Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

आँख मारे - Aankh Marey (Mika Singh, Neha Kakkar, Kumar Sanu, Simmba)

$
0
0
Movie/Album: सिम्बा (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: नेहा कक्कड़, मीका सिंह, कुमार सानू

ओ गॉड, वन मोर रीमिक्स

हो दिल धड़काए (हे हे हे)
अरे सीटी बजाए (हे हे हे)
हाय दिल धड़काए, सीटी बजाए
बीच सड़क पे नखरे दिखाए
सारे, हो करके इशारे
हो लड़की आं आं आं आं आं
हो लड़की आं आं आं आं आं
ओ लड़की आँख मारे, आँख मारे
ओ लड़की आँख मारे, आँख मारे
ओ लड़की आँख मारे

जहाँ-जहाँ जाऊँ, मेरे पीछे-पीछे आये
गली गली के आशिक दोनों, मेरा होना चाहें

हाय जहाँ-जहाँ जाए, तेरे पीछे-पीछे आये
हम तो हैं दीवाने तेरे तेरा होना चाहे
सीटी बजाए (हे हे हे)
नखरे दिखाए (हे हे हे)
सीटी बजाए, नखरे दिखाए
बीच सड़क में हाय नाम मेरा पुकारे
ओ कर के इशारे
ओ लड़का आं आं आं आं आं
ओ लड़का आं आं आं आं आं
ओ लड़का आँख मारे, आँख मारे
ओ लड़की आँख मारे...

(तुषार कपूर की आवाज़ में)
ई ओ आं आं आं आं आं
ई ओ आं आं आं...

(कुमार सानू की आवाज़ में)
ओ लड़की आँख मारे...

ओ लड़का आं आं आं..

बंदेया रे बंदेया - Bandeya Rey Bandeya (Arijit Singh, Asees Kaur, Simmba)

$
0
0
Movie/Album: सिम्बा (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: अरिजीत सिंह, असीस कौर

बंदेया रे बंदेया
बंदेया रे बंदेया
राह पे चल बंदेया
बंदेया रे बंदेया...

रुक जा रे बंदेया, ये रात ज़रा सी है
बात समझ बंदेया, कुछ देर ही बाकी है
रख यकीं आँखों से बादल
आज हट जायेगा
चाँद तेरी आँखों में बंदेया
चल के आएगा

बंदेया रे बंदेया...

तुझसे ही खुद शुरुआत है
तेरे हाथ में बदलाव है
ना फर्ज़ से हो बेखबर
तूने बहुत रख लिया है सबर
हाँ अभी नहीं तो कभी नहीं
सीने में जला ले आग
ना आँख बंद कर जी बंदेया
अब उठ ज़रा तू जाग

माना की मुश्किल है सफ़र
पर सुन ओ मुसाफिर
ओ, कहीं अगर तू रुका तो
मंज़िल आएगी ना फिर
कदम कदम मिलाये जा
गगन गगन झुकाए जा
रख हौसला कर फैसला
तुझे वक़्त बदलना है

डर ना तू बंदेया
रुक ना तू बंदेया
राह पे चल बंदेया
डर ना तू बंदेया...

मेरा वाला डांस - Mera Wala Dance (Nakash Aziz, Neha Kakkar, Simmba)

$
0
0
Movie/Album: सिम्बा (2018)
Music By: लिजो जॉर्ज, डीजे चेतस
Lyrics By: कुमार, कुणाल वर्मा
Performed By: नेहा कक्कड़, नकाश अज़ीज़

मेरे इशारे पे
तक धिना धिन नाचा जो
ट्विटर पे ट्रेंड हो गया

हे नासिक के ढोल पे
धन धना धन नाचा तो
सब का दी एन्ड हो गया

सारी दुनिया में, एक ही फेमस है
मुंबई हो या फ्रांस
आ दिखा दूँ तुझे मेरा वाला डांस
ये है, ये है, ये है, मेरा वाला डांस
तो नाचूँ, आहा
ये है मेरा वाला डांस
तो नाचूँ
ये है मेरा वाला डांस

इक तेरे खातिर ही
दिल ये पोज़ेसिव है (दिल ये पोज़ेसिव है)
मैं तेरे पीछे पड़ा
असर तेरा मैसिव है (असर तेरा मैसिव है)
इक तेरे खातिर ही...

हे, मैंने लाखों को ब्लॉक करके ही
तुझको दिया है चांस
हे, आ दिखा दे मुझे तेरा वाला डांस
देखूँ तो मैं कैसा है तेरा वाला डांस
तो नाचूँ
ये है मेरा वाला डांस...

बेशक़ मंदिर-मस्जिद तोड़ो - Beshaq Mandir-Masjid Todo (Narendra Chanchal, Bobby)

$
0
0
Movie/Album: बॉबी (1973)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: नरेंद्र चंचल

बेशक़ मंदिर-मस्जिद ढा दे
बुल्ले शाह ये कहता

बेशक़ मंदिर-मस्जिद तोड़ो
बुल्ले शाह ये कहता
पर प्यार भरा दिल कभी न तोड़ो
इस दिल में दिलबर रहता
जिस पलड़े में तुले मुहब्बत
उस में चांदी नहीं तोलना
तौबा मेरी, न ढोलना, मैं नी बोलना
ओ नई बोलना जा
मैं नई बोलना जा
ओ मैं नई बोलना जा
ढोलना, मैं नी बोलना
तौबा मेरी, न ढोलना, मैं नी बोलना

आग ते इश्क़ बराबर दोनों
पर पानी आग बुझाए
आशिक़ के जब आँसू निकले
और अगन लग जाए
तेरे सामने बैठ के रोना
दिल का दुखड़ा नई खोलना
ढोलना, मैं नई बोलना
ओ नई बोलना...

बेताब दिल की - Betaab Dil Ki (Lata Mangeshkar, Hanste Zakhm)

$
0
0
Movie/Album: हँसते ज़ख्म (1973)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: कैफ़ी आज़मी
Performed By: लता मंगेशकर

बेताब दिल की तमन्ना यही है
तुम्हें चाहेंगे, तुम्हें पूजेंगे
तुम्हें अपना ख़ुदा बनाएँगे
बेताब दिल की तमन्ना यही है

सूने सूने ख़्वाबों में
जब तक तुम ना आए थे
ख़ुशियाँ थी सब औरों की
ग़म भी सारे पराये थे
अपने से भी छुपाई थी
धड़कन अपने सीनेे की
हमको जीना पड़ता था
ख़्वाहिश कब थी जीने की?
अब जो आ के तुमने
हमें जीना सिखा दिया है
चलो, दुनिया नई बसाएँगे
बेताब दिल की तमन्ना यही है

भीगी-भीगी पलकों पर
सपने कितने सजाये हैं
दिल में जितना अंधेरा था
उतनेे उजाले आए हैं
तुम भी हमको जगाना ना
बाँहों में जो सो जाए
जैसे ख़ुश्बू फूलों में
तुममें यूँ ही खो जाए
पल भर किसी जनम में
कभी छुटे ना साथ अपना
तुम्हे ऐसे गले लगाएँगे
बेताब दिल की तमन्ना यही है

वादे भी हैं, क़समें भी
बीता वक़्त इशारों का
कैसे कैसे अरमाँ है
मेला जैसे बहारों का
सारा गुलशन दे डाला
कलियाँ और खिलाओ ना
हँसते-हँसते रो दें हम
इतना भी तो हँसाओ ना
दिल में तुम ही बसे हो
रहा आँचल, वो भर चुका है
कहाँ इतनी ख़ुशी छुपाएँगे
बेताब दिल की तमन्ना यही है

यादों की अलमारी - Yaadon Ki Almari (Palomi Ghosh, Helicopter Eela)

$
0
0
Movie/Album: हेलीकॉप्टर ईला (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: पालोमी घोष

ये दिल है मेरा या है
एक यादों की अलमारी
इस अलमारी में रखी है मैंने
अपनी ये दुनिया सारी
इक फटी पुरानी जीन्स
और टीशर्ट बीटल्स वाली
इक च्विंग गम थी जिसकी घंटों तक
चलती ही रहती थी हाय जुगाली

इक वॉलेट है लेदर का
जिसमें रहती थी कंगाली
इक वॉलेट है लेदर का
जिसमें रहती थी कंगाली
इक भूला बिसरा गाना
(लाखों हैं निगाह में
ज़िन्दगी की राह में
सनम हसीन जवाँ)

इक भूला बिसरा गाना
और एक बियर
वो भी उधारी वाली
ये दिल है मेरा या है...

एक रफ़ कॉपी का पन्ना
जिसमें तूने, लिखा था प्यार
जिसे तकिये के नीचे रख कर
मैंने पढ़ा था बारम्बार

आँसू और मुस्कानें
कुछ मीठी, और कुछ खारी
हर ख़ुशी के खातिर थैंक यू
हर गम के खातिर सॉरी
इस अलमारी की चाबी का छल्ला
है तेरी मेरी यारी

ओ, ये दिल है मेरा या है...

मम्मा की परछाई - Mumma Ki Parchai (Ronit Sarkar, Helicopter Eela)

$
0
0
Movie/Album: हेलीकॉप्टर ईला (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: रोनित सरकार

हाँ मैं जहाँ भी जाऊँ
वो मेरे पीछे पीछे पीछे पीछे आई
फेसबुक पे पहला लाइक बनी
प्लेलिस्ट में लोरियाँ घुसाई
मेरी फीफा वाली टीम में
मेरी मम्मा कहाँ से आई
मेरे प्ले स्टेशन की स्क्रीन पर
मेरी मम्मा की परछाई
मेरी मम्मा की परछाई
हो मेरी मम्मा की परछाई
मेरी मम्मा की परछाई...

हो दिन हो या हो रात हो
इनका हर पल मेलोड्रामा
आधी रात को मेरे रूम के
एंवई गश्त लगाना
ब्लैंकेट ओढ़ाने के नाम पे
मेरी साँसे सूंघने आना
कपड़े धोने की आड़ में
जेब की चेकिंग करते ही जाना हो
मेरे कमरे में चुपके से
कोई लड़की तो नहीं आई
ब्लैकमैलिंग एक्सपर्ट है झट से
आँख में आँसू लायी हो
मेरे ट्विटर पर भी ट्रेंड करे
मेरी मम्मा की परछाई
मेरे लाइफ में बस एक्सटेंड करे
मेरी मम्मा की परछाई
मेरी मम्मा की परछाई...

मैं रेस्टोरेंट में खाऊँ
ये बोले खाओ घर का खाना
मैं घर पे चिल करूँ तो
ये चाहे कहीं बाहर जाना
बेटे से ज़्यादा प्यारा है
इनको कोई डब्बा पुराना
तुम आओ ना आओ घर वापस
मेरा डब्बा लाना ज़रूर
इनकी कोर्ट इनके ही, फ़ेवर में सुनवाई
जब चाहे मेरी दोस्त बनी
वरना अम्मा बन घुर्राई हो
मेरे कहने पे भी ना बेंड करे
मेरी मम्मा की परछाई
मेरे लाइफ में परमानेंट रहे
मेरी मम्मा की परछाई
मेरी मम्मा की परछाई...

डूबा डूबा - Dooba Dooba (Arijit Singh, Sunidhi Chauhan, Helicopter Eela)

$
0
0
Movie/Album: हेलीकॉप्टर ईला (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान

सुर हो मेरी साँसों में लय तेरी धड़कन में
डूब जाएँ चल किसी अनजानी सरगम में
अलफ़ाज़ जो संगीत से मिल जाएँ
इक तार की हम तार बन थर्राएँ
इक गीत बन जाएँ

डूबा डूबा मन, डूबा डूबा मन
डूबा डूबा रे खुमार में
खोया खोया मन
खोया खोया तेरे प्यार में
खोया खोया मन, खोया खोया मन
खोया खोया रे गुबार में
डूबा डूबा मन
डूबा डूबा तेरे प्यार में

आईना जो देखूँ मैं तो
अक्स तेरा ही दिखे
हो दिल मेरा और धड़कनें हो तेरी
हाँ, बाल मेरी पलक का
और ख्वाहिशें तेरी हो सुन
हो नींद मेरी लोरियाँ हों तेरी
हो क्यूँ ना हम इक ख्वाब बन जाएँ
धूप तू और छाँव मैं दोनों इक आँगन में
भीग जाएँ चल किसी अनजाने मौसम में
एहसास ये जज़्बातों से मिल जाए
फिरते रहें बस यूँ ही हम भरमाए
इक गीत बन जाएँ
डूबा डूबा मन...

चंद लम्हें - Chand Lamhe (Shilpa Rao, Helicopter Eela)

$
0
0
Movie/Album: हेलीकॉप्टर ईला (2018)
Music By: डेनियल बी जॉर्ज
Lyrics By: असमा
Performed By: शिल्पा राव

चंद लम्हें, बस ख़ुशी के
और फिर ख़ाली सूना सा आँगन
चंद लम्हें...

वो ही अँधियारी काली रातें
वो ही अँधियारे सूने से दिन
वो ही ख़ामोशी हर पल चार सू
वो ही तन्हाई हर सू हर दम
तू गया तो रुकी सारी साँसें
मर भी जाएँ तो अब नहीं कोई ग़म
मर भी जाएँ तो अब नहीं कोई ग़म
चाँद लम्हें...

दिल धड़कना ही जैसे हो भूल गया
पल गुज़रता-गुज़रता यूँ थम सा गया
साँसें पत्थर हुई रूह पत्थर हुई
लफ़्ज़ों का साथ इज़हार ने छोड़ दिया
नम है आँखें, राह पुर संग
मर भी जाएँ तो...

हूंक उठती है हाय दिल के आगोश में
कैसे ढूँढू तुम्हें तुम कहाँ खो गए
ज़िन्दगी में तूफानों का मजमा लगा
ता नज़र सन्नाटे के दायरे बने
धुंध ही धुंध, ना ही तू मेरे संग
मर भी जाएँ तो...

खोया उजाला - Khoya Ujaala (Palomi Ghosh, Helicopter Eela)

$
0
0
Movie/Album: हेलीकॉप्टर ईला (2018)
Music By: डेनियल बी जॉर्ज
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: पालोमी घोष

रूठा रूठा है, ये दिल भी हमारा
है रूठा हर नज़ारा
क्यों टूटा टूटा है, वो चाँद हमारा
है टूटा हर सितारा
क्यूँ अँधेरे छाए यूँ फैला के बाहें
क्यूँ हम लड़खड़ाएँ, फिर भी चलते-चलते रहें
क्यूँ कदमों में आए, यूँ अपने ही साए
क्यूँ हम भरमाएँ, दिल के किस्से किससे कहें
खोया उजाला
खोया उजाला
हमें रुकना न आए
खोया उजाला
हम चलते चलते रहें
खोया उजाला

भीगा भीगा सा, इक ख़्वाब हमारा
पलकों का किनारा
रुका रुका सा, ये पाँव हमारा
खुद का ही सहारा
ये कुछ लम्हें आए, जीना सिखाए
दिल ना घबराए
यूँ ही चलते चलते रहें
जब वक़्त झुकाए, झुकना न आए
दिल को समझाए
यूँ ही चलते चलते रहें
खोया उजाला...

एक नन्हाँ सितारा कहीं
टूटा टूट के ये कह गया
चलते ही रहना
चलना ही तो है जीना
खोया उजाला...

अख लड़ जावे - Akh Lad Jaave (Asees Kaur, Jubin Nautiyal, Badshah, Loveyatri)

$
0
0
Movie/Album: लवयात्री (2018)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: तनिष्क बागची, बादशाह
Performed By: बादशाह, असीस कौर, जुबिन नौटियाल

शुरू

जो अख लड़ जावे
सारी रात नींद ना आवे
मैनू बड़ा तड़पावे
दिल चैन कहीं ना पावे पावे पावे
जो अख लड़ जावे...

खन खन खन खन चूड़ी
तेरी खन खन खन खन खनके रे
खन खन खन खन खनके (आह)
वेख वेख के चेहरा
मेरा दिल ये धक धक धड़के रे
दिल ये धक धक धड़के
तरसावे तेरे बिन ये रह ना पावे
माही जो तू ना आवे आवे आवे
अख लड़ जावे...

एह एह एह
ले गयी मेरी जान हाँ तेरी एक लुक
बादशाह के गाने की जैसे कोई हुक
देख के चंदा वि गया तुझे छुप
बात मेरी सुन बेबी बिलकुल चुप
ले गयी मेरी जान...

मैं बावली हूँ तेरी
तू जान है ना मेरी
बस प्यार ही है माँगा
किस बात की है देरी
बावली हूँ तेरी...

आजा चल तू, मेरे साथ यारा चल तू
ये रात कभी ना आवे आवे आवे
अख लड़ जावे...

सारी रात सारी रात
सारी रात नींद ना आवे
जो अख लड़ जावे
सारी रात सारी रात
सारी रात नींद ना आवे
जो अख लड़ जावे
जो अख लड़ जावे
जो अख लड़ जावे

खतम

स्टेपनी - Stepney (Harshit Saxena, Hotel Milan)

$
0
0
Movie/Album: होटल मिलन (2018)
Music By: हर्षित सक्सेना
Lyrics By: कुमार
Performed By: हर्षित सक्सेना

मैं स्टेपनी नहीं हूँ
मैं स्टेपनी नहीं हूँ
जो टायर पंक्चर हो गया
तो मुझे लगा लिया
मैं स्टेपनी नहीं हूँ...

इस्तेमाल कर मेरा मगर
थोड़ा दिल का भी तो ख्याल कर
इस्तेमाल कर मेरा मगर
थोड़ा दिल का भी तो ख्याल कर
स्टेपनी नहीं हूँ...

मेरी फीलिंग को समझो
मुझको ना हर्ट करो
आशिक हूँ मैं पूरा सच्चा
मुझसे ना सिर्फ फ़्लर्ट करो
मैं चाहता हूँ श्योरिटी
इस इश्क में प्रायोरिटी
मैं चाहता हूँ श्योरिटी
इस इश्क में प्रायोरिटी
स्टेपनी नहीं हूँ...

इश्क मेरा पहला है
सेकंड हैंड चीज़ नहीं
क्या करूँ मैं आँखें मेरी
तुझपे ही फ्रीज़ हुईं
इस बात की कर ले कदर
अरे मैं तो हूँ तेरा लवर
इस बात की कर ले कदर
अरे मैं तो हूँ तेरा लवर
स्टेपनी नहीं हूँ...

ॐ नमः शिवाय - Om Namah Shivay (Sukhwinder Singh, Raghav Sachar, Aakanksha Sharma, Bhaiaji Superhit)

$
0
0
Movie/Album: भैयाजी सुपरहिट (2018)
Music By: राघव सचर
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: सुखविंदर सिंह, राघव सचर, आकांक्षा शर्मा

(शिवाय)

त्र्यम्बकं यजामहे
सुगंधिम् पुष्टिवर्धनम
(शिवाय)
उर्वारुकमिव बन्धना
मृत्योर्मुक्षीय मामृतात
(शिवाय)

ॐ से शिव को याद करें
(सर्वदेव देवो शिवाय)
नमो: से शिव का ध्यान धरें
(तनो: तुन: शिवम् शिवाय)
शिवाय शिव संहार करें
(नमो शिवो शिव शिवस शिवाय)

ॐ से शिव को याद करें
नमो: से शिव का ध्यान धरें
शिवाय शिव संहार करें
पक्ष में, शंकर विराजे
ब्रह्माण्ड में शिव डमरू बाजे
एक अकेला सौ के बराबर
दहाड़े युद्ध में मारे ललकार कर
भक्तों की करे सहाय
शिवाय, शिवाय
शिवाय, शिव शिव शिवाय
शिवाय, शिवाय
ॐ नमः शिवाय

जग में शिव का डमरू बाजे
काँधे पे काले नाग विराजे
भूत प्रेत भी थर थर काँपे
शरन खड़े राजे महाराजे
लट धरी जब जब लट खोले
आँखों से बरसे आग के शोले
चारों दिशायें थर थर्राएँ
तांडव करे जब बम-बम भोले

(शिवाय, शिवाय, शिवाय)

इक दिन रूठ कर लगी पार्वती जाने
आये थे शिव फिर उनको मनाने
वो तो थीं मानी, तुम क्यूँ ना मानी
सारे ज़माने की ज़िद कैसी ठानी
जिस दिन आए हम गंगा नहाएँ
शिव शंकर को भोग चढ़ाएँ
भक्तों की करे सहाय
शिवाय, शिवाय...

भोले आये गंगा नहई के, भभूति लगई के
दम लेंगे अब जोगनिया मनाई के
भाँग गले तक चढ़ई के
हो सब कुछ भुलई के
दम लेंगे अब जोगनिया मनाई के
दम लेंगे अब जोगनिया
दम लेंगे अब जोगनिया
दम लेंगे अब जोगनिया मनाई के
(शिवाय)

नाम है भैयाजी - Naam Hai Bhaiaji (Amit Mishra, Raftaar, Bhaiaji Superhit)

$
0
0
Movie/Album: भैयाजी सुपरहिट (2018)
Music By: संजीव-दर्शन, नीरज पाठक
Lyrics By: नीरज पाठक, संजीव चतुर्वेदी
Performed By: अमित मिश्रा, रफ़्तार

नाम है भैयाजी (भैयाजी भैयाजी)
नाम है भैयाजी यूपी के डॉन
जानता नहीं इन्हें ऐसा है कौन
इनसे पंगा ले ऐसा हुआ नहीं कोई
बॉर्न बॉर्न बॉर्न बॉर्न डॉन
हा हा हा

अब और सुनो रफ़्तार बताएगा
कांधे पे गमछा, कोई ना हमसा
सब छोटे भाई हैं, कोई ना चमचा
भींचे जो पंजा, तोड़े ये जबड़े
एवरी अदर डे, ही करते हैं लफड़े
जिसको भी पकड़े तो रगड़े घसीटे, ये पीटे
ये बॉडी से तगड़े हैं, दिल से हैं मीठे
ये जब भी लड़े हैं, ये जीते पड़े हैं
ये शेर के साथ में, चीते खड़े हैं ये रा
भैयाजी डॉन हैं रा
ये भैया का सुनहरा
चुलबुल भी चुप
क्यूँकि बुलबुल भी जाने
ये भैयाजी सॉन्ग है
भैयाजी, भैयाजी...

फाइटिंग का राजा इनको, माने है जैकी चैन
बॉडी है सॉलिड इनकी, यूपी के सुपरमैन
(यूपी के सुपरमैन, यूपी के सुपरमैन)
धोखेबाज़ों की करते मैया बहन
ऐक्शन है इनका ढैन ट ड़ैन
इनसे पंगा ले ऐसा...

भैयाजी, भैयाजी...

दिल में बसते, बन के ये जान
भैयाजी मतलब, यूपी के शान
इनसे पंगा ले ऐसा...

दो नैना - Do Naina (Yasser Desai, Aakanksha Sharma, Bhaiaji Superhit)

$
0
0
Movie/Album: भैयाजी सुपरहिट (2018)
Music By: अमजद नदीम
Lyrics By: अमजद नदीम
Performed By: यासेर देसाई, आकांक्षा शर्मा

रंगेया मैं तेरे रंग में
रंग ले रे मुझे रंगरेज़ मेरे

बाख़ुदा पाकीज़ा हैं नैना तेरे
दिल करे नैनों में ही रहना तेरे
बाख़ुदा पाकीज़ा हैं...

मन के धागे, जोड़ लूँ मैं
मन के धागे जोड़ लूँ मैं
बावरा करे दिन रैना
दो नैना नैना, दो नैना नैना
मतवारे कारे दो नैना नैना
दो नैना नैना, दो नैना नैना
मतवारे कारे दो नैना नैना
बावरा करे दिन रैना...

हो, दिल तो तेरी, राह तके
पल भर ही सही तू, पास तो आए
ओ, एक बार जो तुझसे मिले दिल
फिर मिलने की आस लगाए
बन के मलंग तेरे संग-संग
तेरे पीछे-पीछे ये आए
बावरा करे दिन रैना...

देखूँ तुझे तो, जश्न लगे दिन
सोचूँ तुझे तो रातें दिवाली
कोई भी लम्हा, गुज़रे ना तुझ बिन
मैंने तुझी में दुनिया बसा ली
तेरे रंग-रंग, तेरा ढंग-ढंग
मुझपे सवार हो जाए
बावरा करे दिन रैना...

स्लीपी स्लीपी अखियाँ - Sleepy Sleepy Akhiyan (Asees Kaur, Yasser Desai, Bhaiaji Superhit)

$
0
0
Movie/Album: भैयाजी सुपरहिट (2018)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: कुमार
Performed By: असीस कौर, यासेर देसाई

कंगना, कंगना
क्रेज़ी मेरा कंगना
बोले सजना
कर मुझे तंग ना
कंगना, कंगना...

मैं पिछले मई जून से
बातें करती हूँ मून से
आजा रे आजा
अब तो वेट कर के थकियाँ
स्लीपी स्लीपी अखियाँ
जगा के मैंने रखियाँ
स्लीपी स्लीपी अखियाँ...

तू मेरे सामने
देखा तुझे तो
फिर दिल ये रोमांटिक हुआ
जा, जा तू हेल में
तेरे बिना भी मौसम
दिल का फैंटास्टिक हुआ
ईगो शिगो छोड़ दे
दिल से आ दिल जोड़ ले
तेरे संग मेरी तो
यारियाँ है पकियाँ
स्लीपी स्लीपी अखियाँ...
कंगना, कंगना...

उर्वशी उर्वशी - Urvashi Urvashi (A.R.Rahman, Noel James, Shankar Mahadevan, Humse Hai Muqabla)

$
0
0
Movie/Album: हमसे है मुक़ाबला (1994)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: पी.के.मिश्रा
Performed By: ए.आर.रहमान, नोएल जेम्स, शंकर महादेवन

मरहबा मरहबा

उर्वशी, उर्वशी, टेक इट ईज़ी उर्वशी
उंगली जैसी दुबली को नहीं चाहिए फार्मसी
उर्वशी, उर्वशी...
जीत का मंत्र है, टेक इट ईज़ी पॉलिसी
चार दिन की चांदनी, ये जवानी फ़ैंटसी
उर्वशी, उर्वशी...

जानती हो, हिंदी में, प्यार के कितने अक्षर
बोल दो मेरी ख़ातिर, प्यार के दो ही अक्षर
जीत का मंत्र...

चित्रहार में बिजली उड़ गई, टेक इट ईज़ी पॉलिसी
पढ़ने पर भी फेल हो गए, टेक इट ईज़ी पॉलिसी
बाप ने बोला, अम्मा का दुश्मन, टेक इट ईज़ी पॉलिसी
पाप करे और गंगा नहाये, टेक इट ईज़ी पॉलिसी
उर्वशी, उर्वशी, टेक इट ईज़ी उर्वशी

जानती हो, इतना तो, बदन में लाखों नाड़ी
बता दो मुझ को इतना, कहाँ है प्यार की नाड़ी
जीत का मंत्र...

नज़र के मिल जाने से ही, शील तो भंग नहीं होता
बिल्लियाँ ना शाकाहारी, हर कोई राम नहीं होता
भलाई कभी औरतों की, क्रांति के बिना नहीं होगी
ज़माना बदल गया प्यारे, पुरानी बात नहीं होगी

फ़िलम देखने वो नहीं आई, टेक इट ईज़ी पॉलिसी
बगल सीट पर बुड्ढी हो तो, टेक इट ईज़ी पॉलिसी
संडे को भी छुट्टी न हो, टेक इट ईज़ी पॉलिसी
प्यार करे और नोट भी मांगे, टेक इट ईज़ी पॉलिसी
उर्वशी, उर्वशी...

अगर लड़की को अंधेरे में, आँख मारी तो होगा क्या
अगर आज़ादी न हो तो, स्वर्ग मिलने से होगा क्या
क्लास में फिगर नहीं हो तो, वहाँ पढ़ने से होगा क्या
बीस की उमर का जो है खेल, साठ में खेल के होगा क्या

कहता है मेरा ये दिल - Kehta Hai Mera Ye Dil (Kavita Krishnamurthy, Jeans)

$
0
0
Movie/Album: जीन्स (1998)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: कविता कृष्णमूर्ति

कहता है मेरा ये दिल पिया
कोई है, कोई है ही नहीं
काया है तू, छाया हूँ मैं
तू न हो तो मैं भी नहीं
तू न हो तो मैं भी नहीं

चूड़ी जो खनके तो कहते हैं खन-खन
घुँघरू जो खनके तो कहते हैं छन-छन
खन-खन हो, या फिर छन-छन हो
मतलब इनका है जब तक हों दो
मैं भी हूँ तब तक, जब तक तुम हो
जो सच है, वो तुम मान ही लो
धिनक धिनक धिन...

सुबह के पल या शाम के दम
दिन तो सारा एक ही है
दो आँखों से देखें हम
फिर भी नज़ारा एक ही है
दिल हैं दो लेकिन सनम
प्यार की धारा एक ही है
कहता है मेरा...

सुनी कहानी है ये पुरानी
हंसों का राजा, हंसों की रानी
फ़िरते हैं एक संग हर पल ही
नैन में जब एक नीर भर आए
जुड़वा आँख भी नीर बहाए
प्यार की हो, मन में जल-थल भी
धिनक धिनक धिन...

कहने को दो जिस्म सही
लेकिन बस एक जान हैं हम
कहने को हम दो सपने हैं
लेकिन इक अरमान हैं हम
इतना प्यार हुआ कैसे
सोच के ख़ुद हैरान हैं हम
कहता है मेरा...

ज़िन्दगी को बिना प्यार - Zindagi Ko Bina Pyaar (Kumar Sanu, Sarika Kapoor, Haan Maine Bhi Pyaar Kiya)

$
0
0
Movie/Album: हाँ मैंने भी प्यार किया (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, सारिका कपूर

ज़िन्दगी को बिना प्यार कोई कैसे गुज़ारे
महबूब की आँखों में, बड़ी बात है प्यारे
ज़िन्दगी को बिना...
आते हैं ज़मीं पर कभी ये चाँद सितारे
महबूब की आँखों...

इस उम्र में बन जाएगी, कोई तो कहानी
तन्हा नहीं कटती है, ये मदहोश जवानी
कोई नया दिलबर चुनो, कितनी हसीन रात है
छुपके कोई धड़कन सुनो, कह दो जो दिल में बात है
मिलते हैं नसीबों से ये बाहों के सहारे
महबूब की आँखों...

बन जाओ किसी के, किसी को अपना बना लो
पलकों के झरोखों में, कोई सपना सजा लो
यादों में तुम खोये रहो, सारे जहां को भूल के
ज़ुल्फों तले सोये रहो, भीगे लबों को चूम के
नज़रों में बसा लो, सभी रंगीन नज़ारे
महबूब की आँखों...

हम यार हैं तुम्हारे - Hum Yaar Hain Tumhare (Udit Narayan, Alka Yagnik, Kumar Sanu, Haan Maine Bhi Pyaar Kiya)

$
0
0
Movie/Album: हाँ मैंने भी प्यार किया (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अल्का याग्निक, कुमार सानू

उदित नारायण, अल्का याग्निक

हम यार हैं तुम्हारे, दिलदार हैं तुम्हारे
हमसे मिला करो, हमसे मिला करो
कोई शिकवा अगर हो और शिकायत अगर हो
हमसे गिला करो, हमसे गिला करो
जाँ मैंने भी प्यार किया है
हाँ मैंने भी प्यार किया है
हम यार हैं तुम्हारे...

ज़ुल्फों को गिरा के, पलकों को झुकाना
सीखा है कहाँ से, ये जादू चलाना
आता है तुम्हें तो, यूँ बातें बनाना
जाओ जी हटो भी, छोड़ो यूँ सताना
छा रही है ख़ुमारी, बढ़ रही बेक़रारी
यूँ ना हँसा करो, यूँ ना हँसा करो
कोई शिकवा अगर हो...

दीवानों के जैसे करते हो शरारत
हमको तो पता है, तेरे दिल की हकीकत
समझो ना ज़रा तुम, मौसम का इशारा
ऐसे तो अकेले, ना होगा गुज़ारा
ऐसे आहें भरो ना, मस्तियाँ करो ना
ज़िद ना किया करो, कि ज़िद ना किया करो
कोई शिकवा अगर हो...

कुमार सानू, अल्का याग्निक

हम प्यार हैं तुम्हारे, दिलदार हैं तुम्हारे
हमसे मिला करो, हमसे मिला करो
कोई शिकवा अगर हो और शिकायत अगर हो
हमसे गिला करो, पर तुम मिला करो
जाँ मैंने भी प्यार किया है
हाँ मैंने भी प्यार किया है
हम प्यार हैं तुम्हारे...

there's a friend for little children
about the bright new skies
a friend who never changes
whose love shall never die
unlike our friends by nature
who change with changing years
this friend is always with us
his name is God alone

कैसे मैं भुला दूँ, वो बीते हुए पल
हर लम्हा सताये, वो गुज़रा हुआ कल
कैसे मैं बताऊँ, ये मुश्किल राज़ है
कल आये ना कभी, जो है वो आज है
मेरी जान पास आ के, बोल दो मुस्कुरा के
चुप ना रहा करो, चुप ना रहा करो
कोई शिकवा अगर हो...

फूलों की वादियाँ, बर्फीले रास्ते
है जान-ए-तमन्ना, सब तेरे वास्ते
फूलों में है चुभन, सर्दी में अगन है
साँसों में रात-दिन, ये कैसी जलन है
सर्द ठंडी हवायें, कह रही हैं फ़िज़ायें
यूँ ना जला करो, यूँ ना जला करो
कोई शिकवा अगर हो...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images