Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3509 articles
Browse latest View live

मुझको हुई ना खबर - Mujhko Hui Na Khabar (Asha Bhosle, Dil To Pagal Hai)

0
0
Movie/Album: दिल तो पागल है (1997)
Music By: उत्तम सिंह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोसले

मुझको हुई न खबर, चोरी चोरी छुप छुप कर
कब प्यार की पहली नज़र
हाय ले गयी ले गयी, दिल ले गयी ले गयी
ले गयी ले गयी, दिल ले गयी ले गयी

प्यार की पहली पहली, इस आँख मिचोली में
बिन सोचे जा बैठी मैं, नैनों की डोली में
अब लगता है मुझको डर
चोरी चोरी छुप चुप कर...

बिखरी बिखरी ज़ुल्फें, ये बहकी बहकी चाल
हाल ये मेरा देखेंगे, पूछेंगे लोग सवाल
अभी जाऊँ मैं कैसे घर
चोरी चोरी छुप छुप कर...

चाँद ने कुछ कहा - Chand Ne Kuch Kaha (Lata Mangeshkar, Udit Narayan, Dil To Pagal Hai)

0
0
Movie/Album: दिल तो पागल है (1997)
Music By: उत्तम सिंह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, उदित नारायण

चाँद ने कुछ कहा, रात ने कुछ सुना
तू भी सुन बेखबर, प्यार कर, प्यार कर
आई है चाँदनी, मुझसे कहने यही
मेरी गली, मेरे घर, प्यार कर, प्यार कर

क्या कहूँ क्या पता, बात क्या हो गई
दिल्लगी ये मेरे, साथ क्या हो गई
इक इशारा है ये, दिल पुकारा है ये
इससे चुरा ना नजर
प्यार कर, प्यार कर...

है कौन क्या खबर, कोई तो है मगर
सपनों में है कहीं, आता नहीं नज़र
मैं यहाँ, वो वहाँ, आ रही फिर यहाँ
आवाज़ किसकी मगर
प्यार कर, प्यार कर...

जिसपे हम मर मिटे, उसको पता भी नहीं
क्या गिला हम करे, वो बेवफा भी नहीं
हमने जो सुन लिया, उसने कहा भी नहीं
ऐ दिल ज़रा सोचकर
प्यार कर, प्यार कर...

घर आजा परदेसी - Ghar Aaja Pardesi (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge)

0
0
Movie/Album: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मनप्रीत कौर, पामेला चोपड़ा

हो कोयल कूके हूक उठाए
यादों की बंदूक चलाए
बागों में झूलों के मौसम वापस आए रे
घर आजा परदेसी तेरा देस बुलाए रे
घर आजा परदेसी...

इस गांव की अनपढ़ मिट्टी, पढ़ नहीं सकती तेरी चिट्ठी
ये मिट्टी तू आकर चूमे, तो इस धरती का दिल झूमे
माना तेरे हैं कुछ सपने, पर हम तो हैं तेरे अपने
भूलने वाले हमको तेरी याद सताए रे
घर आजा परदेसी...

पनघट पे आई मुटियारें, छम छम पायल की झनकारें
खेतों में लहराई सरसों, कल परसों में बीते बरसों
आज ही आजा गाता हँसता, तेरा रस्ता देखे रस्ता
अरे छुक छुक गाड़ी की सीटी आवाज़ लगाए रे
घर आजा परदेसी...

हाथों में पूजा की थाली, आई रात सुहागों वाली
ओ चाँद को देखूं, हाथ मैं जोड़ूं, करवा चौथ का व्रत मैं तोड़ूं
तेरे हाथ से पीकर पानी, दासी से बन जाऊँ रानी
आज की रात जो मांगे कोई वो पा जाए रे
घर आजा परदेसी...

ओ मन मितरा, ओ मन मीता
वे तेनूं रब दे हवाले कीता

दुनिया के दस्तूर हैं कैसे, पागल दिल मजबूर है कैसे
अब क्या सुनना, अब क्या कहना, तेरे मेरे बीच ये रैना
खत्म हुई ये आँख मिचौली, कल जाएगी मेरी डोली
मेरी डोली मेरी अर्थी ना  बन जाए रे
घर आजा परदेसी...

ओ माही वे, ओ चनवे
वे जिंदवा ओ सजना

हो गया है तुझको तो - Ho Gaya Hai Tujhko To (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge)

0
0
Movie/Album: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, उदित नारायण

न जाने मेरे दिल को क्या हो गया
अभी तो यहीं था, अभी खो गया

हो गया है तुझको तो प्यार सजना
लाख कर ले तू इनकार सजना
दिलदार सजना, है ये प्यार सजना

देखा न तूने, मुड़ के भी पीछे
कुछ देर तो मैं रुका था
जब दिल ने तुझको रोकना चाहा
दूर तु जा चुका था
हुआ क्या, न जाना, ये दिल क्यों, दीवाना
हो गया है तुझको...

ऐ वक़्त रुक जा, थम जा, ठहर जा
वापस ज़रा दौड़ पीछे
मैं छोड़ आयी, खुद को जहाँ पे
वो रह गया मोड़ पीछे
कहाँ मैं, कहाँ तू, ये कैसा, है जादू
हो गया है तुझको...

मेहँदी लगा के रखना - Mehndi Laga Ke Rakhna (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge)

0
0
Movie/Album: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमन्यम

ये कुड़ियाँ, नशे दियाँ पुड़ियाँ
ये मुण्डे, गली ते गुंडे
नशे दियाँ पुड़ियाँ
गली दे गुंडे

मेहँदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना
लेने तुझे ओ गोरी, आएँगे तेरे सजना
सहरा सजा के रखना, चेहरा छुपा के रखना
ये दिल की बात अपने, दिल में दबा के रखना

उड़-उड़ के तेरी ज़ुल्फ़ें, करती हैं क्या इशारे
दिल थाम के खड़े हैं, आशिक़ सभी कंवारे
छुप जाएँ सारी कुड़ियाँ, घर में शरम के मारे
गाँव में आ गए हैं, पागल शहर के सारे
नज़रें झुका के रखना, दामन बचा के रखना
लेने तुझे ओ गोरी...

मैं इक जवान लड़का, तु इक हसीन लड़की
ये दिल मचल गया तो, मेरा क़ुसूर क्या है
रखना था दिल पे क़ाबू, ये हुस्न तो है जादू
जादू ये चल गया तो, मेरा क़ुसूर क्या है
रस्ता हमारा तकना, दरवाज़ा खुल्ला रखना
लेने तुझे ओ गोरी, आएँगे तेरे सजना
कुछ और अब न कहना, कुछ और अब न करना
ये दिल की बात अपने...

मेरे ख़्वाबों में जो आये - Mere Khwabon Mein Jo Aaye (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge)

0
0
Movie/Album: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

मेरे ख़्वाबों में जो आए, आ के मुझे छेड़ जाए
उससे कहो कभी सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए...

कैसा है, कौन है, वो जाने कहाँ है
जिसके लिए मेरे होंठों पे हाँ है
अपना है या बेगाना है वो
सच है या कोई अफ़साना है वो
देखे घूर-घूर के यूँ ही दूर-दूर से
उससे कहो मेरी नींद न चुराए
मेरे ख़्वाबों में जो आए...

जादू सा जैसे कोई चलने लगा है
मैं क्या करूँ दिल मचलने लगा है
तेरा दीवाना हूँ, कहता है वो
छुप-छुप के फिर क्यों रहता है वो
कर बैठा भूल वो, ले आया फूल वो
उससे कहो जाए चाँद ले के आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए...

रुक जा ओ दिल दीवाने - Ruk Ja O Dil Deewane (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge)

0
0
Movie/Album: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण

रुक जा ओ दिल दीवाने, पूछूँ तो मैं ज़रा
लड़की है या है जादू, खुशबू है या नशा
पास वो आये तो, छू के मैं देखूँ ज़रा
रुक जा ओ दिल दीवाने...

देखे वो इधर, हँस के बेख़बर
थाम के दिल हम खड़े हैं
गुमसुम सी नज़र, उसकी है मगर
होंठों पे शिक़वे बड़े हैं
बात बन जाये तो, मैं बात छेड़ूँ ज़रा
रुक जा ओ दिल दीवाने...

शरमा वो गई, घबरा वो गई
मैंने जो उसको पुकारा
ये दिल ले लिया, उसने कर दिया
आँखों ही आँखों में इशारा
जान भी जाये तो, ग़म न करूँ मैं ज़रा
रुक जा ओ दिल दीवाने...

महफ़िल में हसीं, तू ही तो नहीं
रूठी तू किसलिये अकेली
जिस पे यूँ फ़िदा, ये दिल हो गया
वो तो है तेरी इक सहेली
मान वो जाये तो, बाँहों में ले लूँ ज़रा
रुक जा ओ दिल दीवाने...

तुझे देखा तो ये जाना सनम - Tujhe Dekha To Ye Jaana Sanam (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge)

0
0
Movie/Album: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, कुमार सानू

तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहाँ से कहाँ जाएँ हम
तेरी बाँहों में मर जाएँ हम
तुझे देखा तो ये जाना सनम...

आँखें मेरी, सपने तेरे
दिल मेरा, यादें तेरी
हो मेरा है क्या, सब कुछ तेरा
जाँ तेरी, साँसें तेरी
मेरी आँखों में आँसू तेरे आ गए
मुस्कुराने लगे सारे ग़म
तुझे देखा तो ये जाना सनम...

ये दिल कहीं, लगता नहीं
क्या कहूँ, मैं क्या करूँ
हाँ, तु सामने, बैठी रहे
मैं तुझे देखा करूँ
तूने आवाज़ दी, देख मैं आ गई
प्यार से है बड़ी क्या क़सम
तुझे देखा तो ये जाना सनम...

किस्सा हम लिखेंगे - Kissa Hum Likhenge (Anuradha Paudwal, Sreekumar, Doli Saja Ke Rakhna)

0
0
Movie/Album: डोली सजा के रखना (1998)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: महबूब
Performed By: अनुराधा पौडवाल, एम.जी.श्रीकुमार

किस्सा हम लिखेंगे दिल-ए-बेक़रार का
ख़त में सजा के फूल हम प्यार का
लफ़्ज़ों में लिख देंगे अपना ये हाल-ए-दिल
देखेंगे क्या जवाब आता है फिर यार का

दिल का दीवानापन कहता है ये सजन
क़दमों में आपके लुटा दूँ अपनी जाँ
जान हमारी हो, जाँ से भी प्यारी हो
आपके प्यार की तो दिल में है जगह
दिल में ही बसा के रखना तुम सदा
हम तो ना छोड़ेंगे ये साथ कभी दिलदार का
किस्सा हम लिखेंगे...

चंदा सा चेहरा जब आता है याद जब
दिन में भी छा जाता है रात का समाँ
रातें बेहाल है, सोना मुहाल है
आँखों में आप हैं जी, नींदें हैं कहाँ
मेरी भी निगाहों का अब सुन ले सवाल
पूछती हैं कब आयेगा फिर मौक़ा तेरे दीदार का
किस्सा हम लिखेंगे...

आवाज़ दो हमको - Aawaaz Do Humko (Lata, Udit, Dushman)

0
0
Movie/Album: दुश्मन (1998)
Music By: उत्तम सिंह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, उदित नारायण

आवाज़ दो हमको, हम खो गये
कब नींद से जागे, कब सो गये
मर जायेंगे, हम अगर, दूर तुम से हो गये
आवाज़ दो हमको...

तुमसे निगाहें चार करने लगे
हम ज़िन्दगी से प्यार करने लगे
डरते ना थे मौत से, अब मगर डरने लगे
आवाज़ दो हमको..

सावन की इस पहली बरसात में
सब देख ले सपनें इक रात में
कट जाये ना ज़िन्दगी, एक ही मुलाकात में
आवाज़ दो हमको..

मेरे सामने रहना, जाना नहीं
तुमसे है कुछ कहना, जाना नहीं
मौसम कभी प्यार का लौटकर आना नहीं
आवाज़ दो हमको..

प्यार को हो जाने दो - Pyar Ko Ho Jaane Do (Kumar Sanu, Lata Mangeshkar, Dushman)

0
0
Movie/Album: दुश्मन (1998)
Music By: उत्तम सिंह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: कुमार सानू, लता मंगेशकर

प्यार को हो जाने दो, प्यार में खो जाने दो
ऐतबार किसका है, इंतज़ार किसका है
अभी न हुआ तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं
प्यार को हो जाने दो...

प्यार के बीच में हम नहीं आएँगे
जिस तरफ ले चला दिल, चले जाएँगे
चैन सा आ गया, यूँ लगा दिल गया
अभी न गया तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं
प्यार को हो जाने दो...

मुझको आँखों से दिल में उतर जाने दो
कुछ बिगड़ जाने दो, कुछ संवर जाने दो
इक बहाना बने, इक फ़साना बने
अभी न बना तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं
प्यार को हो जाने दो...

आज कल फिर कभी, फिर कभी बाद मे
बात रह जाएगी, याद ही याद मे
जो नहीं है कहा, जो नहीं है किया
अभी न किया तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं
ला ला ला...

आँखों से तूने ये - Aankhon Se Toone Ye (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Ghulam)

0
0
Movie/Album: गुलाम (1998)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू

आँखों से तूने ये क्या कह दिया
दिल ये दीवाना, धड़कने लगा
तन्हाई में हम मिले इस तरह
बारिश में शोला भड़कने लगा
तु तड़पने लगा, मैं मचलने लगी
बूँद तन पे गिरी, जाँ मचलने लगी
छा रहा है अजब सा नशा
आँखों से तूने ये...

थोड़ी सर्दी भी है, थोड़ी गर्मी भी है
थोड़ी है बेबसी, थोड़ी मर्ज़ी भी है
ऐसे में हम भला, क्या करें तु बता
जो भी होता है वो, होने दे दिलरूबा
आँखों से तूने ये...

पास आऊँ जो मैं, दिल ये डरता है क्यूँ
दूर जाएगा तू, ऐसा लगता है क्यूँ
मैंने वादा किया, मैंने ली है कसम
उम्र भर ना कभी, प्यार होगा ये कम
आँखों से तूने ये...

आती क्या खंडाला - Aati Kya Khandala (Aamir Khan, Alka Yagnik, Ghulam)

0
0
Movie/Album: गुलाम (1998)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, आमिर खान

ऐ क्या बोलती तु
ऐ क्या मैं बोलूं
सुन, सुना
आती क्या खंडाला?
क्या करूँ आ के मैं खंडाला
घूमेंगे, फिरेंगे, नाचेंगे, गाएँगे
ऐश करेंगे और क्या
ऐ क्या बोलती तु...

बरसात का सीज़न है, खंडाला जा के क्या करना
बरसात के सीज़न में ही तो मज़ा है मेरी मैना
भीगूँगी मैं, सर्दी खाँसी हो जाएगी मुझको
छाता लेके जाएँगे, पागल समझी क्या मुझको
क्या करूँ समझ में आए ना, क्या करूँ तुझसे मैं जानू ना
अरे इतना तु क्यों सोचे, मैं आगे, तू पीछे
बस अब निकलते हैं और क्या
ऐ क्या बोलती तु...

लोनाव्ले में चिक्की खाएँगे, वॉटरफॉल पे जाएँगे
खंडाला के घाट के ऊपर, फोटो खींच के आएँगे
हाँ भी करता, ना भी करता, दिल मेरा दीवाना
दिल भी साला पार्टी बदले, कैसा है ज़माना
फोन लगा तू अपने दिल को ज़रा
पूछ ले आख़िर है क्या माजरा
अरे पल में फिसलता है, पल में संभलता है
कन्फ्यूज़ करता है बस क्या
ऐ क्या बोलती तु...

जादू है तेरा ही जादू - Jaadu Hai Tera Hi Jaadu (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Ghulam)

0
0
Movie/Album: गुलाम (1998)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: समीर, इन्दीवर
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू

जादू है तेरा ही जादू, जो मेरे दिल पे छाने लगा
दीवाने मेरे ये तो बता क्या किया तूने, मीठा सा दर्द होने लगा
ये क्या हुआ, पहले ना ऐसा होता था
मैं हूँ कहाँ, मैं जानूँ ना
कोई मुझे इतना बता दे, घर का मेरे मुझको पता दे
जादू है तेरा ही जादू...

मैंने तो, ये जाना ना, होता है क्या इंतज़ार
मेरा दिल, क्यूँ माने ना, मुझको तो हो गया है प्यार
मैं चैन से पहले रातों को सोती थी, तूने मेरी नींदें लूटीं
ये रोग क्या, तूने लगाया, दीवानापन कैसा जगाया
जादू है तेरा ही जादू...

जानेमन ओ जाने जां, क्या है इरादा बता
छूने दे इन होठों को, होठों से मेरे ज़रा
क्या खूब है, मैं भी कैसा दीवाना था, क्यूँ इश्क़ से अंजाना था
पागल मुझे, तूने बनाया, चाहत है क्या मुझको बताया
जादू है तेरा ही जादू...

दिल तोड़ के - Dil Tod Ke (K.K., Ishq Ke Parindey)

0
0
Movie/Album: इश्क के परिंदे (2015)
Music By: विजय वर्मा
Lyrics By: मंथन
Performed By: के.के.

दिल तोड़ के जाने वाले सुन
मुझे तुझसे मोहब्बत आज भी है
तुझे मेरी ज़रूरत नहीं तो क्या
मुझे तेरी ज़रूरत आज भी है
दिल तोड़ के...

जिस दिन से तु दूर हुआ है
टुकड़ों में जां टूट गई
ओ तु क्या रूठा साथी मुझसे
दुनिया मुझसे रूठ गई
आ देख ले मेरी आँखों से
नींदों को शिकायत आज भी है
दिल तोड़ के...

यादें करवट बदल रही हैं
दूर तलक मैं तन्हाँ हूँ
वक़्त भी जिससे रूठ गया है
मैं वो बेबस लम्हां हूँ
हाथों की लकीरों से मेरी
किस्मत को बगावत आज भी है
दिल तोड़ के...

ढोली तारो ढोल बाजे - Dholi Taaro Dhol (Hum Dil De Chuke Sanam)

0
0
Movie/Album: हम दिल दे चुके सनम (1999)
Music By: इस्माईल दरबार
Lyrics By: महबूब
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति, विनोद राठोड, कार्सन सगाथिया

हे खा ना ना ना ना खनखना....
झनननन झंझनाट झांझर बाजे रे आज, टनननन टनटनाट मंजीरा बाजे
खनननन खनखनाक गोरी के कंगना आज, छनननन छ्ननाक पायल संग बाजे
सर पर चुनर ओढ़े निकलेगी आज राधे, लहरा, लहरा के गोपियों संग
कान्हां भी पीछे पीछे, टाँग कोई खींचे खींचे, मुरली से बरसाएगा सुर तरंग
धरती और वो गगन, झूमेंगे संग संग, सब पे चढ़ेगा आज प्रेम रंग
रंगीं गुलाल होगा, सोचो क्या हाल होगा, नाचेंगे प्रेम रोगी दम दमा दम दम
धम धम धातीलाल धातीलाल धिरकिट धिरकिट धिलाल
बाजे मृदंग धनाधन, धन धनाधन बाजे
छम छम छम छम छ्माक, झांझर झमझमाक
घुँघरू घम घम घमाक, चमक चम चमाके
हे बाजे रे बाजे रे बाजे रे बाजे रे, ढोल बाजे

हे बाजे रे बाजे रे बाजे रे
ढोली तारो ढोल बाजे, ढोल बाजे, ढोल बाजे, ढोल
के ढम ढम बाजे ढोल
कि ढोली तारो ढोल बाजे, ढोल बाजे, ढोल बाजे, ढोल
तो ढम ढम बाजे ढोल
हे हे, छोरी बड़ी अनमोल, मीठे मीठे इसके बोल
आँखें इसकी गोल गोल, गोल गोल, तो ढम ढम बाजे ढोल
हाँ हाँ छोरा छोरा है नटखट, बोले है पटपट
अरे छेड़े मुझे बोले ऐसे बोल, तो ढम ढम बाजे ढोल

रसीलो ये रूप तारो छूं लूं ज़रा
अरे ना, अरे हाँ
अरे हाँ हाँ हाँ हाँ
रात की रानी जैसे रूप मेरा, महका सा, महका सा, महका सा, महका सा
उड़ेगी महक मुझे छूना ना, तू क्यों बहका सा, बहका सा, बहका सा सा सा सा सा सा सा सा
पास आजा मेरी रानी, सुनूँ नहीं मैं दिवानी
करूँगा मैं मनमानी, मत कर शैतानी
अरे रेरेरेरे, सरे रेरेरे, परेरेरेरे
कि ढोली तारो....

निम्बुड़ा - Nimbooda (Kavita Krishnamurthy, Hum Dil De Chuke Sanam)

0
0
Movie/Album: हम दिल दे चुके सनम (1999)
Music By: इस्माईल दरबार
Lyrics By: महबूब
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति, कार्सन सगाथिया

निम्बुड़ा, निम्बुड़ा, निम्बुड़ा
निम्बुड़ा, निम्बुड़ा, निम्बुड़ा
अरे काचा काचा, छोटा छोटा, निम्बुड़ा लाई दो...
जा खेत से हरियाला निम्बूड़ा लायी दो
निम्बूड़ा, निम्बूड़ा, निम्बूड़ा

दीवानों की बुरी नज़र से बचना हो तो सुन लो
अरे खट्टो खट्टी निम्बू तेज़ छुरी से सर पे काटो
फिर छोटा छोटा निम्बुड़ा क्या जादू करेगा देखो
कि बुरी नज़र वो, खट्टी होएगी, फिर चौरस्ते पे, वो उतर गिरेगी
ओ लाई दो...

इत्ता सा है, पर है तो रसीला, निम्बुड़ा
चखा रा था बड़ा है छबीला, निम्बूड़ा
इसकी खुशबू से भी ललचा जाता है ये मन
रखदे जुबां पर दो बस, अई अई...

लेकिन चाहत में सजना सजनी को
लगती है एक दूजे की नज़र
तब उनमें अक्सर होती है मीठी तकरार
निम्बुड़ा बोले है यही प्यार
हुर्र, तो लाई दो लाई दो...
मेरी सोणी सहेलियों जा के ज़रा लाई दो, छोटा निम्बूड़ा, लाई दो
निम्बुड़ा, निम्बुड़ा...

देखो देखो जानम हम - Dekho Dekho Jaanam Hum (Alka, Udit, Ishq)

0
0
Movie/Album: इश्क (1997)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: राहत इन्दोरी
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

देखो देखो जानम हम दिल अपना तेरे लिए लाये
सोचो सोचो दुनिया में क्यूँ आये, तेरे लिए आये
अब तू हमें चाहे, अब तू हमें भूले
हम तो बने रहेगे तेरे साए
देखो देखो जानम हम...

ये क्या हमें हुआ, ये क्या तुम्हें हुआ
साँसों के दरिया में कुलमुल सी होने लगी
नई है ये सज़ा, सज़ा में है मज़ा
चाहत को चाहत की शबनम भिगोने लगी
अब और क्या चाहे, अब और क्या देखे
देखा तुम्हें तो दिल से निकली हाय
देखो देखो जानम हम...

सुनो, ज़रा सुनो, चुनो, हमें चुनो
आँखों ने आँखों से शरमा के कुछ कह दिया
सुना, मैंने सुना, चुना, तुम्हें चुना
शीशे ने शीशे से टकरा के कुछ कह दिया
है पल मुरादों के, ये पल है यादों के
अब मेरी जान रहे या चली जाए
देखो देखो जानम हम...

इश्क हुआ कैसे हुआ - Ishq Hua Kaise Hua (Udit, Vibha, Ishq)

0
0
Movie/Album: इश्क (1997)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: उदित नारायण, विभा शर्मा

इश्क हुआ, कैसे हुआ
अच्छा हुआ, जैसे हुआ
ना मैं जानूं, ना तू जाने
क्यूं हो गए हम दीवाने
इश्क हुआ...

झुकी झुकी नज़रें है, रुकी रुकी सांसें है
धक धक करता है दिल
जागे जागे अरमां है, सोया सोया ये जहां है
चोरी चोरी आ के मुझे मिल
सुन सुन सुन सुन सुन, सुन ज़रा
गुन गुन गुन गुन गाती है हवा
फैली हवाओं में, अपनी खबर
प्यार किया है तो फिर क्या है डर
जोशीली बातें यूँ ना कर
प्यार है तो, जोश भी है
होना है क्या, होश भी है
ना मैं जानूं, न तू जाने...

धीरे धीरे, हौले हौले, हौले हौले, धीरे धीरे
दिल को मिली है मंज़िल
भीगी भीगी रातों में, प्यारी प्यारी बातों में
खोया खोया रहता है दिल
रुक रुक रुक रुक रुक, रुक हमसफ़र
झुक झुक झुक झुक झुकती है नज़र
एक पल हमें तुम बिन चैन कहाँ
दोनों दिलों की है एक दास्ताँ
फिर भी है क्यूँ ये दूरियां
देख मुझे, यूँ न सता
होना है क्या, किसको पता
ना मैं जानूं, न तू जाने...

जवां हो यारो - Jawaan Ho Yaaron (Udit Narayan, Jo Jeeta Wohi Sikander)

0
0
Movie/Album: जो जीता वही सिकंदर (1992)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: उदित नारायण, विजयता

जवां हो यारों ये तुमको हुआ क्या
अजी हमको देखो ज़रा
ये माना अभी हैं खाली हाथ
न होंगे सदा यही दिन रात
कभी तो बनेगी अपनी बात
अरे यारों, मेरे प्यारों, मेरी मानों, हो दिलदारों
जवां हो यारों...

मेहनत से मिले जो उसपे गुज़ार
दूजे के माल को ठोकर से मार
आएगी इधर भी एक दिन बहार
होगा ये ज़माना हमपे निसार
ये माना अभी हैं खाली...

इसको छूना नहीं हे राम राम
ये तो है पाप की गठरी तमाम
कब ये रुत बदल जाए किसको खबर
लग जाए हमें भी सोने के पर
फिर ऐसे उड़ेंगे हम सब यार
गुलों से लदेगी मोटर कार
हसीना होगी गले का हार
अरे यारों मेरे प्यारों...
Viewing all 3509 articles
Browse latest View live




Latest Images