Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

तेरे जैसा यार कहाँ - Tere Jaisa Yaar Kahan (Kishore Kumar, Yaarana)

$
0
0
Movie/Album: याराना (1981)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: अंजान
Performed By: किशोर कुमार

तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना
याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा अफ़साना
तेरे जैसा यार कहाँ...

मेरी ज़िन्दगी संवारी, मुझको गले लगा के
बैठा दिया फ़लक पे, मुझे ख़ाक से उठा के
यारा तेरी यारी को, मैंने तो ख़ुदा माना
याद करेगी दुनिया...

मेरे दिल की ये दुआ है, कभी दूर तू न जाए
तेरे बिना हो जीना, वो दिन कभी न आए
तेरे संग जीना यहाँ, तेरे संग मर जाना
याद करेगी दुनिया...

मेरे नसीब में तू है के नहीं - Mere Naseeb Mein Tu Hai Ki Nahi (Lata Mangeshkar, Naseeb)

$
0
0
Movie/Album: नसीब (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

मेरे नसीब में तू है के नहीं
तेरे नसीब में मैं हूँ के नहीं
ये हम क्या जानें, ये वो ही जाने
जिसने लिखा है सबका नसीब

एक दिन ख्वाब में वो मुझे मिल गया
देखकर जो मुझे फूल सा खिल गया
शर्मा गयी मैं (हाय हाय), घबरा गयी मैं (हाय हाय हाय)
कहने लगा वो आकर करीब
मेरे नसीब में...

बात ये ख़्वाब की सच मगर हो गयी
नौजवां मैं तुझे, देखकर खो गयी
आँखे मिली हैं (हाय हाय), दिल भी मिले है (हाय हाय हाय)
देखें मिले कब अपने नसीब
मेरे नसीब में...

हम कहीं फिर मिले इक हसीं रात में
बात ये आ गयी फिर किसी बात में
अब के हुआ ये (हाय हाय), मैंने कहा ये (हाय हाय हाय)
मुझको बता दे मेरे हबीब
मेरे नसीब में...

राधा ना बोले - Radha Na Bole (Lata Mangeshkar, Azaad)

$
0
0
Movie/Album: आज़ाद (1955)
Music By: सी. रामचंद्र
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर

ना बोले, ना बोले, ना बोले रे
घूँघट के पट ना खोले रे
राधा ना बोले, ना बोले, ना बोले रे

राधा की लाज भरी अँखियों के डोरे
देखोगे कैसे अब गोकुल के छोरे
देखो मोहन का मनवा डोले रे
राधा ना बोले...

याद करो जमुना किनारे, साँवरिया
फोड़ी थी राधा की काहे गगरिया
इस कारण ना तुम संग बोले रे
राधा ना बोले...

रूठी हुई यूँ ना मानेगी छलिया
चरणों में राधा के रख दो मुरलिया
बात बन जायेगी हौले-हौले रे
राधा ना बोले...

अपलम चपलम - Aplam Chaplam (Lata Mangeshkar, Usha Mangeshkar, Azaad)

$
0
0
Movie/Album: आज़ाद (1955)
Music By: सी. रामचंद्र
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर, उषा मंगेशकर

अपलम चपलम
चप लायी रे दुनिया को छोड़
तेरी गली आयी रे, आयी रे, आयी रे
हो दुनिया को छोड़
तेरी गली आयी रे, आयी रे, आयी रे

बड़ा मजबूर किया, हाय तेरे प्यार ने
मार दिया मार दिया, हाय तेरे प्यार ने
अब पछताये दिल, हाय कित जाये दिल
काहे को ये आग लगायी रे, लगायी रे, लगायी रे
अपलम चपलम...

टेढ़ा-मेढ़ा खेल है ये प्यार जो मैं जानती
भूल के भी बात कभी दिल की न मानती
दिल बेईमान हुआ, देखो जी पराया हुआ
रोये-रोये जान गँवायी रे, गँवायी रे, गँवायी रे
अपलम चपलम...

दग़ा देने वाला देखो कैसा दग़ा दे गया
छोड़ गया याद और दिल मेरा ले गया
मैंने ही क़ुसूर किया, ऐसे को जो दिल दिया
सुधबुध सब बिसराई रे
अपलम चपलम...

दिल दिल से मिला कर - Dil Dil Se Mila Kar (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Mem Sahib)

$
0
0
Movie/Album: मेम साहिब (1956)
Music By: मदन मोहन कोहली
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

दिल, दिल से मिला कर देखो
नज़रों में समा कर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
दिल, दिल से मिला कर देखो...

किशोर कुमार
हम प्यार में खो गये ऐसे
परदेस में राही जैसे
उल्फ़त का नशा जब हो ही गया
दामन को छुडा़यें कैसे
नज़रें तो उठाकर देखो
वो तीर चला कर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
दिल, दिल ले मिला कर देखो...

लहरा के हवा जब आई
फिर डसने लगी तन्हाई
दिल पहुँचा वहाँ दिलबर था जहाँ
लो बजने लगी शहनाई
दिल में तो बैठा कर देखो
कुछ पास तो आकर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
दिल, दिल ले मिला कर देखो...

आशा भोंसले
हम तुमसे मिले कुछ ऐसे
मिलते हैं दो राही जैसे
हमको ना चला कुछ इसका पता
पहलू से गया दिल कैसे
कुछ पास तो आ कर देखो
दिल तुम भी गँवाकर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
दिल, दिल से मिला कर देखो...

रह-रह के ये सर्द हवाएँ
उल्फत के तराने गाए
अब तो है यहाँ, फिर जाने कहाँ
चल देंगे ये मस्त घटाएँ
आँखों में बसा कर देखो
एक गीत तो गाकर देखो
अपने तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
दिल, दिल से मिला कर देखो...

बड़ी देर भई कब लोगे ख़बर - Badi Der Bhai Kab Loge (Md.Rafi, Basant Bahar)

$
0
0
Movie/Album: बसंत बहार (1956)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेंद्र
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

बड़ी देर भई
कब लोगे ख़बर मोरे राम
बड़ी देर भई

कहते हैं तुम हो दया के सागर
फिर क्यूँ ख़ाली मेरी गागर
झूमें झुके कभी ना बरसे
कैसे हो तुम घनश्याम
हे राम, हे राम
बड़ी देर भई कब लोगे...

सुनके जो बहरे बन जाओगे
आप ही छलिया कह लाओगे
मेरी बात बने ना बने
हो जाओगे तुम बदनाम
हे राम, हे राम
बड़ी देर भई कब लोगे...

चलते-चलते मेरे पग हारे
आई जीवन की शाम
कब लोगे ख़बर मोरे राम
बड़ी देर भई...

कैसे आऊँ जमुना - Kaise Aaun Jamuna (Lata Mangeshkar, Devta)

$
0
0
Movie/Album: देवता (1956)
Music By: सी. रामचन्द्र
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर

कैसे आऊँ जमुना के तीर
पाँव पड़ी ज़ंजीर श्यामा
पाँव पड़ी ज़ंजीर हाय
कैसे आऊँ जमुना...

काहे लगाया बैरी, अँखियों में कजरा
अँखियों में कजरा, कलैया में गजरा
रह गयी हार सिंगार किये मैं
कौन बँधाए धीर हो
कैसे आऊँ जमुना के तीर...

श्याम मिलन को जिया मोरा तरसे
काह करूँ कैसे निकलूँ मैं घर से
प्रीत भरे मन की ये दुनिया
हाय न जाने पीर
कैसे आऊँ जमुना के तीर...

तुम हो पास मेरे - Tum Ho Paas Mere (Mohit Chauhan, Rockstar)

$
0
0
Movie/Album: रॉकस्टार (2011)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: मोहित चौहान, सुज़ैन डी मेलौ

तुम हो पास मेरे, साथ मेरे हो तुम यूँ
जितना महसूस करूँ तुमको
उतना ही पा भी लूँ
तुम हो मेरे लिये, मेरे लिये हो तुम यूँ
ख़ुद को मैं हार गया तुमको
तुमको मैं जीता हूँ

कहीं से कहीं को भी
आओ बेवजह चलें हम
पूछे बिना किसी से हम मिलें
बंदिशें ना रहीं कोई बाकी, तुम हो
तुम हो पास मेरे...

किस तरह छीनेगा मुझसे ये जहां तुम्हें
तुम भी हो मैं, क्या फ़िकर अब हमें
तुम हो मेरे लिये, मेरे लिये हो तुम यूँ
ख़ुद को मैं हार गया तुमको, तुमको मैं जीता हूँ
तुम हो...

सोच ना सके/सब तेरा - Soch Na Sake/Sab Tera (Neeti Mohan, Harrdy Sandhu, T-Series Mixtape)

$
0
0
Movie/Album: टी-सिरीज़ मिक्सटेप (2017)
Music By: अभिजीत वघानी
Lyrics By: संजीव चतुर्वेदी, कुमार
Performed By: नीति मोहन, हार्डी संधू

आँखों की है ये ख्वाहिशें के
चेहरे से तेरी ना हटे
नींदों में मेरी बस तेरे
ख्वाबों ने ली है करवटें
मैं तो तेरे रंग में रंग चुकी हूँ
बस तेरी बन चुकी हूँ
मेरा मुझमें कुछ नहीं
सब तेरा
मैं तो तेरे ढंग में ढल चुकी हूँ
बस तेरी बन चुकी हूँ
मेरा मुझमें कुछ नहीं
सब तेरा...

फिर दिल के रास्तों पे, तेरी आहट जो हुई
हर धड़कन जश्न में है, ये इनायत जो हुई
जिस पल तू साथ मेरे, उस पल में ज़िन्दगी है
तुझे पा के पाया सब कुछ, कोई ख़्वाहिश ही नहीं है
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही साँस आ के रुके
मैं तुझको कितना चाहती हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
तेरे लिए दुनिया...

तैनू इतना मैं प्यार कराँ
एक पल में सौ बार कराँ
तू जावे जे मेनु छड्ड के
मौत दा इंतज़ार कराँ
मैं तो तुझे मिल के जी उठी हूँ
तेरी धड़कन में छुपी हूँ
मेरा मुझमें कुछ नहीं
सब तेरा
मैं तो बस तुझसे ही बना हूँ
तेरे बिन मैं बेवजह हूँ
मेरा मुझमें...

शायद मेरी शादी का ख्याल - Shayad Meri Shaadi Ka Khayal (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Souten)

$
0
0
Movie/Album: सौतन (1983)
Music By: ऊषा खन्ना
Lyrics By: सावन कुमार
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

शायद मेरी शादी का ख्याल दिल में आया है
इसीलिए मम्मी ने मेरी, तुम्हें चाय पे बुलाया है
क्या कहा फिर से दोहराओ
शायद मेरी शादी...

पंछी अकेला देख मुझे, ये जाल बिछाया है
इसीलिए मम्मी ने तेरी, मुझे चाय पे बुलाया है
क्यों है ना
नहीं नहीं

ठीक तुम चार बजे घर चले आना
मेरा हाथ मांग लेना ज़रा ना शरमाना
सात फेरे मेरे संग, सपने देख रही हो
खिली हुई धूप में, तारे देख रही हो
अरे नहीं नहीं बाबा, चाय नहीं पीना
क्यों क्यों
तौबा-तौबा मेरी तौबा, माफ़ कर देना
इन्हीं अदाओं पर तो हाय, अपना दिल आया है
इसीलिए मम्मी ने मेरी...
ना ना ना ना
पंछी अकेला देख...

दिल्लगी न करो, छेड़ो न हमको सनम
हाँ कहो, घर चलो, तुमको मेरी क़सम
जान-ए-मन माना हम, तुमपे मरते हैं
प्यार तो ठीक है, शादी से डरते हैं
शादी से पहले तो, सब अच्छा लगता है
सारी उम्र को फिर, रोना पड़ता है
इन्हीं अदाओं पर तो हाय, अपना दिल आया है
इसीलिए मम्मी ने मेरी...
अरे पंछी अकेला देख...

तुम्हें मेरी क़सम आओगे न
नहीं बिलकुल नहीं
हाँ तेरी क़सम आऊँगा

हम बने तुम बने - Hum Bane Tum Bane (Lata Mangeshkar, S P Balasubrahmanyam, Ek Duje Ke Liye)

$
0
0
Movie/Album: एक दूजे के लिए (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्शी
Performed By: लता मंगेशकर, एस.पी.बालासुब्रमण्यम

हम बने, तुम बने, एक दूजे के लिए
उसको क़सम लगे
जो बिछड़ के इक पल भी जिए
हम बने, तुम बने...

आई डोंट नो व्हॉट यू से

तुम हो बुद्धू मान लो, यू आर हैंडसम जान लो
सब बातों को छोड़ के, आँखों को पहचान लो
आँखों ने आँखों से वादे यही किए
उसको क़सम लगे...

आई डोंट नो व्हॉट यू से
बट आई वॉन्ट टु डांस एंड प्ले
आई वॉन्ट टु प्ले द गेम ऑफ़ लव
आई वॉन्ट यू इन द नेम ऑफ़ लव

हे, कम हियर

नॉट हियर देयर अप इन द स्काइ
कम विद मी आई वॉन्ट टु फ्लाइ
डोंट स्टॉप, लेट द होल वर्ल्ड नो
कम फ़ास्ट कम फ़ास्ट, डोंट बी स्लो
लाइफ़ इज़ फ़ायर, लव इज़ स्नो

इश्क़ पर ज़ोर नहीं
ग़ालिब ने कहा है इसीलिये
उसको क़सम लगे...
आई डोंट नो व्हॉट यू से

वी आर मेड फॉर ईच अदर समझे

नैनों में सपना - Nainon Mein Sapna (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Himmatwala)

$
0
0
Movie/Album: हिम्मतवाला (1983)
Music By: बप्पी लहरी
Lyrics By: इंदीवर
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

ता थैया ता थैया ओ ओ
नैनों में सपना, सपनो में सजना
सजना पे दिल आ गया
कि सजना पे दिल आ गया
कई अलबेले देखे, जवानी के रेले देखे
हसीनों के मेले देेखे
दिल पे, तू ही छा गया
नैनों में सपना, सपनो में सजनी
सजनी पे दिल आ गया
कि सजनी पे दिल आ गया

तू नहीं आ, मैं नहीं आ, अब दिल एक है
दो तन इक प्राण, दो दिल इक जान
मंज़िल एक है
अंग से आ, अंग मिले आ, अरमां खिल गए
पूरब पश्चिम से, पश्चिम पूरब से
कैसे मिल गए
प्यार के ज़माने मिले, हुस्न के ख़ज़ाने मिले
जीने के बहाने मिले
मन में, जो तू आ गया
नैनो मैं सपना...

साँचे में आ, तेरे ही आ, मैं तो ढल गयी
तूने तोड़ा है, ऐसा मोड़ा है
हो गयी मैं नयी
साँसों में आ, होठों पे आ, तेरा ही नाम है
लेना देना है, क्या मुझे दुनिया से
तुझसे काम है
रंगीं नज़ारे मिले, तूफाँ में किनारे मिले
दिल के सहारे मिले
दिल में, जो तू आ गया
नैनो में सपना...

साँचा नाम तेरा - Saancha Naam Tera (Asha Bhosle, Usha Mangeshkar, Julie)

$
0
0
Movie/ Album: जूली (1975)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोसले, उषा मंगेशकर

साँचा नाम तेरा
तू शाम मेरा
सगरा जगत है झूठा साथी
टूटे दीपक, बुझ जाए बाती
हर रंग में तू संग में है
चाहे सांझ हो, चाहे सवेरा
साँचा नाम तेरा...

मैं तुझमें खोई रे
दूजा न कोई रे
आ, जागी या सोई रे
तू एक अपना जीवन सपना
सगरा जगत है झूठा साथी
टूटे दीपक, बुझ जाए बाती
मैंने बिगाड़ा हर काम अपना
तूने सँवारा हर काम मेरा
साँचा नाम तेरा...

दुःख सुख की धारा
तू है किनारा
मनमोहन प्यारा
सबका खेवैया कृष्ण कन्हैया
सगरा जगत है झूठा साथी
टूटे दीपक, बुझ जाए बाती
तोड़ के ये मन मंदिर बना लूँ
हो मन के मंदिर में धाम तेरा
साँचा नाम तेरा...

आज से तेरी - Aaj Se Teri (Arijit Singh, Padman)

$
0
0
Movie/Album: पैडमैन (2018)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: अरिजीत सिंह

आज से तेरी, सारी गलियाँ मेरी हो गयी
आज से मेरा, घर तेरा हो गया
आज से मेरी, सारी खुशियाँ तेरी हो गयी
आज से तेरा, ग़म मेरा हो गया

ओ तेरे काँधे का जो तिल है
ओ तेरे सीने में जो दिल है
ओ तेरी बिजली का जो बिल है
आज से मेरा हो गया

ओ मेरे ख्वाबों का अम्बर
ओ मेरी खुशियों का समंदर
ओ मेरे पिन कोड का नंबर
आज से तेरा हो गया

तेरे माथे के कुमकुम को
मैं तिलक लगा के घूमूँगा
तेरी बाली की छुन छुन को
मैं दिल से लगा के झूमूँगा
मेरी छोटी सी भूलों
को तू नदिया में बहा देना
तेरे जुड़े के फूलों को
मैं अपनी शर्ट में पहनूँगा
बस मेरे लिए तू मालपूवे
कभी-कभी बना देना
आज से मेरी, सारी रतियाँ तेरी हो गयीं
आज से तेरा, दिन मेरा हो गया
ओ तेरे काँधे का...

तू माँगे सर्दी में अमिया
जो माँगे गर्मी में मूँगफलियाँ
तू बारिश में अगर कह दे
जा मेरे लिए तू धूप खिला
तो मैं सूरज को झटक दूँगा
तो मैं सावन को गटक लूँगा
तो सारे तारों संग चन्दा
मैं तेरी गोद में रख दूँगा
बस मेरे लिए तू खिल के कभी
मुस्कुरा देना
आज से मेरी, सारी सदियाँ तेरी हो गयीं
आज से तेरा, कल मेरा हो गया
हो तेरे काँधे...

ज़माना तो है नौकर - Zamana To Hai Naukar (Kishore Kumar, Nishi Kohli, Naukar Biwi Ka)

$
0
0
Movie/Album: नौकर बीवी का (1983)
Music By: बप्पी लहरी
Lyrics By: अंजान
Performed By: किशोर कुमार, निशि कोहली

हे संभल
अरे लोग मुझे क्यूँ देते हैं ताना
हाँ मैं हूँ बीवी का दीवाना
अरे तो क्या हुआ
ज़माना तो है नौकर बीवी का

सारे शहर को आँख दिखाए
सबकी उड़ाए खिल्ली
शौहर बाहर शेर बने
पर घर में भीगी बिल्ली
घर-घर का दस्तूर यही है
बम्बई हो या दिल्ली
क्या
ज़माना तो है नौकर...

जय हो पत्नी रानी
हर पूजा से बढ़ कर देखी
मैंने पत्नी पूजा
प्यार में डूबा बीवी के तो
और नहीं कुछ सूझा
दुनिया में खुश रहने का
कोई और न रास्ता दूजा
क्यूँ
क्योंकि ज़माना तो है नौकर...

बीवी ऐसी कहाँ दूसरी महूँ महूँ महूँ
करूँगा सारी उम्र नौकरी महूँ महूँ महूँ
दूँगा मैं दिन रात सलामी
करूँगा मैं दिन रात गुलामी
प्यार मुझे तू सच्चा दे दे
क्या
दे दे बस एक बच्चा दे दे
ओ डोंट बी सिली शट अप
मैं तो बोलूँगा, मैं तो बोलूँगा
कोई कुँवारा माने न माने
शादी जो कर ले, ये वो ही जाने
ज़माना तो है नौकर...

तेरे मस्त मस्त दो नैन - Tere Mast Mast Do Nain (Rahat Fateh Ali Khan, Dabangg)

$
0
0
Movie/Album: दबंग (2010)
Music By- साजिद-वाजिद
Lyrics By: फ़ैज़ अनवर
Performed By: राहत फ़तेह अली ख़ान

ताकते रहते तुझको सांझ सवेरे
नैनों में, नैनों में हाय
नैनों में बसिया जैसे नैन ये तेरे
तेरे मस्त-मस्त दो नैन, मेरे दिल का ले गये चैन
मेरे दिल का ले गये चैन, तेरे मस्त मस्त दो नैन

पहले-पहल तुझे देखा तो दिल मेरा
धड़का हाय धड़का, धड़का हाय
जल-जल उठा हूँ मैं, शोला जो प्यार का
भड़का हाय भड़का, भड़का हाय
नींदों में घुल गये हैं सपने जो तेरे
बदले से लग रहे हैं अंदाज़ मेरे
तेरे मस्त मस्त...

माही बेआब सा दिल ये बेताब सा
तड़पा जाए तड़पा, तड़पा जाए
नैनों की झील में उतरा था यूँ ही दिल
डूबा जाए डूबा, डूबा जाए
होश-ओ-हवास अब तो खोने लगे हैं
हम भी दिवाने तेरे होने लगे हैं
तेरे मस्त मस्त...

चोरी किया रे जिया - Chori Kiya Re Jiya (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Dabangg)

$
0
0
Movie/Album: दबंग (2010)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: जलीस शेरवानी
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल

साँची-साँची तेरी नज़रें एक दर्पण
दे दे मन की ये ख़बरें एक पल छिन
अधरों ने कुछ न कहा रे, नैनों ने कह दिया
तूने तो पल भर में चोरी किया रे जिया मोरा जिया
तूने भी पल भर में चोरी किया रे जिया मोरा पिया

गुमसुम-गुमसुम रहने वाली हमरी एक गुजरिया रे
कलकल-कलकल बहने लागी जैसे प्रेम की नदिया रे
तुझ संग प्रीत हमने लगाई है, तब जा के ये रुत आई है
तुने तो पल भर...

गुपचुप-गुपचुप दिल में आया सजना स्वांग रचैईया रे
पल-पल हर पल जिसकी छाया अपना पार लगैईया रे
तुझ पर जान हमने लुटाई है,तब जा के तू संग आई है
तुने तो पल भर...

सलाम आया - Salaam Aaya (Roop Kumar Rathod, Shreya Ghoshal, Veer)

$
0
0
Movie/Album: वीर (2010)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: रूप कुमार राठौड़, श्रेया घोषाल, सुजैन डीमेलो

दबी-दबी साँसों में सुना था मैंने
बोले बिना मेरा नाम आया
पलकें झुकीं और उठने लगीं तो
हौले से उसका सलाम आया
दबी-दबी साँसों में

जब बोले वो जब बोले
उसकी आँख में रब बोले
पास-पास ही रहना तुम
आँख-आँख में कहना तुम
देखा तुम्हें तो आराम आया
दबी-दबी साँसों में...

रोज़ ही दिल की आग उठाकर
हाथ पे लेकर चलना है
तेरे बिना, बिना तेरे बूँद-बूँद
अब रात रात भर जलना है
तू मिले ना मिले, ये हसीं सिलसिले
वक़्त के सख्त हैं अब ये कटते नहीं
तेरे बिना साँस भी चलती है
तेरे बिना दिल भी धड़कता है
याद नहीं था याद आया
दबी-दबी साँसों में...

दिन की तरह तुम सर पे आना
शाम के जैसे ढलना तुम
ख्वाब बिछा रखे हैं राह में
सोच-समझ कर चलना तुम
नींद की छाँव से, तुम दबे पाँव से
यूँ गये वो निशाँ अब तो मिटते नहीं
तेरे लिए चाँद भी रुकता है
तेरे लिए ओस ठहरती है
याद नहीं था याद आया
दबी-दबी साँसों में....
सलाम आया, सलाम आया

सुरीली अखियों वाले - Surili Akhiyon Wale (Rahat Fateh Ali Khan, Suzanne D'Mello, Veer)

$
0
0
Movie/Album: वीर (2010)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: राहत फ़तेह अली ख़ान, सुजैन डीमेलो

सुरीली अँखियों वाले, सुना है तेरी अँखियों से
बहती है नींदें और नींदों में सपने
कभी तो किनारों पे, उतर मेरे सपनों से
आ जा ज़मीन पे और मिल जा कहीं पे
मिल जा कहीं, समय से परे
समय से परे मिल जा कहीं
तू भी अँखियों से कभी मेरी अँखियों की सुन
सुरीली अँखियों वाले...

जाने तू कहाँ है
उड़ती हवा पे तेरे पैरों के निशाँ देखे
ढूँढा है ज़मीं पे
छाना है फ़लक पे, सारे आसमाँ देखे
मिल जा कहीं, समय से परे...

ओट में छुप के देख रहे थे
चाँद के पीछे-पीछे थे
सारा जहां देखा, देखा न आँखों में
पलकों के नीचे थे
आ चल कहीं, समय से परे
समय से परे, चल दे कहीं
तू भी अखियों से कभी...

तेरी फरियाद - Teri Fariyad (Jagjit Singh, Rekha Bhardwaj, Tum Bin 2)

$
0
0
Movie/Album: तुम बिन 2 (2016)
Music By: निखिल-विजय, अंकित तिवारी
Lyrics By: फैज़-अनवर, शकील आज़मी
Performed By: जगजीत सिंह, रेखा भारद्वाज

अब कोई आस ना उम्मीद बची हो जैसे
तेरी फ़रियाद मगर मुझमें दबी हो जैसे
जागते-जागते इक उम्र कटी हो जैसे
अब कोई आस ना उम्मीद बची हो जैसे

रस्ते चलते हैं मगर पाँव हमें लगते हैं
हम भी इस बर्फ़ के मंज़र में जमे लगते हैं
जान बाकी है मगर साँस रुकी हो जैसे

वक़्त के पास लतीफे भी हैं मरहम भी है
क्या करूँ मैं कि मेरे दिल में तेरा ग़म भी है
मेरी हर साँस तेरे नाम लिखी हो जैसे
कोई फ़रियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे

किसको नाराज़ करूँ, किससे खफ़ा हो जाऊँ
अक्स हैं दोनों मेरे किससे जुदा हो जाऊँ
मुझसे कुछ तेरी नज़र पूछ रही हो जैसे

रात कुछ ऐसे कटी है कि सहर ही न हुई
जिस्म से जां के निकलने की ख़बर ही ना मिली
ज़िन्दगी तेज़ बहुत तेज़ चली हो जैसे

कैसे बिछडू़ँ कि वो मुझमे ही कहीं रहता है
उससे जब बच के गुज़रता हूँ तो ये लगता है
वो नज़र छुप के मुझे देख रही हो जैसे
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images