Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

मेरे जैसे बन जाओगे - Mere Jaise Ban Jaaoge (Jagjit Singh, Chitra Singh, Ghazal)

$
0
0
Movie/Album: एक्सटेसीज़ (1984)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: सईद राही
Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह

मेरे जैसे बन जाओगे
जब इश्क तुम्हें हो जायेगा
दीवारों से टकराओगे
जब इश्क तुम्हें हो जायेगा
मेरे जैसे बन जाओगे...

हर बात गँवारा कर लोगे
मन्नत भी उतारा कर लोगे
ताबीज़ें भी बँधवाओगे
जब इश्क तुम्हें हो जायेगा

तन्हाई के झूले झूलोगे
हर बात पुरानी भूलोगे
आइने से तुम घबराओगे
जब इश्क तुम्हें हो जायेगा

जब सूरज भी खो जायेगा
और चाँद कहीं सो जायेगा
तुम भी घर देर से आओगे
जब इश्क तुम्हें हो जायेगा

बेचैनी जब बढ़ जायेगी
और याद किसी की आएगी
तुम मेरी गज़लें गाओगे
जब इश्क तुम्हें हो जायेगा
मेरे जैसे बन जाओगे...

दिल की है तमन्ना - Dil Ki Hai Tamanna (Vijay Prakash, Shalini Singh, Neha Bhasin, Force)

$
0
0
Movie/Album: फ़ोर्स (2011)
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: विजय प्रकाश, शालिनी सिंह, नेहा भसीन

ना तू बताये ना मैं कहूँ जो
तेरे-मेरे दिल की है तमन्ना
मेरी है तमन्ना मेरी बन तू
मुझको भी है बस तेरा बनना
जान के हम अंजान है
कैसी है ये कहानी
अरे हो न क्यूँ हैरानी
जो प्यासे हैं क्यूँ पीते नहीं पानी
हम जब मिल गए हैं
फिर क्यूँ ये फासले
पास आ के भी हम कुछ दूर से हैं
क्यूँ झिझके से हैं दोनों
क्यूँ ठिठके से हैं दोनों
क्या जाने हम क्यूँ यूँ मजबूर से हैं

मेरे आँखों में सितारे हैं, शर्मीले से इशारे हैं
इनको ज़रा तो देखो तुम, इनको तो समझो
क्यूँ हो गयी हो शर्मीली, जो है बात दिल की रंगीली
ये शर्म-वर्म तुम छोड़ो, हमसे तो कह दो
जो धड़कन में साँसों में इक राज़ है छुपा
आ दुनिया से कह दें हम, मेरे साथ आ
ना तू बताये ना मैं कहूँ...

जब दो दिलों का कहना है, अब साथ हमको रहना है
जब दोनों दिल धड़कते हैं, तो क्या है मुश्किल
बस इतनी सी शिकायत है, चुप रहने की जो आदत है
छोड़ो कभी तो तुम कह दो, जो कहना है दिल
जो धड़कन में साँसों में इक राज़ है छुपा
आ दुनिया से कह दें हम, मेरे साथ आ
ना तू बताये ना मैं कहूँ...

ख्वाबों ख्वाबों - Khwabon Khwabon (K.K., Suchitra, Force)

$
0
0
Movie/Album: फ़ोर्स (2011)
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: के.के., सुचित्रा

ख्वाबों-ख्वाबों जागे सोये
खोये-खोये हम है जैसे यहाँ
राहों-राहों धुंधले धुंधले
हल्के-हल्के होश के हैं निशां
तुम हमसफ़र हो तो रस्ते सब हैं सेहल
हर मोड़ पर मिलते सपनों के हैं महल
पिघले तन-मन है, साँसो में है नशा
तुम हमसफ़र हो तो सब है जैसे हसीं
चाँद से ज्यादा है जगमगाती ज़मीं
प्यार में डूबी सी लगती है हर दिशा
ख़्वाबों-ख़्वाबों जागे सोये.....

हम जो ऐसे मिल गये हैं
अब इरादे ही नये हैं
तुम ही कहो कैसे ना हो
दिल में मेरे ये हलचल
हम तो जैसे हैं दीवाने
दिल की सारी बातें माने
तुम हो जहाँ, मैं हूँ वहाँ
दोनों हुए हैं पागल
कम ना हो दीवानगी अपनी
गुज़रे यूँ ही ज़िन्दगी अपनी
दिल जो बतायेंगे हम कहते जायेंगे, हाँ
ख़्वाबों-ख़्वाबों जागे सोये...

प्यार के जो रास्ते हैं
अपने ही तो वास्ते हैं
तुम भी चलो, मैं भी चलूँ
चलते रहें हम पल-पल
पलकों-पलकों ख्वाब ले के
इक दिल-ए-बेताब ले के
हम जो चले, छाने लगे
गीतों के ये बादल
गूंजे हैं जो गीत सुरीले
बन जो इनकी मदीरा पी ले
हम महके जायेंगे, हम कहते जायेंगे, हाँ
ख्वाबों-ख्वाबों जागे सोये...

मैं चली - Main Chali (Shreya Ghoshal, Naresh Iyer, Force)

$
0
0
Movie/Album: फ़ोर्स (2011)
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: श्रेया घोषाल, नरेश अय्यर

ये रूप और ये रंगत
ये चाल और ये नज़ाकत
कैसी है ये क़यामत अब कोई क्या कहे
मैं चली तो झूम उठी ज़िन्दगी
मैं चली तो जाग उठी रौशनी
मौसम नया, नयी-नयी हवायें हैं
मैं हूँ नयी, नयी मेरी अदायें हैं
तेरी जुल्फों की घटायें तेरी शोक निगाहें
कैसी हैं ये बलायें अब कोई क्या कहे

दुनिया बदली है, मेरा अंदाज़ न क्यूँ बदले
सब कुछ तो है बदल गया
गूँजा है जो गीत नया, तू साज़ न क्यूँ बदले
मेरा भी सुर है नया
नयी-नयी सी हैं मेरी राहें, नया-नया मेरा सफ़र है
नयी-नयी सी हैं मेरी चाहें, नयी-नयी मेरी नज़र है
तेरे नैन हैं निराले, मदिरा के प्याले
संभले ना दिल संभाले, अब कोई क्या कहे

दिल चाहे के ले के सितारे हार बना लूँ मैं
चाँद हो मेरी बिंदिया
सागर की सारी लहरें आँचल में सजा लूँ मैं
जाने क्यूँ चाहे ये जिया
कोई समझे तो समझे दीवाने, मुझको है परवाह क्या
मैं जानूँ तो बस इतना ही जानूँ, दिल ढूंढता है राह क्या
तू है कैसे रंग लायी, कैसी तरंग लायी
कैसी उमंग लायी, अब कोई क्या कहे
मैं चली तो झूम उठी ज़िन्दगी...

चाहूँ भी तो - Chahoon Bhi To (Karthik, Bombay Jayashri, Force)

$
0
0
Movie/Album: फ़ोर्स (2011)
Music By: हैरिस जयराज
Lyrics By: जावेद अख़्तर
Performed By: कार्तिक, बॉम्बे जयश्री

चाहूँ भी तो मैं कैसे कहूँ
सारी जो बातें दिल कहता है
लहर सपनों की कैसे गिनूँ
दरिया बहता ही रहता है
कह रही है क्या ये सुनो
मेरी खामोशियाँ
रात से हैं लम्बी कहीं
दिल की ये दास्ताँ
कैसे कहूँ

तुमसे मुझे ये कहना था
वो कहना था हमदम
हो सामने तो क्या कहूँ
क्या कहना था हमदम
कैसे ये जज़्बात हैं
इस दिल में तो दिन रात हैं
होठों पे क्यों आने से ये शरमाते हैं
आँखों में क्यों, ये हर घड़ी आ जाते हैं
चाहूँ भी तो...

हम क्यूँ कहें जो अनकही
इक बात है जानम
धड़कन कहे, धड़कन सुने
वो रात है जानम
दिल बोले बिन हैं बोलते
सब राज़ हैं ये खोलते
जब ख्वाब है, जज़्बात है, एहसास है
तो कहना क्या, तो सुनना क्या, हम पास हैं
चाहूँ भी तो...

मार गयी मुझे - Maar Gayi Mujhe (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Judaai)

$
0
0
Movie/Album: जुदाई (1980)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

मार गयी मुझे तेरी जुदाई
डस गयी ये तन्हाई
तेरी याद जो आई फिर आँखो में
नींद नहीं आई
मार गयी मुझे तेरी जुदाई...

लाज का घूँघट, चुप के ताले
मैंने आख़िर तोड़ ही डाले
होती है तो हो जाए
अब दुनिया में रुसवाई
मार गयी मुझे...

फिर ना कहीं ये गम मिल जाए
आज ही क्यों ना हम मिल जाएँ
क्या साथी क्या बाराती
क्या डोली क्या शहनाई
मार गयी मुझे...

हर मुश्किल आसाँ हो जाती
पहले अगर ये हाँ हो जाती
हमने हाँ करने में तौबा
कितनी देर लगाई
मार गयी मुझे...
नस-नस में काँटे चुभे
ली जब मैंने अंगड़ाई

क्यूँ मैं जागूँ - Kyun Main Jaagoon (Shafqat Amanat Ali Khan, Patiala House)

$
0
0
Movie/Album: पटियाला हाउस (2011)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: अनविता दत्त गुप्तन
Performed By: शफ़क़त अमानत अली खान

मुझे यूँ ही कर के ख्वाबों से जुदा
जाने कहाँ छुप के बैठा है खुदा
जानूँ ना मैं कब हुआ ख़ुद से गुमशुदा
कैसे जियूँ रूह भी मुझसे है जुदा
क्यूँ मेरी राहें, मुझसे पूछे घर कहाँ है
क्यूँ मुझसे आ के, दस्तक पूछे दर कहाँ है
राहें ऐसी जिनकी मंज़िल ही नहीं
दूँढो मुझे अब मैं रहता हूँ वहीं
दिल है कहीं और धड़कन है कहीं
साँसें हैं मगर क्यूँ ज़िन्दा मैं नहीं

रेत बनी हाथों से यूँ बह गयी
तकदीर मेरी बिखरी हर जगह
कैसे लिखूँ फिर से नयी दास्ताँ
ग़म की सियाही दिखती हैं कहाँ
आहें जो चुनी हैं मेरी थी रज़ा
रहता हूँ क्यूँ फिर खुद से ही खफ़ा
ऐसे भी हुई थी मुझसे क्या ख़ता
तूने जो मुझे दी जीने की सज़ा

बन्दे तेरे माथे पे हैं जो खिंचे
बस चंद लकीरों जितना है जहां
आँसू मेरे मुझको मिटा कह रहे
रब का हुकुम ना मिटता है यहाँ
राहें ऐसी जिनकी मंज़िल ही नहीं
दूँढो मुझे अब मैं रहता हूँ वहीं
दिल है कहीं और धड़कन है कहीं
साँसें हैं मगर क्यूँ ज़िन्दा मैं नहीं
क्यूँ मैं जागूँ
और वो सपने बो रहा है
क्यूँ मेरा रब यूँ
आँखें खोले सो रहा है
क्यूँ मैं जागूँ

अरे रुक जा रे बन्दे - Are Ruk Ja Re Bande (Indian Ocean, Black Friday)

$
0
0
Movie/Album: ब्लैक फ्राइडे (2007)
Music By: इंडियन ओशन
Lyrics By: पियूष मिश्रा
Performed By: इंडियन ओशन

अरे रुक जा
अरे रुक जा रे बन्दे
अरे थम जा रे बन्दे
की कुदरत हँस पड़ेगी हो
अरे नींदे हैं ज़ख़्मी
अरे सपने हैं भूखे
की करवट फट पड़ेगी हो
अरे रुक जा रे बन्दे...

अरे मंदिर ये चुप है
अरे मस्जिद ये गुमसुम
इबादत थक पड़ेगी, हो
समय की लाल आंधी
कब्रिस्ताँ के रस्ते
अरे लथपथ चलेगी, हो

किसे काफ़िर कहेगा
किसे कायर कहेगा
तेरी कब तक चलेगी हो
अरे रुक जा रे बन्दे...
अरे मंदिर ये चुप है...

ये अंधी चोट तेरी
कब की सूख जाती
मगर अब पक चलेगी

मैं भूल जाऊँ तुम्हें - Main Bhool Jaaoon Tumhein (Jagjit Singh, Silsilay)

$
0
0
Movie/Album: सिलसिले (1998)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: जगजीत सिंह

मैं भूल जाऊँ तुम्हें
अब यही मुनासिब है
मगर भुलाना भी चाहूँ
तो किस तरह भूलूँ
कि तुम तो फ़िर भी हकीकत हो
कोई ख्वाब नहीं

यहाँ तो दिल का ये आलम है क्या कहूँ, कमबख़्त
भुला सका ना ये वो सिलसिला, जो था भी नहीं
वो इक ख्याल जो आवाज़ तक गया ही नहीं
वो एक बात जो मैं कह नहीं सका तुमसे
वो एक रब्त जो हममें कभी रहा ही नहीं
मुझे है याद वो सब जो कभी हुआ ही नहीं
अगर ये हाल है दिल का तो कोई समझाए
तुम्हें भुलाना भी चाहूँ...

जब सामने तुम आ जाते हो - Jab Saamne Tum Aa Jaate Ho (Jagjit Singh, Asha Bhosle)

$
0
0
Movie/Album: दिल कहीं होश कहीं (2006)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: जगजीत सिंह, आशा भोसले

आइना देख के बोले ये सँवरने वाले
अब तो बे-मौत मरेंगे मेरे मरने वाले

देख के तुमको होश में आना भूल गये
याद रहे तुम और ज़माना भूल गये
जब सामने तुम आ जाते हो
क्या जानिए क्या हो जाता है
कुछ मिल जाता है, कुछ खो जाता है
क्या जानिए क्या हो जाता है

चाहा था ये कहेंगे, सोचा था वो कहेंगे
आए वो सामने तो, कुछ भी ना कह सके
बस देखा किये उन्हें हम

देखकर तुमको यकीं होता है
कोई इतना भी हसीं होता है
देख पाते हैं कहाँ हम तुमको
दिल कहीं होश कहीं होता है
जब सामने तुम...

आकर चले न जाना, ऐसे नहीं सताना
देकर हँसी लबों को, आँखों को मत रुलाना
देना ना बेकरारी दिल का करार बन के
यादों में खो ना जाना, तुम इंतज़ार बन के
इंतज़ार बन के

भूलकर तुमको न जी पाएँगे
साथ तुम होगी जहाँ जाएँगे
हम कोई वक़्त नहीं हैं हमदम
जब बुलाओगे चले आएँगे
जब सामने तुम...

किसका चेहरा अब - Kiska Chehra Ab (Jagjit Singh, Alka Yagnik, Tarkeeb)

$
0
0
Movie/Album: तरकीब (2000)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: निदा फ़ज़ली
Performed By: जगजीत सिंह, अल्का यागनिक

चाँद भी देखा, फूल भी देखा
बादल, बिजली, तितली, जुगनू
कोई नहीं है ऐसा
तेरा हुस्न है जैसा

मेरी निगाह ने ये कैसा ख्वाब देखा है
ज़मीं पे चलता हुआ माहताब देखा है

मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
किसका चहरा अब मैं देखूँ
तेरा चहरा देखकर
मेरी आँखों ने चुना...

नींद भी देखी, ख्वाब भी देखा
चूड़ी, बिंदिया, दरपन, खुशबू
कोई नहीं है ऐसा
तेरा प्यार है जैसा
मेरी आँखों ने चुना...

रंग भी देखा, रूप भी देखा
रस्ता, मंज़िल, साहिल, महफ़िल
कोई नहीं है ऐसा
तेरा साथ है जैसा
मेरी आँखों ने चुना...

बहुत खूबसूरत है आँखें तुम्हारी
बना दीजिए इनको किस्मत हमारी
उसे और क्या चाहिए ज़िंदगी में
जिसे मिल गई मुहब्बत तुम्हारी

दिल तरसता है - Dil Tarasta Hai (Jagjit Singh, Stop)

$
0
0
Movie/Album: स्टॉप (2004)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: पंछी जालोनवी
Performed By: जगजीत सिंह

इक खलिश दिल की ये, क्या से क्या कर गयी
खुशियों की आँख में, बारिशें भर गयी
लोग अपनों से भी बेखबर हो गये
खुशबुएँ छूनी थी, शौक में खो गये
पा के जुगनू ज़रा रौशनी के लिए
दिल तरसता है अब ज़िन्दगी के लिए

सुर्ख़ फूलों के जो नर्म साये मिले
अपनों की शक्ल में जो पराए मिले
सुर्ख़ फूलों के जो नर्म साये मिले
अपनों की शक्ल में जो पराए मिले
इनके पीछे ज़रा सोच के भागिए
कच्चे रंगों की है तितलियाँ देखिये
एक पल ही मिला था खुशी के लिए
दिल तरसता है अब ज़िन्दगी के लिए

एक ख्वाहिश में थी सैंकड़ों आंधियाँ
पल में बिखरे सभी रिश्तों के आशियाँ
प्यासे लब का यही सबको हासिल मिला
जुस्तजू दरिया थी खुश्क साहिल मिला
खो के नींदें किसी अजनबी के लिए
दिल तरसता है अब ज़िन्दगी के लिए

आपके दिल ने हमें - Aapke Dil Ne Humein (Jagjit Singh, Inteha)

$
0
0
Movie/Album: इंतेहा (2009)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: पय्याम सईदी
Performed By: जगजीत सिंह

आपके दिल ने हमें आवाज़ दी, हम आ गए
हमको ले आई मुहब्बत आपकी, हम आ गए
आपके दिल ने...

अपने आने का सबब हम क्या बतायें आपको
बैठे-बैठे याद आई आपकी, हम आ गए

हम हैं दिल वाले भला हम पर किसी का ज़ोर क्या
जायेंगे अपनी खुशी, अपनी खुशी हम आ गए
हमको ले आई मुहब्बत आपकी, हम आ गए
आपके दिल ने...

कहिये अब क्या है चरागों की ज़रूरत आपको
ले के आँखों में वफ़ा की रौशनी हम आ गए
हमको ले आई मुहब्बत आपकी, हम आ गए
आपके दिल ने...

हर एक घर में दीया - Har Ek Ghar Mein Diya (Jagjit Singh, Dhoop)

$
0
0
Movie/Album: धूप (2003)
Music By: ललित सेन
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: जगजीत सिंह

हर एक घर में दीया भी जले, अनाज भी हो
अगर ना हो कहीं ऐसा तो एहतजाज भी हो
हर एक घर में..

हुकूमतों को बदलना तो कुछ मुहाल नहीं
हुकूमतें जो बदलता है वो समाज भी हो
अगर ना हो कहीं ऐसा तो एहतजाज भी हो
हर एक घर में...

रहेगी कब तलक वादों में कैद खुशहाली
हर एक बार ही कल क्यों, कभी तो आज भी हो
अगर ना हो कहीं ऐसा तो एहतजाज भी हो
हर एक घर में...

ना करते शोर शराबा तो और क्या करते
तुम्हारे शहर में कुछ और काम-काज भी हो
अगर ना हो कहीं ऐसा तो एहतजाज भी हो
हर एक घर में...

कभी तो आसमाँ से - Kabhi Toh Aasmaan Se (Jagjit Singh, Tum Toh Nahin Ho)

$
0
0
Movie/Album: तुम तो नहीं हो (2005)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: बशीर बद्र
Performed By: जगजीत सिंह

कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक खूबसूरत शाम हो जाए
कभी तो आसमाँ से...

वो मेरा नाम सुन कर कुछ ज़रा शरमा से जाते हैं
बहुत मुमकिन है, कल इसका मुहब्बत नाम हो जाए

ज़रा सा मुस्कुरा कर हाल पूछो दिल बेहाल जाए
हमारा काम हो जाए, तुम्हारा नाम हो जाए
कभी तो आसमाँ से...

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाए
कभी तो आसमाँ से...

ठंडी ठंडी हवा - Thandi Thandi Hawa (Geeta Dutt, Asha Bhonsle, Johnny Walker)

$
0
0
Movie/Album: जॉनी वॉकर (1957)
Music By: ओ.पी.नैयर
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: गीता दत्त, आशा भोंसले

ठंडी-ठंडी हवा पूछे उनका पता
लाज आए सखी कैसे दूँ मैं बता
ठंडी-ठंडी हवा..

हमसे डरती हो क्यूँ, आहें भरती हो क्यूँ
मुँह से कुछ तो कहो, उसपे मरती हो क्यों
तुम हो ऐसी अदा जिसपे दुनिया फ़िदा
है वो कितना हसीं जिसपे तुम हो फ़िदा
ठंडी-ठंडी हवा...

दिल से पूछूँ मेरे, उसमें क्या बात है
वो उमंगो भरी चाँदनी रात है
चाँद जब-जब उठा उसको देखा किया
हर सितारे का दिल फिर तो धड़का किया
ठंडी-ठंडी हवा...

यूँ ना तड़पाओ जी, अब बता दो हमें
ला के तस्वीर ही तुम दिखा दो हमें
दर्द बढ़ने लगा, सीना जलने लगा
दिल हमारा भी देखो मचलने लगा
ठंडी-ठंडी हवा...

जाने क्या तूने कही - Jaane Kya Tune Kahi (Geeta Dutt, Pyaasa)

$
0
0
Movie/Album: प्यासा (1957)
Music By: सचिन देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: गीता दत्त

जाने क्या तूने कही
जाने क्या मैंने सुनी
बात कुछ बन ही गई

सनसनाहट सी हुई, थरथराहट सी हुई
जाग उठे ख़्वाब कई, बात कुछ बन ही गई
जाने क्या तूने कही...

नैन झुक-झुक के उठे, पाँव रुक-रुक के उठे
आ गयी चाल नई, बात कुछ बन ही गई
जाने क्या तूने कही...

ज़ुल्फ़ शाने पे मुड़ी, एक खुशबू सी उड़ी
खुल गए राज़ कई, बात कुछ बन ही गई
जाने क्या तूने कही...

सपने में सजन से - Sapne Mein Sajan Se (Lata Mangeshkar, Gateway Of India)

$
0
0
Movie/Album: गेटवे ऑफ़ इंडिया (1957)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर

सपने में सजन से दो बातें
एक याद रही, एक भूल गए
सपने में सजन से...

इक रात मिलन की आई थी
और उसके बाद जुदाई थी
गम और ख़ुशी की दो रातें
एक याद रही, एक भूल गए
सपने में सजन से...

इक सावन ऋुत लाई झूले
दूजी में सजन हमको भूले
देखी है यही दो बरसातें
एक याद रही, एक भूल गए
सपने में सजन से...

इक रोज़ तुम्हें दिल दे बैठे
फिर रोग विरह का ले बैठे
ये प्यार की है दो सौगातें
एक याद रही, एक भूल गए
सपने में सजन से...

छुपा कर मेरी आँखों को - Chhupa Kar Meri Aankhon Ko (Lata Mangeshkar, Md.Rafi, Bhabhi)

$
0
0
Movie/Album: भाभी (1957)
Music By: चित्रगुप्त
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर

छुपा कर मेरी आँखों को
वो पूछें कौन है जी हम
मैं कैसे नाम लूँ उनका
जो दिल में रहते है हर दम

न जब तक देख लें वो दिल
तो कैसे ऐतबार आये
तुम्हारे इस अदा पर भी
हमारे दिल को प्यार आये
तुम्हारी ये शिकायत भी
मोहब्बत से नहीं है कम
छुपा कर मेरी आँखों...

नहीं हम यूँ न मानेंगे
तो कैसे तुमको समझाएँ
दिखा दो दिल हमें अपना
कहाँ से दिल को हम लाये
के दे रखा है वो तुमको
दिखा सकते हैं कैसे हम
छुपा कर मेरी आँखों...

दिया था किसलिए बोलो
अमानत ही तुम्हारी थी
ये जब तक पास था अपने
अजब सी बेकरारी थी
चलो छोड़ो गिले-शिकवे
हुआ है चाँद भी मद्धम
छुपा कर मेरी आँखों...

जा रे ओ माखन चोर - Ja Re O Makhan Chor (Lata Mangeshkar, Md.Rafi, Champakali)

$
0
0
Movie/Album: चम्पाकली (1957)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी

जा रे जा रे ओ माखन चोर
चलेगी न ये चोरी
तेरी ये जोरा-जोरी, ओ छलिया
जा रे ओ माखन चोर...

जा जा काहे मचावत शोर
कभी न छोड़ूँ गोरी
ये बैयाँ गोरी गोरी
सजनिया काहे मचावत शोर

ऐसी ठिठोली करो हमसे न रसिया
कौन हो तुम हमारे
होता है गोरी जो चकोरी का चँदा
हम वो ही हैं तुम्हारे
देखो जी देखो मेरा भोला सा मनवा
समझे नहीं इशारे, ओ छलिया
जा रे ओ माखन चोर...

मैं बंसी तू तान, तेरा-मेरा साथ पुराना
रहने दो ये बात, चलेगा ना जी कोई बहाना
मानो न मानो तुम्हें दिल की कसम है
अपना हमें बनाना
सजनिया काहे मचावत शोर...

हटो जी हटो मेरी छोड़ो डगरिया
यूँ हमें न सताओ
जाने से पहले मेरी दिल की नगरीया
मुस्कुरा के बताओ
जानूँ न जानूँ कैसा दिल है तुम्हारा
पहले दिल तो दिखाओ
जा रे ओ माखन चोर...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images