Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

तू मिला तो है ना - Tu Mila To Hai Na (Arijit Singh, De De Pyaar De)

$
0
0
Movie/Album: दे दे प्यार दे (2019)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: अरिजीत सिंह

मैंने ख़्वाबों में तुम्हारा नूर देखा है
दिल ने भी तुमको कहीं तो ज़रूर देखा है
मैं रोज़ तेरा, चेहरा सुनहरा
आँखों में ले के जगा
क्या जानता था, तू भी था मेरा
अब जो मिला तो लगा
देर से ही सही मगर तू मिला
मिला तो है ना
धीरे-धीरे सही मगर फासला
मिटा तो है ना
देर से ही सही मगर...

तुझसे किसी भी बहाने
मैं रोज़ मिलता रहूँ
ख़ुद को भी मैं जान लूँगा
जो मैं तुझे जान लूँ
तू जो दिखाए, देखे निगाहें
तू जो सुनाए सुनूँ
साँसों की है अब, किसे ज़रूरत
तेरे भरोसे जियूँ
देर से ही सही मगर...

रहने लगा आजकल हूँ
मैं पास इतना तेरे
सारी तेरी आती-जाती
मैं गिन सकूँ धड़कनें
आँखों में तेरी, रातें ख़तम हों
बाँहों में हो हर सुबह
फिर भी ना अपनी, बातें ख़तम हों
चलता रहे सिलसिला
देर से ही सही मगर...

दिल रोई जाए - Dil Royi Jaaye (Arijit Singh, De De Pyaar De)

$
0
0
Movie/Album: दे दे प्यार दे (2019)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह

मेरे हिस्से में तू नहीं है
ये भी ना जानूँ, क्यूँ नहीं है
इतना ही बस मुझको पता है
मैं तेरा ग़लत तू, मेरा सही है
तेरे बिन ये, ग़म है
कुछ साँसें, कम हैं
के तुझको पाने से ज़्यादा खोई-खोई जाए
दिल रोई जाए, रोई जाए, रोई जाए
आँखों के किनारे बैठा रोई जाए
दिल रोई जाए, रोई जाए, रोई जाए
यादों के सहारे बैठा रोई जाए

तेरे बिना ज़िन्दगी तो है पर
जीने से ऐतराज़ है
माने हुए हैं दो दिल लेकिन
तकदीरें नाराज़ हैं
कहता है कहानी
इश्क़ का ये पानी
सब डूबे साहिल पे लेकिन कोई-कोई आए
दिल रोई जाए, रोई जाए...

तू नहीं हमकदम तो रास्ते बुरे
तू नहीं तो नींद भी आँखों से है परे
ख़ामख़ाँ ही पड़ गयीं दरारें ख़्वाब में
तेरे बिन तन्हाई सी धड़कनों में चले
तेरे बिन ये, ग़म है...

वड्डी शराबण - Vaddi Sharaban (Sunidhi Chauhan, Navraj Hans, De De Pyaar De)

$
0
0
Movie/Album: दे दे प्यार दे (2019)
Music By: विपिन पटवा
Lyrics By: कुमार
Performed By: नवराज हंस, सुनिधि चौहान

वी आर कन्ट्रोलिंग ट्रांसमिशन

रात रात नशेयां च नचदी फिरां
नॉन-स्टॉप पींदी जावां उफ़ ना करां
(उफ़ ना करां)
आए हाए
रात रात नशेयां...
दिल, ज़िद्द उत्ते अड़ेया वे
हत्थां विच फड़ यारा
व्हिस्की दा चढ़ेया होई गुलाबण मैं
ओ मुंडे केहन्दे वड्डी शराबण
वड्डी शराबण, वड्डी शराबण मैं
ओ मुंडे केहन्दे वड्डी शराबण...

ओ, पैर तेरे टिकदे नी डोल्दी ना अक्खां
इक नहीं दो तू पेग पीते लक्खां
पैर तेरे टिकदे नी...
व्हिस्की दीयाँ बोतलां तू खोली जावे नी
व्हिस्की दीयाँ बोतलां तू खोली जावे नी
पी पा के नागिण बण के डोली जावे नी
पी पा के नागिण बण के डोली जावे नी

मैनु देसी तड़के वाली, दारू मिल जावे
फिर मैं ऐथे ठुमके मारां, यूके हिल जावे
मैनु देसी तड़के वाली...
मुंडे कर दे ने शाउट
मैं ता करी जावां पाउट
पी के होई जावां आउट
अज्ज होई खराबण मैं
ओ मुंडे केहन्दे वड्डी शराबण...

व्हिस्की दीयाँ बोतलां तू...

मेरियाँ गल्लां मेरे चर्चे करदा पूरा टाउन वे
ऐनी ब्यूटिफुल हाँ मेरे सर ते रेहन्दा क्राउन वे
हाए, मेरियाँ गल्लां मेरे चर्चे...
कुड़ी मैं हाँ सो हसीन
सारे केहदे मैनू क्वीन
यू नो व्हाट आई मीन
अज्ज होई नवाबण मैं
ओ मुंडे केहन्दे वड्डी शराबण...

जी लैंण दे - Jee Len De (Mohit Chauhan, Romeo Akbar Walter)

$
0
0
Movie/Album: रोमियो अकबर वॉल्टर (2019)
Music By: राज आशू
Lyrics By: मुरली अग्रवाल
Performed By: मोहित चौहान

तेरे इश्क दी चार दिवारी विच
मैनू जी लैंण दे, मैनू जी लैंण दे
अक्खां दे तेरे पैमाने नू
मैनू पी लैंण दे, मैनू पी लैंण दे
रस्मा रिवाजा नू छोड़ के आजा
मेरे वल रुख मोड़ के आजा
आजा ना आजा सब छोड़ के आजा
तेरी रूह तो निकलियाँ गल्ला नू
मैनू सुन लैंण दे, मैनू सुन लैंण दे

मेरी सुबह तेरे तो शुरू होवे
मेरी शाम तेरे तो ढले
मेरी गल्लाँ विच तू रेह्न्दी है
मेरे सा तेरे तो चलें
मेरे हत्थां दी लकीराँ विच
तेरा ना लिख लैंण दे
हाय तेरा ना लिख लैंण दे

तैनू सुख मिले सारी दुनिया दे
ग़म मेरे हो लैंण दे
लब ते तेरे खुशियाँ होण
दुआ मंग लैंण दे
हुण जिंदणी जिन्नी हो मेरी
तेरा ना लै लैंण दे
तेरा ना लै लैंण दे
तेरे इश्क दी चार दिवारी विच...

अल्लाह हू अल्लाह - Allah Hoo Allah (Sameer, Manish, Shreyas, Jay, Mayur, Tejas, Romeo Akbar Water)

$
0
0
Movie/Album: रोमियो अकबर वॉल्टर (2019)
Music By: शब्बीर अहमद
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: समीर खान, मनीष सिंह, श्रेयस पुराणिक, जय मेहता, मयूर सखारे, तेजस माहुरे

माँगे सदा, तेरे ही दर से दुआ
हो माँगे सदा, तेरे ही दर से दुआ
तू जो सुने ना मेरा ये दर्द
तो किसको सुनाऊँगा मैं
ख़ाली उठा तेरे दर से जो मैं
तो फिर कौन से दर पे जाऊँगा मैं
अल्लाह
करबे करबला, मददे सल्लल्लाह
हक अल्लाह या अल्लाह हू अल्लाह हू
आप रसूले ख़ुदा, अल्लाह हू अल्लाह
आप हबीबे ख़ुदा, अल्लाह हू अल्लाह
आप नबी मुस्तफ़ा, अल्लाह हू अल्लाह
या रसूलल्लाह, या रसूलल्लाह
या रसूलल्लाह, या रसूलल्लाह
आप रसूले ख़ुदा...

ख़ारे ख़ारे आँखों से आँसू बहे
रूह दा दे गम आप से ना तो किससे कहें
ख़ारे ख़ारे आँखों से...
करबे करबला, मददे सल्लल्लाह...

सल्ललाहु अलैहि वसल्लम
सल्ललाहु अलैहि वसल्लम
सल्ललाहु अलैहि वसल्लम
सल्ललाहु अलैहि वसल्लम
सल्ललाहु अलैहि वसल्लम

ख़ाली ख़ाली दयारों को हासिल हुई
अंधेरे घर में रौशनी दाख़िल हुई
ख़ाली ख़ाली दायरों को...
गुनहगार अपने गुनाहों पे नादिम हुए
तब ज़िन्दगी जीने के क़ाबिल हुई
सूरज का रुकना, चाँद का टूटना
आप के इशारे पे या रसूलल्लाह
अल्लाह हू अल्लाह हू
आप रसूले ख़ुदा...

दुरुदो पाक दुरुदो सलाम पढ़ते हैं
गुनहगार हैं फरियाद आप से करते हैं
दरारें दिल की दयारों में पड़ गयी है मौला
आप की ज़ात से उम्मीद ग़ुलाम करते हैं
आप हैं अल्लाह के प्यारे या रसूलल्लाह
आप हैं शरके सहारे या रसूलल्लाह
आप काली कमली वाले या रसूलल्लाह
आप हैं रब के दुलारे या रसूलल्लाह
या रसूलल्लाह, या रसूलल्लाह
रसूलल्लाह
नबीये पाक रसूलल्लाह
नबीये पाक रसूलल्लाह

ऐरा गैरा - Aira Gaira (Antara Mitra, Javed Ali, Tushar Joshi, Kalank)

$
0
0
Movie/Album: कलंक (2019)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अंतरा मित्रा, जावेद अली, तुषार जोशी

बिल्लोरी निगाहों से करे हैं सौ इशारे
खिड़की के नीचे नासपीटा सीटी मारे
इश्क में हुआ है थोड़ा अंधा थोड़ा बहरा
सैयां मेरा ऐरा गैरा नत्थू खैरा

फूल सा चेहरा ईरानी
और लहजा हिंदुस्तानी
झील सी तेरी आँखों में
एक हलचल है तूफानी
देख महफिल में आए हैं
जान की देने कुर्बानी
एक महबूबा की खातिर
आग को दो दिलबर जानी

जिनके दिल के इंजन तेरे
टेसन पे है ठहरा
हो जिनके दिल के इंजन तेरे
टेसन पे है ठहरा
समझे काहे ऐरा गैरा नत्थू खैरा
(समझे काहे ऐरा गैरा नत्थू खैरा)

रात ले के आई है
जश्नतारी आए हाए हाए
काम ग़लत करने की है
अपनी बारी आए हाए हाए
आज नाचे गाएँ
ज़रा इश्क विश्क फरमाएँ
और जान जलाने वाली भाड़ में जाए सारी
दुनिया दारी आए हाए हाए
हो दिल के आईने में झाँके सुंदरी का चेहरा
हो दिल के आईने में झाँके सुंदरी का चेहरा
इश्क में हुआ है थोड़ा अंधा थोड़ा बहरा
सैयां मेरा ऐरा गैरा नत्थू खैरा
सैयां मेरा ऐरा गैरा...

हो वक़्त का ये सितम है
तुम्हारे तो हम हैं
मगर हो अमानत किसी और की
बस मोहब्बत तुम्हारी है दौलत हमारी
मगर हो विरासत किसी और की
जिस दिन निकले जान हमारी
इक बार मिलने आना तुम ले के
इजाज़त किसी और की
ले के इजाज़त किसी और की

तबाह हो गए - Tabaah Ho Gaye (Shreya Ghoshal, Kalank)

$
0
0
Movie/Album: कलंक (2019)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: श्रेया घोषाल

दी नहीं दुआ भले
ना दी कभी बद्दुआ
ना ख़फ़ा हुए ना हम
हुए कभी बेवफ़ा
तुम मगर बेवफ़ा हो गए
क्यूँ ख़फ़ा हो गए
के तुमसे जुदा हो के हम
तबाह हो गए, तबाह हो गए
तबाह हो गए, तबाह हो गए

फिर अखियन में प्रीत की तेरी
रीत जगा जाना
मोहे छोड़ के जाने की खातिर ही
लौट के आ जाना
फिर अखियन में प्रीत की तेरी...
हाँ ग़ैर के हमनवा हो गए
क्यूँ ख़फ़ा हो गए
के तुमसे जुदा हो के हम...

हाँ सजदे में, हमने माँगा था
उमर भी हमारी लग जाए तुमको
ख़ुद से ही, तौबा करते थे
नज़र ना हमारी लग जाये तुमको
हाँ सजदे में हमने माँगा था...
हम मगर
हम मगर नागवारा तुम्हें
किस तरह हो गए
के तुमसे जुदा हो के हम...

कलंक (शीर्षक) - Kalank (Arijit Singh, Shilpa Rao, Title)

$
0
0
Movie/Album: कलंक (2019)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह, शिल्पा राव

हवाओं में बहेंगे, घटाओं में रहेंगे
तू बरखा मेरी, मैं तेरा बादल पिया
जो तेरे ना हुए तो, किसी के ना रहेंगे
दीवानी तू मेरी, मैं तेरा पागल पिया
हज़ारों में किसी को, तक़दीर ऐसी
मिली है इक राँझा, और हीर जैसी
न जाने ये ज़माना
क्यों चाहे रे मिटाना
कलंक नहीं, इश्क है काजल पिया
कलंक नहीं, इश्क है काजल पिया

(पिया, पिया, पिया रे
पिया रे, पिया रे...
पिया रे, पिया रे, पिया रे, पिया रे)

दुनिया की, नज़रों में, ये रोग है
हो जिनको, वो जाने, ये जोग है
इक तरफ़ा, शायद हो, दिल का भरम
दो तरफ़ा, है तो ये, संजोग है
लाई रे हमें ज़िन्दगानी की कहानी
कैसे मोड़ पे
हुए रे खुद से पराए
हम किसी से नैना जोड़ के
हज़ारों में किसी को...

मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं गहरा तमस, तू सुनहरा सवेरा
मैं तेरा ओ, मैं तेरा
मुसाफ़िर मैं भटका, तू मेरा बसेरा
मैं तेरा ओ, मैं तेरा
तू जुगनू चमकता, मैं जंगल घनेरा
मैं तेरा
ओ पिया, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
हो, मैं तेरा...

बोनस ट्रैक
छुपा भी ना सकेंगे, बता भी ना सकेंगे
हुए यूँ तेरे प्यार में पागल पिया
जो तेरे ना हुए तो, किसी के ना रहेंगे
के अब ना किसी और से लागे जिया
हज़ारों में किसी को...

ठोकर पे दुनिया है, घरबार है
दिल में जो दिलबर का दरबार है
सजदे में बैठे हैं जितनी दफ़ा
वो मेरे मन्नत में हर बार है
उसी का अब ले रहे हैं, नाम हम तो
साँसों की जगह
क्यों जाने एक दिन भी लागे
हमको बारह मासों की तरह
जो अपना है सारा, सजनिया पे वारा
न थामे रे किसी और का आँचल पिया
हज़ारों में किसी को...

फर्स्ट क्लास - First Class (Arijit Singh, Neeti Mohan, Kalank)

$
0
0
Movie/Album: कलंक (2019)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह, नीति मोहन

मेरे होठों से धुआंधार निकलती है जो बोली
जैसे, जैसे बन्दूक की गोली
मेरे तेवर में है तहज़ीब की रंगीन रंगोली
जैसे, जैसे हो ईद में होली
मेरे होठों से धुआंधार...
मेरे जीवन की दशा
थोड़ा रस्तों का नशा
थोड़ी मंज़िल की प्यास है
बाकी सब फर्स्ट क्लास है
बाकी सब फर्स्ट क्लास है
बाकी सब फर्स्ट क्लास है
हाँ कसम से
बाकी सब फर्स्ट क्लास है

पल में तोला पल में मासा
जैसी बाज़ी वैसा पासा
अपनी थोड़ी हट के दुनियादारी है
करना क्या है चाँदी सोना
जितना पाना उतना खोना
हम तो दिल के धंधे के व्यापारी हैं
मेरी मुस्कान लिए, कभी आती है सुबह
कभी शामें उदास है
बाकी सब फर्स्ट क्लास है...

हो सबके होठों पे चर्चा तेरा
बँटता गलियों में पर्चा तेरा
यूँ तो आशिक हैं लाखों मगर
सबसे ऊँचा है दर्जा तेरा
जेब में हो अठन्नी भले
चलता नोटों में खर्चा तेरा
यूँ तो आशिक हैं लाखों मगर
सबसे ऊँचा है दर्जा तेरा
सबसे ऊँचा है दर्जा तेरा
मेरी तारीफ़ से छुपती फिरे बदनामियाँ मेरी
जैसे, जैसे हो आँख मिचोली
मेरे तेवर में है...

घर मोरे परदेसिया - Ghar More Pardesiya (Shreya Ghoshal, Kalank)

$
0
0
Movie/Album: कलंक (2019)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: श्रेया घोषाल

रघुकुल रीत सदा चली आई
प्राण जाए पर वचन ना जाई

(जय रघुवंशी अयोध्यापति
राम चन्द्र की जय
सियावर राम चन्द्र की, जय
जय रघुवंशी अयोध्यापति
राम चन्द्र की जय
सियावर राम चन्द्र की, जय)

रघुवर तेरी राह निहारें
रघुवर तेरी राह निहारें
सातों जनम से सिया
घर मोरे परदेसिया
आओ पधारो पिया
घर मोरे परदेसिया
आओ पधारो पिया

मैंने सुध-बुध चैन गँवा के
मैंने सुध-बुध चैन गँवा के
राम रतन पा लिया
घर मोरे परदेसिया...

ना तो मैया की लोरी
ना ही फागुन की होरी
मोहे कुछ दूसरा ना भाये रे
जब से नैना ये जा के
इक धनुर्धर से लागे
तबसे बिरहा मोहे सताए रे
हाँ, ना तो मैया की लोरी...
दुविधा मेरी सब जग जाने
दुविधा मेरी सब जग जाने
जाने ना निरमोहिया
घर मोरे परदेसिया...

हाँ गई पनघट पर भरण-भरण पनिया दीवानी
गई पनघट पर भरण भरण पनिया

गई पनघट पर भरण भरण पनिया दीवानी
गई पनघट पर भरण भरण पनिया
हो नैनों के, नैनों के तेरे बाण से
मूर्छित हुई रे हिरनिया
झूम झ ना ना ना ना
झना ना ना ना ना
बनी रे बनी मैं तेरी जोगनिया
घर मोरे परदेसिया...

मुखड़ा वेख के - Mukhda Vekh Ke (Mika Singh, Dhvani Bhanushali, De De Pyaar De)

$
0
0
Movie/Album: दे दे प्यार दे (2019)
Music By: मंज म्यूज़िक
Lyrics By: कुमार
Performed By: मीका सिंह, ध्वनि भानुशाली

हो बिल्लो नि बिल्लो तेरी अंख मिनियेचर
हो दो सिप लगे बढ़ गया टेम्परेचर
नशा जी हाँ मेनू चढ़ गया नी
हो दिल दा पता नि तेरा, केहो जेहा होणा
मैं ता मुखड़ा वेख के, आय हाय
दिल दा पता नि तेरा, केहो जेहा होणा
मैं ता मुखड़ा वेख के मर गया नी
दिल दा पता नि...

वड़ियां नि मार लफंगेया वे उड़ उड़ के
मारे मुझे लाइन नि हीरो सारे बॉलीवुड के
मेरी हॉट कमर जो हिलदी ए
जो देखे ठंडक मिलदी ए
रब जी दा कर थैंक
एहणा सोंणा मुंडा तेरे पीछे पड़ गया नी
दिल दा पता नि...

रोज़ राती फ़ोन मैनू करे ट्रिंग ट्रिंग वे (ट्रिंग वे)
सुनेयो कोड़ो गेंदा लेके आया रिंग वे
आहा, रोज़ राती फ़ोन मैनू करे ट्रिंग ट्रिंग वे
सुनेयो कोड़ो गेंदा लेके आया रिंग नू
करनी सीएस मैनू कर गया नी
केंदा
दिल दा पता नि...

चले आना - Chale Aana (Armaan Malik, De De Pyaar De)

$
0
0
Movie/Album: दे दे प्यार दे (2019)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: अरमान मलिक

जुदा हम हो गए माना
मगर ये जान लो जाना
कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना
तुम्हें मैं भूल जाऊँगा
ये बातें दिल में ना लाना
कभी मैं याद आऊँ तो...

था कौन मेरा एक तू ही था
साँसों से ज़्यादा जो ज़रूरी था
तेरे लिए मैं कुछ नहीं लेकिन
मेरे लिए तू मेरा सब कुछ था
नहीं जाना भुला कर के
ये बातें तुम ही कहते थे
रही खुशियाँ नहीं मेरी
के तुम भी वक़्त जैसे थे
तुम्हारा था रहेगा भी
करे क्या दिल है दीवाना
कभी मैं याद आऊँ तो...

मैंने तुम्हारी बात मानी है
मैंने मनाया दिल को है कैसे
अब से रहो तुम ख़ुश जहाँ भी हो
मेरा तुम्हारा था भी क्या वैसे
भले दूरी रहे जितनी
निगाहों से निगाहों की
मगर ख़्वाबों की दुनिया में
मिलूँगा तुमसे रोज़ाना
यहीं तक था सफ़र अपना
तुम्हें है लौट कर जाना
कभी मैं याद आऊँ तो...

ये ज़ुल्फ़ अगर खुल के - Yeh Zulf Agar Khul Ke (Md.Rafi, Kaajal)

$
0
0
Movie/Album: काजल (1965)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

ये ज़ुल्फ़ अगर खुल के बिखर जाए तो अच्छा
इस रात की तक़दीर सँवर जाए तो अच्छा
ये ज़ुल्फ़ अगर...

जिस तरह से थोड़ी-सी तेरे साथ कटी है
बाक़ी भी उसी तरह गुज़र जाए तो अच्छा
ये ज़ुल्फ़ अगर...

दुनिया की निगाहों में भला क्या है बुरा क्या
ये बोझ अगर दिल से उतर जाए तो अच्छा
ये ज़ुल्फ़ अगर...

वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बरबाद किया है
इल्ज़ाम किसी और के सर जाए तो अच्छा
ये ज़ुल्फ़ अगर...

हर एक बात पे - Har Ek Baat Pe (K.L.Saigal, Jagjit Singh, Vinod Sehgal, Chitra Singh, Mirza Ghalib)

$
0
0
Movie/Album: ग़ैर फ़िल्मी ग़ज़ल, मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: "अज्ञात", जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: कुन्दनलाल सहगल, जगजीत सिंह, विनोद सहगल, चित्रा सिंह

कुन्दनलाल सहगल

हर एक बात पे कहते हो तुम के तू क्या है
तुम्हीं बताओ ये अन्दाज़-ए-गुफ़्तगू क्या है

रगों में दौड़ने-फिरने के हम नहीं क़ाइल
जब आँख ही से न टपका तो वो लहू क्या है

पियूँ शराब अगर ख़ुम भी देख लूँ दो-चार
ये शीशा-ओ-क़दह-ओ-कूज़ा-ओ-सुबू क्या है

हुआ है शाह का मुसाहिब, फिरे है इतराता
वगरना शहर में ग़ालिब की आबरू क्या है

जगजीत सिंह, विनोद सहगल, चित्रा सिंह

हर एक बात पे कहते हो तुम के तू क्या है
तुम्हीं कहो ये अन्दाज़-ए-गुफ़्तगू क्या है

रगों में दौड़ते-फिरने के हम नहीं क़ाइल
जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है

चिपक रहा है बदन पर लहू से पैराहन
हमारी जेब को अब हाजत-ऐ-रफू क्या है

जला है जिस्म जहाँ दिल भी जल गया होगा
कुरेदते हो जो अब राख जुस्तजू क्या है

रही न ताक़त ऐ गुफ्तार और अगर हो भी
तो किस उम्मीद पे कहिये के आरज़ू क्या है

वार्निंग नहीं दूँगा - Warning Nahi Dunga (Amit Mishra, Enbee, Blank)

$
0
0
Movie/Album: ब्लैंक (2019)
Music By: राघव सच्चर
Lyrics By: कुमार
Performed By: अमित मिश्रा, एनबी

शेर के पंजे में तू तो फँसा है
बचने का कोई नहीं रास्ता है
तू बेख़बर है ये तुझको बता दूँ
मुझसे यहाँ पे ना कोई बचा है
ना देखेगा कल की सुबह
मांग ले तू आखरी दुआ
जान ले लूँगा
बेटा, वार्निंग नहीं दूँगा
(वार्निंग नहीं दूँगा)

देख बेटा बज गया सायरन
आया है टायफून ये बात कर दो वायरल
ढाई किलो पंच, या गोली फ्रॉम माय राइफल
जो भी चाहे बोल तेरा सेटलमेंट आज फाइनल
प्यार से जो कह रहा हूँ, वार्निंग समझ ले
चांस ये जो दे रहा हूँ, वार्निंग समझ ले
एक तरफ लाइफ तेरी दूसरी तरफ मेरा ट्रिगर
अब शुरुआत तेरी करना है जो कर ले
कोर्ट में मेरे तारीख नहीं मिलती
क्रिमिनल को मारा केस क्लोज़ नॉट गिल्टी
यही मेरा स्टाइल और कुछ ना कहूँगा
अब रेडी रहियो बेटा
वार्निंग नहीं दूँगा
शेर के पंजे में तू तो...

अली अली - Ali Ali (B Praak, Navraj Hans, Arko, Blank)

$
0
0
Movie/Album: ब्लैंक (2019)
Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Lyrics By: आर्को, अदीप सिंह
Performed By: बी प्राक, आर्को, नवराज हंस

हो, अली अली अली
हो, अली अली अली
अल्लाह मालिक तू मालिक
तू दे दीदार दे दे
हो, अली मेरा वली
अल्लाह मालिक तू मालिक
तू दे दीदार दे दे

जागी रे शोहरतें मंज़िलें
सब हैं मिट्टी तेरे दर तले
कोई सब कुछ मिटा के मिटे
कोई खुद को जला कर जले
ये फ़िज़ूल नहीं हैं जो कहते हैं
मालिक अल्लाह है
हो, अली अली अली...

(अली अली अली अली
अली अली अली अली)

जहां में वो ही तन्हा है
जो तुझसे बिछड़ा है
यकीनन तू रहनुमा
तू रास्ता सब का है
ये फ़िज़ूल नहीं हैं...

मरहबा अपनी मर्ज़ी से हम
उनकी आगोश में रहते हैं
बाखुदा अब तो सब लोग भी
हमें मलंग कहते हैं
ये फ़िज़ूल नहीं हैं...

द जवानी सॉन्ग - The Jawaani Song (Vishal Dadlani, Payal Dev, Student of The Year 2)

$
0
0
Movie/Album: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: अन्विता दत्त गुप्तन
Performed By: विशाल ददलानी, पायल देव

वी ऑल गेटिंग क्रेज़ी
आज की रात थोड़ी अमेजिंग
टर्न अप द लाइट्स एन्ड द साउंड
गेट अलाउड शाउट इट आउट
कॉज़ वी ऑल गेटिंग क्रेज़ी

मौका है, मौसम है
महफ़िल में जवानियाँ
दीवानी, धड़कन की
धक धक सी कहानियाँ
ये रात है दो पल की
इसे हाथों से तू ना जाने दे
(तू ना जाने दे)

इट्स अ रियल डील पार्टी विद
किशोर एन्ड आर डी सर
कम ऑन एवरीबॉडी से
गिल्ली गिल्ली अक्खा

ये जवानी, है दीवानी
हाँ मेरी रानी, रुक जाओ रानी
देख ज़रा पीछे मुड़ के
चली कहाँ ऐसे उड़ के, हे हे
ये जवानी, है दीवानी...

वी ऑल गेटिंग क्रेज़ी...

बातें मुलाकातें करने की शाम है
ऐसे में है रूठना दीवानों का काम है
देखो तौबा तौबा
आते यूँ ही जाते मुझे छेड़े शाम से
करे तू ये शरारतें
तेरा यही तो काम है
ये जवानी
वी ऑल गेटिंग क्रेज़ी
है दीवानी
वी ऑल गेटिंग क्रेज़ी
ये जवानी, है दीवानी...

मुम्बई दिल्ली दी कुड़ियाँ - Mumbai Dilli Di Kudiyaan (Dev, Payal, Vishal, SOTY2)

$
0
0
Movie/Album: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: वायु
Performed By: देव नेगी, पायल देव, विशाल ददलानी

गर्ल्स गर्ल्स गर्ल्स
यू नो दे वॉना पार्टी ऑल नाइट
यू नो दे वॉना पार्टी
टिल द सन कम्स अप
यू नो दे वांट इट
गर्ल्स गर्ल्स गर्ल्स
यू नो दे वॉना पार्टी ऑल नाइट
यू नो दे वॉना पार्टी
टिल द सन कम्स अप

हर ओर मशहूर
करे दुनियाँ का टूर तेरी स्टोरियाँ (स्टोरियाँ)
हक्क जाएं सब चूर
तेरी मस्ती ख़तम नहीं होंदियाँ (होंदियाँ)
मैंने सुना है मुंबई दिल्ली दीयां कुड़ियाँ
रात भर नई सोंदियाँ
मैंने सुना है मुंबई दिल्ली दीयां कुड़ियाँ
रात भर नई सोंदियाँ

गर्ल्स गर्ल्स गर्ल्स...

दिल में भरा है ऐसे डिस्को, डिस्को, डिस्को, डिस्को
पानी प्यारा हो जैसे फिश को
जबसे देखा है मैंने तुझको तबसे लगता मुझको
पूरी करने आई है विश को
विश तेरे सस्ते ये रख तेरे बस्ते में
आया कहाँ से निकल अपने रास्ते पे
तुझ जैसे फुकरों के मेरे पीछे टोलियाँ
रात भर नहीं सोंदियाँ

नहीं सब के ही बस की ये गलियाँ अलग
मेरे ज़ोन दियाँ (जोन दियाँ)
हाँ ना मैं रुकदी ना मुकदी है बैटरी भी
मेरे फ़ोन दियाँ (फ़ोन दियाँ)
मैंने सुना है मुंबई दिल्ली...

दैय्या दैय्या - Daiyya Daiyya (Alka Yagnik, Dil Ka Rishta)

$
0
0
Movie/Album: दिल का रिश्ता (2003)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक

दैय्या दैय्या दैय्या रे
आशिक़ मेरे मैंने तुझसे प्यार किया रे
दैय्या दैय्या दैय्या रे
आँखों से चोरी-चोरी इज़हार किया रे
दैय्या दैय्या दैय्या रे...

मैं नज़रें मिलाऊँ तो कैसे मिलाऊँ
मुझे शर्म आने लगी है
ना देखो तो तुझको तो कैसे बचाऊँ
मेरी जान जाने लगी है
तेरी चाहतों में छनकती ही जाये
ना माने निगोड़ी ये पायल
मुझे बेकरारी सताने लगी है
किया इश्क ने मुझको घायल
दैय्या दैय्या...

तेरा नाम ले के गुज़रते मेरे दिन
तड़प के गुज़रती हैं रातें
मुझे याद आती है अब तो हमेशा
शरारत भरी तेरी बातें
नयी प्यास बन के मोहब्बत में शोला
लबों पे भड़कती ही जाये
दीवाना बड़ा है मानु तो कैसे
मेरा दिल धड़कता ही जाये
दैय्या दैय्या...

तुझको चाहा मैंने तेरा दीदार किया रे
दैय्या दैय्या...

दिल चुरा ले - Dil Chura Le (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Dil Ka Rishta)

$
0
0
Movie/Album: दिल का रिश्ता (2003)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक

दिल चुरा ले ओ चाँद से चेहरे वाले
मुस्कुरा ले ओ चाँद से चेहरे वाले
दिन रात मैं तुझसे प्यार करूँ
पर कैसे भला इकरार करूँ
तू ना समझे मेरी बेकरारियाँ
दिल चुरा ले...

अब तो मेरी ज़िंदगानी है तुझसे
आने वाली कल की जवानी है तुझसे
मेरी चाहत की निशानी है तुझसे
मेरी यादों की कहानी है तुझसे
मैंने देखा तुझको महसूस कर के
मेरी साँसों की रवानी है तुझसे
ग़म भुला ले ओ चाँद से चेहरे वाले
मुस्कुरा ले ओ चाँद...

तेरे ही ख्यालों की दुनिया बसाये
कहीं अब तुझको ना दिल भूल पाए
मेरी बेताबी तो बढ़ती ही जाये
मेरी तन्हाई ना कोई मिटाये
मेरी ज़िन्दगी आजा तुझको बताऊँ
मेरी हर धड़कन तुझे सिर्फ चाहे
आज़माले ओ चाँद से चेहरे वाले
मुस्कुरा ले ओ चाँद...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images