Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

यहाँ के हम सिकंदर - Yahan Ke Hum Sikandar (Udit, Sadhna, Jo Jeeta Wohi Sikander)

$
0
0
Movie/Album: जो जीता वही सिकंदर (1992)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: उदित नारायण, साधना सरगम

वो सिकंदर ही दोस्तों कहलाता है
हारी बाज़ी को जीतना जिसे आता है
निकलेंगे मैदान में जिस दिन हम झूम के
धरती डोलेगी ये कदम चूम के
वो सिकंदर ही दोस्तों कहलाता है

जो सब करते हैं यारों, वो क्यों हम तुम करे
यूं ही कसरत करते करते काहे को हम मरे
घरवालों से टीचर से भला हम क्यों डरे
यहाँ के हम सिकंदर
चाहें तो रख ले सबको अपनी जेब के अन्दर
अरे हमसे बचके रहना मेरे यार
नहीं समझे है वो हमें, तो क्या जाता है
हारी बाजी को जीतना हमें आता है

ये गलियाँ अपनी, ये रस्ते अपने
कौन आएगा अपने आगे
राहों में हमसे टकराएगा जो
हट जाएगा वो घबरा के
यहाँ के हम सिकंदर...

ये भोली भाली मतवाली परियाँ
जो हैं अब दौलत पे कुर्बान
जब कीमत दिल की, ये समझेंगी तो
हमपे छिड़केंगी अपनी जान
यहाँ के हम सिकंदर
चाहे तो रख ले सबको अपनी जेब के अन्दर
अरे हमभी है शहज़ादे गुलफ़ाम...

मेरे ख्यालों की मलिका - Mere Khayalon Ki Malika (Abhijeet, Josh)

$
0
0
Movie/Album: जोश (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत

मेरे ख्यालों की मलिका, मेरे ख्यालों की मलिका
चारों तरफ तेरी छैय्याँ रे, थाम ले आ के बैय्याँ
चारों तरफ तेरी छैय्याँ रे, छैय्याँ

आई फूलों के रस में नहा के, लाई भीनी सी ख़ुशबू चुरा के
तेरी आँखों में है, हल्का सा नशा, तेरा रूप मेरी नजरों में बसा
मेरे ख्यालों की मलिका...

जादू, छाया है तेरा जादू, काबू, दिल पे नहीं है काबू
सपनों की परी, इतना तो बता, रहती है कहाँ, तेरा नाम है क्या
मेरे ख्यालों की मलिका...

ये बंधन तो प्यार का - Ye Bandhan To Pyar Ka (Udit, Kumar, Alka, Karan Arjun)

$
0
0
Movie/Album: करण अर्जुन (1995)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: उदित नारायण, कुमार सानू, अलका याग्निक

सूरज कब दूर गगन से, चंदा कब दूर किरण से
खुशबू कब दूर पवन से, कब दूर बहार चमन से
ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है

तुम्हीं मेरे जीवन हो, तुम्हें देख-देख जी लूंगी
मैं तो तुम्हारे खातिर दुनिया का ज़हर पी लूंगी
तेरे पावन चरणों में आकाश झुका देंगे हम
तेरी राह मे जो शोले हों, तो खुद को बिछा देंगे हम
ये बंधन तो प्यार का बंधन है...

ममता के मंदिर की है तू सबसे प्यारी मूरत
भगवान नज़र आता है जब देखें तेरी सूरत
जब-जब दुनिया में आएँ, तेरा ही आंचल पाए
जन्मों की दीवारो पर, हम प्यार अपना लिख जाए
ये बंधन तो प्यार का बंधन है...

हो इन्सान मारा करते हैं, विश्वास नहीं मरता है
नामुमकिन को भी मुमकिन, विश्वास किया करता है
सपने सच हो जाते हैं, हर दुआ काम आती है
विश्वास की डोर है ऐसी, अपनों को खीच लाती है
ये बंधन तो प्यार का बंधन है...

जाती हूँ मैं - Jaati Hoon Main (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Karan Arjun)

$
0
0
Movie/Album: करण अर्जुन (1995)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: कुमार सानू, अलका याग्निक
जाती हूँ मैं
जल्दी है क्या
धड़के जिया
वो क्यूँ भला
खुद से ही डरने लगी हूँ, मैं प्यार करने लगी हूँ
खुद से जो इतना डरोगी, तुम प्यार कैसे करोगी
जाती हूँ मैं...

जादू तेरे जिस्म का, तेरी और खींचे मुझे
काबू न खुद पे रहे, जब-जब मैं देखूँ तुझे
कदम बहक जायेंगे, ये क्यूँ तुमने सोचा
क्या मेरी चाहत पे तुमको नहीं भरोसा
तुम पर मुझको यकीं है, खुद पर यकीं नहीं
जाती हूँ मैं...

ले के तेरे लब की लाली, जीवन को रंगीं करेंगे
आँखों में तुझको भरेंगे, कल तक तभी जी सकेंगे
खुद को संभाले रखिये, मुझको संभलने दीजिये
होश मैं अपने खो दूँ, इतना प्यार ना दीजिये
प्यार है दीवानापन, होश का काम नहीं
जाती हूँ मैं...

चुपके से सुन - Chupke Se Sun (Alka Yagnik, Udit Narayan, Mission Kashmir)

$
0
0
Movie/Album: मिशन कश्मीर (2000)
Music By: शंकर एहसान लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण

चुपके से सुन इस पल की धुन
इस पल में जीवन सारा
सपनों की है दुनिया यही
मेरी आँखों से देखो ज़रा

गहरा धुआँ छटने लगा कोहरे छंटे
देखो चारों तरफ़ अब नूर है जन्नत का
उजली ज़मीं, नीला गगन
पानी पे बहता शिकारा
सपनों की है दुनिया यही
तेरी आँखों से मैंने देखा
चुपके से सुन...

आशा के पर लगे पंछी बनके मैं उड़ी
जिनकी थी आरज़ू, उन राहों से मैं जुड़ी
कुछ पा गई, कुछ खो गया, जाने मुझे क्या हो गया
जागी-जागी, सोई-सोई, रहती हूँ खोई-खोई
मेरी बेकरारी कोई, जाने ना, जाने ना
रुत है दीवानी बड़ी, छेड़े मुझे घड़ी-घड़ी
ऐसे में अनाड़ी दिल माने ना माने ना
सपनों की है दुनिया...

मौसम का हो गया जाने कैसा ये असर
चेहरे से अब तेरे हटती नहीं मेरी नज़र
कोई कहीं ना पास है, बस प्यार का एहसास है
खुश्बू का झोंका आए, हमें महका के जाए
हमको न कुछ भी खबर है, खबर है
दूर शहनाई बजी, यादों की दुल्हन सजी
सीने पे तुम्हारे मेरा, सर है, सर है
सपनों की है दुनिया...

हाय मेरा दिल - Haay Mera Dil (Udit Narayan, Alka Yagnik, Josh)

$
0
0
Movie/Album: जोश (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

कितना प्यारा है ये प्यार, प्यारा प्यारा
हुआ है पहली बार, होता है एक बार
फिर ना होगा, ये दुबारा

हाय मेरा दिल, चुरा के ले गया
चुराने वाला, मेरा कातिल
हाय मेरा दिल, चुरा के ले गई
चुराने वाली, मेरी कातिल

ये दिल तुझपे आया है, आते-आते
दर्द-ए- दिल तो जाते है, जाते-जाते
जागे हैं, सोये हैं, हम दोनों खोये हैं
कैसी तन्हाई है, मस्ती सी छाई है
ये मौसम है, प्यार के काबिल
हाय मेरा दिल...

अब तो काटे ना कटे, प्यासी रातें
कुछ कुछ होता है सुन के, ऐसी बातें
बेचैनी सहने दे, पलकों में रहने दे
तेरी बाहों में है, तेरी राहों में है
जान-ए-जाना मेरी मंज़िल
हाय मेरा दिल...

सोचो के झीलों का शहर हो - Socho Ke Jheelon Ka Sheher Ho (Udit, Alka, Mission Kashmir)

$
0
0
Movie/Album: मिशन कश्मीर (2000)
Music By: शंकर एहसान लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

देखो देखो, क्या मैं देखूँ
सोचो सोचो, सोचूँ मैं क्या ओ ओ

सोचो के झीलों का शहर हो
लहरों पे अपना एक घर हो
हम जो देखें सपने प्यारे, सच हों सारे
बस और क्या
सोचो के झीलों का...

फ़र्श हो प्यार का, खुश्बूओं की दीवारें
हम जहां बैठ के, प्रेम से दिन गुज़ारें
पलकें उठें, पलकें झुकें
देखे तुझे बस ये नज़र
सोचो के झीलों का...

बुम्बरो बुम्बरो श्याम रंग बुम्बरो
आए हो किस बगिया से तुम?

बर्फ़ ही बर्फ़ हो, सर्दियों का हो मौसम
आग के सामने, हाथ सेकते हों हम
बैठी रहूँ आग़ोश में
रख के तेरे कांधे पे सर
सोचो के झीलों का...

रिंद पोश माल - Rind Posh Maal (Shankar Mahadevan, Mission Kashmir)

$
0
0
Movie/Album: मिशन कश्मीर (2000)
Music By: शंकर एहसान लॉय
Lyrics By: समीर
Performed By: शंकर महादेवन

फिर ज़र्रा-ज़र्रा महकेगा, खुश्बू के मौसम आएँगे
फिर चिनार की शाखों पे, पंछी घर बनाएँगे
इन राहों से जाने वाले, फिर लौट के वापस आएँगे
फिर जन्नत की गलियों में, सब लोग ये नगमा गाएँगे
रिंद पोश माल गिंदने द्राये लो लो
रिंद पोश माल गिंद ने...
सरगम के मीठे मीठे सुर घोलो
रिंद पोश माल गिंद ने...

हे आया हूँ मैं प्यार का ये नगमा सुनाने
सारी दुनिया को इक सुर में सजाने
सबके दिलों से नफ़रतों को मिटाने
आओ यारों मेरे संग संग बोलो
रिंद पोश माल गिंद ने...

जीत ले जो सबके दिल को, ऐसा कोई गीत गाओ
दोस्ती का साज़ छेड़ो, दुश्मनी को भूल जाओ
आओ यारों मेरे संग संग बोलो
रिंद पोश माल गिंद ने...

संगीत में है ऐसी फुहार, पतझड़ में भी जो लाए बहार
संगीत को ना रोके दीवार, संगीत जाए सरहद के पार
हो संगीत माने ना धर्म जात, संगीत से जुड़ी क़ायनात
संगीत की ना कोई ज़ुबान, संगीत में है गीता क़ुरान
संगीत में है अल्लाह-ओ-राम, संगीत में है दुनिया तमाम
तूफ़ानों का भी रुख मोड़ता है, संगीत टूटे दिल को जोड़ता है
रिंद पोश माल गिंद ने...

आँखें खुली हो या हो बंद - Aankhein Khuli Ho Ya Ho Band (Mohabbatein)

$
0
0
Movie/Album: मोहब्बतें (2000)
Music By: जतिन ललित
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, शाहरुख़ खान, श्वेता पंडित, सोनाली भटवडेकर, पृथा मजुमदार, उद्भव, मनोहर शेट्टी, ईशान

एक लड़की थी दीवानी सी, एक लड़के पे वो मरती थी
नजरें झुका के, शर्मा के गलियों से गुजरती थी
चोरी-चोरी चुपके-चुपके चिठ्ठियाँ लिखा करती थी
कुछ कहना था शायद उसको, जाने किससे डरती थी
जब भी मिलती थी मुझसे, मुझसे पूछा करती थी
प्यार कैसे होता है? ये प्यार कैसे होता है?
और मैं सिर्फ यही कह पाता था

आँखें खुली हो या हो बंद
दीदार उनका होता है
कैसे कहूँ मैं ओ यारा
ये प्यार कैसे होता है

आज ही यारों किसी पे मर के देखेंगे हम
प्यार होता है ये कैसे कर के देखेंगे हम
किसी की यादों में खोए हुए, ख्वाबों को हमने सज़ा लिया
किसी की बाहों में सोए हुए, अपना उससे बना लिया
ऐ यार प्यार में कोई
ऐ यार प्यार में कोई ना जागता ना सोता है
कैसे कहूँ मैं ओ यारा ये प्यार कैसे होता है
आँखें खुली हो या हो बंद...

क्या है जादू है कोई, बस जो चल जाता है
तोड़ के पहरे हज़ारों, दिल निकल जाता है
दूर कहीं आसमानों पर होते हैं ये सारे फ़ैसले
कौन जाने कोई हमसफ़र कब कैसे कहाँ मिले
जो नाम दिल पे हो लिखा
जो नाम दिल पे हो लिखा, इकरार उससी से होता है
कैसे कहूँ मैं ओ यारा, ये प्यार कैसे होता है
आँखें खुली हो या हो बंद...

चलते चलते यूँ ही - Chalte Chalte Yun Hi (Mohabbatein)

$
0
0
Movie/Album: मोहब्बतें (2000)
Music By: जतिन ललित
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: श्वेता पंडित, सोनाली भटवडेकर, पृथा मजुमदार, उद्भव, मनोहर शेट्टी, ईशान

चलते चलते यूँ ही रुक जाता हूँ मैं
बैठे बैठे कहीं खो जाता हूँ मैं
कहते कहते ही चुप हो जाता हूँ मैं
क्या यही प्यार है, क्या यही प्यार है
हाँ यही प्यार है, हाँ यही प्यार है

तुमपे मरते हैं क्यों, हम नहीं जानते
ऐसा करते हैं क्यों, हम नहीं जानते
बंद गलियों से छुप छुप के, हम गुज़रने लगे
सारी दुनिया से रह रह कर, हम तो डरने लगे
हाय ये क्या करने लगे
क्या यही प्यार है...

तेरी बातों में ये, इक शरारत सी है
मेरे होंठों पे ये, इक शिकायत सी है
तेरी आँखों को आँखों से, चूमने हम लगे
तुझको बाहों में ले लेकर, झूमने हम लगे
हाय ये क्या करने लगे
क्या यही प्यार है...

पैरों में बंधन है - Pairon Mein Bandhan Hai (Mohabbatein)

$
0
0
Movie/Album: मोहब्बतें (2000)
Music By: जतिन ललित
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: श्वेता पंडित, सोनाली भटवडेकर, पृथा मजुमदार, उद्भव, मनोहर शेट्टी, ईशान

पैरों में बंधन है, पायल ने मचाया शोर
सब दरवाज़े कर लो बंद, देखो आए, आए चोर
तोड़ दे सारे बंधन तू, मचने दे पायल का शोर
दिल के सब दरवाज़े खोल, देखो आए, आए चोर.
पैरों में बंधन है...

कहूँ में क्या, करूँ में क्या, शरम आ जाती है
ना यूँ तड़पा कि मेरी जां, निकलती जाती है
तू आशिक़ है, मेरा सच्चा, यकीं तो आने दे
तेरे दिल में अगर शक़ है, तो बस फिर जाने दे
इतनी जल्दी लाज का, घूँघट ना खोलूँगी
सोचूँगी फिर सोच के, कल परसों बोलूँगी
तू आज भी हाँ ना बोली, ओये कुड़िये
तेरी डोली ले ना जाए, कोई और
पैरों में बंधन है...

जिन्हें मिलना, है कुछ भी हो, अजी मिल जाते हैं
दिलों के फूल, तो पतझड़ में भी खिल जाते हैं
ज़माना दोस्तों, दिल को, दीवाना कहता है
दीवाना दिल, ज़माने को, दीवाना कहता है
ले में सैयाँ आ गयी, सारी दुनिया छोड़ के
तेरा बंधन बाँध लिए, सारे बंधन तोड़ के
एक दूजे से जुड़ जाएँ, आ हम दोनों उड़ जाएँ
जैसे संग पतंग और डोर
पैरों में बंधन है...

टिप टिप बरसा पानी - Tip Tip Barsa Paani (Udit Narayan, Alka Yagnik, Mohra)

$
0
0
Movie/Album: मोहरा (1994)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई
आग लगी दिल में तो, दिल को तेरी याद आई
तेरी याद आई तो, जल उठा मेरा भीगा बदन
मेरे बस में नहीं मेरा मन, मैं क्या करूँ

न न न न न नाम तेरा मेरे लबों पे आया था
मैंने बहाने से तुम्हें बुलाया था
झूम कर आ गया सावन, मैं क्या करूँ
टिप-टिप बरसा पानी...

डू डू डू डू डू डूबा दरिया में, खड़ा मैं साहिल पर
तू बिजली बनकर गिरी मेरे दिल पर
चली ऐसी ये पागल पवन, मैं क्या करूँ
टिप-टिप बरसा पानी...

सुबह से लेकर शाम तक - Subah Se Lekar Shaam Tak (Sadhna Sargam, Udit Narayan, Mohra)

$
0
0
Movie/Album: मोहरा (1994)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

सुबह से लेकर शाम तक, शाम से लेकर रात तक
रात से लेकर सुबह तक, सुबह से फिर शाम तक
मुझे प्यार करो
शहर से लेकर गाँव तक, धूप से लेकर छाँव तक
सर से लेकर पांव तक, दिल की सभी वफ़ाओं तक
मुझे प्यार करो

और पिया कुछ भी कर लो, लेकिन रखना याद
कुछ शादी से पहले, कुछ शादी के बाद
प्यार में अब इतनी शर्तें कौन रखेगा याद
क्या शादी से पहले, क्या शादी के बाद
हो पास से लेकर दूर तक, दूर से लेकर पास तक
इन होंठों की प्यास तक, धरती से आकाश तक
मुझे प्यार करो...

ऐसा कैसे हो सकता है पूरा पूरा प्यार
या खुल के इकरार करो तुम, या खुल के इन्कार
मेरे गले में डाल के बाहें कर लो बातें चार
इसके आगे करना पड़ेगा तुमको इन्तज़ार
सागर के इस छोर तक, सागर के उस पार तक
नज़रों की दीवार तक, प्यार से लेकर प्यार तक
मुझे प्यार करो...

ऐ काश कहीं ऐसा होता - Ae Kaash Kahin Aisa Hota (Kumar Sanu, Mohra)

$
0
0
Movie/Album: मोहरा (1994)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: कुमार सानू

ऐ काश कहीं ऐसा होता, के दो दिल होते सीने में
इक टूट भी जाता इश्क में तो, तकलीफ न होती जीने में
ऐ काश कहीं ऐसा होता...

सच कहते हैं लोग के पी कर रंज नशा बन जाता है
कोई भी हो रोग ये दिल का, दर्द दवा बन जाता है
आग लगी हो इस दिल में तो, हर्ज़ है क्या फिर पीने में
ऐ काश कहीं ऐसा होता...

भूल नहीं सकता ये सदमा, याद हमेशा आएगा
किसी ने ऐसा दर्द दिया जो, बरसों मुझे तड़पाएगा
भर नहीं सकते ज़ख्म ये दिल के, कोई साल महीने में
ऐ काश कहीं ऐसा होता...

हुई मैं परिणीता - Hui Main Parineeta (Shreya Ghoshal, Sonu Nigam, Parineeta)

$
0
0
Movie/Album: परिणीता (2005)
Music By: शांतनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

होंठ तेरे मय के प्याले, कजरारे नैना तेरे
माथे पर सिन्दूरी सुबह, ज़ुल्फ़ों में रैना बसे

सांसें ये तेरी है, धड़कन भी तेरी है
जीवन ये तेरा हुआ
तेरे ही छूने से तन मन सजा मेरा
हुई मैं परिणीता

जिया डोले, हौले हौले
क्यूँ ये डोले जानूँ ना
जिया डोले...

धिनक धिनक धा - Dhinak Dhinak Dha (Rita Ganguly, Parineeta)

$
0
0
Movie/Album: परिणीता (2005)
Music By: शांतनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: रीता गांगुली

ओ मौसी किस्से देनी
ओ किस्से खट्टे मीठे
ओ किस्से मोटे मोटे
ओ किस्से खोटे खोटे
ओये ख़तम ही नहीं होते

सुनो सुनो दुल्हन की और दुल्हे की कहानी
धिनक धिनक धा
दूल्हा थोड़ा एंवई था, दुल्हन थी सायानी
धिनक धिनक धा
दूर देस से आई थी वो रूप की रानी
धिनक धिनक धा
जल भुन जावे सास ननदिया, कुढ़े जेठानी
धिनक धिनक धा
कैसे हुआ मिलन, मौसी हमें बता
अरे शादी की रात का, किस्सा हमें सुना
बताओ न मौसी

दुल्हन को क्या सूझी जाने थी वो दीवानी
धिनक धिनक धा
अरे रूठ के कुण्डी बंद कर बैठी, एक न मानी
धिनक धिनक धा
दुल्हे को कुण्डी ठोक ठोक याद आ गयी नानी
धिनक धिनक धा
अरे सर को खुजाये सोचे बेचारा ख़तम कहानी
धिनक धिनक धा
ओ मेरी जाने-जां, ऐसे सितम न ढा
इतना मुझे बता, मेरी खता है क्या

फिर दोस्तो ने दुल्हे को समझाया
क्या समझाया?
अरे मीठी मीठी बाते कर
सच्चे झूठे वादे कर गधे
तब मानेगी तेरी रानी
दूल्हा बोला चंदा तारे लाऊंगा रानी
धिनक धिनक धा
अरे दुल्हन बोली क्यों करती हो बात पुरानी
धिनक धिनक धा
दूल्हा बोला नाम तेरे कर दूँ ज़िन्दगानी
धिनक धिनक धा
दुल्हन बोली डूब मरो चुल्लू भर पानी
धिनक धिनक धा
फिर कैसे हुआ मिलन, मौसी हमें बता
अरे शादी की रात का किस्सा हमें सुना

फिर वो आया मेरे पास
मैंने कहा, अरे गधे तारों का आचार डालेगा
या चार पाँच पापड़ तलेगा
मैंने उसके कान में फूंका मंतर
दूल्हा पहुंचा दरवाजे पर
और पता है क्या बोला
क्या बोला मौसी?

सोना चाँदी ले आया हूँ ओ मेरी रानी
धिनक धिनक धा
दुल्हन बोली, आधी ही मैं खोलू चिटकनी
धिनक धिनक धा
हीरे मोती भी लाया हूँ ओ मेरी रानी
धिनक धिनक धा
दुल्हन ने फिर झट से खोली ड़ी पूरी चिटकनी
धिनक धिनक धा
ओ मेरे राजा बोली, जल्दी भीतर आ
ओ मेरे राजा, जल्दी भीतर आ
ऐसे ना तरसा, ओ मेरे रजा

फिर क्या हुआ मौसी
कुण्डी बंद और बत्ती गुल
फिर बताओ बताओ मौसी बताओ
फिर बताऊँ

रात हमारी तो - Raat Hamari To (Swanand Kirkire, Chitra, Parineeta)

$
0
0
Movie/Album: परिणीता (2005)
Music By: शांतनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: स्वानंद किरकिरे, चित्रा

रतिया कारी कारी रतिया
रतिया अंधियारी रतिया
रात हमारी तो, चाँद की सहेली है
कितने दिनों के बाद, आई वो अकेली है
चुप्पी की बिरहा है, झींगुर का बाजे साथ

रात हमारी तो, चांद की सहेली है
कितने दिनो के बाद, आई वो अकेली है
समझा के बाती भी कोई बुझा दे आज
अंधेरे से जी भर के, करनी है बातें आज
अँधेरा रूठा है, अँधेरा बैठा है
गुमसुम सा कोने में बैठा है
रात हमारी तो, चांद की सहेली है...

अंधेरा पागल है, कितना घनेरा है
चुभता है, डसता दस्ता है, फिर भी वो मेरा है
उसकी ही गोदी में, सर रख के सोना है
उसकी ही बाहों में, चुपके से रोना है
आँखों से काजल बन, बहता अंधेरा आज
रात हमारी तो, चांद की सहेली है...

सूना सूना मन का आँगन - Soona Soona Mann Ka Aangan (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Parineeta)

$
0
0
Movie/Album: परिणीता (2005)
Music By: शांतनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

सूना, सूना मन का आंगन
ढूंढे पायल की वो छन छन
सूनी, सूनी मन की सरगम
ढूंढे गीत तेरे हमदम
मन में शाम हो या सवेरा
लागा तेरी ही यादों का डेरा
तुने बंधन क्यों ये तोड़ा
तुने काहे को मुँह मोड़ा
कहो ना, कहो ना, कहो ना

फूल फूल भंवरा डोले
मन में गूंजे तेरी याद
बाग़ में पपीहा बोले
पिहू पिहू पियू कहाँ

कैसी काटे सूनी रातें
कहो ना, कहो ना
कैसे भूले बीती बातें
कहो ना, कहो ना
कैसे थामें फिर तेरा दामन
कैसे महके मन का ये आंगन
कैसे भूलें प्रीत तेरी साजन
कैसे बांधे टूटा ये बंधन
मन में शाम हो या सवेरा...

पियू बोले पिया बोले - Piyu Bole Piya Bole (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Parineeta)

$
0
0
Movie/Album: परिणीता (2005)
Music By: शांतनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

You are mine, Say you're mine
What do you think?

पियू बोले, पिया बोले, क्या ये बोले, जानूँ ना
जिया डोले, हौले हौले, क्यों ये डोले जानूँ ना

Not bad, अब ये सुनो

दिल की जो बातें हैं, बातें जो दिल की हैं
दिल ही में रखना पिया
लब तो ना खोलूँ मैं, खोलूँ ना लब तो पर
आँखों से सब कह दिया
पियू बोले, पिया बोले...

इक नदी से मैंने पूछा, इठला के चल दी कहाँ
दूर तेरे पी का घर है, बलखा के चल दी कहाँ
थोड़ा वो घबराई, थोड़ा सा शरमाई
उछली यहाँ से वहाँ
सागर से मिलने का, उसका जो सपना था
मेरी ही तरह पिया
जिया डोले, हौले हौले...

मैंने पूछा इक घटा से, इतरा के चल दी कहाँ
प्यास की भरी ज़मीं है, बरसों भी तरसाओ ना
थोड़ा वो गुर्राई, थोड़ा सा थर्राई
गरजी यहाँ फिर वहाँ
प्रीत लुटाती फिर, झम झम झम बरसी वो
तेरी ही तरह पिया
पियू बोले पिया बोले...

कैसी पहेली ज़िन्दगानी - Kaisi Paheli Zindagani (Sunidhi Chauhan, Parineeta)

$
0
0
Movie/Album: परिणीता (2005)
Music By: शांतनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: सुनिधि चौहान

नयी नहीं ये बातें, ये बातें है पुरानी
कैसी पहेली है ये, कैसी पहेली ज़िन्दगानी
थामा हाँ रोका इसको, किसने, हाँ ये तो बहता पानी
कैसी पहेली है ये, कैसी पहेली ज़िन्दगानी
ला ला ला...
पी ले इसे इसमें नशा
जिसने पिया वो गम में भी हँसा
पल में हँसाए और पल में रुलाये ये कहानी
कैसी पहेली है ये, कैसी पहेली ज़िन्दगानी
थामा हाँ रोका इसको...
आँखों मे गर सपना नया, आँसू तेरा इक मोती है बना
सूनी डगर में जैसे, सूनी, ये छाँव हो सुहानी
कैसी पहेली है ये...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images