Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3514 articles
Browse latest View live

जाने दो ना - Jaane Do Na (Asha Bhosle, Shailendra Singh, Saagar)

0
0
Movie/Album: सागर (1985)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: आशा भोंसले, शैलेन्द्र सिंह

जाने दो ना
हे पास आओ ना
छुओ ना छुओ ना मुझे छुओ ना...छुओ ना देखो छुओ ना...
जाने दो ना...

प्यासे होंठों की जो कहानी है
पास आ के तुम्हें सुनानी है
ये बातें मैं ना कर पाऊँगी
पास ना आना मर जाऊंगी
आओ ना आओ ना पास
आओ ना आओ ना
देखो आओ ना...

दिल जैसे करवटें बदलता है
मेरा तो सारा तन जलता है
अरमां जो दिल में मचलते हैं
तन यूँ ही जलते-पिघलते हैं
छुओ ना छुओ ना मुझे छुओ ना
छुओ ना देखो छुओ ना
छुओ ना छुओ ना
पास आओ ना...

छोड़ो कलाई देखो रो दूँगी
जाओ मैं तुमसे नहीं बोलूँगी
मान भी जाओ मेरी बात सनम
हाथों में रहने दो ये हाथ सनम
छुओ ना छुओ ना मुझे छुओ ना
पास आओ ना...

ये गलियाँ ये चौबारा - Ye Galiyan Ye Chaubara (Lata Mangeshkar, Prem Rog)

0
0
Movie/Album: प्रेम रोग (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: संतोष आनंद
Performed By: लता मंगेशकर

ये गलियाँ ये चौबारा, यहाँ आना न दोबारा
अब हम तो भए परदेसी, के तेरा यहाँ कोई नहीं
ले जा रँग-बिरंगी यादें, हँसने रोने की बुनियादें
अब हम तो…

मेरे हाथों में भरी-भरी चूड़ियाँ, मुझे भा गई हरी हरी चूड़ियाँ
देख मिलती हैं तेरी-मेरी चूड़ियाँ, तेरे जैसी सहेली मेरी चूड़ियाँ
तूने पीसी वो मेहँदी रँग लाई, मेरी गोरी हथेली रचाई
तेरी आँख क्यों लाडो भर आई, तेरे घर भी बजेगी शहनाई
सावन में बादल से कहना, परदेस में मेरी बहना
अब हम तो भए.…

आ माँ मिल ले गले, चले हम ससुराल चले
तेरे आँगन में अपना, बस बचपन छोड़ चले
कल भी सूरज निकलेगा, कल भी पंछी गाएंगे
सब तुझको दिखाई देंगे, पर हम न नज़र आएंगे
आँचल में संजो लेना हमको, सपनों में बुला लेना हमको
अब हम तो भए...

देख तू ना हमें भुलाना, माना दूर हमें है जाना
मेरी अल्हड़ सी अठखेलियां, सदा पलकों बीच बसाना
जब बजने लगे बाजे गाजे, जब लगने लगे खाली-खाली
उस दम तू इतना समझना, मेरी डोली उठी है फूलों वाली
थोड़े दिन के ये नाते थे, कभी हँसते थे गाते थे
अब हम तो भए...

आने वाले साल को सलाम - Aane Wale Saal Ko Salaam (Shabbir Kumar)

0
0
Movie/Album: आप के साथ (1986)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: शब्बीर कुमार

आने वाले साल को सलाम
जाने वाले साल को सलाम
नये साल का पहला जाम, आपके नाम
हैप्पी न्यू ईयर...
हैप्पी हैप्पी हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर...

चहरों पर चहरे अनजाने
कौन किसी को अब पहचाने
किसके दिल में क्या है जाने
आज निगाहों से लेते हैं
लोग जुबां का काम
आपके नाम
हैप्पी न्यू ईयर...

<अरे बड़े मियाँ का हाल तो देखो
उफ़ ये उम्र, ये चाल तो देखो>
मस्ती में है सब मस्ताने
यार नये कुछ दोस्त पुराने
शायर आशिक़ और दीवाने
एक जगह पर जमा हुए हैं
शहर के सब बदनाम
आपके नाम
हैप्पी न्यू ईयर...

<हाँ तो मैं क्या कह रहा था
हुजूर आप आनंद बक्षी की लिखी
तोता मैना की कहानी सुना रहे थे
सुनाइये ना, अरे हाँ>
फिर तोते से बोली मैना
याद रहेगी आज की रैना
नये साल का ओय क्या कहना
भोर भई सब पंछी जागे
जाग हो तोताराम
आपके नाम
हैप्पी न्यू ईयर...

नया नया होता, पुराना पुराना - Naya Naya Hota Hai Purana Purana (Asha Bhosle, Kishore Kumar)

0
0
Movie/Album: जागीर (1984)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

सच कहता है ये सारा जमाना
नया नया होता है, पुराना पुराना
ये तो कहावत है बरसों पुरानी
सोचो नयी कोई छेड़ो कहानी
या  हमसे कह दो कि हमने ये माना
नया नया होता है...

नये में चमक है, पुराने में क्या है
नया कुछ न हो तो ज़माने में क्या
चमकता है जो कुछ, नहीं है वो सोना
पुराना है इन्सा, नया है खिलोना
खिलौने की झूठी चमक पे ना जाना
नया नया होता है...

मोहब्बत की बनती है जो इक निशानी
वो होती है तस्वीर कोई पुरानी
मिले चंद साथी पुराने जहाँ पर
यही बात आती है, सबकी जुबां पर
नया यार कोई लतीफ़ा सुनना
नया नया होता है...

जहाँ कल खड़े थे वहीँ के वहीँ हो
तुम्हारा ज़माना गया तुम यहीं हो
(अब और हम क्या काहे सोणियो
सब कुछ तो तुम कह गयीं)
ज़मीं पर हो तुम और हम आसमां पर
हुआ क्या लगा चुप का ताला जुबां पर
नहीं याद क्या और कोई बहाना
नया नया होता है...

नये पुराने साल में - Naye Puraane Saal Mein (Kishore Kumar, Asha Bhosle)

0
0
Movie/Album: रक्षा (1981)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

नये पुराने साल में एक रात बाकी है
बाकी बातें हो चुकी, एक बात बाकी है
नये पुराने साल में...

कहीं है कोई अपना, कहीं कोई बेगाना
कैसे अपनी बात कहें आखिर दिल दीवाना
जल्दी क्या है, कह लेना मुलाकात बाकी है
नये पुराने साल में...

रात बनी है दुल्हन, खुश है चाँद सितारे
महफिल में आ बैठे, दुश्मन-दोस्त हमारे
अरे आने वाले दूल्हा की बारात बाकी है
नये पुराने साल में...

सबका दिल धड़काये, साल का आना जाना
हमसे बिछड़ रहा है, साथी एक पुराना
बस अब थोड़ी देर का, ये साथ बाकी है
नये पुराने साल में...

नया साल आया है - Naya Saal Aaya Hai (Suresh Wadkar)

0
0
Movie/Album: बहारों की मंजिल (1991)
Music By: राम लक्ष्मण
Lyrics By: गौहर कानपुरी
Performed By: सुरेश वाडकर

आधी रात आई तो खयाल आया है
नया साल आया है नया साल आया है
आधी रात आई तो...

जनवरी, फरवरी, मार्च, एप्रिल, मई
जून, जुलाई और ऑगस्ट हाँ
सेप्टेम्बर, ऑक्टोबर, नवेम्बर
बीत गया है डिसेंबर

नये साल की नयी-नयी बातें
अपने दिन हैं, अपनी रातें
अरे नाचे-गायें धूम मचाएं
अम्बर पे भी हम छा जाएँ
ऐसा लगे के धरती पे भौचाल आया है
नया साल आया है...

अपना जीवन अपना कब है
जिसको भाये उसका सब है
अरे हम हों सबके, सब हों अपने
कुछ ऐसे हों अपने सपने
अरे आज पुराने साल का इंतकाल आया है
नया साल आया है...

साल मुबारक साहेब जी - Saal Mubarak Saheb Ji (Mukesh, Md.Rafi)

0
0
Movie/Album: दो जासूस (1975)
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: हसरत जयपुरी, रविन्द्र जैन
Performed By: मुकेश, मो.रफ़ी

साल मुबारक साहेब जी
लो लो आज पियो हँस के
दो घूंट सोमरस के
के साल भर इसका नशा रहेगा
जो आज पिये पिता सदा रहेगा
साल मुबारक साहेब जी...

अपने चेहरे से पर्दा हटाओ, रोशनी से निगाहें मिलाओ
चाँद की दूरियाँ तय हुई हैं, एक दूजे के नजदीक आओ
साल मुबाराज पापा जी, साल मुबारक काका जी
लो लो आज पियो...
और जो आज हँसे, हँसे जो
जो आज हँसे हँसता सदा रहेगा
साल मुबारक साहेब जी...

भूलकर अपने गम की कहानी, सब में मिल जाओ जैसे के पानी
ओ चार दिन की है ये जिंदगानी, इसमें भर लो रे भर लो जवानी
साल मुबारक साहेब जी
लो लो आज पियो...
जो आज मिले, मिले जो
जो आज मिले मिलता सदा रहेगा
साल मुबारक साहेब जी...

हमसे वाकिफ़ है सारा जमाना, नाम क्या है किसी ने ना जाना
काम लोगों के बिगड़े बनाना, यारों धंधा है अपना पुराना
काम बताना साहब जी, भूल ना जाना साहेब जी
लो लो आज पियो...
और जो आज गाये, गाता सदा रहेगा
साल मुबारक साहेब जी...

मेरी माँ - Meri Maa (K.K, Yaariyan)

0
0
Movie/Album: यारियाँ (2014)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: के.के.

जब चोट कभी मेरे लग जाती थी
तो आँख तेरी भी तो भर आती थी
माँ, ओ माँ
जब चोट कभी मेरे लग जाती थी
तो आँख तेरी भी तो भर आती थी
एक छोटी सी फूंक से तेरी
सभी दर्द मेरे होते थे गुम

आज भी कोई चोट लगे तो
याद आती हो..
आज भी मेरी, आँख भरे तो
याद आती हो...
माँ, मेरी माँ...

तेरी बातों में, अपनी हर इक मैं
उलझन का हल पा लेता था
तेरे हाथों की, रोटी अक्सर ही
भूख से ज्यादा खा लेता था
तेरा हिस्सा मैं, तेरा किस्सा मैं
जो सबको सुनाती हो तुम
आज भी मेरी बात चले तो
याद आती हो...
मेरी माँ...

कोने को थामे, तेरे आँचल के
बेफिक्रा मैं सो जाता था
मेरे दिल में क्या, है तेरे बिना माँ
कोई समझा ही ना पाता था
जो हो संग तू ना, तो हो जग सुना
प्यार इतना जताती हो तुम
आज भी कोई साज़ लगे तो
याद आती हो...
मेरी माँ...

रीप्राईज़:
हारूं या जीतूं, मुझको तू अपना
राजा बेटा ही कहती थी
मेरी गलती को, अपनी कह कर तू
डांट भी बाबा की सहती थी
तेरा देना माँ, दे ना पाऊं मैं
राह अब भी दिखाती हो तुम
आज भी कोईअटकन हो तो
याद आती हो...
मेरी माँ...

नया साल आये तमाशे दिखाये - Naya Saal Aaye Tamashe Dikhaye (Asha, Amit, Anwar)

0
0
Movie/Album: नज़राना प्यार का (1980)
Music By: हेमंत भोंसले
Lyrics By: निदा फाज़ली
Performed By: अमित कुमार, अनवर, आशा भोंसले

नया साल आये, तमाशे दिखाये
किसी को हँसाए, किसी को रुलाये
नया साल आये...

जहाँ है उजाला वहीँ है अंधेरा
मुकद्दर पे काबू, ना मेरा ना तेरा
ये जीवन पहेली, समझ में ना आये
नया साल आये तमाशे दिखाये...

मोहब्बत मुकद्दर, बदलती रही है
ये कश्ती तो तूफां में चलती रही है
मोहब्बत अंधेरों में रस्ता बनाये
नया साल हाय तमाशे दिखाये...

मेरी जां मोहब्बत से दौलत बड़ी है
ये दुनिया में जादू की ऐसी छड़ी है
मोहब्बत खरीदे मुकद्दर बनाये
नया साल हाय तमाशे दिखाये...

आजा शाम होने आयी - Aaja Shaam Hone Aayi (Lata, SP, Maine Pyar Kiya)

0
0
Movie/Album: मैंने प्यार किया (1989)
Music By: रामलक्ष्मण
Lyrics By: देव कोहली, असद भोपाली
Performed By: लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमनियम

आजा शाम होने आई
मौसम ने ली अंगडाई
तो किस बात की है लड़ाई
तू चल, मैं आई

बजा क्या है देखो ज़रा तुम घड़ी
गुज़र जाये ना प्रेम की ये घड़ी
आती हूँ थोड़ा सा धीरज धरो
लगा दूंगी मैं प्रेम की फिर झड़ी
उतनी ही दूर है तू जितनी करीब है
तेरे मेरे प्यार का किस्सा अजीब है
धत तेरे की
अब तो जान पे बन आई
ये है प्यार की गहराई
तो किस बात की है लड़ाई

बहुत हो चुकी है तेरी दिल्लगी
चली आओ अब शाम ढलने लगी
मेरे दिल में कितनी उमंगे भरी
तुम्हें मैं बताती हूँ आकर अभी
मेरा जादू चल गया, तेरा चेहरा खिल गया
पीछे पीछे मैं चली, आगे आगे तू चला
धत तेरे की
तो कर दो सब को तुम गुडबाय
मैंने प्यार किया मैं आई
तो किस बात की है लड़ाई

आते जाते हँसते गाते - Aate Jaate Hanste Gaate (SP, Lata, Maine Pyar Kiya)

0
0
Movie/Album: मैंने प्यार किया (1989)
Music By: रामलक्ष्मण
Lyrics By: देव कोहली, असद भोपाली
Performed By: लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमनियम

आते जाते, हंसते गाते
सोचा था मैंने मन में कई बार
वो पहली नज़र, हल्का सा असर
करता है क्यूँ इस दिल को बेकरार?
रुक के चलना, चलके रुकना
ना जाने तुम्हें है किसका इंतज़ार?
तेरा वो यकीं कहीं मैं तो नहीं
लगता है यही क्यों मुझको बार बार?
यही सच है, शायद मैंने प्यार किया

आते जाते, हंसते गाते
सोचा था मैंने मन में कई बार
होठों की कली, कुछ और खिली
ये दिल पे हुआ है किसका इख्तियार
तुम कौन हो, बतला तो दो
क्यूँ करने लगी मैं तुम पे ऐतबार
खामोश रहूं या मैं कह दूँ
या कर लूँ मैं चुपके से ये स्वीकार
यही सच है, शायद मैंने प्यार किया
हाँ हाँ तुमसे, मैंने प्यार किया

आया मौसम दोस्ती का - Aaya Mausam Dosti Ka (SP, Lata, Maine Pyar Kiya)

0
0
Movie/Album: मैंने प्यार किया (1989)
Music By: रामलक्ष्मण
Lyrics By: देव कोहली, असद भोपाली
Performed By: लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमनियम, उषा मंगेशकर, शैलेन्द्र सिंह

तुम लड़की हो, मैं लड़का हूँ
तुम आई तो, सच कहता हूँ
आया मौसम, दोस्ती का
मैं लड़की हूँ, तुम लड़के हो
यूँ लगता है, जब मिलते हो
आया मौसम दोस्ती का

जाने क्यों लगता है मेरी तुम्हारी पहले से पहचान है
तुम मान इतना जो दे रहे हो मुझपे ये एहसान है
एहसानों की बातें छोड़ो, आओ हमसे नाता जोड़ो
आया मौसम दोस्ती का...

मैं का जानू का चीज़ होवे है प्यार
करजवा पे लागी नजर की कटार
अरी दीवानी, ना कर नादानी
तेरी बातें हैं बड़ी तूफ़ानी
नहीं ये मौसम दिल्लगी का
नहीं ये मौसम ख़ुद्कुशी का

रिश्ता नहीं है, दोनों को फिर भी बाँधे कोई डोर है
इस दोस्ती को क्या नाम दे हम, ये बात कुछ और है
दीवानापन कह सकते हो, दिल की धड़कन कह सकते हो
कि आया मौसम दोस्ती का...

दिल दीवाना बिन सजना के - Dil Deewana Bin Sajna Ke (Lata, SP, Maine Pyar Kiya)

0
0
Movie/Album: मैंने प्यार किया (1989)
Music By: रामलक्ष्मण
Lyrics By: देव कोहली, असद भोपाली
Performed By: लता मंगेशकर, एस.पी.बालसुब्रमण्यम

दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
धक-धक बोले, इत-उत डोले दिन रैना
ये पगला है, समझाने से समझे ना

दुनिया माँगे अपनी मुरादें, मैं तो मांगू साजन
रहे सलामत मेरा सजना और सजना का आँगन
इसके सिवा दिल रब से कुछ भी चाहे ना
ये पगला है...

जी ये चाहे बना के आँचल तुमको लपेटूं तन पे
कभी ये सोचू मैं उड़ जाऊं तुमको लिये गगन पे
और भी कुछ हैं दिल के इरादे क्या कहना
ये पगला है...

दर्द जुदाई क्या होता है तुम जानो मैं जानूं
प्यार बुलाए दुनिया रोके किसका कहना मानूं
तुमसे मिले बिन दिल को कुछ भी सूझे ना
ये पगला है...

बन के लहू नस नस में मोहब्बत दौड़े और पुकारे
प्यार में सब कुछ हार दिया पर हिम्मत कैसे हारे
कह दो दुनिया दिल का रास्ता रोके ना
ये पगला है...

जा जा कबूतर जा जा - Ja Ja Kabootar Ja Ja (Lata, SP, Maine Pyar Kiya)

0
0
Movie/Album: मैंने प्यार किया (1989)
Music By: रामलक्ष्मण
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमनियम

जा जा, जा जा..
कबूतर जा जा जा, कबूतर जा जा जा
पहले प्यार की पहली चिट्ठी साजन को दे आ
कबूतर जा जा जा...

उनसे कहना, जब से गये तुम, मैं तो अधूरी लगती हूँ
इन होंठों पे चुप सी लगी है, न रोती न हँसती हूँ
भूल हुई जो उन्हें सताया, कैसा पाप किया
कबूतर जा, जा, जा...

मन ही मन में उनको अपना सब कुछ मान चुकी हूँ मैं
वो क्या है, मैं कौन हूँ उनकी, अब ये जान चुकी हूँ मैं
उनको अपने साथ ही लाना, दिल ही नहीं लगता
कबूतर जा, जा, जा...

यहाँ का मौसम बड़ा हसीं है, फिर भी प्यार उदास है
उनसे कहना, दूर सही मैं दिल तो उन्हीं के पास है
तू ये संदेशा उनको सुनाना, मैं पीछे आया
कबूतर जा, जा, जा...

जहाँ भी देखूँ तुम ही तुम हो, और नज़र न कुछ आये
दिल ये चाहे इस आलम में काश ज़माना रुक जाये
आज से पहले कभी नहीं थी इतनी हसीं दुनिया
कबूतर जा, जा, जा...

मैंने प्यार किया - Maine Pyar Kiya (SP, Lata, Maine Pyar Kiya)

0
0
Movie/Album: मैंने प्यार किया (1989)
Music By: रामलक्ष्मण
Lyrics By: देव कोहली, असद भोपाली
Performed By: लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमनियम

दिल दे के दर्द-ए-मुहब्बत लिया है
सोच समझ के ये सौदा किया है
मैंने प्यार किया, प्यार किया, प्यार किया है
मैंने प्यार किया...

पहले पहल जब उसे मैंने देखा
वो बन गई मेरी क़िसमत की रेखा
खबर क्या थी ये बात इतनी बढ़ेगी
मुहब्बत में मेहनत भी करनी पड़ेगी
दिलवाले मेहनत से डरते नहीं हैं
डरते हैं वो प्यार करते नहीं हैं
मैंने प्यार किया...

दुनिया की दौलत ठुकरा चुका हूँ
ज़ुल्फ़ों की छाँव में आकर रुका हूँ
ये छाँव मेरी है मेरी रहेगी
जो मैं कहूँगा वो दुनिया कहेगी
ये चाँद सूरज भी छोड़ें चमकना
मुश्किल है मेरे इरादे बदलना
मैंने प्यार किया...

मैं तेरी, दिल तेरा, ये जान तेरी
तेरी मुहब्बत है पहचान मेरी
मैं आज कहती हूँ ये सब के आगे
इक दिन मैं कह दूँगी ये रब के आगे
तुझको ही बिगड़ी बनाना पड़ेगा
बिछुड़े हुए दिल मिलाना पड़ेगा
मैंने प्यार किया...

मेरे रंग में रंगनेवाली- Mere Rang Mein Rangnewaali (SP, Maine Pyar Kiya)

0
0
Movie/Album: मैंने प्यार किया (1989)
Music By: रामलक्ष्मण
Lyrics By: देव कोहली, असद भोपाली
Performed By: एस.पी.बालासुब्रमनियम

मेरे रंग में रंगने वाली
परी हो या हो परियों की रानी
या हो मेरी प्रेम कहानी
मेरे सवालों का जवाब दो, दो न

बोलो न क्यों ये चाँद सितारे
तकते हैं यूँ मुखड़े को तुम्हारे
छूके बदन को हवा क्यों महकी
रात भी है क्यों बहकी बहकी
मेरे सवालों का...

क्यों हो तुम शरमाई हुई सी
लगती हो कुछ घबराई हुई सी
ढलका हुआ सा आँचल क्यों है
ये मेरे दिल में हलचल क्यों है
मेरे सवालों का...

दोनों तरफ़ बेनाम सी उलझन
जैसे मिले हों दुल्हा-दुल्हन
दोनों की ऐसी हालत क्यों है
आखिर इतनी मुहब्बत क्यों है
मेरे सवालों का...

कहे तोसे सजना - Kahe Tose Sajna (Sharda Sinha, Maine Pyar Kiya)

0
0
Movie/Album: मैंने प्यार किया (1989)
Music By: रामलक्ष्मण
Lyrics By: देव कोहली, असद भोपाली
Performed By: शारदा सिन्हा

कहे तोसे सजना, ये तोहरी सजनिया
पग पग लिये जाऊँ, तोहरी बलइयाँ
मगन अपनी धुन में, रहे मोरा सैंया
पग पग लिये जाऊँ, तोहरी बलइयाँ

बदरिया सी बरसूँ, घटा बन के छाऊँ
जिया तो ये चाहे, तोहे अंग लगाऊँ
लाज निगोड़ी मोरी, रोके है पैंया
पग पग लिये जाऊँ...

मैं जग की कोई, रीत न जानूँ
मांग का तोहे, सिंदूर मानूँ
तू ही चूढ़ियाँ मोरी, तू ही कलईयाँ
पग पग लिये जाऊँ...

मोहे लागे प्यारे, सभी रंग तिहारे
दुःख-सुख में हर पल, रहूँ संग पियारे
दरदवा को बाँटे, उमर लरकइयाँ
पग पग लिये जाऊँ...

दिल का मिज़ाज इश्किया - Dil Ka Mijaaz Ishqiya (Rahat Fateh Ali Khan, Dedh Ishqiya)

0
0
Movie/Album: डेढ़ इश्किया (2014)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: राहत फ़तेह अली खान

रुक रुक के कहते हैं
झुक झुक के रहते हैं
दिल का मिज़ाज इश्किया
तन्हा है लोगों में
लोगों में तन्हायी
दिल का मिज़ाज इश्किया

चोटें भी खाये और गुनगुनाये
ऐसा ही था ये, ऐसा ही है ये
मस्ती में रहता है
मस्ताना सौदायी
दिल का मिज़ाज इश्किया...

शर्मीला शर्मीला परदे में रहता है
दर्दों के छोंके भी चुपके से सहता है
निकलता नहीं है गली से कभी
निकल जाये तो दिल भटक जाता है
अरे बच्चा है आखिर बहक जाता है
ख्वाबों में रहता है
बचपन से हरजाई
दिल का मिज़ाज इश्किया...

गुस्से में बलखाना, गैरों से जल जाना
मुश्किल में आये तो वादों से टल जाना
उलझने की इसको यूँ आदत नहीं
मगर बेवफाई शराफत नहीं
ये जज़बाती हो के छलक जाता है
इश्क में होती है
थोड़ी सी गरमाई
दिल का मिज़ाज इशकिया...

हमरी अटरिया पे - Hamari Atariya Pe (Rekha Bhardwaj, Dedh Ishqiya)

0
0
Movie/Album: डेढ़ इश्किया (2014)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: रेखा भारद्वाज

सज के सजाये बैठी, साज़िंदे बुलाये बैठी
कहाँ गुम हुआ अंजाना
आले आले दीये भी जलाए रे जलाए
ना अटरिया पे आया परवाना

कौन सा तन हाय बरमाये रे
हमरी अटरिया पे
आजा रे सांवरिया
देखा-देखी तनिक होई जाए

किवड़िया से लगके पिया करे झांका-झांकी
बहुत कौड़ी फेंके पिया उड़ावे जहां की
कसम देवे जां की
आजा गिलौरी, खिलाई दूँ किमामी
लाली पे लाली तनिक हुई जाये
हमरी अटरिया पे

पड़ोसन के घरवा जई हौ
जई हौ ना सांवरिया
सौतन से बोली मोरी काटे जहरिया
जहरी नजरिया
आजा अटरिया पे पिलाई दूँ अंगूरी
जोरा-जोरी तनिक हुई जाये
हमरी अटरिया पे...

सजने लगाये बैठी
चुटिया घुमाये बैठी
कहाँ गुम हुआ अनजाना
कौन सा तन हाये बरमाये रे

आदमी मुसाफिर है - Aadmi Musafir Hai (Lata Mangeshkar, Md.Rafi, Apnanpan)

0
0
Movie/Album: अपनापन (1977)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी

आदमी मुसाफिर है, आता है, जाता है
आते जाते रस्ते में, यादें छोड जाता है

झोंका हवा का, पानी का रेला
मेले में रह जाये जो अकेला
फिर वो अकेला ही रह जाता है
आदमी मुसाफिर है...

कब छोड़ता है, ये रोग जी को
दिल भूल जाता है जब किसी को
वो भूलकर भी याद आता है
आदमी मुसाफिर है...

क्या साथ लाये, क्या तोड़ आये
रस्ते में हम क्या-क्या छोड़ आये
मंजिल पे जा के याद आता है
आदमी मुसाफिर है...

जब डोलती है, जीवन की नैय्या
कोई तो बन जाता है खिवैय्या
कोई किनारे पे ही डूब जाता है
आदमी मुसाफिर है...
Viewing all 3514 articles
Browse latest View live




Latest Images