Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3514 articles
Browse latest View live

मन आनंद आनंद छायो - Man Anand Anand Chhayo (Asha Bhosle, Satyasheel Deshpande, Vijeta)

0
0
Movie/Album: विजेता (1982)
Music By: अजित वर्मन
Lyrics By: वसंत देव
Performed By: आशा भोसले, सत्यशील देशपांडे

मन आनन्द आनन्द छायो
मिट्यो गगन घन अंधकार
अँखियन में जब सूरज आयो
मन आनंद...

उठी किरण की लहर सुनहरी
जैसे पावन गंगाजल
अर्पण के पल हर सिंगार मधु
गीत सिंदूरी गायो
मन आनंद आनंद छायो...

ऐसी पीड़ रही मन में तो
असुवन हाथ बिकानी
आँसुओं से भये बिन सूरि
रोम रोम मुस्कायो
मन आनंद आनंद छायो...

मानसरोवर मगन कम्पन
नभदर्पन की झांकी
ता में अबिकल अधखुल लोचन
प्राणहँस उतर आयो
मन आनंद आनंद छायो...

कुहू कुहू बोले कोयलिया - Kuhu Kuhu Bole Koyaliya (Lata, Rafi, Suvarna Sundari)

0
0
Movie/Album: सुवर्ण सुंदरी (1957)
Music By: आदी नारायण राव
Lyrics By: भरत व्यास
Performed By: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी

राग सोहनी
कुहू कुहू बोले कोयलिया
कुंज-कुंज में भंवरे डोले
गुन-गुन बोले
कुहू कुहू बोले...

सज सिंगार ऋतु आई बसंती
जैसे नार कोई हो रस्वंती
सां नी ध म ध नी सां, ग म ग म ध नी सां
रें सां नी ध नी, सां रें सां नी, सां रें सां नी
ध नी नी, ध नी नी, ध नी, म ध ध, म ध ध, म ध
सा रे ग म ध नी सां
सज सिंगार ऋतु आई बसंती
जैसे नार हो रस्वंती
डाली-डाली कलियों को तितलियाँ चूमें
फूल-फूल पंखड़ियाँ खोलें, अमृत घोलें
कुहू कुहू बोले...

राग बहार
काहे घटा में बिजुरी चमके
हो सकता है मेघराज ने
बादरिया का श्याम-श्याम मुख चूम लिया हो
राग सोहनी
चोरी-चोरी मन पंछी उड़े, नैना जुड़े
कुहु-कुहु बोले...

राग जौनपुरी
चंद्रिका देख छाई, पिया चंद्रिका देख छाई
चंदा से मिलके, मन ही मन में मुस्कायी
छायी, चंद्रिका देख छायी
शरद सुहावन, मधु मनभावन
विरही जनों का सुख सरसावन
राग सोहनी
छायी-छायी पूनम की घटा, घूंघट हटा
कुहु-कुहु बोले...

राग यमन
सरस रात मन भाये प्रियतमा, कमल-कमलनी मिले
किरण हार दमके, जल में चाँद चमके
मन सानंद-आनंद डोले रे
ऩी रे ग म ध नी सां, ध नी सां
सां नी सां, गं रें गं सां रें नी सां ध नी म ध नी सां
नी रें नी रें, ध नी ध नी, म ध म ध, ग म ग म
ग म ध नी सां, ग म ध नी सां, ध नी सां

हम काले हैं तो क्या - Hum Kaale Hain To Kya Hua (Rafi, Mehmood, Gumnaam)

0
0
Movie/Album: गुमनाम (1965)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मो.रफ़ी, महमूद

ख़्यालों में, ख़्यालों में
ख़्यालों में, ख़्यालों में
जय हंगामा
कहाँ भाग रही तुमें?
या अल्लाह, काले से डर गए क्या?

हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं
हम तेरे, तेरे, तेरे, चाहने वाले हैं
हम काले हैं तो...

ये गोरे गालाँ तन्दाना
ये रेशमी बालाँ तन्दाना
ये सोला सालाँ तन्दाना
हाय तेरे ख़यालाँ तन्दाना
हम तेरे तेरे तेरे चाहने...

तुम किधर को जाताईं तन्दाना
क्यूँ पास न आताईं तन्दाना
क्या मार ये बाताँ तन्दाना
दिल तोड़ ये घाताँ तन्दाना
हम तेरे तेरे तेरे चाहने...

आँखां नारंगी की फाँकाँ
बाताँ ज्यूँ सारंगी
चालाँ जैसे मस्त शराबी
हालत रंग-बिरंगी

हम माना ग़रीब हैं तन्दाना
सूरत से अजीब हैं तन्दाना
पर फिर भी नसीब हैं तन्दाना
के तेरे करीब हैं तन्दाना
हम तेरे तेरे तेरे चाहने...

मैंने चाँद और सितारों की - Maine Chand Aur Sitaron Ki (Md.Rafi, Chandrakanta)

0
0
Movie/Album: चन्द्रकान्ता (1956)
Music By: एन दत्ता
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मो. रफ़ी

मैंने चाँद और सितारों की तमन्ना की थी
मुझको रातों की सियाही के सिवा कुछ ना मिला
मैंने चाँद और सितारों की...

मैं वो नग़मा हूँ जिसे प्यार की महफ़िल ना मिली
वो मुसाफ़िर हूँ जिसे कोई भी मंज़िल ना मिली
ज़ख़्म पाएँ हैं, बहारों की तमन्ना की थी
मैंने चाँद और सितारों की...

किसी गेसू, किसी आँचल का सहारा भी नहीं
रास्ते में कोई धुँधला सा सितारा भी नहीं
मेरी नज़रों ने नज़ारों की तमन्ना की थी
मैंने चाँद और सितारों की...

मेरी राहों से जुदा हो गई राहें उनकी
आज बदली नज़र आती हैं निगाहें उनकी
जिनसे इस दिल ने सहारों की तमन्ना की थी
मैंने चाँद और सितारों की...

प्यार माँगा तो सिसकते हुए अरमान मिले
चैन चाहा तो उमड़ते हुए तूफ़ान मिले
डूबते दिल ने किनारों की तमन्ना की थी
मैंने चाँद और सितारों की...

ये जो पब्लिक है - Ye Jo Public Hai (Kishore Kumar, Roti)

0
0
Movie/Album: रोटी (1974)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

ऐ बाबू ये पब्लिक है पब्लिक
ये जो पब्लिक है सब जानती है
पब्लिक है..
अजी अंदर क्या है, अजी बाहर क्या है
ये सब कुछ पहचानती है
पब्लिक है..

ये चाहे तो सर पे बिठा ले, चाहे फेंक दे नीचे
पहले ये पीछे भागे, फिर भागो इसके पीछे
अरे दिल टूटे तो, अरे ये रूठे तो
तौबा कहाँ फिर मानती है
ये जो पब्लिक है...

क्या नेता, क्या अभिनेता, दे जनता को जो धोखा
पल में शोहरत उड़ जाये, ज्यों एक पवन का झौंका
अरे ज़ोर ना करना, अरे शोर ना करना
अपने शहर में शांति है
ये जो पब्लिक है...

हीरे-मोती तुमने छुपाये, कुछ हम लोग न बोले
अब आटा-चावल भी छुपा तो, भूखों ने मुंह खोले
अरे भीख ना मांगे, अरे कर्ज़ ना मांगे
ये अपना हक़ मांगती है
ये जो पब्लिक है...

नाच मेरी बुलबुल - Naach Meri Bulbul (Kishore Kumar, Roti)

0
0
Movie/Album: रोटी (1974)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

नाच मेरी बुलबुल की पैसा मिलेगा 
कहाँ कदरदान हमें ऐसा मिलेगा 
घूंघरू बना के पाँव में बाँध ले
फिर मेहरबान हमें ऐसा मिलेगा 
नाच मेरी बुलबुल...
मौसम रंगीन है, आशिक शौक़ीन है
तो जो चाहे करले, मौका हसीन है
फिर कब न जाने हमें ऐसा मिलेगा
नाच मेरी बुलबुल...

कितना प्यासा है, ये पैसे वाला 
तो इसको पीला दे तू, ओ मस्ती का प्याला 
कहीं अनजान हमें ऐसा मिलेगा
नाच मेरी बुलबुल...

अपनी तमन्ना है कितनी छोटी
दो हाथ कपड़ा दो वक़्त रोटी 
कहाँ पे मकान हमें ऐसा मिलेगा
नाच मेरी बुलबुल...

तू कौन सी बदली में - Tu Kaunsi Badli Mein (Noor Jehan, Khandan)

0
0
Movie/Album: खानदान (1942)
Music By: गुलाम हैदर
Lyrics By: डी.एन.मधोक
Performed By: नूरजहाँ

तू कौन सी बदली में मेरे चांद है आ जा
तारे हैं मेरे ज़ख्म-ए-जिगर, इनमें समा जा
तू कौन सी बदली...

दिल ढूंढ रहा है
के मेरा चांद कहाँ है
छोटी सी झलक दे के मेरी ईद बना जा
तारे हैं मेरे...

पहलू में लिये बैठी हूँ
मैं दर्द भरा दिल
मर जाऊं या जीती रहूं
ये तो बता जा
तारे हैं मेरे...

तेरी गलियाँ - Teri Galliyan (Ankit Tiwari, Ek Villain)

0
0
Movie/Album: एक विलेन (2014)
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: अंकित तिवारी

यहीं डूबे दिन मेरे
यहीं होते हैं सवेरे
यहीं मरना और जीना
यहीं मंदिर और मदीना

तेरी गलियाँ, गलियाँ तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
तेरी गलियाँ, गलियाँ तेरी गलियाँ
यू तड़पावें, गलियाँ तेरी गलियाँ

तू मेरी नींदों मे सोता है
तू मेरे अश्क़ो में रोता है
सरगोशी सी है ख्यालों में
तू न हो, फिर भी तू होता है
है सिला तू मेरे दर्द का
मेरे दिल की दुआयें हैं
तेरी गलियाँ...

कैसा है रिश्ता तेरा-मेरा
बेचहरा फिर भी कितना गहरा
ये लम्हें, लम्हें ये रेशम से
खो जायें, खो ना जायें हमसे
काफिला, वक़्त का रोक ले
अब्र से जुदा ना हो
तेरी गलियाँ...

बंजारा - Banjaara (Mohd. Irfan, Ek VIllain)

0
0
Movie/Album: एक विलेन (2014)
Music By: मिथुन
Lyrics By: मिथुन
Performed By: मोहम्मद इरफ़ान

जिसे ज़िन्दगी ढूंढ रही है
क्या ये वो मकाम मेरा है
यहाँ चैन से बस रुक जाऊं
क्यूं दिल ये मुझे कहता है
जज़्बात नये से मिले हैं
जाने क्या असर ये हुआ है
इक आस मिली फिर मुझको
जो क़ुबूल किसी ने किया है

किसी शायर की ग़ज़ल
जो दे रूह को सुकूं के पल
कोई मुझको यूँ मिला है
जैसे बंजारे को घर
नए मौसम की सहर
या सर्द में दोपहर
कोई मुझको यूँ मिला है
जैसे बंजारे को घर

जैसे कोई किनारा, देता हो सहारा
मुझे वो मिला किसी मोड़ पर
कोई रात का तारा, करता हो उजाला
वैसे ही रोशन करे वो शहर
दर्द मेरे वो भुला ही गया
कुछ ऐसा असर हुआ
जीना मुझे फिर से वो सीखा रहा
जैसे बारिश कर दे तर, या मरहम दर्द पर
कोई मुझको यूँ मिला है
जैसे बंजारे को घर...

मुस्काता ये चेहरा, देता है जो पहरा
जाने छुपाता क्या दिल का समंदर
औरों को तो हरदम साया देता है
वो धूप में है खड़ा खुद मगर
चोट लगी है उसे फिर क्यूं
महसूस मुझे हो रहा
दिल तू बता दे क्या है इरादा तेरा
मैं परिंदा बेसबार, था उड़ा जो दरबदर
कोई मुझको यूँ मिला है
जैसे बंजारे को घर...

ज़रुरत - Zaroorat (Mustafa Zahid, Ek Villain)

0
0
Movie/Album: एक विलेन (2014)
Music By: मिथुन
Lyrics By: मिथुन
Performed By: मुस्तफा ज़ाहिद

ये दिल तन्हा क्यूं रहे
क्यूं हम टुकड़ों में जिये
क्यूं रूह मेरी ये सहेमैं अधूरा जी रहा हूँ
हरदम ये कह रहा हूँ
मुझे तेरी ज़रूरत है...

अंधेरों से था मेरा रिश्ता बड़ा
तूने ही उजालों से वाक़िफ़ किया
अब लौटा मैं हूँ इन अंधेरों में फिर
तो पाया है खुद को बेगाना यहाँ
तन्हाई भी मुझसे खफा हो गयी
बंजरों ने भी ठुकरा दिया
मैं अधूरा जी रहा हूँ
खुद पर ही इक सज़ा हूँ
मुझे तेरी ज़रूरत है...

तेरे जिस्म की वो खुशबुएं
अब भी इन सांसों में ज़िंदा है
मुझे हो रही इनसे घुटन
मेरे गले का ये फंदा है


तेरे चूड़ियों की वो खनक
यादों के कमरे में गूँजे है
सुनकर इसे, आता है याद
हाथों में मेरे जंजीरें हैं
तु ही आके इनको निकाल ज़रा
कर मुझे यहाँ से रिहा
मैं अधूरा जी रहा हूँ
ये सदायें दे रहा हूँ
मुझे तेरी ज़रूरत है...

आवारी - Awari (Adnan Dhool, Momin Musteshan, Ek Villain)

0
0
Movie/Album: एक विलेन (2014)
Music By: सोच
Lyrics By: सोच
Performed By: अदनान धूल, मोमिन मुस्तेशान

तेरी बाहों में जो सकूं था मिला
मैंने ढूँढा बहुत था, फिर ना मिला

दुनिया छूना चाहे मुझको यूं
जैसे उनकी सारी की सारी मैं
दुनिया देखे रूप मेरा
कोई ना जाने बेचारी मैं

हाय टूटी सारी की सारी मैं
तेरे इश्क़ में हुई आवारी मैं
हाय, टूटी सारी की सारी मैं
तेरे इश्क़ में हुई आवारी मैं

कोई शाम बुलाये, कोई दाम लगाये
मैं भी ऊपर से हँसती, पर अंदर से हाय
क्यूं दर्द छुपाये बैठी है
क्यूं तू मुझसे कहती है
मैं तो खुद ही बिखरा हुआ

हाय अंदर-अंदर से टूटा मैं
तेरे इश्क़ में खुद ही से रूठा मैं
हाय अंदर-अंदर से टूटा मैं
तेरे इश्क़ में खुद ही से रूठा मैं

मैं जी भरके रो लूँ, तेरी बाहों में सो लूँ
आ फिर से मुझे मिल. मैं तुझसे ये बोलूं
तू अनमोल थी, पल-पल बोलती थी
ऐसी चुप तू लगा के गयी, सारी खुशियाँ खा के गयी

हाय, अंदर-अंदर से टूटा मैं
तेरे इश्क़ में खुद ही से रूठा मैं
हाय, तेरी हूँ सारी की सारी मैं
हो, तेरे ही लिये ना सारी मैं

हमदर्द - Humdard (Arijit Singh, Ek Villain)

0
0
Movie/Album: एक विलेन (2014)
Music By: मिथुन
Lyrics By: मिथुन
Performed By: अरिजीत सिंह

पल दो पल की ही क्यूं है ज़िंदगी
इस प्यार को है सदियाँ काफी नहीं
तो खुदा से माँग लूँ
मोहलत मैं इक नयी
रहना है बस यहाँ
अब दूर तुझसे जाना नहीं
जो तू मेरा हमदर्द है
जो तू मेरा हमदर्द है
सुहाना हर दर्द है
जो तू मेरा हमदर्द है

तेरी मुस्कुराहटें हैं ताक़त मेरी
मुझको इन्हीं से उम्मीद मिली
चाहे करे कोई सितम ये जहां
इनमे ही है सदा हिफाज़त मेरी
जिंदगानी बड़ी खूबसूरत हुई
जन्नत अब और क्या होगी कहीं
जो तू मेरा हमदर्द है...


तेरी धड़कनों से है ज़िन्दगी मेरी
ख्वाहिशें तेरी अब दूआएं मेरी
कितना अनोखा बंधन है ये
तेरी मेरी जान जो एक हुई
लौटूंगा यहाँ तेरे पास मैं हाँ
वादा है मेरा मर भी जाऊं कहीं
जो तू मेरा हमदर्द है...

इतना टूटा हूँ के - Itna Toota Hoon Ke (Ghulam Ali, Ghazal)

0
0
Lyrics By: मोईन नज़र
Performed By: गुलाम अली

इतना टूटा हूँ के छूने से बिखर जाऊँगा
अब अगर और दुआ दोगे तो मर जाऊँगा

पूछकर मेरा पता वक्त रायदा न करो
मैं तो बंजारा हूँ क्या जाने किधर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ के...

हर तरफ़ धुंध है, जुगनू है, न चराग कोई
कौन पहचानेगा बस्ती में अगर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ के...

ज़िन्दगी मैं भी मुसाफिर हूँ तेरी कश्ती का
तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँग
इतना टूटा हूँ के...

फूल रह जायेंगे गुलदानों में यादों की नज़र
मै तो खुशबु हूँ फिज़ाओं में बिखर जाऊँगा
इतना टूटा हूँ के...

मुस्कुराने की वजह - Muskurane Ki Wajah (Arijit Singh, Md.Irfan, CityLights)

0
0
Movie/Album: सिटीलाइट्स (2014)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: रश्मि सिंह
Performed By: अरिजीत सिंह, मोहम्मद इरफ़ान

मुस्कुराने की वजह तुम हो
गुनगुनाने की वजह तुम हो
जिया जाये ना, जाये ना, जाये ना
ओ रे पिया रे.
ओ रे लम्हे तू तो उम्र भर थम जा
जिया जाये ना, जाये ना, जाये ना
ओ रे पिया रे...

धूप आये तो, छाँव तुम लाना
ख्वाहिशों की बारिशों में, भीग संग जाना
जिया जाये ना, जाये ना, जाये ना
ओ रे पिया रे...

जो मिले उसमे काट लेंगे हम
थोड़ी खुशियाँ, थोड़े आंसू, बांट लेंगे हम
जिया जाये ना, जाये ना, जाये ना
ओ रे पिया रे...
मुस्कुराने की वजह...

सोने दो - Soney Do (Arijit Singh, CityLights)

0
0
Movie/Album: सिटीलाइट्स (2014)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: रश्मि सिंह
Performed By: अरिजीत सिंह

सोने दो, ख्वाब बोने दो
जागेंगे, फिर थामेंगे, कोई वजह जीने की
सोने दो...

परछाई के पीछे पीछे भाग रहा है मन
चांद को मुट्ठी में भरने को, करता रोज़ जतन
प्यासे से, इस पंछी को, कोई नदी मिलने दो ना
सोने दो...

इतने सारे चेहरे हैं और तन्हा सब के सब
तेरे शहर का, काम है चलना यूँ बेमतलब
चेहरों के, इस मेले में, अपना कोई मिलने दो ना
सोने दो...

एक चिरैय्या - Ek Chirraiya (Arijit Singh, Jeet Ganguli, CityLights)

0
0
Movie/Album: सिटीलाइट्स (2014)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: रश्मि सिंह
Performed By: अरिजीत सिंह, जीत गांगुली

एक चिरैय्या, घोंसले को छोड़, उड़ उड़ जाये
और ये सोचे काश ऐसा हो कदम मुड़ जाये
तिनका तिनका कर बटोरा और बनाया घर
पर समय की बारिशों ने कर दिया बेघर

ओ मुसाफिर धीर धर, आयेगा सूरज इधर
काहे भागे, काहे भागे
दूर जितना जायेगा, लौट फिर ना पायेगा
काहे भागे, काहे भागे
एक चिरैय्या, को पराया देश कैसे भाये
गाँव का पीपल पुराना याद उसको आये
तिनका तिनका कर बटोरा...

ये जो अंसुअन की लड़ी, बह रही है हर घड़ी
तेरे आगे, तेरे आगे
याद रख हर मोड़ पर, एक नयी सुबह खड़ी
काहे भागे, काहे भागे
एक चिरैय्या आँसुओं से लड़-झगड़ सो जाये
राह पथरीली है मगर लेकिन हौंसला ना जाये
तिनका तिनका कर बटोरा...

कभी आईने पे लिखा तुझे - Kabhi Aayine Pe Likha Tujhe (KK, Hate Story 2)

0
0
Movie/Album: हेट स्टोरी २ (2014)
Music By: राशिद खान
Lyrics By: तनवीर गाज़ी
Performed By: के.के.

कभी आईने पे लिखा तुझे
कभी आँसुओं से मिटा दिया
कभी खत समझ के पढ़ा तुझे
कभी डायरी में छुपा दिया
एक पल भी तू मुझसे होता नहीं है जुदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा...

तेरी तमन्ना आँखो में लेके
परछाइयों का पीछा किया हाँ
हर अजनबी से तेरा पता मैं
दीवानों की तरह (मैं) पूछा किया
तुझ बिन यूं लगता है, दिल है कहीं गुमशुदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा...

तू ये ना जाने, कैसे तेरे बिन
रोया है पल पल ये दिल मेरा हाँ
आँसूं किसी ने पोंछे ना मेरे
तो याद आया आंचल तेरा
तन्हाई में अक्सर सुनता हूँ तेरी सदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा...

नैन लड़ जई हे - Nain Lad Jai He (Md.Rafi, Ganga Jamuna)

0
0
Movie/Album: गंगा जमुना (1961)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: मो.रफ़ी


लागा गोरी गुजरिया से नेहा हमार
होइ गवा सारा चौपट मोरा रोजगार


नैन लड़ जईहे तो मनवा मा कसक होइबे करी
प्रेम का चुटीहे पटाखा तो धमक होइबे करी
नैन लड़ जईहे...

रूप को मनमा बसईबा तो बुरा का होईहे
तोहू से प्रीत लगईबा तो बुरा का होईहे
प्रेम की नगरी म कुछ हमरा भी हक़ होइबे करी
नैन लड़ जईहे...

होई गवा मनमा मोरे तिरछी नजर का हल्ला
गोरी को देखे बिना निंदिया ना आवै हमका
फाँस लगी है तो करेजवा म खटक होइबे करी
नैन लड़ जईहे...

आँख मिल जई है सजनिया से तो नाचन लगीहे
प्यार की मीठी गजल मनवा भी गावन लगीहे
झाँझ बजी है तो कमरिया म लचक होइबे करी
नैन लड़ जईहे...

नैना जब लड़ी है तो भैय्या मनमा कसक होइबे करी



मन ले गयी रे धोबनिया रामा कैसा जादू डार के
कैसा जादू डार के रे, कैसा टोना मार के
मन ले गयी रे...

हवा के साथ साथ - Hawa Ke Saath Saath (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Seeta Aur Geeta)

0
0
Movie/Album: सीता और गीता (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

हवा के साथ साथ, घटा के संग संग
ओ साथी चल
मुझे ले के साथ चल तू, यू ही दिन रात चल तू
संभल मेरे साथ चल तू, ले हाथों में हाथ चल तू
ओ साथी चल...

एक तो ये मौसम है बड़ा सुहाना
उसपे अपना दिल भी है दीवाना
परबत से आके ना टकरा जाना
तू बन के बादल
ओ साथी चल...

हँसती है ये दुनियाँ तो हँसने दे
नागन बनके इस रुत को डसने दे
मुझको अपनी आखों में बसने दे
तू बन के काजल
ओ साथी चल...

अपनी रेशमी जुल्फें लहराने दे
मुझको अपनी बाहों में आने दे
थक गयी आज बहुत मैं अब जाने दे ना
मिलेंगे फिर कल
ओ साथी चल...

ये मेरा दिल प्यार का दीवाना - Ye Mera Dil Pyar Ka Deewana (Asha Bhosle, Don)

0
0
Movie/Album: डॉन (1978)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: आशा भोंसले

ये मेरा दिल, प्यार का दीवाना
दीवाना, दीवाना, प्यार का परवाना
आता है मुझको, प्यार में जल जाना
मुश्किल है प्यारे, तेरा बच के जाना
ये मेरा दिल...

दिल वो चाहे जिसे, चाहे जिसे उसे पाए
प्यार वो, यार के जो नाम पे ही मिट जाए
जान के बदले में, जान लो नज़राना
ये मेरा दिल...

पल पल इक हलचल, दिल में एक तूफां है
आने को है वो मंज़िल, जिसका मुझे अरमां है
भूलेगा ना तुझे, दिल का ये टकराना
ये मेरा दिल...
Viewing all 3514 articles
Browse latest View live




Latest Images