Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3509 articles
Browse latest View live

दिल है तुम्हारा - Dil Hai Tumhaara (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Udit Narayan, Title)

0
0
Movie/Album: दिल है तुम्हारा (2002)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू, उदित नारायण

मस्ताना मौसम है, रंगीन नज़ारा
धड़कन क्या कहती है, समझो इशारा
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा
मस्ताना मौसम है...

चोरी-चोरी मैंने तुमसे प्यार किया है
मानो ओ जाना
तुमने मुझको कितना बेक़रार किया है
मुश्किल बताना
कोई भी तो ना जाने
हम कैसे दीवाने हुए
दुनिया में ना कोई तुमसे है प्यारा
धड़कन क्या...

चाहत का मौसम है जवाँ
खोये खोये से हम यहाँ
ख़्वाबों में मैं तो खो गयी
दीवानी-सी मैं हो गयी
लगता है, होगा नहीं, तुम बिन गुज़ारा
धड़कन क्या...

तू कहाँ गई थी - Tu Kahan Gayi Thi (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Dharam Karam)

0
0
Movie/Album: धरम करम (1975)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

तू कहाँ गई थी, तेरा मर जाए साँवरिया
चिड़िया जैसी उड़ती-फिरती क्या मस्तानी गुड़िया
तू कहाँ गई थी...

तू कहाँ गया था, तेरी मर जाए साजनिया
उल्टा चोर कुतवाल को डाँटे, हो गई कैसी दुनिया
तू कहाँ गया था...

कहाँ मैं गया था
मैं तो गया था करने सैर चमन में
खड़ी थी वहाँ पे हाय एक हसीना, मस्ती भर के बदन में
मैं भी ज़रा फिर उसके गले से, लिपटा पागलपन में
आगे इसके कुछ भी नहीं, तू पड़ गई किस उलझन में
तो बाकी रहा क्या, यही सोचूँ मैं बावरिया
तू कहाँ गई थी...

कहाँ मैं गई थी
मैं तो गई थी करने सैर गली में
एक रंगीला मिल गया ऐसा, उसकी ओर चली मैं
पकड़ी जो उसने मेरी कलाई, क्या कहूँ कैसे खिली मैं
आगे इसके कुछ भी नहीं, तू पड़ गया किस उलझन में
तो बाक़ी रहा क्या, हो बोलो मेरी गुल-बदनिया
तू कहाँ गया था...

तेरी क़सम है, मैं तो गया था, प्यारी बातें करने
और क़सम है, मैं भी गई थी, तेरे ही पीछे मरने
आगे-पीछे कुछ भी नहीं, हम पड़ गए किस उलझन में
हम कहाँ गए थे
जाने है सारी नगरिया...

तेरे हमसफ़र गीत हैं - Tere Humsafar Geet Hain (Mukesh, Kishore Kumar, Asha Bhosle, Dharam Karam)

0
0
Movie/Album: धरम करम (1975)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मुकेश, किशोर कुमार, आशा भोंसले

तेरे हमसफ़र गीत हैं तेरे
गीत ही तो जीवन मीत हैं तेरे
हो नग़में प्यार के तू गाए जा
गाए जा और मुस्कराए जा
तेरे हमसफ़र गीत...

सुंदरता की ओ शहज़ादी, हुस्न की देवी
ऐ मूरत ख़ामोशी की
इतनी प्यारी सूरत ले के, काश के तू भी
मेरे सुर में गा सकती
हर दिल को दीवाना तू बना देती जान-ए-मन
तेरे हमसफ़र गीत...

मेरे हमदम, मेरे साथी
तेरी धुन में क्या जादू है क्या जाने
गुनगुनाने लगे दिल के वीराने, देखो ना
तेरे हमसफ़र गीत...

गीत सुना के, साज़ बजा के
पल दो पल को, दुखियों का दिल बहला दें
कोई काम कर गए, हम, तो ये जानें दुनिया में
तेरे हमसफ़र गीत...

मंज़ूर-ए-ख़ुदा - Manzoor-E-Khuda (Sukhwinder Singh, Shreya Ghoshal, Sunidhi Chauhan, Thugs Of Hindostan)

0
0
Movie/Album: ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान (2018)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, सुखविंदर सिंह

बाबा लौटा दे मोहे गुड़िया मोरी
अंगना का झूलना भी
इमली की डार वाली मुनिया मोरी
चाँदी का पैंजना भी

इक हाथ में चिंगारियाँ
इक हाथ में साज़ है
हँसने की है आदत हमें
हर ग़म पे भी नाज़ है
आज अपने तमाशे पे महफ़िल को
करके रहेंगे फ़िदा
जब तलक ना करें जिस्म से जान
होगी नहीं ये जुदा

मंज़ूर-ए-ख़ुदा, मंज़ूर-ए-ख़ुदा
अंजाम होगा हमारा जो है
मंज़ूर-ए-ख़ुदा
मंज़ूर-ए-ख़ुदा (मंज़ूर-ए-ख़ुदा)
मंज़ूर-ए-ख़ुदा (मंज़ूर-ए-ख़ुदा)
टूटे सितारों से रोशन हुआ है
नूर-ए-ख़ुदा

हो, चार दिन की गुलामी
जिस्म की है सलामी
रूह तो मुद्दतों से आज़ाद है
हो, हम नहीं हैं यहाँ के
रहने वाले जहाँ के
वो शहर आसमाँ में आबाद है
हो खिलते ही उजड़ना है
मिलते ही बिछड़ना है
अपनी तो कहानी है ये
कागज़ के शिकारे में
दरिया से गुज़रना है
ऐसी ज़िंदगानी है ये
ज़िंदगानी का हम पे जो है कर्ज़
कर के रहेंगे अदा
जब तलक ना करें जिस्म से जान
होगी नहीं ये जुदा
मंज़ूर-ए-ख़ुदा...
बाबा लौटा दे मोहे...

सुरैया - Suraiyya (Vishal Dadlani, Shreya Ghoshal, Thugs Of Hindostan)

0
0
Movie/Album: ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान (2018)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी

तू है सौतन नेम की
पाठशाला प्रेम की
हम अंगूठा छाप
इम्तेहान लेगी क्या
तू है सौतन...
धड़कनों की चाल पे
इस कहरवा ताल पे
ले चुकी आलाप
उसपे तान लेगी क्या
सुरैया जान लेगी क्या
सुरैया जान लेगी क्या
सुरैया बस कर बस कर यार
सुरैया जान लेगी क्या
सुरैया जान मेरी जान
मेरी जान लेगी क्या
सुरैया जान लेगी क्या

हाय, घर सुरैया जान के
सर झुका के आए हो
दे चुकी है दर्शन
अब परसाद देगी क्या
हाँ, घर सुरैया जान के...
सबका दिल बहला चुकी
ठुमरियाँ भी गा चुकी
बाँध के अब साथ में
औलाद देगी क्या
सुरैया जान देगी क्या
सुरैया जान देगी क्या
सुरैया बस कर बस कर...

नहीं तो जान देगी क्या

होए मेरी नज़रों में, सब एक हैं
मेरी नज़रों में सब एक है
क्या जरनल क्या सिपहिया
सब के दिल में खुशफ़हमी है
वो ही है मेरा सैयाँ
हाँ दो पल की गुस्ताख़ी को
हँसते हँसते देती है
मोहब्बत का दर्जा सुरैया

अरे अरे अरे
कल को ऊपर जाना है
जा के मुँह दिखाना है
थोड़ा तो सुधर जा सुरैया
अरे बस भी कर सुरैया
रब से डर सुरैया
है दिल तेरा या पत्थर सुरैया
सारी जायदाद और महकमे
लिख दिए हैं इन्होंने तेरे हक में
इन ठगों से, इन ठगों से, इन ठगों से
अब तू हिन्दुस्तान लेगी क्या
सुरैया जान लेगी, हाँ

वशमल्ले - Vashmalle (Sukhwinder Singh, Vishal Dadlani, Thugs Of Hindostan)

0
0
Movie/Album: ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान (2018)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: विशाल ददलानी, सुखविंदर सिंह

रात पौने बारह पे डाल के शरारा
बग़दाद से मंगाई रात है
हाल से मलंगी है, चाल से फिरंगी
शैतान की लुगाई रात है
इसकी अदा में कोहिनूर का जमाल है
शौक़ीन है मिज़ाज से मिया कमाल है
अंगूर के निचोड़ में नहा के आयी है
मौके का फायदा उठा ले फिर भी ताल है

अरा रा रा, हुड़दंग मचे शोर मचे हल्ले
ए अरा रा रा, जब तक ना ढले, रात जशन कर ले
हाँ थिरक थिरक थिरक थिरक झूम ले
वशमल्ले वशमल्ले वशमल्ले यारा वशमल्ले
आरा रा रा, हुड़दंग मचे...

काज़ी बोले पीना पाप है
लेकिन अपनी तबियत मदिरा छाप है
ना बंधू ना सखा, अपना कौन सगा
इक साकी ही माई बाप है
पी के फन्ने खाँ बन जाएँगे
गाना आता ना हो फिर भी गाएँगे
सुर बेहाल तो क्या
छूटे ताल तो क्या
इतनी भूल चूक माफ़ है
सूरज को डूबने से पहले ही सलाम है
होती पियक्कड़ों की दोपहर भी शाम है
गुस्ताख़ जोश ने ज़रा टंगड़ी जो मार दी
देखो ज़मीं पे होश गिर पड़ा धड़ाम है
अरा रा रा, हुड़दंग मचे...

जाँ निसार - Jaan Nisaar (Arijit Singh, Asees Kaur, Kedarnath)

0
0
Movie/Album: केदारनाथ (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह, असीस कौर

ना मारेगी दीवानगी मेरी
ना मारेगी आवारगी मेरी
के मारेगी ज़ियादा मुझे मौत से
नाराज़गी तेरी
क्यूँ इतना हुआ है तू ख़फ़ा
है ज़िद किस बात की तेरी
के मारेगी ज्यादा मुझे मौत से
नाराज़गी तेरी
जाँ निसार है, जाँ निसार
तेरे प्यार पे मेरे यार
जाँ निसार है

दुनिया ज़माने से
रिश्ते मिटाए हैं
तुझसे ही यारी है हमारी
इक बार तो आ
मैंने निभाया है
कर के दिखाया है
ले तेरी बारी
इक वारी तू भी प्यार निभा
तू भी प्यार निभा ओ यारा
तेरी बेरुखी से है बड़ी
उमर इंतज़ार की मेरी
के मारेगी ज़ियादा मुझे...

क़ाफ़िरना - Qaafirana (Arijit Singh, Nikhita Gandhi, Kedarnath)

0
0
Movie/Album: केदारनाथ (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह, निकिता गाँधी

इन वादियों में, टकरा चुके हैं
हमसे मुसाफ़िर, यूँ तो कई
दिल ना लगाया, हमने किसी से
किस्से सुने हैं, यूँ तो कई
ऐसे तुम मिले हो, ऐसे तुम मिले हो
जैसे मिल रही हो, इत्र से हवा
क़ाफ़िराना सा है
इश्क है या, क्या है
ऐसे तुम मिले हो...

ख़ामोशियों में, बोली तुम्हारी
कुछ इस तरह गूंजती है
कानों से मेरे, होते हुए वो
दिल का पता ढूँढती है
बेसुवादियों में, बेसुवादियों में
जैसे मिल रहा हो कोई ज़ायक़ा
क़ाफ़िराना, सा है
इश्क है या, क्या है
ऐसे तुम मिले हो...

ज़रिये तुम्हारे दर पे खुदा के
मत्था भी हम टेकते हैं
सबकी निगाहें उसपे टिकी हैं
पर हम तुम्हें देखते हैं
तुम सिखा रहे हो, तुम सिखा रहे हो
जिस्म को हमारे रूहदारियाँ
क़ाफिराना सा है...

गोदी में पहाड़ियों की
उजली दोपहरी गुज़ारना
हाय हाय तेरे साथ में, अच्छा लगे
शर्मीली अँखियों से
तेरा मेरी नज़रें उतारना
हाय हाय हर बात पे, अच्छा लगे
ढलती हुई शाम ने
बताया है कि दूर मंज़िल पे रात है
मुझको तसल्ली है ये
के होने तलक रात हम दोनों साथ है
संग चल रहे हैं, संग चल रहे हैं
धूप के किनारे, छाँव की तरह
क़ाफ़िराना सा है...

स्वीटहार्ट - Sweetheart (Dev Negi, Kedarnath)

0
0
Movie/Album: केदारनाथ (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: देव नेगी

दो नैन सतारे, है चाँद सा मुखड़ा
क्या कहना उसका आफ़रीं
दावत में जैसे, हो शाही टुकड़ा
उसके जैसी ना कोई नाज़नीं
शाही जोड़ा पहन के
आई जो बन ठन के
वही तो मेरी स्वीटहार्ट है
शरमाई सी बग़ल में
जो बैठी है दुल्हन के
वही तो मेरी स्वीटहार्ट है
शाही जोड़ा पहन के...

कैसे मैं कहूँ शुक्रिया
उसका मुझपे एहसान है
नाचीज़ों की बस्ती में वो
जो बन के आई मेहमान है
कैसे मैं कहूँ शुक्रिया...
लगता है शादी घर में
उसके आने से जैसे
चल के आई है खुशकिस्मती

सारी महफ़िल की, वो जान बनी है
क्या कहना उसका आफ़रीं
मुफ़लिस के दिल का, अरमान बनी है
उसके जैसी ना कोई नाज़नीं
शाही जोड़ा पहन के...

वाह वाह जी वाह वाह
क्या बात है
वाह वाह जी वाह वाह
क्या बात है

नमो नमो - Namo Namo (Amit Trivedi, Kedarnath)

0
0
Movie/Album: केदारनाथ (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अमित त्रिवेदी

जय हो जय हो शंकरा (भोलेनाथ शंकरा)
आदि देव शंकरा (हे शिवाय शंकरा)
तेरे जाप के बिना (भोलेनाथ शंकरा)
चले ये साँस किस तरह (हे शिवाय शंकरा)

मेरा कर्म तू ही जाने
क्या बुरा है क्या भला (क्या बुरा है क्या भला)
तेरे रास्ते पे मैं तो
आँख मूँद के चला (आँख मूँद के चला)
तेरे नाम की, जोत ने
सारा हर लिया तमस मेरा

नमो नमो जी शंकरा
भोलेनाथ शंकरा
जय त्रिलोकनाथ शम्भू
हे शिवाय शंकरा
नमो नमो जी शंकरा
भोलेनाथ शंकरा
रुद्रदेव हे महेश्वरा

सृष्टि के जनम से भी (ओ)
पहले तेरा वास था (ओ)
ये जग रहे या ना रहे (ओ)
रहेगी तेरी आस्था (ओ)
क्या समय, क्या प्रलय
दोनों में तेरी महानता
महानता, महानता

सीपियों की ओट में (भोलेनाथ शंकरा)
मोतियाँ हो जिस तरह (हे शिवाय शंकरा)
मेरे मन में शंकरा (भोलेनाथ शंकरा)
तू बसा है उस तरह (हे शिवाय शंकरा)

मुझे भरम था जो है मेरा
था कभी नहीं मेरा (था कभी नहीं मेरा)
अर्थ क्या निरर्थ क्या
जो भी है सभी तेरा (जो भी है सभी तेरा)
तेरे सामने, है झुका
मेरे सर पे हाथ रख तेरा
नमो नमो जी शंकरा...

चन्द्रमा ललाट पे (ओ)
भस्म है भुजाओं में (ओ)
वस्त्र बाघ छाल का (ओ)
है खड़ाऊ पाँव में (ओ)
प्यास क्या, और तुझे
गंगा है तेरी जटाओं में
जटाओं में, जटाओं में

दूसरों के वास्ते (भोलेनाथ शंकरा)
तू सदैव ही जिया (हे शिवाय शंकरा)
माँगा कुछ कभी नहीं (भोलेनाथ शंकरा)
तूने सिर्फ है दिया (हे शिवाय शंकरा)
समुद्र मंथन का
था समय जो आ पड़ा (था समय जो आ पड़ा)
द्वंद दोनों लोक में
विशामृत पे था छिड़ा (विशामृत पे था छिड़ा)
अमृत से भी, मय बाँट के
प्याला विष का तूने खुद पिया
नमो नमो जी शंकरा...

मेरे नाम तू - Mere Naam Tu (Abhay Jodhpurkar, Zero)

0
0
Movie/Album: ज़ीरो (2018)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अभय जोधपुरकर

वो रंग भी, क्या रंग हैं
मिलता ना जो तेरे होठ के रंग से हुबहू
वो खुशबू, क्या खुशबू
ठहरे ना जो तेरी साँवरी ज़ुल्फ़ के रूबरू
तेरे आगे ये दुनिया है फ़ीकी सी
मेरे बिन तू ना होगी किसी की भी
अब ये ज़ाहिर सरेआम है, ऐलान है
जब तक जहां में सुबह शाम है
तब तक मेरे नाम तू
जब तक जहां में मेरा नाम है
तब तक मेरे नाम तू
जब तक जहां में सुबह शाम...

उलझन भी, हूँ तेरी
उलझन का हल भी हूँ मैं
थोड़ा सा, ज़िद्दी हूँ
थोड़ा पागल भी हूँ मैं
बरखा बिजली बादल झूठे
झूठी फूलों की सौगातें
सच्ची तू है, सच्चा मैं हूँ
सच्ची अपने दिल की बातें
दस्ख़त हाथों से हाथों पे कर दे तू
ना कर आँखों पे पलकों के परदे तू
क्या ये इतना बड़ा काम है, ऐलान है
जब तक जहां में सुबह शाम...

मेरे ही घेरे में घूमेगी हर पल तू ऐसे
सूरज के घेरे में रहती है धरती ये जैसे
पाएगी तू खुद को ना मुझसे जुदा
तू है मेरा आधा सा हिस्सा सदा

टुकड़े कर चाहे ख्वाबों के तू मेरे
टूटेंगे भी तो रहने हैं वो तेरे
तुझको भी तो ये इल्हाम है, ऐलान है

इसकबाज़ी - Issaqbaazi (Sukhwinder Singh, Divya Kumar, Zero)

0
0
Movie/Album: ज़ीरो (2018)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सुखविंदर सिंह, दिव्या कुमार

प्रेम ना उपजे खेत में
भइया प्रेम बिके न हाट रे
पर जब-जब ये हो जाए
लग जाती है वाट रे, वाट रे
खड़ी हो जाएगी खाट रे

मदवा पी के प्रेम का हम
हैं तनिक बौराए से
र वो मसूका, यार हम हैं
बीच ना कोई आए रे
हो, उसके नैना नीट दारु
से गजब चढ़ जाए रे
हो, तब से हमरी है वो जब से
जग में आसिक आए रे
कसम से, धरम से
कसम से जियरा चकनाचूर है
इसकबाजी से
कसम से जियरा चकनाचूर है
इसकबाजी से
कसम से जियरा चकनाचूर है
इसकबाजी से

हो, तुम का जानो प्रीत की चिड़िया
कौन गगन में उड़ती है
हो, प्रीत हमारी परछाई है
जहाँ मुड़ें हम, मुड़ती है
हो, लग जइबे है तेज कटारी
बड़ी ज़ोर से सीने में
हाय, दर्द बड़ा हो तभी तो आवै
बड़ा मजा भी जीने में
हो, उसका हमरा मेल अनोखा
उसका हमरा मेल अनोखा
वो लहर हम पानी हैं
तुम हो पानी हम किनारा
लहर हम तक आनी है
कसम से, धरम से...

हम उससे प्रेम गजब करते
वो हमसे प्रेम गजब करती
वो हमरे लिए जरूरी है
वो हमरे बिना अधूरी है
हम तोसे उसको लड़वाएँगे इतना हम भड़काएँगे
तू चमचा होजा उसका चाहे मानेगी ना बात
हो एक बटे दो आसिक तोहरी कैसे होगी छोरी रे
अपने कद से ऊँचा ना तू सपनों का चरखा काट
करत है क्यूँ बातें उमर से बड़ी
तू देसी दीवाना, वो इंग्लिस परी
रे सहिबा पढ़ाकू थी मिर्ज़ा था टैं
तब भी तो वो इंग्लिस है देसी हूँ मैं
हे, जिया ले गई है रे तोहरी ये बात
आ कर ले तू यारी, मिला हमसे हाथ
आ कर ले तू यारी, मिला हमसे हाथ

धिन ताक धिन ताक
धिन ताक धा

हुस्न परचम - Husn Parcham (Raja Kumari, Bhoomi Trivedi, Zero)

0
0
Movie/Album: ज़ीरो (2018)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: राजा कुमारी, भूमि त्रिवेदी

हाथ में रात ये बाक़ी है
बात नापाक वफ़ा की है
संदली सी पुरवाई साथ है
ओ तू है नाकाम मोहब्बत में
मैं जलूँ प्यार की शिद्दत में
धुंधली सी रुसवाई साथ है

काम तू आजा मेरे
सोच ना यार सवेरे
छोड़ दूँगी मैं घर पे
करता है क्यूँ ग़म
हुस्न परचम, हुस्न परचम
लहराया यार दमा-दम-दम
हुस्न परचम, हुस्न परचम
लहराया यार दमा-दम-दम
हुस्न परचम, हुस्न परचम
लहराया यार दिखा दम-ख़म
हुस्न परचम

बैंग लाइक अ ड्रम, वर्क मा बॉडी
आज रात आइम इंचार्ज
सो डांस टू मा बीट
धिन-तक-धिन डू इट स्लोली
चलाना जैसे गोली, वन नाइट ओनली
कॉज़ आइम फ़ीलिंग हॉट
टकीला, नो चेज़र
ऑल ऑन योर लिप्स, यू आर लाइकिंग मा तेवर
आज रात को लगेगा
गिव मी दैट आह हा माइट कॉल यू लेटर

हे, दिल फ़ेंक इरादों में
अब देर सुवादों में
कभी मीठी ज़ुबाँ भी खारी होती है रे
तू मेरी ज़रुरत है
ये मेरी मोहब्बत है
जो तेरे लिए ही जारी होती है रे
लूट के यार खज़ाना
लौट के घर आजा ना
आशिकों में हो आशिक
पाँच सितारा तुम
हुस्न परचम, हुस्न परचम...

अन बन - Ann Bann (Kunal Ganjawala, Zero)

0
0
Movie/Album: ज़ीरो (2018)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: कुणाल गांजावाला

अन बन, तेरी मेरी थी
तेरी मेरी है
बात ये झूठी है
पल भर, औरों की तरह
माना तू ज़रा
प्यार में रूठी है
अपनी अब हो ना बात कहीं
ऐसे हालात नहीं
माना बदली है तेरी नज़र
बदले जज़्बात नहीं
छोड़े से छूटेगी तू ना
छोड़े से छूटेगी तू ना
इतना हो जाऊँगा तेरा
आगे से रूठेगी तू ना
अन बन, तेरी मेरी थी...

कम ज़रा ज़रा हँस के रोज़ तड़पन
किया करूँ पर है ये भी उलझन
लगे मुझे हँसना झूठ मेरा
डर लगा रहे मुझको रोज़ ये भी
तेरे हाथों भूल से भी
जाए कहीं दिल ना टूट मेरा
ख़ैर अब जो मिले मुझे
वो सब मोहब्बत है तेरी
ख़ैर हद से गुज़रना भी तो
एक आदत है मेरी
तनहा रहना आसान कहाँ
मुश्किल ये काम लगे
इतना सच है तू मान इसे
हम तेरे नाम लगे
छोड़े से छूटेगी तू ना...

हीर बदनाम - Heer Badnaam (Romy, Zero)

0
0
Movie/Album: ज़ीरो (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: कुमार
Performed By: रोमी

ओ राँझे तेरा इश्क है फ़र्ज़ी
कि वेखी तेरी मैं ता खुदगर्ज़ी
तू हर दिन हीर बदलदा ए
तेरी बेवफाई वड़ी दारू मैनू चढ़ गई
ओ राँझे तेरा इश्क...

ओ राँझे जाके दस दे तू रब नू
कि मैं ताँ आके ठग लेणा सब नू
ए हेगा इल्ज़ाम तेरे ते सुण ले तू आ के
हीर बदनाम कर दी, नाम कर दी
तू झुठियाँ मोहब्बताँ पा के
हीर बदनाम कर दी...

तू नियत दा खोटा राँझे
वादे तेरे फ्रॉड वे
मैं वी यारी जूठी करनी
कह दिया बाई गॉड वे
तू नियत दा खोटा...

मैं तेरे पीछे हुण नइयो रोणा
इशक विच बाकी होणा
ए हेगा इल्ज़ाम तेरे ते...

तन्हा हुआ - Tanha Hua (Jyoti Nooran, Rahat Fateh Ali Khan, Zero)

0
0
Movie/Album: ज़ीरो (2018)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: ज्योति नूरान, राहत फ़तेह अली खान

रब्बा दुहाइयाँ
रूठी परछाइयाँ
जाने अनजाने
मैं बार बार तन्हा
मैं रोज़ रोज़ तन्हा
मैं बेशुमार तन्हा हुआ
मैं बार बार तन्हा
मैं रोज़ रोज़ तन्हा
मैं बेशुमार तन्हा हुआ

आँख में नहीं है देखो
कतरा कोई भी उसका
हाँ, औरों का तो होना क्या था
अपना भी मैं ना हो सका
आ, दिल की गहराइयाँ
पूछे सच्चाइयाँ
जाने अनजाने
मैं बार बार तन्हा...

दुनिया का मेला देखूँ
खुद को अकेला देखूँ
दिल अलबेला देखूँ गमज़दा
दुनिया का मेला देखूँ
खुद को अकेला देखूँ
दिल अलबेला देखूँ ग़मज़दा
देख ले ऐ दिल बेवफ़ा
चाहतों में कर के वफ़ा
यादों से पा लूँगा मैं
अपना बना लूँगा मैं
जान गँवा लूँगा मैं इस दफ़ा
यादों से पा लूँगा मैं
अपना बना लूँगा मैं
जान गँवा लूँगा मैं इस दफ़ा
मेरी अगवाइयाँ करती रुसवाइयाँ
जाने अनजाने
मैं यार यार कहणा
मैं यार यार कहणा
ओहदे नाल नाल रहणा सदा
मैं यार यार कहणा
मैं यार यार कहणा
ओहदे नाल नाल रहणा सदा

मैं बार बार तन्हा...

ये दिल और उनकी - Ye Dil Aur Unki (Lata Mangeshkar, Prem Parbat)

0
0
Movie/Album: प्रेम परबत (1973)
Music By: जयदेव
Lyrics By: जाँ निसार अख़्तर
Performed By: लता मंगेशकर

ये दिल और उनकी निगाहों के साये
मुझे घेर लेते हैं बाँहों के साये

पहाड़ों को चंचल किरन चूमती है
हवा हर नदी का बदन चूमती है
यहाँ से वहाँ तक, हैं चाहों के साये
ये दिल और...

लिपटते ये पेड़ों से बादल घनेरे
ये पल-पल उजाले, ये पल-पल अंधेरे
बहुत ठंडे-ठंडे, हैं राहों के साये
ये दिल और...

धड़कते हैं दिल कितनी आज़ादियों से
बहुत मिलते-जुलते हैं इन वादियों से
मुहब्बत की रंगीं, पनाहों के साये
ये दिल और...

झूम बराबर झूम शराबी- Jhoom Baraabar Jhoom Sharaabi (Aziz Nazan, 5 Rifles)

0
0
Movie/Album: 5 राइफल्स (1974)
Music By: अज़ीज़ नाज़ाँ
Lyrics By: नाज़ शोलापुरी
Performed By: अज़ीज़ नाज़ाँ

ना हरम में, ना सुकूँ मिलता है बुत-ख़ाने में
चैन मिलता है तो साक़ी तेरे मैख़ाने में

झूम बराबर झूम शराबी, झूम बराबर झूम
काली घटा है, मस्त फ़ज़ा है
जाम उठाकर घूम घूम घूम
झूम बराबर…

आज अँगूर की बेटी से मुहब्बत कर ले
शेख़ साहब की नसीहत से बग़ावत कर ले
इसकी बेटी ने उठा रखी है सर पर दुनिया
ये तो अच्छा हुआ अँगूर को बेटा ना हुआ
कम-से-कम सूरत-ए-साक़ी का नज़ारा कर ले
आ के मैख़ाने में जीने का सहारा कर ले
आँख मिलते ही जवानी का मज़ा आयेगा
तुझको अँगूर के पानी का मज़ा आयेगा
हर नज़र अपनी ब-सद शौक़ गुलाबी कर दे
इतनी पी ले के ज़माने को शराबी कर दे
जाम जब सामने आए तो मुकरना कैसा
बात जब पीने की आ जाए तो डरना कैसा
धूम मची है, मैख़ाने में
तू भी मचा ले धूम धूम धूम
झूम बराबर झूम शराबी...

इसके पीने से तबियत में रवानी आये
इसको बूढ़ा भी जो पी ले तो जवानी आये
पीने वाले तुझे आ जाएगा पीने का मज़ा
इस के हर घूँट में पोशीदा है जीने का मज़ा
बात तो जब है के तू मय का परस्तार बने
तू नज़र डाल दे जिस पर वो ही मैख़्वार बने
मौसम-ए-गुल में तो पीने का मज़ा आता है
पीने वालों ही को जीने का मज़ा आता है
जाम उठा ले, मुँह से लगा ले
मुँह से लगाकर चूम चूम चूम
झूम बराबर झूम शराबी...

जो भी आता है यहाँ पी के मचल जाता है
जब नज़र साक़ी की पड़ती है सम्भल जाता है
आ, इधर झूम के साक़ी का ले के नाम उठा
देख वो अब्र उठा, तू भी ज़रा जाम उठा
इस क़दर पी ले के रग-रग में सुरूर आ जाये
कसरत-ए-मय से तेरे चेहरे पे नूर आ जाये
इसके हर क़तरे में नाज़ाँ है निहाँ दरियादिली
इसके पीने से अता होती है एक ज़िन्दादिली
शान से पी ले, शान से जी ले
घूम नशे में घूम घूम घूम
झूम बराबर झूम शराबी...

आला रे आला - Aala Re Aala (Dev Negi, Goldi, Simmba)

0
0
Movie/Album: सिम्बा (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: देव नेगी, गोल्डी

आला रे आला सिम्बा आला

मचिंगा मचिंगा ढोल अभी बजिंगा
धिना धिन धाप देखो आज राजा नचिंगा
नचिंगा नचिंगा आज राजा नचिंगा
मचिंगा मचिंगा ढोल अभी बजिंगा
धिना धिन धाप देखो आज राजा नचिंगा
आया तेरा आया राजा, नाच मेरे साथ आजा
भूल के तू बाजू वाली खिड़की, की, की
लेने आया लेने आया सिम्बा तेरी फिरकी
(राकि टिकी राकि टिकी...)
लेने आया लेने आया...

मेलोडी

एक दूनी दो, दो दूनी चार
राजा नाचेगा सारा नाचेगा बाज़ार
तीन तिक्के नौ, नौ नुक्के बारा
सारे मोहल्ले में सबका है प्यारा
आया तेरा आया राजा...

मचिंगा मचिंगा ढोल अभी बजिंगा
धिना धिन धाप देखो आज राजा नचिंगा
आया तेरा आया राजा...

आला रे आला सिम्बा आला

तेरे बिन - Tere Bin (Rahat Fateh Ali Khan, Asees Kaur, Tanishk Bagchi, Simmba)

0
0
Movie/Album: सिम्बा (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: राहत फ़तेह अली खान, असीस कौर, तनिष्क बागची

ओ रे पिया, मैं ताँ तेरे लई
सौ राताँ जगूँ
जित्थे जावे तू, ओत्थे जावे दिल
दस की मैं करूँ

जो तू रुस जाणी ए
दिल ये टुट जाणी ए
तेरे संग संग राह
सारी कट जाणी ए
जो तू रूस जाणी ए...

मै ताँ तेरे नाल रहणा
मान एन्ना मेरा कहणा
मेरी अखियों से होना कदी दूर ना
तेरे बिन, तेरे बिन
तेरे बिन नई लगदा दिल मेरा ढोलणा
तेरे बिन नई लगदा दिल मेरा ढोलणा
सब छड्ड जायें तू ना मैनू छोड़णा
तेरे बिन नई लगदा दिल मेरा ढोलणा

नई लगदा, नई लगदा, नई लगदा
हो, नई लगदा, नई लगदा, नई लगदा

तेरे संग-संग रह के मैं रंग जाऊँ तेरे रंग
तेरी नींद से ख्वाब मैं अपना जोड़ लूँ
तू साथ ना हो तो चार कदम ना चल पाऊँ
तेरी राह पे राह मैं अपनी मोड़ दूँ
हो जग भुल जाए मुझे, तुम नहीं भूलना
तेरे संग जीना मेरा, तेरे संग ढलना
सच्ची चाहतों का होता कोई मोल ना
तेरे बिन...

जानिया, हानिया
तू वी सिख कदी दुख सुख बोलना
तेरे बिन नई लगदा दिल...
Viewing all 3509 articles
Browse latest View live




Latest Images