Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

नियम हो - Niyam Ho (Super 30)

$
0
0
Movie/Album: सुपर 30 (2019)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: विविध कलाकार

अपनी तकदीर जो
अपने हाथों लिखे
अपनी हस्ती बना सके
राजा या रंक हो
जग उसके संग हो
ज़्यादा जो अंक पा सके
नियम हो, नियम हो, नियम हो
जहां का नया ये नियम हो

बेड़ी अज्ञान की
पिघला के ज्ञान से
बंदी सपने छुड़ा सके
बंदी सपने छुड़ा सके
कुदरत ने एक सा
हक सबको है दिया
सब हक अपना कमा सकें
नियम हो, नियम हो...

कोई हुनर जिसमें हो
समय उसका ही बदलता है
ओ माटी नज़र आता हो
पिघलकर सोना उगलता है
क्या लेना ज़ात से
क्या लेना नाम से
पहचानें सबको उनके काम से
बोये दस्तूर ने, जितने मतभेद हैं
उनको जड़ से मिटा सकें
राजा या रंक हो...

कोका - Koka (Jasbir, Badshah, Dhvani, Khandaani Shafakhana)

$
0
0
Movie/Album: खानदानी शफाखाना (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: तनिष्क बागची, मेल्लो डी
Performed By: जसबीर जस्सी, बादशाह, ध्वनि भानुशाली

कोका कोका
कोका कोका
कोका कोका
और सुनना है तो सब्सक्राइब करो टी-सीरीज़

हो दिल वाली गल कर ले
हो आजा मेरा हथ फड़ ले
हो आजा मेरे नाल नच ले
किसने तुझको रोका
हो कन्नी डायमंड झुमके
हो सोना जैसे तेरे ठुमके
हो गल्ला मेरी जायी सुणके
तुझे रब ने बनाया अनोखा
ना तड़फ़ा बेबी कर दे तू हाँ
मेरा कर दे है जीणा सोखा

कोका कोका
कोका, तेरा कुछ कुछ कहेंदा नि
कोका, तेरा कुछ कुछ कहेंदा नि
लहंगा, तेरा लूट पूट लहंगा नि
कोका
कोका, मेरा कुछ कुछ कहेंदा नि
कोका, मेरा कुछ कुछ कहेंदा नि
कोका, मेरा कुछ कुछ कहेंदा नि
कोका
हाय नि तेरा कोका कोका कोका कोका
कोका

फ्लोर पे चक्कर काटे जैसे लट्टू
बेबी तू है टोटा तेरे आजू बाजू टट्टू
हिलती है जैसे बनी हो रबड़ की
आज ना रुकने वाली है ये लड़की
क्यूँकि
कान में आ इक बात बताऊँ
दिखता भी बढ़िया हूँ, अच्छा कमाऊँ
तू बोले तो मम्मी से कह के
तेरे मेरे रिश्ते की बात चलाऊँ
हाय शरमा गयी

हँसदी हँसादी मेरी सखियाँ
बाकी बातें करे तेरी अखियाँ
लगता है तू है कोई चीटर
करता है गल्ला सारी झुठियाँ
दिल क्या है बेबी मैं तो जान वार दूँ
नौ लखा तेरे उत्ते हार वार दूँ
लॉयल रहूँगा तेरे नखरे सहूँगा
इक वारी सानू दे दे मौका
कोका कोका...

साँस तो ले ले - Saans To Le Le (Badshah, Rico, Khandaani Shafakhana)

$
0
0
Movie/Album: खानदानी शफाखाना (2019)
Music By: बादशाह
Lyrics By: बादशाह
Performed By: बादशाह, रीको

अगला गाणा तुस्सी सुनोगे
पंजाब दे तड़कीले ते भड़कीले नौजवान
गबरू घातक दी आवाज़’च
इस गाणे दी फरमाइश कित्ती है
लुधिआणे तों सुखविंदर सिंह
होशिआरपुर तों बीबी बेदी
ते अजरोर तों मिंटू जी ने
पेश है बम्ब गाणा
(क्यूँकि, क्यूँकि, क्यूँकि
क्यूँ, क्यूँकि, क्यूँकि
ऑलराइट)

चंडीगढ़ पिच्छे सारा
लाके तू रखियाँ रखियाँ
सोलह तों छब्बी एक दा
बर्बरा ब्रैकेट सारा
ब्रिंग दैट बैक

चंडीगढ़ पिच्छे सारा
लाके तू राखियाँ नी
सोलह तों छब्बी एक दा
ब्रैकेट सारा पट्टेया नी
निकले जब तू सड़कों पे
आते जाते लड़कों के
ऐंवे बीपी से खेले, ले ले ले

रुक जा बेबी सांस तो ले ले
सांस तो ले ले
(ब्रेकेट मरिया)

ओ बेबी प्लान बनाती है
पर कभी ना टैम पे आती है
बट जब नैन मिलाती है
तो ट्रैफिक जैम कराती है
बेबी क्रेज़ी है
नाचे क्लब में ज़ोर लगा के
बेबी में बड़ी तेजी है
बिना पंख के मोर बणा दे

ये माल थोड़ा मवाली ए
हर सेन्टेंस में गाली ए
ना बम्ब है ना पटाखा है
ये लड़की पूरी दीवाली ए, बूम
ब्रिंग दैट बैक

अम्बरसर रखदी करा के
कुड़िये बैंग बैंग तू
चक्करां विच पाके रखदी
तू मुंडेया दी गैंग नू
अम्बरसर रखदी कराके...
गबरू वी तेरे पीछे
है सेंटीमेंटल नी
एन्ना वी रुड ना बण तू
बण थोड़ा जेंटल नी
दुनिया तेरा पाणी भरती
अक्खां नाल गल्लां करदी
छड दी ना कुछ वी पल्ले, ले ले ले
रुक जा बेबी सांस तो ले ले
सांस तो ले ले
इट्स योर बॉय गबरू

भीगे मन - Bheege Mann (Altamash Faridi, Khandaani Shafakhana)

$
0
0
Movie/Album: खानदानी शफाखाना (2019)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: गौतम जी शर्मा, गुरप्रीत सैनी
Performed By: अल्तमश फरीदी

देखा है, ख़्वाबों को बिखरते हुए
ग़मों से घर भरते हुए
मैंने देखा है, मंज़िलों से पहले कहीं
ख़्वाहिशों को डरते हुए
लगता है मुझसे ही हो के
गुज़रे हैं सारे गम
कैसे ना भीगे मन
भीगे नैना, कारे दिन
कारी रैना, भीगे मन
भीगे नैना, कारे दिन
कारी रैना
इस कदर हारी हूँ मैं
टूटे दिल छूटे चैना
भीगे मन, भीगे मन, भीगे मन

किसको कहूँ मैं हाल मेरा जब
रूठा है सारा ही जहां
रूठा है सारा ही जहां
तारों से था जिसको सजाया
सूना हुआ वो आसमां
देखा है, ज़िन्दगी में जो रंग थे
सभी को फीका पड़ते हुए
मैंने देखा है, साहिलों से पहले कहीं
लहरों को बिछड़ते हुए
लगता है किस्मतों में
अब तो लिखा है खालीपन
कैसे ना भीगे मन
भीगे नैना, कारे दिन...

दिल जानिये - Dil Jaaniye (Jubin Nautiyal, Tulsi Kumar, Khandaani Shafakhana)

$
0
0
Movie/Album: खानदानी शफाखाना (2019)
Music By: पायल देव
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: ज़ुबिन नौटियाल, तुलसी कुमार

सच्चियाँ मोहब्बताँ निभावाँगा
रांझेया मैं तेरा कहलावाँगा
इक वारी दिल लग जाने दे
दिल दा करार बन जावाँगा

सच्चियाँ मोहब्बताँ निभावाँगी
हीरिये मैं तेरी कहलावाँगी
इक वारी दिल लग जाणे दे
दिल दा करार बण जावाँगी

इल्तेजा दिल दी है
इक पहल इश्क की, होने दे
दिल जाणिये मैनू जी लैण दे
दो लफ्ज़-ए-मोहब्बत कह लैण दे
दिल जाणिये मैनु जी लैण दे
दो लफ्ज़-ए-मोहब्बत कह लैण दे

दिन रात तुझे मैं देखा करूँ
आँखों की यही बस चाहत है
मैं कैद हूँ तेरी लकीरों में
तेरे साथ ही मेरी किस्मत है
जीत की हार की
इक पहल प्यार की, होने दे
दिल जाणिये मैनु जी लैण दे...

मेरा रब तुझमें ही वसदा ए
दिल करता तेरी इबादत है
नज़दीक है लेकिन कह ना सके
मुझको तेरी ही आदत है
बेवजह जीने की
हौले हौले से दिल, खोने दे
दिल जाणिये मैनु जी लैण दे...

शहर की लड़की - Shehar Ki Ladki (Badshah, Anand-Milind, Tulsi, Abhijeet, Chandra, Khandaani Shafakhana)

$
0
0
Movie/Album: खानदानी शफाखाना (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: तनिष्क बागची, दीपक चौधरी
Performed By: बादशाह, आनंद-मिलिंद, तुलसी कुमार, अभिजीत, चंद्रा दीक्षित

आँख मिला के पूछे
हाई हाऊ आर यू
(हाई हाऊ आर यू
हाई हाऊ आर यू)
हाथ मिला के पूछे
हाऊ डू यू डू
(हाऊ डू यू डू
हाऊ डू यू डू)

आँख मिला के पूछे
हाई हाऊ आर यू
हाथ मिला के पूछे
हाऊ डू यू डू
स्टाइल पे उसकी स्माइल पे उसकी
हाय तबीयत भड़की
शहर की लड़की

शहर की, शहर की
शहर की, शहर की
शहर की, शहर की
शहर की, लड़की

मस्ती में घूमे घूमे
घूमे घूमे आ हा हा
बाहों में झूमे झूमे
झूमे झूमे बात बरा
हाय हाय ज़ालिम फिगर
तेरी मचलती नज़र
मेरा बदन चूमे चूमे
चूमे, चूमे
आँख मिला के पूछे...

ओह माय गॉड लड़की ज़हर
कौन सा सिटी तेरी, कौन सा शहर
बेबी है डेंजर, लगती है स्ट्रेंजर
कैफीनेशन ऑफ कहर
येस
लड़की हॉट नि बहोत ही हॉट है
आग पकड़ती है लड़कों की मौत है
शॉट लगती है धक्के तू खाती है
थकती नहीं है स्टैमिना बहोत है

हाय गली गली घुमे
मेरे आगे पीछे झूमे
हाय नज़र ना लग जाये मुझको
ब्यूटी मेरी है, कैफ़ीन की गोली जैसे
नशा ना चढ़ जाए तुझको
फिगर पे तेरी सब मरते हैं
स्कैन पूरा तुझे करते हैं
लम्बी लम्बी साँसें भरते हैं
बट टच करने से डरते हैं

रोज़ तू आके पूछे
हाई हाऊ आर यू
बाल गिरा के पूछे
हाऊ डू यू डू
मुंबई की बरसात में जैसे
झूम के बिजली कड़की
शहर की लड़की

शहर की, शहर की...

इन पंछियों को देखकर - In Panchhiyon Ko Dekhkar (Shaan, Baby Sneha, Kavita Krishnamurthy, Koi Mil Gaya)

$
0
0
Movie/Album: कोई मिल गया (2003)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इब्राहिम अश्क़
Performed By: शान, बेबी स्नेहा, कविता कृष्णमूर्ति

इन पंछियों को देख कर
जागे हैं ये अरमाँधरती पे हम चलते हैं पर
छू लेंगे आसमाँ
इन पंछियों को...

ये बताओ ज़रा, हम पंखों बिना
जायेंगे कैसे दूर वहाँ
कुछ भी हो सकता है
कुछ भी हो जायेगा
हम इतने नहीं नादां
इन पंछियों को...

देखते जाओ तुम, ऐसा भी एक दिन
एक दिन तो ज़रूर आएगा
हम से इस दुनिया में, एक दिन हर कोई
जब हाथ मिलाएगा

गले से लगा लेंगी तुमको ख़ुशी
बदल जाएगी एक दिन ज़िन्दगी
ये क़दमों में झुक जायेगा आसमाँ
तुम जैसा कोई भी ना होगा यहाँ
इन पंछियों को...

कोई मिल गया - Koi Mil Gaya (Chitra K.S., Udit Narayan, Title)

$
0
0
Movie/Album: कोई मिल गया (2003)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इब्राहिम अश्क़
Performed By: चित्रा के.एस., उदित नारायण

ख्वाबों, ख्यालों, ख्वाहिशों को चेहरा मिला
मेरे होने का मतलब मिला
कोई मिल गया, कोई मिल गया
हाँ कौन मिल गया, कोई मिल गया

यूँ तो हम तुम मिलने को मिलते रहे
पर क्यों आज ऐसा लगा
कोई मिल गया, कोई मिल गया
हाँ कौन मिल गया, कोई मिल गया

मुझसे मिल कर क्या होता है
ये बतलाओ ना, ये बतलाओ ना
बात ये हम कानों में कहेंगे
पास में आओ ना, पास में आओ ना
जो बात तुम कहोगे, वो बात मैं भी जानूँ
ये पास में आने की, मैं बात नहीं मानूँ
सुनो ना, सुनो ना, सुनो ना
यूँ तो बातें करने को करते रहे
पर क्यों आज ऐसा लगा
कोई मिल गया...

आ कर मेरे पास में तुम हो
जा कर भी हो पास, जा कर भी हो पास
इस एहसास के जैसा कोई
और नहीं एहसास, और नहीं एहसास
ये जो भी हो रहा है, क्यों जानता नहीं मैं
अपने ही दिल की बातें, पहचानता नहीं मैं
पहचानो, पहचानो, पहचानो
दिल तो अपना पहले भी धड़का किया
पर क्यों आज ऐसा लगा
कोई मिल गया...

जादू - Jaadoo (Alka Yagnik, Udit Narayan, Koi Mil Gaya)

$
0
0
Movie/Album: कोई मिल गया (2003)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इब्राहिम अश्क़
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

जादू, जादू, जादू

आज धरती से गगन का
फूलों से चमन का
घटाओं से पवन का
हो रहा मिलन
जादू, जादू...

ये कैसा है तमाशा
नयी प्यार की है भाषा
अब कोई नहीं है निराशा
चुप हैं हम भी, चुप हो तुम भी
होती हैं सब बातें फिर भी
अरे कैसा रे हुआ ये अजूबा
जादू, जादू...

तुम्हे आँखों में बसाया
तुम्हे दिल में बिठाया
कोई तुमसे ना लेंगे किराया
तुम जो हमसे मिलने आये
हमने सपने नए सजाये
अब करलो निभाने का वादा
जादू, जादू...

इट्स मैजिक - It's Magic (T.S. Jarnail, Koi Mil Gaya)

$
0
0
Movie/Album: कोई मिल गया (2003)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इब्राहिम अश्क़
Performed By: टी.एस. जरनैल

इट्स मैजिक, इट्स मैजिक
कच्चा नहीं कुछ भी, पक्का नहीं कुछ भी
होता है जो कुछ भी, सब खेल है
परदे के गिरते ही, परदे के उठते ही
बदला नहीं जो बदल सकता है
कच्चा नहीं कुछ भी...

दूर की चीज़ ही क्यों लगी है हसीं
पास की चीज़ का क्यों नहीं है यकीं
दिल ने कहा सबसे मगर
इन्सान तो दिल की सुनता नहीं
सुनता नहीं, सुनता नहीं
कच्चा नहीं कुछ भी...

आइये देखिये, देख के सोचिये
सोच के फिर मेरी बात को तोलिये
छोटा है जो छोटा नहीं
उसमें भी कोई बड़ी बात है
बड़ी बात है, बड़ी बात है
कच्चा नहीं कुछ भी...

किसी को दे के दिल - Kisi Ko De Ke Dil (Chitra Singh, Ghulam Ali, Mirza Ghalib)

$
0
0
Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988), ग़ालिबनामा (2012)
Music By: जगजीत सिंह, गुलाम अली
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: चित्रा सिंह, गुलाम अली

चित्रा सिंह
किसी को दे के दिल कोई
नवा संज-ए-फ़ुग़ाँ क्यूँ हो
न हो जब दिल ही सीने में
तो फिर मुँह में ज़ुबाँ क्यूँ हो

वफ़ा कैसी, कहाँ का इश्क़
जब सर फोड़ना ठहरा
तो फिर, ऐ संग-दिल
तेरा ही संग-ए-आस्ताँ क्यूँ हो

यही है आज़माना, तो
सताना किसको कहते हैं
अदू के हो लिये जब तुम
तो मेरा इम्तिहाँ क्यूँ हो

क़फ़स में, मुझसे रूदाद-ए-चमन
कहते न डर, हमदम
गिरी है जिसपे कल बिजली
वो मेरा आशियाँ क्यूँ हो

ग़ुलाम अली
किसी को दे के दिल कोई नवा संज-ए-फ़ुग़ाँ क्यूँ हो
न हो जब दिल ही सीने में तो फिर मुँह में ज़ुबाँ क्यूँ हो

वो अपनी खू न छोड़ेंगे, हम अपनी वज़ा क्यूँ बदले
सुबुक-सर बन के क्या पूछें कि हम से सरगिराँ क्यूँ हो
किसी को दे के...

किया ग़म-ख़्वार ने रुसवा, लगे आग इस मुहब्बत को
न लावे ताब जो ग़म की वो मेरा राज़-दाँ क्यूँ हो
किसी को दे के...

ये कह सकते हो हम दिल में नहीँ है, पर ये बतलाओ
कि जब दिल में तुम्हीं-तुम हो तो आँखों से निहाँ क्यूँ हो
न हो जब दिल ही...

कहा तुम ने कि क्यूँ हो ग़ैर के मिलने में रुसवाई
बजा कहते हो, सच कहते हो, फिर कहिओ कि हाँ, क्यूँ हो
किसी को दे के...

निकाला चाहता है काम क्या तानों से तू "ग़ालिब"
तेरे बे-मेहर कहने से वो तुझ पर मेहरबाँ क्यूँ हो
किसी को दे के...

द वखरा सांग - The Wakhra Song (Navv Inder, Lisa Mishra, Raja Kumari, Judgementall Hai Kya)

$
0
0
Movie/Album: जजमेंटल है क्या (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: तनिष्क बागची, राजा कुमारी
Performed By: नाव इंदर, लीसा मिश्रा, राजा कुमारी

की ए गूची अरमानी
पीछे रोल्दी जवानी
चेक करदी बरेंडा वाले टैग नी
आजा दस्सां तेनू सोणिये नी फैशने की हुंदा
तेरे यार दा ता वखरा स्वैग नी
की ए गूची अरमानी...

हो मेरा सुट पटियाला
कितनों को मार डाला
हाँ पंजाब दी मैं कुड़ी सरदारनी
जुती मेरी हेगी केम
सारे कट्टदी है वेहम
तेरे तों वी ज़्यादा वखरा स्वैग नी
ओ वाखरा स्वैग नी

ड्रॉप इट

चल हट
Always talking money
Only hear cha-ching
Show me how you love me
I don’t want your bling
बेबी बड़ी बड़ी बातें
ज़्यादा कर ना तू ब्रैट
आई डोंट वांट दि गुची
अरमानी वाला टैग

तू तां जाणदी रक्काने
साड्डे पक्के ने याराने
जित्थे वी मैं लाइयाँ नी ने यारियाँ
गल दिल दी ना कहिए
ताहियों दूर दूर रहिए
ठग हूंदियाँ ना सूरताँ प्यारियाँ
तू वी है शिकारी
पूरी रखदी तैयारी
तीन चार घुमाना है कुवांरेया
गल्लां करदे तू प्यारी
दिखा के फ़रारी
करदा है झूठी दलदारियाँ
ओ वखरा स्वैग नी
ड्राप इट

See you tryna holla
Dripin trendy products
Thinking you’re Raja
Baby you better come harder
स्वैग की मैं रानी
चल फ़ोटो मेरी खींच
Be my Benz Bentley
I’m still way out of your league

की ए गूची अरमानी...
हाँजी
हो मेरा सुट पटियाला...

पारा पारा - Para Para (Arun Dev Yadav, Judgementall Hai Kya)

$
0
0
Movie/Album: जजमेंटल है क्या (2019)
Music By: रचिता अरोड़ा
Lyrics By: प्रखर वरुणेंद्र
Performed By: अरुण देव यादव

बस इक कैरेक्टर या ख़ुद ही कहानी है
भट्टी की आँच या बारिश का पानी
बस इक कैरेक्टर या ख़ुद ही कहानी है
भट्टी की आँच या बारिश का पानी
चो चमक चो
बिगड़ी झगड़ी सी लड़की
चो चमक चो
खाली भरी सी लड़की
चो चमक चो, चो चो चमक चो
चो चो चमक चो

बक बक बक बक बोलती रहती
डगमग डगमग डोलती रहती
बेमतलब बेख़ौफ़ बात सी
बजे बराबर वॉल क्लॉक सी
बक बक बक बक बोलती रहती...
ये क्वीन शैतानी

जलती फुलझड़ी सी है
जैसे नशा हो किया
जलती फुलझड़ी सी है
जैसे नशा हो किया
ताला ना है ज़ुबाँ पे
जो चाहा कह दिया
बक बक बक बक बोलती रहती...
ये क्वीन शैतानी

रिएलिटी का रट्टा मार
रात रात रो लेती है
टेढ़ी टेढ़ी टॉक है उसकी
टंग ट्विस्ट हो लेती है
रिएलिटी का रट्टा मार...
बक बक बक बक बोलती रहती...

कर सामना - Kar Samna (Amir Khan, Brijesh Shandilya, Daniel B George, Protijyoti Ghosh, Judgementall Hai Kya)

$
0
0
Movie/Album: जजमेंटल है क्या (2019)
Music By: डेनियल बी जॉर्ज
Lyrics By: प्रखर विहान
Perfotmed By: आमिर खान, बृजेश शांडिल्य, प्रोतिज्योति घोष, डेनियल बी जॉर्ज

कर सामना
कर सामना
उठ जा
अब जाग ना
रावण से मत भाग तू
जल जा बन के आग तू
कर सामना
कर सामना

जला दे जला दे
मिथ्या जला दे
सीता ये तेरी अग्नि परीक्षा

जला दे जला दे
सब कुछ जला दे
ये ही है तेरी अग्नि परीक्षा

किस रस्ते है जाना - Kis Raste Hai Jana (Surabhi Dashputra, Arjuna Harjai, Judgementall Hai Kya)

$
0
0
Movie/Album: जजमेंटल है क्या (2019)
Music By: अर्जुना हरजाई
Lyrics By: कुमार
Performed By: सुरभि दाशपुत्रा, अर्जुना हरजाई

ना इस रस्ते है जाणा
ना उस रस्ते है जाणा
जाने कहाँ है जाणा वे
इस ओर न लभेया राहवाँ
उस ओर न लभेया छावाँ
मैं मंगदी रह गईयाँ दुआवाँ वे
जावाँ मैं जावाँ मैं
कित्थे जावाँ मैं जावाँ
तक्का साहाँ मैं
साहां मैं कित्थे हो
जावाँ मैं जावाँ मैं...

टिकता नहीं आ कोई पल यहाँ
क्यूँ ये बता, रहे भागता
झुकता नहीं है क्यूँ आसमाँ
हर पल ज़मीं, कोई देखता
ना मंज़िल पे है जाणा
ना राहों पे थम जाणा
जाने कहाँ है जाणा वे
जावाँ मैं कित्थे जावाँ...

अब के बरसात की रुत - Ab Ke Barsaat Ki Rut (Chitra Singh, Someone Somewhere)

$
0
0
Movie/Album: समवन समवेयर (1990)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: मुज़फ़्फ़र वारसी
Performed By: चित्रा सिंह

अब के बरसात की रुत और भी भड़कीली है
जिस्म से आग निकलती है, क़बा गीली है
अब के बरसात की...

सोचता हूँ के अब अंजाम-ए-सफ़र क्या होगा
लोग भी काँच के हैं, राह भी पथरीली है
अब के बरसात की...

पहले रग-रग से मेरी ख़ून निचोड़ा उसने
अब ये कहता है के रंगत ही मेरी पीली है
अब के बरसात की...

मुझ को बे-रंग ही कर दे न कहीं रंग इतने
सब्ज़ मौसम है, हवा सुर्ख़, फ़िज़ा नीली है
अब के बरसात की...

हमें तुमसे प्यार कितना (शीर्षक) - Hume Tumse Pyaar Kitna (Shreya Ghoshal, Sonu Nigam, Title)

$
0
0
Movie/Album: हमें तुमसे प्यार कितना (2019)
Music By: राज आशू
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: श्रेया घोषाल, सोनू निगम

तुम्हें देख के ही ये साँसें चलेंगी
तुम्हारे बिना अब ना, ये आँखें खुलेंगी
मेरी बेक़रारी क्यूँ तुम नहीं मानते

हमें तुमसे प्यार कितना
ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते, तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार कितना

तुम्हें कोई और देखे, तो जलता है दिल
बड़ी मुश्किलों से फिर, संभलता है दिल
क्या क्या जतन करते हैं, तुम्हें क्या पता
ये दिल बेक़रार कितना, ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते, तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार कितना

सुना ग़म जुदाई का, उठाते हैं लोग
जाने ज़िन्दगी कैसे, बिताते हैं लोग
दिन भी यहाँ तो लगे, बरस के समान
हमें इंतज़ार कितना, ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते, तुम्हारे बिना
हमें तुमसे प्यार कितना

हमने रेत पे - Humne Rait Pe (Tony Kakkar, Neha Kakkar, Hume Tumse Pyaar Kitna)

$
0
0
Movie/Album: हमें तुमसे प्यार कितना (2019)
Music By: टोनी कक्कड़
Lyrics By: साजन अग्रवाल
Performed By: टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़

ये क्या हुआ, ये क्यूँ हुआ
जो भी हुआ, अच्छा हुआ
हमने रेत पे यूँ ही फेरी थी उँगलियाँ
क्या करूँ इत्तेफाक से तेरा नाम बन गया
हमने रेत पे...
तू मेरा पहला-पहला प्यार बन गया
हमने रेत पे...

लब पे रुकी जो, तू वो बात है
दिल भी भिगा दे, तू वो बरसात है
नशा जिसका, नहीं उतरे
तू मेरे लिए वो जाम बन गया
आफताब माहताब सा अब लगने लगा तू
तू ही सुबह मेरी और शाम बन गया
हमने रेत पे...

मोहब्बत से ज़्यादा, मोहब्बत है सनम
दूर कभी जा के, नहीं करना सितम
तू ही दुआ, तू ही दवा
तेरी बंदगी में दिल गुलाम बन गया
हमने तो यूँ ही गुनगुनाया था तुझे
तू तो शायराना कलाम बन गया
हमने रेत पे...

गहरा हल्का - Gehra Halka (Divya Kumar, Hume Tumse Pyaar Kitna)

$
0
0
Movie/Album: हमें तुमसे प्यार कितना (2019)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: दिव्या कुमार

गहरा हल्का जुनूँ सा है इन दिनों
रग रग में तू लहू सा है इन दिनों
आँसू मुसाफ़िर हुए हैं तेरे लिए
आँखों में हाज़िर हुए हैं तेरे लिए
मेरा रोना, मेरा हँसना
मेरा जीना, मेरा मरना
मेरा होना तेरे लिए
मेरा रुकना, मेरा चलना
मेरा बुझना, मेरा जलना
मेरा होना तेरे लिए
गहरा हल्का...

कभी आ के सिरहाने मेरे
थोड़े से सपने जला दे
कई जन्मों से जागता हूँ
दो चार पल तू सुला दे
मेरा रोना, मेरा हँसना...

मेरे सजदे ये कह रहे हैं
मिलता है सब कुछ दुआ से
तू माँगे से ना मिला तो
मैं छीन लूँगा ख़ुदा सा
गहरा हल्का जुनूँ सा...

मनमोहिनी - Manmohini (Ikka, Mika Singh, Kanika Kapoor, Hume Tumse Pyaar Kitna)

$
0
0
Movie/Album: हमें तुमसे प्यार कितना (2019)
Music By: राज आशू, डीजे एमनेस MIB, विकी-हार्दिक
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: इक्का, मीका सिंह, कनिका कपूर

हो बीट वजदी ते लक्क हिलदा
हो जो तू नचदी ते मैं वी नचदा
हो डीजे वालेया बजा दे मिक्का सिंह
हो बिल्ली अंख तों ना कोई बचदा
हो अज्ज नचणे दी रात
कल पे छोड़ कल की बात
दिल मेरा जाने कब तेरा हो लिया
हो मनमोहिणिये नी मन मोह लिया
मनमोहिणिये नी मन मोह लिया...

मनमोहिनी ने मन मोह लिया
तुझे देखा तेरा हो लिया
तेरे हुस्न के पानी में बेबी
मैंने अपना मुँह धो लिया आह
ऐसे तू नाचे जैसे
बाग में नाचे मोरनी
नज़र पहली में दिल ले गई
तू दिलों की चोरनी
क्या तेरा इरादा है
इतना नखरा क्यूँ ज़्यादा है
देखी मैंने लख पर देखी ना
तेरे वरगी होर नी
जब बीट है बाजे
लड़की नाचे हाथ उठा, कमर हिला के
तुझे पटा लूँ, अपनी बना लूँ
रोमांटिक गाना गा के

हो प्यार दी फ्लाइट बेबी
दिल पे मेरे लैंड कर
डांस वाली बीट पे
कमर थोड़ी बेंड कर
हो प्यार दी फ्लाइट बेबी...

बावले जा कोई और गर्लफ्रेंड कर
बावले जा कोई और गर्लफ्रेंड कर
हो अज्ज नचणे दी रात...

डांस फ्लोर पे आँखों से ना चैट कर
लेट नाईट विस्की पी के
ना तू मुझको डेट कर
डांस फ्लोर पे आँखों से...
हो दिल कर दे मगर ना तू हेट कर
दिल कर दे मगर ना तू हेट कर
हो अज्ज नचणे दी रात...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images