Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live

कुची कुची रकमा - Kuchi Kuchi Rakkamma (G.V.Prakash, Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan, Bombay)

$
0
0
Movie/Album: बॉम्बे (1995)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: महबूब
Performed By: कविता कृष्णामूर्ति, उदित नारायण, जी.वी. प्रकाश

कुची कुची रकमा सुन लो तुम
अच्छी अच्छी गुड़िया दे दो तुम
सारा जहां सो गया, चाँद कहीं खो गया
कुची कुची रकमा
अच्छी अच्छी गुड़िया

कुची कुची रकमा पास आओ ना
एक अच्छी अच्छी गुड़िया दे दो ना
सारा जहां सो गया, चाँद कहीं खो गया
कुची कुची रकमा
अच्छी अच्छी गुड़िया

कुची कुची रकमा पास आये ना
एक प्यारी-प्यारी गुड़िया ना दे ना
सारा जहां सोया नहीं, चाँद कहीं खोया नहीं
कुची कुची रकमा

नाचे मोर पानी में छम-छम
गाये कोयल दिल चाहे सरगम
चाहे खिलती कली शबनम
हे अब एक बेटी चाहें हम
ऐसे मत कहो कुछ भी तुम
नज़र फेर लो हमसे तुम
बहुत हसीं ये नज़ारे हैं
बस इनको देखो तुम
आया प्यार का ये मौसम
राग मिलन का छेड़े हम
डाल-डाल पे फूल खिले
खाली पड़े हैं क्यूँ सावन के झूले
बस दे दे एक कुड़ी
बस रहो दूर यूँ हीं
पास आ के तुझसे तो दूर रहा जाये ना
कुची कुची रकमा...

तेरे बिना दिन रात भी क्या
तेरे बिना ये जीवन क्या
तू नहीं तो मैं कुछ भी नहीं
पर ज़िद बोलो ये क्या
और यही बस चाहूँ मैं
तुझसी इक हसीं गुड़िया मिले
तू है रात दिवाली की
वो ईद का चाँद लगे
बहुत प्यारा है तेरा ख्याल
तेरे ख्याल का क्या कहना
पर ज़िद अब ये दिल से निकाल
ये हम ना मानेंगे चाहे कुछ कर ले
छोड़ दे आस ये
दिल ना तोड़िए
तेरी ऐसी मीठी-मीठी बातों में हम आये ना
कुची कुची रकमा...

धीरे धीरे आप मेरे - Dhire Dhire Aap Mere (Udit Narayan, Sadhana Sargam, Baazi)

$
0
0
Movie/Album: बाज़ी (1995)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, साधना सरगम

धीरे-धीरे आप मेरे
दिल के मेहमां हो गये
पहले जां, फिर जानेजां
फिर जानेजाना हो गये
धीरे-धीरे आप मेरे...

ये है करम आपका
तुमने मुझे चुन लिया
अब चाहे कुछ ना कहो
हमने सब सुन लिया
पहले जां फिर जानेजां...

पागल जवानी तेरी
कातिल तुम्हारी अदा
ऐसा चढ़ा दोनों पे
आशिकी का नशा
पहले जां फिर जानेजां...

जंगल में मोर नाचा - Jangal Mein More Nacha (Md.Rafi, Madhumati)

$
0
0
Movie/Album: मधुमती (1958)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

जंगल में मोर नाचा
किसी ने ना देखा हाय
हम जो थोड़ी-सी पी के ज़रा झूमे
हाय रे सबने देखा
जंगल में मोर नाचा...

गोरी की गोल-गोल अँखियाँ शराबी
कर चुकी हैं कैसे-कैसों की खराबी
इनका ये ज़ोर ज़ुल्म किसी ने ना देखा
हम जो थोड़ी सी...

किसी को हरे-हरे नोट का नशा है
किसी को बूट-सूट कोट का नशा है
यारों हमें तो नौ टांक का नशा है
हम जो थोड़ी सी...

ज़ुल्मी संग आँख लड़ी - Zulmi Sang Aankh Ladi (Lata Mangeshkar, Madhumati)

$
0
0
Movie/Album: मधुमती (1958)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed by: लता मंगेशकर

ज़ुल्मी संग आँख लड़ी
ज़ुल्मी संग आँख लड़ी रे
सखी मैं का से कहुँ री
ए सखी का से कहुँ
जाने कैसी ये रात बड़ी
ज़ुल्मी संग आँख लड़ी रे...

वो छुप-छुप के बन्सरी बजाये
सुनाये मोहर मस्ती में डूबा हुआ राग रे
मोहे तारों की छाँव में बुलाये
चुराए मेरी निंदिया, मैं रह जाऊँ जाग रे
लगे दिन छोटा, रात बड़ी
ज़ुल्मी संग आँख लड़ी...

बातों-बातों में रोग बढ़ा जाये
हमारा जिया तड़पे किसी के लिए शाम से
मेरा पागलपना तो कोई देखो
पुकारूँ में चंदा को साजन के नाम से
फिरी मन पे जादू की छड़ी
ज़ुल्मी संग आँख लड़ी...

चढ़ गयो पापी बिछुआ - Chadh Gayo Paapi Bichhua (Lata Mangeshkar, Manna Dey, Madhumati)

$
0
0
Movie/Album: मधुमती (1958)
Music By: सलिल चौधरी
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर, मन्ना डे

ओ बिछुआ, हाय रे
पीपल छैयाँ, बैठी पल-भर
हो भर के गगरिया हाय रे

होये होये होये
दैय्या रे, दैय्या रे
चढ़ गया पापी बिछुआ
हाय हाय रे मर गयी
कोई उतारो बिछुआ
दैय्या रे दैय्या रे...

कैसो-रो पापी बिछुआ, बिछुआ
दैय्या रे दैय्या रे...

मंतर फेरूँ, कोमल काया
छोड़ के जारे छू
जा रे, जा रे, जा रे
और भी चढ़ गयो
न गयो पापी बिछुआ
कैसी ये आग लगा गयो, पापी बिछुआ
हो सारे बदन पे छा गयो, पापी बिछुआ
कैसो रे पापी बिछुआ, बिछुआ
दैय्या रे दैय्या रे...

मंतर झूठा, वैद्य भी झूठा
पिया घर आ रे, आ रे, आ रे, आ रे
ओये ओये ओये
देखो रे, देखो रे, देखो उतर गयो बिछुआ
टूट के रह गयो डंक, उतर गयो बिछुआ
सैयाँ को देख के जाने किधर गयो बिछुआ
कैसो रे पापी बिछुआ, बिछुआ
दैय्या रे दैय्या रे...

लाल लाल गाल- Laal Laal Gaal (Md.Rafi, Mr. X)

$
0
0
Movie/Album: मि.एक्स (1957)
Music By: एन दत्ता
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

लाल लाल गाल, जान के है लागू
देख देख देख, दिल पे रहे काबू
चोर चोर चोर, भाग परदेसी बाबू

चोर चोर चोर, ये नहीं है माल उधर के
मोर मोर मोर, ये तो है दिल-ओ-जिगर के
पीले पीले पीले, इनके बाल हैं निराले
नीले नीले नीले, इनकी अँखड़ियों के प्याले
अजनबी से बेधड़क, खुली सड़क चलाते हैं ये जादू
लाल लाल गाल...

हाय हाय हाय ये निगाहों का निशाना
वाय वाय वाय कोई तीर खा न जाना
मान मान मान मेरी जान मेरा कहना
इनके चाल ढाल के ख्याल में न रहना
अजनबी से बेधड़क, खुली सड़क चलाते हैं ये जादू
लाल लाल गाल...

आया सनम आया दीवाना - Aaya Sanam Aaya Deewana (Kishore Kumar, Bade Dil Wala)

$
0
0
Movie/Album: बड़े दिल वाला (1983)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार

आया सनम आया दीवाना तेरा
(ओ सनम ओ सनम ओ सनम)
अनोखा इश्क मेरा, निराली आन बान
निशाने पर ये दिल है, हथेली पर है जान
(ओ जानी ओ जानी ओ जानी)
आया सनम आया दीवाना तेरा...

वो ही नहीं या मैं ही नहीं
अब यार की महफ़िल में
मैं भी तो देखूँ ज़ोर है कितना
बाजू-ए-कातिल में
तेरे पीछे मैं हूँ मेरे पीछे जहां
निशाने पर ये दिल है हथेली पर है जाँ
(ओ जानी ओ जानी ओ जानी)
आया सनम आया दीवाना तेरा...

देख रहा मैं सर पे मेरे
मौत खड़ी मुस्काये
फिर भी तुझको प्यार करूँगा
जान रहे या जाए
अनोखा इश्क मेरा, निराली आन बान
निशाने पर ये दिल है, हथेली पर है जान
(ओ जानी ओ जानी ओ जानी)
आया सनम आया दीवाना तेरा...

अच्छा सिला दिया तूने - Achha Sila Diya Tune (Sonu Nigam, Bewafa Sanam)

$
0
0
Movie/Album: बेवफा सनम (1995)
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: योगेश
Performed By: सोनू निगम

ना दिन को सुकून है शाकिर
ना रात को सुकून है
ये कैसा हमपे उमर इश्क का जूनून है
जो रचाये हैं तूने हाथ मेहँदी से
वो मेहँदी नहीं है, मेरे दिल का खून है

अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का
यार ने ही लूट लिया घर यार का
अच्छा सिला दिया तूने...

मेरे प्यार वाले सभी फूल मुरझाये
काँटें ही फिज़ाओं वाले मेरे हिस्से आ गये
रास ना आया मुझे सपना बहार का
यार ने ही लूट लिया...

अश्कों की माला मेरे गले पहना के
खुश है वो घर किसी और का बसा के
कर दिया खून देखो मेरे ऐतबार का
यार ने ही लूट लिया...

नाज़ तेरे मर के भी हँस के उठाये हैं
अश्कों के मोती तेरी याद में बहाये हैं
सुन कभी शोर मेरे दिल की पुकार का
यार ने ही लूट लिया...

सजती है यूँ ही महफ़िल - Sajti Hai Yun Hi Mehfil (Asha Bhosle, Kudrat)

$
0
0
Movie/Album: कुदरत (1981)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

सजती है यूँ ही महफ़िल, रंग यूँ ही ढलने दो
इक चराग बुझने दो, इक चराग जलने दो
सजती है यूँ ही महफ़िल...

साज़-ए-तमन्ना लाओ कोई गीत गायें हम
जशन-ए-मोहब्बत है ये, झूम के मनाएँ हम
शाम ये मुरादों की सुबह तक तो चलने दो
सजती है यूँ ही महफ़िल...

अब तो नज़र भी अपनी, उठती है दुआ बनकर
धड़कन भी निकली दिल से, नग़मे वफ़ा बनकर
आज तो दिलो जाँ की, हसरतें निकलने दो
सजती है यूँ ही महफ़िल...

आज ना छोडूँगा - Aaj Na Chhodunga (Anuradha Paudwal, Udit Narayan, Dil)

$
0
0
Movie/Album: दिल (1990)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: अनुराधा पौडवाल, उदित नारायण

आज ना छोडूँगा तुझे दम दमा दम
तूने क्या समझा है मुझे दम दमा दम
दिल में है तूफ़ान भरा दम दमा दम
नाच मेरी जान ज़रा दम दमा दम

चिकनी चिकनी पतली कमर ऐसे ना हिला
आजा मेरे ताल से तू ताल तो मिला
डांस सिखाऊँगा तुझे दम दमा दम
आज बताऊँगा तुझे दम दमा दम
दिल में है तूफ़ान भरा...

चलती फिरती बिजलियों को आँख ना दिखा
पतली गली से चला जा सामने ना आ
पल मे जलाऊँगी तुझे दम दमा दम
राख बनाऊँगी तुझे दम दमा दम
दिल में है तूफ़ान भरा...

दुम दबा के भाग जा तू बात मेरी मान
आ गया हूँ तोड़ने मै तेरे सब गुमान
कदमों पे लाऊँगा तुझे दम दमा दम
आज झुकाऊँगा तुझे दम दमा दम
दिल में है तूफ़ान भरा...

फिर किसी लड़की को ना तू छेड़ेगा जानी
याद दिला दूँगी तुझे मैं तेरी नानी
धूल दिखाऊँगी तुझे दम दमा दम
आज मिटाऊँगी तुझे दम दमा दम
दिल में है तूफ़ान भरा...
दम दमा दम...

झुकी झुकी सी नज़र - Jhuki Jhuki Si Nazar (Jagjit Singh, Arth)

$
0
0
Movie/Album: अर्थ (1982)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: कैफ़ी आज़मी
Performed by: जगजीत सिंह

झुकी-झुकी सी नज़र
बेकरार है के नहीं
दबा-दबा सा सही
दिल में प्यार है के नहीं
झुकी-झुकी सी नज़र...

तू अपने दिल की जवाँ धड़कनों को गिन के बता
मेरी तरह तेरा दिल बेकरार है के नहीं
दबा-दबा सा सही दिल में प्यार है के नहीं
झुकी-झुकी सी नज़र...

वो पल के जिसमें मोहब्बत जवान होती है
उस एक पल का तुझे इंतज़ार है के नहीं
दबा-दबा सा सही दिल में प्यार है के नहीं
झुकी-झुकी सी नज़र...

तेरी उम्मीद पे जो ठुकरा रहा हूँ दुनिया को
तुझे भी अपने पे ये ऐतबार है के नहीं
दबा-दबा सा सही दिल में प्यार है के नहीं
झुकी-झुकी सी नज़र...

ऐसी आँखें नहीं देखी - Aisi Aankhen Nahin Dekhi (Jagjit Singh, Asha Bhosle, Aapko Pehle Bhi Kahin Dekha Hai)

$
0
0
Movie/Album: आपको पहले भी कहीं देखा है (2002)
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: समीर
Performed By: जगजीत सिंह, आशा भोंसले

ऐसी आँखें नहीं देखी, ऐसा काजल नहीं देखा
ऐसा जलवा नहीं देखा, ऐसा चेहरा नहीं देखा
जब ये दामन की हवा दे, आग जंगल में लगा दे
जब ये सहराओं में जाए, रेत में फूल खिलाए

ऐसी दुनिया नहीं देखी, ऐसा मंज़र नहीं देखा
ऐसा आलम नहीं देखा, ऐसा दिलबर नहीं देखा
उसके कंगन का खनकना, जैसे बुलबुल का चहकना
उसके पाज़ेब की छम-छम, जैसे बरसात का मौसम

ऐसा सावन नहीं देखा, ऐसी बारिश नहीं देखी
ऐसी रिमझिम नहीं देखी, ऐसी ख़्वाहिश नहीं देखी
उसकी बेबाक सी बातें, जैसे सर्दी की हों रातें
उफ़ ये तन्हाई ये मस्ती, जैसे तूफ़ान में कश्ती

मीठी कोयल सी है बोली, जैसे गीतों की रंगोली
सुर्ख़ गालों पे पसीना, जैसे फागुन का महीना
ऐसी आँखें नहीं देखी...

अभी अभी - Abhi Abhi (Kunal Ganjawala, Sonu Nigam, Sunidhi, Socha Na Tha)

$
0
0
Movie/Album: सोचा ना था (2005)
Music By: सन्देश शांडिल्य
Lyrics By: सुब्रत सिन्हा
Performed By: कुणाल गांजावाला, सोनू निगम, सुनिधि चौहान

एक प्यारी गोवन मैं फसाऊँ
फिर उससे शादी बनाऊँ
और उसके ही घर में घर बसा के
जैसे भी हो ज़िन्दगी यहीं बिताऊँ
अभी-अभी मेरे दिल में ये ख़्याल आया है
अभी अभी मेरे दिल में ख़्याल आया है

अपनी दुनिया में सबको इक दिन खो जाना है
और किसी को अपने साजन के घर जाना है
साजन ना जाने कैसा हो, किधर हो
गौर से देखो सजनी शायद इधर हो
मौका हसीं है तुम इसको ना गँवाओ
ऐसी जगह पे आ के कुछ तो कर जाओ
गोवा तेरी हर अदा के हम तो दीवाने हो गए
ज़िन्दगी जीने के यहाँ पे कितने बहाने हो गए

दस बारह फेनी के बोतल चढ़ाऊँ (चढ़ाओ)
बिंदास यारों के संग नाचूँ-गाऊँ
जब तक यहाँ हूँ मैंं रोज़ अपनी
आज़ादी का जश्न ,ऐसे मनाऊँ
अभी-अभी मेरे दिल...

हो ऐसी कहाँ पे होगी मस्ती हवाओं में
सबको उड़ा ले जाए ये अपनी बाहों में
क्या बोलूँ यारा ये तो, फंडू जगह है
यहाँ की लाइफ बिलकुल अपनी तरह है
हर दिल यहाँ पे जैसे खुल्ला आसमाँ है
सारी दुनिया से ज़रा हटके ये जहां है
गोवा तेरी हर अदा...

जलता हुआ ये समंदर का पानी
पानी में पिघली हुई ये जवानी
हसरत बड़ी है कोई साथ दे तो
कर दूँ यहाँ पे कोई नादानी
अभी-अभी मेरे दिल में...

प्यार का पहला ख़त - Pyaar Ka Pehla Khat (Jagjit Singh, Ghazal)

$
0
0
Movie/Album: फेस टू फेस (1994)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: हस्ती
Performed By: जगजीत सिंह

प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है
नए परिंदो को उड़ने में वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला ख़त...

जिस्म की बात नहीं थी
उनके दिल तक जाना था
लम्बी दूरी तय करने में वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला ख़त...

गाँठ अगर लग जाये तो
फ़िर रिश्ते हों या डोरी
लाख़ करें कोशिश खुलने में वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला ख़त...

हमने इलाज-ए-जख़्में दिल तो
ढूँढ लिया लेकिन
गहरे जख्मों को भरने में वक़्त तो लगता है
प्यार का पहला ख़त...

बात निकलेगी तो - Baat Niklegi To (Jagjit Singh, Ghazal)

$
0
0
Movie/Album: दि अनफ़ोर्गेटेबल्स (1977)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: काफ़िल अज़र
Performed By: जगजीत सिंह

बात निकलेगी तो फ़िर दूर तलक जाएगी
लोग बेवजह उदासी का सबब पूछेंगे
ये भी पूछेंगे के तुम इतनी परेशां क्यूँ हो

उंगलियाँ उठेंगी सूखे हुए बालों की तरफ़
इक नज़र देखेंगे गुज़रे हुए सालों की तरह
चूड़ियों पर भी कई तंज़ किये जायेंगे
काँपते हाथों पर भी फिक्रें कसे जाएँगे

लोग ज़ालिम हैं हर इक बात का ताना देंगे
बातों-बातों में मेरा ज़िक्र भी ले आएँगे
उनकी बातों का ज़रा सा भी असर मत लेना
वरना चेहरे के तासुर से समझ जाएँगे

चाहे कुछ भी हो सवालात ना करना उनसे
मेरे बारे में कोई बात ना करना उनसे
बात निकलेगी तो फ़िर दूर तलक जाएगी

शाम से आँख में - Shaam Se Aankh Mein (Jagjit Singh, Ghazal)

$
0
0
Movie/Album: मरासिम (1999)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: जगजीत सिंह

शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आपकी कमी सी है
शाम से आँख में...

दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले
नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है
आज फिर आपकी कमी सी है

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर
इसकी आदत भी आदमी सी है
आज फिर आपकी कमी सी है

कोई रिश्ता नहीं रहा फिर भी
एक तसलीम लाज़मी सी है
शाम से आँख में नमी...

ये दौलत भी ले लो - Ye Daulat Bhi Le Lo (Jagjit Singh, Ghazal)

$
0
0
Movie/Album: आज (1985)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: सुदर्शन फाकिर
Performed By: जगजीत सिंह

ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी

मुहल्ले की सबसे पुरानी निशानी
वो बुढ़िया जिसे बच्चे कहते थे नानी
वो नानी की बातों में परियों का डेरा
वो चेहरे की झुर्रियों में सदियों का पहरा
भुलाए नहीं भूल सकता है कोई
वो छोटी सी रातें, वो लंबी कहानी

कड़ी धूप में अपने घर से निकलना
वो चिड़िया, वो बुलबुल, वो तितली पकड़ना
वो गुड़िया की शादी पे लड़ना-झगड़ना
वो झूलों से गिरना, वो गिर के संभलना
वो पीतल के छल्लों के प्यारे से तोहफ़े
वो टूटी हुईं चूड़ियों की निशानी

कभी रेत के ऊँचे टीलों पे जाना
घरौंदे बनाना, बना के मिटाना
वो मासूम चाहत की तस्वीर अपनी
वो ख्वाबों-खिलौनों की ज़ागीर अपनी
ना दुनिया का ग़म था, ना रिश्तों के बन्धन
बड़ी खूबसूरत थी वो ज़िन्दगानी

बैरी पिया - Bairi Piya (Udit Narayan, Shreya Ghoshal, Devdas)

$
0
0
Movie/Album: देवदास (2002)
Music By: इस्माइल दरबार
Lyrics By: नुसरत बद्र
Performed By: उदित नारायण, श्रेया घोषाल

बैरी पिया बड़ा बेदर्दी (इश)
दिल का दर्द न जाने सौदाई
हरजाई ज़ुल्मी राम दुहाई
कैसे कहूँ, कासे कहूँ, हाय राम
दिल का दर्द न जाने, न जाने
न जाने, न जाने, जाने, जाने, हाय
बैरी पिया...

तू दूर जो था तो पास ही था
अब पास है तो दूर है क्यों
न जाने, जाने, जाने...
पास तो आ, पहना भी दे ये कंगना
ना सता, अब मान भी ले ये कहना
कैसे कहूँ, कासे कहूँ राम
कंगना कहना ना माने, ना माने
ना माने, ना माने
ये कंगना बड़ा बेदर्दी
कंगना कहना ना माने
दीवाना आवारा संगदिल राम दुहाई

अब मान भी जाओ ना, ना ना ना ना
तुम पास तो आओ ना, हाँ हाँ रे हाँ हाँ
बहकी-बहकी बातों में तेरी
धीरे-धीरे आने लगी
जुगनू ने मुझसे कहा
ऐसा है ये तेरा पिया
ले ही जाएगा तेरा जिया
प्यारी-प्यारी बातों पे तेरी
चांदनी भी हँसने लगी
तारे मुस्कुराने लगे, हवा गुनगुनाने लगी
आसमाँ भी झूम उठा
कैसे कहूँ, कासे कहूँ, हाय राम
पगला इतना ना जाने
न जाने, न जाने, न जाने, जाने, जाने, हाय
इश

डोला रे डोला - Dola Re Dola (Shreya Ghoshal, Kavita Krishnamurthy, K.K., Devdas)

$
0
0
Movie/Album: देवदास (2002)
Music By: इस्माइल दरबार
Lyrics By: नुसरत बद्र
Performed By: श्रेया घोषाल, कविता कृष्णामूर्ति, के.के.

हे डोला रे डोला रे डोला रे डोला, हे डोला रे
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला
(हो माई)

लग जाने दो नजरिया
गिर जाने दो बिजुरिया
बांध के मैं घुंघरू, पहन के मैं पायल
हो झूम के नाचूँगी, घूम के नाचूँगी
डोला रे डोला...

देखो जी देखो देखो, कैसी ये झनकार है
इनकी आँखों में देखो, पिया जी का प्यार है
इनकी आवाज़ भी हाय, कैसी खनकदार है
पिया की यादों में ये जिया बेक़रार है
हाय हाय हाय

माथे की बिंदिया में वो है
पलकों की निंदिया में वो है
तेरे तो तनमन में वो है
तेरी भी धड़कन में वो है
चूड़ी की छन-छन में वो है
कंगन की खन-खन में वो है
बांध के मैं घुंघरू...

तुमने मुझको दुनिया दे दी
मुझको अपनी खुशियाँ दे दी
उनसे कभी ना होना दूर
हाँ मांग में भर लेना सिन्दूर
उनकी बाहों का तुम हो फूल
मैं हूँ क़दमों की बस धूल
बांध के मैं घुंघरू...

दिल समन्दर - Dil Samander (KK, Sunidhi Chauhan, Garam Masala)

$
0
0
Movie/ Album: गरम मसाला (2005)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: समीर
Performed By: के.के., सुनिधि चौहान

दिल समन्दर, दिल मेरा, दिल समन्दर हाँ
आ डूबा दूँ तुझको दिलबर
दिल समन्दर, दिल मेरा, दिल समन्दर हाँ
आ लुटा दूँ सब कुछ तुझ पर
तुझसे ये बस कहना है
इन मौजों में बहना है
मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ
डूबा डूबा डूबा डूबा...
दिल डूबा दिलरुबा

मचलती आँखों में, सुलगती साँसों में
पल पल नया-नया इज़हार है
तेरे अरमानों में, उठे तूफ़ानों में
जाना जवां-जवां इकरार है
चाहत की गहराई है
मदहोशी भी छाई है
मेरी जाँ...

जवानी शोला है, मोहब्बत पानी है
सच है सनम ज़रा तू जान ले
मेरी बेचैनी की, लहर तूफ़ानी है
कहना मेरा मेरा तू मान ले
मस्ती की इन राहों में
रहना है तेरी बाँहों में
मेरी जाँ...
Viewing all 3540 articles
Browse latest View live




Latest Images