Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

एक ही रास्ता - Ek Hee Raasta (Ranveer Singh, Rishi Rich, Gully Boy)

$
0
0
Movie/Album: गली बॉय (2019)
Music By: ऋषि रिच
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: ऋषि रिच, रणवीर सिंह

एक ही रास्ता जिसपे
चुपचाप सर को झुकाए हुए
बंद आँखें किये
लोग चलते हैं सारे जनम
जानते भी नहीं
सोचते भी नहीं
पूछते भी नहीं
उनको ये रास्ता
लेकर कहीं जाएगा?
या कहीं भी नहीं?

चलते चलते कहीं
एक मोड़ आता है
सीधे रस्ते से बिलकुल अलग
कोई दीवाना ही होता है
जो कि उधर जाता है
वर्ना बाकी तो
सब सीधे रस्ते पे ही
अपने सारे जनम चलते हैं
सर झुकाए हुए
बंद आँखें किए
और ये दुःख लिए
मोड़ जो देखा था
उसपे मुड़ जाते हम
तो न जाने कहाँ तक
पहुँच पाते हम

कब से कब तक - Kab Se Kab Tak (Vibha, Ranveer, Kaam Bhaari, Gully Boy)

$
0
0
Movie/Album: गली बॉय (2019)
Music By: अंकुर तिवारी, कर्श काले
Lyrics By: अंकुर तिवारी, काम भारी
Performed By: विभा सर्राफ, रणवीर सिंह, काम भारी

कोई तो हो जो हमको हमसे मिला दे
कोई दिखा दे वो रास्ता
कोई तो हो जो हमको ये बता दे
ख़ुद से होते हैं ख़ुद कैसे जुदा

मैं सबसे पूछूँ के ये
कब से कब तक हमसे रगबत
मैं सबसे पूछूँ के ये...
आ कब से कब तक
आ कब से कब तक हमसे रगबत
मैं सोचूँ हर घड़ी ये सर चढ़ी तलब है या
या इनकी बड़बड़ी पे दिल मेरा धड़क गया
ये बेसबर है आज कहना चाहे तुझको कुछ
तू मुझसे खुश तो बाँट ले ना मेरा दुःख
हमको, हमसे, मिला दे
हमको, हमसे, मिला दे

है दोस्ती जो तुमसे कर ली कब से हमने जबसे
ये रौशनी है तब से टूटे तारे रूठे रब से
क्या जादूगरी करी तूने है छोरी रे
चोरी किया दिल चोरी चोरी चोरी रे
क्या सपने हमने भी सजा रखे हैं ख़ूबसूरत
आशिकी है हद से ज़्यादा, इश्क में हूँ तेरे मूरख
मिला दे हमको हमसे
ग़म को ढंग से महसूस करूँ
तेरे संग में मेरे सपने अपने महफूज़ रखूँ
मुझको चईये तेरे इश्क का नशा
और तुझको चईये मेरे दिल के टुकड़ों का मज़ा
देखो मुकरो ना बता दो मुझको
हाल-ए-दिल तुम्हारा भी
ठुकरो ना यूँ रिश्ते को
तो जानो दिल हमारा भी
मैं सबसे पूछूँ के ये...

ज़िन्दगी ज़हर का प्याला
पी लिया पिया के नाम
जी गए तो दुनिया हारे
गिर गए गिरा के जाम
मुश्किलों से मुश्किलों की
मुश्किलें संभाली हैं
मुश्किलों की कजरी गा के
कश्तियाँ सँवारी हैं
हमने भी वफ़ा की हमने
हमने भी दग़ा की है
हमने ही जुदाई जीती
हमने ही सदा की है
हमने तुझको पा के खोया
हमने तुझको खो के पाया
हमने तेरे वास्ते
ये लिख दी है कव्वाली के
नज़रों के ये काले घेरे
इनमें ही समा लो ना
अपने मैं बना लो इनको
दे दो मुझको टालो ना
मैं छोड़ जाता दुनिया
लापता सा हो जो जाता
तो क्या तू खोजता
मैं सपने ओढ़ सो जो जाता
मैं रोक पाता खुद को
इस झमेले से तो
कहता ना यूँ तुझको
के तू मुझको अब अकेले छोड़
मैं सबसे पूछ के ये...

शेर आया शेर - Sher Aaya Sher (Major C, Divine, Gully Boy)

$
0
0
Movie/Album: गली बॉय (2019)
Music By: मेजर सी
Lyrics By: डिवाइन
Performed By: डिवाइन, मेजर सी

शेर की ज़ुबानी सुन ये शेर की कहानी
यहाँ रैप नहीं होता तेरे वहम को भगा दी
लड़कियाँ ना गाड़ी अपनी अलग ही आबादी
असल रैप का ये ज्वाला तेरे आत्मा में जगा दी
क्यूँकि फरक है
आ तुझ छेड़ने की तलब है
तू नकली वाला मरद
मर्दानगी पे कलंक
हैवानियत की शकल
जितनी तुझमे गरमी उससे
ज़्यादा गरम मेरा कलम
क्यूँ इतना बेशरम
क्या काम का वो आज
जिसमें तेरा कल नहीं
क्या काम का वो काम
जिसमे तू सफ़ल नहीं
बल नहीं, दिमाग की ज़रूरत
तेरे भाई की हुकूमत
सच्चाई की ये सूरत

आ भाग भाग भाग आया
शेर आया शेर
आ भाग भाग भाग आया..
सच्चाई की है लहर
हर मोहल्ले में कहर

आ दादागीरी बंद कर
तू चल तो संभल कर
खुद को तू ढूंढ के
तू उसको अमल कर
नकली गुरुर, उसको मसल कर
नकली वजूद, उसको कुचल कर
आ ज़रा कम कर
शाणेगीरी कम कर
आ ज़रा कम कर
लुख्खेगीरी कम कर
आ ठंडा कर जो
बुख़ार तेरे सर पर कम कर
गुरूर ये ख़तम कर
आ ज़रा कम कर...
आ भाग भाग भाग आया...

आज़ादी - Azadi (Divine, Dub Sharma, Gully Boy)

$
0
0
Movie/Album: गली बॉय (2019)
Music By: डिवाइन, डब शर्मा
Lyrics By: डिवाइन, डब शर्मा
Performed By: डिवाइन, डब शर्मा

आज़ादी
भुखमारी से, आज़ादी
हाँ भेद भाव से, आज़ादी
हाँ पक्षवाद से, आज़ादी
हम ले के रहेंगे, आज़ादी
तुम कुछ भी कर लो, आज़ादी
आज़ादी...

तेरा पिंजरा में जाल न खाणा
परिंदेया ने उड जाणा तेरा पिंजरा
तेरा मुख जाना सारा लाणा बाणा
परिंदेया ने उड जाना तेरा पिंजरा
तेरा पिंजरा में जाल न खाणा
परिंदेया ने उड जाणा तेरा पिंजरा
तेरा मुख जाना सारा लाणा बाणा
परिंदेया ने उड जाना तेरा
फ्रीडम, फ्रीडम

हाँ बहोत बैठे चुप चाप
क्या घंटे का इंसाफ़
देश कैसे होगा साफ़
इनकी नीयत में है दाग़
सिर्फ करते रहेंगे बात
अलग शकल वही जात
वोट मिलें पर ये खास
फिर ग़ायब पूरे साल
हाँ मेरा भाई है तो
नोटों की सरकार है ना
नोट से बनाते अपने
बेटों को ये स्टार है ना
कितने बेकार क्यूँ ये
आपस में झंकार है ना
बाकी पूरा देश डूबे
इनकी नैया पार है ना
अच्छी विद्या चाहिए
अच्छा खासा माल देना
नल में पानी चाहिए
खड़े रहले लाइन में ना
ज़मीन अपनी पर
नोट दिखा कर साइन लेना
ड्रग्स लाए ये फिर
धकेल देंगे क्राइम में ना
अकेला इन्सान फिर गाड़ी तेरी चार क्यूँ
घर में है चार फ़िर रूम्स तेरे आठ क्यूँ
पैसों से नहीं बनते कुदरत से हम खास क्यूँ
तेरी पीढ़ी का सोच वो कैसे लेंगे साँस क्यूँ

(क्या शू)
एक तरफा तराज़ू
(क्या शू)
हाँ तेरी हँसी मेरे आँसू
(क्या शू)
हाँ घुट-घुट के क्यूँ साँस लूँ
(क्या शू)
उसे देगा क्या हिसाब तू
हो तेरा पिंजरा में...

हाँ नहीं बनना मुझे स्लमडॉग मिलियनेर
ये स्लमडॉग है मिशन पे, सिस्टम के
कीड़े छोड़े इनके अपने कफ़न पे, बचपन से
छुरा रखा है इन्होंने अपने गर्दन पे
मस्तक में ये लिखते गलत
सीखते गलत छींकते हलक
पर किसी को परवाह नहीं
ये शैतान हैं इंसान नहीं
धरम के नाम पे काम वही
धरम बनाया इंसान ने ही
पैसों के लिए ये था सभी
दिमाग लड़ा कर जान के भी
धँसने लगा तू कान का भी
इस्तेमाल कर तू ज़बान का भी
अनदेखा क्यूँ है जान के भी
अनदेखा क्यूँ है जान के भी
सच्चाई में तू समा कभी
अच्छाई से तू कमा कभी
इस गंध को करना साफ़ अभी
इस गंध को करना साफ़ अभी
इस गंध को करना साफ़ अभी
क्या शू...

हाँ, हो बोलो आज़ादी
बोलो आज़ादी
हो बोलो आज़ादी
हो बोलो आज़ादी
हो बोलो आज़ादी
गिव मी फ्रीडम

जग्गा जितेया - Jagga Jiteya (Daler Mehndi, Shashwat Sachdev, Dee MC, Uri)

$
0
0
Movie/Album: उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)
Music By: शाश्वत सचदेव
Lyrics By: कुमार, डी एमसी
Performed By: दलेर मेहंदी, शाश्वत सचदेव, डी एमसी

ज़िद है मेरी दर्द चीर के निकल चुका
मौका मिले तो करूँ मैं ये दोबारा
जुनूँ की आग में उबलती मेरी कोशिशों को
चाहिए ना कोई और सहारा
(ज़िद है) ज़िद है मेरी दर्द चीर के...

जग्गा जितेया ते मिलण बधाइयाँ
जग्गा जितेया, जग्गा
जग्गा जितेया ते मिलण बधाइयाँ
जग्गा जितेया
जितेया ते मिलण बधाइयाँ
के आया है फ़तेह करके सूरमा
सूरमा के माने है डमेया एक सूरमा
सूरमा, सूरमा, सूरमा
सूरमा...

जग्गा लिख गया नयी कहाणी
जग्गा लिख गया, जग्गा
रोके वो काफ़ी, रुके ना तू तो
टोके तो वो काफ़ी, झुके ज़रा भी
रुकेगी ना पर इनकलाबी
मन है राज़ी डरना क्यूँ
अब अपनी बारी मार ही लेंगे
अब तो बाज़ी

जग्गा लिख गया नयी कहाणी
जग्गा लिख गया, जग्गा
जग्गा जितेया ते मिलण...

(ज़िद है) ज़िद है मेरी दर्द चीर के...

जग्गे तो जोश तूफानी, जग्गा
जग्गे नू चढ़ी जवानी, जग्गा
ओ जग्गा सुनेना किसी की
के जग्गा करे मनमानी
जग्गे तो जोश तूफानी...
जग्गा जितेया ते मिलण...

बह चला - Beh Chala (Yasser Desai, Shashwat Sachdev, Uri)

$
0
0
Movie/Album: उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)
Music By: शाश्वत सचदेव
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: यासेर देसाई, शाश्वत सचदेव

ज़िन्दगी हाँ, थोड़े थोड़े फ़ासले थे
कुछ तेरे कुछ मेरे क्यूँ दरमियाँ
ज़िन्दगी हाँ, थी जो शिकायतों को
कुछ तूने कुछ मैंने सुलझा लिया
ज़िंदगी हाँ...

तेरे इशारों पे मैं चलता रहा
मेरे इशारों पे तू भी चल कभी
तेरे इशारों पे मैं चलता रहा
मेरे इशारों पे तू चल कभी
बह चला बह चला
मुसाफ़िरे कहाँ बह चला
बह चला बह चला
बह चला बह चला...

आधे, आधे यहीं
आधे, और कहीं

ज़िन्दगी हाँ, टूटे टूटे तिनकों को
चुन लें हम बुन लें हम इक आशियाँ
ज़िन्दगी हाँ, छोटे छोटे पर लेकर
चल देखें जाएँ कहाँ आसमाँ
कतरा-कतरा मैं तुझे चुनता रहा
कतरा-कतरा फिर तू भी बिखर गई
कतरा-कतरा मैं तुझे चुनता रहा
कतरा-कतरा तू बिखर गयी
बह चला बह चला...

हैं हम मिले, सौ सौ दफ़ा
फिर भी क्यूँ तू मिले अजनबी की तरह
है मंज़िलें, सब कहीं यहाँ
फिर भी रास्तों में रास्ते उलझ रहे यहाँ
कितना भी मैं चलूँ तेरी ओर
होती कम ही नहीं क्यूँ कभी दूरियाँ
तेरे इशारों पे मैं...

छल्ला (मैं लड़ जाना) - Challa (Main Lad Jaana) (Romy, Vivek Hariharan, Shashwat Sachdev, Uri)

$
0
0
Movie/Album: उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)
Music By: शाश्वत सचदेव
Lyrics By: कुमार
Performed By: रोमी, विवेक हरिहरन, शाश्वत सचदेव

मैं लड़ जाना, मैं लड़ जाना
है लहू में इक चिंगारी
ज़िद से जुनूँ तक है जाना
हर कतरा बोल रहा
(मैं लड़ जाणा, मैं लड़ जाणा
मैं लड़ जाणा...)

छल्ला सिरते बन के
कफन जद तुरया तन के
मौत नू वज्जाँ मारे
वे थर थर कँपदे सारे
छल्ला सिरते बन के...

ये दिल की मशालें
जोश से जला के
जलती लपटों को हमने
हाथों में है थाम लिया
है वो कर जाणा
कि सारा ज़माना
फिर देगा मिसाला यारों
सबको अपने नाम दियाँ
ओ मैं लड़ जाणा, मैं लड़ जाणा
है लहू में इक चिंगारी...

मैं लड़ जाना, मैं लड़ जाना
ज़िद से जुनूँ तक है जाना
मैं लड़ जाना, मैं लड़ जाना
ज़िद से जुनूँ तक है जाना
मैं लड़ जाना, मैं लड़ जाना
छल्ला सिरते बन के...

दिल की गिरह - Dil Ki Girah (Lata Mangeshkar, Manna Dey, Raat Aur Din)

$
0
0
Movie/Album: रात और दिन (1967)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर, मन्ना डे

दिल की गिरह खोल दो
चुप ना बैठो, कोई गीत गाओ
महफ़िल में अब कौन है अजनबी
तुम मेरे पास आओ
दिल की गिरह खोल दो...

मिलने दो अब दिल से दिल को
मिटने दो मजबूरियों को
शीशे में अपने डुबो दो
सब फ़ासलो दूरियों को
आँखों में मैं मुस्कुराऊँ तुम्हारी
जो तुम मुस्कुराओ
महफ़िल मे अब कौन...

हम तुम ना हम तुम रहें अब
कुछ और ही हो गये अब
सपनों के झिलमिल नगर में
जाने कहाँ खो गये अब
हमराह पूछे किसी से
न तुम अपनी मंज़िल बताओ
महफ़िल मे अब कौन...

कल हमसे पूछे ना कोई
क्या हो गया था तुम्हें कल
मुड़कर नहीं देखते हम
दिल ने कहा है चला चल
जो दूर पीछे कहीं रह गये
अब उन्हें मत बुलाओ
महफ़िल मे अब कौन...

मंज़र है ये नया - Manzar Hai Ye Naya (Shantanu Sudame, Shashwat Sachdev, Uri)

$
0
0
Movie/Album: उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019)
Music By: शाश्वत सचदेव
Lyrics By: अभिरुचि चंद
Performed By: शान्तनु सुदामे, शाश्वत सचदेव

काँधे पे सूरज, टिका के चला तू
हाथो में भर के, चला बिजलियाँ
काँधे पे सूरज...

तूफाँ भी सोचे, ज़िद तेरी कैसी
ऐसा जुनूँ है किसी में कहाँ
बहता चला तू, उड़ता चला तू
जैसे उड़े बेधड़क आँधियाँ
बहता चला तू, उड़ता चला तू
जैसे उड़े आँधियाँ
मंज़र है ये नया, मंज़र नया
मंज़र है ये नया
के उड़ रही है बेधड़क सी आँधियाँ
मंज़र है ये नया...

कँपते थे रस्ते, लोहे से बस्ते
बस्तों में तू भर चला आसमाँ
आएँगी सदियाँ , जाएंगी सदियाँ
रह जाएँगी फिर भी तेरे निशाँ
बहता चला तू...

दिल में हो तुम - Dil Mein Ho Tum (Armaan Malik, Tulsi Kumar, Why Cheat India)

$
0
0
Movie/Album: व्हाई चीट इंडिया (2019)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: अरमान मलिक, तुलसी कुमार

चल दिया, दिल तेरे पीछे पीछे
देखता, मैं रह गया
कुछ तो है, तेरे मेरे दरमियाँ
जो अनकहा, सा रह गया
मैं जो कभी, कह ना सका/की
आज कहता/ती हूँ पहली दफ़ा
दिल में हो तुम, आँखों में तुम
पहली नज़र से ही यारा
दिल में हो तुम...

ये इश्क की, है साज़िशें
लो आ मिले हम दोबारा
दिल में हो तुम...

सरफ़िरा सा मैं मुसाफ़िर
पाँव कहीं ठहरे ना मेरे
फिर मेरी आवारगी को
आने लगे ख्वाब तेरे
ये प्यार भी, क्या कैद है
कोई होना न चाहे रिहा
दिल में हो तुम...

तेरे बिन ये सारे मौसम
बेरंग थे बेमज़ा थे
शामिल नहीं थी/था तू जिनमें
वो सारे पल बेवजह थे
वो ज़िंदगी, है ही नहीं
जो मैं तेरे बिना जी लिया/गई
दिल में हो तुम...

दारू वर्गी - Daru Wargi (Guru Randhawa, Why Cheat India)

$
0
0
Movie/Album: व्हाई चीट इंडिया (2019)
Music By: गुरु रंधावा
Lyrics By: गुरु रंधावा
Performed By: गुरु रंधावा

तेरी चढ़ती जवानी मैनू किल करी जावे
अक्खां नू मिलावे कदी अक्खां नू चुरावे (करदी आ)
अक्खां नू मिलावे कदी अक्खां नू चुरावे
अंबरा दी राणी देखो हाथ वी ना आवे (करदी आ)
चोरी - चोरी, चोरी - चोरी, चोरी - चोरी
इशारे करदी आ
कुड़ी दारू वर्गी आ
कुड़ी दारू वर्गी आ
ओ होड़ी होड़ी चढ़दी आ
जद कोई दिल मंगदा
ओह ना ना ना ना करदी आ (करदी आ)
कुड़ी दारू वर्गी आ...

(दारू वर्गी, दारू वर्गी आ
दारू वर्गी, दारू वर्गी आ )

वर्ल्डवाईड हो गये तेरे हुस्न दे चर्चे
दिल्ली तो लाहोर मुंडे पागल तू करते
दुबई वाले शेख बिल्लो तेरे उत्ते मरदे
गुरु गुरु, गुरु गुरु, गुरु गुरु
क्यूँ केह्नो डरदी आ
कुड़ी दारू वर्गी आ...

दूर क्यूँ है तू आजा नाल मेरे नच ले
दिल मेरा ले ले दिल अपणेच रख ले
प्यार नाल नी ता मैनू गुस्से नाल तक्क ले
मेहंगे मेहंगे, मेहंगे मेहंगे
मेहंगे मेहंगे ब्रन्डा उत्ते मर्दी आ
कुड़ी दारू वर्गी आ...

फिर मुलाक़ात - Phir Mulaaqat (Jubin Nautiyal, RII, Why Cheat India)

$
0
0
Movie/Album: व्हाई चीट इंडिया (2019)
Music By: कुणाल-रंगून
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: ज़ुबिन नौटियाल

तो क्या हुआ जुदा हुए
मगर है ख़ुशी मिले तो थे
तो क्या हुआ मुड़े रास्ते
कुछ दूर संग चले तो थे
दोबारा मिलेंगे किसी मोड़ पे
जो बाकी है वो बात होगी कभी
चलो आज चलते हैं हम
फिर मुलाकात होगी कभी
फिर मुलाकात होगी कभी
जुदा हो रहे हैं कदम
फिर मुलाकात होगी कभी

दुखाऊँ मैं दिल जाते-जाते तेरा
मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं
छुपा लूँगा/गी मैं हँस के आँसू मेरे
ये तेरी ख़ुशी से तो ज़्यादा नहीं
जो बिछड़े नहीं तो फिर क्या मज़ा
ज़रूरी है रहनी भी थोड़ी कमी
नहीं होगा कुछ भी ख़तम
फिर मुलाकात होगी कभी...

सितारों की इस भीड़ को गौर से
एक आखिरी बार फिर देख लो
ये जो दो अलग से हैं बैठे हुए
ये तुम हो, ये मैं हूँ, यही मान लो
ये दिन में नहीं नज़र आएँगे
मगर कल को जब रात होगी कभी
जो ये रोशनी होगी कम
फिर मुलाकात होगी कभी...

कामयाब - Kaamyaab (Mohan Kanan, Why Cheat India)

$
0
0
Movie/Album: व्हाई चीट इंडिया (2019)
Music By: अग्नि
Lyrics By: जूही सकलानी
Performed By: मोहन कनन

तू, कितना कामयाब
तू, चढ़ता अफताब
तू, नोट गिन जनाब
मेरा खून तेरा ख़्वाब
साले मेरी नींदों का
साले मेरी नींदों का
साले मेरी नींदों का
अब तू ही दे हिसाब
तू, कितना कामयाब...

रातों जाग के मेहनत की
जो होता है वो होनेे दो
तेरी मम्मी प्यार से कहती थी
बिटवा को और सोने दो
टुयूशन कार में जाएगा
एसी घर में खायेगा
मुन्ना तू बस बाल बना
ये तुझसे ना हो पाएगा
तू, आँखों का चिराग
तू, पैदा ही नवाब
साले मेरी नींदों का
अब तू ही दे हिसाब
तू, कितना कामयाब...

स्टुपिड सैयां - Stupid Saiyaan (Prabhjee Kaur, Why Cheat India)

$
0
0
Movie/Album: व्हाई चीट इंडिया (2019)
Music By: कृष्णा सोलो
Lyrics By: कुमार
Performed By: प्रभजी कौर

नाइट है सगाई वाली
हो जाओ टिप-टॉप
गाओ देसी ढोलक पे
गाना ये हिप-हॉप
नाइट है सगाई वाली...

चलती रहे ठुमकों वाली
बैटरी नॉन-स्टॉप
आज है रोमांटिक तारों की छैंया जी
(तारों की छैंया जी)
स्टूपिड मोरे सैंया
ना पकड़े मोरी बैंया जी
स्टूपिड मोरे सैंया
ना पकड़े मोरी बैंया जी
दूर-दूर ये नाचे
मुझे बार-बार इग्नोर करे
है प्यार में डूबी दिल की नैया जी
स्टूपिड मोरे सैंया...

नैना कजरीले बड़े फुर्तीले
बडे बेईमानी से ये फ्लर्ट करते
सजना जी लोफर समझे ना ऑफर
इश्क वाली फीलिंग मेरी हर्ट करते
इसको दिये हैं कितने, मौके-मौके
मेरा तो है आगे लगता, ये ओके-ओके
इक पल का भी मैंने ब्रेकअप किया तो
सौ पल करेगा ये दैया-दैया जी
(दैया-दैया जी)
स्टूपिड मोरे सैंया...

घर के सारे मेम्बर, स्टेप ये रिमेम्बर
करो ओर बिजली से मारो झटके
डांस का करेंट लगे, दो सौ पर्सेंट लगे
होगा फिर हंगामा जो थोड़ा हट के
ऑन हे देखो कैमरा, फोटो खींचो
खोलो रे मोरे बलमा, ना आँखें मीचो
मेरे संग नाचे तू जो बाहें पकड़ के
हारूँगी तुझपे दिल का रुपैया जी
(दिल का रुपैया जी)
स्टूपिड मोरे सैंया...

आप यूँ ही अगर - Aap Yun Hi Agar (Md.Rafi, Asha Bhosle, Ek Musafir Ek Hasina)

$
0
0
Movie/Album: एक मुसाफ़िर एक हसीना (1962)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले

आप यूँ ही अगर हमसे मिलते रहे
देखिए एक दिन प्यार हो जाएगा
आप यूँ ही अगर...

ऐसी बातें न कर ओ हसीं जादूगर
मेरा दिल तेरी आँखों में खो जाएगा
आप यूँ ही अगर...

पीछे-पीछे मेरे आप आतीं हैं क्यूँ
मेरी राहों में आँखें बिछाती हैं क्यूँ
आप आती हैं क्यूँ
क्या कहूँ आपसे ये भी एक राज़ है
एक दिन इसका इज़हार हो जाएगा
आप यूँ ही अगर...

कैसी जादूगरी की अरे जादूगर
तेरे चेहरे से हटती नहीं ये नज़र
हाय मेरी ये नज़र
ऐसी नज़रों से देखा अगर आपने
शर्म से रंग गुलनार हो जाएगा
आप यूँ ही अगर...

मैं मोहब्बत की राहों से अंजान हूँ
क्या करूँ, क्या करूँ मैं परेशान हूँ
मैं परेशान हूँ
आपकी ये परेशानियाँ देखकर
मेरा दिल भी परेशान हो जाएगा
आप यूँ ही अगर...

रात भर का है - Raat Bhar Ka Hai (Md.Rafi, Asha Bhosle, Sone Ki Chidiya)

$
0
0
Movie/Album: सोने की चिड़िया (1958)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले

रात भर का है मेहमाँ अँधेरा
किस के रोके रुका है सवेरा
रात भर का है...

आ कोई मिल के तदबीर सोचें
सुख के सपनों की ताबीर सोचें
जो तेरा है वो ही ग़म है मेरा
किस के रोके रुका है सवेरा
रात भर का है...

रात जितनी भी संगीन होगी
सुबह उतनी ही रंगीन होगी
ग़म न कर गर है बादल घनेरा
किस के रोके रुका है सवेरा
रात भर का है...

रुआँ रुआँ - Ruan Ruan (Arijit Singh, Sonchiriya)

$
0
0
Movie/Album: सोनचिड़िया (2019)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: वरुण ग्रोवर
Performed By: अरिजीत सिंह

(रुआँ रुआँ, रौशन हुआ
धुआँ धुआँ, जो तन हुआ)

पंछी चला, उस देस को
है जहाँ, रातों में, सुबह घुली
पंछी चला, परदेस को
के जहाँ, वक्त की, गाँठ खुली

रुआँ रुआँ, रौशन हुआ
धुआँ धुआँ, जो तन हुआ
रुआँ रुआँ...
हाँ नूर को, ऐसे चखा
मीठा कुआँ, ये मन हुआ
रुआँ रुआँ...

गहरी नदी, में डूब के
आखिरी साँस का, मोती मिला
सदियों से था, ठहरा हुआ
हाँ गुज़र ही गया, वो काफ़िला
पर्दा गिरा, मेला उठा
खाली कोई, बर्तन हुआ
माटी का ये, मैला घड़ा
टूटा तो फिर, कंचन हुआ
रुआँ रुआँ...

एक लड़की को देखा - Ek Ladki Ko Dekha (Darshan Raval, Rochak Kohli, Title Track)

$
0
0
Movie/Album: एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा (2019)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: गुरप्रीत सैनी, जावेद अख्तर
Performed By: दर्शन रावल, रोचक कोहली

अखियाँ दे कोळ, रह जाणे दे
कहना है जो, कह जाणे दे

तेरे ख़यालों में, बीते ये रातें
दिल मेरा मांगे एक ही दुआ
तू सामने हो, और करूँ मैं बातें
लम्हा रहे यूँ ठहरा हुआ
पहले तो, कभी यूँ
मुझको ना ऐसा कुछ हुआ
दीवानी लहरों को जैसे साहिल मिला

ओ, इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

ओ मेरे सोणेया वे, छड्ड सारी गलियाँ मैं
नाल तेरे तुर चलेया मैं
लैचल मुझको दुनिया से तू दूर
चोरी-चोरी जद तैनू तकेया मैं
खुद को संभाल ना सकेया मैं
चढ़ गया सजणा तेरा ये फ़ितूर

लंग जाणी वे, मर जाणी रात
कहनी जो थी, कह दे वो बात
लंग जाणी रे...
हो, इक लड़की को देखा तो...

फ़िनीतो - Finito (Jubin Nautiyal, Ikka, Sukriti Kakar, Amavas)

$
0
0
Movie/Album: अमावस (2019)
Music By: अभिजीत वघानी
Lyrics By: इक्का, कुणाल वर्मा
Performed By: इक्का, जुबिन नौटियाल, सुकृति कक्कड़

हाँ मुंडेया नू कर किल तू गोरिए
सानू एक वारी मिल तू सोह्निये
दिल वाली गल दूँ मैं बता
आजा नेड़े मेरे सुन ले ज़रा
मैं ता फँसना नी चाल इच तेरे
रहना दस फुट दूर तू मेरे
मैनू मिलदे ने रोज़ बथेरे
तेरे जैसे आवारा

तुझपे नज़र कब से है पर
अब मुझे नहीं है ज़रा सा भी सबर
कैसे मैं करूँ तुझपे यकीं
दिल टूट जावे ना ये लगता है डर
प्रेज़ ऐसे ना मैं करता किसी को
कैसे करे से इससे सीखो
जाल में अपने लपेटे सभी को
कर डाला तूने दिल को फ़िनीतो
फ़िनीतो, फ़िनीतो
कर डाला तूने...
तू मेरी बोनीता मैं तेरा सेनोरीतो

कर तू रहम बेबी थोड़ा हमपे
ऐसे फ़्लोर पे ना मार तू जम्पें
तुझ जैसे देखी नहीं कहीं भी कसम से
नखरे दिखाती है ये बचपन से
कोई नहीं तोड़ तू ऐसी बला है
रंग तेरा गोरा लक्क पतला है
हुसन तेरा कातिल उमर अठरा है
लड़कों बचकर ये खतरा है
तू है ताज़ी जैसे लेमन मोजीतो
देखने की चीज़ है देखें तभी तो
तू मेरी बोनीता मैं तेरा सेनोरीतो
कल डाला तूने...

मेरी तेरी सब मान गा शर्ते
ए टू ज़ेड मैं उठा लूँगा खर्चे
चाहे तुझे दिल फेंक लगे
सच तेरे उत्ते असी मरदे
माना तुझमें न कोई कमी है
लव शव तेरे वस दा नहीं है
वादे जितने भी तूने किए
मुझे फेक बड़े लगदे
सुन मेरी गर्ल आजा मेरे वल
सारी दुनिया में छप जाएगी खबर
क्यूँ पड़ा है तू पीछे मेरे ही
मैं ना आऊँ तेरे नाल सुन बेखबर
प्रेज़ ऐसे ना मैं करता...

गुड मॉर्निंग - Good Morning (Vishal Dadlani, Shannon Donald, Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga)

$
0
0
Movie/Album: एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा (2019)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: गुरप्रीत सैनी
Performed By: विशाल ददलानी, शेनॉन डोनाल्ड

फर्राटे वाला फैन, खर्राटे मारे मैन
उठ जा रे उठ जा प्यारे, चादर में क्यूँ पैर पसारे
फर्राटे वाला फैन...
सूरज आ धमका है, सपना इक चमका है
घूमी घड़ी की सुई, फेंक निकालो कान से रुई
करना क्या है ये किसको पता है
और जिसको पता है, वो करता कहाँ है
तो हौले हौले सबको जगाओ
उठाओ और कहो
(गुड मॉर्निंग)
मरम्मत की ज़रूरत है
(गुड मॉर्निंग)
अरे निकला ये महूरत है
(गुड मॉर्निंग)
सपने सारे वो सच में बदलने चलो
(गुड मॉर्निंग)
खिड़की दरवाज़े खोलो तो
(गुड मॉर्निंग)
नयी हवा से मिलो तो
(गुड मॉर्निंग)
चाहे दिल जो भी कह जाने कर जाने दो
कर जाने दो, उठो

भूल कर बिता समां पुराना
चल चलें सुना है
मिलने को आया नया ज़माना
चल चलें के सबको है अब ये बताना
करना क्या है, ये जो भी नया है
समझ में जो आए, तो आए मज़ा है
धीरे से कानों में फुसफुसाओ
या चिल्लाओ और कहो
(गुड मॉर्निंग)
लो कर ली हमने जुर्रत है
(गुड मॉर्निंग)
ये सोच खूबसूरत है
(गुड मॉर्निंग)
सपने सारे वो सच में बदलने चलो
गुड मॉर्निंग...

हुआ है सवेरा, जागे मन मेरा
हुआ है सवेरा, जागे मन तेरा मेरा
हुआ है सवेरा, जागे मन मेरा
उठो, जागो
उठो, कम ऑन, उठो
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images