Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

चाँद चुरा के लाया हूँ - Chand Chura Ke Laya Hoon (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Devata)

$
0
0
Movie/Album: देवता (1978)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

चाँद चुरा के लाया हूँ
चल बैठें चर्च के पीछे
ना कोई देखे, ना पहचाने
बैठें पेड़ के नीचे
चाँद चुरा के लाया हूँ...

कल बापू जाग गये थे
मेरी लाज की सोचो
अरे जो होना था कल हुआ था
आज तो आज की सोचो
जाग गये तो? जागने दो ना!
अच्छा? हाँ
तो फिर चल बैठें...

चल दरिया पर कश्ती लेकर
दूर कहीं बह जाएँ
अरे ढूँढ न पाएं बस्ती वाले
साहिल से कह जाएँ
बोल दिया तो? बोलने दो ना!
अच्छा? हाँ
तो फिर चल बैठे...

जिया मैं ना जिया - Jiya Main Na Jiya (Arijit Singh, Gunday)

$
0
0
Movie/Album: गुंडे (2014)
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह

जिया, मैं ना जिया
रेज़ा रेज़ा, मैं ना जिया

मैं बेगाना सा, था दीवाना सा
मुझको तेरी चाहत ने बसा दिया
जिया, मैं ना जिया...

लिखूं हवाओं पे मैं
नैनों से नाम तेरा
साये से मैं हाथों के
साया लूँ थाम तेरा
इश्क़ का तू हरफ
जिसके चारों तरफ
मेरी बाहों के घेरे का
बने हाशियाँ
जिया, मैं ना जिया...

नैना फ़िरोज़ी नहर
ख्वाबों के पानी में घर
ऐसे हूँ मैं तेरे बिन
सहरा की जैसे सहर
सांस में तू भरे
दो जहां से परे
आके तुझसे मिलूं मैं
मेरे साथिया
जिया, मैं ना जिया...

रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे - Rangi Saari Gulaabi Chunariya Re (Gulaab Gang)

$
0
0
Movie/Album: गुलाब गैंग (2014)
Music By: सौमिक सेन
Lyrics By: पारंपरिक गीत
Performed By: स्नेहलता दीक्षित, अनुपमा राग, माधुरी दीक्षित

रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे
मोहे मारे नजरिया सांवरिया रे

जाओ जी जाओ, करो ना बतियाँ
ऐ जी बाली है मोरी उमरिया रे
मोहे मारे नजरिया सांवरिया रे
रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे
पहनी सारी गुलाबी चुनरिया रे
मोहे मारे नजरिया सांवरिया रे

माही वे - Maahi Ve (A.R.Rehman, Highway)

$
0
0
Movie/Album: हाईवे (2014)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: ए.आर.रहमान

धूप पानी पे बरस जाये
ये साये बनाये, मिटाये
मैं कहूँ और तू आ जाये, बहलाए
हर दूरी शरमाये
तू साथ है, हो दिन रात है
परछाईयाँ बतलाये
तू साथ है, दिन रात है
साया साया
माही वे! माही वे!
मेरी हर बात में साथ तू है
माही वे! माही वे!
मेरे सारे हालात तू
माही वे...

हाय सताये, मनाये, सताये
तू रुलाये, हँसाए भी तू ही
हमसाये, हर दूरी शरमाये
तू साथ है, हो दिन रात है
परछाईयाँ बतलाये
माही वे! माही वे!
मेरी सब राज़, कल-आज तू है
माही वे! माही वे!
मेरी हर उड़ान एक तू
माही वे...

ये जीना भी, ना जीना भी
है दोनों का तुमसे ही वास्ता
मैं ही तो हूँ तेरा पता
है दूसरा ना कोई रास्ता
आये मुझ तक वो तुमको जो हो ढूंढता
मेरी खामोशियों में है तू बोलता
ये जीना भी, नेया जीना भी
जो भी हुआ है, वो तुमसे हुआ
माही वे...

पटाखा गुड्डी - Patakha Guddi (Sultana Nooran, Jyoti Nooran, A R Rehman, Highway)

$
0
0
Movie/Album: हाईवे (2014)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सुल्ताना नूरान, ज्योति नूरान, ए.आर.रहमान

हाँ मिट्ठे पान दी गल्लोरी
लट्ठा सूट दा लाहोरी
फट्टे मार दी फिल्लौरी
जुगनी मेल मेल के
कूद फांद के
चक्क चकौटे जावे

मौला तेरा माली
ओ हरियाली जंगल वाली
तू दे हर गाली पे ताली
उसकी कदम-कदम रखवाली
ऐंवे लोक लाज की सोच-सोच के
क्यूं है आफत डाली
तू ले नाम रब का, नाम साईं का
अली अली अली अली
नाम रब का, नाम साईं का
अली अली अली अली
शर्फ़ खुदा का, ज़र्फ़ खुदा का
अली अली अली अली
अली हो, अली हो
चली ओ रे चली चली, चली ओ
अली अली तेरी गली
वो तो चली, अली अली
तेरी गली चली ओ

ओ जुगनी ओ, पटाखा गुड्डी ओ
नशे में उड्डी जाये रे हाये रे
सज्जे खब्बे धब्बे किल्ली ओ
मौला तेरा माली...

मैंने तो तेरे तेरे उत्ते छड्डेयाँ डोरियां
तू तो पाक रब का बांका बच्चा, राज-दुलारा तू ही
पाक रब का बांका बच्चा, उसका प्यारा तू ही
मालिक ने जो चिंता दी तो, दूर करेगा वो ही
नाम अली का लेके तू...

(कांच कंवारी, शर्म उतारी
चार पे भारी लगे
जाए भाड़ में दुनियादारी
वो तो चली चली चली
अली हो...)

जुगनी रुख पीपल दा होई
जिसनु पूजे ता हर कोई
जिसदी फसल किसे ना बोई
घर वि रख सके ना कोई
रास्ता नाप रही मरजानी
पट्ठी बारिश दा है पानी
जब नज़दीक जहान दे आणि
जुगनी मैली सी हो जानी
तू ले नाम रब दा अली अली
झाल्ल खालेरण छल्ली
नाम रब दा अली अली
हर दरवाज़ा अली
साईं रे..
मैंने तो तेरे तेरे उत्ते छड्डेयाँ डोरियां

कहाँ हूँ मैं - Kahan Hoon Main (Jonita Gandhi, Highway)

$
0
0
Movie/Album: हाईवे (2014)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: जोनिता गाँधी

कहाँ हूँ मैं
कहाँ हूँ मैं अब

आहें, डर, खुशी, रास्ते
कच्ची बातें, सच्चे वास्ते
कहीं पे इन सब में
कहाँ हूँ मैं

मैंने भी तो आना था इसी तरफ
मेरी भी तो राहें हैं यहीं कहीं
उलझनों के दो राहें
रास्तों की ये बाहें
आते-जाते पूछती, मैं कहाँ
कहाँ हूँ मैं...

ऊनी ऊनी बादल में गयी सिमट
जैसे मैं हूँ जाड़ों की हवा कोई
सोचूं ना क्या पीछे है
देखूँ ना जो आगे है
मन ये मेरा पूछता, मैं कहाँ
कहाँ हूँ मैं...

यादें अब ज़मीन, ख्वाहिशें
पक्की चाहत, कच्ची कोशिशें
कहीं पे इन सब में
कहाँ हूँ मैं

कुछ तो लोग कहेंगे - Kuch To Log Kahenge (Kishore Kumar)

$
0
0
Movie/Album: अमर प्रेम (1971)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना

कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई
तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहाँ बदनाम हुई
फिर क्यूँ संसार की बातों से, भीग गये तेरे नैना
कुछ तो लोग कहेंगे...

हमको जो ताने देते हैं, हम खोए हैं इन रंगरलियों में
हमने उनको भी छुप-छुपके, आते देखा इन गलियों में
ये सच है झूठी बात नहीं, तुम बोलो ये सच है ना
कुछ तो लोग कहेंगे...

ये क्या हुआ, कैसे हुआ - Ye Kya Hua, Kaise Hua (Kishore Kumar)

$
0
0
Movie/Album: अमर प्रेम (1971)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

ये क्या हुआ, कैसे हुआ
कब हुआ, क्यूँ हुआ
जब हुआ, तब हुआ
ओ छोड़ो, ये ना सोचो
ये क्या हुआ...

हम क्यूँ, शिकवा करें झूठा, क्या हुआ जो दिल टूटा
शीशे का खिलौना था, कुछ ना कुछ तो होना था
हुआ
ये क्या हुआ...

हमने, जो देखा था, सुना था, क्या बताएँ वो क्या था
सपना सलोना था, खत्म तो होना था
हुआ
ये क्या हुआ...

ऐ दिल, चल पीकर झूमें, इन्हीं गलियों में घूमें
यहाँ तुझे खोना था, बदनाम होना था
हुआ
ये क्या हुआ...

डोली में बिठाई के कहार - Doli Mein Bithai Ke (S.D.Burman, Amar Prem)

$
0
0
Movie/Album: अमर प्रेम (1971)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: एस.डी.बर्मन

डोली में बिठाई के कहार
लाए मोहे सजना के द्वार
डोली में बिठाई...
बीते दिन खुशियों के चार
देके दुख मन को हजार
डोली में बिठाई...

मर के निकलना था घर से साँवरिया के
जीते जी निकलना पड़ा
फूलों जैसे पाँवों में पड़ गए छाले रे
काँटों पे जो चलना पड़ा
पतझड़, ओ बन गई पतझड़ बैरन बहार
डोली में बिठाई...

जितने हैं आँसू मेरी अँखियों में
उतना नदिया में नाहीं रे नीर
ओ लिखनेवाले तूने लिख दी ये कैसी मेरी
टूटी नैय्या जैसी तक़दीर
रुठा माझी, ओ माझी, रुठा माझी, उठे पतवार
डोली में बिठाई...

टूटा पहले मेरे मन अब चूड़ियाँ टूटीं
हुए सारे सपने यूँ चूर
कैसा हुआ धोखा आया पवन का झोंका
मिट गया मेरा सिंदूर
लुट गए, ओ रामा लुट गए, सोलह श्रृंगार
डोली में बिठाई...

कह दो कोई ना करे यहाँ प्यार - Keh Do Koi Na Kare Yahan Pyar (Md.Rafi, Goonj Uthi Shehnai)

$
0
0
Movie/Album: गूँज उठी शहनाई (1959)
Music By: वसंत देसाई
Lyrics By: भरत व्यास
Performed By: मो.रफ़ी

बिखर गए बचपन के सपने
अरमानों की शाम ढले
कहीं सजे बारात किसी की
कहीं किसी का प्यार जले

कह दो कोई न करे यहाँ प्यार
इसमें ख़ुशियाँ हैं कम, बेशुमार हैं ग़म
इक हँसी और आँसू हज़ार
कह दो कोई ना...

प्रीत पतंगा दीये से करे
उसकी ही लौ में वो जल-जल मरे
मुश्किल राहें यहाँ, अश्क और आहें यहाँ
इसमें चैन नहीं, ना करार
कह दो कोई ना...

हमने तो समझा था फूल खिले
चुन-चुन के देखा तो काँटे मिले
ये अनोखा जहां, हरदम धोखा यहाँ
इस वीराने में कैसी बहार
कह दो कोई ना....

भोर भये पंछी धुन - Bhor Bhaye Panchhi Dhun (Lata Mangeshkar, Aanchal)

$
0
0
Movie/Album: आँचल (1980)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

भोर भये पंछी धुन ये सुनाये
जागो रे गयी ऋतु फिर नहीं आये

पनघट जगी गाँव की हर गली जागी
गोरी कहीं और कहीं साँवली जागी
आँचल की छैय्याँ अपने सैय्यां को बुलाये
भोर भये पंछी...

मैं भी वहीं, है जहाँ मोहना मेरा
मधुबन मेरा तो यही आँगना मेरा
ये दर ना छुटे, चाहे दुनियाँ छुट जाये
भोर भये पंछी...

सूहा साहा - Sooha Saaha (Zeb, Alia Bhatt, Highway)

$
0
0
Movie/Album: हाईवे (2014)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: ज़ेबुनिषा बंगश (ज़ेब), आलिया भट्ट

मैना ने सूहा साहा ले जाना खोय के
मीठी मीठी खेती में खेलन हो
तोता बोले पेड़ों पे, पेड़ से, पूड़ी से
सूहा साहा नींदन में ओखा ना हो
संगी साथी, हंसू ने तारे हो ना हो
सूहा साहा, अम्मा का...
सूहा साहा, अम्मा का...

रैना, कारी कारी कोयलां सी रैना
नींदी तोला, तोला सी नैना
तारों का बिछौना, चैन से सोना
गोटा-गोटा गुदड़ी में घूमेगा घामेगा
सूहा साहा मैना..

टूटा तारा सा, छोटा सा
तारा सा, टूटा रे
पूछे वो देखूँ तेरे ही बारे
क्यूं ना सोये, क्यूं तू रोये
क्यूं तूखोये यूं परदेस में हो
क्यूं तू रूठा, किससे रूठा
क्या है छूटा तेरा देस में हो
जो भी है रूखा-सूखा
मन में वो बोलो तो
खोलो राहें बातों की, बाहें हो

तोता बोले पेड़ों पे, पेड़ से, पूड़ी से
सूहा साहा नींदन में...

तू कुजा मन कुजा - Tu Kuja Mann Kuja (Sunidhi Chauhan, Highway)

$
0
0
Movie/Album: हाईवे (2014)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सुनिधि चौहान

तू कुजा, मन कुजा
तू कहाँ, मैं कहाँ
कृपा दृष्टि मुझपे भी हो महाराजा
अनगिनत चिंताओं ने घेरा
आस्था है, जो व्यथा है, वो हरेगा तू
सुन मेरी भी, कोई ना मेरा
तू कुजा, मन कुजा...

है भय भयंकर, पथ में कंकर, महाराजा
मुझ अधम से क्यूं तूने मुख फेरा
मैं धरातल से पुकारूँ, हाथ दे अपना
सुन मेरी भी, कोई ना मेरा
निर्धनों का धीर तू है, निर्बलों का बल
सुन मेरी भी कोई ना मेरा
मैं जगत में लापता, मेरा तू पता
मैं कहाँ, बतला?

मैं एकाकी, दे दया की भीख राजा
है धर में, श्वास भी मेरा
तू कुजा, मन कुजा...

मैं कहाँ कहाँ
घनघोर हैं अंधियारे
सब रूठे हैं उजियारे
तन टूटे, मन हारे
किस्मत के डूबे तारे
कोई किरण दिखला रे
हैं सूने पथ सारे
मैं एकाकी, दे दया की भीख राजा
क्या तुझे आभास भी मेरा
तू कुजा, मन कुजा

हीरा सोई सराहिये - Heera Soyi Sarahiye (Shweta Pandit, Highway)

$
0
0
Movie/Album: हाईवे (2014)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: संत कबीर
Performed By: श्वेता पंडित

हीरा सोई सराहिये
सहे घनन की चोट
कपट को रंगे मानवा
परखत निकरा खोट

हीरा तहाँ ना खोलिये
जहाँ कुंजड़ों की हाट
सहजे गाँठि बाँधी के
लगिये अपनी बात
हीरा सोई सराहिये...

हीरा परा बाजार में
रहा छार लपटाय
केतिहे मूरख पची मुए
कोई पारखी लिया उठाय
हीरा सोई सराहिये...

आन मिलो आन मिलो श्याम सांवरे - Aan Milo Aan Milo Shyam Saanwre (Geeta Dutt, Manna Dey, Devdas)

$
0
0
Movie/Album: देवदास (1955)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: गीता दत्त, मन्ना डे

आन मिलो आन मिलो श्याम सांवरे, आन मिलो
बृज में अकेली राधे खोई-खोई फिरे

बृंदावन की गलियों में तुम बिन जियरा ना लागे
निसदिन तुम्हारी बाट देखे व्याकुल नैना भागे
अब ही ऐसी दशा है मन की क्या हुई फिर आगे रे
बृज में अकेली राधे...

आज न काहे जमुना तीरे मुरली मधुर बजाई
आज न काहे सखियन के संग हिल-मिल रास रचाई
हमरा आंगन छोड़ के तोहे कौन नगरिया भाyi रे
बृज में अकेली राधे...

अजहुं जो न भेजे मोहन तैने कोई खबरिया
हो जई है इक बृज की बाला रो-रो कर बावरिया
धीर बंधा जा, धीर बंधा जा
मुख दिखला जा नट नागर सांवरिया रे
बृज में अकेली राधे...

ये शाम की तनहाईयाँ - Ye Shaam Ki Tanhaiyaan (Lata Mangeshkar, Aah)

$
0
0
Movie/Album: आह (1953)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर

ये शाम की तनहाईयाँ, ऐसे में तेरा गम
पत्ते कहीं फड़के, हवा आयी तो चौंके हम

जिस राह से तुम आने को थे
उस के निशां भी मिटने लगे
आये ना तुम सौ-सौ दफ़ा
आये गये मौसम
ये शाम की तनहाईयाँ...

सीने से लगा तेरी याद को
रोती रही मैं रात को
हालत पे मेरे चाँद तारे
रो गये शबनम
ये शाम की तनहाईयाँ...

लपक झपक तू आ रे - Lapak Jhapak Tu Aa Re (Manna Dey, Boot Polish)

$
0
0
Movie/Album: बूट पॉलिश (1954)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मन्ना डे

लपक जपक तू आ रे बदरवा
सर की खेती सूख रही है
बरस बरस तू आ रे बदरवा

झगड़-झगड़ कर पानी ला तू
अकड़-अकड़ बिजली चमका तू
तेरे घड़े में पानी नहीं तो
पनघट से भर ला डे बदरवा
लपक झपक तू...

बन में कोयल कूक उठी है
सब के मन में हूक उठी है
भूदल से तू बाल उगा दे
झटपट तू बरसा दे बदरवा
लपक झपक तू...

तुम न जाने किस जहां में - Tum Na Jaane Kis Jahan Mein (Lata Mangeshkar, Sazaa)

$
0
0
Movie/Album: सज़ा (1951)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: लता मंगेशकर

तुम ना जाने, किस जहां में खो गए
हम भरी दुनियाँ में, तन्हां हो गए

मौत भी आती नहीं, आस भी जाती नहीं
दिल को ये क्या हो गया, कोई शय भाती नहीं
लूट कर मेरा जहां, छूप गए हो तुम कहाँ
तुम ना जाने, किस जहाँ...

एक जान और लाख गम, घुट के रह जाए ना दम
आओ तुमको देख लें, डूबती नज़रों से हम
लूट कर मेरा जहां, छूप गए हो तुम कहाँ
तुम ना जाने, किस जहाँ...

आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें - Aa Gupchup Gupchup Pyar Karein (Hemant Kumar, Sandhya Mukherjee, Sazaa)

$
0
0
Movie/Album: सज़ा (1951)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: हेमंत कुमार, संध्या मुख़र्जी

आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें
छुप छुप आँखें चार करें

ओ चाँद मुसाफिर रात के क्यों सुने हमारी बातें
तूने तो देखी होगी ऐसी कितनी ही रातें
छुप जा रे, जा छुप जा तेरी मिन्नत सौ-सौ बार करें
आ गुपचुप गुपचुप...

ओ छुपना है तो जल्दी छुप जा, रात है थोड़ी बाकी
प्यासे रह न जाएं दोनों, मैं और मेरा साथी
छुप जा रे, जा छुप जा, यूँ कब तक हम तकरार करें
तेरी मिन्नत सौ-सौ बार करें
आ गुपचुप गुपचुप...

तुझसे नज़र मिलाने में - Tujhse Nazar Milane Mein (Asha Bhosle, Meri Surat Teri Aankhen)

$
0
0
Movie/Album: मेरी सूरत तेरी आँखें (1963)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: आशा भोंसले

तुझसे नज़र मिलाने में, घूमके फिर शरमाने में
देर लगी बस इतनी सी, हाथ से दिल के जाने में
तुझसे नज़र मिलाने में...

प्यार का मौसम आ ही गया, गुपचुप फूल खिला ही गया
मस्त हवा के झोंके में, आँचल था लहरा ही गया
झूमके आने जाने में
तुझसे नज़र मिलाने में...

तीर-ए-नज़र ने काम किया, दिल का चैन हराम किया
फिर भी दुश्मन दुनिया ने, दिल को ही बदनाम किया
फैली बात ज़माने में
तुझसे नज़र मिलाने में...

पलक उठाते बात बढ़ी, जान पे अपनी आन पड़ी
हमपे जो गुज़री हम जानें, दिन तो है छोटा रात बड़ी
आके आए न जाने में
तुझसे नज़र मिलाने में...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images