Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

भली-भली सी एक सूरत - Bhali-Bhali Si Ek Soorat (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Buddha Mil Gaya)

$
0
0
Movie/Album: बुड्ढा मिल गया (1971)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

भली-भली सी एक सूरत, भला-सा एक नाम
धड़कन है मेरे दिल की, सुबह हो या शाम
भली-भली सी एक सूरत...

कौन है वो दिलरुबा, अरे कहो ना हम से ज़रा
ओई लो, ला ला ला, तुम हो वो दिलरुबा
भली-भली सी एक सूरत...

हुई मेरे भी जिया की चोरी (अच्छा?)
अरे हाँ, उस चोर की शकल है गोरी (तो क्या हुआ?)
हो गया मिलना बहुत ज़रूरी (चल पगली!)
फिर सुनो तो आगे हमारी, दिल की मजबूरी
वो जो मेरे करीब आया (ओ हो)
मेरे तन पे पड़ा जो साया (फिर क्या हुआ?)
यूँ समझो न गले लगाया (छी छी छी)
तब से सोती हूँ, जागती हूँ, ले के उसका नाम
कौन है वो दिलरुबा, कहो न हमसे ज़रा
ओई लो, ला ला ला, तुम हो वो दिलरुबा
भली-भली सी एक सूरत...

हाय, मुश्क़िल है मेरा भी जीना (हम्म?)
सोचूँ तो आता है पसीना (बाप रे!)
कल मैंने देखी अजब हसीना (ऊँहूँ!)
प्यार मे उसके धड़के मेरा दिल
जलता है सीना (धक धक धक)
पास वो आई बड़ी अदा से (हा!)
बोली क्यूँ हो खफ़ा-खफ़ा से (हाय मर जाऊँ)
हम भी थे एक नज़र के प्यासे (क्यूँ नहीं?)
दिल पे उसने जो हाथ रखा, आ गया आराम
कौन है वो दिलरुबा, कहो न हमसे ज़रा
ओई लो,ला ला ला, तुम हो वो दिलरुबा
भली-भली सी एक सूरत...

हाफ़िज़ हाफ़िज़ - Hafiz Hafiz (Mohit Chauhan, Laila Majnu)

$
0
0
Movie/Album: लैला मजनू (2018)
Music By: निलाद्री कुमार
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: मोहित चौहान, अर्जुन नायर, साजिद अली

कई फिक्र नहीं है
कोई गर्ज़ नहीं
बस इश्क हुआ है
कोई मर्ज़ नहीं
मुझे फिकर नहीं है
मुझे अकल नहीं
मैं असल में तू हूँ
तेरी नक़ल नहीं
कोई फिक्र नहीं...

जग में जग सा होकर रह तू
(जग में जग सा होकर रह तू)
सुनता रह बस कुछ न कह तू
(सुनता रह बस कुछ न कह तू)
बातें पत्थर ताने तोहमत
(बातें पत्थर ताने तोहमत)
हो हमसा होकर हँस के सह तू
(हो हमसा होकर हँस के सह तू)

शोर उठा घनघोर उठा फिर गौर हुआ
हर दर्द मिटा हर फर्क मिटा मैं और हुआ
कोई बात नई करामात नई कायनात नई
इक आग लगी कुछ खाक हुआ कुछ पाक हुआ

बदल गया भला क्यों जहां तेरा
यहाँ वहाँ घनघोर से घिरा
खतम हुआ अकल का सफर तेरा
संभल ज़रा सुनसान राज़ का
ज़हर भरा आदमी भटक रहा
भाग्य कहाँ दिन लेगा ये बता
कोई फिक्र नहीं है...

हाफिज़ हाफिज़ हो गया हाफिज़
(हाफिज़ हाफिज़ हो गया हाफिज़)
हाफिज़ हाफिज़ हो गया हाफिज़
(हाफिज़ हाफिज़ हो गया हाफिज़)
काफ़िर काफ़िर बन गया काफ़िर
(काफ़िर काफ़िर बन गया काफ़िर)
काफ़िर काफ़िर बन गया काफ़िर
(काफ़िर काफ़िर बन गया काफ़िर)
हुकुस बुकुस...

रात कितनी दास्तानें - Raat Kitni Daastanein (Sonu Nigam, Paltan)

$
0
0
Movie/Album: पल्टन (2018)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम

रात कितनी दास्तानें, कह रही है
इक नदी यादों की है जो, बह रही है
मिलने आएँ हैं हम से
बीते हुए लम्हें कल के
कितने पहचाने चेहरे
तन्हाई में हैं झलके
यूँ तो कोई है कहाँ कोई कहाँ
यादें ले के आयी है सबको यहाँ
रात कितनी दास्तानें...

एक माथे पर दमकती एक बिंदी
एक आँचल जाने क्यों लहरा रहा है
घर के दरवाज़े पे सुंदर सी रंगोली
फिर कोई त्यौहार मिलने आ रहा है
नन्हें-नन्हें पाँव से चलता है कोई
उँगलियों से जप रहा है कोई माला
एक थाली इक कलाई एक राखी
एक मंदिर एक दीपक इक उजाला
रात कितनी दास्तानें...

दोस्ती का हाथ है कंधे पे रखा
प्यार से दो आँखें छलकी जा रही हैं
धूप की हैं धज्जियाँ बाग़ों में बिखरी
पेड़ों में छुप के हवाएँ गा रही हैं
लम्बी साँसें लेते हैं सावन के झूले
घाट पर पायी प्यासी गगरियाँ है
नदिया किनारे है बंसी का लहरा
एक पगडंडी पे खनकी चूड़ियाँ हैं
रात कितनी दास्तानें...

पल्टन शीर्षक गीत - Paltan Title Song (Divya Kumar, Irrfan, Adarsh, Khuda Baksh)

$
0
0
Movie/Album: पल्टन (2018)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: दिव्या कुमार, इरफान, आदर्श, खुदा बक्श

चले जो अपनी पल्टन तो पर्वत हट जाएँ
दरिया रस्ता छोड़ें चट्टानें कट जाएँ
इक साथी है दायें, इक साथी है बायें
इक साथी है दायें, इक साथी है बायें
हटें न हम जो किसी मोर्चे पर डट जायें
पल्टन ओ पल्टन, पल्टन ओ पल्टन
पल्टन ओ पल्टन, पल्टन ओ पल्टन
तेरे लिए हम, लाये हैं तन-मन
पल्टन ओ पल्टन, पल्टन ओ पल्टन
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्

तेज़ निगाहें तेज़ धड़कनें तेज़ कदम हैं
हिलता है आकाश भी जब यूँ चलते हम हैं
पैरों को छूने आती हैं खुद ही राहें
हर मंज़िल है मिलती हमसे खोले बाहें
पल्टन ओ पल्टन...

अंगारों की बारिश हो या आग के सागर
हम बढ़ते ही जाते हैं इन सबको बुझाकर
जोश भी है और होश भी है और ताकत भी है
हर दुश्मन से टकराने की हिम्मत भी है
पल्टन ओ पल्टन, पल्टन ओ पल्टन
पल्टन ओ पल्टन, पल्टन ओ पल्टन
तेरे लिए हम लाये हैं तन-मन
ओ साथी ओ, ओ साथी ओ
हम भी कहें, तुम भी कहो
हम भी कहें, तुम भी कहो
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
पल्टन ओ पल्टन, पल्टन ओ पल्टन
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्

दूर ना जा - Door Na Ja (Sonu Nigam, Mitron)

$
0
0
Movie/Album: मित्रों (2018)
Music By: शारिब-तोशी
Lyrics By: कलीम शेख
Performed By: सोनू निगम

ये जो मुझमें ये कमी है
कहीं तू तो नहीं है
मुझमें मुझसा कुछ नहीं है
जबसे तू संग नहीं है
दूर ना जा तुझे रब का वास्ता
तुझसे मिला मुझे रब का रास्ता
दूर ना जा...

सुन सुन लफ़्ज़ों की भीड़ में
ख़ामोशी कहती है
दिल की बात आँसू बन के
आँखों से बहती है
मोहब्बत का सिला
तुझी से है मिला साथिया
दूर ना जा...

चलते चलते - Chalte Chalte (Atif Aslam, Mitron)

$
0
0
Movie/Album: मित्रों (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: तनिष्क बागची
Performed By: आतिफ़ असलम

ये चेहरे इश्क ना जाने
ये परदे हटा देती है
जहाँ दिल का है ठिकाना
ये राहें बता देती है
मुसाफ़िर मैं हूँ फिर भी
मंज़िल पास तो है
चलूँ मैं जिस राह पर, तू है वहाँ
चलते चलते, चलते चलते
यूँ ही कोई मिल गया था
यूँ ही कोई मिल गया था
सर-ए-राह चलते चलते

तुमसे मिला जो पहली दफ़ा
आँखों को सुकूँ मिला
करीब मेरे तू जो हुआ
सफ़र को कारवाँ मिला
तू मेरे पास है फिर भी
बस इक बात तो है
चलें दो साँसें अलग पर
इक है वजह
चलते चलते...

हर हर गंगे - Har Har Gange (Arijit Singh, Batti Gul Meter Chalu)

$
0
0
Movie/Album: बत्ती गुल मीटर चालू (2018)
Music By: सचेत-परम्परा
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: अरिजीत सिंह

करम जिसे पुकारे
वो पहुँचे गंगा किनारे
ना कर मैली तू गंगा
तन धोये मन तो गन्दा
पलट के फिर ना आनी
बोली बात और बहता पानी
ना कर मैली तू गंगा...

मन पावन हो गंगा में डूबे नहाए
मन रावण जो लहरों में तूने बहाए
जो चला गया वो लौट के फिर ना आये
तेरा करम ही है जो संग तेरे ही जाए
मन पावन हो गंगा में डूबे नहाए
मन रावण जो लहरों में तूने बहाए
हर हर गंगे, हर हर गंगे
हर हर गंगे गंगे
हर हर गंगे...

जो पास तेरे वही तेरा
बाकी सब मोह का फेरा
तू क्यूँ समझ ना पाया
तन मिट्टी है मन माया
भगवा चोला तन पे जो तू ओढ़े
हर चोला तो जायेगा पीछे छोड़े
मन पावन हो गंगा में...

खोये खोये दिन हैं - Khoye Khoye Din Hain (Anuradha Paudwal, Sonu Nigam, Hum Tumhare Hain Sanam)

$
0
0
Movie/Album: हम तुम्हारे हैं सनम (2002)
Music By: डब्बू मलिक
Lyrics By: प्रवीण भारद्वाज
Performed By: अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम

खोये-खोये दिन हैं
तनहा-तनहा रात है
बस कुछ दिनों की बात है
बस कुछ दिनों की बात है
मिल के भी नहीं मिलते
कैसी मुलाक़ात है
बस कुछ दिनों की बात है
बस कुछ दिनों की बात है
खोये-खोये दिन हैं

मौसम छेड़े तो क्या दिल करे
दिल से कह दो ना आहें भरे
हम तो हैं मुश्किल में
क्या हो रहा दिल में
क्या हो रहा है दिल में
बाहर है बरसातें
धड़कनों में आग है
बस कुछ दिनों की बात है...

क्यों है क्यों है ये दूरी सनम
प्यार में ये भी है ज़रूरी सनम
हम तो मर जायेंगे
अपने दिन आयेंगे
जैसा आलम कल था
वैसा ही तो आज है
बस कुछ दिनों की बात है
खोये खोये दिन...

सब कुछ भुला दिया - Sab Kuch Bhula Diya (Sonu Nigam, Sapna, Hum Tumhare Hain Sanam)

$
0
0
Movie/Album: हम तुम्हारे हैं सनम (2002)
Music By: बाली ब्रह्मभट्ट
Lyrics By: कार्तिक अवस्थी
Performed By: सोनू निगम, सपना

हमने तुमसे, तुमने हमारा रिश्ता जोड़ा ग़म से
एक वफ़ा के सिवा कौन-सी खता हुई थी हमसे

कभी बंधन जुड़ा लिया
कभी दामन छुड़ा लिया
ओ साथी रे, कैसा सिला दिया
ये वफ़ा का कैसा सिला दिया
तेरे वादे, वो इरादे
ओ मितवा रे, सब कुछ भुला दिया
ये वफ़ा का कैसा सिला दिया
सब कुछ भुला दिया
ये वफ़ा का कैसा सिला दिया

मेरी यादों में तुम हो, मेरी साँसों में तुम हो
मगर तुम जाने कैसी ग़लतफ़हमी में गुम हो
तुम्हारे घर को मंदिर, देवता तुमको बना लिया
तेरे वादे, वो इरादे...

बात कुछ समझ ना आयी, कमी क्या हम में पायी
एक तरफ़ा ये मोहब्बत, हमीं ने सिर्फ निभाई
जाम चाहत का देकर, ज़हर नफ़रत का पिला दिया
तेरे वादे, वो इरादे...

उम्र भर सो ना सकेंगे, किसी के हो ना सकेंगे
अजनबी तुम हो जाओ, ग़ैर हम हो ना सकेंगे
किसी बेगाने की खातिर, तुमने अपनों को भुला दिया
तेरे वादे, वो इरादे...

अब मुझे जीना नहीं सनम, ये ज़हर पीना नहीं सनम
जन्म-जन्मों का नाता, चंद लम्हों में मिटा दिया
तेरे वादे, वो इरादे...

तारों का चमकता गहना हो - Taaron Ka Chamakta Gehna Ho (Udit Narayan, Hum Tumhare Hain Sanam)

$
0
0
Movie/Album: हम तुम्हारे हैं सनम (2002)
Music By: बाली ब्रह्मभट्ट
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, बाली ब्रह्मभट्ट

तारों का चमकता गहना हो
फूलों की महकती वादी हो
उस घर में खुशहाली आये
जिस घर में तुम्हारी शादी हो
तारों का चमकता...

ये फूल तुम्हारे जेवर हैं
ये चाँद तुम्हारा आईना
तू जब ऐसे शरमाती हो
दुल्हे का धड़कता है सीना
हर आईना तुमको देखे
तुम तो ऐसी शहज़ादी हो
उस घर में खुशहाली...

मेरी बहना है फूल बहारों का
मेरी बहना है नूर नज़ारों का
मेरी बहना के जैसी कोई बहना नहीं
बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं
जैसे है चाँद सितारों में
मेरी बहना है एक हज़ारों में
हम जैसे भोले-भालों की
ये दुनिया तो है दिलवालों की
तारों का चमकता...

खुशियों के महलों में बैठो
कोई ग़म ना तुम्हारे पास आये
ना उम्र का पहरा हो तुम पे
मेरे दिल की दुआ ये रंग लाये
रब हँसता हुआ रखे तुमको
तुम तो हँसने की आदी हो
उस घर में खुशहाली...

हम तुम्हारे हैं सनम शीर्षक - Hum Tumhare Hain Sanam Title (Udit Narayan, Anuradha Paudwal, Sonu Nigam)

$
0
0
Movie/Album: हम तुम्हारे हैं सनम (2002)
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम

उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल

हम तुम्हारे हैं, तुम्हारे सनम
जानेमन मोहब्बत की
हर कसम की कसम
ना जुदा होंगे हम
हम तुम्हारे हैं...

ये सुहाने पल, ये मुलाकातें
हम ना भूलेंगे, प्यार की बातें
दिन है मुश्किल, रात भारी
हर घड़ी है बेक़रारी
चाहतें होती ना कम
हम तुम्हारे हैं...

तुमको धड़कन में यूँ बसाना है
अपनी पलकों में यूँ छुपाना है
जब उठाये हम निगाहें
तुमको देखे तुमको पायें
दूर जाये अब ना हम
हम तुम्हारे हैं...

सोनू निगम

बेवफाई का दर्द तड़पाए
बीते लम्हों की याद क्यों आये
तूने मेरे दिल को तोड़ा
तनहा-तनहा मुझको छोड़ा
क्यों किया ऐसा सितम
हम तुम्हारे हैं...

हार्ड हार्ड - Hard Hard (Mika Singh, Sachet Tandon, Prakriti Kakar, Batti Gul Meter Chalu)

$
0
0
Movie/Album: बत्ती गुल मीटर चालू (2018)
Music By: सचेत-परम्परा
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: मीका सिंह, सचेत टंडन, प्रकृति कक्कड़

बम में बेबी बॉम्ब लगा दूँ
फ्यूज मैं सारे आज उड़ा दूँ
फ्लोर का बादशाह बन के दिखा दूँ
मैंने बोल दिया
बात बात पे गोलाबारी
एक अकेला सब पे भारी
मेरा वचन ना जाए खाली
मैंने बोल दिया

हाथ लगायेगा
शॉक तू खायेगा
बिजली की वायर में
चिपकेगा मुझसे तो
लिक्विड हो जायेगा
लगता तू सॉफ्ट बड़ा
हो बेबी हार्ड हार्ड हार्ड
बेबी हार्ड हार्ड हार्ड
बेबी हार्ड हार्ड हार्ड नाचेंगे
हो बेबी हार्ड हार्ड हार्ड...

टिक टिक टिक टिक
बॉम्ब का तेरे टाइमर है लगा
फट ना तू जाना यहाँ
ए डिक चिक डिक चिक
बीट रे ऐसी डीजे तू बजा
रुकना ना रुकना यहाँ
हाय, कपड़ों से फटती देख मेरी जवानी रे
तू जो है फायर बेबी मैं भी हूँ पानी
हम तो फाड़ फाड़ फाड़
बेबी फाड़ फाड़ फाड़
बेबी ओ नाचेंगे
हो बेबी हार्ड हार्ड हार्ड...

440 वोल्ट लगा दूँ
स्पीकर को ही ब्लास्ट करा दूँ
एल्विस की भी क्लास लगा दूँ
मैंने बोल दिया
मम्मी तेरी बनी रवीना
टिप टिप बरसे आग पसीना
मुझ जैसा ना कोई कमीना
मैंने बोल दिया
तू भी खिलाड़ी ऐसा पक्का
वाइड बॉल पे मारे छक्का
हम भी तेरा कुछ ना उधार रखेंगे
हो बेबी हार्ड हार्ड हार्ड
बेबी हार्ड हार्ड हार्ड
बेबी हार्ड हार्ड हार्ड नाचेंगे
हो सीटी मार मार मार
सीटी मार मार मार
ओ बेबी हार्ड हार्ड हार्ड नाचेंगे
हो वेडिंग कार्ड कार्ड कार्ड
वेडिंग कार्ड कार्ड कार्ड
ओ बेबी हार्ड हार्ड हार्ड नाचेंगे

देखते देखते - Dekhte Dekhte (Atif Aslam, Rahat Fateh Ali Khan, Batti Gul Meter Chalu)

$
0
0
Movie/Album: बत्ती गुल मीटर चालू (2018)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: आतिफ़ असलम, राहत फ़तेह अली खान

रज के रुलाया, रज के हँसाया
मैंने दिल खो के, इश्क कमाया
माँगा जो उसने, एक सितारा
हमने ज़मीं पे, चाँद बुलाया
जो आँखों से हाय
वो जो आँखों से इक पल (पल भर) ना ओझल हुए
वो जो आँखों से इक पल (पल भर) ना ओझल हुए
लापता हो गए देखते देखते
सोचता हूँ
सोचता हूँ के वो कितने मासूम थे
सोचता हूँ के वो कितने मासूम थे
क्या से क्या हो गए देखते देखते
सोचता हूँ के वो...

वो जो कहते थे बिछड़ेंगे ना हम कभी
वो जो कहते थे बिछड़ेंगे ना हम कभी
अलविदा हो गए देखते देखते
सोचता हूँ...

एक मैं एक वो, और शामें कई
चाँद रौशन थे तब आसमाँ में कई
यारियों का वो दरिया उतर भी गया
और हाथों में बस रेत ही रह गयी
कोई पूछे के हाय
कोई पूछे के हमसे ख़ता क्या हुई
क्यूँ खफ़ा हो गए देखते देखते
आते जाते थे जो साँस बन के कभी
आते जाते थे जो साँस बन के कभी
वो हवा हो गए देखते देखते
वो हवा हो गए हाय

वो हवा हो गए देखते देखते
अलविदा हो गए देखते देखते
लापता हो गए देखते देखते
क्या से क्या हो गए देखते देखते

जीने मरने की हम थे वजह और हमीं
जीने मरने की हम थे वजह और हमीं
बेवजह हो गए देखते देखते
सोचता हूँ...

गोल्ड ताम्बा - Gold Tamba (Nakash Aziz, Batti Gul Meter Chalu)

$
0
0
Movie/Album: बत्ती गुल मीटर चालू (2018)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: नकाश अज़ीज़

बेबी चल आजा बल डेटिंग डेटिंग खेलें
मुझको तू जानू हाए रेटिंग रेटिंग दे दे
बड़ी बड़ी गाड़ियों में टूर पे ले जाऊँ
घड़ी-वड़ी देख तुझे कौन सी दिलाऊँ
करने दे दूसरों को वेटिंग वेटिंग अब तू
अरे काहे की दो नैया
इक मैं ही तेरा सैंया
यूरोप दिखा के लाऊँ तुझे क्या ठहरी चंबा
व्हेन यू गेटिंग गोल्ड, व्हाई गो फ़ॉर ताम्बा
व्हेन यू गेटिंग गोल्ड, व्हाई गो फ़ॉर ताम्बा
लाटे को कर दे टाटा करके बहाना
बेबी कलयुग है ऐन्टी-हीरो का ज़माना
व्हेन यू गेटिंग गब्बर, व्हाई गो फ़ॉर साम्बा अरे
व्हेन यू गेटिंग गब्बर, व्हाई गो फ़ॉर साम्बा
व्हेन यू गेटिंग गोल्ड, व्हाई गो फ़ॉर ताम्बा

हम्म डर मत रानी मुझे कस के पकड़ ले
मुझको जकड़ के बाकी सबको अकड़ दे
अकड़ पकड़, बाकी पेंसिल में रबड़
ओ बेबी यूज़ द रबर, सबको मिटा टा टा
दिखे खिड़की से चंदा, छत पे तारे लगा दूँ
बरसे शॉवर से फ़्लावर, ऐसा बंगला बना दूँ
अरे काहे के सब ऑफ़र, मैं आशिक़ों का टॉपर
बिजली तू मेरी बेबी, मैं तेरा खंबा
व्हेन यू गेटिंग रैम्बो, व्हाई गो फ़ॉर राँझा
व्हेन यू गेटिंग गोल्ड...

स्लिम के फ़ैशन में भी बैगी मैं सिला लूँ
सैलरी बचा के तुझे टेडी मैं दिला दूँ
रेडी-स्टेडी, संग हम हैपी हैपी
मिल जाए मैगी-वेगी, ज़िंदगी हो ठा ठा ठा
बेबी मैं तो ठहरा सिम्पल, तू मेरी आँखों की ट्विंकल
तेरे संग रह के सोचूँ, क्यूँ था अब तक मैं सिंगल
काहे के मिलियनेयर, बेबी आई एम ऑलवेज देयर
जब हाफ़ में मज़ा है, ले फ़ुल का क्यूँ पंगा
व्हेन यू गेटिंग शॉर्ट्स, व्हाई गो फ़ॉर लहंगा
व्हेन यू गेटिंग गोल्ड...
अरे ओ साम्बा

सच्ची मोहब्बत - Sachchi Mohabbat (Jonita Gandhi, Shahid Mallya, Manmarziyaan)

$
0
0
Movie/Album: मनमर्ज़ियाँ (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: शेल्ली
Performed By: जोनिता गाँधी, शाहिद माल्या

कैसी राह पे, नसीबा खड़ा
चुपचाप सा, तक्के मुँह मेरा
आधे वादे सा, जीना हुआ
रूस गइयाँ, सारी खुशियाँ
साड्डी सच्ची मोहब्बत
हो सच्ची मोहब्बत
साड्डी सच्ची मोहब्बत कच्ची रह गयी
साड्डी सच्ची मोहब्बत...

हो, सजदे में है, झुके सर मेरा
दुआओं में भी, ज़िक्र तेरा
ये जो दिख रहे, हैं फ़ासले
ये पस्त हौसले, शिकवे हैं कुछ गिले
और दिल दी गल दिल विच रह गयी हाए
साड्डी सच्ची मोहब्बत...

हाँ, थम से गये, रुक से गए
रौशन दीये, बुझ से गए
खिले फूल भी, पर ना खुश्बुएँ
ग़म इस तरह मिले, तन्हा से हो गये
गल बढ़ते-बढ़ते हाए रह गयी
साड्डी सच्ची मोहब्बत...

रब्बा... वे...
रब्बा... वे...
साड्डी सच्ची मोहब्बत कच्ची रह गई

गली गली - Gali Gali (Sukhwinder Singh, Pataakha)

$
0
0
Movie/Album: पटाखा (2018)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: सुखविंदर सिंह

अरे हाँ
पिया भर के बतासे में भाँग
खिलावे मिस्री की डली
अजी कुल्हड़ फोड़ें गली गली
अजी कुल्हड़ फोड़ें गली गली
अजी कुल्हड़ फोड़ें गली गली
कुल्हड़ फोड़ें गली गली

हाँ, मैंने रंग से भर ली माँग
जो अब के होली जली
कुल्हड़ फोड़ें गली गली
अजी कुल्हड़ फोड़ें गली गली
अजी कुल्हड़ फोड़ें गली गली
गली गली, गली गली रे
अजी कुल्हड़ फोड़ें
अजी कुल्हड़ फोड़ें गली गली

अरे दे दे दे दे ठंडाई
गरम हुई है होली रे, होली रे
अरे लाल गुलाल का लहंगा पहने
हरे रंग की चोली रे
ज़रा पोंछ के मुख दिखला दे
कोई और ना गले लगा ले
हाँ, लज्जा को खूंटी पे टाँग
खिला दे मिस्री की डली, हाय
अजी कुल्हड़ फोड़ें गली गली...

अरे ना ना ना ना ना ना ना ना
नाराज़ ना हो यूँ बिल्लोरी
चल चिलम जलावे जलावे जलावे
चिलम जलावे
भूने अपने अंटे बंटे बिल्लोरी
जो चढ़े तो फिर ना उतरे
आँखों की लाली ना गुज़रे
अरे हाँ
उसपे काला सुरमा ना मांग
खिला दे मिस्री की डली
कुल्हड़ फोड़ें गली गली...

रूठा है तो - Rootha Hai To (Lata Mangeshkar, Jwar Bhata)

$
0
0
Movie/Album: ज्वार भाटा (1973)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर

वो तो लूठा है, मना लेंगे
वो तो बिगला है, बना लेंगे
वो तो लोता है, हँसा लेंगे

रूठा है तो मना लेंगे
बिगड़ा है तो बना लेंगे
रोता है तो हँसा लेंगे
फिर भी न माना तो
फिर भी न माना तो
न माना तो
दे के खिलौना बहला लेंगे
रूठा है तो...

प्यार में ग़ुस्सा है, ग़ुस्से में प्यार है
झूठे इनकार में सच्चा इकरार है
नादान को समझा लेंगे
हम जाल में फ़ँसा लेंगे
बेईमान को फुसला लेंगे
फिर भी न...

दिल का मीठा है, कड़वा ज़ुबान का
बनता है सियाना, बुद्धू जहान का
हम धोखे से बहला लेंगे
तक़रार से मनवा लेंगे
एक प्याल ते ताटा मालेंगे
फिर भी न...

दाल रोटी खाओ - Daal Roti Khaao (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Jwar Bhata)

$
0
0
Movie/Album: ज्वार भाटा (1973)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

ये समझो और समझाओ, थोड़ी में मौज मनाओ
दाल-रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ
अजी लालच में ना आओ, ना दिल का चैन गँवाओ
दाल-रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ
ये समझो और...

तन पे लंगोटी, पेट में रोटी, सोने को एक खटिया
मतलब तो है नींद से, चाहे बढ़िया हो या घटिया
राधे-श्याम सीता-राम, राधे-श्याम सीता-राम
नफ़रत को दूर हटाओ और सबको गले लगाओ
दाल-रोटी खाओ...

चाँदी की थालीवाले को क्या भूख लगे हैं ज़्यादा
क्या भूख लगे हैं ज़्यादा
क्यों न खा लें फिर आपस में बाँट के आधा-आधा
बाँट के आधा-आधा
राधे-श्याम सीता-राम, राधे-श्याम सीता-राम
भूखे की भूख मिटाओ, दुनिया में नाम कमाओ
दाल-रोटी खाओ...

सब से सस्ती चीज़ है क्या
(बोलो बोलो)
चोरी, डाका, बेईमानी
तो फिर महँगी क्या होगी
(सोचो सोचो)
किसी की ख़ातिर क़ुर्बानी
छोटे को पास बिठाओ, भूले को राह दिखाओ
दाल-रोटी खाओ...

दिल ने कर लिया ऐतबार - Dil Ne Kar Liya Aitbaar (Alka Yagnik, Udit Narayan, Humraaz)

$
0
0
Movie/Album: हमराज़ (2002)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: सुधाकर शर्मा
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

दिल ने कर लिया ऐतबार
हमको हो गया तुमसे प्यार
जबसे मिले हो मुझे ओ जानेजाना
तबसे है जाना क्या है दिल का लगाना
ये अदायें तेरी कर गयी मुझे दीवाना
दिल ने कर लिया ऐतबार...

दिल ने कर लिया ऐतबार
हमको हो गया तुमसे प्यार
जबसे मिले हो मुझे ओ जानेजाना
तबसे है जाना क्या है दिल का लगाना
ये निगाहें तेरी कर गयी मुझे दीवाना
दिल ने कर लिया ऐतबार...

मौका दिल ने दिया ही नहीं
प्यार हुआ कब पता नहीं
बन के मुक्कदर तुम आये
कहीं नज़र ना लग जाये
जबसे मिले हो...

ले जा दिल परदेसी

चैन हो तुम आराम हो तुम
इस दिल का अरमान हो तुम
मेरी सुबह-ओ-शाम हो तुम
जान मेरी पहचान हो तुम
जबसे मिले हो...

तूने ज़िन्दगी में आ के - Tune Zindagi Mein Aa Ke (Alka Yagnik, Udit Narayan, Humraaz)

$
0
0
Movie/Album: हमराज़ (2002)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: सुधाकर शर्मा
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

अल्का याग्निक

तूने ज़िन्दगी में आ के
ज़िन्दगी हो ज़िन्दगी बदल दी
तूने प्यार यूँ निभा के
ज़िन्दगी हो ज़िन्दगी बदल दी
तूने ज़िन्दगी में...

इश्क़ में तेरे हम क्या से क्या हो गए
भूल कर ये जहां बस तुम्हारे हो गए
तेरे बिन ऐ सनम, थे अधूरे से हम
मिल गए तुम हमें, ख़्वाब पूरे हो गए
तूने फ़ासले मिटा के
ज़िन्दगी हो ज़िन्दगी बदल दी
तूने ज़िन्दगी में...

ऐसी दीवानगी हमने देखी नहीं
जान-ए-जां सोचकर हमको लगता है डर
ये तो एक दौर है, सच तो कुछ और है
कल जो आने वाला है, उसकी किसको ख़बर
इस मोड़ पे यूँ ला के
ज़िन्दगी हो ज़िन्दगी बदल दी
तूने ज़िन्दगी में...

उदित नारायण

तूने ज़िन्दगी में आ के
ज़िन्दगी हो ज़िन्दगी बदल दी
तूने प्यार यूँ निभा के
ज़िन्दगी हो ज़िन्दगी बदल दी
तूने ज़िन्दगी में...

अब गँवारा नहीं, कोई और भी हो
जो मेरी तरह, यूँ तुम पे मरे
छूना तो दूर है, अब ना मंज़ूर है
कोई मेरे सिवा, तेरा ज़िक्र भी करे
तूने फासले मिटा के
ज़िन्दगी हो ज़िन्दगी बदल दी...

तेरी तारीफ़ अगर, आईना भी करे
तोड़ दूँ मैं उसे, दिल मेरा कहे
तू है मेरा जूनून, मेरे दिल का सुकून
मैं दीवाना हूँ तेरा, कोई कुछ भी कहे
ये दीवानगी बढ़ा के
ज़िन्दगी हो ज़िन्दगी बदल दी
तूने ज़िन्दगी में...

अल्का याग्निक (पार्ट-2)

तुमसे सीखे कोई प्यार होता है क्या
रस्में होती है क्या, रिश्ते होते हैं क्या
हमको भी है सनम, है तुम्हारी कसम
चाहे जो हो सज़ा, हम निभाएंगे वफ़ा
एहसास यूँ दिला के
ज़िन्दगी हो ज़िन्दगी बदल दी
तूने ज़िन्दगी में...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images