Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल - Jaaun Kahan Bata Ae Dil (Mukesh, Chhoti Behen)

$
0
0
Movie/Album: छोटी बहन (1959)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: भारत व्यास
Performed By: मुकेश

जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल, दुनिया बड़ी है संगदिल
चाँदनी आई घर जलाने, सूझे ना कोई मंज़िल
जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल...

बनके टूटे यहाँ, आरज़ू के महल
ये ज़मीं, आसमाँ, भी गए हैं बदल
कहती है ज़िंदगी, इस जहां से निकल
जाऊं कहाँ बता ऐ दिल...

हाय इस पार तो, आँसुओं की डगर
जाने उस पार क्या, हो किसे है खबर
ठोकरें, खा रही, हर कदम पर नज़र
जाऊँ कहाँ बता ऐ दिल...

मैं तो हर मोड़ पर - Main To Har Mod Par (Mukesh, Chetna)

$
0
0
Movie/Album: चेतना (1970)
Music By: सपन जगमोहन
Lyrics By:नक्श ल्यालपुरी
Performed By: मुकेश

मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूँगा सदा
मेरी आवाज़ को, दर्द के साज़ को, तू सुने ना सुने

मुझे देखकर कह रहे हैं सभी
मोहब्बत का हासिल है दीवानगी
प्यार की राह में, फूल भी थे मगर
मैंने कांटे चुने
मैं तो हर मोड़ पर...

जहाँ दिल झुका था वहीँ सर झुका
मुझे कोई सजदों से रोकेगा क्या
काश टूटे ना वो, आरज़ू में मेरी
ख्वाब हैं जो बुने
मैं तो हर मोड़ पर...

Sad
मेरी ज़िन्दगी में वो ही गम रहा
तेरा साथ भी तो बहुत कम रहा
दिल ने, साथी मेरे, तेरी चाहत में थे
ख्वाब क्या क्या बुने
मैं तो हर मोड़ पर...

तेरे गेसूओं का वो साया कहाँ
वो बाहों का तेरी सहारा कहाँ
अब वो आँचल कहाँ, मेरी पलकों से
जो भीगे मोती चुने
मैं तो हर मोड़ पर...

मेरा प्यार भी तू है - Mera Pyar Bhi Tu Hai (Mukesh, Suman, Saathi)

$
0
0
Movie/Album: साथी (1968)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मुकेश, सुमन कल्यानपुर

मेरा प्यार भी तू है, ये बहार भी तू है
तू ही नज़रों में जान-ए-तमन्ना, तू ही नज़ारों में

तू ही तो मेरा नील गगन है, प्यार से रोशन आँख उठाये
और घटा के रूप में तू है, काँधे पे मेरे सर को झुकाये
मुझपे लटें बिखराये
मेरा प्यार भी तू है...

मंज़िल मेरे दिल की वहीँ है, साया जहाँ दिलदार है तेरा
परबत परबत तेरी बाहें, गुलशन गुलशन प्यार है तेरा
महके है आँचल मेरा
मेरा प्यार भी तू है...

जागी नज़र का ख्वाब है जैसे, देख मिलन का दिन ये सुहाना
आँख तो तेरे जलवों में गुम है, देखूँ तुझे या देखूँ जमाना
बेखुद है दीवाना
मेरा प्यार भी तू है...

मुझे नहीं पूछनी तुमसे - Mujhe Nahin Poochni Tumse (Mukesh, Anjaan Raahein)

$
0
0
Movie/Album: अनजान राहें (1974)
Music By: कल्याणजी आनंदजी
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: मुकेश

मुझे नहीं पूछनी तुमसे बीती बातें
कैसे भी गुज़ारी हों तुमने अपनी रातें
जैसी भी हो बस आज से तुम मेरी हो
मेरी ही बन के रहना
मुझे तुमसे है इतना कहना
मुझे नहीं पूछनी...

बीते हुए कल पे तुम्हारे अधिकार नहीं है मेरा
उस द्वार पे क्यों मैं जाऊँ, जो द्वार नहीं है मेरा
बीता हुआ कल तो बीत चुका
कल का दुख आज न सहना
मुझे नहीं पूछनी...

मैं राम नहीं हूँ फिर क्यूं उम्मीद करूँ सीता की
कोई इन्सानों में ढूँढे क्यों पावनता गंगा की
दुनिया में फ़रिश्ता कोई नहीं
इन्सान ही बनके रहना
मुझे नहीं पूछनी...

मुझको इस रात की - Mujhko Is Raat Ki (Mukesh, Lata)

$
0
0
Movie/Album: दिल भी तेरा हम भी तेरे (1960)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: शमीम जयपुरी
Performed By: मुकेश, लता मंगेशकर

मुझको इस रात की तनहाई में आवाज़ न दो
जिसकी आवाज़ रुला दे मुझे वो साज़ न दो

मुकेश
रौशनी हो न सकी दिल भी जलाया मैंने
तुमको भूला ही नहीं लाख भुलाया मैंने
मैं परेशां हूँ मुझे और परेशां न करो
आवाज़ न दो

किस कदर जल्द किया मुझसे किनारा तुमने
कोई भटकेगा अकेला ये न सोचा तुमने
छुप गए हो तो मुझे याद ही आया न करो
आवाज़ न दो

लता
मैंने अब तुमसे न मिलने की कसम खाई है
क्या खबर तुमको मेरी जान पे बन आई है
मैं बहक जाऊँ कसम खाके तुम ऐसा न करो
आवाज़ न दो...

दिल मेरा डूब गया आस मेरी टूट गई
मेरे हाथों ही से पतवार मेरी छूट गई
अब मैं तूफां में हूँ साहिल से इशारा न करो
आवाज़ न दो...

मुझको यारों माफ़ करना - Mujhko Yaaron Maaf Karna (Mukesh, Main Nashe Mein Hoon)

$
0
0
Movie/Album: मैं नशे में हूँ (1959)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश

राशिद शराब पीने दे, मस्जिद में बैठकर
या वो जगह बता दे, जहाँ पर खुदा ना हो

मुझको यारों माफ़ करना, मैं नशे में हूँ
अब तो मुमकिन है बहकना, मैं नशे में हूँ

कल की यादें मिट रही हैं, दर्द भी है कम
अब ज़रा आराम से आ जा रहा है दम
कम है अब दिल का तड़पना, मैं नशे में हूँ

ढल चूकी है रात कब की, उठ गयी महफ़िल
मैं कहाँ जाऊँ, नहीं कोई मेरी मंज़िल
दो कदम मुश्किल है चलना, मैं नशे में हूँ

है ज़रा सी बात और छलके हैं कुछ प्याले
वरना जाने क्या कहेंगे ये जहां वाले
तुम बस इतना याद रखना, मैं नशे में हूँ

ओ शमा मुझे - O Shama Mujhe (Mukesh, Lata, Aashiq)

$
0
0
Movie/Album: आशिक (1962)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश

ओ शमा मुझे फूंक दे
मैं न मैं रहूँ, तू न तू रहे
यही इश्क़ का है दस्तूर
परवाने जा है अजब चलन
यहाँ जीते जी अपना मिलन
क़िस्मत को नहीं मंजूर

शाम से लेकर रोज़ सहर तक तेरे लिए मैं हर रात जली
मैंने तो हाय ये भी न जाना कब दिन डूबा कब रात ढली
फिर भी है मिलने से मजबूर
ओ शमा मुझे...

पत्थर दिल है ये जगवाले, जाने न कोई मेरे दिल की जलन
जबसे है जनमी प्यार की दुनिया, तुझको है मेरी मुझे तेरी लगन
तुझ बिन ये दुनिया है बेनूर
परवाने जा है...

हाय री क़िस्मत अंधी क़िस्मत, देख सकी न मेरी-तेरी ख़ुशी
हाय री उल्फ़त बेबस उल्फ़त, रो के थकी जल-जल के मरी
दिल जो मिले किसका था क़सूर
ओ शमा मुझे...
परवाने जा है...

सजनवा बैरी हो गए- Sajanwa Bairi Ho Gaye (Mukesh, Teesri Kasam)

$
0
0
Movie/Album: तीसरी कसम (1966)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मुकेश

सजनवा बैरी हो गये हमार
चिठिया हो तो, हर कोई बांचे
भाग न बांचे कोय
करमवा बैरी हो गये हमार

जाये बसे परदेस सजनवा, सौतन के भरमाये
न संदेस न कोई खबरीया, रुत आये रुत जाये
डूब गये हम बीच भंवर में, कर के सोलाह पार
सजनवा बैरी हो गये हमार...

सुनी सेज गोद मोरी सुनी, मरम ना जाने कोय
छटपट तड़पे प्रीत बिचारी, ममता आँसू रोये
ना कोई इस पार हमारा, ना कोई उस पार
सजनवा बैरी हो गये हमार...

सारंगा तेरी याद में - Saranga Teri Yaad Mein (Mukesh, Saranga)

$
0
0
Movie/Album: सारंगा (1960)
Music By: सरदार मलिक
Lyrics By: भारत व्यास
Performed By: मुकेश

सारंगा तेरी याद में नैन हुए बेचैन
मधुर तुम्हारे मिलन बिना
दिन कटते नहीं रैन, हो
सारंगा तेरी याद में...

वो अम्बुवा का झूलना, वो पीपल की छाँव
घूँघट में जब चाँद था, मेहंदी लगी थी पांव
आज उजड़ के रह गया, वो सपनों का गाँव
सारंगा तेरी याद में...

संग तुम्हारे दो घड़ी, बीत गये जो पल
जल भरके मेरे नैन में, आज हुए ओझल
सुख लेके दुःख दे गयीं, दो अखियाँ चंचल
सारंगा तेरी याद में...

तौबा ये मतवाली चाल - Tauba Ye Matwali Chaal (Mukesh, Patthar Ke Sanam)

$
0
0
Movie/Album: पत्थर के सनम (1967)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मुकेश

तौबा ये मतवाली चाल, झुक जाए फूलों की डाल
चाँद और सूरज आकर माँगें, तुझसे रँग-ए-जमाल
हसीना तेरी मिसाल कहाँ

सितम ये अदाओं की रानाइयाँ हैं
कयामत है क्या तेरी अँगड़ाइयाँ हैं
बहार-ए-चमन हो, घटा हो धनक हो
ये सब तेरी सूरत की परछाईयाँ हैं
के तन से, उड़ता गुलाल कहाँ
तौबा ये मतवाली चाल...

हूँ मैं भी दीवानों का इक शाहज़ादा
तुझे देखकर, हो गया कुछ ज़्यादा
ख़ुदा के लिए मत बुरा मान जाना
ये लब छू लिये हैं, यूँ ही बे-इरादा
नशे में इतना ख़याल कहाँ
तौबा ये मतवाली चाल...

यही दिल में है तेरे नज़दीक आ के
मिलूँ तेरे पलकों पे पलके झुका के
जो तुझसा हसीं सामने हो तो कैसे
चला जाऊँ पहलू में दिल को दबा के
कि मेरी इतनी मजाल कहाँ
तौबा ये मतवाली चाल...

तेरी निगाहों पे मर - Teri Nigahon Pe Mar (Mukesh, Shabnam)

$
0
0
Movie/Album: शबनम (1964)
Music By: उषा खन्ना
Lyrics By: जावेद अनवर
Performed By: मुकेश

तेरी निगाहों पे मर मर गये हम
बांकी अदाओं पे मर मर गये हम
क्या करें, क्या करें, क्या करें

जुल्फों में ले के काली रात चले
सारा जमाना लिये साथ चले
ऐसे में जीने का मज़ा है सनम
आँखों से तेरी मेरी बात चले
बेवफ़ा एक निगाह देख ले, देख भी ले
तेरी निगाहों पे मर...

वल्लाह बेघर हूँ, बेनाम हूँ मैं
दिल ने जो भेजा वो सलाम हूँ मैं
साक़ी की जिसपे नज़र ना हुई
ऐसा ही प्यासा एक जाम हूँ मैं
बेवफ़ा एक निगाह देख ले, देख भी ले
तेरी निगाहों पे मर...

तेरी अदा का तो जवाब नहीं
मेंरी वफ़ा का भी हिसाब नहीं
सूरत तुम्हारी बड़ी खूब सही
दिल तो हमारा भी खराब नहीं
बेवफ़ा एक निगाह देख ले, देख भी ले
तेरी निगाहों पे मर...

तुम जो हमारे मीत ना - Tum Jo Hamare Meet Na (Mukesh, Aashiq)

$
0
0
Movie/Album: आशिक (1962)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश

तुम जो हमारे मीत ना होते
गीत ये मेरे गीत ना होते
हँस के जो तुम ये रंग ना भरते
ख़्वाब ये मेरे ख़्वाब ना होते

तुम जो ना सुनते, क्यों गाता मैं
बेबस घुट के रह जाता मैं
तुम जो हमारे मीत...

सूनी डगर का एक सितारा
झिलमिल झिलमिल रूप तुम्हारा
तुम जो हमारे मीत...

जी करता है उड़ कर आऊँ
सामने बैठूँ और दोहराऊँ
तुम जो हमारे मीत...

वक़्त करता जो वफ़ा - Waqt Karta Jo Wafa (Mukesh, Dil Ne Pukara)

$
0
0
Movie/Album: दिल ने पुकारा (1967)
Music By: कल्याणजी आनंदजी
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: मुकेश

वक्त करता जो वफ़ा, आप हमारे होते
हम भी औरों की तरह आप को प्यारे होते

अपनी तकदीर में पहले ही से कुछ तो गम हैं
और कुछ आपकी फितरत में वफ़ा भी कम है
वरना जीती हुई बाजी तो न हारे होते
वक्त करता जो वफ़ा...

हम भी प्यासे हैं ये साकी को बता भी ना सके
सामने जाम था और जाम उठा भी न सके
काश हम गैरते महफ़िल के न मारे होते
वक्त करता जो वफ़ा...

दम घुटा जाता है सीने में फिर भी ज़िंदा हैं
तुमसे क्या, हम तो ज़िन्दगी से भी शरमिंदा हैं
मर ही जाते ना जो यादों के सहारे होते
वक्त करता जो वफ़ा...

ये तो कहो कौन हो तुम - Ye To Kaho Kaun Ho Tum (Mukesh, Aashiq)

$
0
0
Movie/Album: आशिक (1962)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश

ये तो कहो कौन हो तुम
मुझसे पूछे बिना दिल में आने लगे
ये तो कहो कौन हो तुम
मीठी नज़रों से बिजली गिराने लगे
ये तो कहो कौन हो तुम

रात भी निराली ये रुत भी निराली
रंग बरसाए उमंग मतवाली
प्यार भरी आँखों ने जाल हैं बिछाए
कैसे कोई दिल की करेगा रखवाली
ये तो कहो कौन हो...

मस्तियों के मेले ये खोई-खोई रातें
आँख करे आँखों से रस भरी बातें
भोले-भाले हैं वो मगर देखने में
मुझसे क्या छुपेंगी ये लूटने की घातें
ये तो कहो कौन हो...

तुम्हीं तो नहीं हो जो सपनों में आ के
छुप गए अपनी झलक दिखला के
तुम्हीं तो नहीं हो मैं ढूँढा किया जिनको
फिर भी तुम न आए, मैं थक गया बुला के
ये तो कहो...

जुबां पे दर्द भरी - Zubaan Pe Dard Bhari (Mukesh, Maryada)

$
0
0
Movie/Album: मर्यादा (1971)
Music By: कल्याणजी आनंदजी
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मुकेश

ज़ुबां पे दर्द भरी दासतां चली आई
बहार आने से पहले खिज़ा चली आई

खुशी की चाह में मैंने उठाये रंज बड़े
मेरा नसीब के मेरे कदम जहाँ भी पड़े
ये बदनसीबी मेरी भी वहाँ चली आई
ज़ुबां पे दर्द भरी...

उदास रात है, वीरान दिल की महफ़िल है
ना हमसफ़र है कोई, और ना कोई मंज़िल है
ये ज़िन्दगी मुझे लेकर कहाँ चली आई
ज़ुबां पे दर्द भरी...

अच्छी लगती हो - Achchhi Lagti Ho (Udit, Kavita, Kuch Na Kaho)

$
0
0
Movie/Album: कुछ ना कहो (2003)
Music By: शंकर एहसान लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: उदित नारायण, कविता कृष्णमूर्ति

मुझे तुम चुपके चुपके जब ऐसे देखती हो
अच्छी लगती हो
कभी ज़ुल्फ़ों से, कभी आंचल से जब खेलती हो
अच्छी लगती हो
मुझे देखके जब तुम या ठंडी आहें भरते हो
अच्छे लगते हो
मुझको जब लगता है तुम मुझपर ही मरते हो
अच्छे लगते हो

तुममें ऐ मेहरबान, सारी है खूबियाँ
भोलापन सादगी, दिलकशी ताज़गी
दिलकशी तुमसे है, ताज़गी तुमसे है

तुम हुए हमनशी, हो गयी मैं हसीं
रंग तुमसे मिले है सारे
तारीफ़ जो सुनके तुम ऐसे शर्मा जाती हो
अच्छी लगती हो
कभी हंस देती हो और कभी इतरा जाती हो
अच्छी लगती हो
मुझे देखके जब तुम या ठंडी आहें भरते हो
अच्छे लगते हो

खोये से तुम हो क्यों, सोच में गुम हो क्यों
बात जो दिल में हो, कह भी दो, कह भी दो
सोचता हूँ के मैं, क्या पुकारूं तुम्हें
दिलनशीं नाज़नीं, माहरू महज़बीन
ये सब है नाम तुम्हारे
मेरे इतने सारे नाम है, जब तुम ये कहते हो
अच्छे लगते हो
मेरे प्यार में जब तुम खोये खोये से रहते हो
अच्छे लगते हो...

तेरी राहों में खड़े हैं - Teri Raahon Mein Khade Hain (Lata Mangeshkar, Chhalia)

$
0
0
Movie/Album: छलिया (1960)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: कमर जलालाबादी
Performed By: लता मंगेशकर

तेरी राहों में खड़े हैं दिल थाम के
हम हैं दीवाने तेरे नाम के
मेरी अंखियों के नूर, मेरे दिल के सुरूर
चाहे रहो दूर दूर, तुझे पाना हैं ज़रूर

बादल बरसे, दुनिया जाने
अँखियाँ बरसे कोई ना जाने
दिल की लगी को दिल ही जाने
राहों में खड़े हैं...

किस छलिये पे ये दिल आया
पत्थर से शीशा टकराया
ना वो अपना, ना वो पराया
राहों में खड़े हैं...

चलते चलते - Chalte Chalte (Abhijeet, Alka Yagnik, Chalte Chalte)

$
0
0
Movie/Album: चलते चलते (2003)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: अभिजीत, अलका याग्निक

प्यार हमको भी है, प्यार तुमको भी है
तो ये क्या सिलसिले हो गये
बेवफा हम नहीं, बेवफा तुम नहीं
तो क्यों इतने गिले हो गये
चलते चलते, कैसे ये फासले हो गये
क्या पता कहाँ हम चले

दुनिया जो पूछे तो क्या हम कहें, कोई ये हमको समझायें
ठेस लगी तो पल में टूट गये, शीशे के थे क्या सब वादे
जाता है, कोई क्यों, सपनों को ठुकरा के
पायेगा, ये दिल क्या, किसी को बता के
चलते चलते, राख हम बिन जले हो गये
बुझ गये, दीये प्यार के...

डूब गया है जैसे दर्द में दिल, आँसू भरी है अब आँखें
तनहाईयों की जो रुत आ गई, उजड़ी हुई हैं सब राहें
सोचा था पायेंगे दोनों एक मंज़िल को
राहें जो बदली तो तुम ही बता दो
चलते चलते, गुम कहाँ काफ़िले हो गये
खो गये कहाँ रास्ते...

दस बहाने करके ले गया दिल - Dus Bahane Karke Le Gaya Dil (Shaan, KK, Dus)

$
0
0
Movie/Album: दस (2005)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: पंछी जालोन्वी
Performed By: शान, के.के.

Here Now Here Now
Everybody Put Your Hands Up In The Air Now
उसकी आँखों में बातें, बातों में जादू
Say Here Now Here Now
उसकी आँखों में बातें, बातों में जादू
जादू में खो गये हम, हो गये बेकाबू
I Looked At You, You Looked At Me
और हो गयी मुश्किल
And You Became My Destiny, तू ही मेरी मंजिल
दस बहाने कर के ले गये दिल, ले गये दिल
ये दिल तो पहले ऐसा नहीं था
किसने बहकाया ऐसा सपना दिखाया
क्यूँ ये आँखें मेरी देखे उसी को
सोचे बिना ही उसे अपना बनाया क्यूँ
जीना तो मरने से अब है कहीं मुश्किल
खुद को जो खोया तो, वो हो गया हासिल
दस बहाने करके ले गये दिल...
किसने किसी को हँस के बुलाया
बातें बना के कोई जादू सा चलाया था
बस देखा देखी दिल से हुई थी
दुनिया भुला के कोई ऐसे दिल पे छाया था
किसके बिना क्या होगा ये कह सके ना दिल
खुदको ये समझना अब हो गया मुश्किल
दस बहाने करके ले गये...

एक दिन तेरी राहों में - Ek Din Teri Raahon Mein (Javed Ali, Naqaab)

$
0
0
Movie/Album: नकाब (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: जावेद अली

एक दिन, एक दिन तेरी राहों में
बाहों में, पनाहों में आऊँगा
खो जाऊँगा, एक दिन तेरा हो जाऊँगा
ये दिल तो ना कह सका ये बातें
दिल तो ना कह सका

तू जाने ना तू, चाहत मेरी कितनी बेताब है
वो जो बरसों मेरी पलकों में था, तू वही ख्वाब है
हर घड़ी, हर घड़ी तेरी यादों में
वादों में, इरादों में, आऊँगा, खो जाऊँगा
एक दिन तेरा हो जाऊँगा...

ये झुकती नज़र जान-ए-जिगर होश ले जाती है
मैं कैसे कहूँ इक अजनबी दर्द दे जाती है
चुपके से, चुपके से, तेरी नींदों में
ख्वाबों में, ख्यालों में, छाऊँगा, खो जाऊँगा
एक दिन तेरा हो जाऊँगा...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images