Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

आफरीं आफरीं - Afreen Afreen (Rahat Fateh Ali Khan, Momina Mustehsan, Coke Studio S09E2)

$
0
0
Movie/Album: कोक स्टूडियो सीज़न 9 एपिसोड 2 (2016)
Music By: फाख़िर महमूद
Lyrics By: जावेद अख़्तर, एफ.के.खलिश
Performed By: राहत फतेह अली खान, मोमिना मुस्तेहसान

ऐसा देखा नहीं खूबसूरत कोई
जिस्म जैसे अजंता की मूरत कोई
जिस्म जैसे निगाहों पे जादू कोई
जिस्म नगमा कोई, जिस्म खुशबू कोई
जिस्म जैसे महकती हुई चाँदनी
जिस्म जैसे मचलती हुई रागिनी
जिस्म जैसे कि खिलता हुआ इक चमन
जिस्म जैसे कि सूरज की पहली किरण
जिस्म तरशा हुआ दिलकश-ओ-दिलनशीं
संदली संदली, मरमरीं मरमरीं
हुस्न-ए-जानां की तारीफ़ मुमकिन नहीं
आफरीं आफरीं
तू भी देखे अगर तो कहे हमनशीं
आफरीं आफरीं...

जाने कैसी बाँधी तूने अँखियों के डोर
मन मेरा खिंचा चला आया तेरी ओर
मेरे चेहरे की सुबह, ज़ुल्फ़ों की शाम
मेरा सब कुछ है पिया, अब से तेरे नाम
नज़रों ने तेरी छुआ, तो है ये जादू हुआ
होने लगी हूँ मैं हसीं
आफरीं आफरीं...

चेहरा इक फूल की तरह शादाब है
चेहरा उसका है या कोई महताब है
चेहरा जैसे गज़ल, चेहरा जान-ए-गज़ल
चेहरा जैसे कली, चेहरा जैसे कँवल
चेहरा जैसे तसव्वुर भी, तस्वीर भी
चेहरा इक ख़्वाब भी, चेहरा ताबीर भी
चेहरा कोई अलिफ़-लैल वी दास्तां
चेहरा इक पल यकीं, चेहरा इक पल गुमां
चेहरा जैसा कि चेहरा कहीं भी नहीं
माहरू माहरू, महजबीं महजबीं
हुस्न-ए-जानां की तारीफ़...

मोहे रंग दो लाल - Mohe Rang Do Laal (Shreya Ghoshal, Pt Birju Maharaj, Bajirao Mastani)

$
0
0
Movie/Album: बाजीराव मस्तानी (2015)
Music By: संजय लीला भंसाली
Lyrics By: सिद्धार्थ गरिमा
Performed By: श्रेया घोषाल, पंडित बिरजू महाराज

मोहे रंग दो लाल, मोहे रंग दो लाल
नंद के लाल, लाल
छेड़ो नहीं बस रंग दो लाल
मोहे रंग दो लाल
देखूँ-देखूँ तुझको मैं हो के निहाल
छू लो कोरा-मोरा काँच सा तन
नैन भर क्या रहे निहार
मोहे रंग दो लाल...

मरोड़ी कलाई मोरी
चूड़ी चटकाई इतराई
तो चोरी से गरवा लगाई
हरी ये चुनरिया
जो झटके से छीनी
मैं तो रंगी हरी हरि के रंग
लाज से गुलाबी गाल
मोहे रंग दो लाल...

जादू है ये नया नया - Jaadu Hai Ye Naya Naya (Manohar Shetty, Arpana Shukla, Humko Ishq Ne Mara)

$
0
0
Movie/Album: हमको इश्क़ ने मारा (1997)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: समीर
Performed By: मनोहर शेट्टी, अर्पणा शुक्ला

जादू है ये नया-नया, दिल है दीवाना
हो हमने सनम अभी-अभी प्यार को जाना
क्या नशा छाने लगा है
अब मज़ा आने लगा है
कितना हसीं एहसास है
जादू है ये नया नया...

छम-छम बरसे पानी
आई रुत सुहानी
सावन की रिमझिम में
कैसी प्यास है
जादू है ये नया नया...

पहले तो कभी भी
अरे ऐसा ना हुआ जी
हलचल है धड़कन में
कुछ तो खास है
जादू है ये नया नया...

सुन ज़रा पास आ
सुन ज़रा आ पास आ
तुझको बता दूँ दिल की बात

थोड़ी है ख़ुमारी
अरे थोड़ी बेकरारी
धक्-धक सी होती है
तू जो पास है
जादू है ये नया नया...

सुनिये तो रुकिये तो - Suniye To Rukiye To (Abhijeet, Yes Boss)

$
0
0
Movie/Album: यस बॉस (1997)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: अभिजीत

सुनिये तो, रुकिये तो
क्यों हैं खफ़ा अरे कहिये तो
ऐसी क्या जल्दी जाने की
दीवाना हूँ माना
सुनिये दीवाने की
सुनिये तो, रुकिये तो...

ये शाम का दिलकश मंज़र
ये साहिल और समंदर
कहते हैं आप ना जायें
हम पर ये करम फ़रमायें
सुनिये तो
कहती हैं बलखाती लहरें
आप ज़रा कुछ देर तो ठहरें
सुनिये तो, रुकिये तो...

इठलाती शोख़ हवाएँ
भीगी रंगीन फ़िज़ायें
जो आपको देखे जायें
तो सीखे और अदायें
सुनिये तो
ये ज़ुल्फ़ें जो देखे बादल
सारे बरस बरसे वो पागल
सुनिये तो, रुकिये तो...

जाता है तू कहाँ - Jaata Hai Tu Kahan (Abhijeet, Yes Boss)

$
0
0
Movie/Album: यस बॉस (1997)
Music By: जतिन ललित
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: अभिजीत

जाता है तू कहाँ
रे बाबा जाता है तू कहाँ
सुन प्यारे, रुक जा रे
दुनिया के बड़े टेढ़े-मेढ़े रास्ते
खतरे ही खतरे हैं तेरे वास्ते
जाता है तू कहाँ...

दुनिया में आजकल ऐसी भी लूट है
कहने को प्यार है, समझो तो झूठ है
देख तू लुटने लगा
तेरा हाथ है किसके हाथों में
जाता है तू कहाँ...

प्यार का करते हैं जो शोर
ध्यान है तेरा जिनकी ओर
आ मैं बता दूँ कौन है वो
रात में डाकू दिन में चोर
जाता है तू कहाँ...

हाथ मैं जोडूँ तोरे पड़ू मैं, बलमा तोरे पइयाँ
छोड़ के तू मोहे ना जा करूँ मैं, बिनती मोरे सैय्यां
सुन ले मोरी अरज सजनवा, पूछे तोसे मोरा मनवा
अरे जाने वाले ये तो बता
जाता है तू कहाँ...

जान तू जो बात कहूँ मैं इशारों में
बिकते हैं ईमान यहाँ बाज़ारों में
अनजाने तू न जाने
कोई जाल फैला तेरी राहों में
कोई बात है जो मेरी बातों में है
तू ये जान ले बातों-बातों में
जाता है तू कहाँ...

फ़ैसला तुझको आज करना है
डूब जाना है या उभरना है
उस तरफ झूठ है दिखावा है
इस तरफ प्यार का बुलावा है
उस तरफ लालची निगाहें हैं
इस तरफ मेरे दिल की राहें हैं
जाता है तू कहाँ...

रूठ के हमसे कहीं - Rooth Ke Humse Kahin (Jatin, Jo Jeeta Wohi Sikander)

$
0
0
Movie/Album: जो जीता वोही सिकंदर (1992)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: जतिन पंडित

रूठ के हमसे कहीं
जब चले जाओगे तुम
ये ना सोचा था कभी
इतने याद आओगे तुम
रूठ के हमसे कहीं...

मैं तो ना चला था दो कदम भी तुम बिन
फिर भी मेरा बचपन यही समझा हर दिन
छोड़ के मुझे भला अब कहाँ जाओगे तुम
ये ना सोचा था...

बातों कभी हाथों से भी मारा है तुम्हें
सदा यही कह के ही पुकारा है तुम्हें
क्या कर लोगे मेरा जो बिगड़ जाओगे तुम
ये ना सोचा था...

देखो मेरे आँसू, यही करते हैं पुकार
आओ चले आओ, मेरे भाई मेरे यार
पोंछने आँसू मेरे क्या नहीं आओगे तुम
ये ना सोचा था...

कितने भी तू कर ले सितम - Kitne Bhi Tu Kar Le Sitam (Kishore Kumar, Sanam Teri Kasam)

$
0
0
Movie/Album: सनम तेरी कसम (1982)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार

कितने भी तू कर ले सितम
हँस-हँस के सहेंगे हम
ये प्यार ना होगा कम
सनम तेरी कसम...

जितना तड़पाएगी मुझको, उतना ही तड़पेगी तू भी
जो आज है आरज़ू मेरी, वो कल तेरी आरज़ू होगी
ये झूठ नहीं सच है सनम
सनम तेरी कसम...

नफ़रत से देखना पहले, अंदाज़ प्यार का है ये
कुछ है आँखों का रिश्ता, गुस्सा इकरार का है ये
बड़ा प्यारा है तेरा ज़ुल्म
सनम तेरी कसम...

गली में आज चाँद - Gali Mein Aaj Chand (Alka Yagnik, Zakhm)

$
0
0
Movie/Album: ज़ख्म (1998)
Music By: एम. एम. क्रीम
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अलका याग्निक

तुम आये तो आया मुझे याद
गली में आज चाँद निकला
जाने कितने दिनों के बाद
गली में आज चाँद निकला
गली में आज...

ये नैना बिन काजल तरसे
बारह महीने बादल बरसे
सुनी रब ने मेरी फ़रियाद
गली में आज...

आज की रात जो मैं सो जाती
खुलती आँख सुबह हो जाती
मैं तो हो जाती बस बरबाद
गली में आज...

मैंने तुमको आते देखा
अपनी जान को जाते देखा
जाने फिर क्या हुआ नहीं याद
गली में आज...

तुम्हारे सिवा कुछ ना - Tumhare Siva Kuch Na (Udit Narayan, Anuradha Paudwal, Tum Bin)

$
0
0
Movie/Album: तुम बिन (2001)
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल

तुम्हारे सिवा कुछ ना चाहत करेंगे
के जब तक जियेंगे मोहब्बत करेंगे
मोहब्बत-मोहब्बत
तुम्हारे सिवा कुछ ना...

नज़र चाहती हैं दीदार करना
ये दिल चाहता है तुम्हें प्यार करना
तुम्हारी वफ़ा में डूबे रहें हम
है क्या हाल दिल का, ये कैसे कहें हम
महकने लगेगा बदन ये तुम्हारा
हम आँखों से ऐसी शरारत करेंगे
तुम्हारे सिवा...

हमें अपने दिल में बसाया है तुमने
मोहब्बत के काबिल बनाया है तुमने
अगर तुम ना मिलते तो हम जी ना पाते
किसे अपना कहते कहाँ दिल लगाते
सज़ा रब जो देगा वो मंज़ूर हमको
के अब हम तुम्हारी इबादत करेंगे
तुम्हारे सिवा...

मेरी दुनिया में - Meri Duniya Mein (Sonu Nigam, S.P. Sailja, Tum Bin)

$
0
0
Movie/Album: तुम बिन (2001)
Music By: निखिल विजय
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: सोनू निगम, एस.पी. सैलजा

इश्क़ का दर्द है, दर्द है इश्क़ का

मेरी दुनिया में आ के मत जा
मत जा कहीं मत जा
मेरी दुनिया में...

क्या मैंने पा लिया है, क्या मैंने खो दिया है
शायद ये सोच कर ही, दिल आज रो दिया है
तू ही तो था मेरा अपना, कैसे फिर ये टूटा सपना
तू जो मिल के खो जायेगा, जीना मुश्किल हो जायेगा
मेरी दुनिया में आ कर...

इश्क़ का दर्द है, दर्द है इश्क़ का

ये इश्क़ की है राहें, मैं जिनपे चल रहा हूँ
इस आग में ना जाने, कबसे मैं जल रहा हूँ
मैं तो हूँ तेरा दीवाना, तूने मुझको ना पहचाना
दिलबर मेरे ऐसा ना कर, चाहत में तू रुसवा ना कर
मेरी दुनिया में...

प्यार हमको होने लगा - Pyar Humko Hone Laga (Chitra, Abhijeet, Tum Bin)

$
0
0
Movie/Album: तुम बिन (2001)
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: चित्रा, अभिजीत

जब से तुम आये नज़र में
खोया-खोया रहता है दिल
धड़कनों से आज ये क्या
चुपके-चुपके कहता है दिल
प्यार हमको होने लगा
खोना था दिल खोने लगा

लोग जो कहने लगे हैं
उन बातों में उलझा है दिल

क्या हकीकत है अपनी
क्या तुम्हें बताएँगे
कौन हैं हम आखिर ये
कब तलक छुपायेंगे
तुम छुपाओ लाख हमसे
फिर भी सब कुछ हमने जाना
हर जुबां पे आयेगा कल
हम दोनों का ये अफ़साना
प्यार हमको होने लगा...

तेरे मेरे बीच में - Tere Mere Beech Mein (Lata Mangeshkar, S P Balasubrahmanyam, Ek Duje Ke Liye)

$
0
0
Movie/Album: एक दूजे के लिए (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, एस पी बालासुब्रमण्यम

तेरे मेरे बीच में, कैसा है ये बंधन अनजाना
मैंने नहीं जाना, तूने नहीं जाना

एक डोर खींचे, दूजा दौड़ा चला आये
कच्चे धागे में, बंधा चला आये
ऐसे जैसे कोई दीवाना
मैंने नहीं जाना...

पहनूँगी मैं तेरे, हाथों से कंगना
जाएगी मेरी डोली, तेरे ही अंगना
चाहे कुछ कर ले ज़माना
मैंने नहीं जाना...

इतनी ज़ुबानें बोले, लोग हमजोली
दुनिया में प्यार की, एक है बोली
बोले जो शमा परवाना
मैंने नहीं जाना...

सुबह सुबह - Subah Subah (Arijit Singh, Prakriti Kakar, Sonu Ke Titu Ki Sweety)

$
0
0
Movie/Album: सोनू के टीटू की स्वीटी (2017)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह, प्रकृति ककर, अमाल मलिक


पहले ही लम्हें में है बेकरारी सी
आगे क्या होगा नहीं है पता
तेरी तरफ जा रहा है मुझे छोड़ के
जाने क्यों आज दिल ये मेरा
शुरुआतें नयी, है ये बातें नयी
अब रातें गयी ऐसा लगा
सुबह सुबह, तू जो मिला
तू जो मिला तो मिली है
साँसों को हवा
सुबह सुबह...

मर्ज़ी से तेरी मेरी धड़कनें
अब तो करने लगी हैं सफर तूने देखा तो जीने की ख्वाहिश जगे
ज़िन्दगी जैसे तेरी नज़र
तुझसे ही, है मेरी दुनिया सारी
तुझसे ही तो, कर ली है दिल ने यारी
तू है तो खुद का है पता
सुबह सुबह...

पहले कदम पे ही मंजिल मिली है
अब इन राहों का मुझको करना है क्या
दुनिया की बातों से लेना है क्या
एक तेरे ही तो लफ़्ज़ों से है वास्ता
शुरुआतें नई, है ये बातें नई
अब रातें गयी ऐसा लगा
सुबह सुबह...

मोहब्बत है क्या चीज़ - Mohabbat Hai Kya Cheez (Suresh Wadkar, Lata Mangeshkar, Prem Rog)

$
0
0
Movie/Album: प्रेम रोग (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: संतोष आनंद
Performed By: सुरेश वाडेकर, लता मंगेशकर

ये दिन क्यूँ निकलता है, ये रात क्यूँ होती है
ये पीड़ कहाँ से उठती है, ये आँख क्यूँ रोती है

मोहब्बत है क्या चीज़
मोहब्बत है क्या चीज़, हमको बताओ
ये किसने शुरू की, हमें भी सुनाओ

शाम तक था एक भँवरा, फूल पर मण्डला रहा
रात होने पर कमल की पंखड़ी में बंद था
क़ैद से छूटा सुबह तो हमने पूछा क्या हुआ
कुछ न बोला, अपनी धुन में बस यही गाता रहा
मोहब्बत है क्या चीज़...

दहकता है बदन कैसे, सुलगती हैं ये साँसें क्यों
ये कैसी आग होती है, पिघलती है ये शम्मां क्यूँ
जल उठी शम्मां तो मचल कर परवाना आ गया
आग के दामन में अपने-आपको लिपटा दिया
हमने पूछा दूसरे की आग में रखा है क्या
कुछ न बोला, अपनी धुन में बस यही गाता रहा
मोहब्बत है क्या चीज़...

नशा होता है कैसा, बहकते हैं क़दम कैसे
नज़र कुछ भी नहीं आता, ये मस्ती कैसी होती है
एक दिन गुज़रे जो हम, मयकदे के मोड़ से
एक मयकश जा रहा था, मय से रिश्ता जोड़ के
हमने पूछा किसलिये तू, उम्र भर पीता रहा
कुछ न बोला, अपनी धुन में बस यही गाता रहा
मोहब्बत है क्या चीज़...

कोई फरियाद - Koi Fariyad (Jagjit Singh, Tum Bin)

$
0
0
Movie/Album: तुम बिन (2001)
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: जगजीत सिंह

कोई फ़रियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे
तूने आँखों से कोई बात कही हो जैसे
जागते-जागते इक उम्र कटी हो जैसे
जान बाकी है मगर साँस रुकी हो जैसे

हर मुलाकात पे महसूस यही होता है
मुझसे कुछ तेरी नज़र पूछ रही हो जैसे

राह चलते हुए अक्सर ये गुमां होता है
वो नज़र छुप के मुझे देख रही हो जैसे

एक लम्हें में सिमट आया सदियों का सफ़र
ज़िन्दगी तेज़ बहुत तेज़ चली हो जैसे

इस तरह पहरों तुझे सोचता रहता हूँ मैं
मेरी हर साँस तेरे नाम लिखी हो जैसे
कोई फरियाद...

जिनके लिए मैं दीवाना बना - Jinke Liye Main Deewana Bana (Md.Rafi, Aao Pyaar Karen)

$
0
0
Movie/Album: आओ प्यार करें (1964)
Music By: उषा खन्ना
Lyrics By: राजेन्द्र कृष्ण
Performed By: मो.रफ़ी

जिनके लिए मैं दीवाना बना
वो भी कहते है दीवाना मुझे
या ख़ुदा या ख़ुदा
जिनके लिए मैं दीवाना...

मेमसाहब, सिगरेट

अफसाना चाहते थे, अफसाना बन गया
दीवाना चाहते थे दीवाना बन गया
वो तो शम्मा न बने मर्ज़ी ये उनकी
मैं तो हुज़ूर देखो, परवाना बन गया
या ख़ुदा या ख़ुदा
जिनके लिए मैं दीवाना...

मुफ्त में नाम खोया दिल भी गँवा बैठे
इश्क़ बुरा हो तेरा रोग लगा बैठे
जाएँ तो जाएँ कहाँ, कोई ठिकाना नहीं
दुनिया को छोड़ के तेरे डर पे आ बैठे
या ख़ुदा या ख़ुदा
जिनके लिए मैं दीवाना...

मेमसाहब सलाम

भूले से पूछ कभी, दीवाने हाल क्या है
आँखें उदास क्यूँ है, दिल में मलाल क्या है
हम तो यही कहेंगे हुस्न की खैर हो
प्यासे दीदार के हैं और सवाल क्या है
या खुदा या खुदा
जिनके लिए मैं दीवाना...

छोटी छोटी रातें - Chhoti Chhoti Raatein (Anuradha Paudwal, Sonu Nigam, Tum Bin)

$
0
0
Movie/Album: तुम बिन (2001)
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम

छोटी-छोटी रातें लम्बी हो जाती हैं
बैठे बिठाये यूँ ही नींदें खो जाती हैं
दिल में बेचैनी, आँखों में इंतज़ार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
छोटी छोटी रातें...

दीवानों सी हालत है अपनी
पूछो ना क्या चाहत है अपनी
थाम ली मैंने तेरी ये बाहें
इन बाहों में जन्नत है अपनी
फूल सा खिल के महका है ये दिल
फिर तुझे छू के बहका है ये दिल
दिल का क्या है ये तो
हर पल बेक़रार होता है
जब किसी को...

पंछी बन के उड़ता है ये दिल
मिलती है जब सपनों की मंज़िल
सपने तो फिर सपने होते हैं
सच है ये कब अपने होते हैं
जागती ऑंखें देखा करे सपना
जब कोई दिल को लगता है अपना
न दिल पे काबू न खुद पे
इख़्तियार होता है
जब किसी को...

बेताबी का आलम देखा है
तन्हाई का मौसम देखा है
पल-पल हलचल होती है दिल में
जब से तुझको जानम देखा है
प्यार में आखिर क्या नहीं होता
दिल कभी हँसता, और कभी रोता
कब दिल पे काबू, कब खुद पे
इख़्तियार होता है
जब किसी को...

बुल्लेया - Bulleya (Papon, Sultan)

$
0
0
Movie/Album: सुल्तान (2016)
Music By: विशाल- शेखर
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: पैपॉन

कुछ रिश्तों का नमक ही दूरी होता है
ना मिलना भी बहुत ज़रूरी होता है

दम दम, दम दम तू मेरा
दम दम, दम दम मेरा हर

तू बात करे या ना मुझसे
चाहे आँखों का पैग़ाम ना ले
पर ये मत कहना, अरे ओ पगले
मुझे देख ना तू, मेरा नाम ना ले
तुझसे मेरा दीन धरम है
मुझसे तेरी खुदाई
तू बोले तो बन जाऊँ मैं
बुल्लेशाह सौदाई
मैं भी नाचूँ
मैं भी नाचूँ मनाऊँ सोणे यार को
चलूँ मैं तेरी राह बुलेया
मैं भी नाचूँ रिझाऊँ सोणे यार को
करूँ न परवाह बुलेया

मेरा महरम तू, मरहम तू
मेरा हमदम हर दम तू....

माना अपना इश्क़ अधूरा
दिल ना इसपे शर्मिंदा है
पूरा हो के खत्म हुआ सब
जो है आधा वो ही ज़िंदा है
हो बैठी रहती है उम्मीदें
तेरे घर की दहलीज़ों पे
जिसकी न परवाज़ खत्म हो
दिल ये मेरा वही परिंदा है
बख्शे तू जो प्यार से मुझको
तो हो मेरी रिहाई
तू बोले तो...

तू याद करे या ना मुझको
मेरे जीने में अंदाज़ तेरा
सर आँखों पर हैं तेरी नाराज़ी
मेरी हार में है कोई राज़ तेरा
शायद मेरी जान का सदका
माँगे तेरी जुदाई
तू बोले तो...

कुछ रिश्तों का नमक ही दूरी होता है
ना मिलना भी बहुत ज़रूरी होता है

सुन री बावली - Sun Ri Baavli (Papon, Lakshmi)

$
0
0
Movie/Album: लक्ष्मी (2014)
Music By: तपस रेलिया
Lyrics By: मनोज यादव
Performed By: पैपॉन

सुन री बावली तू अपने लिए
खुद ही मांग ले दुआ
कोई तेरा ना होना
बेज़ार सा नज़र आए जोतेरे सामने तेरा मसीहा
वो तेरा ना होना
तन का कमरा, मन की कोठी
साँसों का खेल खिलौना
केश में सूरज खोंस के चलना
कभी कोई रात मेरे ना
सुन री बावली...

हो टूटे तारे उठा ले
उनसे चंदा बना ले
थाम आँचल का कोना उसे आसमां बना ले
धूप है डोली, छाँव है दुल्हन
खुद से प्रीत छोड़ ना
केश में सूरज खोंस के चलना
कभी कोई रात मेरे ना
सुन री बावली...

हो उड़ जाना जब
उड़ने का मन हो
भरोसे राय का लेनातू ही तेरा हौसला हो
लिखने दे जो भी लिखता है लम्हा
उसके हाथ रोक ना
केश में सूरज खोंस के चलना
कभी कोई रात मेरे ना
सुन री बावली...

नज़्म नज़्म - Nazm Nazm (Arko Pravo Mukherjee, Ayushmann Khurrana, Sumedha Karmahe, Bareilly Ki Barfi)

$
0
0
Movie/Album: बरेली की बर्फी (2017)
Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Performed By: आर्को प्रावो मुखर्जी, आयुष्मान खुराना, सुमेधा करमाहे

तू नज़्म-नज़्म सा मेरे
होंठो पे ठहर जा
मैं ख्वाब ख्वाब सा तेरी
आँखों में जागूँ रे
तू इश्क-इश्क सा मेरे
रूह में आ के बस जा
जिस ओर तेरी शहनाई
उस ओर मैं भागूँ रे

हाथ थाम ले पिया, करते हैं वादा
अब से तू आरज़ू, तू ही है इरादा
मेरा नाम ले पिया, मैं तेरी रुबाई
तेरे ही तो पीछे-पीछे बरसात आई
तू इत्र-इत्र सा मेरे
साँसों में बिखर जा
मैं फ़कीर तेरे कुर्बत का
तुझसे तू मांगू रे
तू इश्क-इश्क सा...

मेरे दिल के लिफाफे में
तेरा ख़त है जाणिया, तेरा ख़त है जाणिया
नाचीज़ ने कैसे पा ली, क़िस्मत ये जाणिया वे
तू नज़्म-नज़्म सा...

हीर नी मेरिये, हीर नी मेरिये
तुझको ही मैं चाहूँ
कोशिशाँ मैं करिए
तुझको भूल ना पाऊँ
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images