Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

ख़ून चला - Khoon Chala (Mohit Chauhan, Rang De Basanti)

$
0
0
Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: मोहित चौहान

कुछ कर गुज़रने को, ख़ून चला ख़ून चला
आँखों के शीशे में, उतरने को ख़ून चला
बदन से टपक कर, ज़मीं से लिपटकर
गलियों से रस्तों से, उभरकर उमड़कर
नए रंग भरने को, ख़ून चला ख़ून चला

खुली सी चोट लेकर, बड़ी सी टीस लेकर
आहिस्ता, आहिस्ता
सवालों की उंगली, जवाबों की मुट्ठी
संग लेकर, खून चला
कुछ कर गुज़रने को...
खून चला...

रूबरू - Roobaroo (Naresh Iyer, A.R.Rahman, Rang De Basanti)

$
0
0
Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: नरेश अय्यर, ए आर रहमान

ऐ साला
अभी अभी, हुआ यकीं
की आग है, मुझ में कहीं
हुई सुबह, मैं जल गया
सूरज को मैं, निगल गया
रूबरू, रौशनी
रूबरू, रौशनी, हे

जो गुमशुदा सा, ख्वाब था
वो मिल गया, वो खिल गया
वो लोहा था, पिघल गया
खिंचा-खिंचा, मचल गया
सितार में, बदल गया
रूबरू, रौशनी...

धुआँ छटा खुला गगन मेरा
नई डगर नया सफ़र मेरा
जो बन सके तू हमसफ़र मेरा
नज़र मिला ज़रा
धुआँ छटा खुला गगन...

आँधियों से झगड़ रही है लौ मेरी
अब मशालों सी बढ़ रही है लौ मेरी
नामो निशाँ, रहे ना रहे
ये कारवाँ, रहे ना रहे
उजाले मैं, पी गया
रौशन हुआ, जी गया
क्यूँ सहते रहे
रूबरू, रौशनी...

ललकार - Lalkaar (Aamir Khan, Rang De Basanti)

$
0
0
Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: बिस्मिल अज़ीमाबादी
Performed By: आमिर खान

है लिए हथियार दुश्मन ताक में बैठा उधर
और हम तैयार हैं सीना लिए अपना इधर
ख़ून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्क़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

हाथ जिन में हो जुनूँ कटते नहीं तलवार से
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से
हाथ जिन में...
और भड़केगा जो शोला सा हमारे दिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

हम तो घर से निकले ही थे बाँधकर सर पे कफ़न
जाँ हथेली पर लिए लो बढ़ चले हैं ये क़दम
ज़िन्दगी तो अपनी मेहमां मौत की महफ़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

दिल में तूफ़ानों की टोली और नसों में इंक़लाब
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको ना आज
दूर रह पाए जो हमसे दम कहाँ मंज़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना...

मस्ती की पाठशाला - Masti Ki Pathshala (Mohammed Aslam, Naresh Iyer, Rang De Basanti)

$
0
0
Movie/Album: रंग दे बसंती (2006)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: मोहम्मद असलम, नरेश अय्यर

लूज़ कंट्रोल
लूज़ कंट्रोल
वन मोर टाइम
लूज़ लूज़, लूज़ कंट्रोल
लूज़ कंट्रोल
आयम अ रिबेल
आयम अ रिबेल

न कोई पढ़ने वाला
न कोई सीखने वाला
न कोई पढ़ने वाला
न कोई सीखने वाला
अपनी तो पाठशाला, मस्ती की पाठशाला
अपनी तो पाठशाला, मस्ती की पाठशाला

लूज़ कंट्रोल

चेहरे की किताबें हैं, हम वो पढ़ने आते हैं
ये सूरत तेरी मेरी, मोबाइल लाइब्रेरी
यारों की इक्वेशन है, लव मल्टिप्लिकेशन है
जिसने दिल को जीता है, वो अल्फा है थीटा है

लूज़ कंट्रोल...

टल्ली हो कर गिरने से, समझी हमने ग्रैविटी
इश्क का प्रैक्टिकल किया, तब आई क्लैरिटी
ना कोई पढ़ने वाला, ना कोई सीखने वाला
नाटा ये सन्नाटा है, देखो लंबू शोर है
हर दिल में बुड़-बुड़ करता, एच टू एस ओ फोर है
ना कोई पढ़ने वाला, ना कोई सीखने वाला
अपनी तो पाठशाला...

रिश्ते बनते हैं - Rishte Bante Hain (Asha Bhosle, Dil Padosi Hai)

$
0
0
Movie/Album: दिल पड़ोसी है (1987)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले

रिश्ते बनते हैं, बड़े धीरे-से, बनने देते
कच्चे लम्हें को ज़रा शाख़ पे पकने देते
रिश्ते बनते हैं...

एक चिंगारी का उड़ना था कि पर काट दिये
आँच आई थी, ज़रा आग तो जलने देते
कच्चे लम्हें को...

एक ही लम्हें पे इक साथ गिरे थे दोनों
ख़ुद सँभलते या ज़रा मुझको सँभलने देते
कच्चे लम्हें को...

फिर मुझे दीदा-ए-तर- Phir Mujhe Deeda-E-Tar (Talat Mahmood, K.L.Saigal, Begum Akhtar, Mirza Ghalib)

$
0
0
Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (1954)
Music By: ग़ुलाम मोहम्मद
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: तलत महमूद, के.एल.सहगल, बेगम अख़्तर

तलत महमूद
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया
दिल जिगर तिश्ना-ए-फ़रियाद आया

दम लिया था ना क़यामत ने हनूज़
फिर तेरा वक़्त-ए-सफ़र याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

ज़िन्दगी यूँ भी गुज़र ही जाती
क्यूँ तेरा राहगुज़र याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

फिर तेरे कूचे को जाता है ख़याल
दिल-ए-गुम-गश्ता मगर याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

के. एल. सेहगल
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया
दिल जिगर तिश्ना-ए-फ़रियाद आया

दम लिया था न क़यामत ने हनूज़
फिर तेरा वक़्त-ए-सफ़र याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

कोई वीरानी-सी वीरानी है
दश्त को देख के घर याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

मैंने मजनूँ पे लड़कपन में "असद"
संग उठाया था, के सर याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

बेगम अख़्तर
फिर मुझे दीदा-ए-तर याद आया
दिल जिगर तिश्ना-ए-फ़रियाद आया

दम लिया था न क़यामत ने हनूज़
फिर तेरा वक़्त-ए-सफ़र याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

ज़िन्दगी यूँ भी गुज़र ही जाती
क्यूँ तेरा राहगुज़र याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

कोई वीरानी-सी वीरानी है
दश्त को देख के घर याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

हमने मजनूँ पे लड़कपन में "असद"
संग उठाया था, के सर याद आया
फिर मुझे दीदा-ए-तर...

तुझे कितना चाहने लगे - Tujhe Kitna Chahne Lage (Arijit Singh, Kabir Singh)

$
0
0
Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: मिथुन शर्मा
Lyrics By: मिथुन शर्मा
Performed By: अरिजीत सिंह

दिल का दरिया, बह ही गया
इश्क इबादत, बन ही गया
खुद को मुझे, तू सौंप दे
मेरी ज़रूरत, तू बन गया
बात दिल की, नज़रों ने की
सच कह रहा, तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जायेंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
बात दिल की, नज़रों ने की...

इस जगह आ गयी, चाहतें अब मेरी
छीन लूँगा तुम्हे सारी दुनिया से ही
तेरे इश्क पे हाँ, हक़ मेरा ही तो है
कह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी
जिस रास्ते तू ना मिले
उसपे ना हो मेरे कदम
तेरे बिन अब ना लेंगे...

अब के बरस भेज - Ab Ke Baras Bhej (Asha Bhosle, Bandini)

$
0
0
MovieAlbum: बंदिनी (1963)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: एस.डी.बर्मन

अब के बरस भेज भैया को बाबुल
सावन ने लीजो बुलाय रे
लौटेंगी जब मेरे बचपन की सखियाँ
दीजो संदेशा भिजाय रे
अब के बरस भेज...

अम्बुवा तले फिर से झूले पड़ेंगे
रिमझिम पड़ेंगी फुहारें
लौटेंगी फिर तेरे आँगन में बाबुल
सावन की ठण्डी बहारें
छलके नयन मोरा, कसके रे जियरा
बचपन की जब याद आए रे
अब के बरस भेज...

बैरन जवानी ने चीने खिलौने
और मेरी गुड़िया चुराई
बाबुल की मैं तेरे नाज़ों की पाली
फिर क्यों हुई मैं पराई
बीते रे जुग कोई चिठिया न पाती
न कोई नैहर से आये रे
अब के बरस भेज...

सावन आया बादल छाए - Saawan Aaya Baadal Aaye (Sadhana Sargam, Kumar Sanu, Saajan Ka Ghar)

$
0
0
Movie/Album: साजन का घर (1994)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: साधना सरगम, कुमार सानू

सावन आया बादल छाये
बुलबुल चहकी फूल खिले
आने वाले सब आये हैं
लेकिन तुम कब आओगे
सावन आया बादल छाये...

ओ मेरे ढोल सजना
मैं तुमसे प्यार करूँ
दिन रात तुम्हारा इन्तजार करूँ
दर्द बिछड़ने का बेदर्दी
अब तो सहा ना जाए
दूर तुम्हारी नज़रों से
एक पल भी रहा ना जाए
अब तो आजा सजना
करे क्यों मुझे बेक़रार
सावन आया बादल छाये...

ओ मेरी जिंद मेरिये, मैं दिल हार गया
घर में जो तुम्हारे पहली बार गया
जल्दी आऊँगा मैं ले के डोली और बारात
बना के दुल्हन ले जाऊँगा, तुमको अपने साथ
साजन के घर आने का
तुम कर लेना इन्तज़ार
सावन आया बादल छाये...

चोट दिल पे लगी - Chot Dil Pe Lagi (Alisha Chinai, Kumar Sanu, Ishq Vishk)

$
0
0
Movie/Album: इश्क विश्क (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अलीशा चिनाय, कुमार सानू

चोट दिल पे लगी
प्यार होने लगा
वो अजनबी मेरे दिल को
भला-भला सा लगा
हम दीवानों की तो
अब यही है दुआ
सारी उमर चाहतों का
चलता रहे सिलसिला

जब हुआ सामना, हम दिल दे बैठे
इश्क की बेखुदी, हम तो ले बैठे
पलकों के पीछे से, तूने क्या कह डाला
दीवाना मैं बना
वो मेरा मस्ताना आशिक
कुछ मनचला सा लगा
सारी उमर चाहतों...

नींद में ख्वाब में, चुपके से आता है
हर घड़ी वो मेरा, चैन चुराता है
बाहों के घेरे में, अब मुझको रहने दे
छूने दे लब ज़रा
ये बेक़रारी का मौसम
धुआं-धुआं सा लगा
सारी उमर चाहतों...

व्हेयर्स द पार्टी टुनाइट - Where's The Party Tonight (Shankar, Loy, Shaan, Vasundhara, Kabhi Alvida Naa Kehna)

$
0
0
Movie/Album: कभी अलविदा ना कहना (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शान, वसुंधरा दास, शंकर महादेवन, लॉय मेंडोंसा

नच ऑल नाइट
वाना नच ऑल नाइट
डू यू फील ऑल राइट
वाना नच ऑल नाइट
नच ऑल नाइट...

डांस विद मी बेबी
वोंट यू डांस विद मी ऑल नाइट
वोंट यू पार्टी पार्टी पार्टी
वोंट यू बर्न द फ़्लोर ऑल नाइट
नच ऑल नाइट...

प्यारे प्यारे लम्हें (लम्हें, लम्हें)
प्यारी प्यारी बातें (बातें, बातें)
सपनों के दिन हैं (के दिन हैं, दिन हैं)
सपनों की रातें (की रातें, रातें)
हो गूँजे हैं दिल के तराने
बजने हैं गीत सुहाने
बहके हैं सारे दीवाने
तो नच ले नच ले ऑल नाइट
व्हेयर्स द पार्टी टुनाइट
समवेयर डाउन द रोड
व्हेयर्स द पार्टी टुनाइट
ऑन द डांस फ्लोर
सपनों के दिन हैं, सपनों की रातें
व्हेयर्स द पार्टी टुनाइट

डांस विद मी बेबी...
प्यारे प्यारे लम्हें...

ओ सजना
ओ ओ ओ सजना
तेरे बिना मैं नहीं ओ
आई वाना गो डांसिंग (व्हेयर्स द)
टेक यू आउट (पार्टी टुनाइट)
आई वाना गो डांसिंग (व्हेयर्स द)
लेट्स स्क्रीम एंड शाउट (पार्टी टुनाइट)
आई वाना गो डांसिंग...

जो मेरी मंज़िल था, पागल जिसपे दिल था
हाँ वो मुझे मिल गया
फूल जो महका था, जिस पे दिल बहका था
बाहों में वो खिल गया
महकी हैं प्यार की राहें
बहकी हैं सारी निगाहें
फैली हैं ख़्वाबों की बाहें
तो नच ले नच ले ऑल नाइट...

मेरी ये कहानी, जिसकी हूँ दीवानी
वो है दीवाना मेरा
जो है दिल की रानी, उसको भी ज़बानी
याद है फ़साना मेरा
हो पूरी हुई कोई कहानी
मिल गई दिल की निशानी
झूम उठी ये ज़िंदगानी
तो नच ले नच ले ऑल नाइट...
आई वाना गो डांसिंग...

कभी अलविदा न कहना (शीर्षक गीत)) - Kabhi Alvida Naa Kehna (Sonu Nigam, Alka Yagnik, Title)

$
0
0
Movie/Album: कभी अलविदा ना कहना (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम, अलका याग्निक

तुमको भी है ख़बर
मुझको भी है पता
हो रहा है जुदा
दोनों का रास्ता
दूर जा के भी मुझसे
तुम मेरी यादों में रहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना
तुमको भी...

जितनी थी खुशियाँ, सब खो चुकी हैं
बस एक ग़म है के जाता नहीं
समझा के देखा, बहला के देखा
दिल है के चैन इसको आता नहीं
आता नहीं
आँसू हैं के हैं अंगारे
आग है अब आँखों से बहना
कभी अलविदा ना कहना...

रुत आ रही है, रुत जा रही है
दर्द का मौसम बदला नहीं
रंग ये गम का, इतना है गहरा
सदियों भी होगा हल्का नहीं
हल्का नहीं
कौन जाने क्या होना है
हमको है, अब क्या क्या सहना
कभी अलविदा
कभी अलविदा ना कहना...

रॉक एन रोल - Rock N Roll (Shankar, Shaan, Mahalakshmi, Kabhi Alvida Naa Kehna)

$
0
0
Movie/Album: कभी अलविदा ना कहना (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शंकर महादेवन, शान, महालक्ष्मी अय्यर

हे व्हाट्स विद यू बेबी
आई नेवर नेवर नेवर नेवर नेवर फेल्ट दिस वे बिफोर
हे कम अ लिटिल क्लोज़र
बेबी, बेबी बेबी वाना स्टील योर हार्ट अवे

अरे गोरे-गोरे मुखड़े, चाँद के टुकड़े
काली-काली ज़ुल्फ़ें, नीली-नीली आँखे
अरे गोरे गोरे मुखड़े (बी माय लव)
चाँद के टुकड़े (बी माय लव)
काली-काली ज़ुल्फ़ें (बी माय लव)
नीली-नीली आँखे (बी माय लव)

ख़्वाब दिखा दे,राह भुला दे, होश उड़ा दे सब के
चैन मिटा दे, तन सुलगा दे, मन में दे मस्ती घोल
रॉक एन रोल सोणिये, डोले ये मन तेरे लिए
रॉक एन रोल सोणिये, कभी तू भी तो मेरे संग डोल...

ये लचकीले से तन , ये बलखाते बदन
पहले दिल है माँगते, फिर माँगते हैं जाँ
हाँ, ये रंगीं बिजलियाँ, ये जादूगरनियाँ
देखी हैं सौ बार पर हूँ आज भी हैराँ
ओ देखो आए, ओ देखो जाए
किस नाज़ से नखरे से झूम के
अप्सराएँ, हसीनाएँ
एक पल को जो देख ले घूम के
ओ सारे जमाना, हो दीवाना
दुनिया गिरे कदमों पे
फिर भी ये परियाँ, हुस्न की कलियाँ
समझे ना प्यार के बोल
रॉक एन रोल सोणिये...

ओ सर पे टोपी लाल, हाथ मे रेशम का रुमाल
हो तेरा क्या कहना
ओए गोरे-गोरे गाल, गाल पर उलझे-उलझे बाल
हो तेरा क्या कहना

ये दिलबर ये हसीं, ये तो जाने नहीं
प्यार है क्या चीज़ और होती वफ़ा है क्या
हो, ये पत्थर के सनम, इनको किसका है ग़म
हम पे क्या गुज़री भला इनको पता है क्या
ये अंजाने, ये बेगाने, इन्हें काम है क्या ज़ज्बात से
न ये जाने, न यह माने, दिल टूटे हैं इनके हाथ से
ओ, आग से ठंडक, बर्फ से गर्मी, माँग के हम पछताए
क्या ना भुलाए, हमने गँवाए, दिन कितने अनमोल
रॉक एन रोल सोणिये...

रॉक एन रोल टू द बीट ऑफ द ढोल
कम ऑन शेक योर बॉडी, शेक योर बॉडी
रॉक एन रोल
रॉक एन रोल टू द बीट ऑफ द ढोल
हनी हनी हनी हनी हनी मेरे संग डोल

गोरे गोरे मुखड़े...

तुम्हीं देखो ना - Tumhi Dekho Naa (Sonu Nigam, Alka Yagnik, Kabhi Alvida Naa Kehna)

$
0
0
Movie/Album: कभी अलविदा ना कहना (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम, अलका याग्निक

तुम्हीं देखो ना, ये क्या हो गया
तुम्हारा हूँ मैं और तुम मेरी
मैं हैरान हूँ, तुम्हें क्या कहूँ
के दिन में हुई कैसे चाँदनी
जागी जागी सी है, फिर भी ख़्वाबों में है
खोई-खोई ज़िन्दगी
तुम्हीं देखो ना...

बहके-बहके से मन
महके-महके से तन
उजली-उजली फिज़ाओं में है
आज हम हैं जहाँ
कितनी रंगीनियाँ
छलकी-छलकी निगाहों में है
नीली-नीली घटाओं से है छन रही
हल्की हल्की रौशनी
तुम्हीं देखो ना...

मैं तो अंजान थी, यूँ भी होगा कभी
प्यार बरसेगा यूँ टूट के
सच ये इकरार है, सच यही प्यार है
बाकी बंधन है सब झूठ के
मेरी साँसों में है, घुल रही प्यार की
धीमी-धीमी रागिनी
तुम्हीं देखो ना...

ऐसा क्यूँ होता है - Aisa Kyun Hota Hai (Alka Yagnik, Ishq Vishk)

$
0
0
Movie/Album: इश्क विश्क (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक

मेरे दिल को ये क्या हो गया
मैं ना जानूँ कहाँ खो गया
क्यों लगे दिन में भी रात है
धूप में जैसे बरसात है
ऐसा क्यूँ होता है बार-बार
क्या इसको ही कहते हैं प्यार
मेरे दिल को ये...

सपने नए सजने लगे
दुनिया नयी लगने लगी
पहले कभी ऐसा ना हुआ
क्या प्यास ये जगने लगी
मदहोशियों का है समां
वो झुकने लगा आसमाँ
ख़ामोशी बनी है ज़ुबाँ
छेड़े है कोई दास्ताँ
धड़कन पे भी छाया है ख़ुमार
ऐसा क्यूँ होता है बार-बार

आईने में जो देखा तो दिखा
आई शरम आँखें झुकी
धक् से मेरा धड़का जिया
इक पल को ये साँसें रुकी
अब चोरी सताने लगी
रातों को जगाने लगी
मैं यूँ ही मचलने लगी
कुछ-कुछ बदलने लगी
जाने रहती हूँ क्यूँ बेक़रार
ऐसा क्यूँ होता है बार-बार
मेरे दिल को ये...

तू आशिक़ी है - Tu Aashiqui Hai (K.K., Jhankaar Beats)

$
0
0
Movie/Album: झंकार बीट्स (2003)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी
Performed By: के.के.

तू है आसमाँ में, तेरी ये ज़मीं है
तू जो है तो सब कुछ है
ना कोई कमी है
तू ही दिल है, तू ही जाँ भी है
तू ख़ुशी है, आसरा भी है
तेरी चाहत ज़िन्दगी है
तू मोहब्बत, तू आशिकी है
तू ही दिल है...

प्यार में ही ढूँढता हूँ
प्यार से ही पूजता हूँ तुझे
प्यार में ही ढूँढते हैं
प्यार से ही पूजते हैं तुझे
तेरा चेहरा रौशनी है
तू मोहब्बत तू आशिकी है...

हर सफ़र में, हर नज़र में
हर सहर में देखता हूँ तुझे
हर सफ़र में, हर नज़र में
हर सहर में देखते हैं तुझे
प्यार है जो तू वही है
तू मोहब्बत, तू आशिकी है...

दिल ने तुमको चुन लिया - Dil Ne Tumko Chun Liya (Shaan, Jhankaar Beats)

$
0
0
Movie/Album: झंकार बीट्स (2003)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी
Performed By: शान

दिल ने तुमको चुन लिया है
तुम भी इसको चुनो ना
ख्वाब कोई देखता है
तुम भी सपने बुनो ना
दिल ये मेरा
तुमसे कुछ कह रहा है, सुनो ना
दिल ने तुमको...

दूर हो कर भी, दूर तुम नहीं हो
पास हो लेकिन पास क्यों नहीं हो
तन्हा-तन्हा समां, महकी-महकी हवा
कह रहा है जहां जो सुनो ना
दिल ने तुमको...

देख लो मौसम कितना सुहाना है
प्यार करने का ये कोई बहाना है
मुस्कुराती फिज़ा, गुनगुनाती हवा
कह रहा है जहां जो सुनो ना
दिल ने तुमको...

देस छुड़ाये भेस छुड़ाये - Des Chhudaye Bhes Chhudaye (Kishore Kumar, Chacha Zindabad)

$
0
0
Movie/Album: चाचा ज़िन्दाबाद (1959)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजेन्द्र कृष्ण
Performed By: किशोर कुमार

हे..
देस छुड़ाए, भेस छुड़ाए
क्या-क्या करे ना प्रीत रामा
क्या-क्या करे ना प्रीत
रंग बदल दे, ढंग बदल दे
प्रीत की ऐसी रीत रामा
प्रीत की ऐसी रीत

कागा सब तन खाइयो, चुन-चुन खाइयो माँस
हाँ ये दो नैना मत खाइयो
ओ मोहे ओ मोहे ओ मोहे
पत पत नी नी पत्नी, पत्नी मिलन की आस

कागा सब तन खाइयो, चुन-चुन खाइयो माँस
कागा सब तन खाइयो, चुन-चुन खाइयो माँस
ये दो नैना मत खाइयो मोहे पत्नी मिलन की आस
रामा, पत्नी मिलन की आस
रामा, पत्नी मिलन की आस
ओ मैं तो सदके जाँवा
मैं तो सदके जाँवा
बाजरे के खेत में सूरतिया दिखा जा गोरी
बाजरे के खेत में सूरतिया दिखा जा गोरी

सौ मुश्किल से
दिल को दिल से
मिला है मन का मीत रामा
मिला है मन का मीत
देस छुड़ाए, भेस छुड़ाए
क्या-क्या करे ना प्रीत रामा
क्या-क्या करे ना प्रीत

आ हा, आ हा...क्वाइट
तुम्हारी नज़र का ये पहला इशारा... ड ड ड ड
चुरा के मेरा दिल हुआ नौ-दो-ग्यारह.. ड होए ड होए ड ड होए
किया मोम तूने (हा हा हा हा)
किया मोम तूने बड़े संग दिल को
बड़े संग दिल को, बड़े संग दिल को
जो मारा भी तो कैसे मूज़ी को मारा
जो मारा भी तो कैसे मूज़ी को, होए
कैसे मूज़ी को, होए
कैसे मूज़ी को मारा
हा हा हा हा हा..
जो मारा भी तो कैसे मूज़ी को मारा
मारा मारा मारा मारा मारा मारा मारा मारा
हो रामा, हो रामा, हो रामा, हो रामा
रामा हो, रामा हो, रामा, मा, रामा
हो रामा, हो रामा, हो रामा, हो रामा

शाम सवेरे, हरदम तेरे
गाये ये मनवा गीत रामा
गाये ये मनवा गीत
देस छुड़ाए, भेस छुड़ाए
क्या-क्या करे ना प्रीत रामा
क्या-क्या करे ना प्रीत

हे... रिंग!
नज़र बनती है जब धागा गागा गागा गागा
तो लव का गाउन सिलता है हैहै हैहै हैहै हैहै
मेरी जाँ चाहने वाला लाला लाला लाला लाला
बड़ी डीफी, बड़ी डीफी, कल्टी कल्टी
डिफीकाल्टी से मिलता है

तकीला नकिला हाबाहुम्बा लाबालूम्बा
धुम-ताक-धुम-ताक-ताक-ता-धुम
धुम-ताक-धुम-ताक-ताक-ता-धुम

बाऊडीका बिबडीका बिबडीका बाऊडीका, बाऊडीका बिबडीका री डा डा
बिबडीका बाऊडीका बाऊडीका बिबडीका, बिबडीका बाऊडीका दि ता ता
बाऊडीका बिबडीका बिबडीका बाऊडीका, बाऊडीका बिबडीका री डा डा
बिबडीका बाऊडीका बाऊडीका बिबडीका, बिबडीका बाऊडीका दि ता ता
तर्रम तर्रम तर्रम पम पम

जैक एंड जिल वेंट अप द हिल
जैक एंड जिल वेंट अप द हिल इन सर्च ऑफ़ लव
जैक एंड जिल वेंट अप द हिल इन सर्च ऑफ़ लव
बोथ फेल डाउन एंड देन दे फाउंड दे'आर ड्राउन्ड इन लव
जैक एंड जिल वेंट अप द हिल इन सर्च ऑफ़ लव
बोथ फेल डाउन एंड देन दे फाउंड दे'आर ड्राउन्ड इन लव
ली ली ली ली लिली...ली ली ली ली लिली...
ला ला ला ला लाला... ला ला ला ला लाला..
ली ली ली ली लिली... ली ली ली ली लिली...
ला ला ला ला लाला... ला ला ला ला लाला..

किस्मत पलटी, ये डिफीकल्टी
बन गयी सुन्दर प्रीत रामा
बन गयी सुन्दर प्रीत
देस छुड़ाए, भेस छुड़ाए
क्या-क्या करे ना प्रीत रामा
क्या-क्या करे ना प्रीत

हाँ मेरे ग़म तो - Haan Mere Gham To (Asha Bhosle, Dil Padosi Hai)

$
0
0
Movie/Album: दिल पड़ोसी है (1987)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले

हाँ मेरे ग़म तो उठा लेता है, ग़म-ख़्वार नहीं
दिल पड़ोसी है, मगर मेरा तरफ़दार नहीं
हाँ मेरे ग़म तो...

जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
घर में दरवाज़ा तो है, पीछे की दीवार नहीं
हाँ मेरे ग़म तो...

आप के बाद ये महसूस हुआ है हमको
जीना मुश्किल नहीं, मरना कोई दुश्वार नहीं
हाँ मेरे ग़म तो...

दिल ही तो है - Dil Hi To Hai (Jagjit Singh, Chitra Singh, Mirza Ghalib)

$
0
0
Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: , जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह 

दिल ही तो है, न संग-ओ-ख़िश्त
दर्द से भर न आए क्यूँ
रोएँगे हम हज़ार बार
कोई हमें सताए क्यूँ
दिल ही तो है...

दैर नहीं, हरम नहीं, दर नहीं, आस्ताँ नहीं
बैठे हैं रहगुज़र पे हम, ग़ैर हमें उठाए क्यूँ
दिल ही तो है...

हाँ वो नहीं खुदा-परस्त, जाओ वो बेवफ़ा सही
जिस को हो दीन-ओ-दिल अज़ीज़, उसकी गली में जाए क्यूँ
दिल ही तो है...

क़ैद-ए-हयात-ओ-बन्द-ए-ग़म अस्ल में दोनों एक हैं
मौत से पहले आदमी ग़म से निजात पाए क्यूँ
दिल ही तो है...

'ग़ालिब"-ए-ख़स्ता के बग़ैर कौन से काम बन्द हैं
रोइए ज़ार-ज़ार क्या, कीजिए हाय-हाय क्यूँ
दिल ही तो है...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images