Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live

जिया शर्माए नज़र झुकी - Jiya Sharmaye Nazar Jhuki (Asha Bhosle, Dulhan)

$
0
0
Movie/Album: दुल्हन (1958)
Music By: रवि
Lyrics By: एस.एच.बिहारी
Performed By: आशा भोंसले

जिया शर्माए, नज़र झुकी जाये
भाभी कैसे कहूँ मैं दिल की बात
पिया हो जैसे चँदा पूनम की रात
जिया शरमाए नज़र...

सूट बूट में ऐसा लागे जैसे हो कोई अफसर
बड़े बड़े गुणवान भी काटे उसके आगे चक्कर
जो भी टक्कर लेने आये खाये उससे मात
पिया हो जैसे चँदा...

ना मांगू मैं महल दो महलें, ना रानी का ठाट
अगर पति का प्यार मिले तो, चलेगी टूटी खाट
सीता बनकर रहूँगी, मैं भी अपने राम के साथ
पिया हो जैसे चँदा...

बाँध के सेहरा आये वो, मैं दुल्हन बन शरमाऊँ
छोड़ के बाबुल की नगरी, मैं देस पिया के जाऊँ
जग देखे, हो दूल्हा ऐसा, ऐसी हो बारात
पिया हो जैसे चँदा...

द हम्मा सॅान्ग - The Humma Song (Jubin Nautyal, Shashaa Tirupati, Badshah, OK Jaanu)

$
0
0
Movie/Album: ओके जानू (2017)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: महबूब, बादशाह
Performed By: जुबिन नौत्याल, शाषा तिरूपती, बादशाह, तनिष्क बागची

इक हो गये हम और तुम
हम्मा, हम्मा, हम्मा
तो उड़ गई नींदे रे
हे हम्मा

इक हो गये हम और तुम
तो उड़ गई नींदे रे
और खनकी पायल मस्ती में तो
कंगन खनके रे

ये पहली बार मिले
तुम पे ये दम निकले
हमपे ये जवानी धीरे-धीरे मद्धम मचले रे
हम्मा, हम्मा, हम्मा, हम्मा, हम्मा
हे हम्मा, हम्मा, हम्मा, हम्मा, हम्मा

मुझे डर इस बात का है बस
के कहीं ना ये रात निकल जाए
मेरे इतने भी पास तू आ मत
कहीं मेरे हाथों से ना बात निकल जाए
बोलूँगा सच मैं जो दे तू इजाज़त
सबर भी अब करने लगा बगावत
ज़ुल्फ़ें हैं ज़ालिम और आँखें है आफ़त
लगता है होने वाली है कयामत
मत तड़पा ऐसे तू, ना कर नाइंसाफ़ी
जो गलती करने वाला हूँ मैं
उसके लिए पहले से ही माँगता हूँ माफ़ी

खिली चाँदनी जैसा ये बदन
जानम मिला तुमको
मन में सोचा था जैसा रूप तेरा
आया नज़र हमको
सितम खुली-खुली ये
सनम गोरी-गोरी
बाँहें करती हैं यूँ
हमें तुमने जब गले लगाया तो
खो ही गये हम
हम्मा, हम्मा, हम्मा, हम्मा, हम्मा
हे हम्मा, हम्मा, हम्मा, हम्मा, हम्मा
इक हो गये हम और तुम
हम्मा, हम्मा, हम्मा
तो उड़ गई नींदे रे
हे हम्मा

गलती से मिस्टेक - Galti Se Mistake (Arijit Singh, Amit Mishra, Jagga Jasoos)

$
0
0
Movie/Album: जग्गा जासूस (2017)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह, अमित मिश्रा

झटका ज़रा सा महसूस हुआ एक
लाइफ़ की गाड़ी ने कस के मारा ब्रेक
हो रहा है क्यूँ कंफ्यूज़ मेरे दिल
मशवरा मेरा तू आज़मा के देख
यही उमर है कर ले
गलती से मिस्टेक
यही उमर है...

चल मसल फुलाना, थोड़ी बाॅडी बनाना
तेरे चिकने गालों पे, स्टबल की फसल उगाना
चल बेटा शुरू हो जा
गुरू बगल उठा के, थोड़ा डियो लगाना
किसी बगल वाली को मर्दानी खुशबू सुंघाना
चल ऊपर के दो बटन ढीले कर के बताना
बालों वाला सीना दिखाना
बरसों तलक तू साइकल पे घूमा है
हाई-वे पे मोटरसाइकिल भगा के देख
स्पीड में तुझको अगर सर्दी लगे तो
सीट पे पीछे लड़की बिठा के देख
यही उमर है कर ले
गलती से मिस्टेक
यही उमर है...

सनम तेरी कसम - Sanam Teri Kasam (Ankit Tiwari, Palak Muchhal, Title Track)

$
0
0
Movie/Album: सनम तेरी कसम (2016)
Music By: हिमेश रेशम्मिया
Lyrics By: समीर
Performed By: अंकित तिवारी, पलक मुछाल

बेतहाशा दिल ने तुझको ही चाहा है
हर दुआ में मैंने तुझको ही माँगा है
तेरा जाना जैसे कोई बद्दुआ
दूर जाओगे जो तुम मर जायेंगे हम
सनम तेरी कसम, ओओओ
सनम तेरी कसम
तुम्हें देखते ही आँखें हो जाती नम
सनम तेरी कसम...

हुआ ये क्या हश्र मेरा
जुदा हुआ सबर मेरा
मैं तेरे बिन एक लम्हा क्यूँ कभी ना जीया
रात भर अश्कों ने तुझको पुकारा है
हर दुआ में मैंने...

नशा तेरा दिल को लगा
देना नहीं मुझको दग़ा
मैं तेरी आदत का मारा है क्या मेरी ख़ता
तेरे बिन नामुमकिन अपना गुज़ारा है
हर दुआ में मैंने...

तेरा चेहरा - Tera Chehra (Arijit Singh, Sanam Teri Kasam)

$
0
0
Movie/Album: सनम तेरी कसम (2016)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: अरिजीत सिंह

मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाये
तेरा चेहरा जब नज़र आये
मेरे दीवानेपन को सब्र मिल जाये
तेरा चेहरा जब नज़र आये
ज़िक्र तुम्हारा जब-जब होता है
देखो ना आँखों से भीगा-भीगा प्यार बह जाता है
मेरी तनहाईयों को नूर मिल जाये
तेरा चेहरा जब...

मैं रात-दिन ये दुआ करूँ
तेरे लिए मैं जीयूँ मरूँ
चारों पहर तुझे देखा करूँ
मेरा जहां ये तुझपे फ़ना करूँ
ज़िक्र तुम्हारा जब-जब होता है
देखो ना होठों पे तेरा एहसास रह जाता है
मेरे हर रास्ते को मंज़िल मिल जाये
तेरा चेहरा जब...

बैरन हवाएँ मुझे ना जाने
दे गई सदा क्यूँ अभी-अभी
है सरफरोशी ये आशिकी भी
जायेगी जां मेरी इसमें कभी
ज़िक्र तुम्हारा जब-जब होता है
देखो ना हर लम्हां तेरी दास्ताँ कह जाता है
मेरी हर इक तड़प को सुकून मिल जाये
तेरा चेहरा जब...

आते जाते - Aate Jaate (Lata Mangeshkar, Yahudi)

$
0
0
Movie/Album: यहूदी (1958)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर

आते जाते, पहलू में आया कोई
मेरे दिल बतला, ना छुपा
आज से मैं तुझे दिल कहूँ या दिलरुबा
आते जाते पहलू में...

तेरी सुनूँ और सुनती रहूँ
मैं अपनी तड़प छुपा लूँ
फिर भी कहाँ तक सबर करूँ
मैं खुद को कितना सँभालूँ
आते जाते पहलू में...

मस्त नज़र तूने ये क्या किया
लिया ये कौन सा बदला
है ये शराबी नज़र का असर
कि मुझसे दिल भी न संभला
आते जाते पहलू में...

तेरा तस्स्वुर, तेरा ही गम
लबों पे तेरा तराना
नींद से भी अब कहती हूँ मैं
तू उनको ख्वाब में लाना
आते जाते पहलू में...

दिल में प्यार का तूफ़ान - Dil Mein Pyar Ka Toofaan (Lata Mangeshkar, Yahudi)

$
0
0
Movie/Album: यहूदी (1958)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर

दिल में प्यार का तूफ़ान
ना समझे कोई नादान
ज़ालिम घूर-घूर के
देखे दूर दूर से
दिल में प्यार का...

जिसके लिए मैं सारी रात जगी
उसने ही देखो मेरी खबर ना ली
मौसम छेड़े मीठे राग
मेरे दिल में जागे आग
ज़ालिम घूर-घूर के...

ये बेरुखी, ना दुआ, ना सलाम
मुझको वफ़ा का मिला ये इनाम
वादा करना था आसान
जा देखा तेरा ईमान
काहे घूर-घूर के, देखे दूर-दूर से
दिल में प्यार का तूफ़ान...

मेरी जाँ प्यार किसी से - Meri Jaan Pyar Kisi Se (Lata Mangeshkar, Yahudi)

$
0
0
Movie/Album: यहूदी (1958)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर

मेरी जाँ मेरी जाँ
प्यार किसी से हो ही गया है
हम क्या करें
हम क्या करें और कोई क्या करे
दिल जो दिया है हम क्या करें
मेरी जाँ मेरी जाँ

भूली थी मैं, हाय क्या थी खबर
लूटेगी यूँ मुझे उनकी नज़र
न होते मुक़ाबिल, न दिल हारते
ये अपनी खता है, गिला क्या करें
मेरी जाँ मेरी जाँ...

जिनकी निगाहों ने घायल किया
लेंगे उन्हीं से दिल की दवा
न हम मुस्कुराते, न वो पास आते
उसी की मिली है सज़ा क्या करें
मेरी जाँ मेरी जाँ...

रोके ना रुके नैना - Roke Na Ruke Naina (Arijit Singh, Badrinath Ki Dulhania)

$
0
0
Movie/Album: बद्रिनाथ की दुल्हनिया (2017)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुमार
Performed By: अरिजीत सिंह

तू जो नज़रों के सामने कल होगा नहीं
तुझको देखे बिन मैं मर ना जाऊँ कहीं
तुझको भूल जाऊँ कैसे
माने ना मनाऊँ कैसे, तू बता
रोके ना रुके नैना
तेरी ओर है इन्हें तो रहना
रोके ना रुके नैना

काटता हूँ लाखों लम्हें कटते नहीं हैं
साये तेरी यादों के हटते नहीं हैं
सूख गए हैं आँसू तेरी जुदाई के
पलकों से फिर भी बादल छटते नहीं हैं
खुद को मैं हँसाऊँ कैसे
माने ना मनाऊँ कैसे, तू बता
रोके ना रुके नैना...

हाथों की लकीरें दो मिलती जहाँ है
जिसको पता है बता दे जगह वो कहाँ है
इश्क में जाने कैसी ये बेबसी है
धड़कनों से मिलकर भी दिल तन्हाँ है
दूरी मैं मिटाऊँ कैसे
माने ना मनाऊँ कैसे, तू बता
रोके ना रुके नैना...

बादलों में छुप रहा है - Baadlon Mein Chhup Raha Hai (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Phir Teri Kahani Yaad Aayee)

$
0
0
Movie/Album: फिर तेरी कहानी याद आयी (1993)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: क़तील शिफ़ई
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू

बादलों में छुप रहा है चाँद क्यूँ
अपने हुस्न की ज़या से पूछ लो
चाँदनी पड़ी हुई है मांद क्यूँ
अपनी ही किसी अदा से पूछ लो
बादलों में छुप रहा...

मेरी हसरतों पे बेख़ुदी-सी छा गयी
तुमको देख कर निग़ाह लड़खड़ा गयी
हो रहा हूँ मैं नशे में चूर क्यों
झूमती हुई फ़ज़ा से पूछ लो
हो रहा है बे-पिये सुरूर क्यों
मेरी ज़ुल्फ़ की घटा से पूछ लो
बादलों में छुप रहा...

दूर मुझसे ग़म है और ख़ुशी करीब है
आज मेरा प्यरा कितना ख़ुशनसीब है
झूमता है मेरा अंग-अंग क्यूँ
अपनी रूह की सदा से पूछ लो
बज रहे हैं दिल में जल-तरंग क्यूँ
गीत छेड़ती हवा से पूछ लो
बादलों में छुप रहा...

दिल देता है रो रो दुहाई - Dil Deta Hai Ro Ro Duhaai (Alka Yagnik, Pankaj Udhas, Phir Teri Kahani Yaad Aayee)

$
0
0
Movie/Album: फिर तेरी कहानी याद आयी (1993)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: क़तील शिफ़ई
Performed By: अल्का याग्निक, पंकज उधास

दिल देता है रो-रो दुहाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी पड़ेगी जुदाई
किसी से कोई प्यार ना करे
दिल देता है...

कोई समझे किसी को ना अपना
झूठा निकलेगा जीवन का सपना
गाँव-गाँव पुकारे शहनाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी...

सेज पे बैठी रोए सजनिया
भा गई साजना को सौतनिया
हाय निकला बलम हरजाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी...

प्यार ने कुछ तो पागल बनाया
और कुछ ज़िन्दगी ने (भी) सताया
खूब अपनी हुई जग-हँसाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी...

दिल में सनम की सूरत - Dil Mein Sanam Ki Surat (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Phir Teri Kahani Yaad Aayee)

$
0
0
Movie/Album: फिर तेरी कहानी याद आयी (1993)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: ज़मीर काज़मी
Performed By: अल्का याग्निक, कुमार सानू

दिल में सनम की सूरत
आँखों में आशिक़ी दे
मेरे ख़ुदा मुझे तू
एक और ज़िन्दगी दे
दिल में सनम की सूरत...

कैसे करूँ मोहब्बत, दो दिन की ज़िन्दगी में
ये दिन तो बीत जाएँगे, यूँ ही हँसी-हँसी में
जी भर के प्यार कर लूँ, ऐसी मुझे ख़ुशी दे
मेरे ख़ुदा मुझे तू...

सौ साल तक सनम की, आँखों में डूब जाऊँ
सौ साल और हों तो, उसको गले लगाऊँ
सौ साल फिर मिलन की, दुनिया नई-नई दे
मेरे ख़ुदा मुझे तू...

जीने को तो जीते हैं सभी - Jeene Ko To Jeete Hain Sabhi (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Yeh Vaada Raha)

$
0
0
Movie/Album: ये वादा रहा (1982)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

जीने को तो जीते हैं सभी
प्यार बिना कैसी ज़िन्दगी
आओ मिलजुल के सुख-दुःख बाँटें
क्यो हम रहें अजनबी, हमसफ़र हैं सभी

सुर में हमारे आ के सुर तो मिला
प्यार भरे नगमें ज़माने को सुना
लुटा दे किसी के लिए तू अपनी खुशी
जीने को तो जीते हैं...

ला ला ला ला हे हे हे
तुम भी गाओ ना
ला ला ला ला...

अपने लिए जो भी जीते हैं यहाँ
उनको भुला दे एक पल में जहां
रहेंगे दिलों में जो बाँटें सबको हँसी
जीने को तो जीते हैं...

शिकवे गिले भी हैं प्यार की अदा
क्यों ना भुला दें जो भी हुआ
मिलेंगे दिलों में जला के लौ प्यार की
जीने को तो जीते हैं...

इश्क़ मेरा बन्दगी है - Ishq Mera Bandagi Hai (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Yeh Vaada Raha)

$
0
0
Movie/Album: ये वादा रहा (1982)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

इश्क़ मेरा बंदगी है
इश्क़ मेरी ज़िन्दगी है
आशिक़ों का अर्श डेरा
आशिक़ों का फर्श डेरा
आशिक़ों के सातों जहां
इश्क़ मेरा बंदगी है...

यूँ तो जहां में सभी नाम के हैं ये रिश्ते
जो इश्क में डूब जायें वही हैं फरिश्ते
इश्क़ में है वो खुमारी
जो ना उतरे उम्र सारी
दिन-ब-दिन ये होगी जवाँ
इश्क़ मेरा बंदगी है...

दिल जिसमें शम्माँ जले, इश्क़ की दिल वही है
मैंने तो अपने ही दिल की कहानी कही है
धर्म अपना आशिक़ी है
कर्म अपना आशिक़ी है
इश्क़ ही है मेरा ईमाँ
इश्क़ मेरा बंदगी है...

आशिक वही है जो दूजे का ग़म जाने सहना
तू इस जहां में कभी ना किसी से ये कहना
इश्क़ है क्या तू न जाने
ना सुना तू ये फसाने
क्यूँ करे ये झूठा गुमाँ
इश्क़ मेरा बंदगी है...

मेरा बिछड़ा यार मिला दे - Mera Bichhda Yaar Mila De (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Sohni Mahiwal)

$
0
0
Movie/Album: सोहनी महिवाल (1958)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर

मेरा बिछड़ा यार मिला दे
सदका रसूल का
मेरे दिल का दर्द मिटा दे
सदका रसूल का

मालिक तूने दुनिया भर की बिगड़ी बात बनाई
मेरी भी तकदीर बना, तो जानूँ तेरी खुदाई
मेरा उजड़ा प्यार बसा दे
मेरा बिछड़ा यार मिला दे...

तू ही बता दे जाऊँ किधर को, ना मंज़िल ना डेरा
उस नगरी की राह दिखा दे, यार जहाँ हो मेरा
मेरी नैया पार लगा दे
मेरा बिछड़ा यार मिला दे...

मेरे मन का बावरा पंछी - Mere Mann Ka Bawra Panchhi (Lata Mangeshkar, Amar Deep)

$
0
0
Movie/Album: अमरदीप (1958)
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: लता मंगेशकर

मेरे मन का बावरा पंछी, क्यों बार बार डोले
सपनों में आज किसका रह रह के प्यार डोले
मेरे मन का बावरा पंछी...

किसके ख्याल में नज़रें झुकी-झुकी हैं
देखो इधर भी लब पर आहें रुकी-रुकी हैं
तुम हो करार जिस दिल का, वही बेक़रार डोले
मेरे मन का बावरा पंछी...

दिल को लगन है उसकी, मीठी नज़र है जिसकी
हम पास हैं तुम्हारे, फिर दिल में याद है किसकी
तुम जो नज़र मिलाओ, दिल में बहार डोले
मेरे मन का बावरा पंछी...

कब से खड़े हुए हैं, कह दो तो लौट जाएँ
तुम्हें दूर ही से देखें, हरगिज़ न पास आएँ
आँखों में ज़िन्दगी भर तक, तेरा इंतज़ार डोले
मेरे मन का बावरा पंछी...

दूर अँधेरा हुआ मस्त सवेरा - Door Andhera Hua Mast Savera (Lata Mangeshkar, Do Phool)

$
0
0
Movie/Album: दो फूल (1958)
Music By: वसंत देसाई
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: लता मंगेशकर

दूर अँधेरा हुआ, मस्त सवेरा हुआ
मैं नाचूँ रे, आज मैं गाऊँ रे
धूप ख़ुशी की छाई, जान गले में आई
मैं नाचूँ रे, आज मैं गाऊँ रे

डोले रे अंग-अंग, मस्ती की ताल पर
झूले पतंग जैसे, चुटकी की ताल पर
लहराऊँ-बलखाऊँ जैसे बदरिया
मैं नाचूँ रे, आज मैं गाऊँ रे
दूर अँधेरा हुआ...

देखो जी देखो गोरी, नाचे छमा छम
जल की मछरिया तो, कूदे धमा धम
फूल बजाए, मंजीरे छना छन
बाजे जी दिल की ढोलक, धना धन
मैं नाचूँ रे, आज मैं गाऊँ रे
दूर अँधेरा हुआ...

ऊँचे-ऊँचे अंबुआ के झूले पे झूलूँ
फूलों की बात क्या तारों को छू लूँ
शरमा के ओढूँगी, बादल चुनरिया
मैं नाचूँ रे, आज मैं गाऊँ रे
दूर अँधेरा हुआ...

छेड़े पवन भी अपनी सितार को
मौजें नशे की आई बहार को
घूमे रे, झूमे रे सारी नगरिया
मैं नाचूँ रे, आज मैं गाऊँ रे
दूर अँधेरा हुआ...

मटक मटक नाचूँ रे - Matak Matak Nachoon Re (Aarti Mukherji, Do Phool)

$
0
0
Movie/Album: दो फूल (1958)
Music By: वसंत देसाई
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: आरती मुखर्जी

मटक-मटक नाचूँ रे
देखो मटक-मटक नाचूँ रे
मैं तो चीनी की हूँ गुड़िया
जादू की हूँ पुड़िया
मटक-मटक नाचूँ रे
मटक मटक...

जब मैं नाचूँ, दुनिया नाचे
देखे मेरा दिल
रुक जाये हाथी, रुक जाये मोटर
रुक जाये लम्बी रेल
हूँ मैं छोटी, पर सबसे खोटी
सबसे मेरा मेल
मैं तो चीनी की हूँ गुड़िया...

पानी में भी आग लगा दूँ
पत्थर को पिघला दूँ
मेरे दम से जग में छम छम
दीपक चाँद बनाऊँ
फिर भी कितनी नाज़ुक़ हूँ मैं
इ कैसे बतलाऊँ
मैं तो चीनी की हूँ गुड़िया...

नगरी-नगरी फिरती जाऊँ
बिजली मेरा नाम
हँसना गाना, दिल बहलाना
ये है मेरा काम
बच्चों बूढ़ों और जवानों
आई तुमरे गाँव
मैं तो चीनी की हूँ गुड़िया...

तुम रूठ के मत जाना - Tum Rooth Ke Mat Jana (Md.Rafi, Asha Bhosle, Phagun)

$
0
0
Movie/Album: फागुन (1958)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: क़मर जलालाबादी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले

ज़मीं पे आज सितारों
ये शब नहीं भारी
बहुत उदास बहुत बेक़रार
हम भी हैं

तुम रूठ के मत जाना
मुझसे क्या शिकवा
दीवाना है दीवाना

क्यूँ हो गया बेगाना
तेरा-मेरा क्या रिश्ता
ये तूने नहीं जाना

मैं लाख हूँ बेगाना
फिर ये तड़प कैसी
इतना तो बता जाना

फुर्सत हो तो आ जाना
अपने ही हाथों से
मेरी दुनिया मिटा जाना
तुम रूठ के मत...

हमने सनम को खत लिखा - Humne Sanam Ko Khat Likha (Lata Mangeshkar, Shakti)

$
0
0
Movie/Album: शक्ति (1982)
Music By: राहुल देव बरमन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

हमें बस ये पता है वो बहुत ही ख़ूबसूरत है
लिफ़ाफ़े के लिये लेकिन पते की भी ज़रूरत है

हमने सनम को ख़त लिखा, ख़त में लिखा
ऐ दिलरुबा, दिल की गली, शहर-ए-वफ़ा
हमने सनम को...

पहुँचे ये ख़त जाने कहाँ, जाने बने क्या दास्ताँ
उस पर रक़ीबों का ये डर, लग जाये उनके हाथ गर
कितना बुरा अंजाम हो, दिल मुफ़्त में बदनाम हो
ऐसा न हो, ऐसा न हो
अपने खुदा से रात दिन माँगे दुआ
हमने सनम को ख़त...

पीपल का ये पत्ता नहीं, काग़ज़ का ये टुकड़ा नहीं
इस दिल के ये अरमान है, इसमें हमारी जान है
ऐसा ग़ज़ब हो जाये ना, रस्ते में ये खो जाये ना
हमने बड़ी ताक़ीद की, डाला इसे जब डाक में
ये डाक बाबू से कहा
हमने सनम को खत...

बरसों जवाब-ए-यार का, देखा किये हम रास्ता
इक दिन वो ख़त वापस मिला और डाकिये ने ये कहा
इस डाक खाने में नहीं, सारे ज़माने में नहीं
कोई सनम इस नाम का, कोई गली इस नाम की
कोई शहर इस नाम का
हमने सनम को...
Viewing all 3535 articles
Browse latest View live




Latest Images