Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

मेहरबां महबूब दिलबर जानेमन - Meherbaan Mehboob Dilbar Jaaneman (Asha Bhosle, Aansoo Ban Gaye Phool)

$
0
0
Movie/Album: आँसू बन गए फूल (1969)
Music By:लक्ष्मीकां-प्यारेलाल
Lyrics By: ताज भोपाली
Performed By: आशा भोंसले

मेहरबां, महबूब, दिलबर, जान-ए-मन
आज हो जाए कोई दीवानापन

प्यार की ठंडी आग लगा दो
तन-मन में इक धूम मचा दो
तुमपे वारी मेरे कजरारे नयन
मेहरबां, महबूब, दिलबर...

जाम बनूँ और लब तक आऊँ
आँख में मस्ती बन लहराऊँ
रात रानी बन के आई है दुल्हन
मेहरबां, महबूब, दिलबर...

कहती है अंगड़ाई कहानी
छलकी जाए मस्त जवानी
आज फूलों की तरह टूटे बदन
मेहरबां, महबूब, दिलबर...

जग घूमेया - Jag Ghoomeya (Neha Bhasin, Sultan)

$
0
0
Movie/Album: सुल्तान (2016)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: नेहा भसिन

ना वो अखियाँ रुहानी कहीं
ना वो चेहरा नूरानी कहीं
कहीं दिल वाली बातें भी ना
ना वो सजरी जवानी कहीं
जग घूमेया, थारे जैसा ना कोई
ना तो हँसना रुमानी कहीं
ना तो खुश्बू सुहानी कहीं
ना तो रंगली अदायें देखी
ना वो प्यारी सी नादानी कहीं
जैसी तू है वैसी रैणा
जग घूमेया, थारे जैसा ना कोई...

बारिशों के मौसमों की भीगी हरियाली तू
सर्दियों में गालों पे जो आती मेरे लाली तू
रातों का सुकूँ
रातों का सुकूँ भी है, सुबह की अज़ान है
चाहतों की चादरों में, करे रखवाली तू
कभी हक़ सारे रखता है
कभी समझे बेगानी कहीं
तू तो जाणता है मर के भी
मुझे आती है निभाणी कहीं
वो ही करना है जो है कैणा
जग घूमेया, थारे जैसा ना कोई...

अपणे नसीबों में या हौंसले की बातों में
सुखों और दुखों वाली सारी सौगातों में
संग तुझे रखना है
संग तुझे रखना है, तेरे संग रहना
मेरी दुनिया में भी, मेरे जज़्बातों में
तेरी मिलती निशानी कहीं
जो है सबको दिखानी कहीं
मैं तो जाणती हूँ मर के भी
तुझे आती है निभाणी कहीं
वो ही करना है जो है कैणा
जग घूमेया, थारे जैसा ना कोई...

एक कलि दो पत्तियाँ - Ek Kali Do Pattiyan (Bhupen Hazarika, Main Aur Mera Saya)

$
0
0
Movie/Album: मैं और मेरा साया (1970)
Music By: भूपेन हज़ारिका
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: भूपेन हज़ारिका

एक कलि दो पत्तियाँ
नाज़ुक नाज़ुक उँगलियाँ
तोड़ रही हैं कौन ये
एक कलि दो पत्तियाँ
रतनपुर बागीचे में

खुल के खिलखिलाती
सावन बरसाती
हँस रही हैं कौन ये
मोगरे जगाती, मोगरे जगाती
एक कलि दो पत्तियाँ...

जुगनू और लक्ष्मी की
लगन ऐसी आई
डाली डाली झूमी
ले के अंगड़ाई, हो ले के अंगड़ाई
एक कलि दो पत्तियाँ...

जुगनू और लक्ष्मी की
प्रीत रंग लाई
नन्हें से एक मुन्ने से
झुमकी जगमगाई, हो झुमकी जगमगाई
एक कलि दो पत्तियाँ...

एक कलि दो पत्तियाँ
खिलने भी न पाई थी
तोड़ने उस बागीचे में
दानव आया रे, हो दानव आया
दानव की परछाई में
काँप रही थी पत्तियाँ
बुझने लगी मासूम कलि
दानव की परछाई में, दानव की परछाई में

साए से बेदार हुए,
तामबरन सी बाहों के
ढोल मादल बजने लगी
मादल ऐसे बाजे रे
लाखों मिल के नाचे रे
आया एक तूफ़ान नया
दानव डर के भाग गया
मादल ऐसे गरजा रे
दानव डर के भागा रे
एक कलि दो पत्तियाँ...

दो घड़ी बहला गई - Do Ghadi Behla Gayi (Bhupinder Singh, Yeh Nazdeekiyan)

$
0
0
Movie/Album: ये नज़दीकियाँ (1982)
Music By: रघुनाथ सेठ
Lyrics By: गणेश बिहारी श्रीवास्तव
Performed By: भूपिंदर सिंह

दो घड़ी बहला गयीं परछाईयाँ
फिर वही गम है, वही तन्हाईयाँ, तन्हाईयाँ
दो घड़ी बहला गयीं...

रसमसाता जिस्म पूनम की छटा
ये घनेरे बाल सावन की घटा
तुम जो हँसकर बादलों को देख लो
बिजली लेने लगे अंगड़ाईयाँ
फिर वही गम है...
दो घड़ी बहला गईं...

जो भी इन आँखों में खोया खो गया
जो तुम्हारा हो गया, बस हो गया
डूबने वाला न फिर उभरा कभी
उफ़ निगाहें नाज़ की गहराईयाँ
फिर वही गम है...
दो घड़ी बहला गयी...

तुम मेरी दुनिया मेरा ईमां भी हो
तुम मेरी हसरत, तुम्हीं अरमां भी हो
तुम जो हो तो हर तरफ संगीत है
तुम नहीं तो ज़हर है शहनाईयाँ
फिर वही गम है...
दो घड़ी बहला गई...

क्या खबर क्या पता - Kya Khabar Kya Pata (Kishore Kumar, Saaheb)

$
0
0
Movie/Album: साहेब (1985)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: अनजान
Performed By: किशोर कुमार

क्या खबर क्या पता
क्या ख़ुशी है, गम है क्या
ले के आँसू जो हँसी दे
ग़म के बदले जो ख़ुशी दे
राज़ ये जाना उसी ने
ज़िन्दगी क्या है ज़िन्दगी
क्या खबर क्या पता...

कल की बातें भूल जा
गुज़री रातें भूल लजा
ख्व़ाब जो सच हो सके ना
उनकी यादें भूल जा
जो न हारें बेबसी से
ना करें शिकवा किसी से
राज़ ये जाना उसी ने...

अपने दिल का दर्द ये
उम्र भर हँसकर पिये
जीना उसका जीना है जो
औरों की खातिर जीये
काम ले ज़िन्दादिली से
यूँ ही खेले ज़िन्दगी से
राज़ ये जाना उसी ने...

जो तुम हँसोगे तो दुनिया - Jo Tum Hansoge To Duniya (Kishore Kumar, Kathputli)

$
0
0
Movie/Album: कठपुतली (1971)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: वर्मा मलिक
Performed By: किशोर कुमार

जो तुम हँसोगे तो दुनिया हँसेगी
रोओगे तुम तो ना रोएगी दुनिया
तेरे आँसुओं को समझ ना सकेगी
तेरे आँसुओं पे हँसेगी ये दुनिया

सूरज की किरणों ने जग में किया सवेरा
दीपक जो हँसने लगा तो हो गया दूर अँधेरा
जगमगाते रहो, गुनगुनाते रहो
ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो
जो तुम हँसोगे तो दुनिया...

कली हँसी तो फूल खिला, फूल से हँसे नज़ारे
लेकर हँसी नज़ारों की, हँस दिए चाँद-सितारे
तुम सितारों की तरह, तुम नज़ारों की तरह
ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो
जो तुम हँसोगे तो दुनिया...

सुन नीता मैं तेरे प्यार - Sun Neeta Main Tere Pyar (Kishore Kumar, Dil Diwana)

$
0
0
Movie/Album: दिल दीवाना (1974)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

सुन नीता, सुन नीता
मैं तेरे प्यार के गीत गाने लगा हूँ
महफ़िल को
अनजाने अफ़साने सुनाने लगा हूँ
सुन नीता मैं तेरे प्यार...

तूने मुझे कभी दिल दिया
मैंने तुझे कभी दिल दिया
क्या याद नहीं
गुज़री हुई वो रातें तेरी
भूली हुई वो बातें तेरी
तुझको याद दिलाने लगा हूँ
सुन नीता मैं तेरे प्यार...

तुझको नया सनम मिल गया
मुझको नया ये ग़म मिल गया
ये खूब हुआ
शर्माने घबराने लगी
तू उठ कर क्यूँ जाने लगी
महफ़िल से मैं जाने लगा हूँ
सुन नीता मैं तेरे प्यार...

शोर मच गया शोर - Shor Mach Gaya Shor (Kishore Kumar, Badla)

$
0
0
Movie/Album: बदला (1974)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

एक दो तीन चार
राजू दादा के चेले होशियार

शोर मच गया शोर
हो देखो, आया माखन चोर
गोकुल की गलियों की ओर
चला निकला माखन चोर, नंदकिशोर
शोर मच गया शोर...

देखी जो ग्वालों की टोली, टोली
कोई गुजरिया बोली बोली
किसकी बारात है ये,
किसकी है डोली, डोली-डोली
जमुना के तट की ओर चला निकला
ओ चला चला चला
चला निकला माखन चोर, नंदकिशोर
शोर मच गया शोर...

ग्वालन के पीछे दौड़े, दौड़े
कंकर से मटकी फोड़े, फोड़े
मारे यशोदा माँ, चोरी ना छोड़े, छोड़े-न छोड़े
देखे नजर की डोर
चला निकला माखन चोर, नन्दकिशोर
शोर मच गया शोर...

एक के ऊपर एक, एक
देख तमाशा देख, देख
तोड़ मटकी तोड़
और ऊँचा और, और
एक दो तीन चार
राजू बड़ा होशियार
गिर न जाना मेरे यार
एक के ऊपर एक...

तुम्हीं रहनुमा हो - Tumhi Rehnuma Ho (Asha Bhosle, Do Raha)

$
0
0
Movie/Album: दो राह (1971)
Music By: सपन जगमोहन
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: आशा भोंसले

तुम्हीं रहनुमा हो, मेरी ज़िन्दगी के
बिगाड़ो मुझे या संवारो मुझे
मुझे शर्म कैसी, मेरे साथ तुम हो
किसी रास्ते से गुज़ारो मुझे
तुम्हीं रहनुमा हो मेरी...

तुम्हारे लिए तो मैं मर के भी जी लूँ
शराबें तो क्या है, ज़हर भी मैं पी लूँ
लगे डगमगाने, कदम आज मेरे
सहारा तो दो ऐ सहारों मुझे
मुझे शर्म कैसी...

मैं हूँ लाज घर की, तुम्हारी आरती हूँ
मगर महफ़िलों की शम्मा बन गयी हूँ
मेरा अब यहाँ से, पलटना है मुश्किल
भले ही कहीं से पुकारो मुझे
तुम्हीं रहनुमा हो मेरी...

मेरो गाम काठा पारे - Mero Gaam Kaatha Paare (Preeti Sagar, Manthan)

$
0
0
Movie/Album: मंथन (1976)
Music By: वनराज भाटिया
Lyrics By: नीति सागर
Performed By: प्रीती सागर

मेरो गाम काठा पारे
जहाँ दूध की नदियाँ बाहे
जहाँ कोयल कू कू गाये
म्हारे घर अंगना न भूलो ना

म्हारे गामड़ नीला लेर
जहाँ नाचे मोर नडेल
जहाँ दूध की रेलम छेल
जहाँ वड़ती पल्ली छैय्याँ
माँ सुत्ती जाती गैय्याँ
आवो रे
आओ-आओ म्हारे गाम
सबसे प्यारो म्हारो धाम
याद रखियो मेरो श्याम
म्हारे घर अंगना न भूलो ना
कभी रुकना म्हारे गाम
ओ परदेसिया

यार बादशाह यार दिलरुबा - Yaar Badshah Yaar Dilruba (Asha Bhosle, C.I.D 909)

$
0
0
Movie/Album: सी.आई.डी. ९०९ (1967)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: शेवान रिज़वी
Performed By: आशा भोंसले

यार बादशाह, यार दिलरुबा
क़ातिल आँखों वाले
ओ दिलबर मतवाले
दिल है तेरे हवाले
यार बादशाह, यार दिलरुबा...

रातों की तन्हाई मेरी जान न ले ले
तेरी लापरवाही मेरी जान न लेले
क्या नगमें है रुपानी
मौसम है नूरानी
मैं तेरी दीवानी
यार बादशाह, यार दिलरुबा...

मस्ताने अलबेले मेरी बात समझ ले
दिल की धड़कन सुन कर जज़्बात समझ ले
क्यूँ तड़पाये आजा
दिल घबराए आजा
चैन न आये आजा
यार बादशाह, यार दिलरुबा...

लव यू ज़िन्दगी - Love You Zindagi (Jasleen, Amit, Alia, Dear Zindagi)

$
0
0
Movie/Album: डिअर ज़िन्दगी (2016)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: जसलीन कौर, अमित त्रिवेदी, आलिया भट

जो दिल से लगे
उसे कह दो Hi Hi Hi Hi
जो दिल न लगे
उसे कह दो Bye Bye Bye Bye
आने दो आने दो
दिल में आ जाने दो
कह दो मुस्कुराहट को
Hi Hi...
जाने दे जाने दो
दिल से चले जाने दो
कह दो घबराहट को
Bye Bye...
लव यू ज़िन्दगी
लव यू ज़िन्दगी
लव यू ज़िंदगी
लव मी ज़िंदगी

कभी हाथ पकड़ के तू मेरा
चल दे, चल दे
कभी हाथ छुड़ा के मैं तेरा
चल दूँ, चल दूँ
मैं थोड़ी सी मूडी हूँ
तू थोड़ी सी टेढ़ी है
क्या खूब ये जोड़ी है, तेरी-मेरी
आने दो आने दो...

उफ़ तेरी अदा - Uff Teri Ada (Shankar, Alyssa, Karthik Calling Karthik)

$
0
0
Movie/Album: कार्तिक कॉलिंग कार्तिक (2010)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शंकर महादेवन, ऐलिसा मेंडोसा

जोगी नच ले, रंग रज दे
लहरा के, बलखा के तू
दुनिया भुला के नाच
धुन कोई गुनगुना ले
गा ले तू गा के नाच
रंगीनियो में खो जा
पी के पिला के नाच
मधभरे नैनों से तू
नैना मिला के नाच
उफ़ तेरी अदा
I like the way you move
उफ़ तेरा बदन
I like to see you groove
उफ़ तेरी नज़र
Its say I wanna dance with you

सुन ले साहेबा, तू है एक नशा
होश है मेरा, सारा खो गया
होश गँवा दीवाने
होश गँवा के नाच
पास तू आ दीवाने
पास तू आ के नाच
दिल में है अरमां जितने
सारे जगा के नाच
तन में बदन में जैसे
आग लगा के नाच
उफ़ तेरी अदा...

देख के भी नहीं हो यकीं
इतनी क्यूँ है बता तू हसीं
तेरे हुस्न से ज़िन्दगी हसीं
तेरे हुस्न के आगे कोई हसीना कुछ भी नहीं
आँखों में मेरे सारे
सपने सजा के नाच
मुझको तू दिल में रख ले
दिल को धड़का के नाच
प्यार अगर है मुझसे
प्यार जगा के नाच
जान-ओ-दिल हैं जो तेरे
मुझपे लुटा के नाच
उफ़ तेरी अदा...

जूही की कलि मेरी लाडली - Juhi Ki Kali Meri Laadli (Suman Kalyanpur, Dil Ek Mandir)

$
0
0
Movie/Album: दिल एक मन्दिर (1963)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed by: सुमन कल्याणपुर

जूही की कलि मेरी लाडली
नाज़ों की पली मेरी लाडली
ओ आस-किरन जुग-जुग तू जिए
नन्हीं सी परी मेरी लाडली...

धरती पे उतर आया चंदा, तेरा चेहरा बना
चम्पे का सलौना गुलदस्ता, तन तेरा बना
ओ मेरी लाडली
कोमल तितली मेरी लाडली
हीरे की कनी मेरी लाडली
ओ आस-किरन जुग-जुग...

शर्माए दीवाली तारों की, तेरे नैनों से
कोयल ने चुराई है पंचम, तेरे बैनों से
ओ मेरी लाडली
गुड़िया सी ढली मेरी लाडली
मोहे लागे भली मेरी लाडली
ओ आस-किरन जुग-जुग...

हर बोल तेरा सिखलाए हमें दुःख से लड़ना
मुस्कान तेरी कहती है सदा धीरज धरना
ओ मेरी लाडली
गंगा की लहर मेरी लाडली
चंचल सागर मेरी लाडली
ओ आस-किरन जुग-जुग...

तेरी मेरी यारी बड़ी पुरानी - Teri Meri Yaari Badi Purani (Asha Bhosle, Charitraheen)

$
0
0
Movie/Album: चरित्रहीन (1974)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले

तेरी-मेरी, मेरी-तेरी
तेरी-मेरी यारी बड़ी पुरानी
तूने मुझे पहचाना
मैं हूँ वही तेरी दीवानी
हो, हो जानी, जानी, जानी, हो जानी
तेरी-मेरी हाँ मेरी-तेरी
तेरी-मेरी यारी बड़ी पुरानी

आँखों ने देखा दिल मचल गए
उफ़ हम दोनों कितने बदल गए
कितने मौसम आये निकल गए
उफ़ हम दोनों कितने बदल गए
तूने मुझे पहचाना
मैं हूँ वही भूली कहानी
हो, हो जानी...

सूरत वो लेकिन वो नज़र नहीं
दोनों पे क्या गुज़री खबर नहीं
कोई शिकवा कर लो मगर नहीं
दोनों पे क्या गुज़री खबर नहीं
तूने मुझे पहचाना
मैं हूँ वही सपनों की रानी
हो, हो जानी...

आज की रात कोई आने को है - Aaj Ki Raat Koi Aane Ko Hai (Asha Bhosle, Anamika)

$
0
0
Movie/Album: अनामिका (1973)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

आज की रात कोई आने को है
रे बाबा, रे बाबा, रे बाबा
इंतज़ार और थोड़ा इंतज़ार
आज की रात कोई आने...
उसे आने तो दे, ओ दिल-ए-बेक़दर
फिर कर लेना जी भर के प्यार
शुबू शुबू शुबू...

तू तो ना आया, आया कोई और साजन
मुझे आकर बचा ले, तू-तू ही तू बचा ले
लुटे है मुझको मेरी जवानी का दुश्मन
कोई कब तक संभाले, तू तू तू बचा ले, बचा ले
ऐसा न हो लुट जाए रे तेरा प्यार
आज की रात कोई आने को...

आजा, अब तो आ जाना, आजा
आज की रात कोई आने को है...

सा रे ग म प ध म रे - Sa Re Ga Ma Pa Dha Ma Re (Kishore, Lata, Abhinetri)

$
0
0
Movie/Album: अभिनेत्री (1970)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

सा-सा रे-रे ग-ग म-म प-प हाँ!

सा रे ग म प
प प प प प, ध म रे
गा रे मेरे संग मेरे साजना
ध म ध, तू मेरा
म रे म, मैं तेरी
चल गा रे मेरे संग मेरे साजना
सा रे ग म प...

मैं हूँ बहार, छोड़ो ना बईयाँ
आज गीतों से, रंग दूँगी सईयाँ
ध म ध, तू काला
म रे म, मैं गोरी
अरे ले-ले मेरा रंग मेरे साजना
सा रे ग म प...

साजन मज़ा तब है जीने में
साँस हो मेरी तेरे सीने में
ध म ध, मरते हैं
म रे म, जीते हैं
अरे छू के तेरा अंग तेरे साजना
सा रे ग म प...
गा रहे हैं संग तेरे साजना

अपना भी हाल तेरे जैसा है
क्या करें हम भी मौसम ऐसा है
ध म ध, पागल से
म रे म, फिरते हैं
अरे ले के तेरा ढंग तेरे
सा रे ग म प...

मुझ्को ठण्ड लग रही है - Mujhko Thand Lag Rahi Hai (Asha, Kishore, Main Sundar Hoon)

$
0
0
Movie/Album: मैं सुन्दर हूँ (1971)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

मुझको ठण्ड लग रही है, मुझसे दूर तू न जा
न जा, न जा, न जा, न जा
आग दिल में लगी है, मेरे पास तू न आ
न आ, न आ, न आ, न आ
मुझको ठण्ड लग रही है...

आग और पानी का संगम हो तो क्या अंजाम हो
नाम दोनों का ज़माने में बहुत बदनाम हो
जो बदनामी का डर था, तो फिर प्यार क्यों किया
मुझको ठण्ड लग रही है...

दूर रहना चाहिए थोड़ा सा मुलाक़ात में
क्या कहा फिर से तो कहना हाथ लेकर हाथ में
होश में रहने दे, मदहोश न बना
आग दिल में लगी है...

क्या करूँ होठों पे इस दिल के फ़साने आ गए
दो मुलाकातों में तुझको सौ बहाने आ गए
लोग सुनते हैं सारे, आहिस्ता-आहिस्ता
मुझको ठण्ड लग रही है...

पंछी रे ओ पंछी - Panchhi Re O Panchhi (Asha, Rafi, Hare Kanch Ki Chooriyan)

$
0
0
Movie/Album: हरे काँच की चूड़ियाँ (1967)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By:आशा भोंसले, मो.रफ़ी

पंछी रे ओ पंछी
उड़ जा रे ओ पंछी
मत छेड़ तू ये तराने
हो जाए ना दो दिल दीवाने
पंछी रे ओ पंछी
उड़ जा रे ओ पंछी

हम करीब आ गए
मंज़िलों को पा गए
भा गया हमे कोई
हम किसी को भा गए
पंछी रे ओ पंछी...

गा रही है ज़िन्दगी
मन के सुर बहार पे
आसमां पे छाएँगे
अब ये गीत प्यार के
पंछी रे ओ पंछी...

ये मिलन की रागिनी
एक मैं और एक वो
मिल गए एक हो गए
आज हम नहीं हैं दो
पंछी रे ओ पंछी...

टिक टिक टिक मेरा दिल डोले - Tik Tik Tik Mera Dil Dole (Lata, Rafi, Humjoli)

$
0
0
Movie/Album: हमजोली (1970)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर,मो.रफ़ी

टिक टिक टिक, मेरा दिल डोले
टिक टिक टिक, दिल से दिल बोले
तुने हाँ-हाँ तुने, तुने-तुने, ओ सनम
जाने मुझे ऐसे, देखा तुने कैसे
के होने लगी दिल में
टिक-टिक-टिक-टिक...

किसने मेरे दिल को चुराया
चुपके-चुपके ख़्वाबों में आया
कुछ निशानी? वो हसीं था
कौन था वो? मैं नहीं था
लेकिन मेरे होठों पे नाम है तेरा
तुने हाँ-हाँ तुने...

किसने दिल की बातें सुनाई
चोरी, चोरी आँखें मिलाईं
कुछ निशानी? वो हसीं थी
कौन थी वो? मैं नहीं थी
लेकिन हो न हो, ये तो काम है तेरा
तुने हाँ-हाँ तुने...

कर ले चाहे कोई बहाना
तू ही तो है मेरा दीवाना
कुछ निशानी? तुने मेरी
नींद लूटी, तू है झूठी
लेकिन बदनाम बड़ा ही नाम है तेरा
तुने हाँ-हाँ तुने...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images