Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

जब कभी - Jab Kabhi (Kunal Ganjawala, Alka Yagnik, 36 China Town)

$
0
0
Movie/Album: 36 चाइना टाउन (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: कुणाल गांजावाला, अल्का याग्निक

जब कभी, मैं खो जाऊँ तो
मुझे ढूँढ लोगे ना
जब कभी, मैं तन्हा रहूँ
मेरा साथ दोगे ना
जब कभी, मेरे बहके कदम
तुम थाम लोगे ना

जब कभी, मैं खो जाऊँ तो
मुझे ढूँढ लोगे ना
जब कभी, मैं तन्हा रहूँ
मेरा साथ दोगे ना
जब कभी, मुश्किल हो डगर
तुम संग चलोगे ना
जब कभी, मेरे बहके कदम
तुम थाम लोगे ना

जब कभी, दे आवाज़ दिल
तुम सुन लोगे ना
जब कभी, टूटे ख़्वाब तो
तुम बुन लोगे ना
जब कभी, मुझसे हो ख़ता
मुझे बख़्श दोगे ना
जब कभी, मेरी नम हो नज़र
तुम प्यार दोगे ना

जब कभी, ग़म आएँ सनम
तुम बाँट लोगे ना
जब कभी, मेरे आँसू बहें
उन्हे पोंछ लोगे ना
जब कभी, उमर ढल जाएगी
मुझे यूँ ही चाहोगे ना
लो कसम, कुछ भी हो सनम
तुम दूर जाओगे ना
लो कसम, कुछ भी हो सनम
तुम दूर जाओगे ना

तुम ही मेरी जान हो
तुम ही अरमान हो
तुम ही धड़कनों में हो सनम
दिल का ये इरादा है
तुमसे मेरा वादा है
जीना मरना तेरे संग है सनम
जीना मरना तेरे संग है सनम

रह जा रे - Rehja Re (Javed Ali, Sunidhi Chauhan, Golmaal: Fun Unlimited)

$
0
0
Movie/Album: गोलमाल: फन अनलिमिटेड (2006)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी, कुमार
Performed By: जावेद अली, सुनिधि चौहान

ओ मेरे दिल विच रहियो सोणी
ओ मैनू छड न जइयो सोणी
ओ मेरे दिल विच...
तेरे लिए बनायी है
सीने में इक जगह रे
रह जा रह जा रे
रह जा रह जा रे
रह जा रह जा रे
मेरे दिल विच आ रह जा रे
रह जा रह जा रे...
मेरे दिल विच रहियो...

आ, कुछ नया हो गया
क्या अजब हो गया
नज़रों से मिली नज़रें तो गज़ब हो गया
धड़कनों में कहीं, धूम मचने लगी
जादू में तेरे ये सारा जहां खो गया
रहना क्या दूर-दूर, आजा करीब आ जा रे
रह जा रह जा रे...

आ, आसमाँ तक चलें
आ फलक चूम चलें
सपनों के शहर में जी भरने तक घूम ले
दिल में जो ताल है, अपने इस ताल से
दुनिया ये बहक जाए अपने संग झूम ले
ओ सुन ले सुन ले वे यारा इस दिल की सदा रे
रह जा रह जा रे...

तेरे दिल विच मैं रह जावाँ
हो तैनू छड के मैं ना जावाँ
तेरे दिल विच मैं रह जावाँ
हो तैनू छड के मैं ना जावाँ
तेरे लिए बनायी है...

आगे पीछे - Aage Peeche (Shekhar Ravjiani, Sneha Pant, Golmaal: Fun Unlimited)

$
0
0
Movie/Album: गोलमाल: फन अनलिमिटेड (2006)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी, कुमार
Performed By: शेखर, स्नेहा पंत

क्यूँ आगे पीछे डोलते हो भँवरों की तरह
क्यूँ देखते हो मुझको यूँ बेसब्रों की तरह
क्यूँ आगे पीछे डोलते हो भँवरों की तरह
क्यूँ देखते हो मुझको यूँ बेसब्रों की तरह
क्या मेरे दीवाने हो, नहीं नहीं
क्या कोई परवाने हो, नहीं नहीं
क्या मेरे दीवाने हो, क्या कोई परवाने हो
काम क्या है मुझसे इतना कह दो जी ज़रा

बोल दे प्यार है खामोश क्यूँ है खड़ा
हम अगर होते तो बोल दिया होता
क्यूँ आगे पीछे डोलते हो भँवरों की तरह
क्यूँ देखते हो मुझको यूँ बेसब्रों की तरह

खिड़की पे मेरी क्यूँ रखते हो अँखियाँ
करते हो क्यूँ तुम मेरी ही बतियाँ
करते हो क्यूँ तुम मेरी ही बतियाँ
मेरे लिए आते हो, नहीं तो
गीत गुनगुनाते हो, ना ना
मेरे लिए आते हो, गीत गुनगुनाते हो
बात क्या है दिल में तुम्हारे तुमको ही पता

छोड़ दे ये शरम, तू पास उसको बुला
हम अगर होते तो बुला लिया होता
क्यूँ आगे पीछे डोलते हो...

हाथों में क्यूँ है ये सोने का कंगना
तुमको पहना के ले जाऊँगा अंगना
सजनी बनाओगे, हाँ जी हाँ जी हाँ
जान भी लुटाओगे, अरे हाँ जी हाँ जी हाँ
सजनी बनाओगे, जान भी लुटाओगे
आज हम कहते हैं तुमसे प्यार हो गया

हाथ ये थाम कर कहाँ पे तू है चला
अपना भी शुक्रिया कर दिया होता

हम आगे पीछे डोलते है भँवरों की तरह
हम देखते है तुमको यूँ बेसब्रों की तरह
क्या मेरे दीवाने हो, अरे हाँ जी हाँ जी हाँ
क्या मेरे परवाने हो, अरे हाँ जी हाँ जी हाँ
क्या मेरे दीवाने हो, क्या मेरे परवाने हो
आज हम कहते हैं तुमसे प्यार हो गया

शुरू करें क्या - Shuru Karein Kya (SlowCheeta, Dee MC, Kaam Bhaari, Spitfire, Article 15)

$
0
0
Movie/Album: आर्टिकल 15 (2019)
Music By: डेविन डीएलपी पार्कर, जिंजर
Lyrics By: स्लोचीता, डी एमसी, काम भारी, स्पिटफायर
Performed By: स्लोचीता, डी एमसी, काम भारी, स्पिटफायर

बातें बहुत हुईं
काम शुरू करें क्या
कल क्या करेगा
आज शुरू करें क्या
ये देश अपने हाथ
कुछ बातों से होगा ना
तू खुद ही है नायक
तो शुरू करें क्या
बातें बहुत हुईं...

शुरुआत से ही सीखते ग़लत हैं
गरम है हम सब पे
पर ख़ुद में जो दम है वो कम है क्या
तेरे अन्दर की ज़मीर आज नम है क्या
दूसरों पे भौंके
तुझे ख़ुद पे शरम है क्या
गरीबों पे अत्याचार
बच्चियों का बलात्कार
ना रुकेगा ना तो
ना होगा ऐसा कोई चमत्कार
उंगली उठाते पर आवाज़ तो उठाओ
नोट सब छापे साले इज्ज़त कमाओ
बत्ती तुम जलाते खाली कदम बढ़ाते
अपने अन्दर के अँधेरे में वो बत्ती को जलाओ

आफ़ताब सी उड़ान क्यूँ
समाज बना चिलमन सा
लूटकर कर जो लथपथ
तू पूछता है जात उनका
तरकश में मज़हब ये
जब तक तराज़ू के
पीढ़ी की मौत होगी
घर्षण करे शंका, हाँ
ऐनक अवाम का है साफ नहीं देवी
हाँ सड़कों पे डर के क्यूँ काँप रही
साँप बनी छाती पे दहशत धरम की
तू खुद है मसीहा ये आँखें क्यूँ नम सी
साँप बनी छाती...
बातें बहुत हुईं...

तू भाई मुसलमान का तो
काय को लड़ते जात पे
इंसानियत है गुमशुदा
और साइको हम हालात से
और अपने लोगों को तो चाहिए जाति का वार
हाथी का दाँत
तू बोल मुझको किधर गायब इंसाफ
तभी मिलेगा जभी तू
अपने हक को बोलना शुरू करेगा
सच को खोलना सब के बारे में सोचना
अब तू नहीं डरेगा
अमीर के थाली में रोटी है चार
फ़कीर को नहीं है मिला प्रसाद
सब ठीक है तेरा तो बढ़ा व्यापार
कमज़ोर पे ऐसे ना डाल दबाव

चलो शुरू से शुरू करें हाल क्यूँ बेहाल है
ऐसे तो आज़ादी को हुए सत्तर साल हैं
हम आज़ाद ना फिर भी
कभी सुनते ना ख़ुद की
घर बैठे सोचेंगे मसले की तरकीब
कदम ले आगे तो पीछे ये खींचे
तू ज़्यादा सच उगले तो धरती के नीचे
अब नीचे ही रहना
हिम्मत से सहना
वो मारे वो पीटे
तू कुछ भी ना कहना
हर जाति से छोटी यहाँ औरत की जात
दे दे जीवन की डोर किसी और के हाथ
यहाँ प्राण जाए पर मान ना जाए
दौलत की लालच हड़पती दुआएँ
बातें बहुत हुईं...

नैना ये - Naina Ye (Yasser Desai, Aakanksha Sharma, Article 15)

$
0
0
Movie/Album: आर्टिकल 15 (2019)
Music By: पीयूष शंकर
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: यासेर देसाई, आकांक्षा शर्मा

काश ऐसा हो कभी यूँ ही, तुमसे मिलूँ
ढेर सारी रात भर बातें, तुमसे करूँ
मेरी नींदों से हैं, करते मुझको जुदा
साँवरे से बावरे से दो, नैना ये
साँवरे से बावरे से दो, नैना ये
नैना ये, नैना ये
नैना ये, नैना ये

भागे है ये कहाँ, ढूँढे है ये किसे
मन मेरा ये पागल हो गया
नहीं है तू जहाँ, रुके ये ना वहाँ
ये तो जैसे बादल हो गया
नीचे आएगा ये, पलकें खोलो ज़रा
साँवरे से बावरे से...

पीछे-पीछे तेरे, चले ख़्वाब मेरे
मैं तो तेरी परछाईं सी हूँ
सूनी रातों में भी, पाएगा तू मुझे
मैं तो तेरी तन्हाई सी हूँ
ख़ामोशी से मेरी बातें करते हैं ये
नैना ये
साँवरे से बावरे से...

इंतेज़ारी - Intezari (Armaan Malik, Asees Kaur, Ayushmann Khurrana, Article 15)

$
0
0
Movie/Album: आर्टिकल 15 (2019)
Music By: अनुराग सैकिया
Lyrics By: शकील आज़मी
Performed By: अरमान मलिक, असीस कौर, आयुष्मान खुराना

आ ना, आ भी जा ना
इन्तेज़ारी है तेरी
ले जा जो रिश्तों की
रेज़गारी है तेरी
वो जो हम रोए साथ थे
भीगे दिन और रात थे
खारे-खारे पानी की
कहानी वो ले जा ना
आ ना, आ भी जा ना...

दाँत काटे संग बाँटे
खट्टे मीठे का मज़ा है
ज़बां पे अब भी ताज़ा साथिया
चाँद देखा था जो हमने
चार आँखों से कभी
कैसे देखूँ उसको तन्हा साथिया
दाँत काटे संग बाँटे...

हो कभी यूँ ही तकना तुझे, यूँ ही देखना
कभी बैठे-बैठे यूँ ही तुझे सोचना
वो पल क़रार के, वो जो थे लम्हे प्यार के
उन्हें मेरे ख़्वाबों से, ख़यालों से ले जा ना
आ ना, आ भी जा ना...

कभी रूठना वो तेरा, किसी बात पर
कभी हँसके ताली देना, मेरे हाथ पर
थोड़े शिकवे कुछ गिले
वो जो थे अपने सिलसिले
टूटे हुए वादे वो
इरादे वो ले जा ना
आ ना, आ भी जा ना...

कत्थई कत्थई - Katthai Katthai (Shreya Ghoshal, Malaal)

$
0
0
Movie/Album: मलाल (2019)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: ए एम तुराज़, प्रशांत इंगोले
Performed By: श्रेया घोषाल

कत्थई कत्थई अँखियों वाला
इक लड़का है जो
दिल पे मंडराए भँवरे सा वो हाय
दिल पे मंडराए भँवरे सा वो हाय
देखो ना, देखो ना, देखो
कत्थई कत्थई...

बात बदलता है तो
मौसम भी बदल जाता है
छुपता हुआ सूरज भी
फिर से निकल जाता है
बात बदलता है तो...

सुरमई सुरमई सपनों वाला
इक लड़का है जो
कभी दिन में सुलाए
कभी रातों में जगाए
देखो देखो ना, देखो ना, देखो
कत्थई कत्थई...

ये करें और वो करें - Ye Karen Aur Wo Karen (Jagjit Singh, Chitra Singh, Beyond Time)

$
0
0
Movie/Album: बियॉन्ड टाइम (1987)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: नज़ीर बनारसी
Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह

ये करें और वो करें
ऐसा करें वैसा करें
ज़िन्दगी दो दिन की है
दो दिन में हम क्या-क्या करें
ये करें और वो करें...

जी में आता है कि दें परदे से परदे का जवाब
हमसे वो पर्दा करें, दुनिया से हम पर्दा करें
ये करें और वो करें...

सुन रहा हूँ कुछ लुटेरे आ गए हैं शहर में
आप जल्दी बंद अपने घर का दरवाज़ा करें
ये करें और वो करें...

इस पुरानी बेवफ़ा दुनिया का रोना कब तलक
आइए, मिल-जुल के इक दुनिया नई पैदा करें
ये करें और वो करें...

मेरा दिल भी शौक़ से - Mera Dil Bhi Shauq Se (Chitra Singh, Beyond Time)

$
0
0
Movie/Album: बियॉन्ड टाइम (1987)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: मुराद लखनवी
Performed By: चित्रा सिंह

मेरा दिल भी शौक़ से तोड़ो
एक तजुर्बा और सही
लाख खिलौने तोड़ चुके हो
एक खिलौना और सही
मेरा दिल भी शौक़...

रात है ग़म की, आज बुझा दो
जलता हुआ हर एक चराग
दिल में अंधेरा हो ही चुका है
घर में अंधेरा और सही
मेरा दिल भी

दम है निकलता इक आशिक़ का
भीड़ है, आ कर देख तो लो
लाख तमाशे देखे होंगे
एक नज़ारा और सही
मेरा दिल भी

खंजर ले कर सोचते क्या हो
क़त्ल-ए-'मुराद'भी कर डालो
दाग हैं सौ दामन पे तुम्हारे
एक इज़ाफ़ा और सही
मेरा दिल भी...

कब से हूँ क्या बताऊँ - Kab Se Hoon Kya Bataaoon (Jagjit Singh, Mirza Ghalib)

$
0
0
Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: जगजीत सिंह

क़ासिद के आते आते
ख़त एक और लिख रखूँ
मैं जानता हूँ जो वो लिखेंगे जवाब में

कब से हूँ, क्या बताऊँ, जहान-ए-ख़राब में
शब-हा-ए-हिज्र को भी रखूँ गर हिसाब में

मुझ तक कब उनकी बज़्म में, आता था दौर-ए-जाम
साक़ी ने कुछ मिला ना दिया हो शराब में

ता फिर ना इंतज़ार में नींद आये उम्र भर
आने का अहद कर गये, आए जो ख़्वाब में

"ग़ालिब"छुटी शराब, पर अब भी कभी-कभी
पीता हूँ रोज़-ए-अब्र-ओ-शब-ए-माहताब में
कब से हूँ...

आई शप्पत - Aai Shappat (Rutvik Talashilkar, Malaal)

$
0
0
Movie/Album: मलाल (2019)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: प्रशांत इंगोले
Performed By: रुत्विक तलशिलकर

सुनो मेरी जाना
दिल परवाना
चाहे जल जाना
आग में तेरी
तेरे घर आ के
तुझे ले जाना
मैं हूँ मजनू तू लैला मेरी
आई शप्पत
आई शप्पत
तुझ्यावर प्रेम करतो मेरी जाना
के आई शप्पत
तुझ्या वर प्रेम करतो मेरी जाना
दिल डोल डोल के
ज़ोर ज़ोर से
आज बोलता है मेरा
आई शप्पत
आई शप्पत
तुझ्यावर प्रेम करतो मेरी जाना

ऐरे गैरे हम तो नहीं हैं रे
तेरे मेरे चर्चे हाँ सभी करे
हाँ ऐरे गैरे हम तो...
ले ले ले ले ले ले ले ले फेरे
वरना यूँ ही उठाकर ले जायेंगे
आई शप्पत...

ज़रा सुनो - Zara Suno (Rutvik Talashilkar, Anandi Joshi, Malaal)

$
0
0
Movie/Album: मलाल (2019)
Music By: शैल हदा
Lyrics By: विमल कश्यप
Performed By: रुत्विक तलशिलकर, आनन्दी जोशी

ज़रा सुनो, क्या कह रही
पगलाई सी, धड़कन मेरी
तू जो कभी, आता है जब
सामने मेरे
कभी चला, कभी रुका
थम गया, फिर चल पड़ा
आए ना कल, ठहर जाए पल
सामने मेरे

जरा संभालो, मनालो दिल कहीं
मैंने छुपा के रखा है यहीं
रहेगा ये पगला छुपकर यहीं
हमसफ़र बन के तेरा यूँ ही
ज़रा सुनो, क्या कह रही...

पा के तेरी सोहबत
कैसी उलटी सीधी हरकत
हाए करने लगा नटखट
दिल मेरा
तूने जो दीदस्तक
बात आई मेरे लब तक
और चुप सा रहता कब तक
दिल मेरा

जो आ गई तू, रूबरू यूँ मेरे
होश के सब परिंदे उड़ गए
ठगा ठगा सा, रह गया मैं यहाँ
और दिल ले के तुम चल दिए
ज़रा सुनो, क्या कह रही...

एक मलाल - Ek Malaal (Shail Hada, Malaal)

$
0
0
Movie/Album: मलाल (2019)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: प्रशांत इंगोले
Performed By: शैल हाडा

इक मलाल है ऐसा
इक मलाल है
इक मलाल है ऐसा
इक मलाल है
बुन रहा है रंजिशों का
है ये जाल कैसा
इक मलाल है ऐसा
इक मलाल है

सोच की दीवारों पे
तारीख लिख के चला है
साँसों की मीनारों पे
ख़्वाहिश रख के चला है
रह गया है गर्दिशों में
ये सवाल कैसा
इक मलाल है ऐसा...

जुगराफ़िया - Jugraafiya (Udit Narayan, Shreya Ghoshal, Super 30)

$
0
0
Movie/Album: सुपर 30 (2019)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: उदित नारायण, श्रेया घोषाल

जब से हुआ तेरे नज़दीक है
दिल के मोहल्ले में सब ठीक है
जब से हुआ तेरे नज़दीक है
दिल के मोहल्ले में सब ठीक है
ज़रा सा किताबों में कम ध्यान है
ज़्यादा तेरे ख़यालों में है
तुझसे जो मिल के मज़ा है
कहाँ वो गणित के सवालों में है
कर के गुस्ताखियाँ
माँगे ना माफियाँ
तेरी चाहत ने बदला मेरे
दिल का जुगराफिया
कर के गुस्ताखियाँ...

साइकिल पर ले के जाऊँगा
समोसे गरम खिलाऊँगा मैं
कर वादा शनिवार को
भगवान के भरोसे, छोड़ के समोसे
भूल जाये सोमवार को
तेरे लिए घर से निकलती हूँ
जब कहता है मिलती हूँ
घर वालों से छुप के तुझे
परवाह नहीं है मेरी ज़्यादती है तेरी
क्या समझ रखा है प्यार को
तुझे किस तरहा बताऊँ मैं
कितना ज़रूरी तेरा प्यार है
मेरे अंधियारे से जीवन में
तू ही सफेदी की चमकार है
कर के गुस्ताखियाँ...

जग को मैं जीनियस लगता हूँ
चेहरा ये सीरियस रखता हूँ
अंदर से दिल फेंक हूँ
माना हूँ छोटे घर का
जेब से हूँ कड़का
लड़का मैं बड़ा ही नेक हूँ
तेरे चेहरे पे सारे मरते हैं
बाकी लड़के भी वादे करते हैं
लेकिन निभाते नहीं
मौक़े पे काम आए, वादा जो निभाए
इकलौता मैं ही एक हूँ
मत घबराना मुहूरत हमारे
मिलन का निकट है पिया
बस इक गुगली से पापा का तुझको
गिराना विकेट है पिया
कर के गुस्ताखियाँ...

बसंती नो डांस - Basanti No Dance (Divya Kumar, Prem, Janardan, Chaitalli, Super 30)

$
0
0
Movie/Album: सुपर 30 (2019)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: प्रेम अरेनी, जनार्दन धत्रक, दिव्या कुमार, चैताल्ली परमार

नो नो नो
नो नो नो नो नो...

बसंती नो डांस
इन फ्रंट ऑफ दीज़ डॉग्स
बसंती नो डांस...

होली है भाई होली है
सबकी होली होली है
तेरी होली मेरी होली
सबकी होली हैप्पी है

ए, इंग्लिश किधर है
इंग्लिस, होली इंग्लिस
हैप्पी भी इंग्लिस यार
मी कहिंग इंग्लिस में टाको
टाके नाहीं ससुरा
दिल बिहारी स्पीकिंग भासा
जाने नाहीं दुसरा

ही टोल्ड मी, यू टोल्ड हिम
आई टोल्ड यू नो टेल हर
आई टोल्ड हर नो टेल यू
आई टोल्ड हिम नो टेल हर
आई टोल्ड यू शी टेल मी
ही टोल्ड हर टू टेल यू
सो टेल मी टू टेल यू
शी टोल्ड हिम टू टेल हर

(ये ले तेरी इंग्लिस)
गजब दुनिया का फंडा
फिकर वी नॉट चिंता
गलत इंग्लिस भले ही
वी विल गाड़ेंगे झंडा
दे थ्रोइंग ईटा
वी थ्रोइंग रॉक्स
दे थ्रोइंग ईटा...

बसंती नो डांस...

तेरी इंग्लिस, मेरी इंग्लिस
सबकी इंग्लिस हिंदी है
हिंदी है भाई हिंदी है
सबकी इंग्लिस हिंदी है

रोड टू रामगढ़ टेल यू ससुरा
डेंजरस फुल टोटल
नो पुलिस टेसन नो पब्लिक
मीलों तलक नो होटल
चेसिंग टांगे को डाकू
शोइंग बंदूक चाकू
बसंती फुल पसीना
च्विंग डाकू तंबाकू
वी फेकिंग ईंटा
यू थ्रोइंग रॉक्स
हे, वी फेकिंग ईंटा
यू थ्रोइंग रॉक्स

बसंती नो डांस...

पैसा - Paisa (Vishal Dadlani, Super 30)

$
0
0
Movie/Album: सुपर 30 (2019)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: विशाल ददलानी

तेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने आया पैसा
बेरंगी दुनिया को रंगीं बनाने आया पैसा
अंधेरे कमरों में बत्ती जलाने आया पैसा
सपने तेरे सच्चे कर के दिखाने आया पैसा
बिन तेरे भी जीने का आया है
जो चाहा था तूने वो पाया है
सब पैसों की लीला है माया है
पतझड़ का भी मौसम ला दे सावन जैसा
ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने आया पैसा...

जो तेरे, शौक हैं
शौक से आज पूरे कर ले सभी
बाकी ना रह जाए कुछ कसर
आगे का तेरा लम्बा है सफ़र
यहाँ से नहीं देखेगा तू पीछे मुड़ के कभी
जो कभी, बिन पढ़े
फाड़ के फेंकता था अर्ज़ी तेरी
जमाना बदला है वो ब्रदर
करेगा अब से तेरी कदर
पूरी ना सही आधी तो मानेगा मर्ज़ी तेरी

ग़म तेरे तू पीछे छोड़ आया है
और मुस्कुराना तुझे आया है
सब पैसों की लीला है माया है
बारह को भी देखो लागे बावन जैसा
तेरे जीवन के चक्के घुमाने आया पैसा
तेरी बेकारी के छक्के छुड़ाने आया पैसा
अंधेरे कमरों में बत्ती जलने आया पैसा
सपने तेरे सच्चे कर के दिखाने आया पैसा

क्वेश्चन मार्क - Question Mark (Hrithik Roshan, Super 30)

$
0
0
Movie/Album: सुपर 30 (2019)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: हृतिक रोशन

भेजा निचोड़े जो सारे सवाल
एक एक करके ढूँढ के निकाल
काहे ना सुलझेंगे इनकी मजाल
नोच के दिखा दें बाल के भी खाल
सवालों के बिना ही जिन्दगी है डार्क
बल्ब की तरह जला दे
क्वेश्चन मार्क
क्वेश्चन मार्क
क्वेश्चन मार्क

क्यूँ एक बार में ही पढ़ के मान लें हम
किताबों में लिखा है जो
मजा तो तब है जब ऊ कर के हम दिखा दें
ना पहले हो सका है जो
सिखाने वालों को सिखा देंगे (सिखा देंगे)
पढेंगे अइसे कि पढ़ा देंगे (पढ़ा देंगे)
नहीं के सब्द को बदल के हम
नहीं से क्यूँ नहीं बना देंगे
अरे बुद्धि की सर्किट में पैदा कर ऊ स्पार्क
बन जा प्यारे चलता फिरता
क्वेश्चन मार्क...

जब अंतर्मन करे चीत्कार
उत्सुकता हो सिर पे सवार
क्वेश्चन से तू मत मान हार
चल भिड़ जा बर्खुद्दार
भले बुद्धि की मुट्ठी हो टाइट
हो रॉंग राईट में छिड़ी फाइट
हर प्रश्न के उत्तर पर है
तेरा अधिकार, अधिकार
दरवाजों के पीछे
और बिस्तर के नीचे
लुक-छिप के रहता है
इक क्वेश्चन मार्क
हम दिल से रोकता है
अम्बर में दिखता है
पानी में बहता है
ये क्वेश्चन मार्क
मेहनत करेंगे, माथा फोड़ेंगे
इसकी अकड़ को लेकिन तोड़ेंगे
सोने देता नहीं चिढ़ाता है
इसको भी सस्ते में ना छोड़ेंगे
अरे बच के जाने ना पाए
क्वेश्चन मार्क
हाँ बच के जाने ना पाए
क्वेश्चन मार्क
हाँ बच के जाने ना पाए
क्वेश्चन मार्क

सब कहाँ कुछ - Sab Kahan Kuch (Begum Akhtar, Jagjit Singh, Mirza Ghalib)

$
0
0
Movie/Album: ग़ैर-फ़िल्मी, मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: ख़य्याम, जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: बेगम अख़्तर, जगजीत सिंह

बेगम अख़्तर
सब कहाँ, कुछ लाला-ओ-गुल में नुमायाँ हो गईं
ख़ाक में क्या सूरतें होंगी, के पिन्हाँ हो गईं

याद थीं हम को भी रंगा-रंग बज़्म-आराईयाँ
लेकिन अब नक़्श-ओ-निगार-ए-ताक़-ए-निस्याँ हो गईं

हम मुवहि्द हैं, हमारा केश है तर्क-ए-रूसूम
मिल्लतें जब मिट गईं, अजज़ा-ए-ईमाँ हो गईं

नींद उस की है, दिमाग़ उस का है, रातें उस की हैं
तेरी ज़ुल्फ़ें जिस के बाज़ू पर परेशाँ हो गईं

रंज से ख़ूगर हुआ इंसाँ, तो मिट जाता है रंज
मुश्किलें मुझ पर पड़ीं इतनी, के आसाँ हो गईं

जगजीत सिंह
सब कहाँ, कुछ लाला-ओ-गुल में नुमायाँ हो गईं
ख़ाक में क्या सूरतें होंगी, के पिन्हाँ हो गईं

रंज से ख़ूगर हुआ इंसाँ, तो मिट जाता है रंज
मुश्किलें मुझ पर पड़ीं इतनी, के आसाँ हो गईं

यूँ ही गर रोता रहा "ग़ालिब", तो ऐ अहल-ए-जहां
देखना, इन बस्तियों को तुम, के वीराँ हो गईं

पहला प्यार - Pehla Pyaar (Armaan Malik, Kabir Singh)

$
0
0
Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरमान मलिक

बातें ज़रूरी हैं
तेरा मिलना भी ज़रूरी
मैंने मिटा देनी
ये जो तेरी मेरी दूरी
बातें ज़रूरी हैं...

झूठी हैं वो राहें सारी दुनिया की
इश्क जहाँ ना चले
तेरा होना मेरा होना क्या होना
अगर ना दोनों मिलें
तू पहला पहला प्यार है, मेरा
तू पहला पहला प्यार...

वो शहर बड़े होंगे बोरियत भरे
रहता नहीं जिनमें तू संग मेरे
खबर तुझे भी है ये
रौनकें सभी होती तेरे होने से
तेरे बिना तन्हा कोई क्या करे
ऐसे सभी शहरों पे मुझको
तरस है आता बड़ा
तेरे लिए मैं ना जहाँ खड़ा
मीलों का हो, सालों का हो, चाहे वो
सफ़र की परवाह नहीं
तू है जहाँ मैंने वहाँ होना है
पहुँच है जाना वहीं
तू पहला पहला प्यार...

जीते जी तो, जीतेगा ना
ये फासला, है पता
साँसें चलें, तेरी तरफ़
जैसे चले, रास्ता
मेरा है तू, तू है ख़लिश
या है ख़ुशी, या ख़ता
तेरे सिवा, मेरा जहां
से ना कोई, वास्ता

कैसे हुआ - Kaise Hua (Vishal Mishra, Kabir Singh)

$
0
0
Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: विशाल मिश्रा

हँसता रहता हूँ
तुझसे मिलकर क्यूँ आजकल
बदले बदले हैं
मेरे तेवर क्यूँ आजकल
आँखें मेरी हर जगह
ढूँढें तुझे बेवजह
ये मैं हूँ या, कोई और है
मेरी तरह
कैसे हुआ, कैसे हुआ
तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ
कैसे हुआ, कैसे हुआ...

मैं बारिश की बोली, समझता नहीं था
हवाओं से मैं यूँ, उलझता नहीं था
है सीने में दिल भी
कहाँ थी मुझे ये ख़बर
कहीं पे हो रातें, कहीं पे सवेरे
आवारगी ही रही साथ मेरे
ठहर जा ठहर जा
ये कहती है तेरी नज़र
क्या हाल हो गया है ये मेरा
आँखें मेरी हर जगह...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images