यों
मुझे मेरा पता दे...

ले ले मेरी साँसें, मुझको मर जाने दे
जाने कबसे बेघर हूँ, अब घर आने दे
काबे तक तुझे मैं सोचूँ, तेरा ख्याल करूँ
सामने आ मैं तुझसे, इक सवाल करूँ
मैं गलत हूँ या के दुनिया
या कहीं गलत है तू
मुझे दे जवाब मौला
मैं हूँ तेरे रूबरू
मुझे मेरा पता दे...

आया हूँ मैं तुझको - Aaya Hoon Main Tujhko (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Manoranjan)

$
0
0
Movie/Album: मनोरंजन (1974)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

आया हूँ मैं तुझको ले जाऊँगा
अपने साथ, तेरा हाथ थाम के
नहीं रे नहीं, मैं नहीं जाऊँगी
तेरे साथ, तेरा हाथ थाम के

ऐसे न रूठ बातों-बातों में
वादे न तोड़ ऐसी रातों में
देखा है चंद मुलाक़ातों में
धोखा है यार तेरी बातों में
हमें इस तरह न ठुकरा ज़ालिम
आशिक़ हैं हम तेरे नाम के
नहीं रे नहीं...
आया हूँ मैं तुझको...

ये माना तू मेरा दीवाना है
तू हर एक शमा का परवाना है
वो अपना और ये बेगाना है
मेरी जाँ, ख़ूब पहचाना है
जा रे जा रे तेरे जैसे
बेईमान-बेवफ़ा मेरे किस काम के
आया हूँ मैं तुझको...

गोया के चुनांचे - Goya Ke Chunanche (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Manna Dey, Manoranjan)

$
0
0
Movie/Album: मनोरंजन (1974)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मन्ना डे

गोया के चुनांचे, गोया के चुनांचे

हो नाचे गये झूम के, आ गोया के चुनांचे
गोया के चुनांचे, गोया के चुनांचे...

कितना प्यारा गीत है, ये गोया के चुनाँचे
गोया के चुनाँचे, गोया के चुनाँचे

किया मैंने प्यार यूँ तो कई बार
दिल का सौदा तुझसे पहली बार किया
अंधेरा खो गया, सवेरा हो गया
मैं तेरी हो गई, तू मेरा हो गया
बन गई मेरी ज़िन्दगी, बस गोया के चुनांचे
गोया के चुनांचे, गोया के चुनांचे

लब पे तेरा नामm दिल में तेरी याद
आँखो में तेरी तस्वीर बसी
ये दिल क्यूँ हो गया दीवाना, क्या कहूँ
दीवाने दिल का मैं फ़साना क्या कहूँ
मुझको अपना होश नहीं, बस गोया के चुनांचे
गोया के चुनांचे, गोया के चुनांचे

आशिक़ उसका नाम, हाथ जो ले थाम
दुनिया छोड़े यार, यारी ना तोड़े
ख़ुशी के दिन हो या ग़मों की शाम हो
उसी की याद हो, उसी का नाम हो
सौ बातों की एक बात, ये गोया के चुनांचे
नाचे गये झूम के, आ गोया के चुनांचे
गोया के चुनांचे, गोया के चुनांचे

मिलेगी मिलेगी - Milegi Milegi (Mika Singh, Sachin-Jigar, Stree)

$
0
0
Movie/Album: स्त्री (2018)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: वायु
Performed By: मीका सिंह, सचिन-जिगर

हाए तेरे बारे में तो सब से सुना है
सबको पता है के तू अप्सरा है
मिलती कहाँ है तू कब से खड़ा है
आशिक़ तेरा हाए बेचारा
इतना पता है के कोई गुफा है
लेकिन गुफा साली खुद लापता है
अंदर भी घुसकर भी मिलती कहाँ है
यारा फिरूँ मारा मारा

खेल लिए शॉट सभी, देख लिए स्पॉट सभी
हाथ कहीं भी ना लगी, हाँ जी हाँ जी हाँ जी लेकिन
मिलेगी मिलेगी
तुझे भी मिलेगी, मुझे भी मिलेगी
होगा चमत्कार
मिलेगी मिलेगी
सभी को मिलेगी, कभी तो मिलेगी
सबर मेरे यार

बोला था मैंने (बोला था मैंने)
साड़ी पहने (साड़ी पहने)
आएगी लेने
दिल तेरा दिल तेरा दिल तेरा दिल तेरा
आए अकेली (हाए अकेली)
जब आए सहेली (उफ सहेली)
कैसे भी मिली
मिलते जा मिलते जा मिलते जा मिलते जा
मिले ले ड्रीम सजा के
मिले ले क्रीम लगा के
ज़िद ना कर ओ काके
ना जी ना जी ना जी ना जी क्योंकि
मिलेगी मिलेगी...

आओ कभी हवेली पे - Aao Kabhi Haveli Pe (Badshah, Nikhita Gandhi, Stree)

$
0
0
Movie/Album: स्त्री (2018)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: बादशाह
Performed By: बादशाह, निकिता गाँधी

आओ, आओ ना बेब
आओ, आओ

बस ये बता दे
काहे दिखाए टैंटरम
तू जो बोले तो
तेरे पीछे मजनू हो जाऊँ
कहने में आती है
हमको थोड़ी सी शरम
बट तेरी गोदी का
पिल्लो बना के सो जाऊँ

हाँ कहते आए हम
तो फरवरी से
निकलो कभी
डार्लिंग चंदेरी से
तनिक आओ कभी हवेली पे
आओ कभी हवेली पे
आए हाए आ गया
आओ कभी हवेली पे

अरे सोते सोते भूख लगी
खा ले बेबी मूँगफली
मूँगफली में दाना नहीं
किसी को कुछ भी बताना नहीं
जो बोलेगी कर दूँगा
पर करना सब चुपचाप है
दिल-विल तेरा चुराना नहीं
क्योंकि चोरी करना पाप है
पाप है
तेरा यार सभी का बाप है

आज रात का डांस कोड है
लाल चोली में आँख मिचोली
बन जाऊँ मैं अनुष्का
और तू बन जाए कोहली
पर लगना तू लिट ऐफ तू
बन ठन आजा एसैप तू
डोलो अकेले नहीं
तुम यार दोस्त के साथ पधारो
आई गॉट माई सखियाँ
है प्लान हज़ारों तुम रात सँवारो
पर लगना तू...

सेट्टिंग है सीधी तेरी सहेली से
झुमका मँगवाया हमने बरेली से
तनिक आओ कभी हवेली पे
आ गया, देखो ना आ गया
आ गया, देखो ना आ गया
आओ कभी हवेली पे...

छोटा सा फ़साना - Chhota Sa Fasana (Arijit Singh, Karwaan)

$
0
0
Movie/Album: कारवाँ (2018)
Music By: अनुराग सैकिया
Lyrics By: आकर्ष खुराना
Performed By: अरिजीत सिंह

छोटा सा फसाना, किसी को पता ना
इसे क्या सुनाना
चल पड़े हैं जो हम, अब कैसा बहाना
इसे है निभाना
ये सफ़र है नया, क्या से क्या हो गया
आगे क्या है आना
बेख़बर मैं यहाँ, बेफिकर है जहां
किसे क्या बताना
कि दिल मेरा (हो) है बंजारा (हो)
पर मन मेरा (हो) ये जाने ना
के दिल थोड़ा (हो) है आवारा
पर मन फिर भी (हो) ये माने ना

खुली आँखें देखे
मंज़र नया सा है
देखो राहें पूछे
मंज़िल मेरी क्या है
हो पता लापता
किसी को क्या पता
कि मुझे जाना है कहाँ
इस सफ़र की वजह
है ये फ़र्ज़ या सज़ा
ये मैंने जाना है कहाँ
कि दिल मेरा...

साँसें मेरी - Saansein Meri (Prateek Kuhad, Karwaan)

$
0
0
Movie/Album: कारवाँ (2018)
Music By: प्रतीक कुहाड़
Lyrics By: प्रतीक कुहाड़
Performed By: प्रतीक कुहाड़

साँसें मेरी अब बेफिकर हैं
दिल में बसे कैसे ये पल हैं
बातें संभल जा रही हैं
पलकों में यूँ ही हँसी है
मन में छुपी कैसी ये धुन है
हर ख्वाहिशें उलझी किधर हैं
पैरों से ज़ख्मी ज़मीं है
नज़रें भी ठहरी हुई हैं
है रुकी हर घड़ी
हम हैं चले राहें यहीं

ये मंज़िलें हमसे खफ़ा थी
इन परछाइयों सी बेवफ़ा थी
बाहों में अब खोई हैं रातें
हाथों में खुली हैं ये शामें
ये सुबह है नयी
हम हैं चले...

मैं अपने ही मन का हौसला हूँ
है सोया जहां, पर मैं जगा हूँ
मैं पीली सहर का नशा हूँ
मैं मदहोश था, अब मैं यहाँ हूँ

साँसें मेरी अब बेफिकर हैं
दिल में बसे कैसे ये पल हैं
नगमें खिले हैं अब सारे
पैरों तले हैं मशालें
थम गयी है ज़मीं
हम हैं चले...

मैं अपने ही मन का...

कदम - Kadam (Prateek Kuhad, Karwaan)

$
0
0
Movie/Album: कारवाँ (2018)
Music By: प्रतीक कुहाड़
Lyrics By: प्रतीक कुहाड़
Performed By: प्रतीक कुहाड़

मैं, कदम कदम
बदलता हूँ यहीं
ये ज़िन्दगी बदलती ही नहीं
है लफ़्ज़ों की कमी

मैं, इधर-उधर फिसलता ही रहा
ये मन कभी संभलता ही नही
हूँ यादों में छुपा
ये शाम कैसे रंग सी है
उड़ती उतरती पतंग सी है
मैं कल की बाहों में हूँ फँसा
ये वक़्त भी मुझे भुला गया

मैं, घड़ी-घड़ी बेखबर ही था
क्या राज़ मेरे दिल में है छुपा
है नाम क्या मेरा
क्यूँ, सवालों की लहर मुझे मिली
मैं घुल गया समय की आग थी
ये नज़में भी घुल गये
ये रास्ते क्यों अलग से हैं
लिखते टहलते कलम से हैं
मैं कल की साँसों में हूँ छुपा
ये वक़्त भी मुझे...
ये शाम कैसे रंग सी है...

हार्टक्वेक - Heartquake (Papon, Karwaan)

$
0
0
Movie/Album: कारवाँ (2018)
Music By: अनुराग सैकिया
Lyrics By: आकर्ष खुराना
Performed By: पैपॉन

ऐ मोहतरमा, यूँ ना शर्मा
मैं आशिक़ हूँ, कोई क्रीप नहीं
ऐ हुस्न परी, यू डोंट वरी
मेरी शायरी भी ज़्यादा डीप नहीं
तुझे जो देखा कायनात हिला
मानो जैसे यहाँ हार्टक्वेक हुआ
सब रुक सा गया, वक़्त थम सा गया
हाइवे पे सडन्ली जैसे ब्रेक हुआ

सुनो ना दिल का ये कहना
तेरे मेरा कनेक्शन तो है ना
यू नो ना, संग है रहना
क्योंकि तुम मेरी रूह का हो गहना
कितनी लव्ली ये रात
तुम जो हो मेरे साथ
बन गया इश्क़ का कारवाँ
जबसे देखा ये मुझे क्या हुआ
मानो जैसे यहाँ हार्टक्वेक हुआ...

माशा अल्लाह, ये समाँ
शुक्रिया, ऐ खुदा
अब जो टुगेदर हैं हम
फ़ॉरएवर भी कम
मेरी लाइफ की तू वजह
जबसे देखा, ये मुझे क्या हुआ
उफ भयानक सा ये हार्टक्वेक हुआ
सब रुक सा गया...

आपके प्यार में - Aapke Pyaar Mein (Alka Yagnik, Raaz)

$
0
0
Movie/Album: राज़ (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक

आपके प्यार में हम सँवरने लगे
देख के आपको हम निखरने लगे
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
टूट के बाज़ुओं में बिखरने लगे
आपके प्यार में...

आप जो इस तरह से तड़पायेंगे
ऐसे आलम में पागल हो जायेंगे
वो मिल गया जिसकी हमें, कब से तलाश थी
बेचैन-सी इन साँसों में, जन्मों की प्यास थी
जिस्म से रूह में हम उतरने लगे
इस कदर आपसे हमको...

रूप की आँच से तन पिघल जायेगा
आग लग जाएगी, मन मचल जायेगा
ये लब ज़रा टकराए जो, दिलबर के होंठ से
चिंगारियाँ उड़ने लगी, शबनम की चोट से
हम सनम हद से आगे गुज़रने लगे
इस कदर आपसे...

मैं अगर सामने - Main Agar Saamne (Alka Yagnik, Abhijeet, Raaz)

$
0
0
Movie/Album: राज़ (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, अभिजीत

मैं अगर सामने आ भी जाया करूँ
लाज़मी है कि तुम मुझसे पर्दा करो
अपनी शादी के दिन अब नहीं दूर है
मैं भी तड़पा करूँ, तुम भी तड़पा करो

बड़ी मुश्किल है, ये मेरा दिल है
तुम ही कहो कैसे मैं चुप रहूँ
तुम अगर सामने आ भी जाया करो
लाज़मी है कि मैं तुमसे पर्दा करूँ
अपनी शादी के दिन...

सताने के, मनाने के, ये दिन हैं आज़माने के
ज़रा समझा करो दिलबर, तुम्हें मेरी कसम
यही मेरी है मजबूरी, सही जाये ना अब दूरी
मेरा क्या हाल है कैसे, बताऊँ मैं सनम
ज़मीं होगी, गगन होगा
तेरा-मेरा मिलन होगा
मैं अगर तुमसे नज़रें मिलाया करूँ
लाज़मी है कि तुम मुझसे पर्दा करो

मैं दुनिया से चला जाऊँ, कभी ना लौट के आऊँ
करोगी क्या अकेले तुम, बताओ दिलरुबा
मैं रब से छीन लाऊँगी, तुझे अपना बनाऊँगी
चलेगी साँस जब तक ये, ना होंगे हम जुदा
ना अपनी ये कसम टूटे
जो रब रूठे, तो रब रूठे
मैं अगर तुमको मिलने बुलाया करूँ
लाज़मी है कि तुम मुझसे पर्दा करो
अपनी शादी के दिन...

इतना मैं चाहूँ तुझे - Itna Main Chaahun Tujhe (Alka Yagnik, Udit Narayan, Raaz)

$
0
0
Movie/Album: राज़ (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

इतना मैं चाहूँ तुझे
कोई किसी को ना चाहे
तू भी मुझसे प्यार करे
काश वो दिन भी आये

इतना मैं चाहूँ तुझे
कोई किसी को ना चाहे
तेरे बारे में जब सोचूँ
आँख मेरी भर आये
इतना मैं चाहूँ...

तुमको नहीं मालूम मैं तुझसे
कितनी मोहब्बत करता हूँ
याद में तेरी तनहा अकेला
मैं तो आँहें भरता हूँ
नज़रें उठाऊँ, नज़रें झुकाऊँ
सामने तू मुस्काये
इतना मैं चाहूँ...

खुद पे तो मैं पहरे लगा लूँ
रोक ना पाऊँ यादों को
भूल गया तू, मैं ना भूली
उन कसमों, उन वादों को
दूरी मुझको जीने ना दे
तन्हाई तड़पाये
इतना मैं चाहूँ...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images