Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

गिव मी सम सनशाइन - Give Me Some Sunshine (Suraj Jagan, Sharman Joshi)

$
0
0
Movie/Album: 3 इडियट्स (2009)
Music By: शांतनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: सूरज जगन, शर्मन जोशी

सारी उम्र हम, मर मरके जी लिए
इक पल तो अब हमें जीने दो, जीने दो

सारी उम्र हम मर मरके जी लिए
इक पल तो अब हमें जीने दो, जीने दो
Give me some sunshine, give me some rain
Give me another chance, I wanna grow up once again

कंधों को किताबों के बोझ ने झुकाया
रिश्वत देना तो खुद पापा ने सिखाया
99 पर्सेंट मार्क्स लाओगे तो घड़ी, वरना छड़ी
लिख लिखकर पढ़ा हाथों पर Alpha Beta Gamma का छाला
Concentrated H2So4 ने पूरा, पूरा बचपन जला डाला
बचपन तो गया, जवानी भी गयी
इक पल तो अब हमें जीने दो, जीने दो
सारी उम्र हम मर मर के...

तेरी आँखें भूल भुलैय्या - Teri Aankhen Bhool Bhulaiyaa (Neeraj Shridhar, Bhool Bhulaiyaa)

$
0
0
Movie/Album: भूल भुलैय्या (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: नीरज श्रीधर

तेरी आँखें भूल भुलैया, बातें हैं भूल भुलैया
तेरे सपनों की गलियों में, I keep looking for you baby
तेरी आँखें भूल भुलैया, बातें हैं भूल भुलैया
तेरे सपनों की गलियों में, You keep driving me so crazy
दिल में तू रहती है, बेताबी कहती है
I keep praying all day, all day all night long
हरे राम हरे राम, हरे कृष्ण हरे राम

तू मेरी खामोशी है, तू मेरी मदहोशी है
तू मेरा है अफसाना
तू है आवारा धड़कन, तू है रातों की तड़पन
तू है मेरी दिल जाना
तेरी ज़ुल्फों के नीचे मेरे ख़्वाबों की जन्नत
तेरी बाहों में आ के बेचैनी को मिलती राहत
My only wish is if I ever ever could make you mine
Everyone pray with me now all day all night long
हरे राम हरे राम, हरे कृष्ण हरे राम...

तेरे वादे पे जीना, तेरी कसमों पे मरना
बाकी अब कुछ न करना
चाहे जागा या सोया, दीवानेपन में खोया
दुनिया से अब क्या डरना
तेरे एहसासों की गहराई में डूबा रहता हूँ
तू मेरी जां बन जाये, हर लम्हा रब से कहता हूँ
Everyone's talking about us wherever I go
My love is rocking baby come on now come on
हरे राम हरे राम, हरे कृष्ण हरे राम...

मुसु मुसु हासी - Musu Musu Haasi (Shaan, Pyar Mein Kabhi Kabhi)

$
0
0
Movie/Album: प्यार में कभी कभी (1999)
Music By: विशाल शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी
Performed By: शान

मुसू मुसू हासी देओ मलाय लाय, मुसू मुसू हासी देओ
ज़रा मुस्कुरा दे, मुस्कुरा दे, ज़रा मुस्कुरा दे, ऐ ख़ुशी
ग़म बाँट ले तू अपने, हमसे तू ले हँसी
हो गये अब हम तेरे, तू हो गयी अपनी
मुसू मुसू हासी...

जवां दिल की राहों में, जैसे खिलती है कली
तेरे होंठों पे बसी, ऐसी हलकी सी हँसी
फिर क्यों छुप रही हो दिल की बातें तो बताओ
गुमसुम सी ना रहो तुम, अब जाना मुस्कुराओ
मुसू मुसू हासी...

माना हमसे हो गयी, इक छोटी सी ख़ता
हँस दो ना तुम ज़रा, दो ना हमको तुम सज़ा
तुम जो हँस पड़े तो, अब हम भी मुस्कुराये
आओ मिलके साथ गायें, दिल से दिल भी मिलायें
मुसू मुसू हासी...

ओ ओ जाने जाना - O O Jaane Jaana (Kamal Khan, Pyar Kiya To Darna Kya)

$
0
0
Movie/Album: प्यार किया तो डरना क्या (1998)
Music By: जतिन ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: कमाल खान

I Love You All
दोस्तों, ना कोई मंजिल है, ना कोई साथी है
फिर भी निकल पड़ा हूँ घर से
शायद जिसकी तलाश है
वही साथी है, वही मंज़िल है

ओ ओ जाने जाना, ढूंढे तुझे दीवाना
सपनों में रोज़ आये, आ ज़िन्दगी में आना (सनम)

मेरा ख्वाब मेरे ख्यालों की रानी
किसी दिन बनेगी हमारी कहानी
ऐ मेरी बेखुदी, ये कसम मैंने ली
प्यार में एक दिन मेरी जान तुझे है पाना
सपनों में रोज़ आये...

किसी खूबसूरत परी जैसी होगी
मुझे क्या पता दिलरुबा कैसी होगी
सोचता हूँ तुझे चाहता हूँ तुझे
दिल मेरा कह रहा सारे फासले मिटाना
ओ ओ जाने जाना...

संदेसे आते हैं - Sandese Aate Hain (Sonu Nigam, Roop Kumar Rathod, Border)

$
0
0
Movie/Album: बॉर्डर (1998)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सोनू निगम, रूप कुमार राठोड़

संदेसे आते हैं, हमें तड़पाते हैं
जो चिट्ठी आती है, वो पूछे जाती है
के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये घर सूना सूना है

किसी दिलवाली ने, किसी मतवाली ने
हमें खत लिखा है, ये हमसे पूछा है
किसी की साँसों ने, किसी की धड़कन ने
किसी की चूड़ी ने, किसी के कंगन ने
किसी के कजरे ने, किसी के गजरे ने
महकती सुबहों ने, मचलती शामों ने
अकेली रातों में, अधूरी बातों ने
तरसती बाहों ने और पूछा है तरसी निगाहों ने
के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे
के तुम बिन ये दिल सूना सूना है
संदेसे आते हैं...

मोहब्बतवालों ने, हमारे यारों ने
हमें ये लिखा है, कि हमसे पूछा है
हमारे गाँवों ने, आम की छांवों ने
पुराने पीपल ने, बरसते बादल ने
खेत खलियानों ने, हरे मैदानों ने
बसंती बेलों ने, झूमती बेलों ने
लचकते झूलों ने, दहकते फूलों ने
चटकती कलियों ने, और पूछा है गाँव की गलियों ने
के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे
के तुम बिन गाँव सूना सूना है
संदेसे आते हैं...

कभी एक ममता की, प्यार की गंगा की
जो चिट्ठी आती है, साथ वो लाती है
मेरे दिन बचपन के, खेल वो आंगन के
वो साया आंचल का, वो टीका काजल का
वो लोरी रातों में, वो नरमी हाथों में
वो चाहत आँखों में, वो चिंता बातों में
बिगड़ना ऊपर से, मोहब्बत अंदर से, करे वो देवी माँ
यही हर खत में पूछे मेरी माँ
के घर कब आओगे, लिखो कब आओगे
के तुम बिन आँगन सूना सूना है
संदेसे आते हैं...

ऐ गुजरने वाली हवा बता
मेरा इतना काम करेगी क्या
मेरे गाँव जा, मेरे दोस्तों को सलाम दे
मेरे गाँव में है जो वो गली
जहाँ रहती है मेरी दिलरुबा
उसे मेरे प्यार का जाम दे
उसे मेरे प्यार का जाम दे

वहीँ थोड़ी दूर है घर मेरा
मेरे घर में है मेरी बूढ़ी माँ
मेरी माँ के पैरों को छू के तू, उसे उसके बेटे का नाम दे
ऐ गुजरने वाली हवा ज़रा
मेरे दोस्तों, मेरी दिलरुबा, मेरी माँ को मेरा पयाम दे
उन्हें जा के तू ये पयाम दे

मैं वापस आऊंगा, घर अपने गाँव में
उसी की छांव में, कि माँ के आँचल से
गाँव की पीपल से, किसी के काजल से
किया जो वादा था वो निभाऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा...

तू मिले दिल खिले - Tu Mil Dil Khile (Kumar Sanu, Criminal)

$
0
0
Movie/Album: क्रिमिनल (1995)
Music By: एम.एम.क्रीम
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: कुमार सानू, अलका याग्निक

तू मिले, दिल खिले, और जीने को क्या चाहिए
ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर
सारे संसार का प्यार, मैंने तुझी में पाया
तू मिले दिल खिले...

चन्दा तुझे देखने को निकला करता है
आईना भी दीदार को तरसा करता है
इतनी हसीं कोई नहीं, इतनी हसीं कोई नहीं
हुस्न दोनों जहां का, इक तुझमें सिमट के आया
तू मिले, दिल खिले...

प्यार कभी मरता नहीं, हम तुम मरते हैं
होते हैं वो लोग अमर, प्यार जो करते हैं
जितनी अदा, उतनी वफ़ा, जितनी अदा, उतनी वफ़ा
इक नज़र प्यार से देख लो फिर से ज़िंदा कर दो
तू मिले, दिल खिले...

यादें याद आती हैं - Yaadein Yaad Aati Hain (Hariharan, Yaadein)

$
0
0
Movie/Album: यादें (2001)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: हरिहरन, सुनिधि चौहान, महालक्ष्मी अय्यर

नगमे हैं, शिकवे हैं, किस्से हैं, बातें हैं
बातें भूल जाती हैं, यादें याद आती हैं
ये यादें किसी दिल-ओ-जानम के
चले जाने के बाद आती हैं
यादें यादें यादें

सा ग रे ग सा रे नि सा सा सा -2
सा प म प म प ग म ग
सा प म प म प ग म म प
सा ग रे ग सा रे नि सा सा सा

ये जीवन दिल जानी, दरिया का है पानी
पानी तो बह जाए बाकी क्या रह जाए
यादें यादें यादें...


दुनिया में यूं आना, दुनिया से यूं जाना
आओ तो ले आना, जाओ तो दे जाना
यादें यादें यादें...

ज़िन्दगी मौत ना बन जाए - Zindagi Maut Na Ban Jaaye (Sonu, Roop, Sarfarosh)

$
0
0
Movie/Album: सरफ़रोश (1999)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: इसरार अंसारी
Performed By: सोनू निगम, रूप कुमार राठोड़

ज़िन्दगी मौत ना बन जाए, संभालो यारों
खो रहा चैन-ओ-अमन, खो रहा चैन-ओ-अमन
मुश्किलों में है वतन, मुश्किलों में है वतन
सरफरोशी की शमा दिल में जला लो यारों
ज़िन्दगी मौत ना बन जाए, संभालो यारों

एक तरफ प्यार है, चाहत है, वफादारी है
एक तरफ देश में धोखा है, गद्दारी है
बस्तियां सहमी हुई, सहमा चमन सारा है
ग़म में क्यूं डूबा हुआ आज सब नज़ारा है
आग पानी की जगह अब्र जो बरसाएंगे
लहलाते हुए सब खेत झुलस जायेंगे, जायेंगे, जायेंगे
खो रहा चैन-ओ-अमन...

चन्द सिक्कों के लिए, तुम ना करो काम बुरा
हर बुराई का सदा होता है अंजाम बुरा

जुर्म वालों की कहाँ उम्र बड़ी है यारों
इनकी राहों में सदा मौत खड़ी है यारों
ज़ुल्म करने से सदा ज़ुल्म ही हासिल होगा
जो न सच बात कहे वो कोई बुजदिल होगा
सरफरोशों ने लहू दे के जिसे सींचा है
ऐसे गुलशन को उजड़ने से बचा लो यारों
सरफरोशी की शमा दिल में जला लो यारों यारों यारों
ज़िन्दगी मौत ना बन जाए...

सागर जैसी आँखों वाली - Saagar Jaisi Aankhon Waali (Kishore Kumar, Saagar)

$
0
0
Movie/Album: सागर (1985)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: किशोर कुमार

हो, चेहरा है या चाँद खिला है
ज़ुलफ घनेरी शाम है क्या

सागर जैसी आँखों वाली
ये तो बता तेरा नाम है क्या

तू क्या जाने तेरी खातिर
कितना है बेताब ये दिल
तू क्या जाने देख रहा है
कैसे कैसे ख्वाब ये दिल
दिल कहता है तू है यहाँ तो
जाता लम्हा थम जाए
वक़्त का दरिया बहते बहते
इस मंज़र में जाम जाए
तूने दीवाना दिल को बनाया
इस दिल पर इल्ज़ाम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली
ये तो बता तेरा नाम है क्या...

हो, आज मैं तुझसे दूर सही
और तू मुझसे अंजान सही
तेरा साथ नहीं पाऊं तो
खैर तेरा अरमान सही
ये अरमान हैं शोर नहीं हो
खामोशी के मेले हों
इस दुनिया में कोई नहीं हो
हम दोनो ही अकेले हों
तेरे सपने देख रहा हूँ
और मेरा अब काम है क्या
सागर जैसी आँखों वाली
ये तो बता तेरा नाम है क्या...

गुम है किसी के प्यार में - Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein (Kishore, Lata, Rampur Ka Laxman)

$
0
0
Movie/Album: रामपुर का लक्ष्मण (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम
पर तुम्हे लिख नहीं पाऊं, मैं उसका नाम, हाय राम

सोचा है एक दिन मैं उससे मिल के
कह डालू अपने, सब हाल दिल के
और कर दू जीवन उसके हवाले
फिर छोड़ दे चाहे अपना बना ले
मैं तो उसका रे, हुआ दीवाना
अब तो जैसा भी, मेरा हो अंजाम

चाहा है तुमने, जिस बावरी को
वो भी सजनवा, चाहे तुम ही को
नैना उठाए, तो प्यार समझो
पलकें झूका दे तो, इकरार समझो
रखती है कब से, छूपा छूपा के
अपने होठों में, पिया तेरा नाम

और क्या अहद-ए-वफ़ा - Aur Kya Ahad-e-Wafa (Asha Bhosle, Sunny)

$
0
0
Movie/Album: सनी (1984)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले

और क्या अहद-ए-वफ़ा होते हैं
लोग मिलते हैं, जुदा होते हैं

कब बिछड़ जाए हमसफ़र ही तो है
कब बदल जाए एक नज़र ही तो है
जान-ओ-दिल जिस पे फ़िदा होते हैं

बात निकली थी इस जमाने की
जिस को आदत है भूल जाने की
आप क्यों हम से खफ़ा होते हैं

जब रुला लेते हैं जी भर के हमें
जब सता लेते हैं जी भर के हमें
तब कहीं खुश वो ज़रा होते हैं

दिल लेना खेल है - Dil Lena Khel Hai (R.D.Burman, Zamaane Ko Dikhana Hai)

$
0
0
Movie/Album: ज़माने को दिखाना है (1982)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आर.डी.बर्मन

दिल लेना खेल है दिलदार का
भूले से नाम ना लो प्यार का
प्यार भी रूठा, यार भी रूठा
देखो मुझको दिलवालों
खाया है धोखा मैंने यार का

वादों पे इनकी ना जाना, बातों में इनकी ना आना
इनकी मीठी बाते, ये मतवाली आँखे
जहर है प्यार का

इन पे जवानी लूटा दो, या जिंदगानी लूटा दो
कुछ भी कर दीवाने, रहेंगे ये अनजाने
रोना है बेकार का

होगा तुम से प्यारा कौन - Hoga Tumse Pyara Kaun (Shailendra Singh, Zamaane Ko Dikhana Hai)

$
0
0
Movie/Album: ज़माने को दिखाना है (1982)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: शैलेन्द्र सिंह

होगा तुम से प्यारा कौन
हम को तो तुम से है, हे कंचन  प्यार

ऊँचे घरवाली हो, या गलियों की रानी
कोई भी हो तुम रहती हो कही
तुम से बढकर यारा कौन, हम को तो तुम से.. ..

देखो इन आँखों में, ये सूरत हैं किस की
एक नजर तो देखो, कम से कम
आखिर हैं हमारा कौन, हम को तो तुम से.. ..

कहते हो के जाओ, लेकिन बतलाओ
जाए भी तो जाए हम कहाँ
ऐसा दिल का मारा कौन, हम को तो तुम से

चाँद सा मुखड़ा - Chand Sa Mukhda (Rafi, Asha, Insaan Jaag Utha)

$
0
0
Movie/Album: इन्सान जाग उठा (1959)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: आशा भोंसले, मो.रफ़ी

नटखट तारों हमें ना निहारो, हमरी ये प्रीत नयी

चाँद सा मुखड़ा क्यों शरमाया
आँख मिली और दिल घबराया

झुक गये चंचल नैना एक झलकी दिखलाके
बोलो गोरी क्या रखा है पलको में छुपाके
तुझको रे साँवरिया तुझसे ही चुराके
नैनो में सजाया मैंने कजरा बनके
नींद चुराई तू ने दिल भी चुराया

ये भीगे नज़ारे, करते हैं इशारे
मिलने की ये रुत है गोरी दिन हैं हमारे
सुन लो पिया प्यारे, क्या कहते हैं तारे
हमने तो बिछड़ते देखे कितनो के प्यारे
कभी ना अलग हुई काया से छाया

छोड़ो छोड़ो मोरी बैयाँ - Chhodo Chhodo Mori Baiyyan (Suman Kalyanpur, Miya Bibi Razi)

$
0
0
Movie/Album: मियाँ बीबी राज़ी (1960)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: सुमन कल्यानपुर

सुन ओ मुरलीया आई मई चुपके
यही अपराध क्या काम है
सच कहती थी सखिया मोरी
बड़ा छलिया किशन मोहन है
सच कहती थी सखिया मोरी
सुन o मुरलीया

छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे
लॅज़ के मारे मई तो पानी पानी हुई जौ
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे

नर नवेली मई गॉ की ग्वालन
जानु ना ये प्रीत की पहेली
नर नवेली मई गॉ की ग्वालन
जानु ना ये प्रीत की पहेली
मोहे दर लगे
मोहे दर लगे
झूठ मूठ मई कही बदनाम ना हो जौ
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे
O मितवा o मितवा

नीर भरण के रोज़ बहाने करू
चोरी चोरी आऔ तुमसे मिलने
तुझसे नित जाने क्या
तुझसे नित जाने क्या कहने को आऔ
बिन काहे चली जौ
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे

आज नहीं तो काल भेद खुलेगी तब
आते जाते दुनिया देगी तने
आज नहीं तो काल भेद खुलेगी तब
आते जाते दुनिया देगी तने
मोरे मन भये
मोरे मन भये
काहे तोहे दे जिया मई बड़ी पछतौ
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे
लॅज़ के मारे मई तो पानी पानी हुई जौ
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे
छोड़ो छोड़ो मोरी बैयां सांवरे


कोई आया धड़कन कहती है - Koi Aaya Dhadkan Kehti Hai (Asha, Lajwanti)

$
0
0
Movie/Album: लाजवंती (1958)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

कोई आया धड़कन कहती है
धीरे से पलकों की ये गिरती, उठती चिलमन कहती है

होने लगी किसी आहट की फुलकारीयाँ
परवाने बनके उडी दिल की चिन्गारीयाँ
झूम गया झिलमिलाता दिया

चाँद हसा लेके दर्पन मेरे सामने
घबरा के मैं लट उलझी लगी थामने
छेड़ गयी मुझे चंचल हवा

आ ही गया मीठी मीठी सी उलझन लिए
खो ही गई मैं तो शरमाई चितवन लिए
गोरे बदन से पसीना बहा

सांझ ढली दिल की लगी - Saanjh Dhali Dil Ki Lagi (Manna Dey, Asha Bhosle, Kala Bazar)

$
0
0
Movie/Album: काला बाज़ार (1960)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: आशा भोंसले, मन्ना डे

साँझ ढली दिल की लगी, थक चली पुकार के
आजा, आजा, आ भी जा
क्या दू तुझे पहले से मैं, बैठी हूँ दिल हार के
जा जा जा जा, जा तू जा

ज़िद पे आ गया है दिल के आज यूँ ना लौटना
मेरी सुनो लौट जाओ, छोड़ दो ये बचपना
चार दिन की जिंदगी में दिन है दो बहार के
आजा, आजा.. ..

कैसे कहू, कैसी उलझनों में मेरी जान है
हा को ना समझ गये, ये प्यार की ज़ुबांन है
काटने हैं हमको दिन किसी के इंतजार के
जा जा जा जा, जा तू जा

सुन तो ले के मेरे दिल का तुझसे क्या सवाल है
कुछ ना कर सकूँगी मैं किसी का तो मलाल है
दिल ना तोड़, चाहे बोल दो ही बोल प्यार के
आजा, आजा.. ..

आज की रात पिया - Aaj Ki Raat Piya (Geeta Dutt, Baazi)

$
0
0
Movie/Album: बाज़ी (1951)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: गीता दत्त

आज की रात पिया दिल ना तोडो
मन की बात पिया मान लो

दिल की कहानी, अपनी ज़ुबानी, तुमको सुनाने आई हूँ
आँखों में ले के सपने सुहाने, अपना बनाने आई हूँ
छोड़ के साथ पिया मुँह ना मोड़ो, मन की बात ...

चंदा भी देखे, तारें भी देखे, हम को गगन की ओट से
घायल किया है दिल तुमने मेरा, मीठी नज़र की चोट से
थाम के हाथ पिया, यूँ ना छोड़ो, मन की बात ..

आये तुम याद मुझे - Aaye Tum Yaad Mujhe (Kishore Kumar, Mili)

$
0
0
Movie/Album: मिली (1975)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: योगेश
Performed By: किशोर कुमार

आए तुम याद मुझे, गाने लगी हर धड़कन
ख़ुशबू लाई पवन, महका चंदन
आए तुम याद मुझे ...

जिस पल नैनों में सपना तेरा आए
उस पल मौसम पे मेंहंदी रच जाए
और तू बन जाये जैसे दुल्हन
आए तुम याद मुझे ...

जब मैं रातों में तारे गिनता हूँ
और तेरे कदमों की आहट सुनता हूँ
लगे मुझे हर तारा तेरा दरपन
आए तुम याद मुझे ...

हर पल मन मेरा मुझसे कहता है
जिसकी धुन में तू खोया रहता है
भर दे फूलों से उसका दामन
आए तुम याद मुझे ...

भरम तेरी वफ़ाओं का - Bharam Teri Wafaon Ka (Talat Mehmood, Armaan)

$
0
0
Movie/Album: अरमान (1953)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: तलत महमूद

भरम तेरी वफ़ाओं का मिटा देते तो क्या होता,
तेरे चेहरे से हम पर्दा उठा देते तो क्या होता।

मोहब्बत भी तिजारत हो गई है इस ज़माने में,
अगर यह राज़ दुनिया को बता देते तो क्या होता।

तेरी उम्मीद पर जी लेते हासिल कुछ नहीं लेकिन,
अगर युं भी ना दिल को आसरा देते तो क्या होता।
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images