Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

वो शाम कुछ अजीब थी - Wo Shaam Kuch Ajeeb Thi (Kishore Kumar, Khamoshi)

$
0
0
Movie/Album: ख़ामोशी (1969)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: किशोर कुमार

वो शाम कुछ अजीब थी, ये शाम भी अजीब है
वो कल भी पास-पास थी, वो आज भी करीब है
वो शाम कुछ अजीब थी...

झुकी हुई निगाह में कहीं मेरा ख़याल था
दबी-दबी हँसी में इक हसीन सा गुलाल था
मैं सोचता था मेरा नाम गुनगुना रही है वो
न जाने क्यों लगा मुझे, के मुस्कुरा रही है वो
वो शाम कुछ अजीब थी...

मेरा ख़याल है अभी झुकी हुई निगाह में
खिली हुई हँसी भी है, दबी हुई सी चाह में
मैं जानता हूँ मेरा नाम गुनगुना रही है वो
यही ख़याल है मुझे, के साथ आ रही है वो
वो शाम कुछ अजीब थी...

ओमकारा - Omkara (Sukhwinder Singh, Omkara)

$
0
0
Movie/Album: ओमकारा (2006)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: सुखविंदर सिंह

धम धम धड़म धड़य्या रे
सबसे बड़े लड़य्या रे
ओमकारा, हे ओमकारा
आँखें तेज़ तकैय्या, दो-दो जीभ साँप का फुंकारा
ओमकारा, हे ओमकारा
अरे बिजुरी सा कौंधे सर पे जिसकी तलवार का झंकारा
ओमकारा, हे ओमकारा

माथे पर तिरसूल के जैसे, तीन-तीन बल पड़ते हैं
अरे कान पे जूं रेंगे तो भईया, रान बजा चल पड़ते हैं
गली गली में, अरे गली गली में
गली गली में भय बैठा है, चौक पे गूँजा हुँकारा
ओमकारा...

छत पर आ कर गिद्ध बैठें और परनालों से खून बहे
अरे कौन गिरा है, कौन कटा है, किसमा दम है, कौन कहे
छक्के छूट गए दुसमन के, ओमकारा
छक्के छूट गए दुसमन के, धरती माँगे छुटकारा
ओमकारा, हे ओमकारा...

बीड़ी जलाई ले - Beedi Jalai Le (Sukhwinder Singh, Sunidhi Chauhan, Omkara)

$
0
0
Movie/Album: ओमकारा (2006)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: सुखविंदर सिंह, सुनिधि चौहान

ना गिलाफ़, ना लिहाफ़
ठंडी हवा भी खिलाफ, ससुरी
इत्ती सर्दी है किसी का लिहाफ लई ले
जा पड़ोसी के चूल्हे से आग लई ले

बीड़ी जलाई ले, जिगर से पिया
जिगर मा बड़ी आग है
धुंआ ना निकारी ओ लब से पिया
जे दुनिया बड़ी धांक है

ना कसूर,ना फतूर
बिना जुरम के हुजूर
मर गयी, हो मर गयी
ऐसे इक दिन दुपहरी बुलाई लियो रे
बाँध घुँघरू कचेहरी लगाई लियो रे
बुलाई लियो रे, बुलाई लियो रे, दुपहरी
लगाई लियो रे, लगाई लियो रे, कचेहरी
अंगेठी जलाई ले, जिगर से पिया
जिगर मा बड़ी आग है
बीड़ी जलाई ले...

ना तो चक्कुओं की धार
ना डराती, ना कटार
ऐसा काटे के दांत का निसान छोड़ दे
ये कटाई तो कोई भी किसान छोड़ दे
ओ ऐसे जालिम का छोड़ दे मकान छोड़ दे
रे बिल्लो, जालिम का छोड़ दे मकान छोड़ दे
ऐसे जालिम का, ओ ऐसे जालिम का
ऐसे जालिम का छोड़ दे मकान छोड़ दे
ना बुलाया, ना बताया
म्हाने नींद से जगाया, हाय रे
ऐसा चौकैल हाथ में नसीब आ गया
वो इलाईची खिलाई के करीब आ गया

कोयला जलाई ले, जिगर से पिया
जिगर मा आग है
इतनी सर्दी है...

ओ साथी रे - O Saathi Re (Shreya Ghoshal, Vishal Bhardwaj, Omkara)

$
0
0
Movie/Album: ओमकारा (2006)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: विशाल भारद्वाज, श्रेया घोषाल

ओ साथी रे दिन डूबे ना
आ चल दिन को रोकें
धूप के पीछें दौड़ें, छाँव छुए ना
ओ साथी रे...

थका-थका सूरज जब नदी से होकर निकलेगा
हरी-हरी काई पे, पाँव पड़ा तो फिसलेगा
तुम रोक के रखना, मैं जाल गिराऊँ
तुम पीठ पे लेना, मैं हाथ लगाऊँ
दिन डूबे ना हाँ
तेरी मेरी अट्टी-बट्टी
दांत से काटी कट्टी
रे जईयो ना
ओ पीहू रे
ओ पीहू रे, ना जईयो ना

कभी-कभी यूँ करना, मैं डांटूं और तुम डरना
उबल पड़े आँखों से मीठे पानी का झरना
तेरे दोहरे बदन में, सिल जाऊँगी रे
जब करवट लेगा, छिल जाऊँगी रे
संग ले जाऊँगा
तेरी मेरी अंगनी-मंगनी, अंग संग लागी संगनी
संग ले जाऊँ, ओ पीहू रे
ओ साथी रे...

ज़रा हौले-हौले चलो मोरे साजना - Zara Haule Haule Chalo More Saajna (Asha Bhosle, Sawan Ki Ghata)

$
0
0
Movie/Album: सावन की घटा (1966)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: एस.एच.बिहारी
Performed By: आशा भोंसले

हौले-हौले साजना, धीरे-धीरे बालमा
ओ हो हो...
ज़रा हौले-हौले चलो मोरे साजना
हम भी पीछे हैं तुम्हारे
कैसी भीगी-भीगी रुत है सुहानी
कैसे प्यारे नज़ारे
ज़रा हौले-हौले चलो...

पड़ गई जनाब मैं तो आपके गले
अब तो निभाए बगैर ना चले
प्यार के सफ़र में होते ही रहेंगे
झगड़े हज़ार सनम
प्यार के दीवाने, चलते ही रहेंगे
फिर भी मिला के कदम सजना
होते ही रहेंगे नीची नज़र के
मीठे-मीठे इशारे
ज़रा हौले-हौले चलो...

देख ली हुज़ूर मैंने आपकी वफ़ा
बातों ही बातों में हो गये खफ़ा
दिल को तो दिलबर ले ही चुके हो
दिल का करार न लो
मुझे मेरा प्यार दो, दुनिया संवार दो
जीने की बात करो सजना
तुम जो नहीं तो कैसे लगेगी
जीवन नैय्या किनारे
ज़रा हौले-हौले चलो...

आइये बहार को हम बाँट लें - Aaiye Bahaar Ko Hum Baant Lein (Lata Mangeshkar, Taqdeer)

$
0
0
Movie/Album: तकदीर (1967)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

आइये बहार को हम बाँट लें
ज़िन्दगी के प्यार को हम बाँट लें
मिल के रोयें, मिल के मुस्कुराएँ हम
अपनी जीत हार को हम बाँट लें
आइये बहार को हम...

जिसके पास हो ख़ुशी, थोड़ी सी ख़ुशी दे दे
जो बेबस हो बेचारा, अपनी बेबसी दे दे
दर्द की पुकार को हम बाँट लें
ज़िन्दगी के प्यार को...

प्यासा ना रहे कोई, भूखा ना सोये कोई
तन्हां ना हँसे कोई, तन्हां ना रोये कोई
आंसुओं की धार को हम बाँट लें
ज़िन्दगी के प्यार को...

तेरे बिन - Tere Bin (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Wazir)

$
0
0
Movie/Album: वज़ीर (2015)
Music By: शांतनु मोइत्रा
Lyrics By: विधु विनोद चोपड़ा
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

तेरे बिन, तेरे बिन
तेरे बिना मरना नहीं
जीना नहीं तेरे बिन
तेरे बिन...

बावरी पिया, लागे ना जिया
देखो मेरा मन, जलता दीया
जलता दीया, बुझे ना पिया
बुझे ना पिया, जलता दीया
तेरे बिना मरना नहीं
जीना नहीं तेरे बिन
तेरे बिन...

फूल ही फूल खिल उठे - Phool Hi Phool Khil Uthe (Mehdi Hasan, Ghazal)

$
0
0
Music By: मेहदी हसन
Lyrics By: हामिद मदनी
Performed By: मेहदी हसन

फूल ही फूल खिल उठे मेरे पैमाने में
आप क्या आये बहार आ गई मयखाने में

आप कुछ यूँ मेरे आईना-ए-दिल में आये
जिस तरह चाँद उतर आया हो पैमाने में
आप क्या आये...

आपके नाम से ताबिंदा है उनवान-ए-हयात
वर्ना कुछ बात नहीं थी मेरे अफ़साने में
आप क्या आये...

तुम अपना रंज-ओ-ग़म - Tum Apna Ranj-o-Gham (Jagjit Kaur, Shagoon)

$
0
0
Movie/Album: शगुन (1964)
Music By: खय्याम
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: जगजीत कौर

तुम अपना रंज-ओ-ग़म, अपनी परेशानी मुझे दे दो
तुम्हें ग़म की कसम इस दिल की वीरानी मुझे दे दो

ये माना मैं किसी क़ाबिल नहीं हूँ इन निगाहों में
बुरा क्या है अगर, ये दुःख ये हैरानी मुझे दे दो

मैं देखूँ तो सही दुनियाँ तुम्हें कैसे सताती है
कोई दिन के लिये अपनी निगेहबानी मुझे दे दो

वो दिल जो मैंने माँगा था मगर गैरों ने पाया था
बड़ी शय है अगर उसकी पशेमानी मुझे दे दो

फिर आने लगा याद - Phir Aane Lagaa Yaad (Md.Rafi, Usha Khanna, Ye Dil Kisko Doon)

$
0
0
Movie/Album: ये दिल किसको दूं (1963)
Music By: इकबाल कुरैशी, उषा खन्ना
Lyrics By: कमर जलालाबादी
Performed By: मो.रफ़ी, उषा खन्ना

फिर आने लगा याद वो ही प्यार का आलम
इनकार का आलम कभी इक़रार का आलम

वो पहली मुलाक़ात में रंगीन इशारे
फिर बातों ही बातों में वो तक़रार का आलम
फिर आने लगा याद...

वो झूमता बलखाता हुआ सर्व-ऐ-ख़िरामा*
मैं कैसे भुला दूँ तेरी रफ़्तार का आलम
*सर्व-ऐ-ख़िरामा = शान/ शाइस्तगी से चलने वाला

कब आये थे वो कब गये, कुछ याद नहीं है
आँखों में बसा है वो ही दीदार का आलम
फिर आने लगा याद...

चोरी हो गई रात नैन - Chori Ho Gayi Raat Nayan (Lata Mangeshkar, Mahendra Kapoor, Ishara)

$
0
0
Movie/Album: इशारा (1964)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, महेंद्र कपूर

चोरी हो गई रात नैन की निंदिया
सपनों में कोई आया, जाग उठी बिंदिया
चोरी हो गई रात नैन की निंदिया
चुभ चुभ गई अँखियों में रंग भरी बिंदिया
चोरी हो गई रात नैन...

दिल ने किसी की जो आहट पाई
रह गई मैं लेके एक अंगड़ाई
जिया जब धड़का तो खुल गई अँखियाँ
चोरी हो गई रात नयन...

दिन भी गई लेके, रैन भी लेके
वो जो गई मेरा चैन भी ले के
तुम जैसे नैना थे, तुम्हरी सुरतिया
चोरी हो गई रात नयन...

जागी हुई अँखियों में देखके लाली
लावे सब डारन को कजरा की प्याली
समझे नहीं कोई जियरा की बतियाँ
चोरी हो गई रात नैन...

आपना अपना बनाया - Aapne Apna Banaya (Lata Mangeshkar, Mahendra Kapoor, Dulhan Ek Raat Ki)

$
0
0
Movie/Album: दुल्हन एक रात की (1967)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: लता मंगेशकर, महेंद्र कपूर

आपने अपना बनाया
मेहरबानी आपकी, मेहरबानी आपकी
हम तो इस काबिल न थे
है कदरदानी आपकी
मेहरबानी आपकी
आपने अपना बनाया...

आज हमने दिल के बदले
आपको दिल दे दिया
इस इनायत, इस नवाज़िश
इस करम का शुक्रिया
हमने भी दिल में छुपा ली
ये निशानी आपकी
मेहरबानी आपकी
आपने अपना बनाया...

क्या बताएँ बिन आपके, कुछ भाता नहीं
अरे आपके बिन और कुछ भाता नहीं
हमको अपनी खुशनसीबी, पर यकीं आता नहीं
एक तो पैग़ाम-ए-उल्फत, फिर ज़ुबानी आपकी
मेहरबानी आपकी...

तुम सबसे हसीं हो - Tum Sabse Haseen Ho (Asha Bhosle, Mahendra Kapoor, Mohabbat Zindagi Hai)

$
0
0
Movie/Album: मोहब्बत ज़िन्दगी है (1966)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: एस.एच.बिहारी
Performed By: आशा भोंसले, महेंद्र कपूर

तुम सबसे हसीं हो और सबसे जवां हो
अजी मेरी नज़र में आई हो, आई हो
जन्नत भी तुम्हीं हो, दुनिया भी तुम्हीं हो
अजी मेरी नज़र में आए हो, आए हो
तुम सबसे हसीं हो...

शाम सवेरे देखूँ बस एक ही सपना
साथ मेरे जब तुम हो, सब कुछ है अपना
रातें भी अपनी, दिन भी अपने, तुम भी अपने सैय्याँ, हो
तुम सबसे हसीं हो...

भूल नहीं की मैंने दिल तुमको दे कर
कौन है इस दुनिया में अजी तुमसे बेहतर
बाहों में मेरी गुनगुना के, मुस्कुरा के आ जाओ
तुम सबसे हसीं हो...

आज मेरी नज़रों को, होगा ना धोखा
आज तुम्हें है दिल की, आँखों से देखा
तुमसे ही मिलकर, मेरे दिलबर, दिल ने जाना, तुम क्या हो
तुम सबसे हसीं हो...

दो नैन मिले दो फूल खिले - Do Nain Mile Do Phool Khile (Asha Bhosle, Mahendra Kapoor, Ghunghat)

$
0
0
Movie/Album: घूँघट (1960)
Music By: रवि
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: आशा भोंसले, महेंद्र कपूर

दो नैन मिले, दो फूल खिले
दुनिया में बहार आई
एक रंग नया लायी, एक रंग नया लायी
दिल गाने लगा, लहराने लगा
ली प्यार ने अंगड़ाई
बजने लगी शहनाई, बजने लगी शहनाई
दो नैन मिले...

अरमान भरी नज़रों से बलम
इस तरह हमें देखा न करो
हो जाए ना रुसवा इश्क़ कहीं
दुनिया है बुरी, दुनिया से डरो
दुनिया का मुझे कुछ खौफ़ नहीं
दुनिया तो है हरजाई, और इश्क़ है सौदाई
दो नैन मिले...

ज़ुल्फों की घनी छाँव में सनम
दम भर के लिए जीने दे मुझे
इस मस्त नज़र की तुझको कसम
आँखों से ज़रा पीने दे मुझे
पीना तो कोई दुश्वार नहीं
ओ प्यार के शहदायी, बहके तो है रुसवाई
दो नैन मिले...

बाहों में चले आओ - Baahon Mein Chale Aao (Lata Mangeshkar, Anamika)

$
0
0
Movie/Album: अनामिका (1973)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

बाहों में चले आओ
हो, हमसे सनम क्या परदा
बाहों में चले आओ...

चले ही जाना है, नज़र चुरा के यूँ
फिर थामी थी साजन तुमने मेरी कलाई क्यों
किसी को अपना, बना के छोड़ दे
ऐसा कोई नहीं करता
बाहों में चले आओ...

कभी कभी कुछ तो, कहो पिया हमसे
ए कम-से-कम आज तो खुल के मिलो ज़रा हमसे
है रात अपनी, जो तुम हो अपने
किसी का फिर हमें डर क्या
बाहों में चले आओ...

सजना साथ निभाना - Sajna Saath Nibhana (Asha Bhosle, Md.Rafi, Doli)

$
0
0
Movie/Album: डोली (1969)
Music By: रवि
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: आशा भोंसले, मो.रफ़ी

सजना साथ निभाना, सजना साथ निभाना
साथी मेरी बहारों के राह में छोड़ न जाना
सजना साथ निभाना...

आ के चला जाए ज़माना जो बहार का
फूल मुरझाये ना तेरे-मेरे प्यार का
आज के वादे सजना
आज की बातें सजना
भूल न जाना
सजना साथ निभाना...

वैसे तो हजारों नज़ारे मेरी राह में
एक बस तू ही समाया है निगाहों में
प्यार की रस्में सजना
प्यार की कसमें सजना
भूल न जाना...

किसने साथ निभाया, किसने साथ निभाया
दिल को एक खिलौना समझा
खेला और ठुकराया
किसने साथ निभाया...

कहाँ के ये वादे, ये कसमें कहाँ की
कहाँ है वो दुनिया, ये बातें हैं जहां की
झूठी नगरी, झूठे जोगी
प्रीत भी सच्ची कैसे होगी
अच्छा ढोंग रचाया
किसने साथ निभाया...

नैनों में निंदिया है - Nainon Mein Nindiya Hai (Lata, Kishore, Joroo Ka Ghulam)

$
0
0
Movie/Album: जोरू का गुलाम (1972)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

हाँ तो, नैनों में, निंदिया है
माथे पे, बिंदिया है
तो बालों में, गजरा है
आँखों में, कजरा है
ओह ओ
फिर कौन सी जगह है खाली, ओ मतवाली
मैं कहाँ रहूँगा, ओ बोलो कहाँ रहूँगा
ओ नैनों में निंदिया है...

तेरी गलियों का, मैं हूँ एक बंजारा
तेरे बिन दुनिया में, मेरा कौन सहारा
मेरी कब मर्ज़ी है, हममें हो ये दूरी
मैं तो जां भी दे दूँ, लेकिन है मजबूरी
पाँव में, पायल है
हाथों में, आँचल है
ज़ुल्फों में, खुशबू है
पलकों में, जादू है
फिर कौन सी जगह है खाली...

सीखे कोई तुमसे, झूठी बात बनाना
देखो दिल न तोड़ो, करके साफ़ बहाना
ऐसे सपनों का, कोई महल बनाओ
मेरे बेघर प्रेमी, मैं तुमको कहाँ बसाऊँ
सीने में, धड़कन है
बाहों में, कंगन है
कानों में, बाली है
होठों पे, लाली है
फिर कौन सी जगह है खाली
ओ मतवाली
मैं कहाँ रहूँगा
ओ बोलो-बोलो कहाँ रहूँगा
बस एक ही जगह है खाली
ये दिल वाली
तुम यहाँ रहोगे, अच्छा
तुम यहाँ रहोगे, अच्छा जी
तुम यहाँ रहोगे, ओके
तुम यहाँ रहोगे, Thank You

मेरी आँखों की निंदिया - Meri Aankhon Ki Nindiya (Lata, Rafi, Jhuk Gaya Aasman)

$
0
0
Movie/Album: झुक गया आसमान (1968)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी

मेरी आँखों की निंदिया चुरा ले गया
तुम्हारे सिवा कौन, तुम्हारे सिवा कौन
बातों-बातों में दिल को उड़ा ले गया
तुम्हारे सिवा कौन, तुम्हारे सिवा कौन

अपनी आँखों से अफ़साने कहते रही
मैं तो यादों के तूफां में बहती रही
कोई मौजों में मुझको बहा ले गया
तुम्हारे सिवा कौन, तुम्हारे सिवा कौन
बातों बातों में दिल...

ऐसा बंधन बंधा है, कभी न खुले
ख़त्म होते नहीं प्यार के सिलसिले
ज़िन्दगी भर को अपना बना ले गया
तुम्हारे सिवा कौन, तुम्हारे सिवा कौन
मेरी आँखों की निंदिया...

वो ख़ुशी मिल गई, मैं बयां क्या करूँ
लड़खड़ती है मेरी जुबां क्या करूँ
दिल की डोले में कोई बिठा ले गया
तुम्हारे सिवा कौन, तुम्हारे सिवा कौन
बातों बातों में दिल...

सौ बरस की ज़िन्दगी से - Sau Baras Ki Zindagi Se (Asha Bhosle, Md.Rafi, Sachaai)

$
0
0
Movie/Album: सच्चाई (1969)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: राजिंदर कृषण
Performed By: आशा भोंसले, मो.रफ़ी

सौ बरस की ज़िन्दगी से अच्छे हैं
प्यार के दो चार दिन
ज़िन्दगी की हर ख़ुशी से अच्छे हैं
प्यार के दो चार दिन

प्यार ही से ये ज़मीं है, प्यार ही से आसमां
प्यार का लेकर सहारा, चल रहा है ये जहां
प्यार शबनम, प्यार शोला
प्यार ही बाद-ए-सबा
फूल कलियाँ चाँद तारे
सब मोहब्बत के निशाँ
सौ बरस की ज़िन्दगी से...

ये मुहब्बत दो दिलों का, खूबसूरत राज़ है
दिल की धड़कन जिसकी सरगम, है यही वो ताज़ है
चाहे भँवरे का हो नगमा
या पपीहे की सदा
प्यार कहते हैं जिसे हम
एक ही आवाज़ है
सौ बरस की ज़िन्दगी से...

क्या हो फिर जो दिन - Kya Ho Phir Jo Din (Geeta Dutt, Asha Bhosle, Nau Do Gyarah)

$
0
0
Movie/Album: नौ दो ग्यारह (1957)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: गीता दत्त, आशा भोंसले

क्या हो फिर जो दिन रंगीला हो
रेत चमके, समुन्दर नीला हो
और आकाश गीला-गीला हो
क्या हो फिर जो दिन...

आह! फिर तो बड़ा मज़ा होगा
अम्बर झुका-झुका होगा
सागर रुका-रुका होगा
तूफां छुपा-छुपा होगा

क्या हो फिर जो चंचल घाटी हो
होठों पे मचलती बातें हो
सावन हो, भरी बरसातें हो

आह! फिर तो बड़ा मज़ा होगा
कोई-कोई फिसल रहा होगा
कोई-कोई संभल रहा होगा
कोई-कोई मचल रहा होगा

क्या हो फिर जो दुनिया सोती हो
और तारों भरी खामोशी हो
हर आहट पे धड़कन होती हो

आह! फिर तो बड़ा मज़ा होगा
दिल-दिल मिला-मिला होगा
तन-मन खिला-खिला होगा
दुश्मन जला-जला होगा
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images