Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

दुनिया - Duniyaa (Akhil, Dhvani Bhanushali, Luka Chuppi)

$
0
0
Movie/Album: लुका छुपी (2019)
Music By: अभिजीत वघानी
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: अखिल, ध्वनि भानुशाली

बुलावे तुझे यार आज मेरी गलियाँ
बसाऊँ तेरे संग मैं अलग दुनिया
बुलावे तुझे यार...
ना आयें कभी दोनों में ज़रा भी फासले
बस इक तू हो, इक मैं हूँ और कोई ना
है मेरा सब कुछ तेरा तू समझ ले
तू चाहे मेरे हक की ज़मीन रख ले
तू साँसों पे भी नाम तेरा लिख दे
मैं जीयूँ जब-जब तेरा दिल धड़के

जिससे मेरा, ये जी नहीं भरता
कुछ भी नहीं, असर अब करता
मेरी राह तुझसे मेरी चाह तुझसे
मुझे बस यहीं रह जाना
लगी हैं तेरी आदतें मुझे जबसे
है तेरे बिन पल भी बरस लगते
बुलावे तुझे यार आज मेरी गलियाँ
बसाऊँ तेरे संग मैं अलग दुनिया
जो होवे तू उदास मुझे देखे हँस दे
तू चाहे मेरे हक की जमीन रख ले
तू साँसों पे भी नाम तेरा लिख दे
मैं जीयूँ जब-जब तेरा दिल धड़के

तुझसे मिली, तो सीखा मैंने हँसना
आया मुझे, सफर में ठहरना
मैं तो भूल गई दुनिया का पता
यारा जब से तुझे है जाना
है तू ही दिल जान है मेरी अब से
वे ज़िक्र तेरा न जाए मेरे लब से
बुलावे तुझे यार...

प्यार दी रावाँ उत्ते
यार तू ले आया
मैनू जीणे दा मतलब
आज समझ आया
पराया मैनू करना न तू सोह्निया
चन्ना मैं तो तुर जाणा

रहते थे कभी - Rehte The Kabhi (Lata Mangeshkar, Mamta)

$
0
0
Movie/Album: ममता (1966)
Music By: रोशन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

रहते थे कभी जिनके दिल में हम
जान से भी प्यारों की तरह
बैठे हैं उन्हीं के कूचे में हम
आज गुनहगारों की तरह
रहते थे कभी जिनके...

दावा था जिन्हें हमदर्दी का
ख़ुद आ के न पूछा हाल कभी
महफ़िल में बुलाया है हम पे
हँसने को सितमगारों की तरह
रहते थे कभी जिनके...

बरसों के सुलगते तन मन पर
अश्कों के तो छींटे दे ना सके
तपते हुए दिल के ज़ख़्मों पर
बरसे भी तो अंगारों की तरह
रहते थे कभी जिनके...

सौ रुप भरे जीने के लिए
बैठे हैं हज़ारों ज़हर पिये
ठोकर न लगाना हम ख़ुद हैं
गिरती हुई दीवारों की तरह
रहते थे कभी जिनके...

आह को चाहिए - Aah Ko Chahiye (Suraiyya, Jagjit Singh, Mirza Ghalib)

$
0
0
Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (1954), मिर्ज़ा ग़ालिब (टीवी) (1988)
Music By: ग़ुलाम मोहम्मद, जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: सुरैया, जगजीत सिंह

आह को चाहिए एक उम्र असर होने तक
कौन जीता है तेरी ज़ुल्फ़ के सर होने तक

आशिक़ी सब्र-तलब और तमन्ना बेताब
दिल का क्या रंग करूँ ख़ून-ए-जिगर होने तक

हमने माना कि तग़ाफुल न करोगे लेकिन
ख़ाक हो जाएँगे हम तुमको ख़बर होने तक

ग़म-ए-हस्ती का ‘असद’ किससे हो जुज़-मर्ग इलाज
शमा हर रंग में जलती है सहर होने तक

बैरिया वे - Bairiya Ve (Navraj Hans, Akriti Kakar, Bombairiya)

$
0
0
Movie/Album: बॉम्बेरिया (2019)
Music By: आर्को प्रावो गांगुली
Lyrics By: आर्को प्रावो गांगुली
Performed By: नवराज हंस, आकृति कक्कड़

बैरिया वे, बैरिया वे, सोह्णेया
बैरिया वे, बैरिया वे, सोह्णेया
यूँ ना जावे, यूँ ना जावे
सौ गवार कर के
मैं तेरी जोगण हो गइयाँ
प्यार विच रोगण हो गइयाँ
मैं तेरी जोगण हो गइयाँ...

जोगन जोगन जोगन जोगन
जोगन हो गइयाँ रे
जोगन जोगन जोगन
जोगन जोगन हो गइयाँ रे

बैरिया वे, बैरिया वे, सोह्णेया...

जोगन जोगन जोगन जोगन...

तुम ना आए - Tum Na Aaye (KK, Badla)

$
0
0
Movie/Album: बदला (2019)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: ए.एम.तुराज़
Performed By: के.के.

दर्द आया तड़प आई
अश्क़ आए याद आई
फिर रुकते-रुकते साँस भी आई
सब आए बस तुम ना आए
सब आए इक तुम ना आए
सब आए...

तेरे बिना मेरा ग़म भी अधूरा है
सब कुछ हो के भी कुछ नहीं पूरा है
तेरे सिवा सब कुछ तो लिखा है
जाने ये कैसा नसीब मेरा है
तकलीफ ही मुझको रास आई
तन्हाई भी अब मेरे पास आई
ज़ख्म आये तड़प आई
शाम आई रात आई
फिर जगते जगते ख़्वाब भी आये
सब आए बस तुम ना आए...

औकात - Aukaat (Amitabh Bachchan, Amit Mishra, Clinton Cerejo, Jizzy, Badla)

$
0
0
Movie/Album: बदला (2019)
Music By: क्लिंटन सेरेजो
Lyrics By: सिद्धांत कौशल
Performed By: अमिताभ बच्चन, अमित मिश्रा, क्लिंटन सेरेजो, जिज़ी

दर्दनाक धाक की
बदल दे तू ख़ुराक रे
मज़ाक जो उड़ाएगा
चमाट दे फ़टाक से
डर नहीं तो घिस गई
जो तेरी तीखी नाक ये
मांग बस खुदा से
हौंसले की एक शबाक रे
चीटियों की नस्ल पे ध्यान दे ज़रा
जो रो के ना उठाती दाना चीनी का
औकात को बदल दे
दिन है सात वो बदल दे
तेरा अगला पिछला
तू बदल, ले के बदला

तू दूजे नज़रिये से देख
वो दिखेंगे दानव जो दिख रहे थे नेक
भेजे को खोल सामने तो देख
ऐसे किसी के सामने भी माथा ना टेक
देख तू ऊपर से देख तू राईट से
भाँप ले खतरा तो हर इक साइड से
सिक्के का तीसरा पहलू तो देख
मुसीबत को बोल तो घिसेंगे साइड पे
मसल ना थोड़ा अकल से देख
तू छोड़ना कसर नहीं
गाड़ मत बेइज़्जती के बीज उगेगी
गन्दी फसल ही गटर सी
जो काले उजाले में पलटी
फिर आगे ना जा के बदलती
रातों ने तुझको जो बदला
तो ले ले तो खुद का बदला
यूँ डर के बैठ के ना हक्कगला
औकात को बदल दे...

बदल दे अपनी धाक रे
दिन है सात वो बदल दे
तू बदला ले खचाक से
तेरा अगला पिछ्ला
तू ऊंची कर ले नाक ये
तू बदल ले के बदला
उसको धक्का दे धपाक से
बदला

क्यूँ रब्बा - Kyun Rabba (Armaan Malik, Badla)

$
0
0
Movie/Album: बदला (2019)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरमान मलिक

दिल हँसते-हँसते रो पड़ा
दर्द आँसुओं में है बड़ा
दिल हँसते हँसते...
टूटी सबसे है यारी
मैं तो ज़िन्दगी से हारी
गयी साँसों को दुखा के
कहाँ पे ये हवा
क्यूँ रब्बा इस कदर तोड़ेया वे
के एक टुकड़ा ना छोड़ेया
धड़कने के लिए धड़कनों में
कुछ ना बचा
क्यूँ रब्बा इस कदर...

(तोड़ेया वे
तोड़ेया वे
धडकनों में
तोड़ेया वे)

खुद का वजूद खो गया
साया भी पराया हो गया
देखा है तुझको कहीं पे
बोले मेरा आईना
खुद का वजूद...
खुद को ना पहचानूँ
पता खुद का ना जानूँ
जाऊँ अब मैं कहाँ पे
दिखे ना रास्ता
क्यूँ रब्बा इस कदर...

दिल का नसीब था बुरा
जो सोचा था वो ना हुआ
दूर से जो वो लगा समंदर
था वो मंज़र रेत का
दिल का नसीब...
धोखा दे गयी तकदीरें
झूठी निकली लकीरें
करूँ किस पे यकीं
समझ में आए ना
क्यूँ रब्बा इस कदर...

विजयी भवः - Vijayi Bhava (Shankar Mahadevan, Manikarnika)

$
0
0
Movie/Album: मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झाँसी (2019)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: शंकर महादेवन

तिनका-तिनका था हमने सँवारा
अपनी वो माटी और घर-बारा
लुट रहा ये चमन, अपना वतन
आँखों से अपनी
लूट रहा ये चमन, अपना वतन
आँखों से अपनी
संकल्प बोल के, हम तो निकल पड़े
हर द्वार खोल के, गगन कहे
विजयी भवः
विजयी भवः
गगन कहे विजयी भवः

अब लपट-लपट का तार बने
और अग्नि सितार बने
अब चले आँधियाँ सनन-सनन
गूँजे जयकार बने
हर नैन-नैन में ज्वाला हो
हर हृदय-हृदय में भाला हो
हर कदम-कदम में
सेना की सच्ची ललकार बने
अब भटक- भटक अंगारों को
उड़ता चिंगार बने
है रात की सुरंग
भटकी है रौशनी
है छटपटा रही, रौशनी
गगन कहे विजयी भवः

सौंधी सौंधी मिट्टी
बारूदी हो गयी बावरे
ओ, भोली सी तेरी बाँसुरी खो गयी साँवरे
घायल है तेरा जल, तू नदी है राह बदल
पानी बुलबुला रहा है कल-कल-कल
तू निकल, तू निकल
माटी ने तेरी आज पुकारा
धरती ये पूछे बारम्बारा
लुट रहा ये चमन...

भारत - Bharat (Shankar Mahadevan, Prasoon Joshi, Manikarnika)

$
0
0
Movie/Album: मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झाँसी (2019)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: शंकर महादेवन, प्रसून जोशी

देश से है प्यार तो
हर पल ये कहना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ
भारत ये रहना चाहिए
देश से है प्यार तो...
सिलसिला ये बाद मेरे
यूँ ही चलना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ
भारत ये रहना चाहिए

मेरी नस-नस तार कर दो
और बना दो इक सितार
राग भारत मुझपे छेड़ो
झनझनाओ बार-बार
देश से ये प्रेम
आँखों से छलकना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ
भारत ये रहना चाहिए

शत्रु से कह दो ज़रा
सीमा में रहना सीख ले
ये मेरा भारत अमर है
सत्य कहना सीख ले
भक्ति की इस शक्ति को
बढ़कर दिखाना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ
भारत ये रहना चाहिए

है मुझे सौगंध भारत
सौगंध भारत है मुझे
भूलूँ ना एक क्षण तुझे
रक्त की हर बूँद तेरी
है तेरा अर्पण तुझे
युद्ध ये सम्मान का है
मान रखना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ
भारत ये रहना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ...

राजाजी - Rajaji (Pratibha Baghel, Ravi Mishra, Manikarnika)

$
0
0
Movie/Album: मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झाँसी (2019)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: प्रतिभा सिंह बघेल, रवि मिश्रा

ओ राजाजी, ओ महाराजा जी
नैना चुगल खोर राजाजी
ओ महाराजा जी
नैना चुगल खोर राजाजी

मन की रूनझुन छुप ना पाए
मन की रूनझुन छुप ना पाए
खनक-खनक खनके नैना
बड़ी अजब है रीत प्रीत की
बिन बोले सब कुछ कहना
कुनकुनी सी धूप बिखरी
कुनकुनी सी धूप बिखरी जाए रे
मनवा कुहु कुहु बौराए रे
ओ राजाजी, नैना चुगल खोर राजाजी
ओ महाराजा जी, नैना हैं चितचोर राजाजी

राजाजी, राजाजी
राजाजी, महाराजा जी
सिन्दूर घोर नहीं ओर छोर
बांधे कैसे ये डोर
धड़कन में ताल सपने गुलाल
ये कैसा हाल राजाजी
राजाजी, ओ राजाजी

तेरा ध्यान भी छैल छबीला
तेरा ध्यान भी छैल छबीला
लचक-मचक के आए रे
मन खुद से ही बातें कर के
मन ही मन मुस्काए रे
हो कुनकुनी सी धूप...

हो मन अंगना, कोई आया
शीतल छैया बन छाया
एक चंचल, नदिया को
रस्तों से मिलाया
हो इक बहती हवा ने
कानों में कहना सीखा
कल-कल जल ने
एक पल रुक के रहना सीखा
हो पगडंडी को रस्ते मिल गए
धीरे-धीरे राहें नई खुलती जाए रे
ओ राजाजी...

डंकिला - Dankila (Prajakta, Shrinidhi, Siddharth, Arunaja, Manikarnika)

$
0
0
Movie/Album: मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झाँसी (2019)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: प्राजक्ता शुक्रे, श्रीनिधि घटाटे, सिद्धार्थ महादेवन, अरुणजा

ए, डंकिला गा के, डंकिला गा के
उड़ गई ओ तातैया
ऐसा ना सारे मन में बसारे
झूमूँ मैं ता थैया
डंकिला गा के...
क्या होगा, इस चोट का
अरे ढूँढो, कोई टोटका
अरे फूँको, कोई मंतर-वंतर
जादू टोना रे
ज़हरीली, सी कसक है
चसकीली, सी चसक है
मन भूला, सब धीमे धीमे
सोना बोना रे
डंकिला डंकिला डंकिला ताथैया
विषैला रे
डंकिला डंकिला डंकिला...

जाए, प्रेम की गली में जो भी जाए
सुध-बुध खोए डगमगाए डगमगाए
वो लौटे ना घर को आए रे
अरे पी ले, जो भी पी ले प्रेम विष का प्याला
डोले-डोले वो बने निराला
वो झूले हो जैसे कि मोती माला रे
है प्रेम के इस डंक की तो शान अजब रे
जिसको भी लगे उसकी तो है तान गजब रे
ओ डसने दे, डसने दे
आने दे ततैया
डंकिला डंकिला डंकिला...

है बस के हर - Hai Bas Ke Har (Md.Rafi, Mirza Ghalib)

$
0
0
Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (1954)
Music By: ग़ुलाम मोहम्मद
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

है बस के हर एक उनके इशारे में निशाँ और
करते हैं मुहब्बत तो गुज़रता है गुमाँ और

या रब न वो न समझे हैं, न समझेंगे मेरी बात
दे और दिल उनको, जो न दे मुझको ज़बाँ और

तुम शहर में हो तो हमें क्या ग़म, जब उठेंगे
ले आएँगे बाज़ार से जा कर दिल-ओ-जाँ और

है और भी दुनिया में सुख़नवर बहुत अच्छे
कहते हैं के ग़ालिब का है अंदाज़-ए-बयाँ और

कोई दोस्त है न - Koi Dost Hai Na (Jagjit Singh, Ghazal)

$
0
0
Movie/Album: विज़न्स- वॉल्यूम 2 (1992 )
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: राना सहरी
Performed By: जगजीत सिंह

कोई दोस्त है न रक़ीब है
तेरा शहर कितना अजीब है
कोई दोस्त है...

वो जो इश्क़ था वो जुनून था
ये जो हिज्र है ये नसीब है
कोई दोस्त है...

यहाँ किस का चेहरा पढ़ा करूँ
यहाँ कौन इतना करीब है
तेरा शहर कितना...

मैं किसे कहूँ मेरे साथ चल
यहाँ सब के सर पे सलीब है
कोई दोस्त है...

भूत हूँ मैं (शीर्षक गीत) - Bhoot Hoon Main (Sunidhi Chauhan, Salim Merchant, Vijay Prakash, Title)

$
0
0
Movie/Album: भूत (2003)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: ललित मराठे
Performed By: सलीम मर्चेंट, सुनिधि चौहान, विजय प्रकाश

ना आह है, ना राह है
ना जिस्म है, ना जाँ है
अँधेरा हूँ प्यास हूँ मैं
भूत हूँ मैं, भूत हूँ मैं

ना दर्द है, ना उमंग है
ना आस है, ना साँस है
रौंदी हुई आग हूँ मैं
भूत हूँ मैं...

मैं हूँ, ज़िन्दा हूँ, सोई नहीं
भूत हूँ मैं...

बेचैन-सा सैलाब है
ज़ालिमाना तेज़ाब है
ज़हर ला-इलाज हूँ मैं
भूत हूँ मैं...

बॉयज़ आर बेस्ट - Boys Are Best (Shaan, Sunidhi Chauhan, Chura Liyaa Hai Tumne)

$
0
0
Movie/Album: चुरा लिया है तुमने (2003)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: जय शर्मा
Performed By: शान, सुनिधि चौहान

हमसे है ज़माना सारा
हम ज़माने से हैं नहीं
हम जो चाहे चुरा लेंगे
तुमको तुम ही से ऐ हसीं
बॉयज़ आर बेस्ट जान लो
बात ये मान लो
तिरी रापापा तिरी रापापा
तिरी रापापा रे

तुमसे ज़माना सारा
मानेंगे कभी हम नहीं
जो करोगे उससे बेहतर
कर दिखायेंगे हम वही
गर्ल्स आर बेस्ट जान लो
बात ये मान लो
गर्ल्स आर बेस्ट...

शेरों जैसा दिल है, चीते की चाल है
लड़कियों तो हैं बिल्ली, दिलों का जंजाल है
हम में हैं अदायें, तुम जैसे हम नहीं
देखने में हो चौड़े, अन्दर से है दम नहीं
तुमसे है ज़माना सारा...

हम ना हो जहां में, कुछ ना कर पाओगे
किस पे मर मिटोगे, किससे तुम इतराओगे
मेक-अप गर ना हो तो, खुद से डर जाओगे
डाइटिंग करते-करते पूरे ही ढल जाओगे
हमसे है ज़माना सारा...

दिल है मेरा - Dil Hai Mera (Udit Narayan, Mahalakshmi Iyer, Chura Liyaa Hai Tumne)

$
0
0
Movie/Album: चुरा लिया है तुमने (2003)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: जय शर्मा
Performed By: उदित नारायण, महालक्ष्मी अय्यर

दिल है मेरा कश्मकश में यार
पूछती है धड़कन मेरी क्यों करे ऐतबार
झूठी बातें, झूठे वादे, झूठा है तेरा प्यार
पूछती है धड़कन...

हाँ दिल है तेरा कश्मकश में यार
छू के अपने दिल से पूछो क्यों करे ऐतबार
भीगी पलकें पोंछ लो तुम, देखो फिर एक बार
छू के अपने दिल...

थी तमन्ना इस जहां में कोई तो एक हो
जो हो मेरा सिर्फ मेरा, दिल से जो नेक हो
तूने लेकिन दिल को तोड़ा ऐ सनम बार-बार
पूछती है धड़कन...

तेरे बिन हूँ मैं अधुरा, ये नहीं दिल्लगी
साँस तेरी, ख्वाब तेरे, है तेरी ज़िन्दगी
बिन तेरे है मौत बेहतर, क्या कहूँ और यार
छू के अपने दिल...

बावरे. क्यों ये दिल लगाया रे
बावरे. क्यों ये दिल चुराया रे
क्यों ये दिल लगाया रे, क्यों लगाया रे
क्यों ये दिल चुराया रे, क्यों चुराया रे

मोहब्बत है मिर्ची - Mohabbat Hai Mirchi (Shaan, Gayatri Iyer, Chura Liyaa Hai Tumne)

$
0
0
Movie/Album: चुरा लिया है तुमने (2003)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: संजय छेल
Performed By: शान, गायत्री अय्यर

जान हथेली पे रख लो
आँखों से मोती चख लो
तीखी-तीखी तेज़-तेज़ ये
सूली पर है सेज-सेज ये
ईमान बना के तुम रख लो
मोहब्बत है मिर्ची, मोहब्बत है मिर्ची
मोहब्बत है मिर्ची सनम
उलझी-उलझी, तिरछी-तिरछी
मोहब्बत की गलियाँ सनम
मोहब्बत है मिर्ची...

हर वक़्त लगाये आग-आग
किस्मत जाएगी जाग-जाग
तुम पल-पल जी लो और मर लो
नस-नस में जवानी को भर लो
दुनिया से ले लो पंगा
प्यार की बहने दो गंगा
बिजली-बिजली बर्फ-बर्फ़ ये
मीठा-मीठा दर्द दर्द ये
जान में जन्नत तो भर लो
मोहब्बत है मिर्ची...

इश्क आग का दरिया रे, दरिया रे
डूब के पार है जाना
देखे ज़माना

श्रृंगार सजाये प्यार प्यार
अंगार जलाये प्यार प्यार
संसार चलाये प्यार प्यार
दर-बार डुबाये प्यार प्यार
चाहे ले आशिक़ की बली
प्यार तो है मासूम कली
खुशबू जैसी नरम-नरम ये
जुगनू जैसी गर्म-गर्म ये
प्यार से प्यार ज़रा कर लो
मोहब्बत है मिर्ची...

चुरा लिया है तुमने (शीर्षक) - Chura Liyaa Hai Tumne (Shaan, Alka Yagnik, Title)

$
0
0
Movie/Album: चुरा लिया है तुमने (2003)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: सुधाकर शर्मा
Performed By: शान, अल्का याग्निक

आँखों से काजल की तरह
फूलों से खुशबू की तरह
दिल को चुरा लिया है तुमने (चुरा लिया)
दिल को चुरा लिया है तुमने (चुरा लिया)
आँखों से काजल की तरह...

ओ जाना, ये क्या किया तुमने
आँखों से काजल...

ज़िक्र तेरा हवाओं से, जब भी किया करते हैं
यादों में तेरी खुशबू का, हम मज़ा लिया करते हैं
पलकों से नींदों की तरह
नींदों से ख़्वाबों की तरह
दिल को चुरा लिया...

तस्सवुर तेरा करते हैं हम
किये जा रहे हैं आशिकी सनम
चुरा लिया है...

अक्सर ये सुनते थे हम, इश्क़ तो है दीवानापन
तुमसे मिल के जान गए, सच कहते थे लोग सनम
होंठों से हँसी की तरह
हँसी से ख़ुशी की तरह
दिल को चुरा लिया...

घर से निकले थे - Ghar Se Nikle The (Jagjit Singh, Aaeena, Khamoshi, Dard-E-Jigar)

$
0
0
Movie/Album: आईना (2000)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: राजेश रेड्डी
Performed By: जगजीत सिंह

घर से निकले थे हौंसला कर के
लौट आए ख़ुदा-ख़ुदा कर के

दर्द-ए-दिल पाओगे वफ़ा कर के
हमने देखा है तज़ुर्बा कर के

ज़िन्दगी तो कभी नहीं आई
मौत आई, ज़रा-ज़रा कर के

लोग सुनते रहे दिमाग की बात
हम चले दिल को रहनुमा कर के

किसने पाया सुकून दुनिया में
ज़िन्दगानी का सामना कर के
घर से निकले थे...

मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर (शीर्षक) - Mere Pyare Prime Minister (Arijit Singh, Title)

$
0
0
Movie/Album: मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर (2019)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: अरिजीत सिंह

बेवजह, ये खुदा
सुबह सुबह जगाता है
मंदिरों में वो सुबह
घंटियाँ बजाता है
सुनता नहीं है
बहरा नहीं तो
गूंगा नहीं तो
कहता नहीं क्यूँ तुम ही सुनो

मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर
मेरी इक अर्ज़ी सुन लो ज़रा
मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर
आगे तेरी मर्ज़ी सुन लो ज़रा
मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर
जंगल नहीं तो खेत ही सही
मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर
पानी नहीं तो रेत ही सही

सुने ना खुदा तो उसे जाने दे
जाने दे उसे जाने दे
उसी को सलाम है जो दाने दे
दाने दे जो दाने दे
सुने ना खुदा तो...
तू ही गवर्मेंट गौशालय भी दे दे
चाली तो दी है शौचालय भी दे दे
अर्ज़ी मेरी मर्ज़ी तेरी
मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images