Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3529 articles
Browse latest View live

हाय दिल - Haye Dil (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Dil Ka Rishta)

$
0
0
Movie/Album: दिल का रिश्ता (2003)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक

दिल, हाय दिल मेरा दिल, हाय दिल
कब बन जायेगा तेरे काबिल
मेरा दिल हाय दिल...

दूर बजी शहनाई, शहनाई, शहनाई
मैंने देखी सपनों में डोली
बनूँ मैं तेरी दुल्हन, हाँ दुल्हन, हाँ दुल्हन
छम-छम करती पायलिया बोली
हर कदम कहे हमराही तू
मैं हूँ तेरी मंज़िल
मेरा दिल हाय दिल...

तुझे हमेशा चाहूँ बस चाहूँ मैं चाहूँ
तेरा दीवाना बन गया जानेमन
तुझे बताऊँ कैसे, हाँ कैसे, मैं कैसे
तेरे लिए है पागल हर धड़कन
मेरे हसीं सनम आसाँ कर दे
अब तो मेरी मुश्किल
हाय दिल मेरा दिल...

साजन - Saajan (Kumar Sanu, Alka, Sapna, Jaspinder, Dil Ka Rishta)

$
0
0
Movie/Album: दिल का रिश्ता (2003)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अल्का याग्निक, सपना अवस्थी, जसपिंदर नरूला

मैंने माना के प्यार की हद होती है
हाँ मैंने माना के इंतज़ार की हद होती है
मैंने माना के दिल धड़कता है सिर्फ तेरे लिए
मैंने माना के इकरार की हद होती है

साजन साजन साजन साजन
ओ मोरे साजन साजन

इश्क में जब जी घबराया
दूरियाँ दिल सह नहीं पाया
कितनी दीवानी हो गई मैं
कुछ समझ ना आया
इश्क में जब जी घबराया...

इश्क में जीना है, इश्क में मरना है
इश्क बिना अब तो कुछ नहीं करना है
दुनिया वालों से अब नहीं डरना है
मेरे दिल की हर धड़कन में इश्क समाया
इश्क में जब जी घबराया....

इश्क नहीं आसाँ, इश्क बड़ा मुश्किल
इश्क के राही को मिलती नहीं मंज़िल
इश्क में कुछ भी तो होता नहीं हासिल
इश्क है क्या इस इश्क को कोई समझ ना पाया
इश्क में जब जी घबराया...

जसपिंदर नरूला
इश्क लगे सोना, इश्क लगे प्यारा
इश्क लगे मीठा, इश्क नहीं खारा
इश्क सदा जीता, इश्क नहीं हारा
इश्क नचावन के मेरे नज़रों में छाया
इश्क में जब जी...

दिल का रिश्ता (शीर्षक) - Dil Ka Rishta (Udit, Kumar, Alka, Sarika, Babul, Title)

$
0
0
Movie/Album: दिल का रिश्ता (2003)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, कुमार सानू, अल्का याग्निक, सारिका कपूर, बाबुल सुप्रियो

उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू

दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है
कितना पागल ये दिल हमारा है
हम तो एक दूसरे पे मरते हैं
जानता ये जहान सारा है
दिल का रिश्ता...

मेरी पलकों को चूम के दिलबर
आपने हुस्न ये सँवारा है
कितना पागल ये दिल...

तन्हा तन्हाइयों में जानेमन
मैंने अक्सर तुम्हें पुकारा है
कितना पागल ये दिल...

देखता हूँ जहाँ, तुम ही तुम हो
और नज़ारों में क्या नज़ारा है
कितना पागल ये दिल...

हँसते सूरज की रोशनी दे दी
झिलमिलाती-सी चांदनी दे दी
मुझको तूने तो हर ख़ुशी दे दी
मेरे मालिक करम तुम्हारा है
कितना पागल ये दिल....

सारिका कपूर, बाबुल सुप्रियो

दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा है
कितना पागल ये दिल हमारा है
इश्क जब से हुआ मुझे तुमसे
नींद हारी है चैन हारा है
दिल का रिश्ता...

हो के तुमसे जुदा मेरे दिलबर
मैंने रो-रो के पल गुज़ारा है
कितना पागल ये दिल...

तुम ना आये हो तुम ना आओगे
अब तो यादों का ही सहारा है
कितना पागल ये दिल...

कौन चाहेगा अब मेरे दिल को
ये तो टूटा हुआ सितारा है
कितना पागल ये दिल...

कसमें हम अपनी - Kasmein Hum Apni (Anwar Hussain, Mere Gharib Nawaz)

$
0
0
Movie/Album: मेरे ग़रीब नवाज़ (1973)
Music By: कमल राजस्थानी
Lyrics By: महबूब सरवर
Performed By: अनवर हुसैन

कसमें हम अपनी जान की खाए चले गए
फिर भी वो ऐतबार न लाए, चले गए
कसमें हम अपनी...

कह कर गए थे वो, के न आएँगे अब कभी
लेकिन ख़याल बन के वो आए चले गए
फिर भी वो...

रुसवाइयों के डर से न दामन भीगो सके
पलकों में आँसुओं को छुपाए चले गए
फिर भी वो...

'अन्वर', सुजूद-ए-शौक़ की मत पूछ इंतेहा
हर-हर कदम पे सर को झुकाये चले गए
फिर भी वो...

नुक़्ता-चीं है ग़म-ए-दिल- Nukta-Cheen Hai Gham-E-Dil (K.L.Saigal, Suraiyya, Md.Rafi)

$
0
0
Movie/Album: ग़ैर-फ़िल्मी ग़ज़ल, मिर्ज़ा ग़ालिब (1954)
Music By: अज्ञात, ग़ुलाम मोहम्मद, खय्याम
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: कुन्दनलाल सहगल, सुरैया, मोहम्मद रफ़ी

कुन्दनलाल सहगल
नुक़्ता-चीं है ग़म-ए-दिल, उसको सुनाये न बने
क्या बने बात जहाँ, बात बनाये न बने
क्या बने बात...

मैं बुलाता तो हूँ उसको, मगर ऐ जज़्बा-ए-दिल
उस पे बन जाये कुछ ऐसी कि बिन आये न बने
नुक़्ता-चीं है...

बोझ वो सर से गिरा, है कि उठाये न उठे
काम वो आन पड़ा है कि बनाये न बने
नुक़्ता-चीं है...

इश्क़ पर ज़ोर नहीं, है ये वो आतिश 'ग़ालिब'
कि लगाये न लगे और बुझाये न बने
नुक़्ता-चीं है...

सुरैया

नुक्ता-चीं है ग़म-ए-दिल, उसको सुनाये न बने
क्या बने बात जहाँ, बात बनाये न बने
नुक्ता-चीं है...

ग़ैर फिरता है लिये यूँ तेरे ख़त को के अगर
कोई पूछे के ये क्या है तो छुपाये न बने
नुक्ता-चीं है...

मैं बुलाता तो हूँ उसको मगर ऐ जज़्बा-ए-दिल
उसपे बन जाये कुछ ऐसी कि बिन आये न बने
नुक्ता-चीं है...

इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ग़ालिब
कि लगाये न लगे और बुझाये न बने
नुक्ता-चीं है...

मोहम्मद रफ़ी
नुक़्ता-चीं है ग़म-ए-दिल उसको सुनाये न बने
क्या बने बात जहाँ बात बनाये न बने

खेल समझा है, कहीं छोड़ न दे, भूल न जाए
काश, यूँ भी हो के बिन मेरे सताये न बने

बोझ वो सर से गिरा है कि उठाये न उठे
काम वो आन पड़ा है कि बनाये न बने

इश्क़ पर ज़ोर नहीं, है ये वो आतिश 'ग़ालिब'
कि लगाये न लगे और बुझाये न बने
नुक़्ता-चीं है...

द हुक अप सॉन्ग - The Hook Up Song (Shekhar Ravjiani, Neha Kakkar, SOTY2)

$
0
0
Movie/Album: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: कुमार
Performed By: शेखर रवजियानी, नेहा कक्कड़

ओ अँख मेरी सौ सौ वारी
दो सौ वारी लड़ लड़ जावे
ओ जिसे देखे दिल मेरा
पीछे-पीछे पड़-वड़ जावे

है दिन में ये तेरे घर
कहीं और गुज़रे ये रातें
करना जो दूजी दफा
पहली बार कर-कर जावे

ओ मतलब के समझे इशारे, ये सारे
ये जो नज़रों में अपनी उतारे, नज़ारे
वो जो सुबह तक ना उतरे
हर रात नशा चढ़ता है

ले ले लेले लेले नंबर मेरा
बाद में मेसेज मुझको कर देना
खुद को समझ के लक्की
मुझसे हुक अप तू कर ले ना
ले ले लेले लेले नंबर मेरा...

ओ कभी इसे कभी उसे देखूँ आते जाते
कर लूँ मुलाकातें
मैं तो ज़रा वादों का कच्चा हूँ
झूठा ही अच्छा हूँ
सीधी साधी मेरे दिल की साफ़ है बातें
अच्छी लगी रातें
बीते इक लम्हा तू बाहों में
दूजा निगाहों में
ख्वाबों में आना जाना
हो गया है अब पुराना
ए सीधा तू मिलने आना
दिल मेरा करता है
ले ले लेले लेले नंबर मेरा...

ओ अँख मेरी सौ सौ वारी...

मैं भी नहीं सोया - Main Bhi Nahi Soya (Arijit Singh, SOTY2)

$
0
0
Movie/Album: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: अन्विता दत्त गुप्तन
Performed By: अरिजीत सिंह

चन्ना चकोरेयाँ दी
ग़ल्लां बथेरयाँ दी
असां क़िस्से कस लय सी
कोले बैठे हंस लय सी
ऐंवी तेन्नु चुम्म के सेकी
कोसी कोसी लोई रे
मैं भी नी सोया, तू भी नी सोई रे
मैं भी नी सोया...

ऐसे धीरे-धीरे से
साँसों में क्या चुभता है बता
खाली-खाली सीना है
फिर इतना क्यूँ दुखता है बता
किस्मत ने खेंची रे
कैसी लकीरें रे
सब मेरा छीन के रे
छुपता है रब क्यूँ ये
ऐसा भी क्या खेल किसी से
खेलता है कोई रे
मैं भी नी सोया...

ए की होया की करिये
फीकी-फीकी बातें सारियाँ
तू ही बोल की करिए
बासी-बासी उम्राँ सारियाँ
बदली घनेरियाँ वे
रातें अन्हेरियाँ वे
सह भी लेता ये जुदाई
कैसे सह लूँ तन्हाई
तेरे झूठे इश्क़ में मैंने
यारियाँ भी खोई रे
मैं भी नी सोया...

फ़कीरा - Fakira (Sanam Puri, Neeti Mohan, SOTY2)

$
0
0
Movie/Album: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: अन्विता दत्त गुप्तन
Performed By: सनम पुरी, नीति मोहन

बेसर पैर की बातें कर रहा हूँ
घर होकर भी बेघर फिर रहा हूँ
तारे गिन-गिन दिन को रात
रात को दिन कर रही हूँ
तू पुछ नईयो हाल फ़कीरा दा
तू पुछ नईयो हाल फ़कीरा दा
मिलेया जे माही मेरा मैनू मिलेया
शुकर मनावां तकदीरा दा
तू पुछ नईयो हाल फ़कीरा दा...

बैठे बैठे मैं ये सोचूँ
तू संग बैठा हो तो
मिल के बातें होंगी दो-दो
उम्र यूँ ही काटें हम दो
सुबह सुबह मैं फिर जागूँ
पास में सोयी हो तू
कानों में गा कर कुछ तो
मैं रोज़ जगा दूँ तुझको
सपने बुन-बुन धुन को राग
राग को धुन कर रही हूँ
तू पुछ नईयो हाल फ़कीरा दा...

तेरी गलियाँ ऐसे नापूँ
और पुकारूँ तुझको
कहे लोग आवारा मुझको
बदनाम हुआ हूँ अब तो
तेरे दर पे रोज़ ही आ के
दूँगी दस्तक सुन तो
चाहे ना भी करोगे तुम तो
उम्मीद रहेगी मुझको
जाने कैसे शह से मात
मात शह से हो रहा हूँ
तू पुछ नईयो हाल फ़कीरा दा...

स्लो मोशन - Slow Motion (Nakash Aziz, Shreya Ghoshal, Bharat)

$
0
0
Movie/Album: भारत (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: नकाश अज़ीज़, श्रेया घोषाल

आज की शाम लगे पिक्चर का सीन कोई
मैं हीरो जैसा और तू हीरोईन कोई
स्टोरी, कहाँ-कहाँ से
ओ घूम घाम के, आ गई मोशन में
आजा डूब जाऊँ तेरी आँखों के ओशन में
स्लो मोशन में
आजा डूब जाऊँ...

आज की शाम लगे पिक्चर का सीन कोई
मैं भी रंगीन लगूँ, तू भी शौकीन कोई
पूरी प्योरिटी है, आज मूड में
और अपने ही इमोशन में
आजा डूब जाऊँ...

रिंग ले के बड़े वाली इक दिन
तुझे मैंने कर लेना है विन
फिर शादी होगी, बेबीज़ होंगे, बदलेंगे हम नैप्किन
अभी हो जाने दो जी मीटिंग, फिर होगी हमारी सेटिंग
फिर मम्मी पापा को बोलेंगे करो हमारी वेडिंग
होगा हिल पे हनीमून, डिले इसमें नहीं सून
दिन थोड़े बचे हैं रिलेशनशिप के प्रमोशन में
हो आजा आजा आजा
आजा डूब जाऊँ...

प्यार हो तो आता है मज़ा अपने ही शोषण में
स्लो मोशन में
हो आजा डूब जाऊँ...

ऐथे आ - Aithey Aa (Akasa Singh, Neeti Mohan, Kamaal Khan, Bharat)

$
0
0
Movie/Album: भारत (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अकासा सिंह, नीति मोहन, कमाल खान

हैंडपंप नल बालमा
हत्थे दा नल बालमा
मोरे अंगना में लगवाये
कुँवे से पानी ना भरवाए
कुँवे से पानी ना भरवाए

छत टपके आवाँगी
तैनू फड़के जावाँगी
तुझपे नज़र अब लॉक हो गई मेरी
हद हो गयी डिसेंसी की
गल हो गयी अर्जेंसी की
बहुत हुयी डिस्टेन्स तेरी मेरी
कदी ते क्लोज़र आ
मैं तेरे हार्ट नू टच कर लाँ
के जटणी पिच्छे नई हटणी
तू इक दिन मेरा ही होना
(ओ ऐत्थे आ
ओ ऐत्थे आ
ओ ऐत्थे आ)

हैंडपंप नल बालमा...
(ओ ऐत्थे आ)

क्यूँ हर कहीं
तूफान है मचेया
क्यूँ आफत कभी
कभी आग का दरिया तू
पहली दफ़ा
ये स्टाइल तेरा जाना
था नहीं पता
ये टाइम भी है आना
कहे तू क्लोज़र आ
ये इस पल हो ही नहीं सकदा
के जटणी पिच्छे नई हटणी...

मार्किट से इक रोज़ ला दूँ
घर पे तेरे हर रोज़ ला दूँ
छड नखरे बस फ़ाइनली हाँ करदे
और फिर क्लोज़र आ
मैं तेरे हार्ट नू टच कर लाँ...
हैंडपंप नल बालमा...

चाशनी - Chashni (Abhijeet Srivastava, Neha Bhasin, Bharat)

$
0
0
Movie/Album: भारत (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अभिजीत श्रीवास्तव, नेहा भसीन

अभिजीत श्रीवास्तव
(मीठ्ठी मीठ्ठी
मीठ्ठी मीठ्ठी
मीठ्ठी मीठ्ठी)

ज़ुबाँ है फीकी शाम से
हुई ना तोसे बात भी
बिना मैं तेरे बेमज़ा
हुआ/ई हूँ देखो आज भी
करूँ मैं ये गुजारिशें
मुहब्बतों का मोल दे
नींदों में मेरी ख्वाब का
ज़रा सा मीठा घोल दे
तू बण जा, बण जा तू मेरी
तू बण जा, बण जा तू मेरी
तू बण जा, बण जा बण जा
बण जा तू मेरी
इश्के दी चाशणी
ओ मीठ्ठी मीठ्ठी चाशणी
मैं ना माँगूँगा धूप धीमी-धीमी
मैं ना माँगूं चाँदनी
मेरे जीने में तुझसे हो इश्के दी चाशणी
ओ मीठ्ठी मीठ्ठी चाशणी
(मीठ्ठी मीठ्ठी, मीठ्ठी मीठ्ठी)

मेरे ख़यालों में जो तू हो
तो बातें हूँ मैं अच्छी-अच्छी करता
हो, देखूँ सुबह-सुबह जो तुझे
तो सारा दिन अच्छा है गुज़रता
ये कैसी तेरी आरज़ू
ये कैसी तेरी ख़्वाहिशें
तुझी से देखो मैं करूँ
तेरी ही फ़रमाइशें
तू बण जा, बण जा तू मेरी..

तेरी वफ़ाओं का उजाला
हमेशा मेरे संग-संग चलता
हो तारे गिनूँ क्यूँ रातों को मैं
मेरा तो कभी दिन ही न ढलता
निगाहों में जो ख्वाब सा
आता है तेरा प्यार है
तू ही मेरे सामने
तेरा ही इंतज़ार है
तू बण जा...

नेहा भसीन
ज़ुबाँ है फीकी शाम से
हुई ना तोसे बात भी
बिना मैं तेरे बेमज़ा
हुई हूँ देखो आज भी
करूँ मैं ये गुजारिशें
मुहब्बतों का मोल दे
नींदों में मेरी ख्वाब का
ज़रा सा मीठा घोल दे
मैं बण जा, बण जाऊँ तेरी
मैं बण जा, बण जा
बण जाऊँ तेरी
इश्के दी चाशणी
हाय मीठ्ठी मीठ्ठी चाशणी
मैं ना माँगूँगी धूप धीमी-धीमी
मैं ना माँगूं चाँदनी
तेरे जीने में मुझसे हो इश्के दी चाशणी
हाय मीठ्ठी मीठ्ठी चाशणी

मेरे ख़यालों में हमेशा
तू बातें सारी अच्छी-अच्छी करता
हो, देखूँ सुबह-सुबह जो तुझे
तो सारा दिन अच्छा है गुज़रता
ये कैसी तेरी आरज़ू
ये कैसी तेरी ख़्वाहिशें
तुझी से देखो मैं करूँ
तेरी ही फ़रमाइशें
मैं बण जा..

तेरी वफ़ाओं का उजाला
हमेशा मेरे संग-संग चलता
हो तारे गिनूँ क्यूँ रातों को मैं
मेरा तो कभी दिन ही न ढलता
निगाहों में जो ख्वाब सा
आता है तेरा प्यार है
तू ही मेरे सामने
तेरा ही इंतज़ार है
मैं बण जा...

ज़िन्दा - Zinda (Vishal Dadlani, Bharat)

$
0
0
Movie/Album: भारत (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: अली अब्बास ज़फर
Performed By: विशाल ददलानी

ख़ाक से बना हूँ मैं
ख़ाक ही बन जाऊँगा
सीने में ले के आग मैं
वक़्त से लड़ जाऊँगा
ख़ाक से बना हूँ मैं...

दिल के भँवर में है डूबा
मेरा सफ़ीना, हाँ सफ़ीना
हो दुआयें मेरी रब से की
थामे मुझको यूँ ही रहना
यूँ ही रहना, रहना
ज़िंदा हूँ मैं तुझमें
तुझमें रहूँगा ज़िंदा
तोड़ के सब ज़ंजीरें
मैं आज़ाद परिंदा
ज़िंदा हूँ मैं तुझमें...
ख़ाक से बना हूँ मैं...

आया ना तू - Aaya Na Tu (Jyoti Nooran, Bharat)

$
0
0
Movie/Album: भारत (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: ज्योति नूरान

मेरी उम्मीद ना टूटी
ना हौसला मेरा टूटा
नटखट आँखों का
पनघट आँखों का
सूखा है बस तू जो रूठा
तू रूठा

पाना था मैंने जो पाया ना पाया
मैं तो खुल्ले दरवाज़े रक्खाँ
रक्खाँ मैं तारों पे अक्खाँ
आया ना, आया ना आया ना तू
खुल्ले दरवाज़े रक्खाँ
रक्खाँ मैं तारों पे अक्खाँ
आया ना, आया ना आया ना तू

खुल्ले दरवाज़े रक्खाँ...

मैं तन्हा भटकता हूँ
मुश्किल को हल कर दे
जीना ज़माने में
तू ज़रा सा हल कर दे
अखबारों में भी खुशी की खबर न मिले
लाखों सजदों से दिल को सबर न मिले
मुड़-मुड़ देख ले
क्या था क्या हूँ मैं
हाथों से अपने ही छूटा, मैं टूटा

तेरे बिन जाने ना कोई भी मेरे दिल की
दुःख ना किसी को दस्साँ
सच्चा रोवाँ झूठा हस्साँ
आया ना, आया ना आया ना तू
दुख ना किसी को दस्साँ...
हाथों की लकीरें देखाँ
राहें धीरे-धीरे देखाँ
आया ना, आया ना आया ना तू

हो तुमसे अगरचे तो
किस्मत बदल दे तू
मेरे मुआमले में
आ ज़रा दखल दे तू
पानी पाँचों दरियाओं में है कम हो रहा
तेरे होने का यकीं है भरम हो रहा
छोड़ तड़पना मैं
कब तक सपना मैं
देखूँगा बोलो
टूटा, मैं टूटा

मेरा क्यूँ साथी ना साया न तेरे होते
हाथो को उठाई जावाँ
रोवाँ या मैं गायी जावाँ
आया ना, आया ना आया ना तू...

थप थप - Thap Thap (Sukhwinder Singh, Bharat)

$
0
0
Movie/Album: भारत (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सुखविंदर सिंह

रख सीने में तेरा, वादा जिया रे
पूरी ज़िंदगी मैं तो, आधा जिया
तू मेरा दर्द ना जाने
आ के लगा ले तू गले
तो मैंने दर्द भुलाने
धक धक धक धक
दिल का चरखा
आस के रंग दिखावे
रे कौन सा ऐसा रस्ता है
जो मुझ तक तुझको लावे
के थप थप, के थप थप
ढोलक दी घर बुलावे
के थप थप
रोज़ ही बिरहा गावे
के थप थप
ढोलक तन की धमाल करती
पल पल तेरा ख़याल करती
धप धप करती धमाल करती
हाए हे, के थप थप
ढोलक दी घर बुलावे...

रब्बा सुन ले दुआएँ मेरी
यूँ जीते जी ना मार मुझको
क्या करनी खुदाई मैंने तेरी
मिलाया ना जो यार मुझको
हो, धक धक धक धक
दिल का चरखा घूम के रुक ना जाए
के शाम हो गई मुझसे लम्बे
हो गए हैं मेरे साये
के थप थप...

करतूतें - Kartootein (Raftaar, Sukhwinder Singh, Setters)

$
0
0
Movie/Album: सेटर्स (2019)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: डॉ सागर, रफ्तार
Performed By: सुखविंदर सिंह, रफ्तार

रफ़्तार
मेरी कलम चलेगी, करम करेगी
गरम लिखे ना शरम करेगी
कलम की स्याही ज़ख़म जो देगी
सही उसे ना मरहम करेगी
डुबा दवात में नोक को
मेरी नोक ये नोचती सोच को
मुझे सौ में से नब्बे ला के देगी
कलम ये घर को चला के देगी
ऐसे ख़यालों में था
फँसा हुआ मैं सालों से
था मैं अनजान सा
ताकत वाले पैसे वालों से
रोज़ रात में कलम हाथ में
रक्तचाप यानी बी पी बढ़ गयी
लीक हुए पेपर तो
मेरी माँ की दही भी फीकी पड़ गयी

भोले परिंदो को दाने चुगा के
हाए, भोले परिंदो को दाने चुगा के
ये जो फ़रेबी जाल बिछा के
हो, दाँव लगा कर बचने वाले
ये साज़िशों को रचने वाले
परिश्रम करूँ, या फिर सज्जन बनूँ
गाली एक जन को दूँ
या सारे सिस्टम को दूँ
जाने कितनों के घर टूटे
जाने किस किसको ये लूटे
करतूतें, काली हैं काली करतूतें
शैतानियों के बल बूते
चालाकियों से लूटे लूटे लूटे लूटे
करतूतें...

जाग-जाग के भाग-भाग के
हाल पे हाल ज़माने का
सोए-सोए कोई
बैठे-बैठे जाने खेल कमाने का
हो, जाग जाग के...
कमाने का, जाने ये खेल कमाने का
पढ़ाने का, दुनिया को पट्टी पढ़ाने का
मैं ज्ञानी बनूँ, स्वाभिमानी बनूँ
या फिर लालच में लिपटी कहानी बनूँ
जाने कितनों के घर टूटे...

(फ़टे हाल में
फाँसे जाल में, फाँसे जाल में)
हाथों से अपने वो चरखा चलाते
धागों में अपने गज़ब उलझाते
फ़टे हाल में
फाँसे जाल में
गीदड़ थे बकरों के खाल में
जिनके पास में हर सवाल थे
वो बवाल थे
हाय, अपने इरादों के ढेर लगा के
अपने ही सुर में वो सुर लगवाते
परिश्रम करूँ या फिर सज्जन बनूँ...

गुरूर अजेंटम
गुरूर धंधा
गुरूर देवो पैसा पैसा
गुरूर साक्षात परम माफिया
तस्मये श्री गुरूवे नमः
करतूतें

इश्क़ मुझको नहीं - Ishq Mujhko Nahin (Talat Mahmood, Chitra Singh, Mirza Ghalib)

$
0
0
Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (1954), मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: ग़ुलाम मोहम्मद, जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: तलत महमूद, चित्रा सिंह

तलत महमूद
इश्क़ मुझको नहीं वहशत ही सही
मेरी वहशत तेरी शोहरत ही सही

क़ता कीजे ना तअल्लुक़ हमसे
कुछ नहीं है तो अदावत ही सही

मेरे होने में है क्या रुसवाई
ऐ वो मजलिस नहीं ख़ल्वत ही सही

हम भी दुशमन तो नहीं हैं अपने
ग़ैर को तुझसे मोहब्बत ही सही

हम कोई तर्क़-ए-वफ़ा करते हैं
ना सही इश्क़ मुसीबत ही सही

हम भी तस्लीम की ख़ू डालेंगे
बे-नियाज़ी तेरी आदत ही सही

यार से छेड़ चली जाये असद
गर नहीं वस्ल तो हसरत ही सही

चित्रा सिंह
इश्क़ मुझको नहीं वहशत ही सही
मेरी वहशत तेरी शोहरत ही सही
इश्क़ मुझको नहीं...

हम भी दुश्मन तो नहीं हैं अपने
ग़ैर को तुझसे मुहब्बत ही सही

हम कोई तर्क़-ए-वफ़ा करते हैं
ना सही इश्क़ मुसीबत ही सही
इश्क़ मुझको नहीं...

टुर्पेया - Turpeya (Sukhwinder Singh, Bharat)

$
0
0
Movie/Album: भारत (2019)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सुखविंदर सिंह

चार पैसे कमावन नी
मैं आया घर से दूर
घर से दूर मैं आया लेकिन
घर ना मुझसे दूर
देख मेरे बटुए विच
दिल दे मेरे बटुए विच
अब भी घर दा फोटो
सीना चीर के चेक कर लेना
डाउट जे कोई हो तो
केहना टुर्पेया, मैं टुर्पेया
मैं टुर्पेया घर से दूर
केहना टुर्पेया, मैं टुर्पेया
पर जाणा लौट ज़ुरूर
केहना टुर्पेया, मैं टुर्पेया
मैं टुर्पेया घर से दूर
केहना टुर्पेया, मैं टुर्पेया
पर जाणा लौट ज़ुरूर
सब मिल गया, पर ना मिला
घर जैसा कोई सुरूर
मैं टुर्पेया, मैं टुर्पेया
पर जाणा लौट ज़रूर

हो, रोज़ पीपे पिगदी परदेसों में नहीं
बात झप्पी वाली संदेसों में नहीं
फुरसतों भरा समां हाँ मिलता है यहाँ
रिश्तों में गर्माहट वैसी लगती यहाँ कहाँ
हाय चार पैसे बचावण लयी
मैं टुर्पेया, ओ मैं टुर्पेया
होए घर पे ख़ुशी लियावण लई
मैं टुर्पेया, हाय मैं टुर्पेया
मैं ते यहाँ पे आके जाणा
थौणे जैसा मुल्क बेगाना
किस्मत वाला है जो पीछे
मुड़ गया, मुड़ गया, मुड़ गया..
मैं टुर्पेया, मैं टुर्पेया
मैं टुर्पेया घर से दूर
के मैं टुर्पेया, मैं टुर्पेया
पर जाणा लौट ज़रूर
के मैं टुर्पेया, मैं टुर्पेया
मैं टुर्पेया घर से दूर
के मैं टुर्पेया, मैं टुर्पेया
पर जाणा लौट ज़रूर

हो, धूप खेतों की वो, यादों में है अभी
एक लड़की जैसी, लगती थी वो कभी
गर्मियाँ निगाह में, मीठी सी अदा
अब भी है अपना दिल उसपे पहले जैसा फ़िदा
ओये यार मुझको पियावन नहीं
मैं टुर्पेया, मैं टुर्पेया
उसको पास बुलावन नहीं
मैं टुर्पेया, ओ मैं टुर्पेया
देख जग दे मस्ती तेरे
पर वो दिल में बस्ती मेरे
याद में जिसकी ये दिल यूँ ही
भर गया, भर गया, भर गया
मैं टुर्पेया, मैं टुर्पेया...

देखा है ज़िन्दगी को - Dekha Hai Zindagi Ko (Kishor Kumar, Ek Mahal Ho Sapnon Ka)

$
0
0
Movie/Album: एक महल हो सपनों का (1975)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: किशोर कुमार

देखा है ज़िन्दगी को, कुछ इतना करीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से
देखा है ज़िन्दगी को...

कहने को दिल की बात, जिन्हें ढूँढते थे हम
महफ़िल में आ गए हैं वो अपने नसीब से
देखा है ज़िन्दगी को...

नीलाम हो रहा था किसी नाज़नीं का प्यार
क़ीमत नहीं चुकाई गई एक गरीब से
देखा है ज़िन्दगी को...

तेरी वफ़ा की लाश पे, ला मैं ही डाल दूँ
रेशम का ये कफ़न, जो मिला है रक़ीब से
देखा है ज़िन्दगी को...

सौगंध मुझे इस मिट्टी की - Saugandh Mujhe Is Mitti Ki (Sukhwinder Singh, Shashi Suman, PM Narendra Modi)

$
0
0
Movie/Album: पीएम नरेंद्र मोदी (2019)
Music By: शशि-खुशी
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: सुखविंदर सिंह, शशि सुमन

सौगंध मुझे इस मिट्टी की
मैं देश नहीं मिटने दूँगा
ये देश नहीं मिटने दूँगा
ये देश नहीं झुकने दूँगा
सौगंध मुझे इस मिट्टी की
मैं देश नहीं मिटने दूँगा
मैं देश नहीं मिटने दूँगा

मेरी धरती मुझसे पूछ रही
कब मेरा कर्ज़ चुकाओगे
मेरा अम्बर मुझे पूछ रहा
कब अपना धर्म निभाओगे
मैंने वचन दिया भारत माँ को
वचन दिया भारत माँ को
तेरा शीश नहीं झुकने दूँगा
सौगंध मुझे इस मिट्टी की...

वो जितने अँधेरे लायेंगे
मैं उतने उजाले लाऊँगा
वो जितनी रात बढ़ाएँगे
मैं उतने सूरज उगाऊँगा
इस छल फरेब की आँधी में
छल फरेब की आँधी में
ये दीप नहीं बुझने दूँगा
सौगंध मुझे इस मिट्टी की...

वन्दे मातरम्

फ़कीरा - Fakeera (Raja Hasan, Shashi Suman, PM Narendra Modi)

$
0
0
Movie/Album: पीएम नरेंद्र मोदी (2019)
Music By: शशि-खुशी
Lyrics By: सरदारा
Performed By: राजा हसन, शशि सुमन

भटके रोज़ पपीहा रे
भटके रोज़ पपीहा
पर प्यास बुझा ना पाए रे
आग में एक पतंगे की
भाँति ये जल जाए रे
बेचैनियों में भागे रे
बेचैनियों में भागे रे
काहे को रैना जागे रे
खाली सा जग ये लागे रे
टूटे हैं मोह के धागे
मन फकीरा चैन ना पावे
मन फकीरा चैन ना पावे...

चलते-चलते शाम सहर
दिन धूप ढली ये रैना
खुद को ढूँढ के चारों दिशाओं में
थक गये हैं ये नैना (नैना रे)
सुख-दुःख दोनों हुए पराए
लागे किसी का भी रोग ना
ऐसी मन की तृष्णा है के
सब फरेब सा लागे
मन फकीरा चैन ना पावे...
Viewing all 3529 articles
Browse latest View live




Latest Images