Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

इक वारी आ - Ik Vaari Aa (Arijit Singh, Jubin, Raabta)

$
0
0
Movie/Album: राबता (2017)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह, जुबिन नौटियाल

इक वारी आ भी जा यारा
इक वारी आ
राह तकूँ मैं बेचारा
इक वारी आ
ढल रही शाम है, दिल तेरे नाम है
इसकी आदत बनी है तेरी यारियाँ
चाँद हूँ मैं, तू है तारा
इक वारी आ...

ये इश्क़ की इन्तेहाँ, लेने लगी इम्तेहाँ
हद से गुज़रने लगी हैं मेरी चाहतें
धड़कन की बेताबियाँ, करने लगी इल्तेजा
लग जा गले से ज़रा तो मिले राहतें
बस तुझे चाहना, इक यही काम है
काम आने लगी सारी बेकारियाँ
उसपे समां भी है प्यारा
इक वारी आ...

अरिजीत
है प्यार तो कई दफ़ा किया
तुझसे नहीं किया तो क्या किया
तेरा मेरा ये वास्ता
है इस ज़िन्दगी की दास्ताँ
या फिर कोई हमारा पहले से है राबता
तो इक वारी आ, आ भी जा...

जुबिन
है प्यार तो कई दफ़ा किया
तुझसे नहीं किया तो क्या किया
हुआ है मेरे जिस्म का हर रुआ
जिस दिन से तेरा छुआ
मान मेरा यकीं, मैं मुझसे बेहतर हुआ
तो इक वारी आ, आ भी जा...

हारेया - Haareya (Arijit Singh, Meri Pyari Bindu)

$
0
0
Movie/Album: मेरी प्यारी बिंदु (2017)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: अरिजीत सिंह

देखेया, मैं चाँद देखेया
नूराँ वाले सितारे देखेया
पर तेरे जैसा न कोई देखेया मैं
लगता है निगाहों में तेरी
बिन डूबे रहना ही नहीं
मुझे इश्क ये करने से
अब कोई भी न रोक सकेया
ओ हारेया मैं दिल हारेया
मैं हारा तुझपे ओ…

खुली आँखों से देखा वो
हसीं ख्वाब है तू
दिल में जो उतर जाए वो
प्यारी बात है तू
तेरे नाम का नशा, नशा है
ज़ुबाँ पे छा गया
इस बेखुदी में डूबने से
मैं खुद को ना रोक सकेया
देखेया मैं फूल देखेया
खुशबू के नज़ारे देखेया
पर तेरे जैसा ना कोई, देखेया मैं
लगता है बाहों में तेरी
बिखरे बिन रहना ही नहीं
मुझे इश्क ये करने से
अब कोई भी न रोक सकेया
ओ हारेया मैं दिल हारेया...

साँवरे - Saware (Arijit Singh, Phantom)

$
0
0
Movie/Album: फैंटम (2015)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह

पहले क्यूँ ना मिले हम
तन्हाँ ही क्यूँ जले हम
मिल के मुक़म्मल हुए हैं
या थे तन्हाँ भले हम
साँवरे, साँवरे...

ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गँवारा हुआ
सुन बैरिया साँवरे
सुन बैरिया सांवरे

पल-पल गिन के गुज़ारा
मानों कर्ज़ा उतारा
तुमसे मुनासिब हुआ है
फिर से जीना हमारा
साँवरे, साँवरे...

ढलती रात का एक मुसाफ़िर
सुबह अलविदा कह चला
जीते जी तेरा हो सका ना
मर के हक़ अदा कर चला
ना हमारा हुआ...

चराग़-ओ-आफ़ताब गुम - Charaag-o-Aaftaab Gum (Jagjit Singh, Ghazal)

$
0
0
Movie/Album: ख़ुमार (2000)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: सुदर्शन फ़ाकिर
Performed By: जगजीत सिंह

चराग़-ओ-आफ़ताब ग़ुम
बड़ी हसीन रात थी
शबाब की नक़ाब गुम
बड़ी हसीन रात थी

मुझे पिला रहे थे वो
के ख़ुद ही शम्माँ बुझ गई
गिलास ग़ुम, शराब ग़ुम
बड़ी हसीन रात थी...

लिखा था जिस किताब में
के इश्क़ तो हराम है
हुई वही किताब ग़ुम
बड़ी हसीन रात थी...

लबों से लब जो मिल गए
लबों से लब ही सिल गए
सवाल ग़ुम. जवाब ग़ुम
बड़ी हसींन रीत थी...

हवाएँ - Hawayein (Arijit Singh, Jab Harry Met Sejal)

$
0
0
Movie/Album: जब हैरी मेट सेजल (2017)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: अरिजीत सिंह

तुझको मैं रख लूँ वहाँ, जहाँ पे कहीं है मेरा यकीं
मैं जो तेरा न हुआ, किसी का नहीं, किसी का नहीं
ले जाएँ जाने कहाँ, हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ तुझे कहाँ, हवाएँ, हवाएँ
बेगानी है ये बागी, हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ मुझे कहाँ, हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ जाने कहाँ, न मुझको खबर, न तुझको पता

बनाती है जो तू, वो यादें जाने संग मेरे कब तक चले
इन्हीं से तो मेरी, सुबह भी ढले, शामें ढले, मौसम ढले
ख्यालों का शहर, तू जाने तेरे होने से ही आबाद है
हवाएँ हक में, वही है आते-जाते जो तेरा नाम ले
देती है जो सदायें, हवाएं, हवाएं
न जाने क्या बताएँ, हवाएं, हवाएं
ले जाए तुझे कहाँ...

चेहरा क्यूँ मिलता तेरा, यूँ ख़्वाबों से मेरे
ये क्या राज़ है
कल भी मेरी ना थी तू, ना होगी तू कल
मेरी आज है
तेरी है मेरी सारी वफ़ाएँ, वफ़ाएँ
तेरे ही लिए सारी दुआएँ, दुआएँ
ले जाएँ तुझे कहाँ, हवाएं, हवाएं
ले जाएँ मुझे कहाँ, हवाएं, हवाएं...

मेरे रश्के कमर - Mere Rashke Qamar (Rahat, Tulsi, Baadshaho)

$
0
0
Movie/Album: बादशाहो (2017)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: मनोज मुन्तशिर
Performed By: राहत फ़तेह अली खान

राहत फ़तेह अली खान
ऐसे लहरा के तू रूबरू आ गयी
धड़कने बेतहाशा तड़पने लगीं
तीर ऐसा लगा, दर्द ऐसा जगा
चोट दिल पे वो खायी, मज़ा आ गया
मेरे रश्के क़मर
मेरे रश्के क़मर, तूने पहली नज़र
जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया

जोश ही जोश में, मेरी आगोश में
आके तू जो समाई, मज़ा आ गया
मेरे रश्के क़मर...

रेत ही रेत मेरे दिल में भरी
प्यास ही प्यास थी ज़िन्दगी ये मेरी
आज सेहराओं में इश्क के गाँव में
बारिशें घिर के आई, मज़ा आ गया
मेरे रश्के क़मर...

ना अनजान हो गया हम फ़ना हो गए
ऐसे तू मुस्कुरायी, मज़ा आ गया
मेरे रश्क-ए-क़मर..
बर्फ सी गिर गई, काम ही कर गई
आग ऐसी लगाई, मज़ा आ गया

तुलसी कुमार
यूँ लगा कोयलें, जब लगीं कूकने
जैसे छलनी किया हमको बन्दूक ने
हूख उठने लगी हँसते-हँसते मेरी
आँख यूँ डबडबाई, मज़ा आ गया
तूने रश्के कमर, कह दिया जब मुझे
ज़िन्दगी मुस्कुराई, मज़ा आ गया
उफ़ ये दीवानगी, आशिकी ने तेरी
ख़ाक ऐसी उड़ाई, मज़ा आ गया
मेरे रश्के कमर...

ऐसे लहरा के तू रूबरू आ गया
धड़कने बेतहाशा तड़पने लगीं
तीर ऐसा लगा, दर्द ऐसा जगा
चोट दिल पे वो खायी, मज़ा आ गया
तूने रश्के क़मर
तूने रश्के क़मर, कह दिया जब मुझे
ज़िन्दगी मुस्कुराई, मज़ा आ गया
सांवली शाम में, रंग से भर गए
थाम ली जब कलाई, मज़ा आ गया
मेरे रश्के कमर...

खो दिया है मैंने खुद को - Kho Diya Hai Maine Khud Ko (Sachin Sanghvi, Bhoomi)

$
0
0
Movie/Album: भूमि (2017)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: सचिन सांघवी

खो दिया है मैंने खुद को
जबसे हमको है पाया
रूठा है रब, छूटा मज़हब
छुटा है ये जग सारा
खो दिया है मैंने खुद को...

मेरे प्यार को ना समझिये गलत
इन निगाहों का तेरी ही तो कायल हूँ मैं
उम्र भर, मैं तुझे देखता ही रहूँ
इस खता की हर सजा मंज़ूर है
खो दिया है...

तू दरिया तो मैं इश्क हूँ
कुछ देर मुझसा बन के तो देख
कौन कितना गहरा है
मुझमें ज़रा-ज़रा डूब के तू देख
खो दिया है...

कान्हाँ - Kanha (Shashaa Tirupati, Ayushmann Khurrana, Shubh Mangal Savdhan)

$
0
0
Movie/Album: शुभ मंगल सावधान (2017)
Music By: तनिष्क-वायु
Lyrics By: तनिष्क-वायु
Performed By: शाशा तिरुपति, आयुष्मान खुराना

शाशा तिरुपति
ऊँची-ऊँची डोरियों पे
बाँधूँ रे गगर, पर ना माने ना
कान्हाँ माने ना
जग जो बिछाए, हर जाल काट ले
मक्खन से चुराए, हर माल छाँट ले
मुरली से करे ऐसी, ट्रिक टिक टिक टिक
पनघट की है बड़ी कठिन डगर
पर कान्हा माने ना, कान्हा माने ना...

रोके मोहे, टोके मोहे
काटे रे डगर मोरी यमुना के तट की
लाज नाही, काज नाही
मारे जो कंकरिया तो, फूटे मोरी मटकी
वाक-चतुर भरमावे, प्रेमजार अड़ जावे
जो भी करे, सब करे क्विक क्विक क्विक
कहूँ मैं पिया जी थोड़ा, कर लो सबर
पर ना माने ना, कान्हां माने ना...

आयुष्मान खुराना
ऊँची-ऊँची डोरियों पे
बाँध ले गगर, पर ना माने ना
कान्हाँ माने ना
जग जो बिछाए, हर जाल काट ले
मक्खन चुराए, हर माल छाँट ले
मुरली से करे ऐसी, ट्रिक टिक टिक टिक
पनघट की है बड़ी कठिन डगर
पर ना माने ना, कान्हा माने ना...

बीच आवे, लाज काहे
बदरा बुलावे काहे गिरधर सजनी
सुरमई रुत भई
आजा दोनों यमुना के तीर चलें संगनी
मन में भ्रमर गुनगुनावे
काहे सखी तू घबरावे
प्रेम तेरा-मेरा बड़ा, फिट फिट फिट फिट
आज तू बहाने चाहे कितने भी कर
पर ना माने ना, कान्हां माने ना...

दाग - Daag (Sukhwinder Singh, Bhoomi)

$
0
0
Movie/Album: दाग (2017)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: सुखविंदर सिंह

इक बार बहे, सौ बार बहे
अब सूख गए मेरे नैना
रज-रज के बहे, रग-रग से बहे
अब रूठ गए जी नैना
नैनों में सपना जल गया हाँ
मेरा जो रूह कारी कर गया
वो गहरा दाग न छूटे माहिया रे
तेरा दाग न छूटे माहिया
नैनों में सपना जल गया हाँ
मेरा दाग लगा जी सो लगा
ये मैला दाग न छूटे माहिया रे
तेरा दाग न छूटे माहिया

उन गलियों की चौबारों की, उस मिट्टी की वो यादें
अक्सर आँखें कर जाती हैं, उन तस्वीरों से बातें
यादों की इन लहरों को, चाहूँ मिल जाए ठिकाना
ये कागज़ वाली कश्तियाँ, चाहूँ मैं पार लगाना
पर दिल डरता है फिर से कहीं सावन आये ना
दाग न छूटे माहिया...

फूल गेंदवा न मारो - Phool Gendwa Na Maaro (Manna Dey, Dooj Ka Chand)

$
0
0
Movie/Album: दूज का चाँद (1964)
Music By: रोशन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मन्ना डे

अजी फुल गेन्दवा न मारो, न मारो
लगत करेजवा में चोट
दूँगी मैं दुहाई
काहे चतुर बनत
ठिठोरी करत हरजाई
फूल गेंदवा न मारो...

हे दहका हुआ ये अंगारा, अंगारा
दहका हुआ ये अंगारा
जो गेन्दवा कहलाये है
अजी तन पर जहाँ गिरे पापी
वहीं दाग़ पड़ जाये है
अंग-अंग मोरा पीर करे
और करके कहे
फुल गेन्दवा न मारो...

रुक जाओ, रुक जाओ
रुक जाओ, रुक जाओ
रुक जाओ
ना सताओ मोहे जुलमी बलम, ओ बलम
मान जाओ बिनती अबला की
देखो-देखो अब दूँगी मैं दुहाई
काहे चतुर बनत
ठिठोरी करत हरजाई
फुल गेन्दवा न मारो
न मारो, न मारो, न

प प ध
ध ध ध, ध ध ध, ध नि ध
प म ग प म
ग म ग रे स
सं स सं स सं स
फुल गेन्दवा न मारो
न मारो -३
लगत करेजवा में चोट
करेजवा में चोट, करेजवा में चोट
सं गं गं रें रें सं
सं मं मं गं गं रें रें सं सं नि
सं ध ध ध सं प प
प सं प सं प सं प सं
प नि म
फुल गेन्दवा न -३
न मारो -३
अरे फुल गेन्दवा न मारो...

लागी न छूटे - Laagi Na Chhoote (Arijit, Shreya, A Gentleman)

$
0
0
Movie/Album: अ जेंटलमैन (2017)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल

इस तरह चाहूँ तुझे
चाहूँ भी तो तुझसे मैं
इक पल को भी दूर ना रह सकूँ
चाहे जुदा तेरे-मेरे
रास्ते हैं मगर
आ मैं मंजिलें जोड़ दूँ
हो रिश्ता सा है ये
जुड़ने लगा जो
चाहूँ कभी ना ये टूटे
लागी न छूटे, लागी ना छूटे...

खोने से डरता हूँ तुझे
हाँ प्यार करता हूँ तुझे
हाँ पर हर दफ़ा, दिल में दबी
रह जाती है, क्यूँ बात ये
अब इस जगह, आ इक दफ़ा
कह दे मुझे
लागी न छूटे...

हो, तेरे बिन गुज़ारा
नहीं है गँवारा
चाहतें कभी ना ये टूटे

क्यूँ रे - Kyun Re (Clinton Cerejo, Amitabh Bachchan, Te3n)

$
0
0
Movie/Album: तीन (2016)
Music By: क्लिंटन सेरेजो
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: क्लिंटन सेरेजो, अमिताभ बच्चन

जलतरंग सी हंसी तेरी
सुनाई दे आज भी
खुशबू तेरी रह गई
तेरे जाने के बाद भी

घर का वो कोना तेरा
सूना बिछौना तेरा
तेरी गैर-मौजूदगी में भी
लगे होना तेरा

क्यूँ रे, क्यूँ रे
कर गया तन्हाँ मुझे ऐसे
क्यूँ रे, क्यूँ रे
काँच के लम्हों के रह गए
रह गए चूरे

तेरी चीज़ें अब भी वैसे ही रखता हूँ
बैठा सन्नाटे में उनको तकता हूँ
जब लौटेगी, तब तक रस्ता देखूँगा
इसके अलावा कर भी क्या सकता हूँ
उंगली से मुझको फिर से
सुलझाने देना अपने
गुच्छे घुंघरेले बालों के भूरे
क्यूँ रे, क्यूँ रे...

तुम बिन जीवन कैसे बीता - Tum Bin Jeevan Kaise Beeta (Mukesh, Anita)

$
0
0
Movie/Album: अनीता (1967)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: मुकेश

तुम बिन जीवन कैसे बीता
पूछो मेरे दिल से
पूछो मेरे दिल से

सावन के दिन आए, बीती यादें लाए
कौन झुकाकर आँखें, मुझको पास बिठाए
कैसा था प्यारा रूप तुम्हारा
पूछो मेरे दिल से, पूछो मेरे दिल से
तुम बिन जीवन कैसे...

प्रेम का सागर हाय, चारों तरफ़ लहराए
जितना आगे जाऊँ, गहरा होता जाए
ग़म के भंवर में, क्या-क्या डूबा
पूछो मेरे दिल से, पूछो मेरे दिल से
तुम बिन जीवन कैसे...

जैसे जुगनूँ बन में, तू चमके अँसुवन में
बन कर फूल खिली हो, जाने किस बगियन में
मैं अपनी किस्मत पे रोया
पूछो मेरे दिल से, पूछो मेरे दिल से
तुम बिन जीवन कैसे...

रहना है तेरे दिल में - Rehna Hai Tere Dil Mein (Sonu, Kavita, Rehnaa Hai Terre Dil Mein)

$
0
0
Movie/Album: रहना है तेरे दिल में (2001)
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, कविता कृष्णमूर्ति

मुझे कहना-कहना तुझसे है कहना
रहना-रहना तेरे दिल में रहना
जानें जान अब दर्द-ए-जुदाई
सहना-सहना मुझको नहीं सहना

कहना है, कहना है
आज तुझसे कहना है
रहना है, रहना है
तेरे दिल में रहना है
बेक़रार दिन है प्यासी रैना है
एक पल कहीं ना मुझको चैना है

किसने किया है ये जादू
होने लगी हूँ बेक़ाबू
मैं बन के दीवानी फिरती हूँ
क्यूँ, मैं तो ना जाँनू
कहना है, कहना है...

तुम जो कहो तो जाने जाँ
तारे तोड़ के मैं लाऊँ
एक अजनबी पे मुझको ऐतबार क्यूँ है
हर घड़ी खुमारी क्यूँ है धड़कनें बता
दिलबर अब तो मेरी जान बन गयी हो तुम
माँगा मैंने जिसको जानेमन वही हो तुम
किसने किया है ये जादू...

ये दिल तोड़ा जो तूने, जीते जी ना मर जाऊँ
सिलसिला ये कैसा है जो टूटता नहीं है
आँख बोलती है लेकिन होंठ बेज़ूबाँ
मैं तो झूमूँ इन झूमती बहारों में
ढूंढ़े तुझको नज़रें रात-दिन नज़ारों में
किसने किया है ये जादू...
मुझे कहना कहना तुझसे...

दिल को तुमसे प्यार हुआ - Dil Ko Tumse Pyar Hua (Roop Kumar Rathod, RHTDM)

$
0
0
Movie/Album: रहना है तेरे दिल में (2001)
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: समीर
Performed By: रूप कुमार राठोड़

दिल को तुमसे प्यार हुआ
पहली बार हुआ
तुमसे प्यार हुआ
मैं भी आशिक यार हुआ
पहली बार हुआ
तुमसे प्यार हुआ
छाई है, बेताबी
मेरी जां कहो मैं क्या करूँ
दिल को तुमसे प्यार हुआ...

खो गया मैं खयालों में
अब नींद भी नहीं आँखों में
करवटें बस बदलता हूँ
अब जागता हूँ मैं रातों में
अब दूरी ना सहनी
हर लम्हां कहता है
ना जाने हाल मेरा
ऐसा क्यों रहता है
मैं दीवाना तेरा बन गया जाने जाना
मैं फसाना तेरा बन गया जाने जाना
हसीना गोरी-गोरी, चुराए चोरी-चोरी
चुराए दिल चोरी चोरी चोरी चोरी चोरी
दिल को तुमसे प्यार हुआ...

आरज़ू है मेरे सपनों की
बैठा रहूँ तेरी बाहों में
सिर्फ तू मुझे चाहे अब
इतना असर हो मेरी आहों में
तू कह दे हँस के तो
तोड़ दूँ मैं रस्मों को
मर के भी ना भूलूँ
मैं तेरी कस्मों को
मैं तो आया हूँ यहाँ पे बस तेरे लिए
तेरा तन-मन सब है मेरे लिए
क्या हसीं नजारा, समा है प्यारा-प्यारा
गले लगा ले यारा यारा यारा यारा यारा
मैं भी आशिक यार हुआ...

मुझको बरसात बना लो - Mujhko Barsaat Bana Lo (Armaan Malik, Junooniyat)

$
0
0
Movie/Album: जुनूनियत (2016)
Music By: जीत गांगुली
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: अरमान मालिक

मुझको बरसात बना लो
एक लम्बी रात बना लो
अपने जज़्बात बना लो जाना
मुझको अलफ़ाज़ बना लो
दिल की आवाज़ बना लो
गहरा सा राज़ बना लो जाना
नशा हूँ मैं बहकने दो
मेरे कातिल मुझे जीने का हक तो दो
मुझको बरसात बना लो...

मुझे अपने सिरहाने पे
थोड़ी सी जगह दे दो
मुझे नींद न आने की
कोई तो वजह दे दो
हवा हूँ मैं लिपटने दो
मेरे कातिल मुझे जीने का हक तो दो
मुझको बरसात बना लो...

तेरे संग गुज़र जाए
ये उम्र जो बाकी है
हँस दो न ज़रा खुल के
काहे की उदासी है
सुबह हूँ मैं आने दो
मेरे कातिल मुझे जीने का हक तो दो
मुझको बरसात बना लो...

एलो जी सनम हम आ गए - Elo Ji Sanam Hum Aa Gaye (Vicky, Behroz, Andaaz Apna Apna)

$
0
0
Movie/ Album: अंदाज़ अपना अपना (1994)
Music By: तुषार भाटिया
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: विकी मेहता, बहरोज़ चेटर्जी

एलो एलो
एलो जी सनम हम आ गए
आज फिर दिल लेके
अब इतना भी गुस्सा करो नहीं जानी
ये खोया-खोया मौसम, पवन दिवानी
हो, कहीं उड़ा ले न यारा तुझे, दिलदारा तुझे
एलो जी सनम...

ऐसे जादूगर हैं, बहार के ये दिन
जान ही न ले ले, ख़ुमार के ये दिन
देखो जान-ए-जाना, बहक न जाना
आजा मैं दे दूँ सहारा तुझे, दिलदारा तुझे
एलो जी सनम...

माथे पे तो बल है, लबों पे मुसकान
छब है ग़ज़ब की, मैं तेरे कुर्बान
बल्ले बल्ले मेरी जान (मेरी जान, मेरी जान)
हाए मर जाऊँगा, जीने नहीं पाऊँगा
ऐसे न मारो नज़ारा मुझे, दिलदारा मुझे
एलो जी सनम...

चलो जी चलो जी
चलो जी मैं गुस्सा न और करूँगी
तेरी शिकायत पे गौर करूँगी
क्या है मेरी मंज़िल, समझ गया दिल
ज़्यादा करो न इशारा मुझे, दिलदारा मुझे
एलो जी सनम...

बोल दो ना ज़रा - Bol Do Na Zara (Armaan Malik, Azhar)

$
0
0
Movie/Album: अज़हर (2016)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: अरमान मलिक

इतनी मोहब्बत करो ना
मैं डूब ना जाऊँ कहीं
वापस किनारे पे आना
मैं भूल ना जाऊँ कहीं
देखा जबसे है चेहरा तेरा
मैं तो हफ़्तों से सोया नहीं
बोल दो ना ज़रा
दिल में जो है छिपा
मैं किसी से कहूँगा नहीं
बोल दो ना ज़रा...

मुझे नींद आती नहीं है अकेले
ख्वाबों में आया करो
नहीं चल सकूँगा तुम्हारे बिना मैं
मेरा तुम सहारा बनो
इक तुम्हें चाहने के अलावा
और कुछ हमसे होगा नहीं
बोल दो ना ज़रा...

हमारी कमी तुमको महसूस होगी
भीगा देंगी जब बारिशें
मैं भर कर के लाया हूँ, आँखों में अपनी
अधूरी सी कुछ ख्वाहिशें
रूह से चाहने वाले आशिक
बातें जिस्मों की करते नहीं
बोल दो ना ज़रा...

सनम रे - Sanam Re (Arijit Singh, Sanam Re)

$
0
0
Movie/Album: सनम रे (2016)
Music By: मिथुन
Lyrics By: मिथुन
Performed By: अरिजीत सिंह

भीगी भीगी सड़कों पे मैं
तेरा इंतज़ार करूँ
धीरे-धीरे दिल की ज़मीं को
तेरे ही नाम करूँ
खुद को मैं यूँ खो दूँ
के फिर ना कभी पाऊँ
हौले-हौले ज़िन्दगी को
अब तेरे हवाले करूँ
सनम रे, सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे, करम रे
तेरा मुझपे करम हुआ रे

तेरे करीब जो होने लगा हूँ तो
टूटे सारे भरम रे
सनम रे, सनम रे...

बादलों की तरह ही तो
तूने मुझपे साया किया है
बारिशों की तरह ही तो
तूने खुशियों से भिगाया है
आँधियों की तरह ही तो
तूने होश को उड़ाया है
मेरा मुक़द्दर सँवारा है यूँ
नया सवेरा जो लाया है तू
तेरे संग ही बिताने हैं मुझको
मेरे सारे जनम रे
सनम रे, सनम रे...

सब तेरा - Sab Tera (Armaan Malik, Shraddha Kapoor, Baaghi)

$
0
0
Movie/Album: बाघी (2016)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: संजीव चतुर्वेदी
Performed By: अरमान मलिक, श्रद्धा कपूर

ना जिया ज़िन्दगी एक पल भी
तुझसे हो के जुदा सुन ज़रा
बिन तेरे मुझसे नाराज़ था दिल
तू मिला है, तो है कह रहा

मैं तो तेरे रंग में रंग चुका हूँ
बस तेरा बन चुका हूँ
मेरा मुझमें कुछ नहीं
सब तेरा...

मैं तो तेरे ढंग में ढल चुकी हूँ
बस तेरी बन चुकी हूँ
मेरा मुझमें कुछ नहीं
सब तेरा, सब तेरा...

फिर दिल के रास्तों पे
तेरी आहट जो हुई
हर धड़कन जश्न में है
ये इनायत जो हुई
मैं तो तुझे मिल के जी उठी हूँ
तेरी धड़कन में छुपी हूँ
मेरा मुझमें कुछ नहीं
सब तेरा, सब तेरा...

जिस पल तू साथ मेरे
उस पल में ज़िन्दगी है
तुझे पा के पाया सब कुछ
कोई ख्वाहिश अब नहीं है
मैं तो बस तुझसे ही बना हूँ
तेरे बिन मैं बेवजह हूँ
मेरा मुझमें कुछ भी नहीं
सब तेरा, सब तेरा...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images