Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

देखता हूँ कोई लड़की हसीं - Dekhta Hoon Koi Ladki Haseen (Kishore Kumar, Sanam Teri Kasam)

$
0
0
Movie/Album: सनम तेरी कसम (1982)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार

हे देखता हूँ कोई लड़की हसीं
सोचता हूँ कहीं वो ही तो नहीं
अरे पूछे बिना चली आती है जो
नींद खुले तो चली जाती है जो
ख़्वाबों की रानी, जाने-जां
कब से तेरी तलाश है

किस्सा इतना है, वो एक फितना है
लाखों में एक है
अरे सूरत क्या कहने, मुस्कानें पहने
सीरत से नेक है
ख़्वाबों की रानी...
देखता हूँ कोई लड़की...

यूँ तो लाखों से होती है बातें
पर बात वो न बने
अरे दिल उसको दूँगा, जो दिल से दिल की
बातें कहे सुने
ख़्वाबों की रानी...
देखता हूँ कोई लड़की...

जब जब जो जो होना है - Jab Jab Jo Jo Hona Hai (Kishore, Lata, Vishwanath)

$
0
0
Movie/Album: विश्वनाथ (1978)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: विट्ठलभाई पटेल
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

अपना दर्द छुपाना है तो
गीत ख़ुशी के गाना
जब-जब जो-जो होना है
तब-तब सो-सो होता है
जब-जब जो-जो...

लता
ये महफ़िल और रंगीन नज़ारे
मन को चैन न आए क्यों
देखे सपने रोज़ सवेरे
सच वो हो न पाए क्यों
सोने चांदी के महलों से
खाली हाथ तो जाना है
जब-जब जो-जो होना...

किशोर
चलते-चलते थक जाए तो
दुनिया बोझल बन जाए तो
आस का सूरज ढल जाए तो
तूफाँ आंधी बादल बिजली
फिर ही चलते जाना
जब-जब जो-जो होना...

दो बातें प्यार भरी - Do Baatein Pyar Bhari (Kishore, Asha, Aankhon Aankhon Mein)

$
0
0
Movie/Album: आँखों आँखों में (1972)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: वर्मा मलिक
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

ए, दो बातें प्यार भरी कर लूँ
कर लो जी
आँखों में आज तुझे भर लूँ
भर लो जी

चुनरी को समझा ले, मुखड़ा तेरा छिपाती है
लट तेरे गालों पर, झूम-झूम के आती है
नागन को ज़रा इधर कर लूँ
हाँ कर लो जी
आँखों में आज तुझे...

पूरब का संदेसा, जब पुरवाई लाती है
थम जाए धड़कन भी, नींद प्यार को आती है
काँधे पे सर अपना धर लूँ
धर लो जी
दो बातें प्यार भरी...

सोयी हुई बरसों की, जागी आज मोहब्बत है
आँखों को ना जाने, क्यूँ अब तेरी ज़रुरत है
इस दिल में दिल अपना धर लूँ
हाँ धर लो जी
आँखों में आज तुझे...

तुम मिले प्यार से - Tum Mile Pyar Se (Kishore, Asha, Apradh)

$
0
0
Movie/Album: अपराध (1972)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

तुम मिले प्यार से
मुझे जीना गँवारा हुआ
तुम हुए जो मेरे
मेरा सब कुछ तुम्हारा हुआ

ज़िन्दगी जोड़ दी, मैंने तेरी ज़िन्दगी से
हम छुपाते रहे, था प्यार हमको तुझी से
जीवन सँवारा, तूने हमारा
तूने हमारा, जीवन सँवारा
दुनिया से प्यारा, तू हमें
तुम मिले प्यार से...

तेरे साथी हैं हम, हर बात में साथ देंगे
ये किनारें है क्या, तूफाँ में संग-संग चलेंगे
ये जग सारा, तुझपे वारा
तुझपे वारा, ये जग सारा
प्यार से प्यारा, तू हमें
तुम मिले प्यार से...

ताक झुम नाचो नशे में - Tak Jhum Naacho Nashe Mein (Kishore, Asha, Kaala Sona)

$
0
0
Movie/Album: काला सोना (1975)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

ताक झूम ताक झूम
ताक झूम नाचो नशे में चूर
यारा हमसे है थोड़ी दूर आने वाली बहार
झूमो रे गाओ रे आओ रे आओ

ये कंगन के हाथ, ये पायल के पाँव
ये बिंदिया की बस्ती, ये झुमके का गाँव
हाय गज़ब कितना सूना था सब
आज होने दो घुँघरू की खनकार
ताक झूम नाचो नशे...

आ डालूँ गले, ये बाहों का हार
मैं जीना सिखाऊँ, मैं सिखलाऊँ प्यार
मिल के सनम आ मनाएँगे हम
आज दिल से दिल मिलने का त्यौहार
ताक झूम नाचो नशे...

जिसका मुझे था इंतज़ार - Jiska Mujhe Tha Intezaar (Kishore, Lata, Don)

$
0
0
Movie/Album: डॉन (1978)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: अनजान
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

जिसका मुझे था इंतज़ार
जिसके लिए दिल था बेक़रार
वो घड़ी आ गई, आ गई
आज प्यार में हद से गुज़र जाना है
मार देना है तुझको या मर जाना है

मुझपे क्या गुज़री तू क्या जाने
तू क्या समझे ओ दीवाने
ले के रहूँगी बदला तुझसे
आई हूँ दिल की आग बुझाने
ओ क़ातिल मेरी नज़रों से बच के कहाँ जाएगा
दिया है जो मुझको वही तू मुझसे पाएगा
वो घड़ी आ गई, आ गई
तीर बन के जिगर में उतर जाना है
मार देना है...

जादू तेरा किसपे चला
होगा किसी दिन ये फ़ैसला
वो घड़ी आएगी, आएगी
जानां तूने अभी ये कहाँ जाना है
किसे जीना है और किसको मर जाना है
वो घड़ी आएगी...

होगा तेरा आशिक़ ज़माना
औरों का दिल होगा तेरा निशाना
नाज़ न कर यूँ तीर-ए-नज़र पे
आए हमें भी तीर चलाना
जो है खिलाड़ी उन्हें खेल हम दिखाएँगे
अपने ही जाल में शिकारी फँस जाएँगे
वो घड़ी आएगी, आएगी
वक़्त आने पे तुझको ये समझाना है
किसे जीना है...

मैं कमसिन हूँ - Main Kamsin Hoon (Lata Mangeshkar, Ayee Milan Ki Bela)

$
0
0
Movie/Album: आई मिलन की बेला (1964)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेश्कर

मैं कमसिन हूँ, नादाँ हूँ
नाज़ुक हूँ, भोली हूँ
थाम लो मुझे
मैं यही इल्तेजा करूँ
मैं यही इल्तिजा करूँ
मैं कमसिन हूँ, नादाँ हूँ...

है दिल की लगन मैं फूल बनूँ
और हँस के तेरे पहलू में रहूँ
तू देखे मुझे, मैं देखूँ तुझे
और प्यार में तेरे खो जाऊँ
मैं कमसिन हूँ, नादाँ हूँ...

जिस मंज़िल का राही न कोई
वो सहरा है, मंज़िल तो नहीं
जिस दिल में कोई धड़कन ही न हो
वो पत्थर है, कोई दिल तो नहीं
मैं कमसिन हूँ, नादाँ हूँ...

ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है - Zindagi Kitni Khoobsurat Hai (Lata, Hemant, Bin Badal Barsaat)

$
0
0
Movie/Album: बिन बादल बरसात (1963)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर, हेमंत कुमार

ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
आइये आपकी ज़रूरत है
ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत...

आरज़ूओं के दीये, आज रौशन कीजिये
आए हैं मिलने को हम, ज़िन्दगी भर के लिये
क्या हसीं रात, क्या मुहूरत है
आइये आपकी...
ज़िंदगी कितनी खूबसूरत...

यूँ न अब शरमाइये, यूँ न अब तरसाइए
खोल के घूँघट सनम, चाँदनी बरसाइये
चाँद की आज क्या ज़रूरत है
आइये आपकी...
ज़िंदगी कितनी खूबसूरत...

रात है भीगी हुई, रंग में डूबी हुई
आज है दुनिया मेरी, प्यार से महकी हुई
आँख में आप ही की सूरत है
आइये आपकी...
जिन्दगी कितनी खूबसूरत....

आपको मेरी कसम, कीजिये मुझपे करम
इल्तेजा सुनिए मेरी, आप हैं मेरे सनम
दिल में बस आप ही की मूरत है
आइये आपकी...
जिन्दगी कितनी खूबसूरत...

आज तो जान-ए-वफ़ा, मानिए मेरा कहा
अपने क़दमों में ज़रा, दीजिये मुझको जगह
अब तसल्ली की यही सूरत है
आइये आपकी...
ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत...

आओ ट्विस्ट करें - Aao Twist Karein (Manna Dey, Bhoot Bangla)

$
0
0
Movie/Album: भूत बंगला (1965)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मन्ना डे

सुनो और गौर से सुनो
अरे पहले तालियाँ तो बजाओ
आज रात का मैं आखिरी गाना गा रहा हूँ
और गाने में ये कहना चाहता हूँ
के दुनिया में कुछ करना हो तो मानो मेरी बात
आओ ट्विस्ट करें, गा उठा मौसम
ज़िन्दगी है यही
नाच उठी है ज़िन्दगानी, ओ मेरी जां
छम छमा छम, छम छमा छम
आओ ट्विस्ट करें...

परवानों, दिलवालों आओ
मस्ती के सितारों पे गा गाओ
खुशियों को महफ़िल में ला, लाओ
इतना सा कहना है आ, आओ
हे ट्विस्ट करें...

अरे क्या सोच रहे हो तुम लोग
तुम लोग रोना चाहते हो? नहीं
तुम लोग उदास रहना चाहते हो? नहीं
तुम लोग हँसना चाहते हो? हाँ

मुझे रंग दे - Mujhe Rang De (Asha Bhosle, Takshak)

$
0
0
Movie/Album: तक्षक (1999)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: महबूब
Performed By: आशा भोंसले

मुझे रंग दे, हाँ रंग दे
हाँ अपनी प्रीत विच रंग दे

मैं बण के सवेरा जाग उठी
मैं जाग उठी, जी जाग उठी
मैं बण के मोरणी नाच उठी
मैं नाच उठी, चन्नो नाच उठी
तेरे नैना, मेरे नैना
मेरे नैनो में रंग दे
हाँ रंग दे...

तेरे सपनों के आँगन में चम-चम चलूँ
मैं चलूँ, मैं चलूँ, तेरे संग-संग चलूँ
आजा-आजा वे आजा, तू बन के हवा
तेरे सद के जावां, तेरे वारे जावां
मुझे रंग दे, मुझे रंग दे...

मैं भी तनहाँ हूँ, तू भी है तनहाँ कहीं
मैं अधूरी यहाँ, तू अधूरा कहीं
एक आहट सी होती है मुझको यहाँ
तू कहाँ है, कहाँ है, कहाँ है, कहाँ
मुझे ले चल, तू ले चल, तू ले चल, वहाँ
जहाँ तक आसमां, आसमां, आसमां
हो मोहब्बत की दुनिया नशेमन जहाँ
मुझे ले चल...
मुझे रंग दे...

आगे सुख तो पीछे दुःख है - Aage Sukh To Peeche Dukh Hai (Kavita, Nitin, Eeshwar)

$
0
0
Movie/Album: ईश्वर (1989)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: अनजान
Performed By: कविता कृष्णमूर्ति, नितिन मुकेश

आगे सुख तो पीछे दुःख है
पीछे दुःख तो आगे सुख है
अरे दुःख में कोई सुख है
ओह आस-निरास के रंग-रंगी है
सारी उमरिया मितवा रे...

कह गए जोगी ज्ञानी-ज्ञानी
इस जीवन की अजब कहानी
ज़िन्दगी के कई रंग
कई रंग, कई रूप
कहीं छाँव, कहीं धूप
कोई जाने ना, पहचाने ना
कभी सुख तो कभी दुःख है...

अपना सोचा कब होता है
वो जब सोचे तब होता है
ना ना ना
वो जब सोचे सब होता है
कोई लाख करे शोर
जिसके हाथ में है डोर
उसपर कहाँ चले जोर
कोई जाने ना, हाँ पहचाने ने
थोड़ा सुख तो, थोड़ा दुःख है
थोड़ा दुःख तो, थोड़ा सुख है

जो भी दुखों से हार न माने
उसका जीवन ही जीवन है
दुःख सीता की अग्नि परीक्षा
सुख सीता संग राम मिलन है
जीवन दुःख ही दुःख है
आगे सुख तो पीछे...

प्यार करता जा - Pyar Karta Ja (Manna Dey, Bhoot Bangla)

$
0
0
Movie/Album: भूत बंगला (1965)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मन्ना डे

प्यार करता जा, प्यार करता जा
दिल कहता है, दिल कहता है
काँटों में भी गुल खिला
प्यार करता जा...

हम नौजवाँ, मस्ती भरे
धरती पे हम आसमान हैं
सब झूमने वाले
कौन है क्या, किसे है खबर
पहले तो हम इन्सान हैं
हम हिम्मत वाले
प्यार करता जा...

छोटा बड़ा, कोई भी हो
अपने लिए, सभी एक हैं
ये प्यार धरम है
सबसे गले, मिल के चलो
जग बेवफा, सभी नेक हैं
ये प्यार का रंग है
प्यार करता जा...

दिल की अगन, बढ़ती रहे
जलते रहें, मीठी आग में
हम प्यार के राही
गुंचा-ए-दिल, खिल ही गया
है वो असर, मेरे राग में
दिल, दिल से मिले हैं
प्यार करता जा...

तू हिन्दू बनेगा न मुस्लमान बनेगा - Tu Hindu Banega Na Musalman Banega (Rafi, Dhool Ka Phool)

$
0
0
Movie/Album: धूल का फूल (1959)
Music By: एन.दत्ता
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मो.रफ़ी

तू हिन्दु बनेगा, न मुसलमान बनेगा
इंसान की औलाद है, इंसान बनेगा

अच्छा है अभी तक तेरा कुछ नाम नहीं है
तुझको किसी मज़हब से कोई काम नहीं है
जिस इल्म ने इंसान को तक़सीम किया है
उस इल्म का तुझ पर कोई इलज़ाम नहीं है
तू बदले हुए वक्त की पहचान बनेगा
इन्सान की औलाद है...

मालिक ने हर इंसान को इंसान बनाया
हमने उसे हिन्दू या मुसलमान बनाया
कुदरत ने तो बख्शी थी हमें एक ही धरती
हमने कहीं भारत, कहीं इरान बनाया
जो तोड़ दे हर बंध, वो तूफ़ान बनेगा
इन्सान की औलाद है...

नफरत जो सिखाये वो धरम तेरा नहीं है
इन्सां को जो रौंदे, वो कदम तेरा नहीं है
कुरआन न हो जिसमें वो मंदिर नहीं तेरा
गीता न हो जिसमें वो हरम तेरा नहीं है 
तू अम्न का और सुलह का अरमान बनेगा
इन्सान की औलाद है...

ये दीन के ताजर, ये वतन बेचने वाले
इंसानों की लाशों के कफ़न बेचने वाले
ये महलों में बैठे हुए कातिल ये लुटेरे
काँटों के एवज़ रूह-ए-चमन बेचने वाले
तू इनके लिये मौत का ऐलान बनेगा
इन्सान की औलाद है...

किसको प्यार करूँ - Kisko Pyar Karoon (Md.Rafi, Tumse Achcha Kaun Hai)

$
0
0
Movie/Album: तुमसे अच्छा कौन है (1969)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: मो.रफ़ी

किस किस-किस
किसको प्यार करूँ
कैसे प्यार करूँ
तू भी है, ये भी है
वो भी है, हाय!
किसको प्यार करूँ...

मेरे लिए तो हो गयी मुश्किल
कैसे बाँटूँ एक मेरा दिल
किसको प्यार करूँ...

देखूँ जिधर मैं, शोले ही शोले
दिल है आखिर, कैसे न डोले हाय
किसको प्यार करूँ...

इक-इक सूरत, प्यार की मूरत
सबको लेकिन, मेरी ज़ुरूरत
किसको प्यार करूँ...

जीवन चलने का नाम - Jeevan Chalne Ka Naam (Manna, Mahendra, Shyama, Shor)

$
0
0
Movie/Album: शोर (1972)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: राजकवि इंदरजीत सिंह तुलसी
Performed By: महेंद्र कपूर, मन्ना डे, श्यामा चित्तर

जीवन चलने का नाम
चलते रहो सुबह-ओ-शाम
के रस्ता कट जाएगा मितरा
के बादल छट जाएगा मितरा
के दुःख से झुकना ना मितरा
के एक पल रुकना ना मितरा
जीवन चलने का नाम...

जो जीवन से हार मानता, उसकी हो गयी छुट्टी
नाक चढ़कर कहे ज़िन्दगी, तेरी मेरी हो गयी कुट्टी
के रूठा यार मना मितरा
के यार को यार बना मितरा
ना खुद से रहो खफा मितरा
खुद ही से बने खुदा मितरा
जीवन चलने का नाम...

उजली-उजली भोर सुनाती, तुतले तुतले बोल
अन्धकार में सूरज बैठा, अपनी गठड़ी खोल
के उससे आँख लड़ा मितरा
समय से हाथ मिला मितरा
के हो जा किरण-किरण मितरा
के चलता रहे चलन मितरा
जीवन चलने का नाम...

के चली शाम के रंग महल में, तपती हुई दुपहरी
मिली गगन से साँझ की लाली, लेकर रूप सुनहरी
के रात बिखर जायेगी मितरा
के बात निखर जायेगी मितरा
के सूरज चढ़ जाएगा मितरा
काफिला बढ़ जाएगा मितरा
जीवन चलने का नाम...

हिम्मत अपना दीन धरम है, हिम्मत है ईमान
हिम्मत अल्लाह, हिम्मत वाहगुरू, हिम्मत है भगवान
के इसपे मरता जा मितरा
के सजदा करता जा मितरा
के शीश झुकाता चल मितरा
के जग पर छाता जा मितरा
जीवन चलने का नाम...


छोटा सा इक दीपक है और टीम टीम करती ज्योति
हीरे जैसी आँख से इसके टूट रहे हैं मोती
के नन्हें हाथ जुड़े मितरा, ना इसका बात मुड़े मितरा
अगर ये खो जाएगा मितरा, तो झूठा हो जाएगा मितरा
जीवन चलने का नाम...

इक दुआ बस तुझसे माँगूँ, मैं आज बिछा कर पल्ला
मेरे यार की रक्षा करना, कदम-कदम पर अल्लाह
के लब पर यही दुआ मितरा
के बिगड़ी बात बना मितरा
के बेड़ा पार लगा मितरा
तुझे तब कहूँ खुदा मितरा
तुझे तब कहें खुदा मितरा
जीवन चलने का नाम...

ओ मेरी मैं मान ले - O Meri Maina Maan Le (Manna, Usha, Pyar Kiye Jaa)

$
0
0
Movie/Album: प्यार किये जा (1966)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: मन्ना डे, उषा मंगेशकर

ओ मेरी मैना, तू मान ले मेरा कहना
अरे मुश्किल हो गया रहना तेरे बिना
अई अई ओ, अई अई ओ
ओ मेरे मिट्ठू, तेरी मिट्ठी बोली
मैं सुनकर तेरी हो ली ज़ालिमा
अई अई ओ, अई अई ओ...

दिल मेरा कहे कि खिड़की में तेरी
बन के कबूतर करूँ मैं गुंटर-गूं
दाना खिलाये जो तू मुझे तो मैं
प्यारे-प्यारे हाथों को बार-बार चूमूँ
ओ मेरे कबूतर, मैं भरकर लाई झोली
पर चोंच न तूने खोली, ज़ालिमा
अई अई ओ...

बत्ती मोमबत्ती तो खिड़की में तेरे
सारी-सारी रात, मैं करती उजाला
मगर जलने का, वही जाने जो हो
प्यार में हँस-हँस के मिटने वाला
ओ मेरी मोमबत्ती, बना ले मुझे पत्ती
मैं हो गया माशारत्ती तेरे बिना
अई अई ओ...

छोटी सी मुलाकात प्यार - Chhoti Si Mulaqat Pyar (Rafi, Asha, Chhoti Si Mulaqat)

$
0
0
Movie/Album: छोटी सी मुलाकात (1967)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले

छोटी सी मुलाक़ात प्यार बन गई
प्यार बन के गले का हार बन गई
या या यिप्पी यिप्पी या या या...
छोटी सी मुलाकात...

बाँकपन तेरा, प्यार की अदा
होश ले गई, सरकार की अदा
सरकार की अदा दिलदार बन गई
दिलदार बन के गले का हार बन गई
या या यिप्पी...

आगे बढ़ चुके मंज़िलों से हम
पीछे रह गए चाँद के कदम
रात ये सुहानी बहार बन गई
बहार बन के गले का हार बन गई
या या यिप्पी...
छोटी सी मुलाकात...

तुम हो बाँह में, दिल की राह में
तुम खयाल में, तुम निगाह में
जब झुकी नज़र इकरार बन गई
इकरार बन के गले का हार बन गई
या या यिप्पी...
छोटी सी मुलाकात...

ये खामोशियाँ ये तन्हाईयाँ - Ye Khamoshiyaan Ye Tanhaiyaan (Rafi, Asha, Yeh Rastey Hain Pyar Ke)

$
0
0
Movie/Album: ये रास्ते हैं प्यार के (1963)
Music By: रवि
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले

ये खामोशियाँ, ये तन्हाईयाँ
मोहब्बत की दुनिया है कितनी जवाँ
ये खामोशियाँ, ये तन्हाईयाँ...

ये सर्दी का मौसम बदन काँपे थर-थर
ये है बर्फ का ढेर या संगमरमर
बना लें ना क्यों अपनी जन्नत यहाँ
ये खामोशियाँ, ये तन्हाईयाँ...

ये ऊँचे पहाड़ों के मगरूर साये
ये कहते हैं उनको नज़र तो मिलाए
फ़रिश्ते भी हैं इस जगह, बेज़ुबां
ये खामोशियाँ, ये तन्हाईयाँ...

न पर्दा है कोई, न है कोई चिलमन
जहाँ पाँव रख दें, है फिसलन ही फिसलन
कदम छोड़ते जा रहे हैं निशाँ
ये खामोशियाँ, ये तन्हाईयाँ...

आपको पहले भी कहीं - Aapko Pehle Bhi Kahin (Rafi, Asha, Tum Haseen Main Jawan)

$
0
0
Movie/Album: तुम हसीं मैं जवाँ (1970)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले

आपको पहले भी कहीं देखा है
ख्वाब में या रूबरू पर देखा है
आओ हिल मिल जाएँ, मौज उड़ा लें, ज़िन्दगी में
तुम हसीं मैं जवाँ...

आप में ऐसा जलवा नज़र आ गया
प्यार बनकर खयालात पर छा गया
अब तो कोई हसीं, मुझको जचता नहीं
अपनी मंज़िल को मैं खुद-ब-खुद पा गया
आपको पहले भी कहीं...

आपकी बात का कैसे कर लूँ यकीं
जिसने देखा मुझे हो गया मेहरबाँ
ये जवानी का शायद चमत्कार है
इस फ़साने में वरना हकीकत कहाँ
आपको पहले भी कहीं...

दिल के शीशे पे मुझको भरोसा तो है
झूठ बोले कभी ऐसा शीशा नहीं
आप माने न माने ख़ुशी आपकी
देख ले जिसको दिल भूलता ही नहीं
आपको पहले भी कहीं...

जब कोई बात बिगड़ जाए - Jab Koi Baat Bigad Jaaye (Kumar Sanu, Sadhna Sargam, Jurm)

$
0
0
Movie/Album: जुर्म (1990)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: कुमार सानू, साधना सरगम

जब कोई बात बिगड़ जाये
जब कोई मुश्किल पड़ जाये
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवाज़
ना कोई है, ना कोई था
ज़िन्दगी में तुम्हारे सिवा
तुम देना साथ मेरा...

हो चांदनी जब तक रात
देता है हर कोई साथ
तुम मगर अंधेरों में
ना छोड़ना मेरा हाथ
जब कोई बात बिगड़ जाये...

वफादारी की वो रस्में
निभायेंगे हम तुम कस्में
एक भी सांस ज़िन्दगी की
जब तक हो अपने बस में
जब कोई बात बिगड़ जाये...

दिल को मेरे हुआ यकीं
हम पहले भी मिले कहीं
सिलसिला ये सदियों का
कोई आज की बात नहीं
जब कोई बात बिगड़ जाये...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images