Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

तेरे ख्यालों में - Tere Khayalon Mein (Lata Mangeshkar, Meri Surat Teri Aankhen)

$
0
0
Movie/Album: मेरी सूरत तेरी आँखें (1963)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर

तेरे ख़यालों में, तेरे ही ख़्वाबों में
दिन जाए रैना जाए रे
जाने ना तू साँवरिया

फूलों के मौसम ने, कोयल की पंचम ने
रंगीन सपने जगाए
तरसे बहरों को, तेरे नज़ारों को
दिल की कली खिल ना पाए रे
जाने ना तू...

पास जो आती हूँ, कुछ कहने जाती हूँ
मेरी ज़ुबाँ लड़खड़ाए
बेबस बेचारी मैं, अपने से हारी मैं
पछताऊँ नेहा लगाए रे
जाने ना तू...

कितने बहानों से, दिलकश तरानों से
आवाज़ तेरी बुलाए
छुपने-छुपाने में, यूँ आने-जाने में
ये आग बढ़ती ही जाए रे
जाने ना तू...

तेरे बिन सूने नयन - Tere Bin Soone Nain (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Meri Surat Teri Aankhen)

$
0
0
Movie/Album: मेरी सूरत तेरी आँखें (1963)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर

तेरे बिन सूने नयन हमारे
बाट तकत गए साँझ-सकारे, हाय
तेरे बिन सूने...

रात जो आए, ढल जाए प्यासी
दिन का है दूजा नाम उदासी
निंदिया न आए, अब मेरे द्वारे
तेरे बिन सूने…

जग में रहा मैं, जग से पराया
साया भी मेरा मेरे पास ना आया
हँसने के दिन भी रोके गुज़ारे
तेरे बिन सूने…

ओ अनदेखे, ओ अनजाने
छुपके ना गा ये प्रेम तराने
कौन है तू, मोहे कुछ तो बता रे
तेरे बिन सूने…

ये किसने गीत छेड़ा - Ye Kisne Geet Chheda (Suman Kalyanpur, Mukesh, Meri Surat Teri Aankhen)

$
0
0
Movie/Album: मेरी सूरत तेरी आँखें (1963)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: सुमन कल्याणपुर, मुकेश

ये किसने गीत छेड़ा, दिल मेरा नाचे थिरक-थिरक
ये किसकी ज़ुल्फ़ बिखरी, जग सारा गया महक-महक

चोरी-चोरी, हौले-हौले, ठण्डी-ठण्डी हवा आए
कलियों के मुख चूमे, बगिया को दुलराए
डाली-डाली जाए लचक-लचक
किसकी ज़ुल्फ़ बिखरी
ये किसने गीत छेड़ा...

तुमने ही किया टोना, तुमने ही जादू फेरा
अनजानी डगरी पे चला देखो मन मेरा
मतवाला गया बहक-बहक
किसने गीत छेड़ा
ये किसकी ज़ुल्फ़ बिखरी...

एक बाज़ी मैंने जीती, एक बाज़ी दिल हारा
मेरे साजन तेरे कारन, मैंने छोड़ा जग सारा
संग तेरे चली रुनक-झुनक
किसने गीत छेड़ा...

जो तुमको हो पसंद - Jo Tumko Ho Pasand (Mukesh, Safar)

$
0
0
Movie/Album: सफ़र (1970)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: मुकेश

जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे
तुम दिन को अगर रात कहो, रात कहेंगे

देते ना आप साथ तो, मर जाते हम कभी के
पूरे हुए हैं आप से, अरमां जिन्दगी के
हम ज़िन्दगी को आपकी सौगात कहेंगे
तुम दिन को अगर...

चाहेंगे, निभाएँगे, सराहेंगे आप ही को
आँखों में नम हैं जब तक, देखेंगे आप ही को
अपनी जुबां से आपके जज़्बात कहेंगे
तुम दिन को अगर...

जिन्दगी का सफ़र - Zindagi Ka Safar (Kishore Kumar, Safar)

$
0
0
Movie/Album: सफ़र (1970)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: किशोर कुमार

जिन्दगी का सफ़र, है ये कैसा सफ़र
कोई समझा नहीं, कोई जाना नहीं
है ये कैसी डगर, चलते हैं सब मगर
कोई समझा नहीं, कोई जाना नहीं

जिन्दगी को बहुत प्यार हमने दिया
मौत से भी मोहब्बत निभायेंगे हम
रोते-रोते जमाने में आये मगर
हंसते-हंसते जमाने से जायेंगे हम
जायेंगे पर किधर, है किसे ये खबर
कोई समझा नहीं...

ऐसे जीवन भी हैं, जो जिए ही नहीं
जिनको जीने से पहले ही मौत आ गयी
फूल ऐसे भी हैं, जो खिले ही नहीं
जिनको खिलने से पहले खिजा खा गयी
है परेशां नजर, थक गए चार अगर
कोई समझा नहीं...

नाचे मन मोरा मगन - Nache Mann Mora Magan (Md.Rafi, Meri Surat Teri Aankhen)

$
0
0
Movie/Album: मेरी सूरत तेरी आँखें (1963)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मो.रफ़ी

नाचे मन मोरा मगन तिक-दा-धीगी-धीगी
बदरा घिर आए, रुत है भीगी-भीगी
नाचे मन-मोरा मगन...

कुहू के कोयलिया, कहीं दूर पपीहा पुकारे
झूला झूलें सखियाँ, कि घर आजा बालम हमारे
घिर आए, बदरा घिर आए, रुत है भीगी-भीगी
नाचे मन-मोरा मगन...

यहीं रुक जाए, ये शाम आज ढलने ना पाए
टूटे ना ये सपना, कोई अब मुझे ना जगाए
घिर आए, बदरा घिर आए, रुत है भीगी-भीगी
नाचे मन-मोरा मगन...

छुप-छुप ऐसे में, कोई मधुर गीत गाए
गीतों के बहाने, छुपी बात होंठों पे आए
घिर आए, बदरा घिर आए, रुत है भीगी-भीगी
नाचे मन-मोरा मगन...

ऐप्रिल फूल बनाया - April Fool Banaya (Md.Rafi, April Fool)

$
0
0
Movie/Album: ऐप्रिल फूल (1964)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी

ऐप्रिल फूल बनाया
तो उनको गुस्सा आया
तो मेरा क्या कुसूर
ज़माने का कुसूर
जिसने दस्तूर बनाया

दिलबर ओ जान-ए-जानां
गुस्से के रूप में लगती हो और हसीन
तेरी क़ातिल अदा ने मार ही डाला
कर लो तुम इसका यक़ीन
एप्रिल फूल बनाया...

दिल से दिल की पहचान हुई
जागी मुहब्बत गाने लगी ज़िन्दगी
हमने दुनिया में आ कर
वो रूप धारा, जिंदा हुई आशिकी
एप्रिल फूल बनाया...

पहली पहली बार बलिये - Pehli Pehli Baar Baliye (Sonu Nigam, Shraddha Pandit, Sangharsh)

$
0
0
Movie/Album: संघर्ष (1999)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, श्रद्धा पंडित

तेरी एक छुअन से जागा ये कैसा एहसास
पहले तो महसूस हुई ना मुझको ऐसी प्यास

पहली पहली बार बलिये
दिल गया हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार हो गया
हाय दिल का करार खो गया
पहली पहली बार बलिये
दिल गई हार बलिये
रब्बा मैनूं...

बोलें तेरी सोणी सोणी अक्खां मस्तानियां
प्यार के लिए ये देंगी लाखों क़ुर्बानियां
करके ऐतबार बलिये, दिल गया हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार...

तेरे लिए तेरे लिए मरता है माहिया
फिर क्यूं जुदाई से दिल डरता है माहिया
तुझपे जां निसार बलिये, दिल गई हार बलिये
रब्बा मैनूं प्यार...

कभी जो बादल बरसे - Kabhi Jo Badal Barse (Arijit Singh, Jackpot)

$
0
0
Movie/Album: जैकपॉट (2013)
Music By: शरीब-तोशी
Lyrics By: तुराज़, अज़ीम शिराज़ी
Performed By: अरिजीत सिंह

कभी जो बादल बरसे
मैं देखूं तुझे आँखें भर के
तू लगे मुझे पहली बारिश की दुआ

तेरे पहलू में रह लूं
मैं ख़ुद को पागल कह लूं
तू ग़म दे या ख़ुशियाँ
सह लूं साथिया

कोई नहीं तेरे सिवा मेरा यहाँ
मंज़िलें हैं मेरी तो सब यहाँ
मिटा दे सभी आजा फ़ासले
मैं चाहूँ मुझे मुझसे बाँट ले
ज़रा सा मुझमें तू झाँक ले
मैं हूँ क्या

पहले कभी ना तूने मुझे ग़म दिया
फिर मुझे क्यूँ तन्हा कर दिया
गुज़ारे थे जो लम्हें प्यार के
हमेशा तुझे अपना मान के
तो फिर तूने बदली क्यूँ अदा
ये क्यूँ किया
कभी जो बादल बरसे...

हम थे वो थी और समा रंगीन - Hum The Wo Thi Aur Sama Rangeen (Kishore Kumar, Chalti Ka Naam Gaadi)

$
0
0
Movie/Album: चलती का नाम गाड़ी (1958)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार

हम थे वो थी, वो थी हम थे
हम थे वो थी और समा रंगीन समझ गए ना
जाते थे जापान पहुँच गए चीन  समझ गए ना
याने याने प्यार हो गया

खोया मैं कैसे उसकी बातों में
कहता हूँ दम तो लेने दो आहाहा
खोई वो कैसे मेरी बातों में
कहता हूँ दम तो लेने दो आहाहा
क्या क्या कह डाला, आँखों आँखों में
कहता हूँ दम तो लेने दो
हम थे वो थी...
ओ मन्नू तेरा हुआ अब मेरा क्या होगा

छूटे बुलबुले दो नैना फड़के
उसने जब देखा मुड़-मुड़के वाह वाह वाह
जैसे कहती हो सुन रे ओ लड़के
मैंने जब देखा मुड़-मुड़के वाह वाह वाह
फिर दोनों के दिल धाक-धाक-धाक-धड़के
दोनों ने देखा मुड़-मुड़ के वाह वाह वाह
हम थे वो थी...

थोड़ा-थोड़ा सांस, लम्बा लम्बा सांस
धीरे धीरे उसने खैंचा आहाहा
फिर उसका पल्लू बनके उसका दास
धीरे धीरे मैंने खैंचा आहाहा
घबराहट में फिर अपना अपना हाथ
उसने खैंचा मैंने खैंचा आहाहा
हम थे वो थी...

जानू मेरी जान - Jaanu Meri Jaan (Rafi, Kishore, Asha, Usha, Shaan)

$
0
0
Movie/Album: शान (1980)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मो.रफ़ी, किशोर कुमार, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर

जानू मेरी जान, मैं तेरे क़ुरबान
अरे, मैं तेरा, तू मेरी जाने सारा हिन्दुस्तान

गुस्से से है प्यार बड़ा, प्यार से ऐतबार
जब आ जाए आ जाना, मैं करूँगा इंतज़ार
जानू मेरी जान...

नज़रों से ना तोल मुझे, दिल से काम ले
तू जिस(की)का वो तेरे बिन क्यो किसी का नाम ले
जानू मेरी जान...

छोटी सी इक बात बनी, बात से दास्तान
भूल के सब बातें हंसते है, यही प्यार की शान
जानू मेरी जान...

प्यार करने वाले - Pyar Karne Waale (Asha Bhosle, Shaan)

$
0
0
Movie/Album: शान (1980)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले

प्यार करने वाले, प्यार करते हैं शान से
जीते हैं शान से, मरते हैं शान से

लेते हैं किसी का जो नाम, उनको हजारों सलाम
कभी रुकते नहीं, कही झुकते नहीं, चाहे कुछ भी हो अंजाम
यार की गली से गुजरते हैं शान से
जीते है शान से...

रस्ता नहीं आसान, देना पड़ता है इम्तिहान
ये हैं दिल की लगी, ये नहीं दिल्लगी, आते हैं कई तूफ़ान
वो डूब के फिर उभरते हैं शान से
जीते है शान से...

हरजाईयाँ - Harjaiyaan (Nandini Srikar, Queen)

$
0
0
Movie/Album: क्वीन (2014)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अन्विता दत्त गुप्तन
Performed By: नंदिनी श्रीकर

साये साये फिरते हैं जिधर मुडूं
बैठी है रुसवाईयां भी रुसके दूर
बहला, फुसला के खुद को नसीहतें करूं
झूठी मूठी सी टूटी फूटी सी
हो धुंधली-धुंधली सी मैं तो इधर-उधर फिरूँ
रूठी रूठी सी

हरजाईयां मिला वो होने को जुदा क्यूं
परछाईयाँ देके ही मुझे वो गया क्यूं

कांधे ये भारी से दिन को ढो नहीं पाते
चुनती रहूं मैं ये लम्हें गिर क्यूं हैं जाते
क्यूं बुनती मैं रहूँ
किस्मत के धागे
जो खुद ही मैं छीलूँ
उधड़े उधड़े रहम से मैं मिन्नतें करूं
झूठी-मूठी सी टूटी फूटी सी
हो किसको अब ये पड़ी है मैं उखड़ी उखड़ी हूँ
रूठी रूठी सी
हर्जाइयां मिला वो...

यम्मा यम्मा - Yamma Yamma (Md.Rafi, R.D.Burman, Shaan)

$
0
0
Movie/Album: शान (1980)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मो.रफ़ी, आर.डी.बर्मन

यम्मा यम्मा, यम्मा यम्मा
ये खूबसूरत समां
बस आज की रात है ज़िन्दगी
कल हम कहाँ तुम कहाँ

कब क्या हो जाए किसको खबर, आ नाचले झूमकर
ये ज़िन्दगी इक लंबा सफ़र, पल भर के सब हमसफ़र
एक रात के मेहमां सब यहाँ, कल हम कहाँ तुम कहाँ
यम्मा यम्मा...

हंसते हुए ऐसी शान से, दीवाने जल जाएँगे
अरे जलती शमा से मिलके गले, परवाने जल जाएँगे
रह जाएगा यादों का धुंआ, कल हम कहाँ तुम कहाँ
यम्मा यम्मा...

राजा की आयेगी बारात - Raja Ki Aayegi Baaraat (Lata Mangeshkar, Aah)

$
0
0
Movie/Album: आह (1953)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर

राजा की आयेगी बारात, रंगीली होगी रात
मगन मैं नाचूंगी, हो मगन मैं नाचूंगी
राजा की आएगी बारात...

राजा के माथे तिलक लगेगा, रानी के माथे सिन्दूर
मैं भी अपने मन की आशा, पूरी करूंगी ज़रूर
मेंहदी से पीले होंगे हाथ, सहेलियों के साथ
मगन मैं नाचूंगी...

रानी के संग राजा डोले सजाते, चले जाएंगे परदेस
जब-जब उनकी याद आयेगी, दिल पे लगेगी ठेस
नैनों में होगी बरसात, अन्धेरी होगी रात
मगन मैं नाचूंगी...

छोटी सी ये ज़िंदगानी - Chhoti Si Ye Zindagani (Mukesh, Aah)

$
0
0
Movie/Album: आह (1953)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश

छोटी सी ये ज़िंदगानी रे
चार दिन की जवानी तेरी
हाय रे हाय
ग़म की कहानी तेरी

शाम हुई ये देश बीराना
तुझको अपने बलम घर जाना, सजन घर जाना
राह में मूरख मत लुट जाना, मत लुट जाना
छोटी सी ये ज़िंदगानी...

बाबुल का घर छूटा जाये
अंखियन घोर अँधेरा छाये, जी दिल घबराये
आँख से टपके दिल का खज़ाना
छोटी सी ये ज़िंदगानी...

झूमता मौसम मस्त महीना - Jhoomta Mausam Mast Mahina (Manna Dey, Lata Mangeshkar, Ujala)

$
0
0
Movie/Album: उजाला (1959)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मन्ना डे, लता मंगेशकर

झूमता मौसम, मस्त महीना
चाँद सी गोरी एक हसीना
आँख में काजल, मुँह पे पसीना
या अल्लाह, या अल्लाह, दिल ले गई

कोई रंगीला सपनों में आ के
एक नज़र से अपना बना के
प्यार का जादू हमपे चला के
या अल्लाह, या अल्लाह दिल ले गया

ठण्डी सड़क नीम तले
तीर-ए-नज़र ख़ूब चले
ओ तुम भी उधर ज़ख़्मी हुए
हम भी इधर ज़ख़्मी हुए
होय लाल चुनरिया, चाल निराली
सर पे झूमर, कान में बाली
हाथ में चूड़ियाँ मोतियों वाली
या अल्लाह, या अल्लाह...

तुम भी यहाँ, हम भी यहाँ
ऐसा मिलन होगा कहाँ
ओ तेरी क़सम जान-ए-जहां
दिल है वहीं, तू है जहाँ
ऐ दिल का मालिक इक मतवाला
इस जहां में सबसे निराला
प्यार का सूरज, दिल का उजाला
या अल्लाह, या अल्लाह...

दोनों तरफ़ आग लगी
ऐसी लगी बुझ न सकी
ओ तुम भी जले,मैं भी जली
खिल तो गई, दिल की कली
मुखड़ा तेरा गुल की कहानी
ज़ुल्फ़ें तेरी शाम सुहानी
रूप की मलिका, प्यार की रानी
या अल्लाह, या अल्लाह...

दिल आज कल - Dil Aaj Kal (K.K, Purani Jeans)

$
0
0
Movie/Album: पुरानी जीन्स (2014)
Music By: राम संपत
Lyrics By: प्रशांत इंगोले
Performed By: के.के.

दिल आज कल मेरी सुनता नहीं
दिल आज कल पास रहता नहीं
ये तुझसे ही मिलने को चाहे
ये तेरी ही करता है बातें
क्या तुम हो, क्या तुम हो वही
दिल आज कल...

तेरी आँखों के रस्ते ये चले जाता है
जो बुलाऊँ मैं कभी, लौट आता नहीं
बेखबर ये ज़माने से टकराता है
बेधड़क मुझसे कहता है, मैं हूँ यूँ ही
ये तुझसे ही मिलके हुआ है
जो तेरी नज़र ने छुआ है
क्या तुम हो, क्या तुम हो वही
दिल आज कल...

है हुनर एक नया इसको तुझसे मिला
मुस्कुरा के ये मिलता है सबसे अभी
आधी रातों में मुझको ये देता उठा
मुझसे पूछे ये रातें क्यूं कटते नहीं
ये तुझसे ही मिलने को चाहे
ये तेरी ही करता है बातें
क्या तुम हो, क्या तुम हो वही
दिल आज कल...

आती रहेंगी बहारें - Aati Rahengi Baharein (Kishore, Asha, Amit, Kasme Vaade)

$
0
0
Movie/Album: कसमे वादे (1978)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार, अमित कुमार, आशा भोंसले

आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
दिल की नजर से, दुनियाँ को देखो
दुनियाँ सदा ही हसीं है

मैंने तो बस यही मांगी हैं दुआएं
फूलों की तरह हम सदा मुस्कुरायें
गाते रहे हम खुशियों के गीत
यूँ ही जाये बीत, ज़िन्दगी
आती रहेंगी बहारें...

तुमसे हैं जब जीवन में सहारे
जहाँ जाये नजरें वही हैं नजारे
ले के आयेगी हर नई बहार
रंग भरा प्यार और ख़ुशी
आती रहेंगी बहारें...

हम जो मिले हैं तो दिल को यकीं हैं
धरती पे स्वर्ग जो है सो यही है
भूले से भी ग़म आये ना वहाँ
प्यार हैं जहाँ, बंदगी
आती रहेंगी बहारें...

किनारे - Kinaare (Mohan Kannan, Queen)

$
0
0
Movie/Album: क्वीन (2014)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अन्विता दत्त गुप्तन
Performed By: मोहन कन्नन

ढूंढे हर इक सांस में, डुबकियों के बाद में
हर भंवर के पास
किनारे
बेह रहे जो साथ में, जो हमारे खास थे
कर गये अपनी बात
किनारे

गर माझी सारे साथ में
गैर हो भी जायें
तो खुद ही तो पतवार बन
पार होंगे हम
जो छोटी सी हर इक नहर
सागर बन भी जाये
कोई तिनका लेके हाथ में
ढूंढ लेंगे हम किनारे
किनारे, किनारे...

खुद ही तो हैं हम, किनारे
कैसे होंगे कम, किनारे
हैं जहाँ हैं हम, किनारे
खुद ही तो हैं हम
हाँ, खुद ही तो हैं हम

औरों से क्या, खुद ही से पूछ लेंगे राहें
यहीं कहीं, मौज़ों में ही, ढूंढ लेंगे हम
बूँदों से ही तो है वहीं, बांध लेंगे लहरें
पैरों तले जो भी मिले, बाँध लेंगे हम
किनारे, किनारे, किनारे...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images