Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

तुम जो मिले तो - Tum Jo Mile To (Suresh Wadkar, Drohi)

$
0
0
Movie/ Album: द्रोही (1992)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: सुरेश वाडकर

तुम जो मिले तो लगा है, जैसे मिली ज़िन्दगी
जाती कहाँ है ये राहें, जिनपे चली ज़िन्दगी
तुम जो मिले तो...

इतना मुझको कब था पता, ऐसा भी इक गाँव है
रस्ता तकती मेरा जहां, इन पलकों की छाँव है
हो मेरी तो थी धूप में ही, अब तक पली ज़िन्दगी
तुम जो मिले तो...

तुमको पा के ऐसा लगा, जितने थे ग़म खो गए
सदियों से हम पत्थर के थे, अब मोम के हो गए
कितने हसीं रूप में है, देखो ढली ज़िन्दगी
तुम जो मिले तो...

जीने को जीते थे मगर, इतनी ख़बर थी किसे
दिल में ऐसी गलियाँ भी हैं, जिनमें हैं सपने बसे
हो सपने मिले तो खिली है, बन के कली ज़िन्दगी
तुम जो मिले तो...

होंठों पे बस - Honthon Pe Bas (Lata Mangeshkar, Kumar Sanu, Yeh Dillagi)

$
0
0
Movie/Album: ये दिल्लगी (1994)
Music By: दिलीप सेन-समीर सेन
Lyrics By: समीर
Performed By: लता मंगेशकर, कुमार सानू

होंठों पे बस तेरा नाम है
तुझे चाहना मेरा काम है
तेरे प्यार में पागल हूँ मैं सुबह-ओ-शाम
जानम आई लव यू, यू लव मी
होंठों पे बस तेरा नाम है...

ये रात सोई, है खोई-खोई
अरमान मेरे, हैं जागे-जागे
ये क्या मुझे हो गया
ज़ुल्फों के साये, चिलमन बनाये
आ मैं दीवानी, इनको हटा दूँ
देखूँ तेरा चेहरा
दीवानगी का जाम है
तू इश्क का ईनाम है
तेरे प्यार में पागल हूँ...

ठंडी हवाएँ, जादू जगाये
मेरी निगाहें हैं, प्यासी-प्यासी
छाने लगा है नशा
ये गोरी बाहें, तुझको बुलायें
आजा मिटा दूँ, दूरी ज़रा-सी
हो ना कोई फ़ासला
दिल का यही पैगाम है
तू चैन है, आराम है
तेरे प्यार में पागल हूँ...

ओले ओले - Ole Ole (Abhijeet, Yeh Dillagi)

$
0
0
Movie/Album: ये दिल्लगी (1994)
Music By: दिलीप सेन-समीर सेन
Lyrics By: समीर
Performed By: अभिजीत भट्टाचार्य

जब भी कोई लड़की देखूँ
मेरा दिल दीवाना बोले
ओले-ओले-ओले ओले-ओले-ओले
गाऊँ ताराना यारा
झूम-झूम के हौले-हौले
ओले-ओले-ओले ओले-ओले-ओले
मुझको लुभाती हैं जवानियाँ
मस्ती लुटाती ज़िन्दगानियाँ
माने ना कहना पागल मस्त पवन-सा दिल ये डोले
ओले-ओले...

कोई माने या ना माने, मैं हूँ आशिक़ आवारा
मैं सौदाई दीवाना, मुझको चाहत ने मारा
ये चिकने-चिकने चेहरे, ये गोरी-गोरी बाहें
बेचैन मुझे करती हैं, ये चंचल शोख अदायें
मुझको मिली हैं ये बेचैनियाँ
लिखूँ खयालों में कहानियाँ
देखूँ जहाँ कोई शम्मा, संग उसी के होले-होले
ओले-ओले...

मैं तो डूबा रहता हूँ, यादों की रंगरलियों में
मेरे सपनों का घर है, महबूबा की गलियों में
दीदार जो हो परियों का, मैं बेकाबू हो जाऊँ
रंगीन लगे ये दुनिया, मैं ख़्वाबों में खो जाऊँ
माँगूँ हसीनों से निशानियाँ
बहके शबाबों की ये रवानियाँ
हुस्न का जलवा मेरी इन आँखों का पर्दा खोले
ओले-ओले...

मेरा पिया घर आया - Mera Piya Ghar Aaya (Kavita Krishnamurthy, Yaraana)

$
0
0
Movie/Album: याराना (1995)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: माया गोविन्द
Performed By: कविता कृष्णमूर्ति

लाया बारात लाया, घुंघटा उठाने आया
अपना बनाने आया वो
चंदा भी साथ लाया, तारे भी साथ लाया
पागल बनाने आया वो
मेरा पिया घर आया ओ रामजी
तेरा पिया घर आया ओ रामजी

मेरी पायल छनके छन-छन
मेरी बिंदिया चमके चमचम
मेरा कंगना खनके खन-खन
मेरा निकला जाये दम-दम
दीवानी मैं दीवानी, शर्म को छोड़ दूँगी
मैं अब नाचूँगी इतना, कि घुंघरू तोड़ दूँगी
नज़र का वार होगा, जिगर के पार होगा
मेरी आँखों के आगे, मेरा दिलदार होगा
मेरा कंगना खनके खन-खन
मेरा निकला जाये दम-दम
लाया बारात लाया...

मेरा ढलका जाये आँचल
मेरा बिखरा जाये काजल
मुझे लगता है ये पल-पल
हो जाऊँगी मैं पागल
कभी रूठूँगी उनसे, कभी होगी शरारत
कभी कोई गुस्सा-वुस्सा, कभी होगी मोहब्बत
धड़कता है दिल मेरा, न जाने क्या करूँ मैं
कुछ होने वाला है जी, न जाने क्यूँ डरूँ मैं
मेरा ढलका जाये आँचल
मेरा बिखरा जाये काजल
लाया बारात लाया...

प्यार किया नहीं जाता - Pyar Kiya Nahin Jaata (Lata Mangeshkar, Shabbir Kumar, Woh Saat Din)

$
0
0
Movie/Album: वो सात दिन (1983)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्शी
Performed By: लता मंगेशकर, शब्बीर कुमार

प्यार किया नहीं जाता
हो जाता है
दिल दिया नहीं जाता
खो जाता है

प्यार पे ज़ोर नहीं कोई
नींदें हज़ारों ने खोई
आकर दिल की बातों में
लम्बी-लम्बी रातों में
प्रेमी जागते रहते हैं
इसीलिए तो कहते हैं
के प्यार किया नहीं जाता...

दिल का बंधन ऐसा है
हाल ना पूछो कैसा है
जान हमारी जाती है
याद तुम्हारी आती है
आँख से आँसू बहते हैं
इसीलिए तो कहते हैं के प्यार किया नहीं जाता...

इन झूलों के मौसम में
इन फूलों के मौसम में
काँटें प्यार चुभोता है
दर्द जिगर में होता है
हँस के हम सब सहते हैं
इसीलिए तो कहते हैं
के प्यार किया नहीं जाता...

कत्थई आँखों वाली - Katthai Aankhon Waali (Kumar Sanu, Duplicate)

$
0
0
Movie/Album: डुप्लीकेट (1998)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: कुमार सानू

कत्थई आँखों वाली एक लड़की
एक ही बात पर बिगड़ती है
तुम मुझे क्यों नहीं मिले पहले
रोज़ ये कह कर मुझसे लड़ती है
कत्थई आँखों वाली...

गुस्से की वो तेज़ है लेकिन, दिल की बेहद अच्छी है
वो कलियों से भी नाज़ुक है, और शहद से मीठी है
चेहरे पर है नर्म उजाले, बालों में काली रातें
हँस दे वो तो मोती बरसे, फूलों जैसी हैं बातें
कत्थई आँखों वाली...

मुझको तुमसे प्यार नहीं है, रूठ के मुझसे कहती है
लेकिन हर कागज़ पर मेरा, नाम वो लिखती रहती है
मैं भी उसका दीवाना हूँ, कैसे उसको समझाऊँ
मुझसे मिलना छोड़ दे वो तो, मैं एक दिन में मर जाऊँ
कत्थई आँखों वाली...

तुम नहीं जाना - Tum Nahin Jaana (Alka Yagnik, Shankar Mahadevan, Udit Narayan, Duplicate)

$
0
0
Movie/Album: डुप्लीकेट (1998)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: अल्का याग्निक, शंकर महादेवन, उदित नारायण

कह रही है, हे कह रही है
ये नशीली, ये रंगीली, ये सजीली शाम
कह रहे हैं, हाँ कह रहे हैं
ये नशीले, ये छलकते, ये ढलकते जाम
तुम नहीं जाना, तुम नहीं जाना
सुन लो ऐ जाना, तुम नहीं जाना
कह रही है...

आज दरवाज़े के बाहर सिर्फ हैं मुश्किल
मिट गये सब रास्ते और खोई हर मंज़िल
आस्तीनों में छुपाये ज़हर के खंजर
घूमते हैं, ढूँढते हैं, तुमको ही कातिल
तुम नहीं जाना...

जानता हूँ आज ज़हरीली हवाएँ हैं
जानता हूँ मेरी दुश्मन सब दिशायें हैं
जो भी हो लेकिन मुझे मंज़िल को पाना है
मैं मुसाफ़िर हूँ, मेरी भी कुछ अदायें हैं

ऐ हसीना, महजबीं तू, दिलनशीं तू
दिल है तेरे नाम
ऐ हसीना, मैं मुसाफ़िर, आऊँगा फिर
आज है कुछ काम
मुझको है जाना, मुझको है जाना
तुम नहीं जाना...

एक शरारत होने को है - Ek Shararat Hone Ko Hai (Kavita Krishnamurthy, Kumar Sanu, Duplicate)

$
0
0
Movie/Album: डुप्लीकेट (1998)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति, कुमार सानू

एक शरारत होने को है
एक क़यामत होने को है
होश हमारे खोने को है
हमको मोहब्बत होने को है
ल लाइ ल लाइ ला लाइ...
एक शरारत होने को है...

चलते हैं गाते-गाते, सोचा न जाते-जाते
जायेंगे दोनों हम कहाँ
आँखों में हल्के-हल्के, सपने हैं झलके कल के
सब इश्क़ के हैं ये निशाँ
हो, तुम अब ये मानो, या ना मानो मेरी जाँ
एक शरारत होने को है...

तुम तो हो भोले-भोले, अब तक जो बोले-बोले
आगे ना कहना दास्ताँ
दुनिया में कैसे-कैसे, हैं लोग ऐसे-वैसे
दुश्मन हैं दिल के सब यहाँ
हो, तुम अब ये जानो, या ना जानो मेरी जाँ
एक शरारत होने को है...

नाम गुम जाएगा - Naam Gum Jaayega (Lata Mangeshkar, Bhupinder Singh, Kinara)

$
0
0
Movie/Album: किनारा (1977)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: लता मंगेशकर, भूपिंदर सिंह

नाम गुम जाएगा
चेहरा ये बदल जाएगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है
गर याद रहें

वक्त के सितम कम हसीं नहीं
आज है यहाँ कल कहीं नहीं
वक्त से परे अगर मिल गए कहीं
मेरी आवाज़ ही...
नाम गुम जाएगा...

जो गुज़र गई कल की बात थी
उम्र तो नहीं एक रात थी
रात का सिरा अगर फिर मिले कहीं
मेरी आवाज़ ही...
नाम गुम जाएगा...

दिन ढले जहाँ रात पास हो
ज़िन्दगी की लौ ऊँची कर चलो
याद आए गर कभी जी उदास हो
मेरी आवाज़ ही...
नाम गुम जाएगा...

शिकवा नहीं किसी से - Shikwa Nahin Kisi Se (Kumar Sanu, Naseeb)

$
0
0
Movie/Album: नसीब (1997)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू

शिकवा नहीं किसी से, किसी से गिला नहीं
नसीब में नहीं था जो हमको मिला नहीं
शिकवा नहीं किसी से...

तू मिल सका न हमको तसल्ली तो मिल गई
आयी बहार शाख पे कली भी खिल गई
अरमां था हमको जिसका वो गुल खिला नहीं
नसीब में नहीं था...

यादों की झिलमिलाती परछाईयों के दिन
कटते नहीं हैं तन्हाँ तन्हाईयों के दिन
है चाहतों का दिलकश अब सिलसिला नहीं
नसीब में नहीं था...

सात समुन्दर पार - Saat Samundar Paar (Sadhana Sargam, Vishwatma)

$
0
0
Movie/Album: विश्वात्मा (1992)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्शी
Performed By: साधना सरगम

सात समुन्दर पार
मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी
ओ, ज़ुल्मी मेरी जाँ
तेरे क़दमों के नीचे आ गयी
सात समुन्दर पार...

ना रस्ता मालूम ना तेरा नाम पता मालूम
कैसे मेरे प्यार ने तुझको ढूँढा क्या मालूम
सीधी तेरे पास
मैं अँखियाँ मीचे-मीचे आ गयी
सात समुन्दर पार...

मैंने अपने चौबारे से दी तुझको आवाज़
नीचे गली में खड़ा रहा तू ऐसा था नाराज़
तू ऊपर न आया
तो मैं खुद ही नीचे आ गयी
सात समुन्दर पार...

मैंने तेरी यादों के ज़ुल्फों में लगाये फूल
आगे तेरी मर्ज़ी तू कर ना कर मुझे कबूल
छोड़ के मैं अपने
बाबुल के बाग़-बगीचे आ गयी
सात समुन्दर पार...

बच्चे मन के सच्चे - Bachche Man Ke Sachche (Lata Mangeshkar, Do Kaliyan)

$
0
0
Movie/Album: दो कलियाँ (1968)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: लता मंगेशकर

बच्चे मन के सच्चे
सारे जग की आँख के तारे
ये वो नन्हें फूल हैं जो
भगवान को लगते प्यारे
बच्चे मन के सच्चे...

खुद रूठे, खुद मन जायें, फिर हमजोली बन जायें
झगड़ा जिसके साथ करे, अगले ही पल फिर बात करे
इनको किसी से बैर नहीं, इनके लिए कोई ग़ैर नहीं
इनका भोलापन मिलता है सबको बाँह पसारे
बच्चे मन के सच्चे...

इन्साँ जब तक बच्चा है, तब तक समझो सच्चा है
ज्यूँ-ज्यूँ उसकी उमर बढ़े, मन पर झूठ का मैल चढ़े
क्रोध बढ़े, नफ़रत घेरे, लालच की आदत घेरे
बचपन इन पापों से हटकर अपनी उमर गुज़ारे
बच्चे मन के सच्चे...

तन कोमल, मन सुन्दर है, बच्चे बड़ों से बेहतर हैं
इनमें छूत और छात नहीं, झूठी ज़ात और पात नहीं
भाषा की तकरार नहीं, मज़हब की दीवार नहीं
इनकी नज़रों में एक है, मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे
बच्चे मन के सच्चे...

दिल ले गई तेरी बिंदिया - Dil Le Gayi Teri Bindiya (Udit Narayan, Sapna Mukherjee, Amit Kumar, Mohd. Aziz, Vishwatma)

$
0
0
Movie/Album: विश्वात्मा (1992)
Music By: विजू शाह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: उदित नारायण, सपना मुख़र्जी, अमित कुमार, मोहम्मद अज़ीज़

दिल ले गयी तेरी बिंदिया
याद आ गया मुझको इंडिया
मैं कहीं भी रहूँ इस जहान में
मेरा दिल है हिंदुस्तान में

तू ले गया मेरी निंदिया
याद आ गया मुझको इंडिया
बस जा मेरे जी जान में
मेरा घर है हिंदुस्तान में

हम दोनों हिन्दुस्तानी
ये अपनी प्रेम कहानी
इक दूजे को दे बैठे
हम दिल ओ दिलबर जानी
इक प्यार भरी मुस्कान में
मैं कहीं भी रहूँ...

जो बात है तेरे दिल में
वो बात है मेरे दिल में
होठों पर आ ना जाये
ये बात भरी महफ़िल में
इस बात को रखना ध्यान में
बस जा मेरे जी जान में...

नैनों से नैन मिला दूँ
परदेस में देस दिखा दूँ
कुर्बान तेरे हो जाऊँ
दिल क्या मैं जान गँवा दूँ
तेरी चाहत के इम्तहान में
मैं कहीं भी रहूँ...

अम्बरसरिया - Ambarsariya (Sona Mohapatra, Fukrey)

$
0
0
Movie/Album: फुकरे (2013)
Music By: राम सम्पत
Lyrics By: मुन्ना धीमन
Performed By: सोना मोहापात्रा

गली में मारे फेरे, पास आने को मेरे
कभी परखता नैण मेरे, तू कभी परखता तोर
अम्बरसरिया मुंडयावे कचिया कलियाँ ना तोड़
तेरी माँ ने बोले हैं मुझे तीखे से बोल
अम्बरसरिया...

मैं कलियों के जैसी मेरी अल्हड़ उमर निराळी
छोटी सी ये जान मेरी और जोबन बहता पानी
जबसे चढ़ी जवानी, ढूँढती दिल दा हाणी
मैं अणजाणी को ये पानी ले ना जावे रोड़
अम्बरसरिया मुंडयावे...

गोरी-गोरी मेरी कलाई चूड़ियाँ काली-काली
मैं शरमाती रोज़ लगाती काजल सुरमा लाली
नहीं मैं सुरमा पाणा, रूप ना मैं चमकाणा
नैण नशीले हो अगर तो सुरमे ती की लोड
अम्बरसरिया मुंडया वे...

ससुराल गेंदा फूल - Sasural Genda Phool (Rekha Bhardwaj, Shraddha Pandit, Sujata Majumdar, Delhi 6)

$
0
0
Movie/Album: डेल्ही ६ (2009)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: रेखा भारद्वाज, श्रद्धा पंडित, सुजाता मजुमदार

सैय्याँ छेड़ देवे, ननद चुटकी लेवे
ससुराल गेंदा फूल
सास गारी देवे, देवर समझा लेवे
ससुराल गेंदा फूल
छोड़ा बाबुल का अंगना
भावे डेरा पिया का हो
सास गारी देवे...

सैय्याँ हैं व्यापारी, चले हैं परदेस
सुरतिया निहारूँ, जियारा भारी होवे
ससुराल गेंदा फूल
सास गारी देवे...

बुशट पहिने, खाईके बीड़ा पान
पूरे रायपुर से अलग है
सैय्याँ जी की शान
ससुराल गेंदा फूल
सैयां छेड़ देवे...

ये हँसता हुआ कारवाँ - Ye Hansta Hua Kaarvan (Hemant Kumar, Asha Bhosle, Mukesh, Ek Jhalak)

$
0
0
Movie/Album: एक झलक (1957)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: एस. एच. बिहारी
Performed By: हेमंत कुमार, आशा भोंसले, मुकेश, मिस जे.बी.भीसनिया

ये हँसता हुआ कारवाँ ज़िन्दगी का
न पूछो चला है किधर
तमन्ना है ये, साथ चलते रहें हम
न बीते कभी ये सफ़र
ये हँसता हुआ...

ज़मीं से सितारों की दुनिया में जाएँ (हाँ हाँ)
वहाँ भी यही गीत उल्फ़त के गाएँ (अच्छा?)
मोहब्बत की दुनिया हो ग़म से बेगाना
रहे न किसी का भी डर (अजी डर कैसा?)
ये हँसता हुआ...

बहारों के दिन हो, जवाँ हो नज़ारे (आहाहाहा)
हसीं चाँदनी हो नदी के कनारे (क्या बात है?)
न आए जहाँ भूलकर बदनसीबी
बनाएँ वहीं अपना घर (ना ना ना ना ना)
ये हँसता हुआ...

दिल मेरा तोड़ दिया उसने - Dil Mera Tod Diya Usne (Alka Yagnik, Kasoor)

$
0
0
Movie/Album: कसूर (2001)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक

दिल मेरा तोड़ दिया उसने बुरा क्यूँ मानूं
उसको हक़ है वो मुझे प्यार करे या ना करे
दिल मेरा तोड़ दिया उसने...

पहले मालूम ना था, आज ये मैंने समझा
प्यार कहते हैं जिसे, वो है दिलों का सौदा
दिल की धड़कन को भला कैसे कोई कैद करे
ये तो आज़ाद है जब चाहे जहाँ आहें भरे
उसके रस्ते में खड़ी क्यूँ कोई दीवार करे
उसको हक़ है...

सारे वादों का भरम पल में वो तोड़ गया
ग़म के जिस मोड़ पे ला के वो मुझे छोड़ गया
मैं उसी मोड़ की दहलीज़ पे सो जाऊँगी
उम्र भर उसके लिए अजनबी हो जाऊँगी
हर सितम शौक से मुझपे दिलदार करे
उसको हक़ है...

ज़िन्दगी बन गए हो तुम - Zindagi Ban Gaye Ho Tum (Alka Yagnik, Udit Narayan, Kasoor)

$
0
0
Movie/Album: कसूर (2001)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण

जो मेरी रूह को चैन दे प्यार दे
वो ख़ुशी बन गये हो तुम
ज़िन्दगी बन गये हो तुम

जिस्म से जान तक पास आते गये
इन निग़ाहों से दिल में समाते गये
जिस हसीं ख़्वाब की थी तमन्ना मुझे
हाँ वही बन गये हो तुम
ज़िन्दगी बन गये...

हर किसी से जिसे मैं छुपाती रही
बेख़ुदी में जिसे गुनगुनाती रही
मैंने तन्हाँ कभी जो लिखी थी वही
शायरी बन गए हो तुम
ज़िन्दगी बन गये...

कितनी बेचैन हो के - Kitni Bechain Ho Ke (Alka Yagnik, Udit Narayan, Kasoor)

$
0
0
Movie/Album: कसूर (2001)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण

कितनी बेचैन होके तुमसे मिली
तुमको क्या थी ख़बर
थी मैं कितनी अकेली

कितना बेचैन होके तुमसे मिला
तुमको क्या थी ख़बर
था मैं कितना अकेला

के कितनी मोहब्बत है तुमसे
ज़रा पास आके तो देखो
क्या आग है धड़कनों में
गले से लगा के तो देखो
बताई ना जाये ज़ुबां से ये हालत
मेरे जिस्म-ओ-जां को तुम्हारी है चाहत
कितना बेचैन हो के...

जो है दरमियाँ एक पर्दा
इसे जानेमन अब हटा दे
यही फासले कह रहे हैं
चलो दूरियों को मिटा दे
ना कोई तमन्ना है, ना कोई हसरत
मुझे तो सनम है तुम्हारी ज़रूरत
कितना बेचैन हो के...

कोई तो साथी चाहिये - Koi To Saathi Chahiye (Kumar Sanu, Kasoor)

$
0
0
Movie/Album: कसूर (2001)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू

बड़ी उदास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
इक तलाश है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिये

आयेगा मुझपे भी प्यार किसी को
मुझको तो है ये ऐतबार
होगा मेरा भी इंतज़ार किसी को
सच कह रहा हूँ मेरे यार
ऐसे ना पागल मचल
दिल दीवाने संभल
बदहवास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए...

यादों में कोई दिन रात सताये
तन्हां कटे ना ये सफ़र
कितना मुझे वो बेचैन बनाये
उसको नहीं है ख़बर
बस मेरा ना चले
उसको लगा लूँ गले
एक प्यास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images