Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

नज़र ना लग जाए - Nazar Na Lag Jaaye (Ash King, Stree)

$
0
0
Movie/Album: स्त्री (2018)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: वायु
Performed By: ऐश किंग

गोरिये तू किन्नी गोरी है
तू ज़मीन पे चाँद की जोड़ी है
बुरी ये बड़ी बुरी है
दुनिया की नीयत छोरिये
नज़र ना लग जाए जानूँ
थॉट ये घबराए सानू

ओ सिल्की कुर्ती ये
जो तू पहन के अज निकली है
हल्की सी तू मुड़ती है
घूम जाए मार्किट छोरिये
नज़र ना लग जाए...

ओ माथे पे गोरे
काला टीका बना ले मुझको
तुझको बलाओं से बचा लूँ
है धूप ये ज़माना
ओस की बूँद है तू
पलकों की छाँव में छुपा लूँ
ओ गोरिये ये मेरी थ्योरी है
कि ये तेरी मेरी लीड में स्टोरी है
सॉरी ये खुद सॉरी है
है जो बीच अपने दूरी ये
नज़र ना लग जाए जानूँ
थॉट ये तड़पाए सानू...

जो भी कसमें खायी थी - Jo Bhi Kasmein Khayi Thi (Alka Yagnik, Udit Narayan, Raaz)

$
0
0
Movie/Album: राज़ (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

जो भी कसमें खायी थीं हमने
वादा किया था जो मिल के
तूने ही जीवन में लाया था मेरे सवेरा
क्या तुम्हें याद है

दिन वो बड़े हसीन थे
रातें भी ख़ुशनसीब थीं
तूने ही जीवन में लाया था मेरे सवेरा
क्या तुम्हें याद है

जागे-जागे रहते थे, खोये-खोये रहते थे
करते थे प्यार की बातें
कभी तन्हाई में, कभी पुरवाई में
होती थीं रोज़ मुलाकातें
तेरी इन बाहों में, तेरी पनाहों में
मैंने हर लम्हा गुज़ारा
तेरे इस चेहरे को, चाँद सुनहरे को
मैंने तो जिगर में उतारा
कितने तेरे क़रीब था
मैं तो तेरा नसीब था
होंठों पे रहता था हर वक्त बस नाम तेरा
क्या तुम्हें याद है
हाँ मुझे याद है, हाँ मुझे याद है

दिन के उजालों में, ख़्वाबों-ख्यालों में
मैंने तुझे पल-पल देखा
मेरी ज़िन्दगानी तू, मेरी कहानी तू
तू है मेरे हाथों की रेखा
मैंने तुझे चाहा तो, अपना बनाया तो
तूने मुझे दिल में बसाया
प्यार के रंगों से, बहकी उमंगों से
तूने मेरा सपना सजाया
तेरे लबों को चूम के
बाहों में तेरी झूम के
मैंने बसाया था आँखों में तेरे बसेरा
क्या तुम्हें याद है
हाँ मुझे याद है
जो भी कसमें...

कितना प्यारा है - Kitna Pyara Hai (Alka Yagnik, Udit Narayan, Raaz)

$
0
0
Movie/Album: राज़ (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

कितना प्यारा है ये चेहरा
जिसपे हम मरते हैं
ये ना जाने के इसे
कितना प्यार करते हैं
कितना प्यारा है...

दर्द-ओ-ग़म मिल के सहेंगे ये इरादा कर लें
हम ना टूटेंगे कभी आओ ये वादा कर लें
हम बिखर जाने के ख़याल से भी डरते हैं
कितना प्यारा है...

ये सफ़र प्यार का होता है बड़ा ही मुश्किल
गिर के जो संभले, उसी को मिले इसमें मंज़िल
राह कैसी भी हो हम शौक से गुज़रते हैं
कितना प्यारा है...

मुझे तेरे जैसी लड़की - Mujhe Tere Jaisi Ladki (Udit Narayan, Sarika Kapoor, Raaz)

$
0
0
Movie/Album: राज़ (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, सारिका कपूर

मुझे तेरे जैसी लड़की मिल जाये तो
क्या बात हो
कभी पास बुलाये, कभी छुप के सताये
मेरा दिल धड़काये, मेरा चैन चुराए

मुझे तेरे जैसा लड़का मिल जाये तो
क्या बात हो
कभी पास बुलाये, कभी छुप के सताये
मेरा दिल धड़काये, मेरा चैन चुराए
मुझे तेरे जैसी लड़की...

आँखों में तेरी चाहत का नशा
ज़ुल्फों में तेरी खुशबू की घटा
मुझे अच्छी लगे तारीफ़ तेरी
अब नाम तेरे हर साँस मेरी
मदहोश बनाये, मेरा होश उड़ाये
मेरा दर्द बढ़ाये, नस-नस में समाये
मुझे तेरे जैसा लड़का...

ना मुझसे कभी तकरार करे
मुझे प्यार करे, बस प्यार करे
ना शक मुझपे कभी यार करे
जो सिर्फ मेरा ऐतबार करे
पलकों पे बिठाये, मेरे ख़्वाब सजाये
तन-मन महकाए, मेरी प्यास बुझाये
मुझे तेरे जैसी लड़की...

प्यार से प्यार हम - Pyaar Se Pyaar Hum (Abhijeet, Raaz)

$
0
0
Movie/Album: राज़ (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत

प्यार से प्यार हम, अब तो करने लगे
आपके प्यार में, जीने मरने लगे
इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई
आपकी धड़कनों में उतरने लगे
प्यार से प्यार हम...

अब नहीं हो रहा दिल पे काबू सनम
आपकी चाहतों में है जादू सनम
अब होश ना कुछ भी रहा, ख़्वाबों में खो गए
ज़ुल्फों तले हम चैन से, बाहों में सो गए
आपको देख के आहें भरने लगे
इस कदर आपसे...

एक दूजे को ऐसे तड़पा गए
देखते-देखते ही करीब आ गए
छेड़े ज़रा महबूब को आवारगी कहे
चाहे सदा बस आपको दीवानगी कहे
आज तो हद से आगे गुज़रने लगे
इस कदर आपसे...

यहाँ पे सब शांति - Yahan Pe Sab Shanti (Bali Brahmbhatt, Jolly Mukherjee, Suzanne, Raaz)

$
0
0
Movie/Album: राज़ (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: बाली ब्रह्मभट, जॉली मुख़र्जी, सुज़ैन डी'मेलो

ये शहर है अमन का
यहाँ की फ़िज़ा है निराली
यहाँ पे सब शांति-शांति है
यहाँ पे सब शांति-शांति है...

यहाँ धूप है, यहाँ छाँव है
यहाँ चांदनी रात है
यहाँ रूप है, यहाँ रंग है
यहाँ हुस्न की बात है
यहाँ ख़्वाब है, यहाँ जश्न है
यहाँ महफ़िलें हैं जवाँ
यहाँ शोखियाँ, मदहोशियाँ
यहाँ हर तरफ मस्तियाँ
ये शहर है अमन...

यहाँ राग है, यहाँ फाग है
यहाँ दिल में बस प्यार है
यहाँ दोस्ती, यहाँ ज़िन्दगी
दुश्मन यहाँ यार है
यहाँ चाहतें, यहाँ राहतें
यहाँ चाँद तारे मिले
यहाँ सर्दियाँ, यहाँ गर्मियाँ
यहाँ सारे मौसम खिले
ये शहर है अमन...

सारा जहां छोड़ के - Saara Jahaan Chhod Ke (Md.Rafi, Usha Mangeshkar, Wardat)

$
0
0
Movie/Album: वारदात (1981)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: रमेश पंत
Performed By: मोहम्मद रफी, ऊषा मंगेशकर

सारा जहां छोड़ के तुझे मैंने सलाम किया है
तूने भी क्या कोई ऐसा काम किया है
मैंने तो खुद अपना जीना हराम किया है
जिस दिन से हाथ तेरा थाम लिया है
सारा जहां छोड़ के...

तू चाहे प्यार ना कर, मैं तो तुझे ही चाहूँगी
जहाँ भी तू जाएगा पीछे-पीछे आऊँगी
मुझको पाना है तो मेरा पीछा छोड़ दे
सारा जहाँ छोड़ के...

मेरी तो आदत है, इसे उसे दिल देने की
और कोई मेरी बनी, तो फिर तू क्या कर लेगी
जोगन बन के गली-गली में गाना गाऊँगी
मैंने तो खुद अपना जीना...

सारा जहाँ छोड़ के तुझे मैंने सलाम किया है
तूने भी क्या कोई ऐसा काम किया है
ओ थाम लिया है, ओ काम किया है

मैं हूँ हसीना - Main Hoon Haseena (Poonam Dhillon, Amit Kumar, Poonam)

$
0
0
Movie/Album: पूनम (1981)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: पूनम ढिल्लन, अमित कुमार

मैं हूँ हसी,ना खोल दरवाज़ा दिल का
आ गया दीवाना तेरा
कब से खड़ा हूँ तेरे दर पे ओ जानम
ले ले दिल नज़राना मेरा

हे आँखें मिलायी जिससे तूने सनम
तीर चलाये जिसके दिल पे सनम
वो दीवाना तेरे प्यार में खोया सा
इसको दे के चला आया
हो मैं हूँ हसीना...

बात ये क्या है मुझे तरसाती क्यों है
चेहरा दिखा के मुझे छुप जाती क्यों है
जान ना ले ले तेरी शरारत
संगदिल यूँ न सता
मैं हूँ हसीना...

हाय रे हाय मुझे पागल बनाये
संग हवा के तेरी खुशबू जो आये
रुत हसीं है, हम तुम जवाँ हैं
पास मेरे आ भी जा
मैं हूँ हसीना...

हम भी जवाँ हैं - Hum Bhi Jawaan Hain (Dilraj Kaur, Bhupinder Singh, Poonam)

$
0
0
Movie/Album: पूनम (1981)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: अंजान
Performed By: भूपिंदर सिंह, दिलराज कौर

आ हम भी जवाँ हैं सनम
दिल भी जवाँ है सनम
कैसे मोहब्बत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं...

वो महबूब ऐसा जब सामने हो
जवाँ दिल से कैसे शरारत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं...

दिल आएगा महजहाँ
वो न रोके रुकेगा जाने-जाँ
ये होता रहा है यहाँ
हो ये होता रहेगा यहाँ
आ देखेंगे हम भी कभी
दिल पे हमारी तेरी
कैसे इनायत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं...

मोहब्बत की बातों में, कुछ दम नहीं है
मोहब्बत कयामत से, कुछ कम नहीं है
मसीहा नहीं है, कोई दर्द-ए-दिल का
मोहब्बत से बढ़ के कोई ग़म नहीं है

जो होना था वो हो गया
हे वो रंज-ओ-ग़म भूल जा
दिल फिर किसी से लगा
वो है प्यार ग़म की दवा
आ दे दे मुझे दिल के ग़म
ये तेरे दिल पे सनम
ऐसी कयामत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं...

मोहब्बत है धोखा, दग़ा आशनाई
वफ़ा का सिला है, यहाँ बेवफाई
यहाँ पूजते हम, सनम पत्थरों की
इबादत मोहब्बत की कब रास आई
हाँ ना बेवफा हैं सभी
आ मेरे दिल में कभी
फिर से शिकायत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं सनम...

मौसम भीगा भीगा - Mausam Bheega Bheega (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Gehra Zakhm)

$
0
0
Movie/Album: गहरा ज़ख्म (1981)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: विट्ठल भाई पटेल
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

हो मौसम भीगा-भीगा
बालम सीधा-सीधा
तेरा ये चेहरा बड़ा सुहाना जानलेवा है
हे मौसम भीगा-भीगा
जानम सीधा-सीधा
तेरा ये चेहरा बड़ा सुहाना जानलेवा है
हो मौसम भीगा-भीगा...

बैरी ये जवानी मेरी आज नहीं बस में
बिजली सी चमके नस-नस में हो
छाया नशा सा, ज़रा ज़रा सा, जानलेवा है
मौसम भीगा-भीगा...

हो बहके कदम तेरे नैन हैं नशीले
जुल्फें घटायें लब रसीले
दर्द-ए-दिल ये, ज़रा-ज़रा सा, जानलेवा है
मौसम भीगा-भीगा...

मुहब्बत के इशारों में - Mohabbat Ke Ishaaron Mein (Lata Mangeshkar, Dushman Dost)

$
0
0
Movie/Album: दुश्मन दोस्त (1981)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

मुहब्बत के इशारों में
अकेले में हज़ारों में
हो तेरी कसम कहाँ-कहाँ तुझे ढूँढा
मुहब्बत के इशारों में...

मिलन की तमन्ना लिए
हो नज़र यूँ भटकती रही
जुदाई की दीवार से
वफ़ा सर पटकती रही
जवानी की पुकारों में
अकेले में हज़ारों में...

तेरा नाम लेता है दिल
हो जहाँ से गुज़रती हूँ मैं
मुझे क्यों सताए ना तू
तुझे प्यार करती हूँ मैं
निगाहों में नज़ारों में
अकेले में हज़ारों में...
मुहब्बत के इशारों में...

क़ुबूल कीजिये - Qubool Kijiye (Asha Bhosle, Md.Rafi, Dard)

$
0
0
Movie/Album: दर्द (1981)
Music By: खय्याम
Lyrics By: नक्श लायलपुरी
Performed By: आशा भोंसले, मोहम्मद रफी

क़ुबूल कीजिये पहले सलाम आँखों का
फिर आप चाहें तो
फिर आप चाहें तो, हाज़िर है जाम आँखों का
क़ुबूल कीजिये

दिलों में शम्मा सी रोशन हुई मोहब्बत की
हुआ है आँखों से
हुआ है आँखों से, जब भी कलाम आँखों का
क़ुबूल कीजिये

निगाह-ए-नाज़ से बहला के लूट लेती है
खबर है आपको
खबर है आपको, ये भी है काम आँखों का
क़ुबूल कीजिये

मैं बेकरार हूँ
मैं बेकरार हूँ
मैं बेकरार हूँ, ले लीजे मुझको बाहों में
खुली किताब है
खुली किताब है, जाना पयाम आँखों का
क़ुबूल कीजिये पहले सलाम...

शाम रंगीन हुई है - Shaam Rangeen Hui Hai (Usha Mangeshkar, Suresh Wadkar, Kanoon Aur Mujrim)

$
0
0
Movie/Album: कानून और मुजरिम (1981)
Music By: सी अर्जुन
Lyrics By: कैफ़ी आज़मी
Performed By: ऊषा मंगेशकर, सुरेश वाडकर

शाम रंगीन हुई है तेरे आँचल की तरह
सुरमई रंग सजा है तेरे काजल की तरह
पास हो तुम मेरे दिल के मेरे आँचल की तरह
मेरी आँखों में बसे हो मेरे काजल की तरह
शाम रंगीन हुई है...

आसमाँ है मेरे अरमानों का दर्पण जैसे
दिल यूँ धड़के मेरा, खनके तेरे कंगन जैसे
मस्त हैं आज हवाएँ मेरी पायल की तरह
सुरमई रंग सजा है तेरे काजल की तरह
शाम रंगीन हुई है...

मेरी हस्ती पे कभी यूँ कोई छाया ही न था
तेरे नज़दीक मैं पहले कभी आया ही न था
मैं हूँ धरती की तरह, तुम किसी बादल की तरह
सुरमई रंग सजा है तेरे काजल की तरह
शाम रंगीन हुई है...

ऐसी रंगीन मुलाक़ात का मतलब क्या है
इन छलकते हुए जज़्बात का मतलब क्या है
आज हर दर्द भुला दो किसी पागल की तरह
सुरमई रंग सजा है तेरे काजल की तरह
शाम रंगीन हुई है...

आज अकेली मैं - Aaj Akeli Main (Asha Bhosle, Sweety)

$
0
0
Movie/Album: स्वीटी (1981)
Music By: हेमन्त भोंसले
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

आज अकेली मैं और जहां के सितम
तू ही कहीं से, तोड़ के बंधन, अब तो आजा सनम
आज अकेली मैं...

काश हम आज़ाद पंछी बन के उड़ते साथ में
फिर किसी डाली के पीछे हाथ लेकर हाथ में
इस तरह बाहों में खिलते देखता सारा चमन
आज अकेली मैं...

या बिछड़ जाते कभी मौसम के तूफानों में हम
आंधियों का शोर होता ठोकरें खाते क़दम
गिरते-पड़ते फिर भी हम-तुम मिल ही जाते जानेमन
आज अकेली मैं...

ये भी मुमकिन था के घर से दूर सेहरा में कहीं
चलते-चलते, चलते-चलते शाम हो जाती वहीं
सो ही जाते रेत पर फिर नींद के मारे बदन
आज अकेली मैं...

तेरा आसरा है - Tera Aasra Hai (Lata Mangeshkar, Dhuaan)

$
0
0
Movie/Album: धुआँ (1981)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा
तू ही जो नहीं कौन है फिर हमारा
तेरा आसरा है...

हो, तू जलसागर हमको बहा ले
अपनी ही लहरों में उठा के
तेरे किनारे कब से खड़े हैं
जनम जनम के प्यासे
ऐसी बुझा फिर लगे ना दुबारा
तेरा आसरा है...

कैसी सभा ये तूने सजाई
सब एक दूजे से पराये
तू चाहे देखे सबका तमाशा
हमसे तो देखा न जाए
क्या तेरे प्यार का यही फल है सारा
तेरा आसरा है...

नज़र से फूल चुनती है - Nazar Se Phool Chunti Hai (Anwar, Asha Bhosle, Ahista Ahista)

$
0
0
Movie/Album: आहिस्ता आहिस्ता (1981)
Music By: खय्याम
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: अनवर, आशा भोंसले

नज़र से फूल चुनती है नज़र
नज़र से फूल चुनती है नज़र
आहिस्ता आहिस्ता, आहिस्ता आहिस्ता
मोहब्बत रंग लाती है मगर
मोहब्बत रंग लाती है मगर
आहिस्ता आहिस्ता, आहिस्ता आहिस्ता

दुआएँ दे रहे हैं पेड़, मौसम जोगिया सा है
तुम्हारा साथ है जब से, हर एक मंज़र नया सा है
हसीं लगने लगी हर रहगुज़र
हसीं लगने लगी हर रहगुज़र
आहिस्ता आहिस्ता, आहिस्ता आहिस्ता
मोहब्बत रंग लाती है मगर...

बहुत अच्छे हो तुम, बहुत अच्छे हो तुम
फिर भी हमें तुम से हया क्यों है
तुम्हीं बोलो हमारे दरमियाँ ये फासला क्यों है
मज़ा जब है के तय हो ये सफ़र
मज़ा जब है के तय हो ये सफ़र
आहिस्ता आहिस्ता, आहिस्ता आहिस्ता
मोहब्बत रंग लाती है मगर...

हमेशा से अकेलेपन में कोई मुस्कुराता है
ये रिश्ता प्यार का है, आसमां से बन के आता है
मगर होती है दिल को ये खबर
मगर होती है दिल को ये खबर
आहिस्ता आहिस्ता, आहिस्ता आहिस्ता
मोहब्बत रंग लाती है मगर...

लिटिल लिटिल - Little Little (Hardy Sandhu, Yamla Pagla Deewana Phir Se)

$
0
0
Movie/Album: यमला पगला दीवाना फिर से (2018)
Music By: डी सोलजर्स
Lyrics By: डी सोलजर्स
Performed By: हार्डी संधू

कल से है बंद
आज मुझे पीने दो
मरने से पहले
थोड़ा बहोत तो जीने दो
ला मित्तर ग्लास फड़ा दे
थोड़ा चिकन टिक्का ला दे
यारां दा शौक बड़ा नहीं
बस लिट्टल लिट्टल पा दे

अभी कल के हैंगओवर से तो हम निकले भी नहीं थे
यारों ने पेग बना दिया बट कैसे इसको पीते
पर सबको पीता देख के मेरा मन तो थोड़ा डोला
फिर दोस्त मेरा बोला
ओ भाई लिट्टल लिट्टल कर ले

मैं लीटर लीटर पी गया
भाई लिट्टल लिट्टल कर के
मैं लीटर लीटर पी गया
भाई लिट्टल लिट्टल कर के
सब ग्लिटर ग्लिटर हो गया
भाई लिट्टल लिट्टल करके
मैं लीटर लीटर पी गया
भाई लिट्टल लिट्टल कर के

हो रहा हे यहाँ, ड्रामा ड्रामा
हो रहा हे यहाँ...

इब तेरा भाई पीएगा, डीजे का फ्लोर हिलेगा
एक नंबर ले चुका है, भाई तेरा अभी और भी लेगा
ओ मेरी लाल परी, आजा मेरे पास तू आजा
सोडा डाल के बच्चे पीते, जट नु आज नीट पिला जा
अभी कल के हैंगओवर से...

राजा भैया आ गए अपनी बोतल ले के साथ में
बंटी ला दे ग्लास इनको दे दे इनके हाथ में
बर्फ डाल के पहले सोडा पानी इसके बाद में
बहुत बड़ा है कोटा बाकी दारू सब में बाँट दे
लेफ्ट टू राइट, राजा भैया टाइट
आज पीणी सबने छुप के क्योंकि सैटरडे की नाइट
कर म्यूज़िक थोड़ा ऊँचा जला दे लेज़र लाइट
इससे पहले के इस पार्टी में हो ना जाए फाइट
मैं लीटर लीटर पी गया...

नज़रबट्टू - Nazarbattu (Sachet Tandon, Yamla Pagla Deewana Phir Se)

$
0
0
Movie/Album: यमला पगला दीवाना फिर से (2018)
Music By: सचेत-परम्परा
Lyrics By: पुलकित ऋषि
Performed By: सचेत टंडन

थोड़ी मीठी थोड़ी तीख़ी, पिंड में लड़की आ गयी है
हाय रे तौबे मच गए हैं, सबकी लटकी सुबह
तुझे आंखों में भरने के लिए, कर रहे जगराते
तेरे हुस्न के कितने चर्चे हैं, सनसनी खबर यहाँ
चले ना जादू काला, टोंने पर लंगर डाला
घुस गए सारे देखो तंतर-मंतर
नज़रबट्टू मैं तेरा बना, हाँ मैं तेरा बना
ओये मैं तेरा बना, हाँ हाँ मैं तेरा बना
नज़रबट्टू
बुरी नज़रों का पहरा बना, हाँ मैं पहरा बना
ओये मैं पहरा बना, हाँ हाँ मैं पहरा बना
नज़रबट्टू

थोड़ी खलबली थोड़ी चुलबुली
आफ़त की पुड़िया ये ओये
अदा नशीली देख के कितनों का पारा चढ़ा
तू दूर रहे बुरे साए से
खुद बांधे काले धागे
इत्र की महक से तेरी
बदला बदला मेरा जहां
चले ना जादू काला
टोने पर लंगर डाला
घुस गए सारे देखो तंतर-मंतर
नज़रबट्टू मैं तेरा बना...

हीर जूलिएट साहिबा सब ने डाला था गाना
राँझा मिर्ज़ा रोमियो इनका लिखा था बसते जाना
आशिक भोला-भाला कहानियों किस्सों ने माना
नज़रबट्टू मैं तेरा बना...

ओ मेरी लैला - O Meri Laila (Atif Aslam, Jyotica Tangri, Laila Majnu)

$
0
0
Movie/Album: लैला मजनू (2018)
Music By: जोई बरुआ
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: आतिफ़ असलम, ज्योतिका टांगरी

पत्ता अनारों का, पत्ता चनारों का
जैसे हवाओं में
ऐसे भटकता हूँ, दिन रात दिखता हूँ
मैं तेरी राहों में
मेरे गुनाहों में, मेरे सवाबों में शामिल तू
भूली अठन्नी सी बचपन के कुरते में से मिल तू

रखूँ छुपा के मैं सबसे वो लैला
माँगूँ ज़माने से रब से वो लैला
कब से मैं तेरा हूँ, कब से तू मेरी लैला
तेरी तलब थी, हाँ तेरी तलब है
तू ही तो सब थी, हाँ तू ही तो सब है
कब से मैं तेरा हूँ, कब से तू मेरी लैला
ओ मेरी लैला लैला
ख्वाब तू है पहला
कब से मैं तेरा हूँ, कब से तू मेरी लैला

मांगी थी, दुआएँ जो
उनका ही असर है हम साथ हैं
ना यहाँ, दिखावा है
ना यहाँ दुनियावी जज़्बात है
यहाँ पे भी तू हूरों से ज्यादा हसीं
यानी दोनों जहानों में तुमसा नहीं
जीत ली है, आखिर में
हम दोनों ने ये बाज़ियाँ
रखूँ छुपा के मैं सबसे...

ज़ायका, जवानी में
ख़्वाबों में यार की मेहमानी में
मर्जियाँ, तुम्हारी हो
खुश रहूँ मैं तेरी मनमानी में
बंद आँखें करूँ, दिन को रातें करूँ
तेरी ज़ुल्फ़ों को सहला के बातें करूँ
इश्क में, उन बातों से हो
मीठी सी नाराज़ियाँ
रखूँ छुपा के मैं सबसे...

आयो कहाँ से घनश्याम - Aayo Kahan Se Ghanshyam (Manna Dey, Archana, Buddha Mil Gaya)

$
0
0
Movie/Album: बुड्ढा मिल गया (1971)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मन्ना डे, अर्चना

आयो कहाँ से घनश्याम
रैना बिताई किस धाम
हाय राम
आयो कहाँ से घनश्याम...

रात की जागी रे
अँखियाँ हैं तोरी
हो रही गली गली जिया की चोरी
हो नहीं जाना बदनाम, हाय राम
आयो कहाँ से घनश्याम...

सज धज तुमरी का कहूँ रसिया
(ध न ध ध, ध न ध ध, म ध प, ग प म, र म ग, म ग स, ऩ स ऩ ध़ ऩ,
स ग म ग, स ग म प न ग म, प न सं गं मं गं सं, न न प म ग स प)
ऐसे लगे तेरे हाथों में बंसिया
जैसे कटारी लियो थाम, हाय राम
आयो कहाँ से घनश्याम...

मैं ना कहूँ कछु मोसे ना रूठो
तुम ख़ुद अपने जियरा से पूछो
बीती कहाँ पे कल शाम
आयो कहाँ से घनश्याम...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images