Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

प्यार में जीना - Pyar Mein Jeena (Usha Uthup, Do Ustad)

$
0
0
Movie/Album: दो उस्ताद (1982)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: वर्मा मलिक
Performed By: उषा उथुप

लव इज़ गॉड
लव इज़ लव
लव लव लव

प्यार में जीना, प्यार में मरना
प्यार से लेना है उसका नाम
राधे श्याम

आ, ये दुनिया छोड़ दो, छोड़ दो
आ, ये रिश्ते तोड़ दो, तोड़ दो
यही तो वक़्त है, दिलों को जोड़ दो
आओ प्यार करें हम, लेकर उसका नाम
राधे श्याम...

आ, कटेगी ज़िन्दगी
आ, तेरी आराम से
शुरू कर प्यार को, उसी के नाम से
उसका नाम जो लेगा, हो जाएँ सारे काम
राधे श्याम...

ये, दो दिन मौज है, मौज है
ये, दो दिन मेला है, मेला है
कोई साथी बना, अभी तू अकेला है
रंग भरी हो, तेरी सुबह-ओ-शाम
राधे श्याम...

धीरे धीरे ज़रा ज़रा - Dheere Dheere Zara Zara (Asha Bhosle, Agar Tum Na Hote)

$
0
0
Movie/Album: अगर तुम न होते (1983)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: आशा भोंसले

धीरे-धीरे, ज़रा-ज़रा
जान-ए-जानां, होने लगा
तेरी मीठी बातों पे यकीं
धीरे-धीरे-ज़रा ज़रा...

कल तक मेरा दिल न माना
तू क्या है ये आज ही जाना
अब दिल पिघलने लगा
तूने छेड़ा तार ऐसा
जान-ए-जानां होने लगा
तेरी मीठी बातों पे...

अब जी भर के प्यार करेंगे
संग जियेंगे, संग मरेंगे
ये फ़ैसला कर लिया
कभी-कभी, ज़रा-ज़रा
जान-ए-जानां मुझे हुआ
तेरी मीठी बातों पे यकीं
अभी-अभी, पूरा-पूरा
जान-ए-जानां हो ही गया
तेरी मीठी बातों पे यकीं...

हँसते-हँसते कट जाए रस्ते - Hanste Hanste Kat Jaaye Raste (Nitin, Sadhna, Khoon Bhari Maang)

$
0
0
Movie/Album: खून भरी मांग (1988)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: नितिन मुकेश, साधना सरगम

हँसते-हँसते कट जाए रस्ते
ज़िन्दगी यूँ ही चलती रहे
खुशी मिले या गम
बदलेंगे ना हम
दुनिया चाहे बदलती रहे

होठों से बिजली चमके जब
जब तू मुस्काती है
सारी हसीनाओं से
हसीं तू हो जाती है
तेरी इन्हीं बातों से
जान में जान आती है
हँसते-हँसते कट जाए...

चमका मेरा चेहरा
सामने जब तू आया
तुझे लगा जो हसीं
वो है तेरा ही साया
तेरी इसी अदा ने
आशिक़ मुझे बनाया
हँसते-हँसते कट जाए...

हर पल हर दिन हरदम
तुझको देखना चाहूँ
रब कोई पूजे तो पूजे
मैं तुझे पूजना चाहूँ
ऐसे ही चाहा करे तू
और भला क्या चाहूँ
हँसते-हँसते कट जाए...

एक बार जान-ए-जाना - Ek Baar Jaan-e-Jaana (Asha Bhosle, Kaala Sona)

$
0
0
Movie/Album: काला सोना (1975)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

एक बार जान-ए-जाना
इकरार करते जाना
झूठ ही कह दो
मेरा दिल रख दो
चाहे फिर तुम न आना
एक बार जाने जाना...

झूठी बातें भी यार की
लगती है बातें प्यार की
हम भी क्या करें
तुम भी क्या करो
देखो ना सनम, अरे हाँ
एक बार जान-ए-जाना...

तुम जो मिल जाओ एक बार
मैं भी फिसला दूँ वो बहार
भूले ना कभी सारी ज़िन्दगी
अल्लाह की कसम, अरे हाँ
एक बार जाने जाना...

हाथों में मेहँदी रचाई - Haathon Mein Mehndi Rachaai (Asha Bhosle, Kunwara Badan)

$
0
0
Movie/Album: कुँवारा बदन (1973)
Music By: घनश्याम वसवानी
Lyrics By: राजेन्द्र कृष्ण
Performed By: आशा भोंसले

हाथों में मेहँदी रचाई जाएगी
माथे पे बिंदिया सजाई जाएगी
राजा के सहरे से, रानी के घूँघट की
आज रात जोड़ी मिलाई जाएगी

अँखियों में खेल रही आशा मिलन की
बरसों से आस थी जिया को इसी दिन की
दिल की मुराद पाई, आई वो घड़ी आई
डोली दुल्हन की उठाई जाएगी
हाथों में मेहँदी रचाई...

फूलों की सेज पर सजना से मेल होगा
सोचो ज़रा गोरी कैसा प्यार भरा खेल होगा
झूमेंगी तन की कलियाँ
महकेंगी मन की गलियाँ
नजरिया न पिया से मिलाई जाएगी
हाथों में मेहँदी रचाई...

बाबुल का घर छूट रहा है
कैसा बंधन टूट रहा है
गोदी में खिलाया जिसने
डोली में बिठाया उसने
जो अपनी सी हो के, पराई जाएगी
हाथों में मेहँदी रचाई...

के सरा सरा - Kay Sera Sera (Kavita, Shankar, Pukar)

$
0
0
Movie/Album: पुकार (2000)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: कविता कृष्णमूर्ति, शंकर महादेवन

गुड इवनिंग लेडीज़ एंड जेंटलमेन
नौजवानों, बात मानो
कभी किसी से, न प्यार करना

हे, के सरा सरा सरा, जो भी हो सो हो
हमें प्यार का हो आसरा, फिर चाहे जो हो

प्यार ज़िन्दगी, प्यार हर ख़ुशी
प्यार जिसने पाया है
वो ही दिल फूल जैसा खिला
प्यार गलती है, प्यार धोखा है
प्यार ढलती छाया है
देखो फिर न करना गिला
प्यार ही धड़कनों की कहानी है
प्यार है हसीं दास्ताँ
प्यार अश्कों की देता निशानी है
प्यार में है चैन कहाँ
प्यार की बात जिसने ना मानी है
उसकी ना तो ज़मीं है, ना है आसमां
नौजवानों, बात मानो...

ओ, प्यार जैसे है पूरब पच्छिम
प्यार है उत्तर दक्खिन
यहाँ है प्यार ही हर दिशा
प्यार रोग है, प्यार दर्द है
प्यार तोड़े दिल इक दिन
यही है प्यार का सिलसिला
प्यार से ही तो रंगीन जीवन
प्यार से ही दिल है जवाँ
प्यार काँटों का जैसे कोई बन है
प्यार से ही ग़म का समां
प्यार से जाने क्यों तुमको उलझन है
प्यार तो सारी दुनिया पे है मेहरबां
नौजवानों...
हे के सरा सरा सरा...

मुझे प्यार तुमसे नहीं है - Mujhe Pyar Tumse Nahin Hai (Runa Laila, Gharaonda)

$
0
0
Movie/Album: घरौंदा (1977)
Music By: जयदेव
Lyrics By: नक्श ल्यालपुरी
Performed By: रुना लैला

तुम्हें हो ना हो, मुझको तो इतना यकीं है
मुझे प्यार तुमसे नहीं है, नहीं है

मुझे प्यार तुमसे नहीं है, नहीं है
मगर मैंने ये राज़ अब तक न जाना
के क्यों प्यारी लगती हैं, बातें तुम्हारी
मैं क्यों तुमसे मिलने का ढूँढू बहाना
कभी मैंने चाहा, तुम्हें छू के देखूँ
कभी मैंने चाहा, तुम्हें पास लाना
मगर फिर भी, इस बात का तो यकीं है
मुझे प्यार तुमसे नहीं है, नहीं है
मुझे प्यार तुमसे...

फिर भी जो तुम दूर रहते हो मुझसे
तो रहते हैं दिल पे उदासी के साए
कोई ख्वाब ऊँचे मकानों से झाँके
कोई ख्वाब बैठा रहे सर झुकाए
कभी दिल की राहों में फैले अन्धेरा
कभी दूर तक रौशनी मुस्कुराए
मगर फिर भी...

सनम मेरे हमराज़ - Sanam Mere Humraaz (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Humraaz)

$
0
0
Movie/Album: हमराज़ (2002)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: सुधाकर शर्मा
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानू

तुम हो, तुम हो, तुम्हीं हो
सनम मेरे हमराज़

भूल न जाना, दूर न जाना
ओ जाने जाना, प्यार निभाना
तुम हो, तुम हो, तुम्हीं हो
सनम मेरे हमराज़

दिल की गली ये बड़ा तड़पाती है
अहदे वफ़ा में दगा दे जाती है
दगा नहीं देना, सज़ा नहीं देना
साहिल पे ला के, डूबा नहीं देना
तुम हो, तुम हो, तुम्हीं हो...

है कच्चे धागे से, नाज़ुक मोहब्बत
ये टूट जाए न, करना हिफाज़त
दो राहे पे ला के, छोड़ नहीं देना
वादा ये वफ़ा का, तोड़ नहीं देना
तुम हो, तुम हो, तुम्हीं हो...

सीखे कोई प्यार क्या है ये तुमसे
रिश्ते वफ़ा के निभाते हैं कैसे
चाहे जो सज़ा हो, वफ़ा हम करेंगे
टूटेगा न बंधन, तेरे ही रहेंगे
तुम हो, तुम हो, तुम्हीं हो...

हमने ख़ामोशी से तुम्हें - Humne Khamoshi Se Tumhein (Pankaj, Alka, Majhdaar)

$
0
0
Movie/Album: मझदार (1996)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: पंकज उदास, अलका याग्निक

हमने खामोशी से तुम्हें, दिल में बसाया है
हो ना खबर अब किसी और को
तुम्हें अपना बनाया है
हमने ख़ामोशी से तुम्हें...

दिल के धड़कने से डर मुझको लगता है
दुनिया न ये जान जाए
चाहे जो कोई तो चेहरा छुपा ले
चाहत मगर छुप न पाए
अपनी मोहब्बत को मैंने तो दिल में
कब से छुपाया है
हमने ख़ामोशी से तुम्हें...

पलकों की चिलमन में, इस दिल की धड़कन में
तुमको छुपा के रखूँगा(गी)
ख़्वाबों के दामन में, यादों के दर्पन में
तुमको बसा के रखूँगा(गी)
मुड़ के जहाँ जब भी देखा सनम
बस तुमको ही पाया है
हमने ख़ामोशी से तुम्हें...

तेरी खैर मंगदी - Teri Khair Mangdi (Bilaal Saeed, Baar Baar Dekho)

$
0
0
Movie/Album: बार बार देखो (2016)
Music By: बिलाल सईद
Lyrics By: कुमार, बिलाल सईद
Performed By: बिलाल सईद

जाण वालेया तू तड़पाया
लौट के फिर तू कदे न आया
अखां दे नाळ दिल नु रुलाया
बड़ा सताया तू
याद तेरी बस आंदी जावे
पर तेरी कोई ख़बर न आवे
दिल मेरा हुण डुबदा जावे
बड़ा सताया तू
तैनू हुण मेरी
कदे याद आ के तड़पांदी नेई
अखियाँ चों तेरी
किते निंदर उड-फ़ूड जांदी नई
आवे तू मुड़ के
हुण मैं ता करां फरियादां नी
राहां विच जींद बैठी
इक लैके तेरियां यादां

इक तेरी खैर मंगदी
मैं मंगा ना कुछ होर
इक तेरी खैर मंगदी
ना टूटे दिल की डोर
इक तेरी खैर मंगदी
अब कोई चले ना ज़ोर
इक तेरी खैर मंगदी मैं

तेरे बिना सीने विच साह रुक गए ने
तू जो गया ते मेरे राह रुक गए ने
पा के जो तेनु मेरे दिल ने गँवाया ऐ
दर्द जुदाई वाला नैणा विच छाया ऐ
रब करे तेनु कोई ग़म तड़पावे ना
बारिशां दां मौसम तेरी, आँख वल जावे ना
साडेयाँ नसीबां विच लिखियाँ जुदाईयां वे
कदों दूर होणीयाँ णे ए तन्हाईयाँ
तेरी खैर मंगदी...

मोहब्बत करने वाले - Mohabbat Karne Waale (Mehdi Hasan, Farida Khanum)

$
0
0
Lyrics By: हफीज़ होशियारपुरी
Performed By: मेहदी हसन, फ़रीदा ख़ानूम

मोहब्बत करनेवाले कम ना होंगे
तेरी महफ़िल में लेकिन हम ना होंगे

ज़माने भर के ग़म या इक तेरा ग़म
ये ग़म होगा तो कितने ग़म ना होंगे
तेरी महफ़िल में...

अगर तू इत्तिफ़ाक़न मिल भी जाये
तेरी फुरक़त के सदमें कम ना होंगे
तेरी महफ़िल में...

दिलों की उलझनें बढ़ती रहेंगी
अगर कुछ मशवरे बाहम ना होंगे
तेरी महफ़िल में...

'हफ़ीज़'उनसे मैं जितना बदगुमाँ हूँ
वो मुझसे इस क़दर बारहम ना होंगे
तेरी महफ़िल में...

बाग़ में कलि खिली - Baag Mein Kali Khili (Asha Bhosle, Chand Aur Suraj)

$
0
0
Movie/Album: चाँद और सूरज (1965)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: आशा भोंसले

बाग में कली खिली, बगिया महकी
पर हाय रे, अभी इधर भँवरा नहीं आया
राह में नज़र बिछी, बहकी-बहकी
और बेवजह, घड़ी-घड़ी ये दिल घबराया
हाय रे, क्यों ना आया
क्यों न आया, क्यों न आया

बैठे हैं हम तो अरमां जगाए
सीने में लाखों तूफां छुपाये
मत पूछो मन को कैसे मनाया
बाग़ में कली खिली...

सपने जो आये तड़पा के जाये
दिल की लगी को लहका के जाये
मुश्किल से हमने हर दिन बिताया
बाग में कली खिली...

इक मीठी अगनी में जलता है तनमन
बात और बिगड़ी, बरसा जो सावन
बचपन गँवा के मैने सब कुछ गँवाया
बाग़ में कली खिली...

ए री जाने न दूँगी - Ae Ri Jaane Na Dungi (Lata Mangeshkar, Chitralekha)

$
0
0
Movie/Album: चित्रलेखा (1964)
Music By: रोशन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: लता मंगेशकर

आली ए री, रोको ना कोई
करने दो मुझको मनमानी
आज मेरे घर आए प्रीतम
जिनके लिए सब नगरी छानी
आज कोई बंधन ना भाए
आज है खुल खेलन की ठानी

ए री जाने न दूँगी, ए री जाने न दूँगी
मैं तो अपने रसिक को नैनों में रख लूँगी
पलकें मूँद-मूँद
ए री जाने न दूँगी...

अलकों में कुंडल डालो और देह सुगंध रचाओ
जो देखे मोहित हो जाये, ऐसा रूप सजाओ
आज सखी
ध प म रे प, म प ध नि ध, प ध प प सां
रे सा ध, प रे
आज सखी पी डालूँगी
मैं दर्शन-जल की बूँद-बूँद
ए री जाने न दूँगी...

मधुर मिलन की दुर्लभ बेला, यूँ ही बीत न जाये
ऐसी रैन जो व्यर्थ गँवाए, जीवन भर पछताये
सेज सजाओ
ध प म रे प, म प ध नि ध, प ध प प सां
रे सा ध, प रे
सेज सजाओ मेरे साजन की
ले आओ कलियाँ गूँद-गूँद
ए री जाने न दूँगी...

दिल में किसी के प्यार का - Dil Mein Kisi Ke Pyar Ka (Kishore, Lata, Ek Mahal Ho Sapno Ka)

$
0
0
Movie/Album: एक महल हो सपनों का (1975)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

दिल में किसी के प्यार का
जलता हुआ दीया
दुनिया की आँधियों से भला
ये बुझेगा क्या

साँसों की आँच पा के भड़कता रहेगा ये
सीने में दिल के साथ धड़कता रहेगा ये
वो नक्श क्या हुआ, जो मिटाये से मिट गया
वो दर्द क्या हुआ, जो दबाये से दब गया
दिल में किसी के...

ये ज़िन्दगी भी क्या है, अमानत उन्हीं की है
ये शायरी भी क्या है, इनायत उन्हीं की है
अब वो करम करे, के सितम उनका फ़ैसला
हमने तो दिल में प्यार का शोला जगा लिया
दिल में किसी के...

सुनो सजना पपीहे ने - Suno Sajna Papihe Ne (Lata Mangeshkar, Aaye Din Bahaar Ke)

$
0
0
Movie/Album: आये दिन बहार के (1966)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

सुनो सजना पपीहे ने
कहा सबसे पुकार के
संभल जाओ चमन वालों
के आये दिन बहार के

फूलों की डालियाँ भी यही गीत गा रही हैं
घड़ियाँ पिया मिलन की नज़दीक आ रही हैं
हवाओं ने जो छेड़े हैं, फसाने हैं वो प्यार के
संभल जाओ चमन वालों...

देखो ना ऐसे देखो, मर्ज़ी है क्या तुम्हारी
बेचैन कर न देना, तुमको कसम हमारी
हम ही दुश्मन ना बन जाएँ, कहीं अपने करार के
संभल जाओ चमन वालों...

बागों में पड़ गये हैं, सावन के मस्त झूले
ऐसा समा जो देखा, राही भी राह भूले
के जी चाहा यहीं रख दें, उमर सारी गुज़ार के
संभल जाओ चमन वालों...

मैं ऐसा क्यूँ हूँ - Main Aisa Kyun Hoon (Shaan, Lakshya)

$
0
0
Movie/Album: लक्ष्य (2004)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शान

मैं ऐसा क्यूँ हूँ, मैं ऐसा क्यूँ हूँ
मैं जैसा हूँ, मैं वैसा क्यूँ हूँ
करना है क्या मुझको, ये मैंने कब है जाना
लगता है गाऊँगा, ज़िन्दगी भर बस ये गाना
होगा जाने मेरा अब क्या
कोई तो बताए मुझे
गड़बड़ है ये सब क्या
कोई समझाए मुझे
ओ वे ई आय...
मैं ऐसा क्यूँ हूँ...

अब मुझको ये है करना, अब मुझे वो करना है
आख़िर क्यूँ मैं ना जानूँ, क्या है कि जो करना है
लगता है अब जो सीधा, कल मुझे लगेगा उल्टा
देखो ना मैं हूँ जैसे, बिल्कुल उल्टा-पुल्टा
बदलूँगा मैं अभी क्या
मानूँ तो क्या मानूँ मैं
सुधारूँगा मैं कभी क्या
ये भी तो ना जानूँ मैं
जाने अब मेरा होना क्या
लगता है तुमको क्या
जाने अब मेरा होना क्या है
क्या मैं हूँ, जैसा बस वैसा रहूँगा
ओ वे ई आय...
करना है क्या मुझको...

बोल मेरे साथिया - Bol Mere Sathiya (Lata Mangeshkar, Md.Rafi, Lalkaar)

$
0
0
Movie/Album: ललकार (1972)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर

साथिया रे, साथिया रे

बोल मेरे साथिया
कितना मुझसे प्यार है
बोल मेरे साथिया...
जितनी सागर की गहराई
जितनी अम्बर की ऊँचाई
इतना तुमसे प्यार है
बोल मेरे साथिया...

ये बरखा जब छेड़े
इन बूंदों के साज़ को
मेरा दिल तब तरसे
तेरी ही आवाज़ को
जब-जब कोयल गीत सुनाए
भँवरा गुन-गुन गाए, हम्म
तब तुम समझो, तब तुम जानो
मेरी ही पुकार है
बोल मेरे साथिया...

रंग डाला ये जीवन
हमने तेरे प्यार में
ये तन-मन तेरा है
तू है दिल के तार में
सदियाँ बीती तुम पर मरते
नाम तुम्हारा जपते
मौसम बदले, हम ना बदले
ये अपना इक़रार है
बोल मेरे साथिया...

कहाँ जाते हो रुक जाओ - Kahan Jaate Ho Ruk Jaao (Anwar, Meena Patki, Dulha Bikta Hai)

$
0
0
Movie/Album: दूल्हा बिकता है (1982)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: गौहर कानपुरी
Performed By: अनवर, मीना पाटकी

कहाँ जाते हो रुक जाओ
तुम्हें मेरी कसम देखो
मेरे बिन चल नहीं पाओगे
जानम दो कदम देखो
कहाँ जाते हो रुक...

कहीं भी जाओ हमसा चाहने वाला न पाओगे
हमें ठुकराओगे, पछताओगे, फिर लौट आओगे
खफ़ा हो के, करो ना अब नहीं, दिल पे सितम देखो
कहाँ जाते हो रुक...

ज़रा सी बात का तुमने बना डाला है अफ़साना
बना दोगे किसी दीवाने को तुम और दीवाना
हमें कुछ कहने का मौका तो देते, कम से कम देखो
कहाँ जाते हो रुक...

किसे मालूम था यूँ भी मोहब्बत रंग लाएगी
हँसाएगी मुझे एक दिन, मगर सौ दिन रुलाएगी
हमारी जान ले लेगा, मोहब्बत का ये ग़म देखो
कहाँ जाते हो रुक...

दुखेगा दिल तुम्हारा भी जो मेरा दिल दुखाओगे
परेशां होगे तुम उतना हमें जितना सताओगे
हमारी आँख होगी नाम, तुम्हें भी होगा ग़म देखो
कहाँ जाते हो रुक...

बिना मेरे अधूरे हो तुम, तुम्हारा प्यार भी आधा
हमारे बिन तुम्हारे प्यार का आधार भी आधा
तो आओ दिल मिला के आज, हम एक जान बन जाएँ
मेहरबानी इनायत आप ना एहसान फरमाएँ
मोहब्बत करने वाले तो नहीं करते भरम देखो
कहाँ जाते हो रुक...

जी हुज़ूरी - Ji Huzoori (Mithoon, Deepali, Ki & Ka)

$
0
0
Movie/Album: की एंड का (2016)
Music By: मिथुन
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: मिथुन, दीपाली साठे

मेरी हर ख़ुशी में, हो तेरी ख़ुशी
मोहब्बत में ऐसा, ज़रूरी नहीं
तू जब मिलना चाहे, ना मिल सकूँ
ना मिलना मेरा कोई दूरी नहीं

मोहब्बत है ये जी हुज़ूरी नहीं

मेरी हर ख़ुशी में हो तेरी ख़ुशी
मोहब्बत में ऐसा ज़रूरी नहीं
तू जब मिलना चाहे ना मिल सकूँ
ना मिलना मेरा कोई दूरी नहीं
मोहब्बत है ये जी हुजूरी...

ग म प म ग, ग म प म ग, ग म प म ग
नि नि नि ध प म ग
ग म प म ग, ग म प म ग, ग म प म ग
नि प

मुझको एहसास है पर मैं कहता नहीं
मोहब्बत है ये जी हुजूरी नहीं
पास पहले के जितना मैं रहता नहीं
मोहब्बत है ये जी हुजूरी नहीं
ये तकाज़ा है मेरे हालात का
लेना देना है नहीं, कुछ भी जज़्बात का
ये सच बात तुझसे मैं कह रहा
ना आई है इनमें ज़रा भी कमी
मोहब्बत है ये जी हुज़ूरी...

तुझको मनाना मुझे तो आता नहीं
मोहब्बत है ये जी हुज़ूरी नहीं
पर ये नहीं के तुझे मैं चाहता नहीं
मोहब्बत है ये जी हुज़ूरी नहीं
वक़्त बदला है ज़रा सा, मैं वो ही हूँ जान-ए-जां
कैसे तुझको बात मैं ये, समझाऊँ साथिया
कैसे खुश तुझे रखूँ नहीं पता
पर चाहता हूँ तेरे लबों पे हँसी
मोहब्बत है ये जी हुज़ूरी...

मुझे क्या बेचेगा रुपैया - Mujhe Kya Bechega Rupaiya (Sona Mohapatra, Satyamev Jayate)

$
0
0
Movie/Album: सत्यमेव जयते (2012)
Music By: राम संपत
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: सोना मोहपात्रा

बाबुल प्यारे सजन सखारे
सुन ओ मेरी मैय्या
बोझ नहीं मैं किसी के सर का
ना मझदार में नैय्या
पतवार बनूँगी, लहरों से लडूंगी
अरे मुझे क्या बेचेगा रुपैय्या
हो अरे मुझे क्या बेचेगा रुपैया

कल बाबा की ऊँगली को थामी चली थी
कल बाबा की लाठी भी बन जाऊँगी
अम्मा तेरे घरौंदे की चिड़िया हूँ मैं
दाना लेकर ही वापस घर आऊँगी
जिसकी फितरत में है रत समायी नहीं
जिसको दौलत से ज़्यादा मैं भाई नहीं
ऐसे साजन की मुझको ज़रूरत नहीं
ना कहने का सुन लो मुहूरत यही
अकेली चलूँगी, किस्मत से मिलूँगी
अरे मुझे क्या बेचेगा...

दिल से दिल के तार तो जुड़े नहीं
दो रस्मों पे दौलत ये काहे बहे
हम तो प्यार की ख्वाहिश में रिश्ते बुनें
तो रिश्तों में लालच हम काहे सहे
क्या शादी के आगे ज़िन्दगी नहीं
जो शादी हिसाबों की केवल है बही
ऐसी शादी की मुझको ज़रूरत नहीं
ना कहने का सुन लो मुहूरत यही
सुबह से खिलूँगी, रतिया से भरूँगी
अरे मुझे क्या बेचेगा...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images