Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

फज़ा भी है जवां - Faza Bhi Hai Jawaan (Salma Agha, Nikaah)

$
0
0
Movie/Album: निकाह (1982)
Music By: रवि
Lyrics By: हसन कमाल
Performed By: सलमा आगा

फज़ा भी है जवाँ, जवाँ
हवा भी है रवाँ, रवाँ
सुना रहा है ये समा
सुनी सुनी सी दास्ताँ

पुकारते हैं दूर से, वो काफिले बहार के
बिखर गये हैं रंग से, किसी के इंतजार के
लहर लहर के होंठ पर, वफ़ा की है कहानियाँ
सुना रहा है ये समा...

बुझी मगर बुझी नहीं, न जाने कैसी प्यास है
करार दिल से आज भी, ना दूर है ना पास है
ये खेल धूप-छाँव का, ये कुरबतें, ये दूरियाँ
सुना रहा है ये समा...

हर एक पल को ढूंढता, हर एक पल चला गया
हर एक पल फिराक का, हर एक पल विसाल का
हर एक पल गुजर गया, बना के दिल पे इक निशाँ
सुना रहा है ये समा...

तेरी मेरी बातें - Teri Meri Baatein (Anupam Roy, Piku)

$
0
0
Movie/Album: पिकू (2015)
Music By: अनुपम रॉय
Lyrics By: अनुपम रॉय
Performed By: अनुपम रॉय

आँखों की नमी, हाँ तेरी मेहरबानी है
थोड़ी सी उम्मीदों से आगे, ऐसी कहानी है
आँचल जो उड़ा, हाँ तेरी मेहरबानी है
थोड़ी सी उम्मीदों से आगे, ऐसी कहानी है

लहरों से है, सागर से गहरी भी है
ये तेरी मेरी बातें
रुलाती भी हैं, ग़म में हँसाती भी हैं
ये तेरी मेरी बातें...

हर सांस सुनाती है, तेरा ही नाम
पलकों के छाँव में, दो पल का आराम
कच्चे ये धागे हैं, कच्चे हैं रंग
छू लूं तो जी भी लूं, कुछ तेरे संग
लहरों सी है...

मैं नींद बुलाता हूँ, हाथों में हाथ
चादर के कोने में, रह जाती बात
ख़्वाबों की निशानी है, आसमां के पार
जिस रात के सीने में, छलका है प्यार
आँखों की नमी...

पिकू - Piku (Sunidhi Chauhan, Piku)

$
0
0
Movie/Album: पिकू (2015)
Music By: अनुपम रॉय
Lyrics By: मनोज यादव
Performed By: सुनिधि चौहान

सुबह की धूप पे इसी की दस्तखत है
इसी की रौशनी उड़ी जो हर तरफ है
ये लम्हों के कुँए में रोज़ झाँकती है
ये जा के वक़्त से हिसाब माँगती है
ये पानी है, ये आग है
ये खुद लिखी किताब है
प्यार की खुराक सी है, पिकू!
सुबह की धूप...

पन्ना साँसों का पलटे
और लिखे उनपे मन की बात रे
लेना इसको क्या किससे
इसको तो भाये खुद का साथ रे
ओ-ओ-ओ बारिश की बूँद जैसी
सर्दी की धुंध जैसी
कैसी पहेली इसका हल न मिले

कभी ये आसमां उतारती है नीचे
कभी ये भागे ऐसे बादलों के पीछे
इसे हर दर्द घूँट जाने का नशा है
करो जो आये जी में इसका फलसफा है
ये पानी है, ये आग है....

मोड़े राहों के चेहरे
इसको जाना जिस ओर रे
असे सरगम सुनाये
खुद इसके सुर हैं इसके राग रे
ओ-ओ-ओ रूठे तो मिर्ची जैसी
हँस दे तो चीनी जैसी
कैसी पहेली इसका हल ना मिले
सुबह की धूप...

लम्हें गुज़र गए - Lamhe Guzar Gaye (Anupam Roy, Piku)

$
0
0
Movie/Album: पिकू (2015)
Music By: अनुपम रॉय
Lyrics By: अनुपम रॉय
Performed By: अनुपम रॉय

लम्हें गुज़र गए, चेहरे बदल गए
हम थे अनजानी राहों में
पल में रुला दिया, पल में हँसा के फ़िर
रह गए हम भी राहों में

थोड़ा सा पानी है, रंग है
थोड़ी सी छाँव है
चुभती है आँखों में धूप ये
खुली दिशा हूँ मैं
और दर्द भी मीठा लगे
सब फासले कम हुए
ख़्वाबों से रस्ते सजाने तो दो
यादों को दिल में बसाने तो दो
लम्हें गुज़र गए...

थोड़ी सी बेरुखी जाने दो
थोड़ी सी ज़िन्दगी
लाखों सवालों में ढूँढूँ क्या
थक गई ये ज़मीं
जो मिल गया ये आसमां
लो आसमां से माँगूँ क्या
ख़्वाबों से रस्ते सजाने तो दो
यादों को दिल में बसाने तो दो
लम्हें गुज़र गए...

जर्नी सॉंग - Journey Song (Anupam Roy, Shreya Ghoshal, Piku)

$
0
0
Movie/Album: पिकू (2015)
Music By: अनुपम रॉय
Lyrics By: अनुपम रॉय
Performed By: अनुपम रॉय, श्रेया घोषाल

धीरे चलना है मुश्किल तो जल्दी ही सही
आँखों के किनारों में बहाने ही सही
हम चले बहारों में
गुनगुनाती राहों में
धडकनें हभी तेज़ है अब क्या करें
वक़्त है तो जीने दे
दर्द है तो सीने दे
ख्वाहिशें अनजान है अब क्या करें

शब्दों के पहाड़ों पे लिखी है दास्ताँ
ख़्वाबों के लिफ़ाफ़ों में छुपा है रास्ता
हम चले बहारों में...

ओ आकाश, ओ पौलाश, राशी राशी
एक्टू शोबुझे, चोख मुछिये दे
घौर छाड़ा मानुषेर मोने
ओ जिया, ओ गुज़रते नज़ारे
रंग उड़ाने दे, हम नशे में हैं
भूल गए सवालों को सारे

महकी सी हवाओं में, चले हैं हम कहीं
हम जो चाहें, दिल को वो पता है या नहीं
हम चले बहारों में...

ओ आकाश, ओ पालाश, राशी राशी
एक्टू शोबुझे, चोख मुछिये दे
घौर छाड़ा मानुषेर मोने...

जानूँ ना - Jaanu Na (Swanand Kirkire, Sonu Nigam, Eklavya)

$
0
0
Movie/Album: एकलव्य (2007)
Music By: शांतनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: सोनू निगम, स्वानंद किरकिरे

जानूँ ना, मैं जानूँ ना
जनम मरण का भेद है क्या
मैं जानूँ ना

जानूँ ना, मैं जानूँ ना
धरम अधरम का भेद है क्या
मैं जानूँ ना

जानूँ ना, जानूँ ना
मैं काठ का पुतला कुछ भी जानूँ ना
जानूँ ना, मैं जानूँ ना
ये खेल है कैसा रब का, जानूँ ना

चंदा रे चंदा रे - Chanda Re Chanda Re (Hamsika Iyer, Eklavya)

$
0
0
Movie/Album: एकलव्य (2007)
Music By: शांतनु मोइत्रा
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: हंसिका अय्यर

चंदा रे चंदा रे धीरे से मुसका 
हौले से हौले से पलकों में छुप जा
चंदा रे चंदा रे...

हौले से हौले से छन छन छन छन छन छना
बादल के झूले पे खन खन खन खन खन खना
हौले से हौले से, बादल के झूले पे मुसका
चंदा रे चंदा रे...

अरे लुका छिपी खेले चंदा तारों के संग
कौन थामे डोरी, तू है किसकी पतंग
चंदा ओ रे चंदा, तेरा कैसा गुरूर
हँस दे ज़रा सा, बरसा दे तू नूर
चंदा रे चंदा रे...

सपना जहाँ - Sapna Jahan (Sonu Nigam, Neeti Mohan, Brothers)

$
0
0
Movie/Album: ब्रदर्स (2015)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: सोनू निगम, नीति मोहन

सपना जहाँ दस्तक ना दे, चौखट थी वो आँखें मेरी
बातों से थी तादाद में, ख़ामोशियाँ ज़्यादा मेरी
जबसे पड़े तेरे कदम, चलने लगी दुनिया मेरी
मेरे दिल में जगह खुदा की खाली थी
देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा है
मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ
जो तेरे आसमां पे आ के ठहरा है

तु रूह है तो मैं काया बनूँ
ता-उम्र मैं तेरा साया बनूँ
कह दे तो बन जाऊँ बैराग मैं
कह दे तो मैं तेरी माया बनूँ
तु साज़ है, मैं रागिनी
तु रात है, मैं चाँदनी
मेरे दिल में जगह खुदा...

हमपे सितारों का एहसान हो
पूरा, अधूरा हर अरमान हो
एक दूसरे से जो बाँधे हमें
बाहों में नन्हीं सी इक जान हो
आबाद हो छोटा सा घर
लग ना सके किसी की नज़र
मेरे दिल में जगह खुदा...

तु चाहिए - Tu Chahiye (Atif Aslam, Bajrangi Bhaijaan)

$
0
0
Movie/Album: बजरंगी भाईजान (2015)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: आतिफ असलम

हाल-ए-दिल को सुकूं चाहिए
पूरी इक आरज़ू चाहिए
जैसे पहले कभी कुछ भी चाहा नहीं
वैसे ही क्यों चाहिए
दिल को तेरी मौजूदगी
का एहसास यूँ चाहिए
तू चाहिए, तू चाहिए
शाम-ओ-सुबह तु चाहिए
तू चाहिए, तू चाहिए
हर मर्तबा तु चाहिए
जितनी दफ़ा ज़िद्द हो मेरी
उतनी दफ़ा हाँ तु चाहिए

कोई और दूजा क्यूँ मुझे, ना तेरे सिवा चाहिए
हर सफर में मुझे, तु ही रहनुमा चाहिए
जीने को बस मुझे, तु ही मेहरबां चाहिए
हो सीने में अगर तू दर्द है, ना कोई दवा चाहिए
तू लहू की तरह, रगों में रवां चाहिए
अंजाम जो चाहे मेरा, हो आगाज़ यूँ चाहिए
तू चाहिए, तू चाहिए...

मेरे ज़ख्मों को तेरी छुअन चाहिए
मेरी शम्मा को तेरी अगन चाहिए
मेरे ख्वाब के आशियाने में तु चाहिए
मैं खोलूं जो आँखें सिरहाने भी तु चाहिए
वो हो..

ज़िन्दगी कुछ तो बता - Zindagi Kuch To Bata (Jubin, Rahat, Rekha, Bajrangi Bhaijaan)

$
0
0
Movie/Album: बजरंगी भाईजान (2015)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: नीलेश मिश्रा
Performed By: जुबिन नौटियाल, प्रीतम, राहत फ़तेह अली खान, रेखा भरद्वाज

इक दिन मोहब्बत ओढ़ कर
इक दिन गली के मोड़ पर
तेरी हथेली पर लिखूं
मेरा नाम, तेरे नाम पर
फिर तु तक़ल्लुफ़ छोड़ कर
फिर तु झुका कर के नज़र
रखना मेरे काँधे पे सर
ज़िन्दगी
कुछ तो बता ज़िन्दगी
अपना पता ज़िन्दगी

तारों भरी इक रात में, तेरे ख़त पढ़ेंगे साथ में
कोरा जो पन्ना रह गया, एक कांपते से हाथ में
थोड़ी शिक़ायत करना तू, थोड़ी शिक़ायत मैं करूँ
नाराज़ बस ना होना तू ज़िन्दगी
कुछ तो बता ज़िन्दगी
अपना पता ज़िन्दगी...

(तू है तो मैं हूँ, तू है तो मैं हूँ
तू है तो फ़लक, तू है तो ज़मीं)

कोई रस्ता, कोई डगर
कोई निशाँ तो दे मुझे
कुछ तो बता ज़िन्दगी
ज़िन्दगी

गाये जा, गाये जा - Gaaye Ja, Gaaye Ja (Shreya Ghoshal, Mohd Irfan, Brothers)

$
0
0
Movie/Album: ब्रदर्स (2015)
Music By: अतुल-अजय
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: श्रेया घोषाल, मोहम्मद इरफ़ान

सूरज तेरा गर्दिश में है, ढलते हुए कह गया
फिर लौट के आऊँगा मैं, नज़दीक ही है सुबह
गाये जा, गाए जा
ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन, गाये जा
रात के धागों से सवेरा बुन
गाये जा...

अपना ही अपना क्यों कहलाया है
कैसे कोई तय करता है, कौन पराया है
एक वही रिश्ता, तेरी कमाई है
दर्द के पल में जिसने तेरा साथ निभाया है
टूटा हुआ तो क्या सितारा तु
किसी का बन सहारा तु
गाये जा, गाए जा...

आँखों में रखना सपना तु कल के
तुझको लेकिन उन तक जाना होगा खुद चल के
मझधारों से तु, हार नहीं जाना
साहिल तुझको पाना होगा, लहरों में ढल के
है ज़िन्दगी वही जो चलती है
ये गिर के ही संभलती है

साक़िया आज मुझे नींद नहीं - Saaqiya Aaj Mujhe Neend Nahin (Asha Bhosle, Sahib Bibi Aur Ghulam)

$
0
0
Movie/Album: साहिब बीबी और ग़ुलाम (1962)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: आशा भोंसले

साकिया साकिया साकिया
आज मुझे, नींद नहीं, आएगी
नींद नहीं आएगी

साक़िया आज मुझे नींद नहीं आएगी
सुना है तेरी महफ़िल में रतजगा है
आँखों आँखों में यूँ ही रात गुज़र जायेगी
सुना है तेरी महफ़िल में रतजगा है

साकी है और शाम भी, उल्फत का जाम भी
हो तकदीर है उसी की जो ले इंतकाम भी
रंग-ऐ-महफ़िल है रात भर के लिए
सोचना क्या अभी सहर के लिए
तेरा जलवा हो तेरी सूरत हो
और क्या चाहिए नज़र के लिए
आज सूरत तेरी बेपर्दा नज़र आएगी
सुना है तेरी महफ़िल में रतजगा है
साक़िया आज मुझे नींद नहीं आएगी...

मुहब्बत में जो मिट जाता है
वो कुछ कह नहीं सकता
हाँ ये वो कूचा है जिसमें
दिल सलामत रह नहीं सकता
किसकी दुनिया यहाँ तबाह नहीं
कौन है जिसके लब पे आह नहीं
उस पर दिल ज़रूर आएगा
इससे बचने की कोई राह नहीं
ज़िन्दगी आज नज़र मिलते ही लुट जायेगी
सुना है तेरी महफ़िल में रतजगा है
साक़िया आज मुझे नींद नहीं आएगी...

आते जाते जो मिलता है - Aate Jaate Jo Milta Hai (Sonu Nigam, Alka Yagnik, Har Dil Jo Pyar Karega)

$
0
0
Movie/Album: हर दिल जो प्यार करेगा (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, अलका याग्निक

आते जाते जो मिलता है, तुमसा लगता है
हम तो पागल हो जायेंगे, ऐसा लगता है
ओ तेरे प्यार में, तेरे इंतजार में

तुमसे मिल के मैंने जाना, ये प्यार भी अजीब चीज़ है
इन्सान खुद को भूल जाता है, ऐसा क्यों होता है

हो दीवानेपन की ये इन्तहा है, चेहरों में क्या है, चेहरा तेरा
तेरे सिवा हम सोचें भी किसे, यादों पे हर पल, पहरा तेरा
यादे बेबसी है जानो सनम, कहना हमारा मानो सनम
हमसे पूछो तन्हाँ रहना कैसा लगता है
हम तो पागल हो जायेंगे...

हे रिलैक्स
तुम्हें देखता हूँ तो लगता है, कोई ऐसा भी मेरे पास में हो
अरे जिसको मेरी तन्हाई का एहसास तो है

ये आशिकी भी ऐसा नशा है, जब ये लगे तो छुटे नहीं
नाता दिलों का, है ऐसा नाता, तोड़े से भी तो टूटे नहीं
जिसने कहा ये, सच ही कहा, भूले कभी ना, पहली वफा
तुमसे मिलना, बातें करना, अच्छा लगता है
हम तो पागल हो जायेंगे...

क्या सोचने लगी
सोच रही हूँ तुम क्या सोच रहे हो
मैं? हा हा हा...

हो जी चाहता है, ज़ुल्फों के नीचे, यूँ ही हमेशा सोये रहें
बस तुमको देखें, बस तुमको चाहे, ख्वाबों में यूँ ही खोये रहें
तुमसे मिली है जबसे नजर, हमको नहीं है कुछ भी खबर
अब तो हमको अफ़साना भी सच्चा लगता है
हम तो पागल हो जायेंगे...

पिया ऐसो जिया में - Piya Aiso Jiya Mein (Geeta Dutt, Sahib Bibi Aur Ghulam)

$
0
0
Movie/Album: साहिब बीबी और ग़ुलाम (1962)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: गीता दत्त

पिया ऐसो जिया में समाय गयो रे
के मैं तन मन की सुध-बुध गवाँ बैठी
हर आहट पे समझी वो आय गयो रे
झट घूँघट में मुखड़ा छुपा बैठी

मोरे अंगना में जब पुरवैया चली
मोरे द्वारे की खुल गई किवड़िया
मैंने जाना के आ गये सावारियाँ मोरे
झट फूलन की सजिया पे जा बैठी
पिया ऐसो जिया में...

मैंने सेंदूर से माँग अपनी भरी
रूप सैयाँ के कारण सजाया
इस डर से के पी की नजर ना लगे
झट नैनन में कजरा लगा बैठी
पिया ऐसो जिया में...

न जाओ सैयां - Na Jaao Saiyyan (Geeta Dutt, Sahib Bibi Aur Ghulam)

$
0
0
Movie/Album: साहिब बीबी और ग़ुलाम (1962)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: गीता दत्त

न जाओ सईय्याँ, छुड़ा के बईय्याँ
कसम तुम्हारी मैं रो पड़ूँगी
मचल रहा है सुहाग मेरा
जो तुम ना होगे, तो क्या करूँगी

ये बिखरी जुल्फें, ये खिलता गजरा
ये महकी चुनरी, ये मन की मदीरा
ये सब तुम्हारे लिए है प्रीतम
मैं आज तुमको ना जाने दूँगी, जाने ना दूँगी
न जाओ सैयां...

मैं तुम्हारी दासी, जनम की प्यासी
तुम ही हो मेरा सिंगार प्रीतम
तुम्हारे रस्ते की धूल ले कर
मैं माँग अपनी सदा भरूँगी, सदा भरूँगी
न जाओ सैय्याँ...

जो मुझसे अखियाँ चुरा रहे हो
तो मेरी इतनी अरज भी सुन लो
तुम्हारे चरणों में आ गई हूँ
यहीं जिऊँगी, यहीं मरूँगी, यहीं मरूँगी
ना जाओ सैयाँ...

भँवरा बड़ा नादान हाय - Bhanwra Bada Naadaan Haay (Asha Bhosle, Sahib Bibi Aur Ghulam)

$
0
0
Movie/Album: साहिब बीबी और ग़ुलाम (1962)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: आशा भोंसले

भँवरा बड़ा नादान हाय
बगियन का मेहमान हाय
फिर भी जाने ना, जाने ना, जाने ना
कलियन की मुस्कान हाय

कभी उड़ जाए, कभी मंडराए
भेद जिया के खोले ना
सामने आए, नैन मिलाए
मुख देखे कुछ बोले ना
भँवरा बड़ा नादान हाय...

अँखियों में रज के, चले बच बच के
जैसे हो कोई बेगाना
रहे संग दिल के, मिले नहीं मिल के
बन के रहे वो अन्जाना
भंवरा बड़ा नादान हाय...

कोई जब रोके, कोई जब टोके
गुनगुन करता भागे रे
ना कुछ पूछे, ना कुछ बुझे
कैसा अनाड़ी लागे रे
भंवरा बड़ा नादान हाय...

शायद यही तो प्यार है - Shayad Yahi To Pyar Hai (Adnan Sami, Lata Mangeshkar, Lucky)

$
0
0
Movie/Album: लकी (2005)
Music By: अदनान सामी
Lyrics By: समीर
Performed By: अदनान सामी, लता मंगेशकर

इक एक अजनबी सा एहसास दिल को सताए
शायद यही तो प्यार है
बेताबियों में धड़कन मेरी चैन पाए
शायद यही तो प्यार है

कुछ भी कहा ना, कुछ भी सुना ना, फिर भी
बेचैन दिल है हमारा
बहके कदम हैं, मुश्किल में हम हैं, देखो
संभले भला कैसे यारा
चाहे बिना भी नज़दीक हम चले आए
शायद यही तो प्यार है

नज़रें बिछा दे, पहरे लगा दे, दिल पे
पर दिल किसी की ना माने
काँटों पे चल के, शोलों में जल के, रो के
मिल के रहेंगे दीवाने
चाहत की लौ तो, आँधी में भी झिलमिलाए
शायद यही तो प्यार है

ये मुलाकातें, ये तेरी आँखें, बातें
इक पल ना मैं भूल पाऊँ
कितनी मोहब्बत, है कितनी चाहत, तुमसे
कैसे भला मैं बताऊँ
अच्छा लगे जो, वो सामने मुस्कुराए
शायद यही तो प्यार है

आ के भर लो बाजुओं में - Aake Bhar Lo Baazuon Mein (Udit Narayan, Anuradha Paudwal, Lucky)

$
0
0
Movie/Album: लकी (2005)
Music By: अदनान सामी
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल

आ के भर लो बाज़ूओं में तुमको है कसम
जान मेरी जा रही सनम

क्या मोहब्बत है, क्या नज़ारा है
कल तलक ये दिल था मेरा, अब तुम्हारा है
क्या तमन्ना है, क्या इशारा है
हमने तो पल पल तड़प के, पल गुजारा है
देखो देखो ना, अब करो न मुझपे यूँ सितम
जान मेरी जा रही सनम...

क्या लड़कपन है, क्या जवानी है
अब तुम्हारे नाम सारी ज़िन्दगानी है
क्या हकीकत है, क्या जवानी है
अब तुम्हारे नाम सारी ज़िन्दगानी है
क्या हकीकत है, क्या कहानी है
सामने मेरे, मेरे सपनों की रानी है
अब सहा ना जाए मुझसे दूरी का ये ग़म
जान मेरी जा रही सनम...

सुन ज़रा - Sun Zara (Sonu Nigam, Adnan Sami, Lucky)

$
0
0
Movie/Album: लकी (2005)
Music By: अदनान सामी
Lyrics By: समीर
Performed By: अदनान सामी, सोनू निगम

सुन ज़रा, सोणिये सुन जरा
आज खामोशियों से आ रही है सदा
धड़कनें है दीवानी, दिल भी कुछ कह रहा है

बीतें लम्हों के साये तो बस यहीं थम गए हैं
याद मुझे आए तेरी बातें
पलकों की सुर्ख चादर पे अश्क भी जम गए हैं
तेरी आँखों से ना हटती आखें
बेबसी का है आलम, क्या करूँ मैं बता
धड़कनें है दीवानी...

चूम के अपने होठों से, तेरे गम को चुरा लूँ
ला के तुझे दे दूँ खुशियाँ सारी
अपनी हर बेकरारी को, सीने में ही छूपा लूँ
मेरी चाहतें जाएँ तुझपे वारी
सहमें सहमें लबों में, घुल गई है दुआ
धड़कनें है दीवानी...

रुखी सुखी रोटी - Rukhi Sukhi Roti (Shankar Mahadevan, Alka Yagnik, Nayak)

$
0
0
Movie/Album: नायक (2001)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: शंकर महादेवन,अलका याग्निक

ए मंजरी
रुखी सुखी रोटी तेरे हाथों से, खा के आया मज़ा बड़ा
ठंडा ठंडा पानी तेरे आँगन का, पी के छाया नशा नशा
बोले जो मुझसे तु वो मैं कर जाऊँ
तेरे सीने से लग के मैं मर जाऊँ
तौबा ओ तौबा तु क्या बोला
धड़क धड़क मेरा दिल डोला

चलो जी कोई तितली पकड़ते हैं
चलो जी किसी पेड़ पे चढ़ते हैं
क्या होगा जो मैं पेड़ से गिर गई गई गई गई
ओ मुझे दर्द बड़ा होगा तुझको चोट अगर लग गई
लई लई...
ये तो पुरानी लई लई लई, प्रेम कहानी लई लई लई
बात कोई कर आज नई नई नई..
प्यार में दिन आये कैसे रोग लगे हमको ऐसे
नाच उठे दो दिल जैसे ता-थई, ता-थई, ता-थई
तौबा ओ तौबा...

ओ प्यारी मंजरी, प्यार मंजरी...

चलो जी नदिया में नहाएँगे
नहीं जी पहले आम चुराएँगे
पकड़े गए तो बड़ी मार पड़ेगी, नहीं नहीं नहीं
अरे प्यार-व्यार जो करते हैं, वो मार से डरते नहीं
लई लई...
बात बदल गई लई लई लई
बच के निकल गई लई लई लई
चाल ये कैसी तु चल गई गई गई
तीर चला दिल पर लागा, दर्द बड़ा मीठा जागा
धक धक जोर से दिल भागा, दिल्ली से मुंबई
रुखी सुखी रोटी मेरे हाथों से खा के आया मज़ा तुझे
हे रुखी सुखी रोटी...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images