Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

तू जिए हज़ारों साल - Tu Jiye Hazaron Saal (Asha Bhosle, Ek Saal)

$
0
0
Movie/Album: एक साल (1957)
Music By: रवि
Lyrics By: प्रेम धवन
Performed By: आशा भोंसले

तू जिए हज़ारों साल गोरी
हो गोरी जिए हज़ारों साल
ये शुभ दिन आये बार-बार
ले ले के ख़ुशियाँ
तू जिए हज़ारों साल...

तेरे बाबा को आज बधाई
कितनी ख़ुशी है दिल में
पूछो उसी से जा के
तेरे लिए बैठा क्या-क्या, आस लगा के
तेरे बाबा को आज बधाई
तुझको जो हँसता देखे
खिल जाये दुनिया उसकी
तेरा सुख माँगे वो तो, सब कुछ लुटा के
तेरे बाबा को आज बधाई
सुख में बीते सदा तेरे जीवन की घड़ियाँ
तू जिए हज़ारों साल...

तेरे अंगना में बाजे शहनाई
बन के दुल्हनिया तू
साजन के द्वार जाए
प्यार भरी कलियों से डोलियाँ सजाये
तेरे अंगना में बाजे शहनाई
घुँघटा हटा के सैयां
पकड़े जो गोरी बैयाँ
झुक-झुक जाये नैना, जिया शरमाए
तेरे अंगना में बाजे शहनाई
खेले तेरी गोदी में चंदा सा ललना
तू जिए हज़ारों साल...

तेरी झील सी गहरी आँखों - Teri Jheel Si Gehri Aankhon (Nitin Mukesh, Vani Jairam, Dhuen Ki Lakeer)

$
0
0
Movie/Album: धुंए की लकीर (1974)
Music By: श्यामजी घनश्यामजी
Lyrics By: रामेश्वर त्यागी
Performed By: नितिन मुकेश, वाणी जयराम

तेरी झील सी गहरी आँखों में
कुछ देखा हमने
क्या देखा?
तुम बताओ
मैं समझ गई रे, दीवाने
तूने रात कोई सपना देखा
तेरी झील सी गहरी...

साँसों में छिपी धड़कन के संग
जब प्यार ने ली थी अंगडाई
एक स्वर्ग-परी छम-छम करती
बाँहों में मेरी, आ, मुस्काई
मदमस्त जवानी का पलकों के
आँचल में छिपना देखा
मैं समझ गई रे...

अमृत के सागर की श्रुति
मंदिर के दीपक की ज्योति
अल्हड़ कमलों पर पड़े हुए
हीरे, नीलम, माणिक, मोती
तेरी उठती-झुकती पलकों में
सूरज देखा, चंदा देखा
मैं समझ गई रे...

दुःख सुख की - Dukh Sukh Ki (Chandrashekhar Gadgil, Kudrat)

$
0
0
Movie/Album: कुदरत (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: क़तील शिफ़ाई
Performed By: चंद्रशेखर गाडगील

दुःख-सुख की हर इक माला, कुदरत ही पिरोती है
हाथों की लकीरों में, ये जागती-सोती है
दुःख सुख की हर इक माला...

यादों का सफ़र ये करे, गुज़री बहारों में कभी
आने वाले कल पे हँसे, उड़ते नज़ारों में कभी
एक हाथ मे अंधियारा, एक हाथ में ज्योति है
दुःख सुख की हर इक माला...

सामना करे जो इसका, किसी में ये दम है कहाँ
इसका खिलोना बन के, हम सब जीते है यहाँ
जिस राह से हम गुज़रें, ये सामने होती है
दुःख सुख की हर इक माला...

आहों के जनाज़े दिल में, आँखों में चिताएँ गम की
नींदे बन गयी तिनका, चली वो हवाएँ गम की
इंसान के अंदर भी, आँधी कोई होती है
दुःख सुख की हर इक माला...

खुद को छुपाने वालों का, पल-पल पीछा ये करे
जहाँ भी हो मिटे निशां, वहीं जा के पाँव ये धरे
फिर दिल का हर एक घाव, अश्कों से ये धोती है
दुःख सुख की हर इक माला...

छोड़ो सनम काहे - Chhodo Sanam Kaahe (Kishore Kumar, Annette Pinto, Kudrat)

$
0
0
Movie/Album: कुदरत (1981)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार, अनेट पिंटो

छोड़ो सनम काहे का गम
हँसते रहो खिलते रहो
मिट जाएगा सारा गिला
हमसे गले मिलते रहो
छोड़ो सनम काहे का...

मुस्कुराती हसीन आँखों से
देखो-देखो समां बदलता है कैसे
जान-ए-जहां चेहरे की रंगत
खुल जाती है ऐसे
छोड़ो सनम काहे का...

आओ मिलकर के यूँ बहक जाएँ
के महक जाए आज होठों की कलियाँ
झूमे फ़िज़ा, ये गलियाँ बन जाए
फूलों की गलियाँ
छोड़ो सनम काहे का...

खुश रहे या बहुत उदास - Khush Rahe Ya Bahut Udaas (Jagjit Singh, Ghazal)

$
0
0
Movie/Album: तुम तो नहीं हो (2005)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: बशीर बद्र
Performed By: जगजीत सिंह

खुश रहे या बहुत उदास रहे
ज़िन्दगी तेरे आस-पास रहे
खुश रहे या बहुत उदास...

आज हम सबके साथ खूब हँसे
और फ़िर देर तक उदास रहे
ज़िन्दगी तेरे आस-पास रहे
खुश रहे या बहुत उदास..

रात के रास्ते भी रौशन हो
हाथ में चाँद का गिलास रहे

आदमी के लिए ज़रूरी है
कोई उम्मीद कोई आस रहे
ज़िन्दगी तेरे आस-पास रहे
खुश रहे या बहुत उदास...

कजरा रे - Kajra Re (Alisha Chinai, Javed Ali, Shankar Mahadevan, Bunty Aur Babli)

$
0
0
Movie/Album: बंटी और बबली (2005)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: जावेद अली, अलीशा चेनॉय, शंकर महादेवन

ऐसी नज़र से देखा
उस ज़ालिम ने चौक पर
हमनें कलेजा रख दिया
चाकू की नोक पर

मेरा चैन-वैन सब उजड़ा
ज़ालिम नज़र हटा ले
बर्बाद हो रहे हैं जी
तेरे अपने शहर वालेमेरा चैन-वैन...
मेरी अंगड़ाई, ना टूटे, तू आजा

कजरा रे कजरा रे
तेरे कारे कारे नैना
हो मेरे नैना मेरे नैना
मेरे नैना जुड़वाँ नैना
हो कजरा रे...

सुरमें से लिखे तेरे वादे
आँखों की ज़बानी आते हैं
मेरे रूमालों पे लब तेरे
बाँध के निशानी जाते हैं
हो तेरी बातों में किमाम की खुशबू है
हो तेरा आना भी गर्मियों की लू है
आजा टूटे ना, टूटे ना अंगड़ाई
हो मेरी अंगड़ाई ना टूटे तू आजा
कजरा रे...

आँखें भी कमाल करती हैं
पर्सनल से सवाल करती हैं
पलकों को उठाती भी नहीं, हम्म
परदे का ख्याल करती हैं
हो मेरा ग़म तो किसी से भी छुपता नहीं
दर्द होता है दर्द जब चुभता नहीं
आजा टूटे ना, टूटे ना अंगड़ाई
हो मेरी अंगड़ाई ना टूटे तू आजा
कजरा रे...

हो तुझसे मिलना पुरानी दिल्ली में
छोड़ आये निशानी दिल्ली में
पल निमा राज़े दरी बे-तलब
तेरी-मेरी कहानी दिल्ली में
काली कमली वाले को याद कर के
तेरे काले-काले नैनों की क़सम खाते हैं
तेरे काले-काले नैनों की बलाएँ ले लूूँ
तेरे काले नैनों को दुआऐं दे दूँ
मेंरी जान उदास हैं, होठों पे प्यास हैं
आजा रे, आजा रे, आजा रे हो
तेरी बातों में...
कजरा रे...

बंटी और बबली - Bunty Aur Babli (Shankar Mahadevan, Title Track)

$
0
0
Movie/Album: बंटी और बबली (2005)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: जसपिंदर नरुला, लॉय मेंडोंसा, शंकर महादेवन, सिद्धार्थ महादेवन, सौम्या राव, सुखविंदर सिंह

चल चल चल चल चलत चलत
जब ठाठ दिखाए और बात दिखाए, ओये बंटी
पल पल पल पल पलट पलट
जब कमर घुमाए और होश उड़ाए, ओये बबली
अरे लट्टू घुमाई के, चक्कर चलाई के
लूट ले हो दुनिया को ठेंगा दिखाई के
हो ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको ठगा नहीं
ऐसी मारी लंगड़ी कि सोया जगा नहीं
चल चल चल...
बंटी और बबली, बंटी और बबली
इन दोनों की जोड़ी शामत
शामत और कयामत यारों
बंटी और बबली...

हो इश्काँ दे तेवर घने, तेवर घने
नखरों के ज़ेवर बने, ज़ेवर बने
देखो कहीं आते-जाते मिल जाएँ दोनों यहीं
रूठते-मनाते माफ़ करते मिलें
जूठे-जूठे होंठ साफ़ करते मिलें
चल चल चल...

हो खुश्बू ही खुश्बू पले, खुश्बू पले
इश्काँ जहाँ तू चले, हाँ तू चले
जाने कहाँ उड़ते-उड़ते मिल जाए दोनों यहाँ
इठला ते चलता हुआ बंटी मिले
इतरा के चलती हुई बबली मिले
दोनों की कहानियाँ ज़माना दोहराएगा
बताएगा, सुनाएगा, सदा
बंटी और बबली...

छुप छुप के - Chup Chup Ke (Mahalakshmi Iyer, Sonu Nigam, Bunty Aur Babli)

$
0
0
Movie/Album: बंटी और बबली (2005)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: महालक्ष्मी अययर, सोनू निगम

देखना मेरे सर से
आसमाँ उड़ गया है
देखना आसमाँ के
सिरे खुल गये हैं ज़मीं से
चुप-चुप के, छुप-छुप के, चोरी से चोरी
चुप-चुप के, छुप-छुप के रे

देखना क्या हुआ
ये ज़मीं बह रही है
देखना पानियों में
ज़मीं घुल रही है कहीं से
देखना आसमाँ...
छुप छुप के...

होश में मैंं नहीं, ये गशी भी नहीं
इस सदी में कभी, ये हुआ ही नहीं
जिस्म घुलने लगा, रूह गलने लगी
पाँव रुकने लगने ,राह चलने लगी
आसमाँ बादलों पर करवटें ले रहा है
देखना आसमाँ ही बरसने लगे ना ज़मीन
ये ज़मीं पानियों में डुबकियाँ ले रही है
देखना उठ के पैरों पे चलने लगे ना कहीं पे
छुप छुप के...

तुम कहो तो रुकें, तुम कहो तो चलें
ये जुनूँ है अगर, तो जुनूँ सोच लें
तुम कहो तो रुकें, तुम कहो तो चलें
मुझको पहचानती, है कहाँ मंज़िले
देखना मेरे सर से...
छुप छुप के...

बंटी की बबली और बबली का बंटी
बंटी की बबली हुई

हाँ जब तक है जाँ - Haan Jab Tak Hai Jaan (Lata Mangeshkar, Sholay)

$
0
0
Movie/Album: शोले (1975)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

हाँ, जब तक है जाँ
जाने जहां मैं नाचूँगी
हाँ, जब तक है जाँ...

प्यार कभी भी मरता नहीं
मौत से भी ये डरता नहीं
लुट जाएँगे, मिट जाएँगे, मर जाएँगे हम
ज़िन्दा रहेगी हमारी दास्ताँ
हाँ, जब तक है जाँ...

टूट जाए पायल तो क्या
पाँव हो जाए घायल तो क्या
दिल दिया है, दिल लिया है प्यार किया है तो
देना पड़ेगा मोहब्बत का इम्तिहाँ
हाँ, जब तक है जाँ...

ये नज़र झुक सकती नहीं
ये ज़ुबाँ रुक सकती नहीं
मैं कहूँगी, गम सहूँगी, चुप रहूँगी क्या
बेबस हूँ लेकिन नहीं मैं बेज़ुबाँ
हाँ, जब तक है जाँ...

कोई हसीना जब - Koi Haseena Jab (Kishore Kumar, Sholay)

$
0
0
Movie/Album: शोले (1975)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

कोई हसीना जब रूठ जाती है
तो और भी हसीन हो जाती है
टेसन से गाड़ी जब छूट जाती है
तो एक, दो, तीन हो जाती है

हाथों में चाबुक, होंठों पे गालियाँ
बड़ी नखरे वालियाँ, होती हैं तांगे वालियाँ
कोई तांगे वाली जब रूठ जाती है तो, है तो, है तो
और नमकीन हो जाती है
कोई हसीना जब रूठ...

ज़ुल्फ़ों में छैय्याँ, मुखड़े पे धूप है
बड़ा मज़ेदार गोरिये, ये तेरा रंग-रूप है
डोर से पतंग जब टूट जाती है तो, है तो, है तो
रुत रंगीन हो जाती है
कोई हसीना जब रूठ...

महबूबा महबूबा - Mehbooba Mehbooba (R.D.Burman, Sholay)

$
0
0
Movie/Album: शोले (1975)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: राहुल देव बर्मन

ऊ, हो
महबूबा महबूबा
गुलशन में गुल खिलते हैं
जब सेहरा में मिलते हैं
मैं और तू
महबूबा महबूबा...

फूल बहारों से निकला
चाँद सितारों से निकला
दिन डूबा,ऊमहबूबा महबूबा...

हुस्न-ओ-इश्क़ के राहों में
बाहों में निगाहों में
दिल डूबा
महबूबा महबूबा...

दीवारों का जंगल - Deewaron Ka Jungle (Manna Dey, Deewaar)

$
0
0
Movie/Album: दीवार (1975)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मन्ना डे

दीवारों का जंगल जिसका
आबादी है नाम
बाहर से चुप-चुप लगता है
अंदर है कोहराम

दीवारों के इस जंगल में
भटक रहे इंसान
अपने-अपने उलझें
दामन झटक रहे इंसान
अपनी विपदा छोड़ के
आए कौन किसी के काम
बाहर से चुप-चुप...

सीने खाली आँखें सूनी
चेहरों पर हैरानी
जितने घने हंगामे इसमें
उतनी घनी वीरानी
रातें कातिल, सुबहें मुजरिम
मुल्ज़िम है हर शाम
बाहर से चुप-चुप...

मैंने तुझे माँगा - Maine Tujhe Manga (Asha Bhonsle, Kishore Kumar, Deewaar)

$
0
0
Movie/Album: दीवार (1975)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

मैंने तुझे माँगा तुझे पाया है
तूने मुझे माँगा मुझे पाया है
आगे हमें जो भी मिले
या न मिला, गिला नहीं
मैंने तुझे माँगा...

छाँव घनी ही नहीं
धूप कड़ी भी होती है राहों में
ग़म हो के खुशियाँ हो
सभी को हमें लेना हैं बाहों में
दुखी हो के जीने वाले
क्या ये तुझे पता नहीं
मैंने तुझे माँगा...

ज़िद है तुम्हें तो लो लब पे
न शिकवा कभी भी लाएँगे
हँस के सहेंगे जो दर्द
या ग़म भी जहां से पाएँगे
तुझको जो बुरा लगे
ऐसा कभी किया नहीं
मैंने तुझे माँगा...

इधर का माल उधर - Idhar Ka Maal Udhar (Bhupinder Singh, Deewaar)

$
0
0
Movie/Album: दीवार (1975)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: भूपिंदर सिंह

इधर का माल, उधर का माल
इधर का माल उधर जाता है
उधर का माल, इधर आता है
अरे हम सब जाने, हम सब जाने
अरे हम सब जाने
किधर-किधर कितना गफला हो जाता है
इधर का माल उधर...

ऐ कितना धंधा कानूनी है
कितना धंधा चोरी का
सागर-सागर फैला रहा है
जाल सुनहरी डोरी का
अरे माल पकड़ कर कोई-कोई
कितना माल बनता है
हम सब जाने...

ऐ चोरों से कुतवाल मिले तो
फिर चोरी कब रूकती है
मजदूरों से आँख मिला ते
आँख सभी की झुकती है
कस्टम से नेताओं के घर तक
किसका किससे नाता है
हम सब जाने...

कोई मर जाये - Koi Mar Jaye (Asha Bhosle, Deewaar)

$
0
0
Movie/Album: दीवार (1975)
Music By: राहुल देव बर्मन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: आशा भोंसले

कोई मर जाए किसी पे
ये कहाँ देखा है
छोड़िए-छोड़िए हमने भी जहां देखा है
कोई मर जाए...

अर्ज़ है
के आप मरते हैं हम पर, बड़ी बात है
ये मुहब्बत मगर रात की बात है
रात ढल जाएगी, बात टल जाएगी
ये तबियत अजी, कल संभल जाएगी
इश्क़ करते हैं सभी, जान छिड़कते हैं सभी
ये मगर चंद ही घड़ियों का समां देखा है
हाँ छोड़िए-छोड़िए...

एक नयी शक्ल का तुमको अरमान है
आज इसपे है कल उसपे ईमान है
जब नई शक्ल देखी, मचल ही जाओगे
मौसमों की तरह बदल ही जाओगे
हमने पहले भी कई चाहने वाले देखे
हमने पहले भी ये सब खेल मियाँ देखा है
हाँ छोड़िए-छोड़िए...

ज़रा सामने तो आओ - Zara Samne To Aao (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Janam Janam Ke Phere)

$
0
0
Movie/Album: जनम जनम के फेरे (1957)
Music By: श्रीनाथ त्रिपाठी
Lyrics By: भरत व्यास
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर

ज़रा सामने तो आओ छलिये
छुप-छुप छलने में क्या राज़ है
यूँ छुप न सकेगा परमात्मा
मेरी आत्मा की ये आवाज़ है
ज़रा सामने....

हम तुम्हें चाहे तुम नहीं चाहो
ऐसा कभी न हो सकता
पिता अपने बालक से बिछड़ के
सुख से कभी न सो सकता
हमें डरने की जग में क्या बात है
जब हाथ में तिहारे मेरी लाज है
यूँ छुप न सकेगा...

प्रेम की है ये आग सजन जो
इधर उठे और उधर लगे
प्यार का है ये तार पिया जो
इधर सजे और उधर बजे
तेरी प्रीत पे बड़ा हमें नाज़ है
मेरे सर का तू ही रे सरताज है
यूँ छुप न सकेगा...

सावन नहीं भादो नहीं - Sawan Nahin Bhadon Nahin (Asha Bhosle, Suresh Wadkar, Kudrat)

$
0
0
Movie/Album: कुदरत (1981)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, सुरेश वाडकर

ओ सावन नहीं भादो नहीं
सावन नहीं भादो नहीं
ओ बिंदिया वाली बता
बिन बादल बिजली किधर चमकी
तूने कभी देखा है क्या
तूने अभी देखा है क्या
पगले नज़र तो उठा
बिन बादल बिजली इधर चमकी

अरे सुनकर के मेले की धूम
हम आए हैं तुम्हरे गाँव
हाँ गोरी संभालो हमें
कर दो चुनरिया की छाँव
अरे दिल पे कहीं गिर ना पड़े
धड़के हमारा जिया
बिन बादल बिजली...

दिखती नहीं सर पे धूप
सावन के अंधे हो क्या
अरे बिजली कहाँ बावरे
गोरा बदन है मेरा
अरे थोड़ा सा मैं बल खा गयी
तो झूमा मेरा झुमका
हो बिन बादल बिजली इधर चमकी
ओ सावन नहीं भादो नहीं...

लाल लाल होंठो पे - Lal Lal Hothon Pe (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Naajayaz)

$
0
0
Movie/Album: नाजायज़ (1995)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू

बोल किसका नाम है
काली-काली आँखों में
गोरे-गोरे गालों पे
लम्बे-लम्बे बालों में
साँसों में ख़्वाबों में
बातों में बाहों में
बोल बोल बोल

लाल लाल होंठों पे गोरी किसका नाम है
दिल में कौन रहता है, किसका मुकाम है
लाल लाल होंठों पे गोरी...
लाल लाल होंठों पे पिया तेरा नाम है
मैं हूँ कनीज़ दिल तेरा गुलाम है
दिल का तू मालिक है, तेरा मुक़ाम है
लाल लाल होंठों पे...

अरे नाच मेरी राधा धीरे-धीरे
थक गया मैं तेरे पीछे
फु बाई फु, फुगाड़ी फु
थाकलास काय माझा गोविंदा तू

तेरे दिल की कली, पहले कभी क्या खिली थी
मुझसे पहले कभी, क्या तू किसी से मिली थी
अरे ना बाबा ना, इल्ज़ाम ये ना लगाना
तुझसे पहले कभी, अपना किसी को ना माना
मेरे सीने पे लॉकेट है
लॉकेट में तेरी ही तस्वीर मैंने सजाई
मेरा तू चांदी-सोना है
तेरा ही होना है, करनी है तुझसे सगाई
नीची निग़ाहों का तुझको सलाम है
काली-काली आँखों में गोरी किसका नाम है
काली-काली आँखों में पिया तेरा नाम है
लाल-लाल होंठों पे...

तू मराठन नहीं, बंगालन नहीं
गुजरात नी बेन छे
तारा गरवा नी चाल
अमने कहे छे
दिल मारो ले ली तू
गुजरात ने ले ली तू

हो तेरे हाथ में रुमाल, पान की रचाई है लाली
तिरछी टोपी तेरी, लगता है तू तो मवाली
मैं हूँ मजनूँ तेरा, मेरी लैला नहीं मैं मवाली
अपने आशिक़ को तू, देती है क्यूँ ऐसी गाली
दिल तुझ पे कुर्बान किया, तेरा ही नाम लिया
ज़िन्दा मेरी शायरी तू
नहीं देखा ना देखूँगी, तेरे सिवा औरों को
ज़िन्दा मेरी आशिकी तू
मुझको तो एक बस तुझसे ही काम है
तेरी हर धड़कन में गोरी किसका नाम है
मेरी हर धड़कन में पिया तेरा नाम है
लाल-लाल होंठों पे...

दरवज्जा खुल्ला छोड़ आई - Darwajja Khulla Chhod Aayi (Alka Yagnik, Ila Arun, Naajayaz)

$
0
0
Movie/Album: नाजायज़ (1995)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: अल्का याग्निक, इला अरुण

हम्म ये क्या हुआ
हाय ये तेरा चेहरा, देख तो उड़ा-उड़ा
हाय ये क्या हुआ
ये कुर्ती मसक गई, चुनरी सरक गई
पाँव पड़ते हैं उधर, ध्यान तेरा है किधर
किसी ने तुझको छुआ
कुछ ना कुछ गोरी हुआ
बोल ये कैसे हुआ

नींद के मारे
दरवज्जा खुल्ला छोड़ आई, नींद के मारे
मैं जाने क्या-क्या तोड़ आई, नींद के मारे
दरवज्जा खुल्ला छोड़...

रात मोरे सैय्याँ ने पानी माँगा
रात तोरे सैय्याँ ने पानी माँगा
अरे पिलाया क्या
मैं कुँए में धकेल आई, नींद के मारे
दरवाज़ा खुल्ला छोड़...

रात मोरे सैय्याँ ने अंडा माँगा
रात तोरे सैय्याँ ने अंडा माँगा
खिलाया क्या
हाय दैय्या
मैं डंडा परोस आई, नींद के मारे
दरवाज़ा खुल्ला छोड़...

रात मोरे सैय्याँ ने बीड़ा माँगा
रात तोरे सैय्याँ ने बीड़ा माँगा
अरे चुना लगाया
मैं चूरन चटाये आई, नींद के मारे
दरवज्जा खुल्ला छोड़...

रात मोरे सैय्याँ ने कुरता माँगा
राते तोरे सैय्याँ ने कुरता माँगा
अभी क्या गज़ब कर आई
मैं अंगिया पहनाय आई, नींद के मारे
दरवज्जा खुल्ला छोड़...

रात मोरे सैय्याँ ने तकिया माँगा
रात तोरे सैय्याँ ने तकिया माँगा
कुछ ना कुछ कर आई
पड़ोसन सुलाय आई, नींद के मारे

अरे सोय पड़ोसन, सिंगार तेरा छूटा
ईंट कहीं मारी और अनार कहीं टूटा
गोली कहीं दागी और गोली कहीं लागी
हमसे कही सोयी और तू पिया संग जागी
तू सही काम कर आई नींद के मारे

हम्मा हम्मा - Humma Humma (Remo Fernandes, Bombay)

$
0
0
Movie/Album: बॉम्बे (1995)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: महबूब
Performed By: रेमो फर्नान्डेस

एक हो गए हम और तुम
तो उड़ गयी नींदें रे
और खनकी पायल मस्ती में
तो कंगन खनके रे
हम्मा हम्मा, हम्मा हम्मा हम्मा

ए पहली बार मिले
तुमपे दम ये निकले
तुमपे ये जवानी धीरे-धीरे
मद्धम मचले रे
हम्मा हम्मा...

खिली चांदनी जैसा ये बदन, जाना मिला तुमको
मन में सोचा था जैसा रूप तेरा, आया नज़र हमको
सितम खुली-खुली सनम गोरी-गोरी ये बाहें करती है यूँ
हमें तुमने जब गले लगाया तो, खो ही गए हम तो
हम्मा हम्मा...

खुली ज़ुल्फ़ में, तेरी आँखों में, मदहोश हो गए
गोरे गाल पे, भीगे होंठ पे, यारा फ़िदा हो गए
सनम प्यार में, भीगी रात में, प्यास जगाते रहे
ख़तम न हो सनम, प्यार का मौसम, चाहत बढ़ती रहे
हम्मा हम्मा...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images