Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3529 articles
Browse latest View live

टुकुर टुकुर - Tukur Tukur (Arijit Singh, Diwale)

$
0
0
Movie/Album: दिलवाले (2015)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह

टुकुर टुकुर, टुकुर टुकुर, टुकुर टुकुर, देख टकाटक
दिल में हाँ है होठों पे ना
दिल में हाँ है होठों पे ना
भरे बाज़ार में दिल तोड़ गयी ज़ालिमा
टुकुर टुकुर...

आशिकों की जां ले गयी

काहे रुमाल मगर छोड़ गयी ज़ालिमा
टुकुर टुकुर...

चाहने वाले तेरे जितने हज़ार सनम
बढ़ के हमसे नहीं होंगे दिलदार सनम
ये ज़माना है बेवफा
मिले मुश्किल से वफ़ादार कोई बालमा
टुकुर टुकुर...

अई अई आई आ वास्को डी गामा
अई अई आई आ पगड़ी पजामा

होश में ही सही, मगर गुस्ताखियाँ हो ज़रा
आ तुझे चूम लूँ, भले बदनामियाँ हो ज़रा
हुस्न है बेक़ाबू अगर
काहे जज़्बात को काबू में रखे बालमा
टुकुर टुकुर...

प्यार क्या चीज़ है, पीछा छोड़े न वो मर्ज़ है
उम्र भर सर से जो, मियां उतरे ना वो क़र्ज़ है
इससे बच के रहना ज़रा
नज़रअंदाज़ ना कर मश्वरा ये काम का
टुकुर टुकुर...

दायरे - Daayre (Arijit Singh, Dilwale)

$
0
0
Movie/Album: दिलवाले (2015)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह

दिलों की मोहब्बत को बाँधे क्यूँ हाय रे
दायरे, दायरे, दायरे, दायरे
है क्यूँ फ़ासले दरमियाँ ले के आये रे
दायरे...

काँच के वो ख़्वाब नाज़ुक थे हमारे सारे
छूने से ही टूटने लगे
मन्नतों में उम्र भर का साथ जिनका माँगा
हमसफ़र वो छूटने लगे
ना मरना मुनासिब जिया भी ना जाए रे
दायरे...

प्रेमिका - Premika (Benny Dayal, Kanika Kapoor, Dilwale)

$
0
0
Movie/Album: दिलवाले (2015)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: बेनी दयाल, कनिका कपूर

होंठो पे है नाम ठहरा तेरा
नींदों पे रहता है पहरा तेरा
जबसे बनी रे बनी तू मेरी
प्रेमिका आ आ...
सूरज निकलता है तेरे लिए
चंदा में दिखता है चेहरा तेरा
जबसे बनी रे बनी तू मेरी
प्रेमिका आ आ...
मैं तेरी प्रेमिका

दिल के शहर का मुसाफ़िर है तू
नींदें चुराने में माहिर है तू
दिखता है थोड़ा टपोरी मगर
जीन्स जैकेट मैं शायर है तू
Lover boy, macho man
You're my babu, I'm your jaan
बस तेरे हाँ करने की देर है
तैयार है सर पे सेहरा मेरा
जबसे बनी जान-ए-मन तू मेरी
प्रेमिका आ आ...

मनमा इमोशन जागे - Manma Emotion Jaage (Amit Mishra, Anushka Manchanda, Antara Mitra, Diwale)

$
0
0
Movie/Album: दिलवाले (2015)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अमित मिश्रा, अनुष्का मनचन्दा, अन्तरा मित्रा

गोरिया रे, छोरिया रे
तेरा जलवा देखा तो
दिल हुआ मिल्खा
बड़ी तेज़ भागे रे
मनमा इमोशन जागे रे...
दिल जगह से हिल गया रे
टुकडों में निकला रे दिल का छिलका
तूने फेंका खा के रे 
मनमा इमोशन जागे रे...

हैया, मेरा देसी टिपिकल सैयां
पीपल की ठंडी छैंया
में नाचे ता ता थैया
थैया दैया दैया
ओ मेरे सैयां, सैयां सैयां

दिल की फँसी है नईया मझधार में
सुन ले विस्तार में
हो लुट गया प्यार में
ये तो बता दे मेरे जज़्बात का
इतना कम रेट क्यूँ है तेरे बाज़ार में
कर के वादा क्यूँ ना आई
हुआ दिल का जगराता
हल्का-फुल्का सा धोखा खा के रे
मनमा इमोशन जागे रे...

तू जो मिला मुझे मनाली के मोड़ पे
एक्सप्रेस हाईवे के बाजू वाली रोड़ पे
बदतमीज़ गाड़ी रोकी सीटी मारी मुझे
झगड़ा किया, मुझको इशारा किया अश्लील आढ़ा-टेढ़ा
देखा, मोड़ा, बढ़ा
बोला लख ते जिगर, मस्त फिगर
आके अन्दर बैठ जा
बाजू वाली सीट खाली
आजा बैठ जा
हैया, मेरा देसी टिपिकल सैय्याँ...

अगर तुम साथ हो - Agar Tum Saath Ho (Alka Yagnik, Arijit Singh, Tamasha)

$
0
0
Movie/Album: तमाशा (2015)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: अलका याग्निक, अरिजीत सिंह

पल भर ठहर जाओ, दिल ये संभल जाए
कैसे तुम्हें रोका करूँ
मेरी तरफ आता, हर ग़म फिसल जाए
आँखों में तुमको भरूँ
बिन बोले बातें तुमसे करूँ
गर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो

बहती रहती नाहर नदियाँ सी
तेरी दुनिया में, मेरी दुनिया है
तेरी चाहतों में, मैं ढल जाती हूँ
तेरी आदतों में
गर तुम साथ हो...
तेरी नज़रों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराज़ी
मुझे लगता है के बातें दिल की
होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी
तुम साथ हो या ना हो, क्या फर्क है
बेदर्द थी ज़िन्दगी, बेदर्द है
अगर तुम साथ हो...

पलकें झपकते ये, दिन ये निकल जाए
बैठी-बैठी भागी फिरूँ
मेरी तरफ आता, हर ग़म फिसल जाए
आँखों में तुमको भरूँ
बिन बोले बातें तुमसे करूँ
गर तुम साथ हो...
तेरी नज़रों में है तेरे सपने...

अगर तुम साथ हो, दिल ये संभल जाए
अगर तुम साथ हो, हर ग़म फिसल जाए
अगर तुम साथ हो, दिल ये निकल जाए
अगर तुम साथ हो, हर ग़म फिसल जाए

घर - Ghar (Piyush Mishra, Coke Studio MTV Season 3)

$
0
0
Movie/Album: कोक स्टूडियो एम.टी.वी.-३ (2013)
Music By: हितेश सोनिक
Lyrics By: पियूष मिश्रा
Performed By: पियूष मिश्रा

ज़ू, ज़ू...
कि उजला ही उजला शहर होगा जिसमें हम तुम बनाएँगे घर
दोनों रहेंगे कबूतर से जिसमें होगा न बाज़ों का डर

मखमल की नाज़ुक दीवारें भी होंगी, कोनों में बैठी बहारें भी होंगी
खिड़की की चौखट भी रेशम की होगी, चन्दन सी लिपटी हाँ सेहन भी होगी
संदल की खुश्बू भी टपकेगी छत से, फूलों का दरवाज़ा खोलेंगे झट से
डोलेंगे मय की हवा के हाँ झोंके, आँखों को छू लेंगे गर्दन भिगो के
आँगन में बिखरे पड़े होंगे पत्ते, सूखे से नाज़ुक से पीले छिटक के
पाँवों को नंगा जो करके चलेंगे, चरपर की आवाज़ से वो बजेंगे
कोयल कहेगी कि मैं हूँ सहेली, मैना कहेगी नहीं तु अकेली
बत्तख भी चोंचों में हंसती सी होगी, बगुले कहेंगे सुनो अब उठो भी
हम फिर भी होंगे पड़े आँख मूँदें, गलियों की लड़ियाँ दिलों में हाँ गूंधे
भूलेंगे उस पार के उस जहां को, जाती है कोई डगर, जाती है कोई डगर
चाँदी के तारों से रातें बुनेंगे तो चमकीली होगी सहर
उजला ही उजला...

आओगे थक कर जो हाँ साथी मेरे, काँधे पे लूँगी टिका साथी मेरे
बोलोगे तुम जो भी हाँ साथी मेरे, मोती सा लूँगी उठा साथी मेरे
पलकों की कोरों पे आए जो आँसू, मैं क्यूँ डरूँगी बता साथी मेरे
ऊँगली तुम्हारी तो पहले से होगी, गालों पे मेरे तो हाँ साथी मेरे
तुम हँस पड़ोगे तो मैं हँस पडूँगी, तुम रो पड़ोगे तो मैं रो पडूँगी
लेकिन मेरी बात इक याद रखना, मुझको हमेशा ही हाँ साथ रखना
जुड़ती जहाँ ये ज़मीं आसमां से, हद हाँ हमारी शुरू हो वहाँ से
तारों को छू लें ज़रा सा संभल के, उस चाँद पर झट से जाएँ फिसल के
बह जाए दोनों हवा से निकल के, सूरज भी देखे हमें और जल के
होगा नहीं हम पे मालूम साथी, तीनों जहां का असर, तीनों जहां का असर
के राहों को राहें बताएँगे साथी हम, ऐसा हाँ होगा सफ़र
उजला ही उजला...

तुम आये तो हवाओं में - Tum Aaye To Hawaaon Mein (Abhijeet, Alka, Phir Bhi Dil Hai Hindustani)

$
0
0
Movie/Album: फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी (2000)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: अभिजीत, अलका याग्निक

तुम आये तो हवाओं में एक नशा है
तुम आये तो फिज़ाओं में रंग सा है
ये रंग सारे, है बस तुम्हारे
और क्या, और क्या, और क्या

तुम आये हो, तो देख लो, नया नया सा लगे ये जहां
हसीं-हसीं, है ये ज़मीं, धुला-धुला सा है ये आसमां
तुम हो तो है ये समा
और क्या...

धड़क रहा है दिल मेरा, झुकी-झुकी हैं पलकें यहाँ
जो दिल में हो, वो कह भी दो, रुकी-रुकी सी है ये दास्तां
जज़्बात माँगे ज़बां
और क्या...

मटरगश्ती - Matargashti (Mohit Chauhan, Tamasha)

$
0
0
Movie/Album: तमाशा (2015)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: मोहित चौहान

मटरगश्ती खुली सड़क में, तगड़ी तड़क भड़क में
ओले गिरे सुलगते से सुलगते से सड़क में
छतरी ना थी बगल में, आया ही ना अकल में
के भागे हम या भीगे हम अकड़ में
तो सोचा फिर
गीला हुआ है जो सुखाना, हो हो हो
चाहे ज़नाना या मर्दाना, हो हो हो
अटेंशन!
फैंका नया पासा, फिर दे गयी झांसा
ऐवें मुझे फांसा
चिरकुट ज़िन्दगी, यूँ ना

तू ही है वो, जिससे खेला था मैं खो-खो
खेला था खो खो, तू है
लैला शिरी सोहनी जूलिएट, सुन लो
मुझको, ढूँढो ना जंगल में
मैं तो, व्हाट्सऐप में हूँ, हा हा हा..
ना तेरा, ना मेरा ज़माना, हो हो हो
ना ये ज़नाना ना मरदाना...
ओ गड़बड़, फैंका नया पासा...

तू ही है वो जिसने खेंची मेरी धोती
धोती खैंची, अब तू ढूंढे कहाँ बंदे
ना मैं काबा, काशी, मैं ट्विटर पे हूँ
डीपी मेरी देखो, हो ओ हो
सुन रे सुन बेलिया, दिल ने धोखा दिया
आँखें मिली तुमसे नाज़नी
मेरे होश-ओ-हवास खो गए
हो दिल ने रो रो कहा
ये आँखें है दिल की जुबां
ख्वाब रोज़ रोज़ देखे नए
हो, दिल का भंवर बोले सुन साथिया
छुप ना दुपट्टे में तू ओ छलिया
प्रेम पुजारी के दिल का बयां होता रहा
रोता रहा प्रिये
तो फिर टंग टंग...
मटरगश्ती खुली सड़क में...

हीर तो बड़ी सैड है - Heer To Badi Sad Hai (Mika Singh, Nakash Aziz, Tamasha)

$
0
0
Movie/Album: तमाशा (2015)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: मिका सिंह, नकाश अज़ीज़

हीर तो बड़ी सैड, आजकल वेरी मैड
हीर तो बड़ी सैड, आजकल वेरी मैड
ना खाती-पीती, रोना-धोना मुश्किल
प्यार की लू में इतनी जल गयी
लू में जाना मुश्किल है
लू में जाना मुश्किल है
हीर की हालत, क़सम रब की
आजकल वेरी बैड है जी
हीर तो बड़ी सैड है...

इश्क़ है माचिस, दिल है डीजल
दोनों टंगे डोरम डोर
कांटे-पांटे आँख-आँख को
सपने कर गए चूरम चूर
बजी पड़ी है बैंड हीर की
अब इस बैंड पे नाचे कौन
हुई बोलती बंद-बंद सी
कई दिनों से है वो बोर
लोग कहें की सनकी हो गयी
हाय या वो अटर मैड है
हीर तो बड़ी सैड है...

मन मृदंग बजे बेढंग
उड़ा है रंग बेचारे का
लुक मूक ऊपर प्रेशर कुकर
हुआ दिमाग कुंवारे का
तेल लगाये नयी ज़िन्दगी
सो सो के दिन काटे वो
वक़्त के मुँह पे गुस्सा कर के
मारती रहती चांटे वो
फिक्र में अब तो उसका डैड है
हाय मॉम भी बड़ी सैड है...

सफरनामा - Safarnama (Lucky Ali, Tamasha)

$
0
0
Movie/Album: तमाशा (2015)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: लकी अली

ओ सफ़रनामा, सवालों का सफ़रनामा
शुरू तुमसे, ख़तम तुम पे, सफ़रनामा
ओ जिसे ढूंढा, ज़माने में, मुझ ही में था
ओ मेरे सारे, जवाबों का सफ़रनामा
मेरी ओर से उठा, तेरी ओर को क़दम पहला
मिलेंगे हम


ओ सफ़रनामा, ख्यालों का सफ़रनामा
अंधेरे में, उजालों का, सफ़रनामा
ओ सवेरे सा, पुराना भी, नया भी है
ओ मुहब्बत की मिसालों का, सफ़रनामा
मेरी ओर से उठा तेरी ओर को क़दम पहला
मिलेंगे हम
पहला, मिलेंगे हम...

शुभारम्भ - Shubhaarambh (Shruti Pathak, Divya Kumar, Kai Po Che)

$
0
0
Movie/Album: काई पो छे (2013)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे, श्रुति पाठक
Performed By: श्रुति पाठक, दिव्या कुमार

रंगी पर उड़ आवे
खुशियों संग लावे
हरखाये हइयो हाय हाय

आशा नी किरणों विखराए
उमंगें वी छलकाए
मन हळवे थी गुनगुनाए
हाय हाय हाय हाय...

हे शुभारंभ, हो शुभारंभ, मंगल बेला आई
सपनों की डेहरी पे दिल की बाजी रे शहनाई
शहनाई, शहनाई...

ख़्वाबों के बीज, कच्ची ज़मीं पे
हमको बोना है
आशा के मोती, साँसों की माला
हमें पिरोना है
अपना बोझ हाँ मिल के साथी, हमको ढोना है
शहनाई...

रास रचील्यो, साज़ सजिल्यो
शुभ घड़ी छे आवी
आजा आजा टमटमाता
शमणा ओ जलावी
ओ लावी...
रंगी पर उड़ आवे
खुशियों संग लावे...

हाँ मज़ा है ज़िन्दगी, नशा है ज़िन्दगी
धीरे-धीरे चढ़ेगी, हो
दुआ दे ज़िन्दगी, बता दे ज़िन्दगी
बात अपनी बनेगी, हो
ख़्वाबों के बीज...
हे रंग लो म्हाराना ए थाई थाई
हे शुभारंभ हो शुभारंभ...

कभी नीम नीम कभी शहद शहद - Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad Shahad (Madhushree, Yuva)

$
0
0
Movie/Album: युवा (2004)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: महबूब
Performed By: मधुश्री, ए.आर.रहमान

कभी नीम-नीम, कभी शहद-शहद
कभी नरम-नरम, कभी सख्त-सख्त
मोरा पिया, मोरा पिया, मोरा पिया
नज़रों के तीर में बसा है प्यार
जब भी चला है वो दिल के पार
लज्जा से मरे रे ये जिया, पिया...

शोंधा की ये लाली मुख चमकाये
सोंधी-सोंधी ख़ुश्बू मन बहकाये
ज़ुल्फ़ों की रैना फिर क्यूँ ना छाये
हो चाँद-सितारे, देखेंगे सारे
लज्जा से मरे रे ये जिया, पिया...
कभी नीम-नीम, कभी शहद-शहद...

बोईरागी मन तेरा, है साहेब जी
मेरे सीने में है क़ैद वो अब जी
प्रीत की रखो लाज, ऐ मेरे रब जी
हो रुसवा हुई तो, दुनिया हँसी तो
लज्जा से मरे रे ये जिया, पिया...
कभी नीम-नीम, कभी शहद-शहद...

सवा लाख की लाटरी - Sawa Lakh Ki Lottery (Lata Mangeshkar, Md.Rafi, Chori Chori)

$
0
0
Movie/Album: चोरी चोरी (1956)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी

तुम अरबों का हेरफेर करने वाले राम जी
सवा लाख की लाटरी भेजो अपने भी नाम जी

पैसे पैसे को जवानी मेरी तरसे
सोते सोते उठ जाऊँ बिस्तर से
कब जाएगी गरीबी मेरे घर से
हो, मेरे घर से
तुम अरबों का हेरफेर...
सवा लाख की लाटरी...

कैसी प्यारी है खबर अखबारों में
लक्ष्मी देवी होंगी अपने इशारों में
होगा बंगला हमारा भी सितारों में
सितारों में
तुम अरबों का हेरफेर...
सवा लाख की लाटरी...

ऐसी कड़की में ये बोझा दो जनों का
आधा साधा हुआ थोड़े से चनों का
कभी आया ना वो दिन सपनों का
सपनों का
तुम अरबों का हेरफेर...
सवा लाख की लाटरी...

उसको नहीं देखा हमने कभी - Usko Nahin Dekha Humne Kabhi (Mahendra Kapoor, Manna Dey, Daadi Maa)

$
0
0
Movie/Album: दादी माँ (1966)
Music By: रौशन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: महेंद्र कपूर, मन्ना डे, उषा मंगेशकर

उसको नहीं देखा हमने कभी
पर इसकी ज़रुरत क्या होगी
ऐ माँ, ऐ माँ तेरी सूरत से अलग
भगवान की सूरत क्या होगी, क्या होगी
उसको नहीं देखा हमने कभी

इनसान तो क्या देवता भी
आँचल में पले तेरे
है स्वर्ग इसी दुनिया में
क़दमों के तले तेरे
ममता ही लुटाये जिसके नयन
ऐसी कोई मूरत क्या होगी
ऐ माँ, ऐ माँ तेरी सूरत...

क्यों धूप जलाए दुखों की
क्यों गम की घटा बरसे
ये हाथ दुआओं वाले
रहते हैं सदा सर पे
तू है तो अँधेरे पथ में हमें
सूरज की ज़रुरत क्या होगी
ऐ माँ, ऐ माँ तेरी सूरत...

कहते हैं तेरी शान में जो
कोई ऊँचे बोल नहीं
भगवान के पास भी माता
तेरे प्यार का मोल नहीं
हम तो यही जानें तुझसे बड़ी
संसार की दौलत क्या होगी
ऐ माँ, ऐ माँ तेरी सूरत...

तुम हो हसीं कहाँ के - Tum Ho Haseen Kahan Ke (Md.Rafi, Asha Bhosle, Sharabi)

$
0
0
Movie/Album: शराबी (1964)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले

तुम हो हसीं कहाँ के
हम चाँद आसमां के
हाय हाय गरूर इतना
हाँ हाँ हुज़ूर इतना
उफ़ ये अदा, हाय ये नशा
हा हा हा

करते हो बात बढ़-बढ़ के दिन जो शबाब के ठहरे
क्या तीर मेरी नज़रों के दिल में जनाब के ठहरे
उफ़ ये ग़ज़ब, हाय हाय ये ढप
हाय हाय हाय
तुम हो हसीं कहाँ के...

ओये होए ये चाल का जादू, डर है ज़मीं ना फट जाए
सीने को थाम कर रखो, दिल न जगह से हट जाए
उफ़ ये अकड़, हाय ये पकड़
हाय हाय हाय
तुम हो हसीं कहाँ के...

क्या रब जो हुस्न वालों को कैसा मिजाज़ देता है
जीवन में सेज फूलों की, मरने पे ताज देता है
हाय ये गुमां, जाए कहाँ
हाय हाय हाय
तुम हो हसीं कहाँ के...

नमक इस्क का - Namak Isk Ka (Rekha Bhardwaj, Omkara)

$
0
0
Movie/Album: ओमकारा (2006)
Music By: विशाल भरद्वाज
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: रेखा भरद्वाज

चाँद निगल गयी
हो जी मैं चाँद निगल गयी दैय्या रे
भीतर भीतर आग जले
बात करूँ तो सेक लगे
मैं चाँद निगल..
अंग पे ऐसे छाले पड़े
तेज़ था छौंका का करूँ
सीसी करती, सीसी सीसी करती मैं मरूं
ज़बान पे लागा लागा रे
नमक इस्क का हाय, तेरे इस्क का
बलम से माँगा माँगा रे, बलम से माँगा रे
नमक इस्क का, तेरे इस्क का
ज़बान पे लागा लागा रे...

सभी छेड़े हैं मुझको, सिपहिये बांके छमिये
उधारी देने लगे हैं गली के बनिए बनिए
कोई तो कौड़ी तो भी लुटा दे, कौई तो कौड़ी
अजी थोड़ी थोड़ी शहद चटा दे, थोड़ी थोड़ी
तेज़ था तड़का का करूँ...
रात भर छाना रे
रात भर छाना, रात भर छाना छाना रे
नमक इस्क का...

ऐसी भूख लगी जालिम की
के बाँसुरी जैसी बाजी मैं
अरे जो भी कहा उसचन्द्र भान ने
फट से हो गयी राजी मैं
कभी अखियों से पीना, कभी होंठों से पीना
कभी अच्छा लगे मरना, कभी मुस्किल लगे जीना
करवट-करवट प्यास लगी थी
अजी बलम की आहट पास लगी थी
तेज़ था छौंका...
डली भर डाला जी...डाला जी रे
डली भर डाला, डाला डाला रे
नमक इस्क का हाय...

आज गा लो, मुस्कुरा लो - Aaj Gaa Lo Muskura Lo (Md.Rafi, Lalkaar)

$
0
0
Movie/Album: ललकार (1972)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: मो.रफ़ी

Happy
आज गा लो, मुस्कुरा लो
आज गा लो, मुस्कुरा लो
महफ़िलें सजा लो
क्या जाने कल कोई साथी छूट जाए
जीवन की डोर, बड़ी कमज़ोर, यारों
किसको खबर कहाँ टूट जाए
गा लो मुस्कुरा लो...

हो तीर हसीनों के खाए ना जिसने
सीने पे गोली वो खायेगा कैसे, खायेगा कैसे
ज़ुल्फ़ों के साए में जो ना जिया हो
तोपों के साए में गायेगा कैसे, गाएगा कैसे
ज़िन्दगी का कोई हमसफ़र तो बना लो
गा लो, मुस्कुरा लो...

जंग और नफरत भरे इस जहां में
मोहब्बत का कोई चलन छोड़ जाओ, चलन छोड़ जाओ
यादों में कोई बहाए जो आँसू
किसी दिल में ऐसी लगन छोड़ जाओ, लगन छोड़ जाओ
है यादों में कितनी वफ़ा आज़मा लो
गा लो, मुस्कुरा लो...

Sad

टूटा हुआ तारा, नदियाँ की धारा
है कौन ऐसा जो लौटा के लाये
हमसे जो बिछड़ा है साथी हमारा
है कौन ऐसा जो लौटा के लाये
अब ये नज़र रास्ते से हटा लो
गा लो मुस्कुरा लो...

शहीदों का खूँ है, वफ़ा की निशानी
इसे आँसुओं से धोते नहीं है
ये मौत है नाज़ करने के काबिल
वीरों को मरने पे रोते नहीं है
आज यादों को उनकी गले से लगा लो
गा लो, मुस्कुरा लो...

जाओ जी जाओ देखे हैं बड़े - Jaao Ji Jaao Dekhe Hain Bade (Asha Bhosle, Md.Rafi, Sharabi)

$
0
0
Movie/Album: शराबी (1964)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: आशा भोंसले, मो.रफ़ी

जाओ जी जाओ, देखे हैं बड़े
तुम जैसे चोर लुटेरे
किसी सँवार के
सीना उभार के लगाये
हसीनों की गलियों के फेरे
जाओ जी जाओ...

तेरी गलियाँ जो प्यार से बुलाये
तु ही बोल दिल वाले क्यूँ न आये
ज़रा दिल को संभाल, बुरा कर देगा हाल
आहें भरेगा तु शाम सवेरे
जाओ जी जाओ, देखे हैं बड़े...

मर-मर के मिला है दर तेरा
जाओ करते हो क्यों पीछा मेरा
करो जाने की न बात, यहीं दिन-यहीं रात
मेरा प्यार लगाए डेरे
जाओ जी जाओ, देखे हैं बड़े...

प्यार करने में कौन सी है चोरी
ऐसी चोरी से तो अच्छी सीनाज़ोरी
कभी सुबह, कभी शाम, तुझे दे के सलाम
कर लेंगे ये चोर लुटेरे
जाओ जी जाओ, देखे हैं बड़े...

बागों में बहार आई - Bagon Mein Bahaar Aayi (Anand Bakshi, Lata Mangeshkar, Mom Ki Gudiya)

$
0
0
Movie/Album: मोम की गुड़िया (1972)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आनंद बक्षी, लता मंगेशकर

बागों में बहार आई, होठों पे पुकार आई
आजा, आजा, आजा, आजा मेरी रानी
रुत बेक़रार आई
रुत बेकरार आई, डोली में सवार आई
आजा आजा आजा, आजा मेरे राजा
बागों में बहार आई...
फूलों की गली में आई
भँवरों की टोलियाँ, भँवरों की टोलियाँ
दीये से पतंगा खेले, आँख मिचोलियाँ
बोले ऐसी बोलियाँ के प्यार जागा, जग सो गया
रुत बेकरार आई...

सपना तो सपनों की
बात है प्यार में, बात है प्यार में
नींद नहीं आती सैंया, तेरे इंतेज़ार में
हो के बेक़रार तुझे ढूँढूँ मैं, तू कहाँ खो गया
बाग़ों में बहार आई...

लम्बी लम्बी बातें छेड़ें
छोटी सी रात में, छोटी सी रात में
सारी बातें कैसे होंगी, इक मुलाक़ात में
एक ही बात में लो देख लो, सवेरा हो गया
बाग़ों में बहार आई...

नमक इस्क का - Namak Isq Ka (Rekha Bhardwaj, Omkara)

$
0
0
Movie/Album: ओमकारा (2006)
Music By: विशाल भरद्वाज
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: रेखा भारद्वाज

चाँद निगल गयी
हो जी मैं चाँद निगल गयी
दैय्यो रे

भीतर-भीतर आग जरे
बात करूँ तो सेक लगे
ओह मैं तो चाँद निगल गई दैय्या रे
अंग पे ऐसे छाले पड़े
तेज़ था छौंका का करूँ
सीसी करती, सीसी सीसी करती मैं मरूँ
जबां पे लागा रे, लागा रे हाय
नमक इस्क का...
बलम से माँगा माँगा रे, बलम से माँगा रे
नमक इस्क का...

सभी छेड़े हैं मुझको, सिपहिये बाँके छमिये
उधारी देने लगे हैं, गली के बनिए बनिएकोई तो कौड़ी तो भी लुटा दे, कौई तो कौड़ी
अजी थोड़ी-थोड़ी शहद चटा दे, थोड़ी थोड़ी
तेज़ था तड़का का करूँ, सीसी करती मैं मरूँ
रात भर छाना रे
रात भर छाना, रात भर छाना छाना रे
नमक इस्क का...

ऐसी भूख लगी जालिम की
के बाँसुरी जैसी बाजी मैं
अरे जो भी कहा उस चन्द्रभान नेफट से हो गयी राजी मैं
कभी अखियों से पीना, कभी होठों से पीना
कभी अच्छा लगे मरना, कभी मुस्किल लगे जीना
करवा करवट प्यास लगी थी
अजी बालम की आहट पास लगी थी
तेज़ था छौंका...
डली भर डाला जी डाला जी डाला जी डाला जी डाला जी डाला जी रे
डली भर डाला, डली भर डाला डाला रे
नमक इस्क का...
Viewing all 3529 articles
Browse latest View live




Latest Images