Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

इन्हीं लोगों ने - Inhi Logon Ne (Lata Mangeshkar, Pakeezah)

$
0
0
Movie/Album: पाकीज़ा (1971)
Music By: गुलाम मोहम्मद
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

इन्हीं लोगों ने, इन्हीं लोगों ने
इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा

हमरी न मानो बजजवा से पूछो
हमरी न मानो सैंया, बजजवा से पूछो
जिसने, जिसने अशरफ़ी गज़ दीना दुपट्टा मेरा

हमरी न मानो रँगरेजवा से पूछो
हमरी न मानो सैयां
जिसने गुलाबी रँग दीना दुपट्टा मेरा
इन्हीं लोगों ने...

हमरी न मानो सिपहिया से पूछो
जिसने बजरिया में छीना दुपट्टा मेरा
इन्हीं लोगों ने...

तुमने किसी की जान को - Tumne Kisi Ki Jaan Ko (Md.Rafi, Rajkumar)

$
0
0
Movie/Album: राजकुमार (1964)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी

तुमने किसी की जान को जाते हुए देखा है
वो देखो मुझसे रूठकर, मेरी जान जा रही है

क्या जाने किस कुसूर की, दी है मुझे सजायें
दीवाना कर रही है, तौबा शिकन अदायें
जुल्फों में मुह छुपाकर, मुझको लुभा रही है
वो देखो मुझसे रूठकर...

घबरा रही है खुद भी बेचैन हो रही है
अपने ही खून-ए-दिल में दामन डूबो रही है
बेजान रह गये हम, वो मुस्कुरा रही है
वो देखो मुझसे रूठकर...

मस्ती भरी घटाओं अब जाके रोक लो तुम
तुमको मेरी कसम है समझा के रोक लो तुम
उसकी जुदाई दिल पर नश्तर चला रही है
वो देखो मुझसे रूठकर...

जैसे सूरज की गर्मी से - Jaise Suraj Ki Garmi (Sharma Bandhu, Parinay)

$
0
0
Movie/Album: परिणय (1974)
Music By: जयदेव
Lyrics By: रामानंद शर्मा
Performed By: शर्मा बंधू

जैसे सूरज की गर्मी से
जलते हुए तन को
मिल जाये तरुवर की छाया
ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है
मैं जबसे शरण तेरी आया, मेरे राम

भटका हुआ मेरा मन था कोई, मिल ना रहा था सहारा
लहरों से लड़ती हुई नाव को जैसे मिल ना रहा हो किनारा
उस लड़खड़ाती हुई नाव को जो किसी ने किनारा दिखाया
ऐसा ही सुख मेरे...

शीतल बने आग चंदन के जैसी, राघव कृपा हो जो तेरी
उजियाली पूनम की हो जाए रातें, जो थी अमावस अंधेरी
युग युग से प्यासी मरूभूमी ने जैसे सावन का संदेस पाया
ऐसा ही सुख मेरे...

जिस राह की मंज़िल तेरा मिलन हो, उस पर कदम मैं बढ़ाऊँ
फूलों में खारों में, पतझड़ बहारों में, मैं ना कभी डगमगाऊँ
पानी के प्यासे को तकदीर ने जैसे जी भर के अमृत पिलाया
ऐसा ही सुख मेरे...

मैं हूँ डॉन - Main Hoon Don (Kishore Kumar, Don)

$
0
0
Movie/Album: डॉन (1978)
Music By: कल्याणजी आनंदजी
Lyrics By: अनजान
Performed By: किशोर कुमार

अरे दीवानों मुझे पहचानों
कहाँ से आया मैं हूँ कौन
मैं हूँ डॉन...

अरे तुमने जो देखा है, सोचा है समझा है जाना है, वो मैं नहीं
लोगों की नज़रों ने, मुझको यहाँ जो भी माना है, वो मैं नहीं
आवारा बादल को, सौदाई पागाल को, दुनिया में समझा है कौन
अरे दीवानों मुझे...

अरे यारों का वो यार हूँ यारी में जाँ लुटा दे जो मैं हूँ वही
दुश्मन का दुश्मन हूँ वो, दुश्मन के छक्के छुड़ा दे जो मैं हूँ वही
तुम जानो ना जानो, मैंने तो जाना है, महफ़िल में कैसा है कौन
अरे दीवानों मुझे...

अरे मैंने क्या सोचा है, क्या ख़्वाब है मेरी आँखों में, तुम जानो ना
मैंने भी बदला है क्या रंग बातों ही बातों में, तुम जानो ना
चेहरे पे चेहरा है, परदे पे परदा है, दुनिया में समझा है कौन
अरे दीवानों मुझे...

हलके हलके चलो साँवरे - Halke Halke Chalo Sanwre (Hemant Kumar, Lata Mangeshkar, Tangewali)

$
0
0
Movie/Album: तांगेवाली (1955)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: प्रेम धवन
Performed By: हेमंत कुमार, लता मंगेशकर

हल्के हल्के चलो साँवरे
प्यार की मस्त हवाओं में
दिल को ये डर है, पहला सफ़र है
इन अलबेली राहों में

हल्के हल्के चला ना जाये
प्यार की मस्त हवाओं में
जब तक है दम, चलो चलें हम
डाल के बाहें बाहों में

बढ़ने लगी दिल की धड़कन
डोल रहा क्यों मेरा तन मन, हाय मेरा तन मन
तू ही बता चैन कहाँ जब लागी लगन
दिल भी है तेरा, जाँ भी है तेरी
जबसे बसी हो निगाहों में
हल्के हल्के चलो साँवरे

तू मंज़िल मैं राही तेरा
तेरे बिना क्या जीना मेरा, क्या जीना मेरा
टूटे कभी ना छुटे कभी ये साथ पिया
प्यार की क़सम, संग रहेंगे हम
नील गगन की छाँव में
हल्के हल्के चलो साँवरे...

मेरा नाम राजू घराना अनाम - Mera Naam Raju Gharana Anaam (Mukesh, Jis Desh Mein Ganga Behti Hai)

$
0
0
Movie/Album: जिस देश में गंगा बहती है (1960)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश

मेरा नाम राजू घराना अनाम
बहती है गंगा जहाँ मेरा धाम
मेरा नाम राजू...

काम नये नित गीत बनाना
गीत बना के जहां को सुनाना
कोई न मिले तो अकेले में गाना
कविराज कहे, न ये ताज रहे
न ये राज रहे, न ये राजघराना
प्रीत और प्रीत का गीत रहे
कभी लूट सका न कोई ये खज़ाना
मेरा नाम राजू घराना अनाम...

धूल का एक बादल अलबेला
निकला हूँ अपने सफ़र में अकेला
छुप-छुप देखूँ मैं दुनिया का मेला
काहे मान करे, अभिमान करे
मेहमान तुझे एक दिन तो है जाना
डफ़ली उठा आवाज़ मिला
गा मिल के मेरे संग प्रेम तराना
मेरा नाम राजू घराना अनाम...

मस्त मगन - Mast Magan (Arijit Singh, Chinmayi Sripada, 2 States)

$
0
0
Movie/Album: २ स्टेट्स (2014)
Music By: शंकर एहसान लॉय
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह, चिन्मयी श्रीपद

इश्क़ कि धूनी रोज़ जलाए
उठता धुंआ तो कैसे छुपाए
हो अँखियाँ करे जी हज़ूरी
मांगे है तेरी मंज़ूरी
कजरा सियाही, दिन रंग जाए
तेरी कस्तूरी रैन जगाए
मन मस्त मगन, मन मस्त मगन
बस तेरा नाम दोहराए
मन मस्त मगन...
चाहे भी तो भूल ना पाए
मन मस्त मगन, मन मस्त मगन
तेरा नाम दोहराए...

जोगिया जोग लगा के, मखरा रोग लगा के
इश्क़ की धूनी रोज़ जलाए
उठता धुंआ तो कैसे छुपाए
मन मस्त मगन...

ओढ़ के धानी रीत की चादर
आया तेरे शहर में राँझा तेरा
दुनिया ज़माना, झूठा फ़साना
जीने मरने का वादा सांचा मेरा
हो शीश-महल ना मुझको सुहाए
तुझ संग सुखी रोटी भाए
मन मस्त मगन...

चांदनिया - Chandaniya (Mohan Kanan,Yashita Sharma, 2 States)

$
0
0
Movie/Album: २ स्टेट्स (2014)
Music By: शंकर एहसान लॉय
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: मोहन कन्नन, यशिता शर्मा

तुझ बिन सूरज में आग नहीं रे
तुझ बिन कोयल में राग नहीं रे
चाँदनिया तो बरसे
फिर क्यूँ मेरे हाथ अँधेरे लगदे ने

हाँ तुझ बिन फागुन में फाग नहीं रे
हाँ तुझ बिन जागे भी जाग नहीं रे
तेरे बिना ओ माहिया
दिन दरिया, रैन जज़ीरे लगदे ने
अधूरी-अधूरी-अधूरी कहानी
अधूरा अलविदा
यूँ ही यूँ ही रैना जाए अधूरे सदा
अधूरी-अधूरी-अधूरी कहानी...
ओ चांदनिया तो बरसे
फिर क्यूँ मेरे हाथ अँधेरे लगदे ने

केड़ी तेरी नाराज़गी, गल सुन ले राज़ की
जिस्म ये क्या है खोखली सीपी, रूह दा मोती है तू
गरज़ हो जितनी तेरी, बदले में जिंदड़ी मेरी
मेरे सारे बिखरे सुरों से, गीत पिरोती है तू
ओ माहिया तेरे सितम, तेरे करम
दोनों लुटेरे लगदे ने
तुझ बिन सूरज में...

कलियों ने घूंघट खोले - Kaliyon Ne Ghunghat Khole (Md.Rafi, Dil Ne Phir Yaad Kiya)

$
0
0
Movie/Album: दिल ने फिर याद किया (1966)
Music By: सोनिक-ओमी
Lyrics By: जी.एल.रावल
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

कलियों ने घूँघट खोले, हर फूल पे भँवरा डोले
लो आया प्यार का मौसम, गुल-ओ-गुलज़ार का मौसम
कलियों ने घूँघट खोले...

ओ होय, जब तू चमन में आए, हर गुंचा मुस्कराए
है बेहिजाब तेरा शबाब, हम हो गए दीवाने
लो आया प्यार का मौसम, तेरे दीदार का मौसम
कलियों ने घूँघट खोले...

ओ होय, हर-सू तेरा नशा है, हर ज़र्रा पी रहा है
तू आफ़ताब जाम-ए-शराब, रोशन हुए मैख़ाने
लो आया प्यार का मौसम, विसाल-ए-यार का मौसम
कलियों ने घूँघट खोले...

ओ होय, जान-ए-बहार आ जा, दिल के क़रार आ जा
ये शब ये ख़्वाब ये माहताब, अब तो लगे तड़पाने
लो आया प्यार का मौसम, मेरे दिलदार का मौसम
कलियों ने घूँघट खोले...

आज फिर तुमपे प्यार - Aaj Phit Tumpe Pyar (Arijit Singh, Samira Koppikar, Hate Story 2)

$
0
0
Movie/Album: हेट स्टोरी २ (2014)
Music By: आर्को
Lyrics By: अज़ीज़ कैसी, आर्को
Performed By: अरिजीत सिंह, समीरा कोप्पिकर

आज फिर तुमपे प्यार आया है
आज फिर तुमपे प्यार आया है
बेहद और बेशुमार आया है

टूटे तो टूटे तेरी बाहों में ऐसे
जैसे शाखों से पत्ते बेहया
बिखरे तुझी से और सिमटे तुझी में
तू ही मेरा सब ले गया
ना फिकर, ना शर्म, ना लिहाज़
एक बार आया
फिर ज़र्रे ज़र्रे में दीदार आया है
फिर ज़र्रे ज़र्रे में दीदार आया है
बेहद और बेशुमार..

तू ही मेरी आवारगी
तू ही दुआ हर शाम की
तू खामखा, तू लाज़मी
तू ही रज़ा, तू ही कमी
और तू ही वो, फिराक़ है जिसको
है सिलसिलों ने मेरे पास लाया
होठों पे तेरे इज़हार आया है
होठों पे तेरे इज़हार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
आज फिर तुमपे...

दर्द दिलों के कम - Dard Dilon Ke Kam (Mohd.Irfan, The Xpose)

$
0
0
Movie/Album: दी एक्सपोज़ (2014)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर, अनजान
Performed By: मोहम्मद इरफ़ान

दर्द दिलों के कम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते
कितने हसीन आलम हो जाते
मैं और तुम गर हम हो जाते
दर्द दिलों के...

तेरे बिना न आये सुकून
ना आए क़रार मुझे
दूर वो सारे भरम हो जाते
मैं और तुम गर...

इश्क अधूरा, दुनिया अधूरी
ख्वाहिश मेरी कर दो ना पूरी
दिल तो यही चाहे, तेरा और मेरा
हो जाए मुक़म्मल ये अफसाना
हर मुश्किल आसां हो जाती
मैं और तुम गर...

बाक़ी नहीं कुछ पर दिल ना माने
दिल की बातें दिल ही जाने
हम दोनों कहीं पे मिल जाएँगे इक दिन
इन उम्मीदों पे ही मैं हूँ ज़िन्दा
हर मंजिल हासिल हो जाती
मैं और तुम गर...

बारिश - Baarish [Is Dard-e-Dil Ki Sifarish] (Mohd.Irfan, Yaariyaan)

$
0
0
Movie/Album: यारियां (2014)
Music By: मिथुन
Lyrics By: मिथुन
Performed By: मोहम्मद इरफ़ान, गजेन्द्र वर्मा


दिल मेरा है नासमझ कितना
बेसबर ये बेवक़ूफ़ बड़ा
चाहता है कितना तुझे
खुद मगर नहीं जान सका

इस दर्द-ए-दिल की सिफारिश
अब कर दे कोई यहाँ
के मिल जाए इसे वो बारिश
जो भीगा दे पूरी तरह

क्या हुआ असर तेरे साथ रह कर न जाने
के होश मुझे न रहा
लफ्ज़ मेरे थे जुबां पे आके रुके
पर हो न सके वो बयां
धड़कन तेरा ही नाम जो ले
आँखें भी पैग़ाम ये दे
तेरी नज़र का ही ये असर है, मुझपे जो हुआ
इस दर्द-ए-दिल की सिफारिश...

तू जो मिला तो ज़िन्दगी है बदली
मैं पूरा नया हो गया
है बे असर दुनिया की बातें बड़ी
अब तेरी सुनूँ मैं सदा
मिलने को तुझसे बहाने करूँ
तू मुस्कुराये वजह मैं बनूँ
रोज़ बिताना साथ में तेरे, सारा दिन मेरा
इस दर्द-ए-दिल दिल की सिफारिश...

प्यार दो प्यार लो - Pyar Do Pyar Lo (Mika Singh, Thank You)

$
0
0
Movie/Album: Thank You (2011)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: कुमार
Performed By: मिका सिंह

गुल बत्ती कमरे की हो जाए तो तो, तो प्यार दो प्यार लो
अरे बेचैन दिल ठरकी हो जाए तो तो, तो प्यार दो प्यार लो
बेनमक पे असर, दाल जैसी अगर
घर की मुर्गी आ जाए तो
प्यार दो, प्यार लो...

हाँ दिल तो तबीयत से थोड़ा सा शौक़ीन, थोड़ा सा रंगीन है
हर साथ बैरों का पहरा है, ये मामला थोड़ा संगीन है
है हुस्न की खेतियाँ हर तरफ, यार मौका है दस्तूर भी
फेरे निभाएं या कांटे फसल थोड़ा, कन्फयूज़ ये सीन है
हो सावन में दिल मोर हो जाए तो
प्यार दो, प्यार लो
हाय तनहा यूँ ही बोर हो जाए तो
प्यार दो, प्यार लो
बंदिशें तोड़ कर, बेकरारी अगर बड़ी जोर हो जाए तो
प्यार दो, दो प्यार लो...

हो जंग लग ना जाए जवानी, इसे यारो थोड़ी रवां तो करो
लड्डू जो फूटे कभी सब्र टूटे तो, तुम ना किसी से डरो
सीने के अंदर जो अरमान है, उनको यूँ क़ैद रहने ना दो
आँखें वक़्त से कैद ना रहो, उसके आगे भी तुम कुछ करो
हो गुल बत्ती कमरे की हो...

हर किसी को नहीं मिलता - Har Kisi Ko Nahin Milta (Arijit, Neeti, Nikhil, Boss)

$
0
0
Movie/Album: बॉस (2013)
Music By: चिरंतन भट्ट
Lyrics By: मनोज यादव
Performed By: अरिजीत सिंह, नीति मोहन, निखिल डीसुज़ा

दो लफ्ज़ की है, बात एक ही है
क्यूँ दरमियाँ फिर रुकी रुकी
कह भी ना पाएँ, रह भी ना पाएँ
क्यूँ बेवजह है ये बेबसी
तुममें हम हैं, हम में तुम हो
तुम सेहम हैं, हमसे तुम हो
किस्मतों से मिलते हैं दो दिल यहाँ
हर किसी को नहीं मिलता
यहाँ प्यार ज़िन्दगी में
हर किसी को...
ख़ुशनसीब हैं हम, जिनको है मिली
ये बहार ज़िन्दगी में
हर किसी को नहीं...

प्यार ना हो तो ज़िन्दगी क्या है
यार ना हो तो बंदगी क्या है
तुझसे ही हर ख़ुशी है
तेरे दम से आशिकी है जान ले
मिल जाए हम तो, सब कुछ सही है
फिर इस तरह क्यूँ हैं अजनबी
तुममें हम हैं...

तू मोहब्बत है इश्क़ है मेरा
इक ईबादत है साथ ये तेरा
जब दिल से दिल मिले हैं
फिर क्यूँ ये फ़ासले हैं इस तरह
आ बोल दे तू, या बोल दूँ मैं
कब तक छुपायें ये बेखुदी
तुममें हम हैं...

जी करदा - Jee Karda (Divya Kumar, Badlapur)

$
0
0
Movie/Album: बदलापुर (2014)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: दिनेश विजन, प्रिया सरैया
Performed By: दिव्या कुमार

छल्ली कर दे सीना मेरा
दाग दे सारी गोलियाँ, नी अज्ज मेरा जी करदा
मरजाणेया नी अज्ज मेरा जी करदा

मुश्क़िल कर दे जीना मेरा
हँसते हँसते मिट जानेया, नी मेरा जी करदा
मरजाणेया नी अज्ज मेरा जी करदा

रब्बा मेरे, मुझे घर पे तेरे
कदी बुला तेरी चौखट पे
दे दे और जो दर्द हो बाक़ी
रुला मुझे रज्ज रज्ज के अज्ज मेरा जी करदा
कि अज्ज मेरा जी करदा
कि अज्ज मेरा जी करदा, जी करदा, जी करदा
हो इक वारी दीदार को तेरे
लख वारी मैं कत्त जानिया, नी अज्ज मेरा जी करदा
मरजाणेया नी अज्ज मेरा जी करदा...

ले लूँ बलायें, बलायें तेरी
दे दूँ दुआयें, दुआयें
ले जा, ले जा तू अबकी बारी
साँसें अब हैं हारी
नी आज मेरा जी करदा
मरजानेया नी अज्ज मेरा जी करदा...

चक दे इंडिया - Chak De India (Sukhwinder Singh, Chak De India)

$
0
0
Movie/Album: चक दे इंडिया (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: सुखविंदर सिंह, सलीम मर्चेंट

कुछ करिए, कुछ करिए
नस नस मेरी खोले, हाय कुछ करिए
कुछ करिए, कुछ करिए
बस बस बड़ा बोले, अब कुछ करिए
हो कोई तो चल ज़िद्द फड़िए, तू बिदरिये या मरिये
चक दे हो चक दे इंडिया
चक दे हो चक दे इंडिया

कुचों में गलियों में, राशन की फलियों में
बैलों में बीजों में, ईदों में तीजों में
रेतों के दानों में, फिल्मों के गानों में
सड़को के गड्ढों में, बातों के अड्डों में
हुंकारा आज भर ले, दस बारह बार कर ले
रहना ना यार पीछे, कितना भी कोई खींचे
टस है ना मस है जी, ज़िद है तो ज़िद है जी
किसना यूँ ही, पिसना यूँ ही, पिसना यूँ ही
बस करिए
कोई तो चल ज़िद्द फड़िए...
चक दे हो चक दे इंडिया...

लड़ती पतंगों में, भिड़ती उमँगों में
खेलों के मेलों में, बलखाती रेलों में
गन्नों के मीठे में, खद्दर में, झींटें में
ढूँढो तो मिल जावे, पत्ता वो ईंटों में
रंग ऐसा आज निखरे, और खुलके आज बिखरे
मन जाए ऐसी होली, रग-रग में दिल के बोली
टस है ना मस है जी, ज़िद है तो ज़िद है जी
किसना यूँ ही, पिसना यूँ ही, पिसना यूँ ही
बस करिए
कोई तो चल ज़िद्द फड़िए...
चक दे हो चक दे इंडिया...

जुदाई - Judaai (Arijit Singh, Rekha Bhardwaj, Badlapur)

$
0
0
Movie/Album: बदलापुर (2014)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: दिनेश विजन, प्रिया सरैया
Performed By: अरिजीत सिंह, रेखा भारद्वाज

रांझण ढूँढण मैं चलेया
रांझण मिलेया नाये
जिगरा विचों अगन लगा के रब्बा
लकीरां विच लिख दी जुदाई

खो गया, गुम हो गया
वक्त से चुराया था जो
अपना बनाया था
हो तेरा, वो मेरा
साथ निभाया था जो
अपना बनाया था

चदरिया झीनी रे झीनी
चदरिया झीनी रे झीनी
आँखें भीनी ये, भीनी ये, भीनी
यादें झीनी रे, झीनी रे, झीनी

ऐसा भी क्या मिलना, साथ होके तन्हां
ऐसी क्यूँ सज़ा हमने है पाई, रांझण वे
फिर से मुझे जीना, तुझपे है मरना
फिर से दिल ने दी है ये दुहाई, साजना वे
लकीरों पे लिख दी क्यूँ जुदाई
हो गैर सा हुआ खुद से भी, ना कोई मेरा
दर्द से कर ले चल यारी, दिल ये कह रहा
खोलूँ जो बाहें, बस गम ये सिमट रहे हैं
आँखों के आगे लम्हें ये क्यूँ घट रहे हैं
जाने कैसे कोई सहता जुदाईयाँ
चदरिया झीनी रे झीनी...
रांझण ढूँढण मैं चलेया...

जीना जीना - Jeena Jeena (Atif Aslam, Badlapur)

$
0
0
Movie/Album: बदलापुर (2014)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: दिनेश विजन, प्रिया सरैया
Performed By: आतिफ असलम

दहलीज़ पे मेरे दिल की
जो रखे हैं तूने क़दम
तेरे नाम पे मेरी ज़िन्दगी
लिख दी मेरे हमदम
हाँ सीखा मैंने जीना जीना कैसे जीना
हाँ सीखा मैंने जीना मेरे हमदम
ना सीखा कभी जीना जीना कैसे जीना
ना सीखा जीना तेरे बिना हमदम

सच्ची सी हैं ये तारीफें, दिल से जो मैंने करी हैं
जो तू मिला तो सजी हैं दुनिया मेरी हमदम
हो आसमां मिला ज़मीं को मेरी
आधे-आधे पूरे हैं गम
तेरे नाम पे मेरी ज़िन्दगी...

तू चले - Tu Chale (Arijit Singh, Shreya Ghoshal, I)

$
0
0
Movie/Album: आई (2015)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल

तू चले संग चले सभी गुल
अपना है ये ख़याल, अपना है ये ख़याल
है ऐसा लगे वहाँ रोज़ खिले गुल
जहाँ तेरा आना जाना
है ऐसा लगे गुल ग़लती से बन गए
रब ने था तुझे बनाना
ये महका मौसम, हुस्न का आलम
है तेरी ही परछाई
अपना है ये ख़याल, अपना है ये ख़याल
तू चले...

तू जाने, ना जाने. ना माने
जाना तेरा ख़याल, जाना तेरा क्या हाल
तेरे जिया की ताल सुरमयी
आँखों में है शबाब, जैसे खिले गुलाब
देखें ऐसे ही ख़वाब हम कई
तेरे आने से यार ऐसा आया निखार
जैसे आई बहार हो नई
तेरे होंठों के जाम पीलूँ सुबह शाम
तू तो मेरा ही नाम हो गयी
मेरी दुनिया में तूने है रंग भरा
मेरे साथ ये दुनिया देख ज़रा
मेरी तू ही तो है प्यारी दुनिया
सारी दुनिया मेरे हमकदम
तू चले...

दूर खिले रंग कौन सा रंग तेरा है बतलाना
लो हाथ से छूटा दिल, रंग तेरे मैंने रंग है जाना
महक गयी है ले खुशबू, महका तेरा जो है ये आँचल
फूलों की तू है रानी या फिर तू है कोई संदल
धीमी धीमी बातें, सहज सुगम मौसम
पिया मेरे ऐसे मौसम अब आएंगे हरदम
तू जो मुझे हासिल, नैना करे झिलमिल
साथी तेरे होने से है, खुशियों के या काफ़िले
तू चले...

आशाएँ - Aashayein (K.K., Iqbal)

$
0
0
Movie/Album: इक़बाल (2006)
Music By: सलीम-सुलेमान
Lyrics By: इरफ़ान सिद्दीकी
Performed By: के.के., क्लिंटन सेरेजो

कुछ पाने की हो आस आस
कुछ अरमां हो जो ख़ास ख़ास
आशाएं
हर कोशिश में हो वार वार
करे दरियाओं को आर पार
आशाएं
तूफानों को चीर के
मंजिलों को छीन ले
आशाएँ खिले दिल की
उम्मीदें हँसे दिल की
अब मुश्किल नहीं कुछ भी, नहीं कुछ भी
आशाएँ खिले दिल की...

उड़ जाए लेके ख़ुशी, अपने संग तुझको वहाँ
जन्नत से मुलाक़ात हो, पूरी हो तेरी हर दुआ
आशाएँ खिले दिल की...

गुज़रे ऐसी हर रात रात, हो ख्वाहिशों से बात बात
ले कर सूरज से आग आग, गाये जा अपना राग राग
कुछ ऐसा करके दिखा, खुद खुश हो जाए खुदा
आशाएँ खिले दिल की...

तेरी वो रफ़्तार हो, रोके से भी तू ना रुके
हासिल कर ऐसा शिखर, परबत की भी नज़रें उठे
आशाएं खिले दिल की...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images