Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

जुनूँ - Junoon (Javed Ali, PM Narendra Modi)

$
0
0
Movie/Album: पीएम नरेंद्र मोदी (2019)
Music By: हितेश मोदक
Lyrics By: लवराज
Performed By: जावेद अली

मेरी नज़र पे जुनूँ सा
मेरी रगों में लहू सा
बहता है देश मेरा
तेरे लिए जो मर जाए
हम क्या है देश मेरा
कुछ भी ना मैंने किया है
तेरा ही तुझको दिया है
कैसा वो मज़हब जिसमें गिले हैं
नाम पे जिसके ज़ख़्म मिले हैं
मेरी नज़र पे जुनूँ सा

वो है रब, वो है नबी, वो राम है
उसके नाम पे फिर कैसी ये जंग है
क़ौम के सब रंग साथ तिरंगे पे मेरे
कैसे जुदा फिर दो क़ौमों के रंग हैं
जो बीत गयी वो बात गयी
ये दौर नया है नया है जहां
अब मज़हब की दीवार न हो
नफ़रत का रहे ना कोई निशाँ
हम ही से बनता वतन है
हमसे है और हम ही में
रहता है देश मेरा
कुछ भी ना मैंने किया है...

बाबूजी ज़रा धीरे चलो - Babuji Zara Dhire Chalo (Sonu Kakkar, Sukhwinder Singh, Dum)

$
0
0
Movie/Album: दम (2003)
Music By: संदीप चौटा
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू कक्कड़, सुखविंदर सिंह

बाबूजी ज़रा धीरे चलो
बिजली खड़ी यहाँ बिजली खड़ी
नैनों में चिंगारियाँ
गोरा बदन शोलों की लड़ी
ओ गिरी गिरी गिरी गिरी बिजली गिरी
ओ इसपे गिरी, उसपे गिरी, लो गिर पड़ी
बाबूजी ज़रा धीरे...

नज़रों में प्यास, दिल में तलाश
होंठों में बंद नर्मी
चुनरी में दाग, सीने में आग
साँसों में कैद गर्मी
छूने से जल जाओगे
समझो ना खुलेगा फुलझड़ी
ओ गिरी गिरी...

ये तेरा रूप, सूरज का धूप
अंगार है जवानी
पैगाम साथ लाती है
तुझ में सुलगता पानी
ये मेरा रूप सूरज की धूप
अंगार है जवानी
कहती हूँ सांच, आती है आँच
मुझमे सुलगता पानी
मस्ती का है ये समां
आई बड़ी मुश्किल की घड़ी
ओ गिरी गिरी...

ज़रा देख मेरा दीवानापन - Zara Dekh Mera Deewanapan (Alka Yagnik, Udit Narayan, Footpath)

$
0
0
Movie/Album: फुटपाथ (2003)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण

दिल ना लगे, ना लगे, ना लगे

ज़रा देख मेरा दीवानापन
के तेरे बिना कहीं दिल ना लगे
आ सुन तो सही दिल की धड़कन
के तेरे बिना कहीं दिल ना लगे
ओ साथिया, साथिया रे, साथिया

मेरी आँखों ने भी देखा था वफ़ा का सपना
मैंने सोचा था कोई होगा मेरा भी अपना
ज़ख्म मुझको जो लगा है, मैं दिखाऊँ कैसे
अपनी मजबूरी भला तुझको बताऊँ कैसे
अपना अफसाना सनम तुझको सुनाऊँ कैसे
बढ़ती जाये मेरी उलझन
के तेरे बिना कहीं दिल ना लगे

अपनी नज़रों को बहारों का नज़ारा दूँगी
दिल की कश्ती को मोहब्बत का किनारा दूँगी
मैंने सोचा था के पलकों में छुपाऊँगी तुझे
मैंने सोचा था के साँसों में बसाऊँगी तुझे
अपनी चाहत का मसीहा मैं बनाऊँगी तुझे
ज़रा देख मेरा ये पागलपन
के तेरे बिना कहीं दिल ना लगे
आ सुन तो सही...

आँखें भी होती हैं - Aankhein Bhi Hoti Hain (Abhijeet, Haasil)

$
0
0
Movie/Album: हासिल (2003)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: इसरार अंसारी
Performed By: अभिजीत

आँखें भी होती हैं दिल की ज़ुबाँ
बिन बोले कर देती हैं, हालत ये पल में बयाँ
आँखें भी होती...

ख़ामोशी भी तो प्यार में
रखती बहुत ही असर है
कब इश्क हो जाये यहाँ
दिल को कहाँ ये खबर है
दो दिल के ये सिलसिले
छुप सके है कहाँ
आँखें भी होती...

नींद आये ना जब आँखों में
बढ़ने लगे बेकरारी
शबनम को भी छूने से जब
महसूस हो चिंगारी
तो ऐसा क्यों लगता है
एक है ज़मीं-आसमाँ
आँखें भी होती...

ज़िन्दगी को नयी ज़िन्दगी - Zindagi Ko Nayi Zindagi (Udit Narayan, Sonali Vajpayee, Haasil)

$
0
0
Movie/Album: हासिल (2003)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: इसरार अंसारी
Performed By: उदित नारायण, सोनाली वाजपेयी

ज़िन्दगी को नयी ज़िन्दगी मिल गई
एक शमा की जिसे आरज़ू थी उसे
चांदनी भी मिल गई
ज़िन्दगी को नयी...

चाहा था साथी सनम
तुम जैसा तुम्हारी कसम
फिज़ा छँटते-छँटते बहार आ गई
मुझे मेरी मंज़िल नज़र आ गई
दिल के तारों को जो छेड़ दे प्यार से
रागिनी वो मिल गई

ज़िन्दगी को नयी ज़िन्दगी मिल गई
ख्वाब में जिसको मैं सोचती थी कभी
आशिक़ी वो मिल गई
ज़िन्दगी को नयी...

साँसों में तूफ़ान है
तू फिर भी अनजान है
जो ख्वाहिश है उनसे भी ज़्यादा करें
जहां को भुलाने का वादा करें
हम ने सोचा जहाँ, आशियाँ हो वहाँ
एक नदी भी मिल गई

पा के तुमको मुझे
हर ख़ुशी मिल गई
रात तारों भरी और मुझे शाम भी
सुरमई मिल गई

किसी ने मेरा नाम - Kisi Ne Mera Naam (Shaan, Haasil)

$
0
0
Movie/Album: हासिल (2003)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: इसरार अंसारी
Performed By: शान

किसी ने मेरा नाम लिखा
नाम मेरे पैग़ाम लिखा
प्यार लिखा इनकार लिखा
ये दिल गया वो गया
जाने मुझे क्या हो गया
दीवाना दिल ये खो गया
जाने मुझे क्या हो गया
किसी ने मेरा...

दिल तेरा क्यों रूठा है
चैन किसने लूटा है
हमको भी तो बता
कौन है वो क्या करती है
तुझको कैसी लगती है
हमको भी तो बता
हाँ उसका चेहरा देखने को
चाँद दिन में जागता है
उसकी ऐसी अदा
जाने मुझे क्या...

अब ये दिल जुड़ने को है
राज़ अभी खुलने को है
आएगा अब मज़ा
उसने तुझको यार कहा
या सॉरी स्वीट हार्ट कहा
अब चलेगा पता
हे उसने मुझको यार कहा है
एक नहीं सौ बार कहा है
वो भी रातों को जगती है
उसने दिन को शाम कहा है
वो करेगी वफ़ा

हाँ मुझे प्यार हो गया
दीवाना दिल ये खो गया
किसी ने मेरा...

मतवारे - Matvaare (Jubin Nautiyal, Sanah Moidutti, India's Most Wanted)

$
0
0
Movie/Album: इंडियाज़ मोस्ट वांटेड (2019)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: जुबिन नौटियाल, सनाह मोईदुत्टी

चेहरे पढ़ना, जाने नैना
चेहरे पढ़ना, जाने नैना
जिन चेहरों के, दीवाने नैना
जो पैरों की, ज़ंजीरें हैं
उन रस्मों से, बेगाने नैना

सदके जावाँ सदके जावाँ
नादानी का कर के दावा
निकले कितने, निकले कितने
सयाने सयाने नैना

तौबा कसम से, तौबा कसम से
मतवारे मतवारे
किसी सनम के, किसी सनम के
मारे मैना
इश्क समंदर की लहरों के
मछवारे, मछवारे
तौबा कसम से, तौबा कसम
मतवारे मतवारे नैना

कहें कि जब राज़ी, राज़ी
है रब तो काज़ी, काज़ी
की दकियानूसी हिदायत
क्यूँ माने-वाने जी
इन्होंने जीती, जीती
हैं दिल की बाज़ी, बाज़ी
इन्हें क्या रोके
ज़ुबानों के ताने-वाने जी
जिनको अपना, माने नैना
उनसे निभाये, याराने नैना
सबके दर पे, मत्था टेके
मज़हब सारे, जो माने नैना
ओ सदके जावाँ...

अकेला - Akela (Abhijeet Srivastava, India's Most Wanted)

$
0
0
Movie/Album: इंडियाज़ मोस्ट वांटेड (2019)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अभिजीत श्रीवास्तव

साथ तेरा ना कोई दे अगर
नाम तेरा ना कोई ले अगर
अकेला है तो क्या
अकेला भी है तू काफी, काफी
हार जाने की तुझे क्यूँ फिकर
हार जाने से ना पहले मुकर
अकेला है तो क्या
अकेला भी है तू काफी, काफी
हिम्मत जुटा
करेगा खुदा
मदद तेरी
तू करता जा फर्ज़ अदा

हो, सूरज अभी तक डूबा नहीं
लड़ने से तू भी ऊबा नहीं
घुटने ना टेके आस तेरी
जब तक है साँस तेरी
कर डर को तू अपने दफ़न
बाँध सर पे तू अपने कफ़न
अकेला है तो क्या...

वन्दे मातरम् - Vande Mataram (Papon, Altamash Faridi, India's Most Wanted)

$
0
0
Movie/Album: इंडियाज़ मोस्ट वांटेड (2019)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: पैपॉन, अल्तमश फरीदी

जूतों के फीते बाँध कर
कंधों पे बस्ते लाद कर
टुकड़ी हम बेपरवाहों की
चल पढ़नें को तैयार हैं
कट्टी है अपनी नींद से
ज़िम्मेदारी से प्यार है
मरने से ना कतराते हैं
डर जाने से इनकार है

वंदे मातरम्, वंदे मातरम्
खाई है तेरी हिफाज़त की कसम
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्
देखें कितना तेरे दुश्मन में है दम

ना कोई शाबाशी, ना कोई ताली
ड्यूटी पे कटती है, ईद और दिवाली
जोखम लेने के बदले मिलती है
घर पे रूठी-रूठी सी घरवाली, घरवाली
घरवाली का दिल तोड़ कर
गृहस्थी पीछे छोड़ कर
पलटन हम जैसे बाज़ों की (बाज़ों की)
फिर उड़ने को तैयार है
(उड़ने को तैयार है)
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्...

एक ओंकार - Ek Onkaar (Jasbir Jassi, Kesari)

$
0
0
Movie/Album: केसरी (2019)
Music By: जसबीर जस्सी
Performed By: जसबीर जस्सी

इक ओंकार
सतनाम
करता पुरख
निरभौ
निर्वैर
अकाल मूरत
अजुनी सैभं
गुर परसाद

देह शिवा - Deh Shiva (Sukhwinder Singh, Jasleen Royal, Kesari)

$
0
0
Movie/Album: केसरी (2019)
Music By: गुरमोह, जसलीन रॉयल
Lyrics By: गुरु गोबिंद सिंह जी
Performed By: सुखविंदर सिंह, जसलीन रॉयल

सुखविंदर सिंह
देह शिवा बरु मोहि इहै
देह शिवा बरु मोहि इहै
सुभ करमन ते कबहूं न टरों
कबहूं न टरों
न डरों अरि सों जब जाय लरों
निसचै करि अपुनी जीत करों
जीत करों
न डरों अरि सो...

अरु सिख हों अपने ही मन कौ
अरु सिख हों अपने ही मन कौ
इह लालच हउ गुण तउ उचरों
गुण तउ उचरों
जब आव की अउध निदान बनै
अति ही रण मैं तब जूझ मरों
न डरों अरि सो...

जसलीन रॉयल
न डरों अरि सों जब जाय लरों
निसचै करि अपनी जीत करों
न डरों अरि सों जब जाय लरों
निसचै करि अपनी जीत करों
निसचै करि अपनी जीत करों
निसचै करि अपनी जीत करों

देह शिवा बरु मोहि इहै
सुभ करमन ते कबहूं न टरों
देह शिवा बरु मोहि इहै
सुभ करमन ते कबहूं न टरों

अरु सिख हों अपने ही मन कौ
अरु सिख हों अपने ही मन कौ
इह लालच हउ गुण तउ उचरों
जब आव की अउध निदान बनै
अति ही रण मैं तब जूझ मरों

बोले सो निहाल, सत श्री अकाल
बोले सो निहाल, सत श्री अकाल

बोलो कब प्रतिकार करोगे - Bolo Kab Pratikar Karoge (Sukhwinder Singh, Manikarnika)

$
0
0
Movie/Album: मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झाँसी (2019)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: सुखविंदर सिंह

पूछ रहा अस्तित्व तुम्हारा
कब तक ऐसे वार सहोगे
बोलो, बोलो कब प्रतिकार करोगे

बोलो कब प्रतिकार करोगे
(दीर दीर हर हर महादेव)
बोलो कब प्रतिकार करोगे
(दीर दीर हर हर महादेव)

पूछ रहा अस्तित्व तुम्हारा
कब तक ऐसे वार सहोगे
हो, पूछ रहा अस्तित्व तुम्हारा
कब तक ऐसे वार सहोगे
बोलो, बोलो कब प्रतिकार करोगे
बोलो कब प्रतिकार करोगे
(दीर दीर हर हर महादेव)
बोलो कब प्रतिकार करोगे

अग्नि वृद्ध होती जाती है
यौवन निर्झर छूट रहा है
प्रत्यंचा भर्रायी सी है
धनुष तुम्हारा टूट रहा है
कब तुम सच स्वीकार करोगे
बोलो, बोलो
बोलो, बोलो कब प्रतिकार करोगे...

कम्पन है वीणा के स्वर में
याचक सारे छन्द हो रहे
रीढ़ गर्व खोती जाती है
निर्णय सारे मंद हो रहे

(कम्पन है वीणा के स्वर में
याचक सारे छन्द हो रहे
रीढ़ गर्व खोती जाती है
निर्णय सारे मंद हो रहे)

क्या अब हाहाकार करोगे
क्या अब हाहाकार करोगे
बोलो, बोलो कब प्रतिकार करोगे...

टक टकी - Tak Taki (Pratibha Singh Baghel, Manikarnika)

$
0
0
Movie/Album: मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झाँसी (2019)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: प्रतिभा सिंह बघेल

हिलमिल गाओ, मिलजुल गाओ
मंगल बेला आई रे
अंगना में गूँजे तोतली बोली
सब मिल गाओ बधाई रे
हिलमिल गाओ...

टकटकी निहारूँ रे
टकटकी निहारूँ रे
बाट तकूँ तेरी
रास्ता सवारूँ रे, राह देखूँ तेरी
रिश्ता है मुझसे सच्चा तेरा
फिर भी क्यूँ डर जाए मन ये मेरा
नैन बिछे राह सजी
अब आजा द्वारे पर, अब ना कर देरी
आजा रे
टकटकी निहारूँ रे

हर आहट कान धरूँ, अब आए तब आए
फूलों की हर क्यारी, किलकारी सी गाए
जानती हूँ आएगा तू, खुशियाँ बरसाएगा तू
फिर भी क्यूँ सहमा है ये सवेरा
रिश्ता है मुझसे सच्चा तेरा
फिर भी क्यूँ डर जाए मन ये मेरा
नैन बिछे राह सजी
सूरज के संग क्यूँ है रात अंधेरी
आजा रे

चंदा में छब तेरी मुझको दिख जाए
तेरा ही सन्देसा एक हवा भी लाए
सब कुछ धुला धुला है
आसमाँ खुला खुला है
फिर भी क्यूँ इक बादल डाले है डेरा
रिश्ता है मुझसे सच्चा तेरा
फिर भी क्यूँ डर जाए मन ये मेरा
नैन बिछे राह सजी
हो तुझसे जुड़ी है अब साँसें भी मेरी
आजा रे...

ज़िन्दगी यूँ हुई बसर - Zindagi Yun Hui Basar (Jagjit Singh, Marasim)

$
0
0
Movie/Album: मरासिम (2000)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: जगजीत सिंह

ज़िन्दगी यूँ हुई बसर तन्हा
ज़िन्दगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफिला साथ और सफ़र तन्हा
ज़िन्दगी यूँ हुई बसर...

अपने साये से चौंक जाते हैं
उम्र गुज़री है इस क़दर तन्हा

रात भर बोलते हैं सन्नाटे
रात काटे कोई किधर तन्हा

दिन गुज़रता नहीं है लोगों में
रात होती नहीं बसर तन्हा

हमने दरवाज़े तक तो देखा था
फिर न जाने गए किधर तन्हा
क़ाफिला साथ और...

बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है - Baazeecha-e-Atfaal Hai (Jagjit Singh, Mirza Ghalib)

$
0
0
Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: जगजीत सिंह

बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है
दुनिया है मेरे आगे
होता है शब-ओ-रोज़
तमाशा मेरे आगे

होता है निहाँ गर्द में सहरा मेरे होते
घिसता है ज़बीं ख़ाक पे दरिया मेरे आगे

मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे पीछे
तू देख कि क्या रंग तेरा मेरे आगे
बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है...

ईमान मुझे रोके है जो खींचे है मुझे कुफ़्र
काबा मेरे पीछे है कलीसा मेरे आगे
बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है...

गो हाथ को जुम्बिश नहीं आँखों में तो दम है
रहने दो अभी सागर-ओ-मीना मेरे आगे
बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है...

बेख़याली - Bekhayali (Sachet Tandon, Arijit Singh, Kabir Singh)

$
0
0
Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सचेत टंडन, अरिजीत सिंह

बेख़याली, में भी तेरा
ही ख़्याल आए
क्यूँ बिछड़ना, है ज़रूरी
ये सवाल आए
तेरी नज़दीकियों, की ख़ुशी
बेहिसाब थी
हिस्से में फ़ासले, भी तेरे
बेमिसाल आए

मैं, जो तुझसे दूर हूँ
क्यूँ दूर मैं रहूँ
तेरा गुरुर हूँ
आ, तू फासला मिटा
तू ख़्वाब सा मिला
क्यूँ ख़्वाब तोड़ दूँ

बेख़याली में भी तेरा...
थोड़ा सा मैं खफ़ा, हो गया
अपने आप से
थोड़ा सा तुझपे भी, बेवजह
ही मलाल आए

है ये तड़पन है ये उलझन
कैसे जी लूँ बिना तेरे
मेरी अब सब से है अनबन
बनते क्यूँ ये ख़ुदा मेरे

ये जो लोग बाग हैं
जंगल की आग हैं
क्यूँ आग में जलूँ
ये नाकाम प्यार में
खुश हैं ये हार में
इन जैसा क्यूँ बनूँ

रातें, देंगी बता
नीदों में तेरी ही बात है
भूलूँ, कैसे तुझे
तू तो ख़यालों में साथ है
बेख़याली में भी...

नज़रों के आगे, हर इक मंज़र
रेत की तरह, बिखर रहा है
दर्द तुम्हारा, बदन में मेरे
ज़हर की तरह, उतर रहा है
नज़रों के आगे...

आ ज़माने, आज़मा ले, रूठता नहीं
फ़ासलों से, हौंसला ये, टूटता नहीं
ना है वो बेवफ़ा, और ना, मैं हूँ बेवफ़ा
वो मेरी आदतों, की तरह, छूटता नहीं

मेरे सोहणेया - Mere Sohneya (Sachet Tandon, Parampara Thakur, Kabir Singh)

$
0
0
Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सचेत टंडन, परंपरा ठाकुर

बन ठन के मुटियारा अइयाँ
अइयाँ पटोला बण के
कन्ना दे विच पिप्पल पत्तियाँ
बाही चूड़ा खनके
बन ठन के मुटियारा अईयाँ...
मेरे सोणेया सोणेया वे
वे माही मेरा कित्थे नइयो दिल लगणा
मेरे सोणेया सोणेया वे
वे माही मेरा कित्थे नइयो दिल लगणा

(माही)

जावीं छोड़ के ना, तेरे नाल रहणा वे
तू श्रृंगार मेरा, तू ऐ माही गहणा वे
दूरी है वैरी
जिन्ना तू मेरा
ओहनी मैं तेरी
मेरे सोणेया सोणेया वे...

तेरा रास्ता वे, नंगे पैर तुरना वे
तू है नाल मेरे, ता मैं क्यूँ ऐ डरना वे
दोनों ने रोणा
दोनों ने हँसणा
सब नू वे दसणा
मेरे सोणेया सोणेया वे...

रंग दे बसंती - Rang De Basanti (Daler Mehndi, K.S.Chithra, Rang De Basanti)

$
0
0
Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: दलेर मेहंदी, के एस चित्रा

थोड़ी सी धूल मेरी
धरती की मेरे वतन की
थोड़ी सी धूल मेरी
धरती की मेरे वतन की
थोड़ी सी खुशबू बौराई सी, मस्त पवन की
थोड़ी सी धौंकने वाली
धक-धक धक-धक धक-धक साँसें
जिनमें हो जुनूँ-जुनूँ वो बूंदें लाल लहू की
ये सब तू मिला-मिला ले
फिर रंग तू खिला-खिला ले
ये सब तू...
और मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती
मोहे मोहे तू...
ओ मोहे रंग दे बसंती, बसंती रंग दे बसंती
ओ मोहे रंग दे...

सपने रंग दे, अपने रंग दे
खुशियाँ रंग दे, ग़म भी रंग दे
नस्लें रंग दे, फ़सलें रंग दे
रंग दे धड़कन, रंग दे सरगम
रंग दे सूरत, रंग दे दर्पण
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती
थोड़ी सी धूल मेरी...

धीमी आँच पे तू, ज़रा इश्क चढ़ा
थोड़े झरने ला, थोड़ी नदी मिला
थोड़े सागर ला, थोड़ी गागर ला
थोड़ा छिड़क-छिड़क, थोड़ा हिला-हिला
फिर एक रंग तू खिला-खिला
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती

बस्ती रंग दे, हस्ती रंग दे
हँस-हँस रंग दे, नस-नस रंग दे
बचपन रंग दे, जोबन रंग दे
अब देर ना कर सचमुच रंग दे
रंगरेज़ मेरे सब कुछ रंग दे
मोहे मोहे तू रंग दे बसंती यारा
मोहे तू रंग दे बसंती
थोड़ी सी धूल मेरी...

तू बिन बताए - Tu Bin Bataye (Naresh Iyer, Madhushree, Rang De Basanti)

$
0
0
Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: नरेश अय्यर, मधुश्री

तू बिन बताए, मुझे ले चल कहीं
जहाँ तू मुस्कुराए, मेरी मंज़िल वहीं
तू बिन बताए...

मीठी लगी, चख के देखी अभी
मिश्री की डली, ज़िन्दगी हो चली
जहाँ है तेरी बाहें, मेरा साहिल वहीं
तू बिन बताए...

मन की गली, तू फुहारों सी आ
भीग जाए मेरे, ख्वाबों का क़ाफिला
जिसे तू गुनगुनाए, मेरी धुन है वही
तू बिन बताए...

खलबली - Khalbali (Mohammed Aslam, Nacim, Rang De Basanti)

$
0
0
Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: मोहम्मद असलम, नसीम, ए.आर.रहमान

खलबली है खलबली
खलबली है खलबली
खलबली है खलबली
है खलबली
खलबली है खलबली...

खलबली है खलबली...
शोला शोला बल खाए
दरिया दरिया लहराए
ज़र्रा-ज़र्रा थर्राए
है खलबली
शोला शोला बल खाए...
खलबली है खलबली...

ज़िद्दी..
ज़िद्दी ज़िद्दी ये ज़बाँ
ज़िद्दी ज़िद्दी अरमां
ज़िद्दी है तूफ़ां
ज़िद्दी हम भी यहाँ
खलबली है खलबली...

होने-होने दे नशा, खोने-खोने को है क्या
इक साँस में पी जा, ज़रा ज़िन्दगी चढ़ा
है ये तो एक जशन, तू थिरकने दे कदम
अभी साँसों में है दम, अभी चलने दे सितम

आँखों में है खलबली
धड़कनों में खलबली
मौसमों में खलबली
है खलबली

कैसी ये तबदीली है
शीशी बोतल पी ली है
रात नीली-नीली है
है खलबली
हम लपट के साए हैं
हम सुलगने आए हैं
घर बता के आए हैं
है खलबली
हम लपट के साए हैं...

खलबली है खलबली…
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images