Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

चीटियाँ कलाईयां - Chittiyaan Kalaiyaan (Meet Bros Anjjan, Kanika Kapoor, Roy)

$
0
0
Movie/Album: रॉय (2015)
Music By: मीत ब्रोज़ अंजन
Lyrics By: कुमार
Performed By: मीत ब्रोज़ अंजन, कनिका कपूर

कलाईयां कलाईयां
तू लेया दे मेनू गोल्डन झुमके
मैं कन्ना विच पावां चुम चुम के
मन जा वे मैनु शॉपिंग करा दे
मन जा वे रोमांटिक पिक्चर दिखा दे
रिक्वेस्टाँ पाईआं वे
चीटियाँ कलाइयां वे
ओह बेबी मेरी चीटियां कलाइयां वे
चिटीयां कलाइयां वे
ओ बेबी मेरी वाइट कलाईयां वे
चिटीयां कलाईयां वे
ओ बेबी मेरी तेरी हिस्से आईआं वे
चिटीयां कलाईयां वे
ओह बेबी मेरी चिटीयां कलाईयां वे

You're my darling angel baby
White कलाइयां drives me crazy
Shine eyes glitty glitty glittery
You're the light that
Makes me going hazy

ओह मैनू चढ़ीया है रंग रंग
मैं ख्वाबां दे संग संग, आज उड़दी फिरां
मैं सारी रात उड़दी फिरां
ओह बदले जिंदड़ी दे रंग ढंग
मेरी नींदें भी तंग तंग, आज उड़दी फिरां
मैं सारी रात उड़दी फिरां
मन जा वे गुलाबी चुन्नी दिवा दे
मन जा वे कलरफुल चूड़ी पवा दे
रिक्वेस्टाँ पाईआं वे
चिटीयां कलाइयां वे...

घुमड़े फिरदे सारे सीटियां मिल्कियाँ चिटीयां
कलाइयां वे, कलाइयां वे
तेरे हाथां नु चुमदा रेह्न्दा
फब तू ले लियां, ओह चिटीयां वे
ओह चिटीयां वे
मन जा वे मैनु शॉपिंग करा दे...

बूँद बूँद - Boond Boond (Ankit Tiwari, Roy)

$
0
0
Movie/Album: रॉय (2015)
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: अभेन्द्र कुमार उपाध्याय
Performed By: अंकित तिवारी

बूँद बूँद करके मुझमें गिरना तेरा
और मुझमें मुझसे ज़्यादा होना तेरा
भीगा भीगा सा, मुझको तन तेरा लगे
आजा तुझको पी लूँ, मन मेरा कहे

मैं ना बचा मुझमें थोड़ा सा भी
देख तू ना बचा तुझमें भी
जलने लगा गर्म साँसों से मैं
तू पिघलने लगा मुझमें ही

क़तरा क़तरा मैं जलूँ, शर्म से तेरे मिलूं
जिस्म तेरा मोम का पिघला दूँ
करवटें भी तंग हो, रात भर तू संग हो
तेरे हर एक अंग को सुलगा दूँ
भीगा भीगा सा...

होने दे कुछ गलतियाँ, रेंगती ये उँगलियाँ
जिस्म के तू दरमियां ठहरा दे
लम्हां कोई गरम तू या उबलती बर्फ तू
मुझपे हो जा खर्च तू, यूँ आ के
भीगा भीगा सा...

सूरज डूबा है - Sooraj Dooba Hai (Arijit Singh, Aditi Singh Sharma, Roy)

$
0
0
Movie/Album: रॉय (2015)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह, अदिति सिंह शर्मा

मतलबी हो जा ज़रा मतलबी
दुनिया की सुनता है क्यों
ख़ुद की भी सुन ले कभी
कुछ बात ग़लत भी हो जाए
कुछ देर ये दिल भी खो जाए
बेफिकर धड़कनें, इस तरह से चले
शोर गूंजे यहाँ से वहाँ

सूरज डूबा है यारों
दो घूँट नशे के मारो
रस्ते भुला दो सारे घरबार के
सूरज डूबा है यारों
दो घूँट नशे के मारो
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के

Ask me for anything
I can give you everything
रस्ते भुला दे सारे संसार के
Ask me for anything
I can give you everything
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के

अता-पता रहे ना किसी का हमें
यही कहे ये पल ज़िन्दगी का हमें
के ख़ुदग़र्ज़ सी, ख्वाहिश लिए
बे-सांस भी हम तुम जियें
है गुलाबी गुलाबी समां 
सूरज डूबा है यारों...

चले नहीं, उड़े आसमां पे अभी
पता न हो, है जाना कहाँ पे अभी
कि बेमंज़िलें, हो सब रास्ते
दुनिया से हो ज़रा फासले
कुछ खुद से भी हो दूरियां
सूरज डूबा है यारों...

यारा रे - Yaara Re (KK, Roy)

$
0
0
Movie/Album: रॉय (2015)
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: संदीप नाथ
Performed By: के.के.

अजनबी कहें, के अपना कहें
अब क्या कहें, क्या ना कहें
इशारे भी चुप हैं, ज़ुबां ख़ामोश है
सदा गुमसुम सी है, तन्हां आगोश है
यारा रे, यारा रे
क्यों फासलों में भी तू यारा रे
यारा रे, यारा रे

तू छूट कर, क्यों छूटा नहीं
कुछ तो जुदा है अभी
मैं टूट कर, क्यों टूटा नहीं
जीने में है तू कहीं
इशारे भी चुप हैं...
यारा रे, यारा रे...

है हर घड़ी, वो तिश्नगी
जो एक पल भी ना बुझी
है ज़िन्दगी चलती हुई
पर ये ज़िन्दगी ही नहीं
इशारे भी चुप हैं...
यारा रे, यारा रे...

तू है की नहीं - Tu Hai Ki Nahin (Ankit Tiwari, Tulsi Kumar, Roy)

$
0
0
Movie/Album: रॉय (2015)
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: अभेन्द्र कुमार उपाध्याय
Performed By: अंकित तिवारी, तुलसी कुमार

मुझसे ही आज मुझको मिला दे
देखूँ आदतों मैं तू है की नहीं
हर साँस से पूछ के बता दे
इनके फासलों में तू है की नहीं
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है की नहीं, तू है की नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं

दौड़ते हैं ख्वाब जिनपे रास्ता वो तू लगे
नींद से जो आँख का है वास्ता वो तू लगे
तू बदलता वक़्त कोई खुशनुमा सा पल मेरा
तू वो लम्हा जो ना ठहरे, आने वाला कल मेरा
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है की नहीं...

इन लबों पे जो हँसी है, इनकी तू ही है वजह
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ, मेरा होना बेवजह
धूप तेरी ना पड़े तो, धुंधला सा मैं लगूं
आके साँसें दे मुझे तू, ताकि ज़िन्दा मैं रहूँ
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है की नहीं...

रोजा जानेमन - Roja Janeman (Hariharan, S.P.Balasubramanium, Sujatha, Roja)

$
0
0
Music/Album: रोजा (1992)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: पी.के.मिश्रा
Performed By: हरिहरन, सुजाता, एस.पी.बालासुब्रमनियम

रोजा जानेमन, तू दिल की धड़कन (तू ही मेरा दिल)
तुझ बिन तरसे नैना
दिल से ना जाती है यादें तुम्हारी
कैसे तुम बिन जीना
आँखों में तू है, आँसूओं में तू है
आँखें बंद कर लूँ, तो मन में भी तू है
ख्वाबों में तू, साँसों में तू
रोज़ा
रोजा जानेमन...

छू के यूँ चली हवा, जैसे छू गये हो तुम
फूल जो खिले थे वो, शूल बन गये हैं क्यों
जी रहा हूँ इसलिए. दिल में प्यार है तेरा
ज़ुल्म से रहा हूँ क्यों, इंतेज़ार है तेरा
तुमसे मिले बिना जान भी ना जाएगी
कयामत से पहले सामने तू आएगी
कहाँ है तू, कैसी है तू
रोज़ा
रोजा जानेमन...

ठंडी ठंडी है हवा, तेरा काम क्या यहाँ
मीत नहीं पास में, चाँदनी तू लौट जा
फूल क्यों खिले हो तुम, ज़ुल्फ़ नहीं वो यहाँ
झुके झुके आसमां, मेरी हँसी ना उड़ा
प्यार के बिना मेरी, ज़िन्दगी उदास है
कोई नहीं है मेरा, सिर्फ़ तेरी आस है
ख्वाबों में तू, साँसों में तू
रोज़ा
रोजा जानेमन...

राजा को रानी से - Raja Ko Rani Se (Alka, Kumar, Udit, Akele Hum Akele Tum)

$
0
0
Movie/Album: अकेले हम अकेले तुम (1995)
Music By: अनु मालिक
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू, उदित नारायण

राजा को रानी से प्यार हो गया
पहली नज़र में पहला प्यार हो गया
(पहली नज़र में ही खुमार हो गया)
दिल जिगर दोनों घायल हुए
तीरे नज़र दिल के पार हो गया
(तीरे नज़र आर पार हो गया)

राहों से राहें, बाहों से बाहें
मिलके भी मिलती नहीं
होता है अक्सर अरमां की कलियाँ
खिलके भी खिलती नहीं
फिर भी ना जाने क्यूँ नहीं माने
फिर भी ना जाने क्यूँ नहीं माने
दीवाना दिल बेक़रार हो गया
राजा को रानी से प्यार हो गया...

रानी को देखो, नज़रें मिली तो
आँखें चुराने लगी
करती भी क्या वो सर को झुका के
कंगना घुमाने लगी
राजा ने ऐसा जादू चलाया
राजा ने ऐसा जादू चलाया
ना करते करते इकरार हो गया
राजा को रानी से प्यार हो गया...

अश्क ना हो - Ashq Na Ho (Arijit Singh, Holiday)

$
0
0
Movie/Album: हॉलिडे (2014)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: अरिजीत सिंह

ओ यूँ ना लम्हा लम्हा मेरी याद में
होके तन्हा तन्हा मेरे बाद में
नैना अश्क़ ना हो
माना कल से होंगे हम दूर
नैना अश्क़ ना हो, नैना अश्क़ ना हो

नैना लौटा आने वाले साल जो
मेरी वर्दी बोले मेरा हाल तो
नैना अश्क़ ना हो
ये समझना, मैं हूँ मजबूर
नैना अश्क़ ना हो, नैना अश्क़ ना हो

बीते हुए लम्हों के तारे गिनूंगा मैं
आके तुझे ख़्वाबों में तेरे मिलूंगा मैं
जब कभी हल्की हल्की बरखा आए
जब कभी दिल भी यूँ ही भर सा जाए
जब कभी हल्की हल्की बरखा आए
उस पल झौंका इक बनके आऊंगा मैं
उस पल ज़ुल्फ़ें पलकें दामन, छू जाऊँगा मैं
ओ तेरी चूड़ी नग्में गाये जो मेरे
तेरी पलकों पे हो साए जो मेरे
नैना अश्क़ ना हो
आँसू करते हमें कमज़ोर
नैना अश्क़ ना हो, नैना अश्क़ ना हो

तेरे लिए सांसें आए
तेरी लिए जाए, जाए रे, जाए रे
रब्बा, रब्बा बैरी से बिछोड़े जाने किसने बनाए
हाय रे, हाय रे, हाय रे, दूरी तड़पाये
मेरे बाद चाहे आए याद मेरी
नैना अश्क़ ना हो...

ओ लिखी खत में मैंने तुझे बात जो
सोना रख के तकिये तले रात को
नैना अश्क़ ना हो
ये जुदाई भी है दस्तूर
नैना अश्क़ ना हो, नैना अश्क़ ना हो
नैना लौटा आने वाले साल जो...

चने के खेत में - Chane Ke Khet Mein (Poornima, Anjaam)

$
0
0
Movie/Album: अन्जाम (1993)
Music By: आनंद मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: पूर्णिमा

अठरा बरस की कंवारी कली थी
घूँघट में मुखड़ा छुपके चली थी
फँसी गोरी, फँसी गोरी चने के खेत में
हुई चोरी चने के खेत में
पहले तो जुल्मी ने पकड़ी कलाई
फिर उसने चुपके से ऊँगली दबाई
जोरा जोरी, जोरा जोरी चने के खेत में
हुई चोरी चने के खेत में

मेरे आगे पीछे शिकारियों के घेरे
बैठे वहाँ सारे जवानी के लुटेरे
हारी मैं हारी पुकार के
यहाँ वहाँ देखी निहार के
जोबन पे चुनरी गिरा के चली थी
हाथों में कंगना सजा के चली थी
चूड़ी टूटी, चूड़ी टूटी चने के खेत में
जोरा जोरी...

तौबा मेरी तौबा, निगाहें ना मिलाऊँ
ऐसे कैसे सबको कहानी मैं बताऊँ
क्या क्या हुआ मेरे साथ रे
कोई भी तो आया न हाथ रे
लहंगे में गोटा जड़ा के चली थी
बालों में गजरा लगा के चली थी
बाली छूटी चने के खेत में
जोरा जोरी...

तेरे चेहरे पे मुझे प्यार - Tere Chehre Pe Mujhe Pyar (Kumar Sanu, Sonali Bajpai, Baazigar)

$
0
0
Movie/Album: बाज़ीगर (1993)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: ज़मीर काज़मी
Performed By: कुमार सानू, सोनाली बाजपयी

तेरे चेहरे पे मुझे प्यार नज़र आता है
तेरे होठों पे भी इज़हार नज़र आता है
प्यार छुपता नहीं जितना भी छुपा ले चाहे
तेरी आँखों में भी इकरार नज़र आता है

तेरे चेहरे पे मुझे प्यार नज़र आता है
तेरे वादों में भी इकरार नज़र आता है
मैंने ख्वाबों में कभी जिसकी तमन्ना की थी
तेरी सूरत में वो दिलदार नज़र आता है

तूने इस दिल में मचाई है ये कैसी हलचल
मैं तेरे प्यार में कुछ ऐसा हुआ (ऐसी हुई) हूँ पागल
मुझे खुद में तेरा दीदार नज़र आता है
तेरे चेहरे पे मुझे...

मेरी आँखों से यूँ नींदों को उड़ाने वाले
मेरी धड़कन में यूँ चुपचाप समाने वाले
मेरी चाहत का तु हक़दार नज़र आता है
तेरे चेहरे पे मुझे...

हो गया दिल पे मेरे प्यार का कुछ ऐसा असर
ना पता अपना मुझे ना है ज़माने की खबर
मैं जहाँ देखूँ तु हर बार नज़र आता है
तेरे चेहरे पे मुझे...

हम तो दीवाने हुए यार - Hum To Deewane Hue Yaar (Abhijeet, Alka Yagnik, Badhshah)

$
0
0
Movie/Album: बादशाह (1999)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत, अलका याग्निक

दिल क्यो धक धक करता है
क्यों ये तुझपे मरता है
दिल तुझको ही चाहे बार बार
अरे ओये ओये ओये ओये
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
कि अब क्या करे हम (हे हे)
कैसे जीयें हम (हे हे)
इतना बता दे ओ मेरे यार
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार

रख लूँ नज़र में चेहरा तेरा, दिन रात इसपे मरता रहूँ
जब तक ये सांसे चलती रहे, तुझसे मोहब्बत करता रहूँ
इतना जो चाहोगे मेरी कसम, सब कुछ लुटा दूँगी तुझपे सनम
तुमने किया है बेकरार, बेकरार बेकरार बेकरार
अरे ओये ओये ओये ओये
हम तो दीवाने हुए...

भरके मुझे अपनी आगोश में, सो जा मेरे गेसुओं के तले
तेर सिवा कुछ नज़र आये ना, ऐसे लगा ले मुझको गले
तेरी वफाओं पे भरोसा करूँ, तुझसे कभी ना धोखा करूँ
तुने किया है ऐतबार, ऐतबार ऐतबार ऐतबार
अरे ओये ओये ओये ओये
हम तो दीवाने हुए...

वो लड़की जो सबसे अलग है - Wo Ladki Jo Sabse Alag Hai (Abhijeet, Badshah)

$
0
0
Movie/Album: बादशाह (1999)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत

कहीं ज़ुल्फ़ का बादल ओहो, कहीं रंगीं आँचल आहा
कहीं होंठ गुलाबी ओहो, कहीं चाल शराबी आहा
कहीं आँख में जादू ओहो, कहीं जिस्म की ख़ुश्बू आहा
कहीं नर्म निगाहें ओहो, कहीं गोरी बाहें आहा
हाँ यहाँ कदम कदम पर लाखों हसीनाएँ हैं
हम मगर ये दिल का तोहफ़ा देने उसे आए हैं
वो लड़की जो सबसे अलग है

कितने ही जलवे हैं
आँखों में घुलती है जिनसे चाँदनी
कितनी ही बातें हैं
कानों में घुलती है जिनसे रागिनी
ये चले जैसे ज़रा बलखा के
वो चले जैसे ज़रा इठला के
ये मिले जैसे ज़रा शरमा के
वो मिले जैसे ज़रा इतरा के
हाँ यहाँ कदम कदम...

गुलशन की है वो कली
जो सारे फूलों से बिल्कुल है जुदा
क्या कहिये, हो देखा है
इन आँखों ने उसमें ऐसा रूप क्या
क्या अजीब सी ताज़गी है
क्या हसीन सी सादगी है
क्या अजीब सी दिलकशी है
क्या हसीन सी दिलबरी है
हाँ यहाँ कदम कदम...

कोयल सी तेरी बोली - Koyal Si Teri Boli (Udit Narayan, Anuradha Paudwal, Beta)

$
0
0
Movie/Album: बेटा (1992)
Music By: आनंद मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल

कोयल सी तेरी बोली, कु कु कु..
सूरत है कितनी भोली, कू कु कु..
नैन तेरे कजरारे, होंठ तेरे अंगारे
तुझे देख के दिल मेरा खोने लगा

बातों में तेरी सरगम, छन छन छन..
मन को लुभाए प्रीतम, छन छन छन..
रंग तेरा रंगीला, तू है छैल छबीला
तुझे देख के कुछ मुझे होने लगा

यौवन की तू मलिका, खिल के तेरा बदन महके
आऊँ जो पास तेरे, साँसों का चमन महके
अंगों से तेरे रस बरसे, तेरे लिए जीवन तरसे
मेरे होश लिए जाते हैं कंवारे तेरे कंगना
तूने मुझे बेचैन किया, तूने भी तो मेरा चैन लिया
बातों में तेरी सरगम...

तूने मेरे तन को छुआ, मन में हुई कोई हलचल
दिल मेरा डोल गया, ऐसे उड़ा तेरा आँचल
प्रीत के रंग रंगाऊं चुनर, नाम तेरे लिख दी है उमर
बन के मैं आऊंगी दुल्हन तेरे अंगना
तेरे मिलन की प्यास जगी, कैसे कहूँ क्या आग लगी
कोयल सी तेरी बोली...

मोह मोह के धागे - Moh Moh Ke Dhaage (Papon, Monali Thakur, Dum Laga Ke Haisha)

$
0
0
Movie/Album: दम लगा के हईशा (2015)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: वरुण ग्रोवर
Performed By: पैपॉन, मोनाली ठाकुर

ये मोह मोह के धागे तेरी उँगलियों से जा उलझे
कोई टोह टोह ना लागे, किस तरह गिरह ये सुलझे
है रोम रोम एक तारा, जो बादलों में से गुज़रे

तु होगा ज़रा पागल तूने मुझको है चुना
कैसे तूने अनकहा, तूने अनकहा सब सुना
तु दिन सा है, मैं रात
आना दोनों मिल जाए शामों की तरह
ये मोह मोह के धागे...

के ऐसा बेपरवाह मन पहले तो ना था
चिट्ठियों को जैसे मिल गया, जैसे इक नया सा पता
खाली राहें, हम आँख मूंदें जाएँ
पहुंचे कहीं तो बेवजह
ये मोह मोह के धागे...

के तेरी झूठी बातें मैं सारी मान लूँ
आँखों से तेरे सच सभी, सब कुछ अभी जान लूँ
तेज है धारा, बहते से हम आवारा
आ थम के साँसे ले यहाँ
ये मोह मोह के धागे...

बादशाह हो बादशाह - Baadshah O Badshah (Abhijeet, Baadshah)

$
0
0
Movie/Album: बादशाह (1999)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत

आशिक़ हूँ मैं क़ातिल भी हूँ
सबके दिलों में शामिल भी हूँ
दिल को चुराना नींदें उड़ाना बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं, मरने से मैं कभी डरता नहीं
बादशाह ओ बादशाह, बादशाह ऐ बादशाह
बादशाह ओ बादशाह, बादशाह

चारों तरफ़ हैं मेरे ही चर्चे, होंठों पे है बस मेरा नाम
रंगों भरी सुबह मेरी, मस्ती में डूबी है मेरी शाम
झूठी कहानी सच्ची लगे, आवारगी मुझे अच्छी लगे
नग़में सुनाना, सबको नचाना, बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं, मरने से मैं कभी डरता नहीं
बादशाह ओ बादशाह...

 है ये मोहब्बत कमज़ोरी मेरी, चाहत की दुनिया पे मेरा राज
बस रब के आगे झुकता मेरा सर, झुकते मेरे सामने तख्त-ओ-ताज
अंदाज़ मेरा सबसे जुदा, मैं बादशाहों का बादशाह
सपने सजाना हँसना-हँसाना, बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं, मरने से मैं कभी डरता नहीं
बादशाह ओ बादशाह...

मौसम मौसम लवली मौसम - Mausam Mausam Lovely Mausam (Sulakshana, Anwar, Thodi Si Bewafai)

$
0
0
Movie/Album: थोड़ी सी बेवफाई (1980)
Music By: खय्याम
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: सुलक्षणा पंडित, अनवर

मौसम मौसम लवली मौसम
कसक अंजानी है मद्धम मद्धम
चलो घुल जाएँ मौसम में हम
मौसम मौसम लवली मौसम...

हवा के झोंकों मे तेरी खुश्बू सी है
बेवजह लगता है कोई खुशखबरी है
मौसम मौसम लवली मौसम...

कली के होठों पे मुस्कुराहट सी है
कहो तो सुनती है, सुनो तो कहती है
मौसम मौसम लवली मौसम...

न जाने ऐसे में क्यों बदन जलते हैं
ज़मीं पे उड़ते हैं, हवा में चलते हैं
मौसम मौसम लवली मौसम...

दिल तो पागल है - Dil To Pagal Hai (Lata Mangeshkar, Udit Narayan)

$
0
0
Movie/Album: दिल तो पागल है (1997)
Music By: उत्तम सिंह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, उदित नारायण

दिल तो पागल है, दिल दीवाना है
पहली पहली बार मिलाता है यही
सीने में फिर आग लगाता है
धीरे धीरे प्यार सिखाता है यही
हँसाता है यही, यही रुलाता है
दिल तो पागल है...
सारी सारी रात जगाता है यही
अँखियों से नींद चुराता है
सच्चे झूठे ख्वाब दिखाता है यही
हँसाता है यही, यही रुलाता है
दिल तो पागल है...

इस दिल की बातों में जो आते हैं, वो भी दीवाने हो जाते हैं
मंज़िल तो राही ढूँढ लेते हैं, रस्ते मगर खो जाते हैं
दिल तो पागल है...

सूरत से मैं ना पहचानूँगी, नाम से भी ना उसको जानूँगी
देखूँगी कुछ ना मैं सोचूँगी, दिल जो कहेगा वही मानूँगी
दिल तो पागल है...

दिल का कहना हम सब माने, दिल ना किसी की माने
जान दी हमने, जान गये सब एक वो ही ना जाने
दिल तो पागल है...

रहने दो छोड़ो ये कहानियाँ, दीवानेपन की सब निशानियाँ
लोगों की सारी परेशानियाँ, इस दिल की हैं ये मेहरबानियाँ
दिल तो पागल है...

अरे रे अरे ये - Arre Re Arre Ye (Lata Mangeshkar, Udit Narayan, Dil To Pagal Hai)

$
0
0
Movie/Album: दिल तो पागल है (1997)
Music By: उत्तम सिंह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, उदित नारायण

अरे रे अरे ये क्या हुआ, मैंने न ये जाना
अरे रे अरे बन जाये ना, कहीं कोई अफ़साना
अरे रे अरे कुछ हो गया, कोई न पहचाना
अरे रे अरे बनता है तो, बन जाये अफ़साना

हाथ मेरा थाम लो, साथ जब तक हो
बात कुछ होती रहे, बात जब तक हो
सामने बैठे रहो तुम, रात जब तक हो
अरे रे अरे ये क्या हुआ...

नाम क्या दे क्या कहे, दिल के मौसम को
आग जैसे लग गई, आज शबनम को
ऐसा लगता है किसी ने, छू लिया हमको
अरे रे अरे ये क्या हुआ...

तुम चले जाओ ज़रा, हम संभल जाएँ
धड़कने दिल की कहीं, ना मचल जाये
वक्त से आगे कहीं ना, हम निकल जाएँ
अरे रे अरे ये क्या हुआ...

हममें तुममें कुछ तो है, कुछ नहीं है क्या
और कुछ हो जाये तो, कुछ यकीं है क्या
देख लो ये दिल जहाँ था, ये वहीँ है क्या
अरे रे अरे ये क्या हुआ...

कब तक चुप बैठें ढोलना - Kab Tak Chup Baithen Dholna (Lata Mangeshkar, Udit Narayan, Dil To Pagal Hai)

$
0
0
Movie/Album: दिल तो पागल है (1997)
Music By: उत्तम सिंह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, उदित नारायण

कब तक चुप बैठें अब तो कुछ है बोलना
कुछ तुम बोलो कुछ हम बोलें ओ ढोलना
मर जाना था ये भेद नहीं था खोलना
ओ ढोलना... ओ ढोलना...

दो चार कदम पे तुम थे, दो चार कदम पे हम थे
दो चार कदम ये लेकिन, सौ मीलों से क्या कम थे
फिर उसपे कदम कदम पे दिल का डोलना
हाय डोलना... ओ ढोलना...
कब तक चुप बैठें...

लो जीत गए तुम हमसे, हम हार गए इस दिल से
आया है आज लबों पे ये प्यार बड़ी मुश्किल से
इस प्यार में हमको पागल ना कर छोड़ना
ना छोड़ना, ओ ढोलना
कब तक चुप बैठें...

कोई लड़की है - Koi Ladki Hai (Lata Mangeshkar, Udit Narayan, Dil To Pagal Hai)

$
0
0
Movie/Album: दिल तो पागल है (1997)
Music By: उत्तम सिंह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, उदित नारायण

चाक धूम धूम, चाक धूम धूम
घोड़े जैसी चाल, हाथी जैसी दुम
ओ सावन राजा, कहाँ से आए तुम

कोई लड़की है जब वो हँसती है
चाक धूम धूम...
कोई लड़की है, जब वो हँसती है
बारिश होती है छनक छनक छुम छुम
कोई लड़का है जब वो गाता है
चाक धूम धूम...
अरे कोई लड़का है, जब वो गाता है
सावन आता है घुमड़ घुमड़ घूम घूम

बादल झुके झुके से हैं, रस्ते रुके रुके से हैं
क्या तेरी मर्ज़ी है मेघा, घर हमको जाने ना देगा
आगे है बरसात, पीछे है तूफां
मौसम बेईमां, कहाँ चले हम तुम
चाक धूम धूम...

अंबर झुका झुका सा है, सब कुछ रुका रुका सा है
छाया समा कितना प्यारा, सावन का समझो इशारा
ऐसे मौसम में तुम भी कुछ कहो
तुम भी कुछ करो खड़ी हो क्यों गुमसुम
चाक धूम धूम...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images