Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

माइंड ब्लोविंग - Mind Blowing (Mika Singh, Veerey Ki Wedding)

$
0
0
Movie/Album: वीरे की वेडिंग (2018)
Music By: फ़रज़ान फ़ैज़
Lyrics By: दीपक नूर-चंदन बक्षी
Performed By: मीका सिंह

हाँ हमें हार्ट में रख लीजिये, ना रखिये माइंड में
ना साइड में रखिये, ना तो रखिये बिहाइंड में
सुन ज़रा कुड़िए, हाँ सुन ज़रा कुड़िए
बड़ी है फैन फलोविंग
इग्नोर कर ना, बंदा बड़ा माइंड बलोविंग

माइंड बलोविंग बंदा माइंड बलोविंग
माइंड बलोविंग बंदा माइंड बलोविंग
इग्नोर कर ना बंदा...

हो ट्विटर पे जाके झाँक ले या फेसबुक पे छान
चर्चे हैं तेरे यार के, हैं लाखों कद्रदान
अपलोड कर दूँ साथ में ले लूँ मैं सेल्फ़ी
मशहूर हो जाएगी बेबी होगा तेरा नाम
अरे माना मिल्की मिल्की, माना मिल्की मिल्की
बॉडी है तेरी ग्लोविंग
इग्नोर कर ना बंदा...

हो व्हट्सअप पे डीपी देख ले किसका करीबी जान
अपनी फ्रेंड से पूछ ले या कहना मेरा मान
स्टैण्डर्ड जो है तेरा टशन उसे दूर रख ज़रा
थोड़ा सा लव को टैग कर जन्नत का ले मज़ा
चलने दे गाड़ी, अरे चलने दे गाड़ी
मेरी तू जान स्लोविंग
इग्नोर कर ना बंदा...

रासलीला - Raasleela (Sumedha Karmahe, 3 Storeys)

$
0
0
Movie/Album: 3 स्टोरीज़ (2018)
Music By: अमजद-नदीम
Lyrics By: अलौकिक राही
Performed By: सुमेधा करमहे

तितलियों सी बेफिकर मैं उड़ती फिरूँ
इस गली से उस गली महकती चलूँ
जैसे कोई अप्सरा मैं, उड़ी-उड़ी बन के हवा मैं
लगे सारे ख्वाब नये तू जो मिला मिला मिला
आजा ना दिल से करें मिल के करें रासलीला
आजा ना दिल से...

तेरी आँखों में रहना चाहूँ मैं
तेरी बाहों में घर बनाऊँ मैं
लगे सारी रौशनी ज़मीं पे उतर आई
तेरी परछाईं जबसे ज़िन्दगी में आई
जैसे कोई अप्सरा मैं...

तेरे होंठो को ये हुनर आए
दबे लफ़्ज़ों को ये समझ जाए
तेरी बदमाशियों से मैं न बच पाऊँ
तू जो कर दे इशारा, तुझमें सिमट जाऊँ
जैसे कोई अप्सरा मैं...

बस तू है - Bas Tu Hai (Arijit Singh, Jonita Gandhi, 3 Storeys)

$
0
0
Movie/Album: 3 स्टोरीज़ (2018)
Music By: क्लिंटन सेरेजो
Lyrics By: पुनीत कृष्णा
Performed By: अरिजीत सिंह, जोनिता गाँधी

तुम जो एक पल को मुड़ जाते
क्या पता रस्ते जुड़ जाते
सारे सपने यूँ ही धुल गए
सोच के तुमको नैना रुल गए
थोड़ी बातें थोड़े शिकवे थोड़ी गुफ़्तगू है
अब बस मैं हूँ मेरी यादें और ये जुस्तजू है
बस तू है, हाँ तू है
और सियाही सी तन्हाई बस तू है
बस तू है...

तुम जो एक पल को मुड़ जाते
पंख बिना दोनों उड़ जाते
कुछ भी ना बोले बस तुम गए
ढूँढने में तुमको हम ही गुम गए
अब तो इक पल हँस दूँ
और अगले ही पल रो लूँ
तू कहाँ है, कहना चाहूँ
तो भी बोलो किससे मैं बोलूँ
तू कहाँ है
बस तू है...

बस तू है लम्बी रातें
कोरे दिन हैं, हम तो आधे
तेरे बिन है, हाँ सूनी आँखें
अब भी ताकें, तू कहाँ है
बस तू है...

हट जा ताऊ - Hatt Ja Tau (Sunidhi Chauhan, Veerey Ki Wedding)

$
0
0
Movie/Album: वीरे की वेडिंग (2018)
Music By: जयदेव कुमार
Lyrics By: डॉ देवेंद्र काफ़िर
Performed By: सुनिधि चौहान

ओ हट जा, ताऊ हट जा
ओ हट जा, ताऊ हट जा
अरे हट जा रे ताऊ पाछे ना
मन्ने टल्ली हो कर नाचण दे
हो मुझे चढ़ गई, मुझे चढ़ गई
हो मुझे चढ़ गई आज शर्राटे से
मन्ने टल्ली हो कर नाचण दे
मैं आज नहीं हूँ आपे में
मन्ने टल्ली हो कर नाचण दे
मैं टल्ली हो कर नाचूँगी
मन्ने टल्ली हो कर नाचण दे

चाहे शकीरा को बुलवा लो
कम्पीटीशन फुल करवा लो
मारूँ ठुमके, मारूँ ठुमके
मारूँ ठुमके आज फ़र्राटे से
मन्ने टल्ली हो कर...

शोर ये कम ना होने दूँ मैं
अरे ना सोऊँ, ना सोने दूँ मैं
रोला कर दूँ, रोला कर दूँ
आ रोला कर दूँ आज सन्नाटे में
मन्ने टल्ली हो कर...

तुझे देखती है नज़र - Tujhe Dekhti Hai Nazar (Mohammed Irfan, Nanu Ki Jaanu)

$
0
0
Movie/Album: नानू की जानू (2018)
Music By: गुणवंत सेन
Lyrics By: आबिद अली
Performed By: मोहम्मद इरफान

तुझे, देखती है नज़र
फिर क्यूँ ना मिल पाऊँ
मुझे, समझ ना आये
खुद को क्या समझाऊँ
खुद को क्या समझाऊँ
क्यूँ ख़यालों का मेरे, तुझसे जुड़ गया रास्ता
जाने कब कैसे हुआ, तेरा मेरा वास्ता
जाने कब कैसे...

संग-संग तेरे लम्हे सारे
होने लगे हैं करीब हमारे
तुझ संग गुज़रे बस ये ज़िन्दगी
अपनी चाहत सबसे जुदा है
हम जो मिले ये रब की रज़ा है
तुझसे जुड़ी अब मेरी ज़िन्दगी
क्यूँ ख़यालों का मेरे...

खुद में तुझको ढूँढ रहा हूँ
ना जाने मैं ख़ुद भी कहाँ हूँ
क्यूँ जागी है दिल में तिश्नगी
ना जाने क्यूँ तड़प रहा हूँ
बिन धड़कन के धड़क रहा हूँ
किससे कहूँ मैं अपनी बेबसी
क्यूँ ख़यालों का मेरे...

तुझे, चाहती है नज़र
मैं तुझे अपनाऊँ, मैं तुझे अपनाऊँ

छल्ला छाप चुनरिया - Challa Chaap Chunariya (Rekha Bhardwaj, Daas Dev)

$
0
0
Movie/Album: दास देव (2018)
Music By: संदेश शांडिल्य
Lyrics By: दीपक रमोला
Performed By: रेखा भारद्वाज

आधी रोटी जब खाऊँ
जब डेढ़ करेला होय
सेज पे सोवन तब जाऊँ
जब मन का छैला होय
मारी यार ने नजरिया
छल्ला छाप री चुनरिया
मारी यार ने नजरिया
छल्ला छाप री चुनरिया
सरके हाय सरकती जाये सरकती जाये
सरके हाय सरकती जाये सरकती जाये
(छल्ला छाप री चुनरिया)

तोहे बीच बजार दिया
जिया ई उधार सैयां, हो हो हो सैयां हो
करे जिद बेकार थामे
जमुना के पार बैयाँ, हो हो हो सैयां हो
हो आधी पौनी थोड़ी मैं
तेरे इश्क में हो गयी पूरी मैं
तू चिल्लम का धुआँ-धुआँ
उसपे भांग धतूरी मैं
हाय हाय हाय हाय
किया है हवाले मैंने जिया ये सलोना
मुझपे किया है, क्या जादू टोना
कच्ची कैरी सी उमरिया
तेरे एतर से गुजरिया
महकी जाये महकती जाये महकती जाये
महकी जाये महकती जाये महकती जाये
आधी रोटी जब खाऊँ...

सहमी है धड़कन - Sehmi Hai Dhadkan (Atif Aslam, Daas Dev)

$
0
0
Movie/Album: दास देव (2018)
Music By: विपिन पटवा
Lyrics By: डॉ सागर
Performed By: आतिफ़ असलम

ख्वाबों की दुनिया मुकम्मल कहाँ है
जीने की ख्वाहिश में मरना यहाँ है
मंज़िल यही है, यही कारवाँ है
जीने की ख़्वाहिश में मरना यहाँ है
सर पर उठाया है क्यूँ आसमाँ को
अगर बढ़ है जाती तेरी धड़कनें
सहमी है धड़कन, सिहरी है धड़कन
ठहरी है धड़कन, तो क्या हो गया
सहमी है धड़कन...

पुरानी किताबों के पन्ने सभी
गवाही यहाँ देने आ जायेंगे
ख़यालों में यादों के आकर उजाले
सभी दाग़ दिल के मिटा जायेंगे
किसको फिकर है तुम्हारी यहाँ पर
अगर बढ़ है जाती...

ख़ुदा इस जहां से तो बरसों ख़फ़ा है
ग़नीमत है तुमसे तो इंसां है रूठा
दरिया की तरहा ज़माने के आँसू
पलकों से तेरी तो कतरा है छूटा
सर पर उठाया है...

ये बेटियाँ तो - Ye Betiyaan To (Jaspinder Narula, Na Tum Jaano Na Hum)

$
0
0
Movie/Album: ना तुम जानो ना हम (2002)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: जसपिंदर नरूला

ये बेटियाँ तो बाबुल की रानियाँ हैं
मीठी-मीठी प्यारी-प्यारी ये कहानियाँ हैं
ये शीशे दियाँ गुड़िया, रब जाने के ये कुड़ियाँ
किन्ना जमियाँ किन्ना ले जानिया हैं
ये बेटियाँ तो...

ये लड़कियाँ तो माँओं की रानियाँ हैं
मीठी-मीठी प्यारी-प्यारी ये कहानियाँ हैं
इनका राम है रखवाला, इनका बचपन भोला-भाला
भोली-भाली सी इनकी जवानियाँ हैं
ये लड़कियाँ तो...

सब के दिल की, सारे घर की ये रानियाँ हैं
ये चिड़ियाँ इक दिन फुर्र से उड़ जानिया हैं
कोई इनका हाथ न छोड़े, कोई इनका दिल ना तोड़े
ये ते सच्चे रब दियाँ मेहरबानियाँ है
ये बेटियाँ तो...

मुस्तफ़ा - Mustafa (A.R.Rahman, Duniya Dilwalon Ki)

$
0
0
Movie/Album: दुनिया दिलवालों की (1996)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: पी.के.मिश्रा, महबूब
Performed By: ए.आर.रहमान

ओ याह फ्रेंडशिप
फ्रेंडशिप इज़ व्हॉट वी आर लुकिंग फ़ॉर

मुस्तफ़ा मुस्तफ़ा डोंट वरी मुस्तफ़ा
हम हैं तुम्हारे मुस्तफ़ा
डे बाय डे बढ़ता है, दिल दिल से मिल जाता है
जादू है ऐसा फ्रेंडशिप का
मुस्तफ़ा मुस्तफ़ा...

आँखों की राहों से दिल पे छा जाते हैं
अपने बन जाते हैं जो दिल हैं अनजाने
स्कूलों में यारी है, कॉलेज में यारी है
ये ज़िन्दगी है यारी, सुन ले दीवाने
मिलना मिलाना है, मस्ती लुटाना है
यारी के आगे क्या ये जल्दी सुनना है
खुशियों के सागर में, यारी की कश्ती है
न है किनारा यारा बढ़ते जाना है
मुस्तफ़ा मुस्तफ़ा...

ये आसमाँ है क्या एक पंछी के आगे
सागर ये क्या है यारा मछली के आगे
तू बस हँसते ही जा, हर पल मुस्काते जा
फिर ग़म की हस्ती क्या यारा तेरे आगे
जीवन तो गाड़ी है, इसको तो चलना है
राहों में स्टेशन तो आते हैं जाते हैं
ग़म तेरा स्टेशन है, इसको तो जाना है
चलता चल, खुशियों का भी स्टेशन आना है
मुस्तफ़ा मुस्तफ़ा...

पप्पी ले लूँ - Pappi Le Loon (Sunidhi Chauhan, Shashwat Sachdev, Veere Di Wedding)

$
0
0
Movie/Album: वीरे दी वेडिंग (2018)
Music By: शाशवत सचदेव
Lyrics By: शेल्ली
Performed By: सुनिधि चौहान, शाशवत सचदेव

गोल कटोरे नैना मेरे
इतराते मुस्काते
देख के मुझको चाल चलन
कितनों के बिगड़े जाते
अंग अंग मेरा जब डोले
तो हेल्लो हाय बोले
तन तंदूरी से निकले
अंगारे तो कभी शोले
(गोल कटोरे, गोल कटोरे)
गोल कटोरे नैना...

तबीयत सूखी अब, कर ले क्विकी अब
नीयत बिगड़ी है, बिगड़ी है, बिगड़ी तुझपे यार
बुरी नज़र वाले, आ तेरी
पप्पी ले लूँ
तेरी पप्पी ले लूँ
पप्पी ले लूँ (मम्म)
आ तेरी, पप्पी ले लूँ
तेरी पप्पी ले लूँ
पप्पी ले लूँ

हाँ आशिक सारे छोरे मुझको
घर तक छोड़ के आते (आते)
इश्क में मेरे लवी डवी
कूची कू फरमाते (कूची)
डेटिंग तो कोई वेटिंग करता
स्टॉकिंग तो कोई टॉकिंग (टॉकिंग)
कोई कहता बस इन होठों संग
लिप करने दे लॉकिंग
तबीयत सूखी अब...

आ जाओ ना - Aa Jaao Na (Arijit Singh, Veere Di Wedding)

$
0
0
Movie/Album: वीरे दी वेडिंग (2018)
Music By: शाश्वत सचदेव
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: अरिजीत सिंह

तुम थे यहीं
फिर भी तुम गुम थे और मैं लापता
अब जो मिले
हो तो फिर साथ ही में रह जाओ ना
तुम थे यहीं...

थोड़े थोड़े से पूरे और थोड़े अधूरे
ये वादे रहें क्या पता
पूरे होंगे कई ख़्वाब रह जायेंगे
कुछ अधूरे अभी क्या पता
आ जाओ ना, आ जाओ ना
आ जाओ इतना भी क्या सोचना
आ जाओ ना...

थोड़ा सा ही
इक दूसरे में आ रह लें कहीं
आ जी भी लें
कब क्यूँ कहाँ कैसे सोचें नहीं
आ चल वादों के भटके हुए
जुगनूओं को दिखा दें सही रास्ता
आ चल सोते सितारों को
हौले से सहला के रौशन करें आसमाँ
आ जाओ ना...

शामें कई होंगी ठहरी हुई
बातें कई होंगी रूठी हुई
छोटी सी ज़िद होगी, लम्बी सी रातें
फिर भी प्यार रह जायेगा
रहता हमेशा तो कुछ भी नहीं
फिर भी न जाने क्यूँ मुझको यकीं
सब बीतने पर भी, सब छूटने पर भी
ये प्यार रह जायेगा
तुम थे यहीं...

तरीफाँ - Tareefan (Badshah, Lisa, Qaran, Veere Di Wedding)

$
0
0
Movie/Album: वीरे दी वेडिंग (2018)
Music By: बादशाह, करन
Lyrics By: बादशाह, करन, रूपिन पाहवा
Performed By: बादशाह, लीज़ा मिश्र, करण

कानों में एक दिल की बात सुणावाँ नी
तेनु हँसदा वेख के जग नू मैं पुल जावाँ नी
दस दे कित्ता गल तैनू समझावाँ नी
ओ अब तू छड़ दे ओहनु जो ऐ तेरे नाल
नखरे क्यों करदी ऐ मैनु जचदा नहीं
किन्ना सवाल करदी एन्ना मैं सुणता नहीं
होर दस्स किन्नियाँ तरीफां, चाहिदी ऐ तेनु
होर दस्स किन्नियाँ तरीफाँ...

बेबी मेरा माइंड, तू करे ब्लो
बाकी करे शाइन, तू करे ग्लो
जींस है डाली
डाली तूने जो वो तेरी बूट पे टाइट
बेबी जैसे मेरा फ़्लो
बेबी गॉड डैम तू है हंड्रेड
बाकी एवरेज तू है सैवेज
बेबी तू है रॉ
मुझे तेरी बॉडी की हर वो चीज़ लगे सेक्सी
जो बाकियों को लगती है फ्लॉ
बेबी लेट्स गो, राइट नाउ
देखो मुझे वेट ना इतनी कराओ
लक्क तेरा लीन बातें तेरी मीन
डायटिंग पे है तो क्यूँ खाती भाव
होर दस्स किन्नियाँ तरीफाँ...

क्यूँ समझे ना बातें मेरी तू क्यूँ ऐ लड़दी
सूरत ए सोहणी सीरत तेरी बेवफ़ा
समझे ना इशारे हाँ किन्नी वारी मैं कहा
तू आज चल मेरे नाल
नखरे क्यों करदी ऐ...

हाई रेटेड गबरू - High Rated Gabru (Guru Randhawa, Aditi Singh Sharma, Nawabzaade)

$
0
0
Movie/Album: नवाबज़ादे (2018)
Music By: गुरु रंधावा
Lyrics By: गुरु रंधावा
Performed By: गुरु रंधावा, अदिति सिंह शर्मा

गुरु रंधावा
हाय नि हाय नखरा तेरा नी
हाई रेटेड गबरू नु मारे
हाय नि मुंडे पागल हो गए ने
तेरे गिण गिण लक्क दे हुलारे
हाय नि हाय नखरा तेरा नी...

हो तेरी मीठी मीठी बातें
हाय कमाल कर गई
आँखों ही आँखों में तू सवाल कर गई
हाँ तेरी मीठी मीठी बातें...
डेली दे किन्ने मरदे ने
ते किन्ने पइला तू मारे
हाय नि हाय नखरा तेरा नी...

ब्राउन ब्राउन स्किन तेरी करती दीवाना है
तेरे लिए मुंडेया ने छडया ज़माना है
ब्राउन ब्राउन स्किन तेरी...
तेरे ते शर्तां ला ला के
रोज़ किन्ने ने हारे
हाय नि हाय नखरा तेरा नी...

तेरे बिन नई मैं जीणा मर ही जाणा
(बेबी यू आर द वन)
किन्नी सोहणी लगदी सोंह हाय रब्ब दी
(यू आर हॉटर दैन द सन)
हाँ सच्ची मुच्ची हुण तैनू लव करदा
दिल वाली गल कहणु दिल डर दा
बण मेरी बण मेरी क्वीन सोह्णिये
देख कल्ला जट तेरा किंग वर्गा
हाय नि हाय नखरा तेरा नी...

अदिति सिंह शर्मा
हाय नि हाय नखरा मेरा नी
हाई रेटेड गबरू नु मारे
हाय नि मुंडे पागल हो गए ने
मेरेे गिन गिन लक्क दे हुलारे
हाय नि हाय नखरा मेरा नी...

मेरी टेढ़ी टेढ़ी टखणी कमाल कर गई
आखां ना आखां मैं सवाल कर गई
हाँ मेरी टेढ़ी टेढ़ी टखणी
डेली दे किन्ने मरदे ने
ते किन्ने पहले मैं मारे
हाय नि हाय नखरा मेरा नी...

नक्क विच पाया कोका कहेर कमौंदया
हथ विच पाया जोड़ा हथ भी ना औंदया
नक्क विच पाया...
मेरे ते शर्तां ला ला के
रोज़ किन्ने ने हारे
हाय नि हाय नखरा मेरा नी...

ये हवा ये फ़िज़ा - Ye Hawaa Ye Fiza (Asha Bhosle, Suresh Wadkar, Sadma)

$
0
0
Movie/Album: सदमा (1983)
Music By: इल्लयराजा
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले, सुरेश वाडकर

ये हवा, ये फ़िज़ा दीवानों के मयख़ाने हैं
कभी ये, कभी वो, कभी वो जला
ये मिटा, ये गिरा और वो चला
आवारा परवाने दीवाने हैं, दीवाने हैं
ये हवा, ये फ़िज़ा...

हाँ मयख़ाना और ये उदासी क्यूँ
सागर किनारे रूह प्यासी क्यूँ
मयख़ाना महफ़िल है दीवानों की
दीवानों में ये सन्यासी क्यूँ
मौसम घुला है ज़रा गुनगुनाओ
जूड़ें बना के लटें ये झुलाओ
फिर ऐसा मौसम भी मिले न मिले दीवानों
ये हवा, ये फ़िज़ा...

जलने की सीने में तमन्ना है
शमा पे जाना और जलना है
दिल की ज़रा-सी चिंगारी पर
सारी उमर का पिघलना है
गर साथ हो जाओ तो साथ हो कर
रहना फ़िज़ा में बड़े ख़्वाब हो कर
फिर ऐसा मौसम भी मिले न मिले दीवानों
ये हवा, ये फ़िज़ा...

दिल में जागी धड़कन - Dil Mein Jaagi Dhadkan (Sunidhi Chauhan, Sur)

$
0
0
Movie/Album: सुर (2002)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: सुनिधि चौहान

दिल में जागी धड़कन ऐसे
पहला-पहला पानी जैसे
ऐसा छाया मुझपे जादू
हा-हा ही-ही हे-हे हो-हो
भूली मैं सब आना-जाना
गाना-वाना, खोना-पाना
किसकी निगाहों से
दिल में जागी...
बदली ज़मीं आसमाँ ये जहां
मुझमें नाचे-गाये घूमे-झूमे
दिल में जागी...

कोई सपना, छुप-छुप के साँसों में मेरी चलता है
कोई अपना


कोई अपना, दीपक-सा राहों में मेरी जलता है
देखूँ सपना
थोड़ी मैं सोऊँ, थोड़ी मैं जागूँ
जागूँ ना सोऊँ, लगता है सारा उल्टा-पुल्टा
दिल में जागी...

बातें दिल की, अनजाने होंठों से कोई पढ़ता है
सीधा सब कुछ, देखूँ तो नज़रों को टेढ़ा लगता है
चंदा धरती पर, धरती अम्बर में
अम्बर पैरों में, लगता है सारा उल्टा-पुल्टा
दिल में जागी...

तू दिल की ख़ुशी - Tu Dil Ki Khushi (Sunidhi Chauhan, Lucky Ali, Sur)

$
0
0
Movie/Album: सुर (2002)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: सुनिधि चौहान, लकी अली

तू दिल की ख़ुशी, दिल की प्यास तू
मेरे तन में मेरी साँस तू
कमी थी जो मुझमें, वो ही तो मोहब्बत है तू
ज़िन्दगी में मेरी, आसमाँ की इनायत है तू
तू दिल की ख़ुशी...

फिर से नयी दुनिया बनी, महके ज़मीं तेरे कारण
पहले कहाँ ऐसी थी मैं, मैं हूँ हसीं तेरे कारण
न ना ना ये सब झूठ है
मैं तो हूँ सदा से एक पागल
मेरा नहीं काम ये, तुम ख़ुदा की हो रोशनी
ज़िन्दगी में मेरी, आसमाँ की इनायत है तू
तू दिल की ख़ुशी...

यूँ तो वो ही हर रंग है, हर पल का है वो ही मौसम
अपना मगर लगता है अब, तेरी तरह सारा आलम
न ना ना पहले भी ऐसा ही था
तू तो था हमेशा मुझमें शामिल
सदियों से खोये थे हम, हमको अब मिली ज़िन्दगी
ज़िन्दगी में मेरी, आसमाँ की इनायत है
तू दिल की ख़ुशी...

खोया है तूने - Khoya Hai Tune (Lucky Ali, Sur)

$
0
0
Movie/Album: सुर (2002)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: लकी अली

खोया है तूने जो ऐ दिल
वही तो रूह था, जान था
खोया है तूने...

ठुकरा दिया मैंने जिसे क़िस्मत थी मेरी
कुदरत ने जो बख्शी थी, वो दौलत थी मेरी
खोया है तूने...

क़ातिल हूँ मैं, मुजरिम हूँ मैं, दुश्मन ख़ुद अपना
जलता हूँ मैं, मुझमें मेरी जलती है दुनिया
खोया है तूने...

कभी शाम ढले - Kabhi Shaam Dhale (Mahalakshmi Iyer, Sur)

$
0
0
Movie/Album: सुर (2002)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: महालक्ष्मी अय्यर

कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना
मगर आना इस तरह तुम, के यहाँ से फिर ना जाना
कभी शाम ढले...

तू नहीं है मगर, फिर भी तू साथ है
बात हो कोई भी, तेरी ही बात है
तू ही मेरे अन्दर है, तू ही मेरे बाहर है
जबसे तुझको जाना है, मैंने अपना माना है
मगर आना इस तरह...

रात-दिन की मेरी, दिलकशी तुमसे है
ज़िन्दगी की कसम, ज़िन्दगी तुमसे है
तुम ही मेरी आँखें हो, सूनी-तनहा राहों में
चाहे जितनी दूरी हो, तुम हो मेरी बाहों में
मगर आना इस तरह...

गुनाहों का देवता - Gunahon Ka Devta (Mukesh, Title Track)

$
0
0
Movie/Album: गुनाहों का देवता (1967)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेंद्र
Performed By: मुकेश

चाहा था बनूँ प्यार की राहों का देवता
मुझको बना दिया है गुनाहों का देवता
चाहा था बनूँ प्यार की राहों का देवता
मुझको बना दिया है गुनाहों का देवता

ये ज़िन्दगी तो ख़्वाब है जीना भी है नशा
दो घूँट मैने पी लिए तो क्या बुरा किया
रहने दो जाम सामने सब कुछ यही तो है
हर ग़मज़दा के आँसुओं-आहों का देवता
मुझको बना दिया है गुनाहों का देवता

क़िस्मत भी हमसे चल रही है चाल हर क़दम
एक चाल हम जो चल दिए, तो हो गया सितम
अब तो चलेंगे चाल हम क़िस्मत के साथ भी
पैसा बना संसार की बाँहों का देवता
मुझको बना दिया है गुनाहों का देवता

होगा जहाँ भी रूप तो पूजा ही जाएगा
चाहे जहाँ हो फूल, वो मन को लुभाएगा
होकर रहेगा ज़िन्दगी में प्यार एक बार
बस कर रहेगा दिल में निगाहों का देवता
मुझको बना दिया है...

हमको तो बर्बाद किया है - Humko To Barbaad Kiya Hai (Md.Rafi, Gunahon Ka Devta)

$
0
0
Movie/Album: गुनाहों का देवता (1967)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी

हाय, किसकी जान लोगी?
क्या इरादा है?

हमको तो बर्बाद किया है
और किसे बर्बाद करोगे
भूल न जाना आज के दिन को
एक दिन हमको याद करोगे
हमको तो बर्बाद किया है

तिरछी नज़र के तीर चलाओ
नाज़-ओ-अदा की बिजली गिराओ
उफ़ न करेंगे, हम भी तो देखें
कितने सितम ईजाद करोगे
हाय, किसकी जान लोगी?
क्या इरादा है?
हमको तो बर्बाद किया है...

तुम चाहो तो जान भी ले लो
काफिर हो, ईमान भी ले लो
दिल वालों से पाला पड़ा है
तुम भी भला क्या याद करोगी
हाहा, किसकी जान लोगी?
क्या इरादा है?
हमको तो बर्बाद किया है...

हम भी तुम्हें बेचैन करेंगे
प्यार में ऐसा रंग भरेंगे
नींद न होगी इन आँखों में
तड़पोगे पर याद करोगे
हाहा, किसकी जान लोगी?
क्या इरादा है?
हमको तो बर्बाद किया है...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images