Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

कोई गाता मैं सो जाता - Koi Gaata Main So Jaata (Yesudas, Alaap)

$
0
0
Movie/Album: आलाप (1977)
Music By: जयदेव
Lyrics By: हरिवंश राय बच्चन
Performed By: येसुदास

कोई गाता मैं सो जाता

संसृति के विस्तृत सागर में
सपनों की नौका के अंदर
सुख-दुःख की लहरों पर उठ गिर
बहता जाता, मैं सो जाता
कोई गाता मैं...

आँखों में भरकर प्यार अमर
आशीष हथेली में भर कर
कोइ मेरा सिर गोदी में रख
सहलाता, मैं सो जाता
कोई गाता मैं...

मेरे जीवन का काराजल
मेरे जीवन का हालाहल
कोई अपने स्वर में मधुमय
कर बरसाता मैं सो जाता
कोई गाता मैं...

माता सरस्वती शारदा - Maata Saraswati Sharda (Lata, Yesudas, Dilraj, Madhurani, Alaap)

$
0
0
Movie/Album: आलाप (1977)
Music By: जयदेव
Lyrics By: लोकगीत
Performed By: लता मंगेशकर, दिलराज कौर, येसुदास, मधुरानी

माता सरस्वती शारदा
विद्या दानी, दयानी, दुःख हरिणी
जगत जननी ज्वालामुखी
माता सरस्वती शारदा

कीजे सुदृष्टि, सेवक जान अपना
इतना वरदान दीजे
तान, ताल और आलाप
बुद्धी अलंकार, शारदा
हे माता सरस्वती शारदा

ज़िन्दगी को सँवारना होगा - Zindagi Ko Sanwarna Hoga (Yesudas, Alaap)

$
0
0
Movie/Album: आलाप (1977)
Music By: जयदेव
Lyrics By: राही मासूम रज़ा
Performed By: येसुदास

ज़िन्दगी को सँवारना होगा
दिल में सूरज उतारना होगा

ज़िन्दगी रात नहीं, रात की तसवीर नहीं
ज़िन्दगी सिर्फ़ किसी ज़ुल्फ़ की ज़ंजीर नहीं
ज़िन्दगी बस कोई बिगड़ी हुई तक़दीर नहीं
ज़िन्दगी को निखारना होगा
ज़िन्दगी को सँवारना होगा...

ज़िन्दगी धूप नहीं, साया-ए-दीवार भी है
ज़िन्दगी ज़ार नहीं, ज़िन्दगी दिलदार भी है
ज़िन्दगी प्यार भी है, प्यार का इक़रार भी है
ज़िन्दगी को उभारना होगा
ज़िन्दगी को सँवारना होगा...

नई री लगन - Nayi Ri Lagan (Kumari Faiyaz, Madhurani, Yesudas, Alaap)

$
0
0
Movie/Album: आलाप (1977)
Music By: जयदेव
Lyrics By: राही मासूम रज़ा
Performed By: कुमारी फैय्याज़, मधुरानी, येसुदास

नई री लगन और मीठी बतियाँ
पिया जाने और जिया मोरा जाने सखी
किस किस बात पे धड़के छतियाँ
पिया जाने और जिया मोरा जाने सखी

बाल भी उलझे हैं, सपने भी
दूजे लागे हैं अपने भी
हो गये हम क्यों ऐसे दीवाने
पिया जाने और...

कागा जा, जा जा जा
जा रे कागा जा, जा जा जा, जा रे
ना दे मोरे पिया को संदेसवा
पिया नाहि आये
मोरे आली कैसे करे मन कब जाऊँ
पिया नाहि आये...

बरसे बदरिया सावन की
सावन में गुम क्यों मेरा मनवा
भनक सुनी पिया आवन की
उमड़ घुमड़ चहूँ दिश सो आयो
बिजुरी चमके झर लावन की
बरसे बदरिया सावन की...

काहे मनवा नाचे हमरा - Kaahe Manva Naache Hamra (Lata Mangeshkar, Alaap)

$
0
0
Movie/Album: आलाप (1977)
Music By: जयदेव
Lyrics By: राही मासूम रज़ा
Performed By: लता मंगेशकर

काहे मनवा नाचे हमरा
सखी री कोई इसे अब समझाये
काहे मनवा नाचे...

नयनन कजरा डालन बैठी
माथे पे सूरज पालन बैठी
बीच में आये देखो सपने कासे
काहे मनवा नाचे...

नस-नस में ये कौन उतरा है
दिल में किसका दिल धड़का है
नाबा नाम का निसदिन बासे
काहे मनवा नाचे...

चाँद अकेला जाये - Chand Akela Jaaye (Yesudas, Alaap)

$
0
0
Movie/Album: आलाप (1977)
Music By: जयदेव
Lyrics By: राही मासूम रज़ा
Performed By: येसुदास

चाँद अकेला जाये सखी री
काहे अकेला जाये सखी री
मन मोरा घबराये री
सखी री, सखी री, ओ सखी री
चाँद अकेला जाए...

वो बैरागी वो मनभावन
कब आयेगा मोरे आँगन
इतना तो बतलाये री
सखी री, सखी री, ओ सखी री
चाँद अकेला जाए...

अंग अंग में होली दहके
मन में बेला चमेली महके
ये ऋतु क्या कहलाये री
भाभी री, भाभी री, ओ भाभी री
चाँद अकेला जाये...

सजन घर आना था - Sajan Ghar Aana Tha (Shreya Ghoshal, Sonu Nigam, Aryan)

$
0
0
Movie/Album: आर्यन (2006)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: आनंद राज आनंद
Performed By: श्रेया घोषाल, सोनू निगम

सजन घर आना था, सजन घर आये हैं
पिया मन भाना था, पिया मन भाये है
हर खुशी है अब तुम्हारी, मुझे दे दो गम
जानेमन जानेमन...

ज़िन्दगी में आये तुम चाहतों के रस्ते
काश ये रस्ते सनम कट जाये हँसते हँसते
सोने दिलदारा तेरे प्यार तो मैं वारियाँ
मेरियां दुआवां तैनू लग जावे सारियाँ
चांद हो तुम चाँदनी से भीगा जाये मन
जानेमन जानेमन...

ख्वाबों के इस घर की खैर करीयो रब्बा
दूर तरै कलेश और बैर करीयो रब्बा
नाजों से बड़ी मैंने करी है तैयारियाँ
दिन रात प्यार दियां नाजरां उतारियाँ
ये मोहब्बत, है इबादत कभी हो ना कम
जानेमन जानेमन...

आ आगोश में मेरी ज़ुल्फ सवारूँ तेरी
चाहत के रंगों से मैं मांग सजा दूँ तेरी
माहिया वे आज मैनू ऐवें क्यों वे लगदा
आशिक जे सच्चा होवे रूप होंदा रब दा
हम यहाँ हैं, तुम यहाँ हो, होने दो मिलन
जानेमन जानेमन...

काटे नहीं कटते - Kaate Nahin Katte (Kishore Kumar, Alisha Chinoy, Mr.India)

$
0
0
Movie/Album: मिस्टर इंडिया (1987)
Music By: लक्ष्मीकान्त-प्यारेलाल
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: किशोर कुमार, अलीशा शेनॉय

काटे नहीं कटते ये दिन ये रात
कहनी थी तुमसे जो दिल की बात
लो आज मैं कहता हूँ
I love you

कोई नहीं है बस तुम हो साथ
कहनी थी तुमसे जो दिल की बात
लो आज मैं कहती हूँ
I love you

कैसी हवा है, धुली धुली
आज फ़िज़ा है, खुली खुली
सारा नज़ारा, नया नया
दिल ने पुकारा, पिया पिया
तुमने जो ली अंगड़ाई है
फिर बात वही याद आई है
लो आज मैं कहता...

महका महका, तेरा बदन
बहका बहका, मेरा ये मन
छलका छलका, रूप तेरा
हल्का हल्का, नशा मेरा
जब आ ही गई मैं पास तेरे
कह दूं जो दिल में है मेरे
लो आज मैं कहती...

ज़िन्दगी की यही रीत है - Zindagi Ki Yahi Reet Hai (Kishore Kumar, Mr.India)

$
0
0
Movie/Album: मिस्टर इंडिया (1987)
Music By: लक्ष्मीकान्त-प्यारेलाल
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: किशोर कुमार, कविता कृष्णमूर्ति

ज़िन्दगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है
थोड़े आँसू हैं, थोड़ी हँसी
आज ग़म है, तो कल है ख़ुशी
ज़िन्दगी की यही रीत...

ज़िन्दगी रात भी है, सवेरा भी है ज़िन्दगी
ज़िन्दगी है सफ़र और बसेरा भी है ज़िन्दगी
एक पल दर्द का गाँव है, दूसरा सुख भरी छाँव है
हर नए पल नया गीत है
ज़िन्दगी की यही रीत...

ग़म का बादल जो छाए, तो हम मुस्कराते रहें
अपनी आँखों में आशाओं के दीप जलाते रहें
आज बिगड़े तो कल फिर बने, आज रूठे तो कल फिर मने
वक़्त भी जैसे इक मीत है
ज़िन्दगी की यही रीत...

Sad Version
खेलते-खेलते एक तितली ना जाने कहाँ खो गयी
एक नन्ही किरण क्यूँ अँधेरे में यूँ सो गयी
सबकी आँखों में फ़रियाद है
सबकी दिल में तेरी याद है
तू नहीं है, तेरी प्रीत है
जिन्दगी की यही रीत है...

मोहे पनघट पे नन्दलाल - Mohe Panghat Pe Nandlal (Lata Mangeshkar, Mughal-e-Azam)

$
0
0
Movie/Album: मुग़ल-ए-आज़म (1960)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर

मोहे पनघट पे नन्दलाल छेड़ गयो रे
मोरी नाजुक कलईया मरोड़ गयो रे
मोहे पनघट पे...

कंकरी मोहे मारी, गगरिया फोर डारी
मोरी सारी अनारी भिगोय गयो रे
मोहे पनघट पे...

नैनों से जादू किया, जियरा मोह लिया
मोरा घूँघटा नजरियो से तोड़ गयो रे
मोहे पनघट पे...

मोहब्बत की झूठी - Mohabbat Ki Jhoothi (Lata Mangeshkar, Mughal-e-Azam)

$
0
0
Movie/Album: मुग़ल-ए-आज़म (1960)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर

मुहब्बत की झूठी कहानी पे रोये
बड़ी चोट खाई, जवानी पे रोये
मुहब्बत की झूठी...

न सोचा न समझा, न देखा न भाला
तेरी आरज़ू ने, हमें मार डाला
तेरे प्यार की मेहरबानी पे रोये, रोये
मोहब्बत की झूठी...

खबर क्या थी होंठों को सीना पड़ेगा
मुहब्बत छुपा कर भी, जीना पड़ेगा
जीयें तो मगर ज़िन्दगानी पे रोये, रोये
मोहब्बत की झूठी...

हमें काश तुमसे मुहब्बत - Humein Kaash Tumse Mohabbat (Lata Mangeshkar, Mughal-e-Azam)

$
0
0
Movie/Album: मुग़ल-ए-आज़म (1960)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर

हमें काश तुमसे मुहब्बत न होती
कहानी हमारी हक़ीकत न होती

न दिल तुमको देते, न मजबूर होते
न दुनिया, न दुनिया के दस्तूर होते
क़यामत से पहले क़यामत न होती
हमें काश तुमसे मुहब्बत...

हमीं बढ़ गये इश्क़ में हद से आगे
ज़माने ने ठोकर लगायी तो जागे
अगर मर भी जाते तो हैरत न होती
हमें काश तुमसे मोहब्बत...

तुम्हीं फूँक देते नशेमन हमारा
मुहब्बत पे एहसान होता तुम्हारा
ज़माने से कोई शिकायत न होती
हमें काश तुमसे मोहब्बत...

बेकस पे करम कीजिये - Bekas Pe Karam Kijiye (Lata Mangeshkar, Mughal-e-Azam)

$
0
0
Movie/Album: मुग़ल-ए-आज़म (1960)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर

ऐ मेरे मुश्किलकुशा, फ़रियाद है, फ़रियाद है
आपके होते हुए दुनिया मेरी बरबाद है

बेकस पे करम कीजिये, सरकार-ए-मदीना
गर्दिश में है तक़दीर, भँवर में है सफ़ीना
बेकस पे करम कीजिये...

है वक़्त-ए-मदद आइये बिगड़ी को बनाने
गोशीदा नहीं आपसे कुछ दिल के फ़साने
ज़ख़्मों से भरा है किसी मजबूर का सीना
बेकस पे करम कीजिये...

छाई है मुसीबत की घटा गेसुओं वाले, गेसुओं वाले
लिल्लाह मेरी डूबती कश्ती को बचाले
तूफ़ान के आसार हैं, दुश्वार है जीना
बेकस पे करम कीजिये...

ये दिल की लगी कम क्या होगी - Ye Dil Ki Lagi Kam Kya Hogi (Lata Mangeshkar, Mughal-e-Azam)

$
0
0
Movie/Album: मुग़ल-ए-आज़म (1960)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर

ये दिल की लगी कम क्या होगी
ये इश्क़ भला कम क्या होगा
जब रात है ऐसी मतवाली
फिर सुबह का आलम क्या होगा

नग़मो से बरसती है मस्ती, छलके हैं खुशी के पैमाने
आज ऐसी बहारें आई हैं, कल जिनके बनेंगे अफ़साने
अब इससे ज्यादा और हसीं
ये प्यार का मौसम क्या होगा
जब रात है ऐसी...

ये आज का रंग और ये महफ़िल, दिल भी है यहाँ दिलदार भी है
आँखों में कयामत के जलवे, सीने में तड़पता प्यार भी है
इस रंग में कोई जी ले अगर, मरने का उसे ग़म क्या होगा
जब रात है ऐसी...

हालत है अजब दीवानों की, अब खैर नहीं परवानों की
अन्जाम-ए-मोहब्बत क्या कहिये, लय बढ़ने लगी अरमानों की
ऐसे में जो पायल टूट गयी, फिर ऐ मेरे हमदम क्या होगा
जब रात है ऐसी...

ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले - Ae Ishq Ye Sab Duniya Waale (Lata Mangeshkar, Mughal-e-Azam)

$
0
0
Movie/Album: मुग़ल-ए-आज़म (1960)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर

ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले, बेकार की बातें करते हैं
पायल के ग़मों का इल्म नहीं, झनकार की बातें करते हैं
ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले...

हर दिल में छुपा है तीर कोई, हर पाँव में है ज़ंजीर कोई
पूछे कोई उनसे ग़म के मज़े, जो प्यार की बातें करते हैं
ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले...

उल्फ़त के नये दीवानों को, किस तरह से कोई समझाये
नज़रों पे लगी है पाबन्दी, दीदार की बातें करते हैं
ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले...

भँवरे हैं अगर मदहोश तो क्या, परवाने भी हैं ख़ामोश तो क्या
सब प्यार के नग़मे गाते हैं, सब यार की बातें करते हैं
ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले...

ख़ुदा निगेहबान हो तुम्हारा - Khuda Nigehbaan Ho Tumhara (Lata Mangeshkar, Mughal-e-Azam)

$
0
0
Movie/Album: मुग़ल-ए-आज़म (1960)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर

वो आई सुबह के परदे से मौत की आवाज़
किसी ने तोड़ दिया जैसे ज़िन्दगी का साज़

ख़ुदा निगेहबान हो तुम्हारा
धड़कते दिल का पयाम ले लो
तुम्हारी दुनिया से जा रहें हैं
उठो हमारा सलाम ले लो

है वक़्त-ए-रुख़्सत, गले लगा लो
ख़ताएं भी आज बख्श डालो
बिछड़ने वाले का दिल न तोड़ो
ज़रा मोहब्बत से काम ले लो
तुम्हारी दुनिया से जा रहें हैं
उठो हमारा सलाम ले लो

उठे जनाज़ा जो कल हमारा
क़सम है तुमको, न देना काँधा
न हो मोहब्बत हमारी रुसवा
ये आँसुओं का पयाम ले लो
ख़ुदा निगेहबान हो तुम्हारा...

ऐ मुहब्बत ज़िन्दाबाद - Ae Mohabbat Zindabad (Md.Rafi, Mughal-e-Azam)

$
0
0
Movie/Album: मुग़ल-ए-आज़म (1960)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By:  मो.रफ़ी

वफ़ा की राह में, आशिक की ईद होती है
ख़ुशी मनाओ, मोहब्बत शहीद होती है

ज़िन्दाबाद! ज़िन्दाबाद!
ऐ मुहब्बत ज़िन्दाबाद!
दौलत की ज़ंजीरों से तू, रहती है आज़ाद

मन्दिर में, मस्जिद में तू और तू ही है ईमानों में
मुरली की तानों में तू और तू ही है आज़ानों में
तेरे दम से दीन-धरम की दुनिया है आबाद
ज़िन्दाबाद! ज़िन्दाबाद!
ऐ मुहब्बत ज़िन्दाबाद!

प्यार की आँधी रुक न सकेगी, नफ़रत की दीवारों से
ख़ून-ए-मुहब्बत हो न सकेगा, खंजर से, तलवारों से
मर जाते हैं आशिक़, ज़िन्दा रह जाती है याद
ज़िन्दाबाद! ज़िन्दाबाद!
ऐ मुहब्बत ज़िन्दाबाद!

इश्क़ बग़ावत कर बैठे तो दुनिया का रुख़ मोड़ दे
आग लगा दे महलों में और तख़्त-ए-शाही छोड़ दे
सीना ताने मौत से खेले, कुछ ना करे फ़रियाद
ज़िन्दाबाद! ज़िन्दाबाद!
ऐ मुहब्बत ज़िन्दाबाद!

ताज हुकूमत जिसका मज़हब, फिर उसका ईमान कहाँ
जिसके दिल में प्यार न हो, वो पत्थर है इनसान कहाँ
प्यार के दुश्मन होश में, आ हो जायेगा बरबाद
ज़िन्दाबाद! ज़िन्दाबाद!
ऐ मुहब्बत ज़िन्दाबाद!

हवा हवाई - Hawa Hawai (Kavita Krishnamurthy, Mr. India)

$
0
0
Movie/Album: मिस्टर इंडिया (1987)
Music By: लक्ष्मीकान्त-प्यारेलाल
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: कविता कृष्णमूर्ति

मैं ख़्वाबों की शहज़ादी
मैं हूँ हर दिल पे छाई
बादल है मेरी ज़ुल्फ़ें
बिजली मेरी अंगड़ाई
बिजली गिराने मैं हूँ आई
कहते हैं मुझको हवा हवाई
हवा हवाई...

समझे क्या हो नादानों, मुझको भोली ना जानो
मैं हूँ साँपों की रानी, काँटा मांगे ना पानी
सागर से मोती छीनूं, दीपक से ज्योति छीनूं
पत्थर से आग लगा लूं, सीने से राज़ चुरा लूं
(जीनू)जानूं जो तुमने बात छुपाई
कहते हैं मुझको हवा हवाई...

लाई रंगीं अफ़साने, तू भी सुन ले दीवाने
आ दिल में हलचल कर दूं, आ तुझको पागल कर दूं
मेरी आँखों में जादू, मेरी साँसों में ख़ुश्बू
जब मेरा ये तन लचके, जाए ना कोई बचके
सूरत ही मैंने ऐसी पाई
कहते हैं मुझको हवा हवाई...

ज़हनसीब - Zehnaseeb (Chinmayi Sripada, Shekhar, Hasee Toh Phasee)

$
0
0
Movie/Album: हँसी तो फँसी (2014)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: चिन्मयी श्रीपद, शेखर रव्जियानी

ज़हनसीब, ज़हनसीब
तुझे चाहूं बेताहाशा ज़हनसीब
मेरे क़रीब, मेरे हबीब
तुझे चाहूं बेताहाशा ज़हनसीब

तेरे संग बीते हर लम्हे पे हमको नाज़ है
तेरे संग जो न बीते उसपे ऐतराज़ है
इस क़दर हम दोनों का मिलना एक राज़ है
हुआ अमीर दिल ग़रीब
तुझे चाहूं बेताहाशा ज़हनसीब...

लेना-देना नहीं दुनिया से मेरा बस तुझसे काम है
तेरी अँखियों से शहर में यारा सब इंतज़ाम है
ख़ुशियों का एक टुकड़ा मिले या मिले ग़म की खुरचने
यारा तेरे मेरे खर्चे में दोनों का ही एक दाम है
होना लिखा था यूँ ही जो हुआ
या होते-होते अभी अनजाने में हो गया
जो भी हुआ, हुआ अजीब
तुझे चाहूं बेतहाशा ज़हनसीब...

तुमसे दूर रह के - Tumse Door Reh Ke (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Adalat)

$
0
0
Movie/Album: अदालत (1976)
Music By:कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर

तुमसे दूर रह के
हमने जाना प्यार क्या है
दिल ने माना यार क्या है

तुमको पाके ना पहलू में लगता था यूँ
जीते हैं किसलिए और ज़िंदा है क्यों
हम भी रहते थे बेचैन से हर घड़ी
बिन तुम्हारे तो वीरान थी ज़िन्दगी
तुमसे दूर रह के...

दूरियाँ किसलिये, मिल गये हैं जो हम
अब तो होने दो अरमान पूरे सनम
वक़्त आने पे मिट जायेंगी दूरियाँ
जब न होंगी ज़माने की मजबूरियाँ
तुमसे दूर रह के...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images