Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3514 articles
Browse latest View live

वो चाँद जैसी लड़की - Wo Chand Jaisi Ladki (Udit Narayan, Devdas)

0
0
Movie/Album: देवदास (2002)
Music By: इस्माइल दरबार
Lyrics By: नुसरत बद्र
Performed By: उदित नारायण

वो चाँद जैसी लड़की, इस दिल पे छा रही है
आँखों के रास्ते से, इस दिल में आ रही है
वो चाँद जैसी...

अल्हड़-सी भोली भाली, मासूम ये शरारत
बदली नहीं है अब तक, बचपन की उसकी आदत
तड़पा रही है यादें, हो जाऊँ ना, ना हो जाऊँ
हो जाऊँ ना मैं पागल
आ जाए सामने वो, ये जान जा रही है
वो चाँद जैसी लड़की...

मेरा चाँद बादलों में, क्यों जा के खो गया है
अब दूर इस कदर वो, क्यों मुझसे हो गया है
क्यों जी रहा हूँ तन्हाँ, ये याद भी नहीं है
बस इतना याद है के, वो याद आ रही है
वो चाँद जैसी लड़की...

कुछ रूप उसका महका - Kuch Roop Uska Mehka (Sonu Nigam, Tum Bin)

0
0
Movie/Album: तुम बिन (2001)
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: सोनू निगम

कुछ रूप उसका महका
कुछ मैं भी बहका-बहका
मस्ती में दिल ये गाने लगा
सु रु रु रु
उसपे मेरी नज़र है
वो मुझसे बेखबर है
मुझे प्यार उसपे आने लगा हाय
कुछ रूप उसका...

पहले ना थी इतनी बेकरार ज़िन्दगी
ना जाने क्यों ऐसा लगता है कभी-कभी
तन्हाई रास नहीं, वो मेरे पास नहीं
उसका अहसास मेरे दिल में जागने लगा
पूछो ना हाल है क्या
झूमे दिल आज मेरा
कहीं मेरा होश खो न जाए
कुछ रूप उसका...

उसकी नज़र कुछ तो काम ऐसा कर गई
ना जाने कब मेरे दिल में वो उतर गई
अब तक अनजान था मैं जाना है आज ये
दिल के अरमान उसे पाने को मचल गए
दिल ने उसे जान लिया
मैंने पहचान लिया
कोई उसे आज ये बताए
कुछ रूप उसका...

देखते ही देखते दिल - Dekhte Hi Dekhte Dil (Abhijeet, Anuradha Paudwal, Tum Bin)

0
0
Movie/Album: तुम बिन (2001)
Music By: निखिल-विनय
Lyrics By: फैज़ अनवर
Performed By: अभिजीत भट्टाचार्य, अनुराधा पौडवाल

देखते ही देखते दिल खो गया
दिल खो गया तो प्यार तुमसे हो गया
इस प्यार को कब तक मगर छुपाएँगे हम
देखते ही देखते दिल...

जानेगी तू जिस दिन मुझे, मुझसे रूठ जाएगी तू
तोड़ेगी इस दिल को मेरे, खुद भी टूट जाएगी तू
मेरे दिल पे न काबू चला, तेरी बातों का जादू चला
के दिल अपना तो गया
देखते ही देखते दिल...

धड़कन मेरी बदली-सी है, आँखों में फिर सपने खिले
आने लगा तुमपे ये दिल, जुड़ने लगे ये सिलसिले
कभी लौटकर आता नहीं, हाँ प्यार की इस राह में
ये दिल जो गया तो गया
देखते ही देखते दिल...

होके मजबूर मुझे - Hoke Majboor Mujhe (Md.Rafi, Manna Dey, Talat Mahmood, Bhupinder Singh, Haqeeqat)

0
0
Movie/Album: हकीकत (1964)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: कैफ़ी आज़मी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, तलत महमूद, भूपिंदर सिंह, मन्ना डे

होके मजबूर मुझे उसने भुलाया होगा
ज़हर चुपके से दवा जान के खाया होगा
होके मजबूर मुझे...

दिल ने ऐसे भी कुछ अफ़साने सुनाए होंगे
अश्क़ आँखों ने पिये और ना बहाए होंगे
बन्द कमरे में जो ख़त मेरे जलाए होंगे
एक इक हर्फ़ जबीं पर उभर आया होगा
होके मजबूर मुझे...

उसने घबरा के नज़र लाख बचाई होगी
दिल की लुटती हुई दुनिया नज़र आई होगी
मेज़ से जब मेरी तस्वीर हटाई होगी
हर तरफ़ मुझको तड़पता हुआ पाया होगा
होके मजबूर मुझे...

छेड़ की बात पे अरमां मचल आए होंगे
ग़म दिखावे की हँसी में उबल आये होंगे
नाम पर मेरे जब आँसू निकल आए होंगे
सर ना काँधे से सहेली के उठाया होगा
होके मजबूर मुझे...

ज़ुल्फ़ ज़िद कर के किसी ने जो बनाई होगी
और भी ग़म की घटा मुखड़े पे छाई होगी
बिजली नज़रों ने कई दिन ना गिराई होगी
रंग चहरे पे कई रोज़ न आया होगा
होके मजबूर मुझे...

सखी री मेरा मन - Sakhi Ri Mera Man (Lata Mangeshkar, Chitralekha)

0
0
Movie/Album: चित्रलेखा (1964)
Music By: रोशन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: लता मंगेशकर

सखी री मेरा मन उलझे तन डोले
अब चैन पड़े तब ही जब उनसे मिलन हो ले
सखी री मेरा मन...

लाख जतन करूँ ध्यान बँटे न
ये रसवन्ती रैन कटे न
पवन अगन सी घोले
अब चैन पड़े तब ही
जब उनसे मिलन हो ले
सखी री मेरा मन...

साँस भी लूँ तो आँच-सी आये
चंचल काया पिघली जाये
अधरों में तृष्णा बोले
अब चैन पड़े तब ही
जब उनसे मिलन हो ले
सखी री मेरा मन...

अलके बिखरे आँचल ढलके
अंग-अंग से मदिरा छलके
यौवन बाँहें खोले
अब चैन पड़े तब ही
जब उनसे मिलन हो ले
सखी री मेरा मन...

मारा गया ब्रह्मचारी - Mara Gaya Brahmachari (Manna Dey, Chitralekha)

0
0
Movie/Album: चित्रलेखा (1964)
Music By: रोशन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मन्ना डे

लागी मनवा के बीच कटारी
कि मारा गया ब्रह्मचारी, हाय
कैसी ज़ुल्मी बनायी तैने नारी
कि मारा गया ब्रह्मचारी

ऐसा घुँघरू पायलिया का छनका
मोरी माला में अटक गया मनका
मैं तो भूला प्रभु सुध-बुध सारी
कि मारा गया ब्रह्मचारी...

कोई चंचल, कोई मतवाली है
कोई नटखट, कोई भोली-भाली है
कभी देखी न थी ऐसी फ़ुलवारी
कि मारा गया ब्रह्मचारी...

बड़े जतनों साध बनायी थी
मोरी बरसों की पुण्य कमायी थी
तैने पल में भसम कर डारी
कि मारा गया ब्रह्मचारी...

मोहे बावला बना गयीं वाकी बतियाँ
अब कटती नहीं हैं मोसे रतियाँ
पड़ी सर पे बिपत अति भारी
कि मारा गया ब्रह्मचारी...

मोहे उन बिन कछु न सुहाये रे
मोरी अँखियों के आगे लहराये रे
गोरे मुखड़े पे लट कारी-कारी
कि मारा गया ब्रह्मचारी...

स्वीटी तेरा ड्रामा - Sweety Tera Drama (Dev Negi, Shraddha Pandit, Bareily Ki Barfi)

0
0
Movie/Album: बरेली की बर्फ़ी (2017)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: प्रवेश मलिक, शब्बीर अहमद
Performed By: देव नेगी, श्रद्धा पंडित, पावनी पांडे, प्रवेश मलिक

आबरा का डाबरा मोरा साँवरा है बावरा
धोती-कुर्ता पहन के घूमे दिल्ली हो या आगरा
बरेली वाले झुमके पे जीया ललचाए
कमर लचकाए तो लाखों गिर जाये

काहे मारे रे ताना, क्यूँ बनता है सयाना
ना मैं तेरी गुजरिया, ना तू मेरा दीवाना
स्वीटी तेरा
स्वीटी तेरा ड्रामा, मचा दे हंगामा
लड़ाए जो नजरिया, जुलम हुई गवा
हाँ तेरे हैं दीवाने, तू माने या ना माने
अरे सुन रे गुजरिया बलम हुई गवा

करो जी ना हल्ला, है देखे मुहल्ला
मिले क्या तमाशा दिखा के
थमा दो जी बल्ला, ना समझो निठल्ला
मुझे प्यारी भाषा सिखा के
काहे मारे रे ताना, क्यूँ बनता है सयाना
ना मैं तेरी गुजरिया, ना तू मेरा दीवाना
स्वीटी तेरा
स्वीटी तेरा ड्रामा...
आबरा का डाबरा...

मैंने तुझको देखा - Maine Tujhko Dekha (Neeraj Sridhar, Sukriti Kakar, Golmaal Again)

0
0
Movie/Album: गोलमाल अगेन (2017)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुमार
Performed By: नीरज श्रीधर, सुकृति कक्कड़

मैंने तुझको देखा, तेरी ओर दिल फेंका
परी तू है वन की, कहना है नज़रों का
चाँद को काॅम्पलेक्स दिया है तेरे चहरे ने
तेरी ब्यूटी का नशा है दिल को लगा छूने
नींद चुराई तेरी किसने ओ सनम
तूने, तूने
चैन चुराया तेरा किसने ओ सनम
तूने, तूने

सरफिरा है तू, पीछे पड़ा है क्यूँ
इस रूट की सारी लाइनें तो व्यस्त पड़ी हैं
लड़ा-लड़ा नज़रें, उड़ने दे ख़बरें
कंट्रोल नहीं अब होता, तू मस्त बड़ी है
अभी तो तेरी ज़िंदगी में ना कोई ग़म है
इसके चक्कर में होंगे दिन-रात तेरे सूने
नींद चुराई मेरी किसने ओ सनम
तूने, तूने
चैन चुराया मेरा किसने ओ सनम
तूने, तूने
मैंने तुझको देखा...

पल्लो लटके - Pallo Latke (Jyotica, Yasser, Fazilpuria, Shaadi Mein Zaroor Aana)

0
0
Movie/Album: शादी में ज़रूर आना (2017)
Music By: ज़ैन-सैम-रईस
Lyrics By: कुमार, रौश
Performed By: ज्योतिका तांगरी, यसीर देसाई, फ़ाज़िलपुरिया

दो तोले की मुंदरी ला दे
तीन तोले का कंगना
मुँह-दिखाई दे दे फिर तू
ले जा अपने अंगना
नासमझ तू चीज़ पुरानी
चहरा मेरा पीस नूरानी
देखेगा तो खा जायेगा सौ-सौ झटके
पल्लो लटके रे म्हारो पल्लो लटके
ज़रा-सा, ज़रा-सा, ज़रा-सा टेढ़ो हो जा बालमा
पल्लो लटके रे थारो पल्लो लटके

अरे फ़ेस विल्लैती, घूँघट देसी, ब्रैंड बड़ा ही धाकड़ तू
बाॅलीवुड मेरा डंका बजता, डाउन को रख थोड़ी अक्कड़ तू
ब्यूटी ने किये कई लौंडे बावले, बात अलग तेरे फ़ेस में
रे कैट, करीना घणी-सै पर, तेरे जैसी ना रानी पूरे देस में
रे धीरे-धीरे चुनरी सरकने लगी
मेरी धक-धक धड़कन बढ़ने लगी
थोड़ा क्लोज़ तो आजा बेबी, मुखड़ा दिखा जा
बिना पीते ही मुझे तो यारों चढ़ने लगी

साजना वे आँख तेरी, है बद्तमीज़ रे
पानी-पानी कर दे शरम से, है ऐसी चीज़ रे
है नीयत की खोटी, कर दी बदमाशी
बेईमान भी है ये हाँ अच्छी-खासी
करती जावे ये शैतानी
खुद की करूँ मैं कैसी निगरानी
घूरे जावे नाॅन-स्टाॅप मुझे डट-डट के
पल्लो लटके रे...

रात भर मैं पास तेरे बढ़ने दे क्रेज़ रे
धड़कनों को हौले-हौले होने दे तेज़ रे
फल सब्र का मीठा, चाॅकलेट से ज़्यादा
कुछ देर तू रख ले ये नेक इरादा
मान जा ना कर मनमानी, बोले जावे मेरी जवानी
मेरे जलवों का असर है सबसे हट के
पल्लो लटके रे...

बन जा रानी - Ban Ja Rani (Guru Randhawa, Tumhari Sulu)

0
0
Movie/Album: तुम्हारी सुलु (2017)
Music By: गुरु रंधावा, रजत नागपाल
Lyrics By: गुरु रंधावा
Performed By: गुरु रंधावा

बन जा तू मेरी रानी तैनूँ महल दवा दूँगा
बन मेरी महबूबा मैं तैनूँ ताज पवा दूँगा
सुन मेरी रानी रानी, बन मेरी रानी रानी
शाहजहान मैं तेरा तैनूँ मुमताज बना दूँगा
बन जा तू मेरी रानी तैनूँ महल दवा दूँगा

बदन तेरे दी खुशबू मैनूँ सोण ना देवे नी
रातां नू उठ-उठ के, सोचां बारे तेरे नी
सुन मेरी रानी रानी, बन मेरी रानी रानी
हाँ कर दे तू मैनूँ, मैं दुनिया नू हिला दूँगा
बन जा तू मेरी रानी तैनूँ महल दवा दूँगा

इश्क बुलावा मैनूँ, तेरे नाम दा आया नी
तेरे पीछे दुनियादारी छाड्ड मैं आया नी
सुन मेरी रानी रानी, बन मेरी रानी रानी
मिलदी हाये जागीर ते तेरा मैं नां लिखवा दूँगा
बन जा तू मेरी रानी तैनूँ महल दवा दूँगा

अँखियाँ नूँ र्हैण दे, अँखियाँ दे कोळ-कोळ
आजा नी आजा सोणी, आजा मेरे दिल दे कोळ
सुन मेरी रानी रानी...

ऊँची है बिल्डिंग - Oonchi Hai Building (Anu Malik, Neha Kakkar, Judwaa 2)

0
0
Movie/Album: जुड़वा 2 (2017)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: अनु मलिक, नेहा कक्कड़

ऊँची है बिल्डिंग, अरे लिफ्ट तेरी बंद है
कैसे मैं आऊँ, अरे दिल रज़ामंद है
आजा आजा आजा, मेरे स्वैगर वाले राजा
तेरी याद सताए, दुल्हे राजा तू आजा
आजा आजा आजा, बैंड-बाजा ले के आजा
तेरी याद सताए, दुल्हे राजा तू आजा
ऊँची है बिल्डिंग...

तेरे वास्ते दौड़ कर आऊँगा मैं
हे सौ सीढिय़ों को भी चढ़ जाऊँगा मैं
तू मेरा दिलबर है आना पड़ेगा
तुझे मेरा नखरा उठाना पड़ेगा
हो तू आगे-आगे मैं पीछे-पीछे
हो चुंबक की तरह तू मुझको खींचे
कहाँ जा रहा है अँखियों को मींचे
माइकल की साईकिल के आएगा नीचे
उतनी है दूर तू, जितनी करीब है
हाँ आँख मारती है, अरे लड़की अजीब है
लड़की अजीब है
आजा आजा, तेरी याद सताए
आजा आजा आजा, मेरे स्वैगर वाले राजा...

चलती है क्या नौ से बारह - Chalti Hai Kya 9 Se 12 (Dev Negi, Neha Kakkar, Judwaa 2)

0
0
Movie/Album: जुड़वा 2 (2017)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: अनु मलिक, देव कोहली
Performed By: देव नेगी, नेहा कक्कड़

आँख लड़ा के तूने मारा, घायल हो गया दिल बेचारा
सुना है तेरे चाहने वाले, आगे दस हैं पीछे बारह
मुझको अपना जान बना ले, चमका दे किस्मत का तारा
अरे एक बार से दिल नहीं भरता, मुड़ के देख मुझे दोबारा
टन टनाटन टन टन टारा
चलती है क्या नौ से बारह
सुना है तेरे चाहने वाले, आगे दस हैं पीछे बारह
अरे खड़ी-खड़ी क्या सोच रही है
चल हो जायें नौ दो ग्यारह

रात के शो की दो टिकटें हैं, खोल के पर्स दिखलाऊँ
अरे चिपक के बैठूँ साथ तेरे मैं, टैक्सी में ले जाऊँ
अरे समझ ना मुझको ऐसा-वैसा, मेरे बटुए में है पैसा
तुझे खिलाऊँगा जी भर के, गरम समोसा इडली या डोसा
चल हट, तू मेरा है पेप्सी-कोला, मैं तेरी हूँ कोका-कोला
टन टनाटन टन टन टारा
अरे चलता है क्या नौ से बारह

फिल्मी धुन में देख के तुझको, सीटी रोज़ बजाऊँ
अरे बहुत दिनों से सोच रहा था, फिल्म मैं तुझे दिखाऊँ
शुक्रवार की शाम हसीं है, नई-नई ये फिल्म लगी है
गर्मी की ना होगी टेंशन, थियेटर है वो एयर-कंडिशन
आई नो, फिल्म हसीं वो जानेमन है, ये फिल्मों में नंबर-वन है
टन टनाटन टन टन टारा
चलता है क्या नौ से बारह
टन टनाटन टन टन टारा
चलती है क्या नौ से बारह
अरे आँख लड़ा के तूने मारा
हाय घायल हो गया दिल बेचारा
चलती है क्या नौ से बारह

झक मार के - Jhak Maar Ke (Harshdeep Kaur, Neeraj Shridhar, Desi Boyz)

0
0
Movie/Album: देसी ब्वायज़ (2011)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: हर्षदीप कौर, नीरज श्रीधर

अब ना तू रखना तू
मेरे दिल का ये छोट-मोटा हक़ मार के
गलती से गलती की
तभी पीछे-पीछे आया तेरे झक मार के
तुझपे ना ऐतबार मुझे
फ़ीका लगे तेरा प्यार मुझे
मैं ना बनाऊँ दिलदार तुझे
सारे सपने थे झूठे अब तक प्यार के
दिल जाने रब जाने
रह गया मैं तेरे आगे दिल हार के
गलती से गलती की
तभी पीछे-पीछे आया तेरे झक मार के

जब जब यारा ढूँढू तुझको, पा लूँ मैं खुद को ही
तू ही है मेरा पता
दुनिया भर की कसमें खाकर. कर के वादे कहता हूँ
आगे से ना होगी ख़ता
तुझसे अब ना मोहब्बत है
तेरी न मुझको ज़रुरत है
मेरी तो ऐसी सूरत है
लग जाएँगे यहाँ अब दिल हार के
लाखों मे इक मैं हूँ
कोई आएगा ना आगे अब इस यार के
गलती से गलती की...

तेरी आँखों में डूबी मैं, देखूँ अपनी आँखों को
ओ बीते यूँ ही सारी उमर
तेरी बाहों में लिपटी मैं, मेरी बाहों में तू हो
दुनिया की हो ना खबर
हो ना ज़रुरत बातों की
मिले लकीरे हाथों की
सालों से उमर हो रातों की
ऐसे भी देखे दोनों पल प्यार के
कल ऐसे, पल ऐसे
आनी तेरी मेरी चाहतों को इकरार के
गलती से गलती की...

सुबह होने ना दें - Subah Hone Na Dein (Mika Singh, Shefali Alvares, Desi Boyz)

0
0
Movie/Album: देसी ब्वायज़ (2011)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: कुमार
Performed By: मीका सिंह, शेफाली अल्वारेस

हमको कहते सुपरमैन, ऑन कर लो हैंडी कैम
फ्रॉम ए.एम. टू पी.एम, बन्दे ऐट यौर सर्विस मैम

तैनु मैं लव करदा, बेमतलब करदा
बाँहों में आ सोणिये, बस आज रात के लिए
साडी ता देसी है अदा, साडे ते होजा नी फ़िदा
बाँहो में आ सोणिये, बस आज रात के लिए
सुबह होने ना दें, साथ खोने ना दें
एक दूसरे को हम सोने ना दे
तू मेरा हीरो तू मेरा हीरो
सुबह होने ना दें, साथ खोने ना दें
एक दूसरे को हम सोने ना दे
मैं तेरा हीरो, हाँ हीरो, मैं तेरा हीरो

मैनूँ तू हॉट लगदी, लक्खां दा नोट लगदी
मौका मिला है अभी, होगा ना फिर ये कभी
सानु तू टच करले ए ए, मज़ा टू मच कर ले ए ए
बाँहों में आ सोणिये...

मैं तेरा हीरो हा हीरो
सुन लो ज़रा अमीरों
बंदा मैं रब दा मैं फ्रंड सब दा
देखो दुनिया के कोने बस हम दोनों ही सोने
कुड़ियो में अपने चर्चे, हम पे करती हैं खर्चे
लाइफ ने ऐसा धोया, मैं जान बचा के सोया
सूरज से मैंने बोला
ये बोला बोला सुबह होने ना दे
सुबह होने ना दें...

बूज़ बूज़ शॉट शॉट मारेंगे सारी रात

सिंघम - Singham (Sukhwinder Singh, Title Track)

0
0
Movie/Album: सिंघम (2011)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: स्वानन्द किरकिरे
Performed By: सुखविंदर सिंह

मन भँवर उठे, तन सिहर उठे
जब खबर उठे के आवे, सिंघम
ना अगर चले, ना मगर चले
बस कहर चले जब आवे, सिंघम
बुरों को खींच के, भींच के धूल दमिच के, रैहपट पड़ जाये
भलों को खींच के, खींच के बाँहों में भींच के, झप्पी मिल जाये
ना किसी से ये कम, बड़ा इसमें है दम, नर सिंह है ये सिंघम
मन भँवर उठे...

दिल तो साचा है इस दिल में रख लो
सपना अच्छा है पलकों से ढक लो
दिल-विल से तो है ये इक बच्चा, शरारत करता ही फिरे
गर कभी समझे इसको कोई कच्चा, घूँसा ही मिले
ताज़ा है हवा का ये झोंका, यहाँ-वहाँ बहता ही फिरे
गर कभी इसका रास्ता रोका, तूफाँ सर चढ़े
बुरो को खींच के भींच के...

ये ना सबका है, रस्ते से कठोर
तगड़ा झटका है, दम है तो चख लो
अकड़म भी है जोश में चलता, पाँवों में बिजली सी चले
नज़रें शोला-शोला दुश्मन तो राख में जा मिले
जैसे कोई शेर सेहरा में चलता, सारा जग रौंदता चले
यारों बस लड़ने का इसे चस्का, परबत से भिड़े
बुरो को खींच के भींच के...

मौला मौला - Maula Maula (Kunal Ganjawala, Richa Sharma, Singham)

0
0
Movie/Album: सिंघम (2011)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: स्वानन्द किरकिरे
Performed By: कुनाल गांजावाला, ऋचा शर्मा

रौशन है ये ज़मीन आसमान सब इश्क़ के दम से
ढलते हैं दिन ओ रात इश्क़ के ही दम से
खुशियों के बेशुमार बेहिसाब से सिक्के खनके
दिल की अब हर मुराद इश्क़ के ही दम से
तू है मेरा खुदा, अब ना होना जुदा
कर दे करम के दिल ये चैन पाएगा
मौला मौला रे, शुक्र तेरा मौला रे
रूबरू हुआ है मेरा यार

हो सजदे में तेरे ही झुक जाऊँ मैं सदा
तेरी ही बाहों में हो जाऊँ लापता
छैयाँ हो धूप हो, रस्ता भी हो नया
हमको अब कैसा डर संग जो है तू चला
अब तेरे सारे ही ग़म हैं मेरे
अब मेरी खुशियाँ तेरी हैं सदा
तू है मेरा खुदा, अब ना होना जुदा
कर दे करम के दिल ये चैन पाएगा
मौला मौला रे...

मेरे जीवन साथी - Mere Jeevan Saathi (Anuradha Paudwal, S.P.Balasubrahmanyam, Ek Duje Ke Liye)

0
0
Movie/Album: एक दूजे के लिए (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अनुराधा पौडवाल, एस.पी.बालासुब्रमण्यम

मेरे जीवन साथी, प्यार किये जा
जवानी दीवानी
खूबसुरत, ज़िद्दी पड़ोसन, सत्यम शिवम सुंदरम
झूठा कहीं का
झूठ कहीं का हाँ, हरे रामा हरे कृष्णा
धत चार सौ बीस, आवारा
दिल ही तो है
आशिक़ हूँ बहारों का, तेरे मेरे सपने
तेरे घर के सामने, आमने-सामने, शादी के बाद
शादी के बाद, ओ बाप रे
हमारे तुम्हारे, क्या
मुन्ना, गुड्डी, टिंकू, मिली, शिन शिनाकी बबला बू
खेल-खेल में, शोर
भूल गये
जॉनी मेरा नाम, चोरी मेरा काम
राम और श्याम धत, बंडलबाज़
लड़की, मिलन, गीत गाता चल, बेशरम
प्यार का मौसम, बेशरम
सत्यम शिवम सुंदरम, सत्यम शिवम सुंदरम
मेरे जीवन साथी...

इश्क इश्क इश्क, नॉटी बॉय
इश्क इश्क इश्क, ब्लफ़मास्टर
ये रास्ते हैं प्यार के, चलते चलते, मेरे हमसफ़र
हमसफ़र, दिल तेरा दीवाना, दीवाना मस्ताना
छलिया, अंजाना, पगला कहीं का
आशिक़ बेगाना, लोफ़र, अनाड़ी
बढ़ती का नाम दाढ़ी, चलती का नाम गाड़ी
जब प्यार किसी से होता है, ऐ सनम
जब याद किसी की आती है, जानेमन
बंधन, कंगन, चंदन, झूला, चंदन, कंगन, बंदन
झूला, बंदन, झूला, कंगन, झूला, चंदन
झूला, झूला, झूला, झूला

दिल दिया दर्द लिया, झनक झनक पायल बाजे
छम छमा छम, गीत गाया पत्थरों ने, सरगम
सत्यम शिवम सुंदरम
मेरे जीवन साथी...

ओ दूर के मुसाफ़िर - O Door Ke Musafir (Md.Rafi, Uran Khatola)

0
0
Movie/Album: उड़न खटोला (1955)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

चले आज तुम जहां से, हुई ज़िन्दगी पराई
तुम्हें मिल गया ठिकाना, हमें मौत भी न आई

ओ दूर के मुसाफ़िर हमको भी साथ ले ले रे
हमको भी साथ ले ले, हम रह गए अकेले

तूने वो दे दिया ग़म, बेमौत मर गये हम
दिल उठ गया जहां से, ले चल हमें यहाँ से
किस काम की ये दुनिया, जो ज़िन्दगी से खेले रे
हमको भी साथ ले ले...

सूनी हैं दिल की राहें, ख़ामोश हैं निगाहें
नाकाम हसरतों का उठने को है जनाज़ा
चारों तरफ लगे हैं बर्बादियों के मेले रे
हमको भी साथ ले ले...

चल चमेली बाग़ में - Chal Chameli Baagh Mein (Suresh Wadkar, Lata Mangeshkar, Krodhi)

0
0
Movie/Album: क्रोधी (1981)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: सुरेश वाडकर, लता मंगेशकर

चल चमेली बाग़ में मेवा खिलाऊँगा
मेवे की टहनी टूट गयी तो, चादर बिछाऊँगा
चादर का पल्लू फट गया तो, दर्जी बुलवाऊँगा
दर्जी की सुई टूट गयी तो, घोड़ा दौड़ाऊँगा
घोड़े की टाँग टूट गयी तो, तुमको उठाऊँगा
दिल में बिठाऊँगा
चल चमेली चमेली बाग़ में...

इतना सब कुछ कर के फिर दिल में बिठाओगे
पहले से ही दिल में बिठा लो तुम थक जाओगे
चल चमेली चमेली बाग़ में झूला झूलाऊँगी
झूले की रस्सी टूट जाएगी तो, आँचल बिछाऊँगी
आँचल का पल्लू फट गया तो, सी कर दिखाऊँगी
सुई जो मुझको चुभ गयी, हँसकर मनाऊँगी
हँसकर जो तुम ना माने तो रोकर दिखाऊँगी
तुम को मनाऊँगी
तुम मान जाओगे मैं रूठ जाऊँगी
चल चमेली बाग़ में...

यानी सारा वक़्त कटेगा तुम्हें मनाने में
घर में बैठो क्या रखा है बाग़ में जाने में
चल चमेली बाग़ मे पंछी दिखाऊँगा
पंछी डाली से उड़ गये तो, सीटी बजाऊँगा
सीटी से भी वो ना मुड़े तो, बंसी बजाऊँगा
बंसी जो गिर के टूट गयी तो, मैं गीत गाऊँगा
गीतों में तुमको प्यार की बातें सुनाऊँगा
दिन रात फिर तुमको मैं याद आऊँगा

याद ना आना वरना मुझको नींद न आएगी
आँखों ही आँखों में सारी रात जाएगी
चल चमेली बाग़ में चोरी से जाएँगे
चोरी से माली की सभी कलियाँ चुराएँगे
कलियाँ चुरा के तेरा गजरा बनाएँगे
ये तो सोचो क्या होगा जो पकड़े जाएँगे
पकड़े जाने से पहले तो हम भाग जाएँगे
चल चमेली बाग़ में...

धुनकी - Dhunki (Neha Bhasin, Mere Brother Ki Dulhan)

0
0
Movie/Album: मेरे ब्रदर की दुल्हन (2011)
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: नेहा भसिन

ओ मलंग हुआ दिल ये मेरा
हे मस्त मलंग हुआ दिल ये मेरा
इश्क फिकर दा छड्डे बल्ला
मौज करदा हो के झल्ला, जी वे
इश्क मैं दिलड़ा होया फकीरी
मांगे सबकी खैर सुखल्ला, जी वे
गिरा दीवारें, लगा ललकारें
इश्क दी मस्ती दे विच सोवे ते जागे
धुणकी धुणकी धुणकी लागे
धुनकी धुनकी धुनकी लागे
ओ मलंग हुआ दिल...

लाडला दिल को हर बशर
इश्क दा चंगा है असर
कर ले खुद से ही प्यार बन्देया
है जहां की तुझको खबर
खुद से है पर तू बेखबर
लै ले अपनी वी सार बन्देया
गिरा दीवारें...

तू हवा पानी आग है
तू दगा दानी दाग है
जो भी चावे तू वो बण जावे रे
है फ़ना मेरा दिल खुदा
है खुदा कब मुझसे जुदा
खुद को ढूंढे तो इसको पावे रे
गिरा दीवारें...
Viewing all 3514 articles
Browse latest View live




Latest Images